शुक्रवार, 12 मई 2017

बाड़मेर, दोषी को दंड तथा निर्दोष को संरक्षण‘ लोकायुक्त संस्था का कार्यःलोकायुक्त



बाड़मेर, दोषी को दंड तथा निर्दोष को संरक्षण‘ लोकायुक्त संस्था का कार्यःलोकायुक्त
-अधिकारियांे से कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने के लिए संवेदनशील होकर कार्य करें।
बाड़मेर, 12 मई। लोकायुक्त संस्था दोषी को दंड तथा निर्दोष को संरक्षण देने का कार्य करती है। लोकायुक्त सचिवालय में पारदर्शी और प्रभावी प्रक्रिया के तहत कार्य किया जाता है। लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास में भ्रष्टाचार बड़ी बाधा है इससे आर्थिक एवं सामाजिक विकास प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त सचिवालय इस बात पर निगाह रखता है कि कोई भी कार्य अवैध, अन्यायपूर्ण तरीके से तथा नियम एवं प्रक्रिया के विरूद्ध नहीं हो तथा उनमें भ्रष्टाचार भी नहीं हो। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में समय जरूर लग सकता है, लेकिन जो भी शिकायतंे लोकायुक्त सचिवालय के अधिकार क्षेत्र की है, उन्हें तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाती। उन्हांेने देश और दुनिया में लोकायुक्त जैसी संस्था के इतिहास, कार्य प्रणाली एवं महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजस्थान में लोकायुक्त संस्था गत 44 वर्षो से कुशासन की समाप्ति और सुशासन की प्राप्ति के लिए कार्य कर रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इस संस्था की कार्य प्रणाली के बारे में अभी लोगों में जागरूकता नहीं है, जो लोक सेवकों द्वारा पद के दुरूपयोग से पीडि़त है। इसीलिए लोकायुक्त सचिवालय द्वारा प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर संस्था के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता की दिशा में प्रयास किए जा रहे है, ताकि जो पीडि़त लोगों को न्याय दिलाया जा सके। लोकायुक्त ने कहा कि लोक सेवक पारदर्शिता के साथ काम करें तो अकर्मण्यता एवं भ्रष्टाचार की शिकायत स्वतः समाप्त हो जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के पास जब भी कोई व्यक्ति आये तो वह क्षण भर के लिये स्वयं को उसके स्थान पर स्थापित करके देखें। अधिकारी यह ध्यान रखकर अपना कर्तव्य निभाए कि उसका जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा। अधिकारियों को झूठी शिकायतों से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त सचिवालय द्वारा व्यक्तिगत दुर्भावना से की गई या अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिये की गई झूठी शिकायतों को निरूत्साहित किया जाता है। ऐसे में ईमानदार लोकसेवक ऐसी शिकायतों से प्रभावित हुए बगैर निरंतर जनता की सेवा में जुटे रहे। न्यायमूर्ति कोठारी ने कहा कि लोकसेवक के रूप में जनता की सेवा का अवसर ईश्वर की कृपा से मिलता है और भगवान की कृपा अकारण नहीं होती। ऐसे में यदि कोई पद का दुरूपयोग करता है तो वह व्यक्ति भगवान के विश्वास को ठेस पहुंचाता है, ऐसा अपराध भारतीय दंड संहिता में वर्णित अपराध से भी बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि लोकसेवक पद की गरिमा को बनाए रखते हुए ईमानदारी से कार्य करते हुए जनता की समस्याओं का निराकरण करे, इससे बड़ा आत्म संतोष मिलता है। लोकायुक्त ने कहा कि गीता में लिखा है कि जो लोग अपने कर्म को कुशलता से संपादित करते है वे योग मार्ग की ओर अग्रसर होते है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति पूरी दुनिया से छल कपट कर सकता है पर अपनी अंतरात्मा एवं अंतःकरण से नहीं कर सकता, इसलिये लोकसेवक कम से कम अवधि में शीघ्रता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करें इससे उन्हें परमात्मा की कृपा भी प्राप्त होगी। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने लोकायुक्त सचिवालय की ओर से भेजी जाने वाली समस्त शिकायतांे मंे प्रभावी कार्रवाई एवं समय पर रिपोर्ट भिजवाने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने लोकायुक्त श्री एस.एस.कोठारी एवं सचिवालय टीम का आभार जताया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक मंे लोकायुक्त सचिवालय के सचिव उमाशंकर शर्मा ने बाड़मेर जिले के विभिन्न विभागांे से संबंधित शिकायतों के बारे में चर्चा करते हुए उनमें की गई कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोकायुक्त सचिवालय से प्राप्त होने वाले प्रकरणों में वस्तुस्थिति रिपोर्ट समय पर भिजवाए। लोकायुक्त सचिवालय के सहायक सचिव अमित कुमार ने लोकसेवकों के विरूद्ध पद के दुरूपयोग एवं भ्रष्टाचार की शिकायते दर्ज कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी।

जैसलमेर,बिना अनुमति विवाह स्थल पर आयोजन न करें

जैसलमेर,बिना अनुमति विवाह स्थल पर आयोजन न करें

जैसलमेर,12 मई। नगरपरिषद् की बिना अनुमति/लाईसेन्स के विवाह स्थलों पर किसी प्रकार का आयोजन नही किया जावें। विवाह स्थल मालिक संचालक नगर परिषद् में लाईसेन्स हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करंे एवं आवेदन के साथ फायर एनओसी,भवन की जांच प्रमाण पत्र,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता का संलग्न किया जाना आवष्यक हैं। 
आयुक्त नगरपरिषद झब्बर सिंह चैहान ने बताया कि विवाह स्थलों के मालिक/संचालकों को आगाह किया गया है कि नगरपरिषद की बिना लाईसेन्स/अनुमति के कोई भी आयोजन नही किया जावें। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह के अन्दर लाईसेन्स प्राप्त किया जावें और बिना लाईसेन्स पाये गये विवाह स्थल सीज किये जाने की कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।
--000--

जैसलमेर, भारत-पाक सीमा से लगती हुई पांच कि0मी0 में रहने वाले निवासियों की सुविधा के लिए रात्रि में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध

जैसलमेर, सोमवार को छः ग्राम पंचायत में लगेगें पट्टा वितरण अभियान षिविर

जैसलमेर, 12 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण अभियान के तहत जारी किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार सोमवार, 15 मई को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत काणौद व बोहा, सम पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बीदा व डेढा तथा सांकडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत डिडाणिया और सनावड़ा में पट्टा वितरण अभियान षिविर आयोजित होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी दी एवं संबंधित इन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अधिकाधिक संख्या में पंहुचकर अपने आवासीय भूखण्डों का पट्टा प्राप्त करें।
-----000-----
जिले में लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 राजस्व षिविरों के अन्तर्गत
सोमवार को काणोद, बोहा, तेजमालता, डिडाणिया, मदासर में लगेगें षिविर
जैसलमेर, 12 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में आम नागरिकों को व्यापक स्तर राहत पहुंचाए जाने को लेकर अदालतों के माध्यम से लम्बित प्रकरणों के त्वरित निर्णय कर निस्तारण किए जाने के लिए 8 मई से आगामी 30 जून तक की अवधि के लिए जिले की प्रत्येक ग्रामपंचायत मुख्यालय पर लोक अदालत अभियान ’’ न्याय आपके द्वार 2017- राजस्व षिविरो ’’ं का आयोजन किया जा रहा है।
 जिला कलक्टर कैलाष चन्द्र मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है एवं संबंधित उप खंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को इसकी आवष्यक तैयारी करने के लिए निर्देषित कर दिया है।
जिला कलक्टर मीणा द्वारा जारी किए गए संषोधित किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 15 मई को ग्रामपंचायत काणोद, बोहा, तेजमालता, डिडाणिया, मदासर में, 16 मई को ग्रामपंचायत डेढा, केलावा मे लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2017-राजस्व षिविरों का आयोजन रखा गया है।
निर्धारित किए गए संषोघित कार्यक्रम के अनुसार 17 मई को ग्राम पंचायत रामगढ, छतांगढ, रामदेवरा, तथा 18 मई को ग्राम पंचायत डाबला व बडोडा गांव, चैक मंे, 19 मई को लाठी व शक्तिनगर में लोक अदालत अभियान षिविरों का आयोजन रखा गया है। जिला कलक्टर मीणा ने इन संबंधित ग्रामपंचायतों के समस्त वांषिन्दों से विषेष आग्रह किया है कि वे इन षिविरांे का पूरा-पूरा लाभ उठावंे।
--000--
भारत-पाक सीमा से लगती हुई पांच कि0मी0 में रहने वाले
 निवासियों की सुविधा के लिए
 रात्रि में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध

जैसलमेर, 12 मई। जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर तस्करी ,घुसपैठियों तथा असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश एवं अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले में रहने वाले निवासियों के जन-जीवन एवं लोकशांति के विक्षब्ुद्ध होने की अंदेशा को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट कैलाष चन्द्र मीणा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई पांच किलोमीटर में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में विगत 06 मई 2017 से आगामी 05 जुलाई, 2017 तक की अवधि के लिए प्रवेश एवं विचरण के लिये सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रतिबंध रहेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मीणा द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार जैसलमेर एवं पोकरण तहसील के ग्राम किशनगढ़ ,तनोट ,साधेवाला ,घोटारू ,लौंगेवाला ,गणेशिया ,लंगतला ,रतड़ाऊ ,लीलोई ,कारटा ,खारीया , शेखर ,कोठ ,जामराऊ ,खुईयाला उर्फ खुडजनवाली ,जाजीया ,खारा ,मंूंगर ,सोम ,रोहिड़ेावाला ,लौहार ,आसूदा ,धौरोई ,बिछड़ा ,मीठड़ाऊ ,किरड़वाली ,जीयाऊ ,केरला ,बगनाऊ , बसना , बिरयारी ,मीठीखुई ,भुग ,मूरार ,धनाना ,लूणार, पोछीना ,करड़ा ,गोधूवाला ,अकनवाली ,दातावानी ,झालरिया ,नीचूवाली ,बुईली (सरकारी) ,बाहला ,भारेवाला ,दादुड़ावाला ,मोहरोवाला ,मालासर ,म्याजलार ,रायचन्दवाला तथा कुरीया बैरी सम्मिलित है। जहां सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक 06 मई 2017 से आगामी 05 जुलाई, 2017 तक की अवधि में बिना वैद्य अनुमति-पत्र (जो परमावश्यक कार्य हेतु समीप स्थित सीमा सुरक्षा बल चैकी से प्राप्त किया जा सकता है) के इस क्षेत्रा में जाने के लिए तथा अन्य गतिविधियों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। 
आदेश के अनुसार जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई 5 कि0मी0 क्षेत्र की सीमा में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में प्रवेश तथा विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी एवं आदेशित किया जाता है कि वे इस प्रतिबंधित क्षेत्र में सायं 6ः00 बजेः से प्रातः 7ः00 बजेः तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना गमनागमन एवं विचरण नहीं कर सकेगें। इस आदेश के प्रभावशील होने पर उक्त क्षेत्र मंें कोई भी सक्षम अधिकारी इस आदेश की पालना हेतु कार्यवाही कर सकेगा तथा आदेश का उल्लघंन करने पर कार्यवाही की जाएगी। यह आदेष आगामी दो माह तक अवधि के लिए 5 जुलाई तक प्रभावी रहेगा।
                                   -----00000-----


गुरुवार, 11 मई 2017

टॉप १० खबरें भीलवाड़ा कोटा से अमीन हत्याकांड मामले में पांच आरोपियों को आजीवन कारावास*

टॉप १० खबरें भीलवाड़ा कोटा से 

अमीन हत्याकांड मामले में पांच आरोपियों को आजीवन कारावास*
.

कोटा /कोटा में साल 2011 में हुए अमीन हत्याकांड मामले में आज कोर्ट ने सजा सुनाते हुए पांच आरोपियों को आजीवन कारावास से दंडित किया। कोर्ट ने मामले की अंतिम सुनवाई के बाद हत्याकांड में शामिल पांचों आरोपियों को दोषी माना और आजीवन कारावास की सजा सुनाई। मामला गुमानपुरा थाना इलाके में साल 2011 में हुआ था।इस मामले में आरोपी अलाउद्दीन, पप्पू, शमशेर, नजर मोहम्मद और यासीन ने आमीन और शाहरुख नाम के युवक पर चाकू और तलवारों से हमला कर दिया था। हमले में आमीन की मौके पर ही मौत हो गई थी और शाहरुख घायल हुआ था। दोनों पक्षों के बीच बेकरी के काम को लेकर विवाद था, जिसके बाद हत्याकांड हुआ था।


 एएनएम ने की आत्महत्या 
भीलवाड़ा / शहर के प्रतापनगर थाना  क्षेत्र मे स्थित आजाद नगर में रहने वाली निलंबित एएनएम सुषमा पत्नी मदन मोहन पाराशर ने डिप्रेशन के चलते अत्यधिक टेबलेट खा ली। इसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई। बाद में उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रताप नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। सुषमा मालोला मे तैनात थी ।


निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी
1 श्रमिक घायल, 4 की बची जान

भीलवाड़ा /शहर की नई शाम की सब्जी मंडी में गुरुवार को एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक महिला श्रमिक गम्भीर घायल हो गई, जबकि चार अन्य महिलाएं बाल-बाल बच गई। घायल महिला षांति नायक का पैर फ्ेक्चर होने के काराण उसे  जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। अचानक हुए इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।जानकारी के अनुसार, नई शाम की सब्जी मंडी में गुरु नानक डेयरी के पास गोपाल गुर्जर के निर्माणाधीन मकान पर गुरुवार को निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान मकान की एक दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे में एक महिला दिवार के नीचे दब जाने से घायल हो गई, जबकि चार अन्य महिलाएं समय रहते सम्भल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गई। घायल महिला षांति नायक को जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसका पैर फ्ेक्चर हो जाने के कारण उसे चिकित्सालय मे भर्ती कर लिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया। 
 : 
बाल विवाह रोका किया पाबंद

गुपचुप तरीके से आधी रात 
को खेत पर करवाया जा रहा था विवाह

भीलवाड़ा। जिले मे  पुलिस व प्रशासन ने बीती रात गांव से चार किमी दूरी पर खेत पर गुपचुप तरीके से किये जा रहे बाल विवाह को बारात आने से पहुंले ही रूकवा दिया। यह नाबालिग लड़की पूर्व फौजी की पौती बताई गई है। घटना बदनोर थाना क्षेत्र के ओजियाना पंचायत समिति के धोलिया खेडा गांव की बताई जा रही है।  बदनोर थाना प्रभारी भंवरलाल शर्मा ने बताया कि बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि लक्ष्मीपुरा निवासी व पूर्व फौजी देबीसिंह रावत का बेटा सोहनसिंह अपनी नाबालिग बेटी कंचन की शादी गांव से करीब चार किलोमीटर दूर ओजियाना पंचायत के धोलिया खेडा गांव में स्थित एक खेत पर बने मकान पर की जा रही थी। गुपचुप तरीके से करवाये जा रहे इस बाल विवाह के फैरे रात को ही होना थे। फेरों से पहले की बाल विवाह की सूचना पर तहसीलदार रामनिवासी मीणा, नायब तहसीलदार खुमान सिंह, थाना प्रभारी शर्मा, पटवारी व गिरदावर के साथ मौके पर पहुंचे। जहां रावत परिवार के सदस्य बारात स्वागत व फेरों की तैयारी में जुटे थे। पुलिस ने कंचन के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की तो वह 17 साल की नाबालिग पाई गई। ऐसे में मौके पर ही अधिकारियों ने कंचन के दादा देबीसिंह, पिता सोहन सिंह, दादी व मां को नोटिस देकर बाल विवाह न करने के लिए पाबंद किया। साथ ही राजसमंद जिले के भीम थाना अंतर्गत जसवंतपुरा से बारात आने वाली थी। उसे रोकने व दुल्हा पक्ष को पाबंद कराने के लिए भीम थाना पुलिस को भी सूचित कर दिया। इसके बाद बाल विवाह न हो, इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रात भर गांव में ही डेरा डाले रहे। गुरुवार को कंचन के परिजनों को कोर्ट में ले जाकर उन्हें पाबंद करवा दिया गया।



प्राणघातक हमले  के आरोपी को 7 साल की सजा

भीलवाडा। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक महिला पर जानलेवा हमले करने के छह साल पुराने मामले में एडीजे (प्रथम) कोर्ट ने  आज महत्वपूर्ण  फैसला देते हुए आरोपी को सात साल की कैद और 25 हजार रूपये के जुर्माने से दंडित किया है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि जुर्माना राशि में से 20 हजार रुपए पीडित महिला को अदा किये जाये।
अपर लोक अभियोजक मुकुंद सिंह राठौड़ के मुताबिक, 15 नवंबर 2011 को मूलतया राशमी हाल हैंडपंप चैराहा निवासी कमलेश पुत्र कालू जीनगर ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि सुबह करीब 11 बजे उसकी बुआ शांति, पानी की चरी लेकर दुकान पर आई। वहां राकेश पुत्र शिवनारायण जीनगर आदि ने हमसलाह होकर शांति पर लोहे के सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। इससे शांति के सिर में गंभीर चोट आई। वह लहूलुहान होकर वहीं बेहोश हो गई। उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कमलेश ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बुआ को उसका पति मुरलीधर व भगवती आये दिन परेशान करते थे। पुरानी रंजिश को लेकर ही बुआ पर जानलेवा हमला किया गया। परिवादी कमलेश ने भी आरोपियों से मिल रही धमकियों के चलते पुलिस से सुरक्षा की गुहार की थी। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी राकेश पुत्र शिवनारायण को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया था। कोर्ट में छह साल पुराने इस मामले में गुरूवार को फैसला सुनाते हुए आरोपी को सात साल की सजा व 25 हजार रूपये को जुर्माने से दण्डित किया है।


 2 अफीम तस्करो को  2 -2  साल की सजा

भीलवाडा / विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस ने आज अपने एक महत्वपूर्ण फैसले मे दो साल पुराने एक प्रकरण  में गुरूवार को फैसला सुनाते हुए अफीम तस्करी के दो आरोपियों को दो-दो साल की कैद और 20-20 हजार के जुर्माने से दंडित किया है। 
विशिष्ट लोक अभियोजक प्रदीप कुमार अजमेरा ने बताया कि गंगापुर थाना प्रभारी बंशीलाल ने मुखबिर से प्राप्त तस्करी की सूचना पर गंगापुर में कृषिमंडी चैराहे पर 2 सितंबर 2015 को नाकाबंदी की। इस दौरान मुखबिर के बताये अनुसार एक बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध युवक आते दिखे। इस पर उन्हें पुलिस ने रोका और पूछताछ करने पर बाइक पर सवार युवकों ने खुद को चित्तौडगढ़ जिले के तुरकिया कलां निवासी अल्लानुर पुत्र इब्राहिम पिनारा व हंसराज पुत्र शंकरलाल जाट होना बताया। पुलिस ने संदेह के आधार पर बाइक की तलाशी ली तो पेट्रोल टंकी की सीट के थैले में 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने अफीम जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और इनके खिलाफ अदालत में चालान पेष किया गया। सरकार की ओर से पैरवी करते हुए विशिष्ट लोक अभियोजक अजमेरा ने 10 गवाह व 38 दस्तावेज पेश किये थे। कोर्ट ने दोनों तस्करों को दो-दो साल की सजा और 20-20 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। 
 : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

भीलवाडा / अपर जिला  एवं सत्र न्यायाधीश  रतनलाल मुंड ने आज अपने एक महत्वपूर्ण फैसले मे  अपनी  हो पत्नी की हत्या  के आरोपी पति को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास  को सजा सुनाई ।।प्रकरण के त्यानुसार प्रार्थी मंगलाराम पुत्र गणेश लाल नायक निवासी कातरिया भीम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 नवंबर वर्ष 2014 को रात्रि में रात्रि में मेरी बहन किसनी देवी का पति राजू पुत्र धर्मी चंद नायक निवासी शंभुगढ़ ने चाकू से गोदा उस दरमियान उसकी पुत्री मंजू उम्र 10 वर्ष ने विरोध किया कि मम्मी मर जाएगी फिर भी नहीं माना इसके बाद मेरी बहन को लहु लोहान हालत में छोड़कर बाहर गेट के कुंडी लगा कर फरार हो गया , अल सुबह मोहल्ले वालों ने जैसे तैसे उसको बाहर निकाला बाहर निकाल कर चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया इस मामले को लेकर अपर लोक अभियोजन विजय प्रकाश शर्मा ने मामले में तेरा गवाह पेश किए एवं 16 दस्तावेज पेश किए , जिसको लेकर आज वार गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतनलाल मुंड ने आरोपी राजू नायक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई । विदित है कि मृतका किसनी देवी नायक के एक पुत्री 10 वर्ष एवं एक पुत्र 7 वर्ष के है।


*उच्चतम न्यायालय करेगा समीक्षा: क्या तीन तलाक, प्रवर्तनीय मौलिक अधिकार है*

नई दिल्ली / उच्चतम न्यायालय ने तीन तलाक की प्रथा को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई शुरू की और कहा कि वह इस बात की समीक्षा करेगा कि मुसलमानों में प्रचलित तीन तलाक की प्रथा उनके धर्म के संबंध में मौलिक अधिकार है या नहीं, लेकिन वह बहुविवाह के मामले पर संभवत: विचार नहीं करेगा।

प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की एक पीठ ने कहा कि वह इस पहलू की समीक्षा करेगी कि तीन तलाक मुसलमानों के लिए ‘‘प्रवर्तनीय’’ मौलिक अधिकार है या नहीं।

पीठ में न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ, न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर भी शामिल हैं।

पीठ ने कहा कि वह मुसलमानों के बीच बहुविवाह के मामले पर विवेचना संभवत: नहीं करेगी क्योंकि यह पहलू तीन तलाक से संबंधित नहीं है।

इस पीठ में विभिन्न धार्मिक समुदायों -सिख, ईसाई, पारसी, हिंदू और मुस्लिम- से ताल्लुक रखने वाले न्यायाधीश शामिल हैं। पीठ सात याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है जिनमें पांच पृथक रिट याचिकाएं मुस्लिम महिलाओं ने दायर की हंै। उन्होंने समुदाय में प्रचलित तीन तलाक की प्रथा को चुनौती दी है। याचिकाओं में दावा किया गया है कि तीन तलाक असंवैधानिक है।


*वसुंधरा राजे पहुंची भरतपुर : मैरिज गार्डनों के खिलाफ चलेगा अभियान*

जयपुर/भरतपुर। भरतपुर में चल रही शादी के दौरान आई आंधी ने अचानक 24 लोगों को मौत के मुंह मेें खींच लिया। गैर कानूनी मैरिज गार्डन में चल रही शादी के दौरान जिस दीवार के नीचे 50 से ज्यादा लोग आ गए थे, वह कच्ची थी। यही नहीं मैरिज गार्डन भी गैर कानूनी रूप से काम कर रहा था।मुख्यमंत्री राजे गुरुवार शाम खुद घायलों की कुशलक्षेम लेने व मृतकों के परिवारों को ढांढस बंधाने भरतपुर पहुंची। मुख्यमंत्री बांसवाड़ा स्थित त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन के बाद हैलीकॉप्टर से सीधे भरतपुर के लिए रवाना हुईं। भरतपुर पहुंचकर सीधे आरबीएम अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंची।उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश भर में अभियान चलाया, जिसमें मैरिज गार्डन को लेकर जांच होगी। एक टैम्प्लेट बनाया जाएगा, जिसे भरवाया जाएगा। जो खरे नहीं उतरेंगे उन पर कार्रवाई होगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।


साड़ी शो रूम मे भीषण आग 
भीलवाडा / शहर के व्यस्तम बाजार  आजाद  चौक मे स्थित  दरकिनार साड़ी शो रूम मे अभी दंसरी मंजिल मे भीषण  आग लग गई  । आग लगने का कारण अभी पता नही चल पाया है । सूचना  मिलते ही पुलिस  बल मौके पर पहुँचा और।बाजार  मे आवागमन बंद कर दिया है । खबर लिखे जाने तक 4 दमकलो ने आग पर काबू पाने की कोशिश  को परंतु  सफल नहो हुई खबर लिखे  जाने तक आग लगी हुई थी और काबू पाने की कोशिश  की जा रही थी

आज अलग ही अंदाज में नजर आए कल गरम होने वाले धर्मेन्द्र

आज अलग ही अंदाज में नजर आए कल गरम होने वाले धर्मेन्द्र
dharmendra at jodhpur air port.

जोधपुर। एक शादी समारोह में भाग लेने जोधपुर पहुंचने पर एअर पोर्ट पर फैंस की धक्कामुक्की से गरम होने वाले धरम(धर्मेन्द्र) आज यहां से अपनी विदाई के दौरान अलग ही मूड में नजर आए। रवाना होते समय धर्मेन्द्र ने किसी को निराश नहीं किया। उन्होंने बारी-बारी से अपने फैंस से हाथ मिलाए, तो किसी के साथ फोटो खिंचवाई। बहुत खुश नजर आए धर्मेन्द्र...




- फिल्म स्टार धर्मेन्द्र जोधपुर में अपनी मेहमान नवाजी से बहुत प्रसन्न नजर आए और उनकी यह प्रसन्नता यहां से रवाना होते समय साफ नजर आई।

- मुंबई वापसी के लिए एअर पोर्ट पर पहुंचने के दौरान फैंस ने उन्हें एक बार फिर घेर लिया, लेकिन आज गुस्सा होने के बजाय वे पूरे समय मुस्कराते रहे।

- धर्मेन्द्र ने वहां खड़े फैंस को निराश नहीं किया। सभी फैंस का मुस्करा कर अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद कुछ लोगों ने हाथ आगे बढ़ाया तो उन्होंने बारी-बारी से उनसे हाथ मिलाया।

- कुछ फैंस ने फोटो की ख्वाहिश जाहिर की तो उन्हें भी धर्मेन्द्र ने अवसर प्रदान किया। इस बीच कुछ फैंस आशीर्वाद पाने उनके चरणों में झुके तो वे गदगद हो उठे और उन्हें उठा लिया।

- शहर के एक होटल में आयोजित शादी समारोह में धर्मेन्द्र एक विंटेज कार में सवार होकर पहुंचे। उन्हें वहां देखते ही सारे मेहमान उनकी तरफ लपक पड़े।

- बाद में उन्होंने आराम से सभी से मुलाकात की। वे वहां करीब दो घंटे तक ठहरे। हालांकि जोधपुर की प्रचंड गर्मी से वे थोड़ा असहज अवश्य नजर आए, लेकिन लोगों से मिलने का उत्साह बरकरार

पत्नी को बहन मानता था पति, गर्लफ्रेंड को गोली मार खुद किया सुसाइड

पत्नी को बहन मानता था पति, गर्लफ्रेंड को गोली मार खुद किया सुसाइड

committed suicide after girlfriend murder.
प्रतापगढ़/उदयपुर. रविवार रात 20 साल के लड़के ने अपनी प्रेमिका को गोली मारने के बाद सुसाइड कर लिया। शुरुआती जांच में ये बात सामने आई थी कि वॉट्सऐप पर सुसाइड नोट डालकर लड़के ने खुद के सिर में गोली मार ली। गोली लगने से लड़के की मौके पर मौत हो गई। वहीं लड़की का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के बीच अफेयर होना बताया है।पत्नी को बहन मानता था लड़का...

पुलिस के मुताबिक, रविवार रात करीब तीन बजे महेश कुमावत और मनीषा खून से सने मिले। दोनों के सिर पर गोली लगी थी। लड़के की मौके पर मौत हो गई। मौके से पिस्टल, दो कारतूस की खोल और दोनों के अलग-अलग सुसाइड नोट भी बरामद किए गए हैं। मरने से पहले लड़के ने मोबाइल पर एक वीडियो भी अपलोड किया था, लेकिन पुलिस इसका पता नहीं लगा पाई। जांच अफसर ने बताया कि महेश शादीशुदा था, लेकिन पत्नी को बहन मानता था। इस कारण शादी के कुछ माह बाद ही उसकी पत्नी मायके चली गई। उसकी शादी 2012 में हुई थी।

सुसाइड नोट में है इंटरनेट पर वीडियो डालने का जिक्र

- पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में महेश ने इंटरनेट पर वीडियो डालने का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि इसी वीडियो में मरने का कारण बताया गया है। पुलिस ने इंटरनेट पर वीडियो भी खंगाले, लेकिन ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला।

- लड़के के पास दो कंपनियों के मोबाइल थे। इनमें से एक में कुछ सेकंड का वीडियो मिला है। इसमें उसने सुसाइड करने की बात कही है, लेकिन आवाज साफ सुनाई नहीं दे रही है। इस मोबाइल में कुछ ही नंबर और फोटोज है। दूसरे मोबाइल का पैटर्न लॉक होने से पुलिस एक्सपर्ट की मदद ले रही है।

लड़के ने पहले लड़की को बाद में खुद को गोली मारी

पिस्टल से फायरिंग किसने की, पुलिस अभी इसका भी पता नहीं लगा पाई है। शुरुआती जांच में पुलिस का ऐसा मानना है कि दोनों ने देवरे पर ही जाकर सुसाइड नोट लिखे। बाद में विनोद ने पिस्टल से पहले मनीषा को गोली मारी और इसके बाद खुद के सिर में गोली मार कर खुदकुशी कर ली। लड़की बयान देने की हालत में नहीं है, इस कारण पुलिस मौत के हालात और कारणों को देर शाम तक साफ नहीं कर पाई।

छुट्टियों पर हकर निजी अस्पतालों मे सेवाएं देने वाले चिकित्सकों के पंजीकरण रद्द होंगे



छुट्टियों पर हकर निजी अस्पतालों मे सेवाएं देने वाले चिकित्सकों के पंजीकरण रद्द होंगे



जयपुर / प्रदेश में राजकीय सेवा में कार्यरत चिकित्सकों द्वारा बिना अनुमति अवकाश पर रहकर निजी चिकित्सा संस्थानों में कार्य करने वालों के पंजीकरण निरस्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में मातृ मृत्युदर एवं शिशु मृत्युदर को कम करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर सभी स्वीकृत 153 एफआरयू को सक्रिय रखा जायेगा।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने शासन सचिवालय में चयनित 23 फस्र्ट रेफरल यूनिट की समीक्षा हेतु आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंस में यह निर्देश दिये। वीडियो काॅन्फ्रेंस में उन्होंने विस्तार से फस्र्ट रेफरल यूनिट की स्थितियों की विस्तार से समीक्षा की एवं इनके सभी गैप पूर्ण कर इन सभी को सक्रिय बनाये रखने के निर्देश दिये।

श्रीमती गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में मातृ मृत्युदर एवं शिशु मृत्युदर को कम करना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इन्हें कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। प्रसूताओं एवं नवजात शिशु को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने के लिए प्रदेश में 153 फस्र्ट रेफरल यूनिट स्वीकृत है। इन यूनिट्स में प्रसूति, शिशु रोग, सर्जरी एवं एनेस्थिशिया के विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किये जा रहे हैं एवं इन सभी को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं। प्रमुख शासन सचिव ने फस्र्ट रेफरल यूनिट पर कार्यरत सभी चिकित्सकों से संवेदनशीलता और मानवता की भावना से कार्य कर प्रसूताओं एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों पर कार्यरत चिकित्सकों की लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया जायेगा। उन्होंने एफआरयू पर सभी उपकरणों के सक्रिय रखने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए खराब उपकरणों को तत्काल ठीक कराने अथवा बदलवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

वीडियो काॅन्फ्रेंस में निदेशक आरसीएच डाॅ. वी.के.माथुर, परियोजना निदेशक मातृत्व स्वास्थ्य डाॅ. तरूण चौधरी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

डीएवीपी की मीडिया पॉलिसी को चुनौती, सर्कूलेशन जांच के अधिकार प्रेस रजिस्ट्रार को, किसी दूसरी एजेन्सी को नही, याचिका पर हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस



डीएवीपी की मीडिया पॉलिसी को चुनौती, सर्कूलेशन जांच के अधिकार प्रेस रजिस्ट्रार को, किसी दूसरी एजेन्सी को नही, याचिका पर हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस

जोधपुर,/ ऑल इण्डिया स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर फेडरेशन द्वारा डीएवीपी की मीडिय पॉलिसी 2016 एवं सर्कूलेशन जांच के अधिकार प्रेस रजिस्ट्रार के अलावा किसी दूसरी एजेन्सी को दिये जाने के मामले मे दायर की गई चुनौती याचिका पर सुनवाई बाद राजस्थान उच्च न्यायालय ने गुंरूवार को सुनवाई बाद नोटिस जारी कर जवाब तलब किया हैं। याचिका मे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव, डीएवपी, प्रेस पंजीयक, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के प्रिन्सिपल सेक्रेटरी एवं डीआईपीआर को भी पार्टी बनाया गया हैं। याचिका फेडरेशन के जिलाध्यक्ष खरथाराम द्वारा दायर की गई हैं। याचिकाकर्ता की ओर से हाईकोर्ट मे वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज भंडारी, एस.पी. शर्मा एवं दलपतसिंह राठौड़ ने पैरवी की।

एडवोकेट दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि डीएवीपी की विज्ञापन पॉलिसी 2016 मे प्रेस पुस्तक पंजीकरण अधिनियम 1867 के प्रावधानों को दरकिनार कर महानिदेशक ने समाचार पत्रों की सर्कूलेशन की जांच का अधिकार न केवल स्वंय ने ले लिया बल्कि बाद मे एक आदेश जारी कर राजस्थान के प्रिन्सिपल सेक्रेटरी को भी जिला स्तरीय जन सम्पर्क अधिकारियों से जांच करवाने के निर्देश जारी कर दिये। दिल्ली हाईकोर्ट इससे पूर्व सर्कूलेशन जांच के अधिकार प्रेस रजिस्ट्रार के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग के अधिकारी या निजी एजेन्सी को देने संबंधित आदेश को अवैध ठहराते हुए रद्द कर चुका हैं। यहां तक प्रेस काउंसिंल ऑफ इण्डिया ने भी विभिन्न मामलों मे माना हैं कि स्टेट ऑथरटिज को समाचार पत्र की सर्कूलेशन जांच का अधिकार नही हैं।

उन्होने बताया कि याचिका मे बताया गया हैं कि डीएवीपी से अनुमोदित चल रहे मौजूदा अखबारों को 1 जनवरी 16 से 31 दिसंबर 18 तक की 3 साल की अवधि की विज्ञापन दर का अनुबंध दिया जा चुका हैं जो पूर्व मे प्रभावी विज्ञापन नीति 2007 के तहत दिया गया था। उक्त पॉलिसी मे प्रावधान था कि महानिदेशक द्वारा किया गया अनुबंध आखिरी अवधि तक वैद्य रहेगा, लेकिन डीएवीपी ने 5 मई 17 को एक एडवाइजरी जारी कर निर्देश दिये हैं कि 45000 से अधिक की सर्कूलेशन वाले अखबारों को आरएनआई अथवा एबीसी से सकू्रलेशन वेरीफीकेशन प्रमाण पत्र लाकर प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा 1 जून 17 से विज्ञापन दर जारी नही की जायेगी। इस याचिका मे राजस्थान के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सेक्रेटरी एवं निदेशक के उस आदेश को भी चुनौती दी गई हैं जिसमें जिला स्तर के पीआरओ के माध्यम से अनुमोदि अखबारों की सर्कूलेशन की जांच के निर्देश दिये गये हैं। हाईकोर्ट की एकलपीठ के न्यायाधीश संगीत लोढा ने याचिका पर सुनवाई बाद संबंधित पक्षकारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 25 मई तक जवाब तलब किया हें।

बालोतरा । मुख्य बाजार मे दिनदहाड़े 4 लाख 8 हजार रुपयों से भरा बैग ले उड़े लुटेरे*

बालोतरा । मुख्य बाजार मे दिनदहाड़े 4 लाख 8 हजार रुपयों से भरा बैग ले उड़े लुटेरे*


बालोतरा। शहर में दिन दहाड़े एक अज्ञात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया,चोर रुपयों से भरा एक बैग लेकर फरार हो गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मूलचंद छाजेड़ निवासी पचपदरा जो की दोपहर में शास्त्री चौक में अरोड़ा नमकीन के पास अपनी एक्टिवा खड़ी कर कोई काम से एक दुकान पर बात करने के लिए रुके। तभी अज्ञात लुटेरों ने उनकी एक्टिवा स्कूटर के हेंडल में रखे थैले को चोर उड़ा ले गए। इसकी भनक लगने पर अज्ञात लुटेरे फरार हो गए। थोड़ी देर बाद पचपदरा रोड स्थित शिव चौराहे के समीप उनका थैला पड़ा मिला। उसके अंदर उनका मोबाइल भी था। जिसकी जानकारी लोगो ने पुलिस को दी और प्रार्थी को भी दी।मूलचंद छाजेड़ ने बताया की उनके थैले के अंदर 4 लाख 8 हजार रुपए भी थे। पुलिस अब मामले की गहनता से जाँच में जुट गई है।

Viral हो रही घरों में झाड़ू-पोछा लगाने वाली इस लड़की की LOVE स्टोरी

Viral हो रही घरों में झाड़ू-पोछा लगाने वाली इस लड़की की LOVE स्टोरी

housemaid breaking internet with glamorous photos
लखनऊ. घरो में झाड़ू-पोछा लगाने वाली एक लड़की की लव स्टोरी इन दिनों वायरल हो रही है। मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली यह लड़की लखनऊ में घरों में मेड का काम करती है। खास बात ये है कि सोशल मीड‍िया पर यह लड़की काफी एक्ट‍िव रहती है।


घर से भागकर की शादी, घर चलाने के लिए बन गई मेड
 उत्तराखंड से लखनऊ आई संजना ने बताया, ''हम 4 भाई-बहन हैं। मां उत्तरखंड में रहती हैं, पिता दिल्ली में एक होटल में नौकरी करते हैं। बड़ी मां के 3 लड़के हैं, इसलिए उन्होंने मुझे गोद ले लिया और मैं उनके परिवार के साथ दिल्ली में रहने लगी। वहीं एक कान्वेंट स्कूल से 2014 में हाईस्कूल किया।''

- ''मैं अक्सर पापा के साथ होटल जाती थी, जहां नेपाल का रहने वाले सुमित काम करता था। पहले हमारी दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया। करीब एक साल तक ऐसा चलता रहा।''

- ''मेरा 11वीं क्लास का एग्जाम चल रहा था। इसी बीच सुमित के घरवालों को हमारे रिश्ते के बारे में पता चल गया, वह राजी नहीं थे। मुझे डर था कि कहीं वो मेरे घरवालों को इस बारे में न बता दें और फैमिली मुझे सुमित से अलग कर दे।''

- ''इसी डर के चलते हमने दिल्ली से भागने का फैसला किया। मैं अपनी बड़ी मां के साथ रोज मॉर्निंग वॉक पर जाती थी। साल 2015 की बात है। एक दिन मैंने बहाना बनाकर मां के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाने से मना कर दिया। जैसे ही मां घर से निकलीं, वैसे ही मैं दीवार फांदकर सुमित के पास पहुंची और हम ट्रेन पकड़कर लखनऊ आ गए।''

- ''यहां हमने मंदिर में शादी कर ली। मुझे घरवालों की याद आती थी। इसलिए सुमित ने फेसबुक पर मेरा अकाउंट बना दिया, ताकि मैं घरवालों से जुड़ सकूं। फेसबुक पर मैंने अपनी और सुमित की शादी के बाद की फोटोज डाली थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।''

- लखनऊ आने के कुछ समय बाद हमारे पास सारे पैसे खत्म हो गए थे। इसके बाद सुमित ने शहर के एक होटल में प्राइवेट जॉब शुरू कर दी। लेकिन उनकी जॉब से घर का खर्च पूरा नहीं हो पा रहा था। इसलिए मैंने भी घरों में मेड का काम शुरू कर दिया। मैं ज्यादा पढ़ी नहीं हूं, इसलिए कोई जॉब नहीं कर सकती।







आगे पढ़ना चाहती है संजना, ताकि मिल सके अच्छी जॉब




- संजना कहती है- ''सुमित से शादी के बाद परिवार वालों नाराज हुए, लेकिन बाद में मान गए। बीच-बीच पापा मिलने आते हैं। मैं भी उत्तराखंड जाती रहती हूं। घर से भागने के लिए मैंने बड़ी मम्मी से माफी भी मांगी।''

- ''मैं अब आगे और पढ़ना चाहती हूं, ताकि अच्छी जॉब मिल सके। मैं बचपन से ब्यूटीश‍ियन बनना चाहती थी।''

- वहीं संजना के पति सुमित का कहना है- ''मैं पत्नी के हर सपने को पूरा करूंगा। उसे ब्यूटीश‍ियन का कोर्स भी करवाऊंगा।''

बाड़मेर घर मे घुसकर दस वर्षीय बालक का काटा कान , आरोपी मौके से हुए फरार*

बाड़मेर घर मे घुसकर दस वर्षीय बालक का काटा कान , आरोपी मौके से हुए फरार*

सेड़वा । सेड़वा तहसील के ओगाला गांव मे देर रात तीन बजे अज्ञात हमलावरो ने दस वर्षीय बालक का कान काटकर लहुलुहान कर दिया व मौके से फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेखाराम मेघवाल का दस वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार देर रात तीन बजे गहरी नींद मे सोया हुआ था. इतने मे कुछ अनजान हमलावरो ने घर मे प्रवेश कर चाकू से वार कर मुकेश कुमार का पुरा कान काट दिया। गहरी नींद में दर्द होने पर जोर-शोर चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता रेखाराम जाग उठने पर अज्ञात हमलावर मौके से अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। तथा बाद मे बालक मुकेश कुमार को घायल अवस्था मे परिजन धोरीमन्ना अस्पताल लेकर पहुंचे।

बाड़मेर कांंस्टेबल ने नहर में कूद कर दी जान, 1 माह पहले पत्नी ने दो बच्चों के साथ की थी आत्महत्या

बाड़मेर कांंस्टेबल ने नहर में कूद कर दी जान, 1 माह पहले पत्नी ने दो बच्चों के साथ की थी आत्महत्याbhaskar.com, breaking news, first news, rajasthan, rajasthan latest news
सांचौर (जालौर)।पत्नी के अपने दो बच्चों सहित आत्महत्या करने के एक माह बाद कांस्टेबल दशरथ सिंह ने गुरुवार तड़के नर्मदा मुख्य नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। वह स्थानीय पुलिस थाने में तैनात था। पुलिस ने उसका शव नहर से निकलवाया। जानिए क्या है मामला ....

- बाड़मेर के गांधीनगर निवासी दशरथ सिंह पुत्र रूगनाथ सिंह (29) स्थानीय पुलिस थाने में तैनात था। दशरथ बीती रात को पालड़ी की सरहद में नर्मदा मुख्य कैनाल में कूद गया। इसका पता चलने पर सांचौर पुलिस ने दशरथ का शव गुरूवार सुबह नहर से निकलवाया।

- पुलिस ने शव को स्थानीय मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक फाऊलाल मीणा सहित पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे।

एक माह पहले पत्नी ने की थी आत्महत्या

- दशरथ की पत्नी ने एक माह पहले ही टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दशरथ की पत्नी मधुकंवर ने अपने बेटे मोती सिंह (2) व बेटी लक्षिता (5) के साथ एक अप्रैल को टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

- इसके बाद दशरथ ड्यूटी पर लौटा था, लेकिन वह काफी उदास रहता था।

जोधपुर, गुरूवार, 11 मई 2017 सेना में हवलदार ;षिक्षकद्ध की रैली:

 जोधपुर, गुरूवार, 11 मई 2017
सेना में हवलदार ;षिक्षकद्ध की रैली:  

सेना में हवलदार ;षिक्षकद्ध पद की भर्ती के लिये राजस्थान राज्य के उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त पद के लिये दिनांक 01 से 30 मई 2017 तक आॅनलाईन आवेदन भरने के लिये भारतीय सेना की वेब साईट ूूूwww.joinindianarmy.nic.in  खुली है।  अभ्यार्थियों को बुलावा पत्र जून 2017 में ई-मेल द्वारा भेजे जायेंगे।  
जिन अभ्यार्थियों ने उपरोक्त पद के लिये अपने आवेदन आॅनलाईन भरे हैं और जिन अभ्यार्थियों को मुख्यालय क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय, जयपुर से बुलावा पत्र ई-मेल द्वारा मिल जायेंगे उनकी दौड़ दिनांक 07 जुलाई 2017 को सुबह 02ः00 बजे नागौर स्टेडियम, नागौर में होगी।  सफल उम्मीदवारों की प्रवेष परीक्षा दिनांक 29 अक्टूबर 2017 को श्री गंगानगर में होगी।
अभ्यार्थी अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ दिनांक 07 जुलाई 2017 को सुबह 02ः00 बजे भर्ती स्थल पर बुलावा पत्र के साथ पहुॅंचें।

अजमेर शौचालय निर्माण का बकाया भुगतान शीघ्र होगा - बी.चन्द्रकला



अजमेर शौचालय निर्माण का बकाया भुगतान शीघ्र होगा - बी.चन्द्रकला

केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की अवर सचिव आई अजमेर

स्वच्छ भारत मिशन के कामों की समीक्षा, देश में और गति पकडे़गा अभियान


अजमेर, 11 मई। केन्द्रीय पेयजल स्वच्छता मंत्रालय की अवर सचिव बी.चन्द्रकला ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा देश और प्रदेश को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त करने के लिए हो रहे प्रयासों को और अधिक तेज किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर क्रियान्वयन में समन्वय स्थापित किया जाएगा। अजमेर जिले में शौचालय निर्माण का बकाया भुगतान भी विशेष प्रयास कर शीघ्र करवाया जाएगा।

केन्द्रीय पेयजल स्वच्छता मंत्रालय की अवर सचिव बी.चन्द्रकला ने आज कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर अजमेर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जानकारी दी कि अजमेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बहुत अच्छा कार्य हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रा को पूरी तरह स्वच्छ से मुक्त कर दिया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जो कार्य किया गया, वह प्रशसंनीय है। इस गति को और तेज किए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए जहां -जहां भी शौचालय बन गए हैं, वहां लोगों को उन्हें उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पर गठित निगरानी समितियों से निरंतर संवाद रखा जाए ताकि गांवों में प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में बने शौचालय का उपयोग करे। समय-समय पर आधिकारिक स्तर पर भी इसकी जांच की जाए ताकि हम अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल हो सके।

अवर सचिव बी. चन्द्रकला ने अजमेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गठित निगरानी समिति, स्वच्छता दूत, प्रेरक, जिला संदर्भ व्यक्ति और जनप्रतिनिधियों के सहयोग व भागीदारी की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी व्यक्तियों को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण से संबंधित जो भी भुगतान बकाया है। उसे विशेष प्रयास कर दिलवाया जाएगा। बैठक में जिला परिषद के सीईओ श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, एसीईओ श्री संजय माथुर सहित स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अधिकारी एवं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



जिला प्रभारी मंत्राी श्री भड़ाना और प्राधिकरण अध्यक्ष श्री हेड़ा ने किया पट्टांे का वितरण

शहरी जन कल्याण शिविर में आमजन को मिली राहत


अजमेर, 11 मई। शहरी क्षेत्रा अजमेर में गुरूवार को आयोजित शहरी जन कल्याण शिविर के अन्तर्गत वार्डवासियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर आमजन को राहत प्रदान की जा रही है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना ने अजमेर विकास प्राधिकरण के विश्राम स्थली पर आयोजित जन कल्याण शिविर में गुरूवार को मौके पर 16 पट्टे, अवधि विस्तार प्रकरण और मांग पत्रों का आवेदकों को वितरण किया। इस अवसर पर प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा भी उपस्थित थे। प्राधिकरण के समक्ष शिविर में गुरूवार को 23 आवेदन आए जिसमें 6 मामले पट्टो से सम्बन्धित थे। इनमें पट्टे और मांग पत्रा आदि का लोगों को मौके पर वितरित करके उन्हें राहत पहुंचाई गई।

उन्होंने बताया कि शहरी जन कल्याण शिविर के दौरान गुरूवार को अजमेर नगर निगम द्वारा 15 कौशल प्रशिक्षण आवेदन, 5 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रा, 24 व्यक्तिगत शौचालय एवं एक सिवरेज कनेक्शन के लिए आमजन को राहत प्रदान की गई। शिविर में नगरीय कर विकास के 98 हजार 973 रूपए जमा किए गए।

सहायता राशि का वितरण

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा शहरी जन कल्याण शिविर में अन्तर्जातीय विवाह योजना एवं अनुप्रति योजना के लिए 15 लाख 25 हजार की राशि से लाभान्वित किया गया।


जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि विश्राम स्थली में आयोजित शहरी जन कल्याण शिविर के दौरान अन्तर्जातीय विवाह योजना के 3 पात्रा युगलों को 15 लाख की राशि से लाभान्वित किया गया। इसमें से 2.50-2.50 लाख तीनों युगलों के संयुक्त खाते में जमा किए गए। शेष 2.50 लाख की राशि की 8 वर्ष के लिए एफडीआर बनाकर मौके पर वितरित की गई। भजनगंज के प्रमोद कुमार एवं लक्ष्मी रूपाणी, पसंद नगर के रूपचंद देवार एवं सरीता तथा रामगंज के अक्षय तीवारी एवं जया को इस योजना के द्वारा लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार अनुप्रति योजना अन्तर्गत सराना निवासी श्री मनमोहन सिंह को राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 25 हजार की राशि स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया।




न्याय आपके द्वार में 2 हजार 645 प्रकरणों का निस्तारण

अजमेर, 11 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत गुरूवार को जिले में 2 हजार 645 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। जिला कलक्टर स्तर पर 4 एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन स्तर पर 9 प्रकरण निस्तारित किए गए।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी स्तर पर 221 प्रकरण निस्तारित किए गए। नसीराबाद के सनोद में 57 खाता दुरूस्ती, विभाजन, खातेदारी, अन्य के एक-एक, टाॅडगढ़ के मालातों की बेर में खाता दुरूस्ती के 45, विभाजन, खातेदारी, स्थायाी निषेधाज्ञा, नामांतरण, पत्थर गढ़ी के एक-एक, अन्य 3, किशनगढ़ के सलेमाबाद में खाता दुरूस्ती के 21, विभाजन, खातेदारी घोषणा, स्थयी निषेधाज्ञा के एक-एक, इजराय, अन्य 5-5, सरवाड़ के मोहनपुरा में खाता दुरूस्ती के 10, खातेदारी घोषणा के 4, स्थायी निषेधाज्ञा के एक, इजराय के 5, पत्थर गढ़ी व अन्य 2-2, मसूदा के लोडियाना में खाता दुरूस्ती के 15, खातेदारी घोषणा के 2, अन्य एक, ब्यावर के बडकोचरा में विभाजन के 4, नामांतरण अपील के एक, अन्य 3, केकड़ी के गोरधा में स्थायी निषाधाज्ञा के एक, इजराय के एक, रास्ते के एक, अन्य 4, रूपनगढ़ के नोसल में खाता दुरूस्ती के एक, स्थायी निषेधाज्ञा के एक, पत्थर गढ़ी एवं अन्य 2-2, पीसांगन के बिडिक्चियावास में विभाजन के एक, स्थायी निषेधाज्ञा के एक, अन्य 2, सहायक कलक्टर द्वारा गगवाना में नामांतरण अपील के 2, अन्य 2, भिनाय के चापानेरी में विभाजन के एक, खातेदारी घोषणा एक, अन्य एक प्रकरण निस्तारित किए गए।

उन्होंने बताया कि तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार स्तर पर 4 हजार 411 प्रकरण निस्तारित किए गए। अजमेर के गगवाना में नामांतरण के 3, सीमाज्ञान के 11, नकले 368, अन्य 37, ब्यावर के बडकोचरा में नामांतरण 65, खाता दुरूस्ती के एक, सीमाज्ञान के 3, राजस्व नकले 44, किशनगढ़ के सलेमाबाद में नामंातरण 36, खाता दुरूस्ती के 21, खाता विभाजन के 12, सीमाज्ञान के 5, धारा 251 के 3, नकले 45, नसीराबाद के सनोद में नामांतकरण के 83, खाता दुरूस्ती के 65, खाता विभाजन के 2, सीमाज्ञान के 3, धारा 251 के एक, राजस्व नकले 115, अन्य 92, सरवाड़ के मनोहरपुरा में नामांतरण के 215, खाता दुरूस्ती के 155, खाता विभाजन के 24, सीमाज्ञान के एक, धारा 251 के एक, राजस्व नकले 165, अन्य 10, पीसांगन के बिडक्चिियावास में नामांतरण के 25, खाता दुरूस्ती के 16, खाता विभाजन के 9, सीमाज्ञान के 5, राजस्व नकले 75, भिनाय के चापानेरी में नामांतरण के 22, खाता दुरूस्ती के 11, राजस्व नकले 60, टाॅडगढ़ के मलोतो की बेर में नामांतरण के 47, खाता दुरूस्ती के118, खाता विभाजन के 18, नए राजस्व ग्राम के प्रस्ताव एक, सीमाज्ञान 9, धारा 251 के 2, राजस्व नकले 170, अन्य 528, रूपनगढ़ के नोसल में नामांतरण के 85, खाता दुरूस्ती के 2, सीमाज्ञान के 3, राजस्व नकले 203, अन्य 187, सावर के गोरधा में नामांतरण के 165, खाता दुरूस्ती के89, खाता विभाजन के 11, नए राजस्व ग्राम के प्रस्ताव एक, राजस्व नकले 160, अन्य 185 तथा बिजय नगर के लोडियाना में नामांतण के 83, खाता दुरूस्ती के 15, खाता विभाजन, सीमाज्ञान, धारा 251 के 7-7, राजस्व नकले 303 एवं अन्य 39 प्रकरण निस्तारित कर ग्रामीणों को राहत पहुंचायी गई।




राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

शुक्रवार को 6 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर


अजमेर, 11 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत शुक्रवार को 6 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 12 मई शुक्रवार को झड़वासा, केसरपुरा, तारागढ़, बांदरसिंदरी, जुनिया एवं भिनाय में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होंगे।




पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत जन कल्याण शिविर

जिले की 11 ग्राम पंचायतों में 1260 परिवारों को जारी किये गए आवासीय भूखड़ों के पट्टे

अजमेर 11 मई। राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित होने वाले पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत जन कल्याण शिविर में गुरूवार को आयोजित पंचायत शिविरों में आठ पंचायत समितियों की 11 ग्राम पंचायतों में 1260 पट्टाहीन पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को आयोजित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर में पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत लोडियाना में 65 एवं दोलतपुरा प्रथम में 76, पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत मालातों की बेर में 143 एवं बडकोचरा मे 95, पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत चापानेरी में 81, पंचायत समिति अंराई की मनोहरपुरा ग्राम पंचायत में 245, पंचायत समिति किशनगढ की ग्राम पंचायत सलेमाबाद में 98, पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत बिडिक्चयावास में 105 एवं लामाना में 110, पंचायत समिति सरवाड़ की हिगोनिया ग्राम पंचायत में 102 पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए है।

अजमेर मुख्यमंत्राी शहरी जन कल्याण योजना:ः शहरी जन कल्याण शिविर



अजमेर मुख्यमंत्राी शहरी जन कल्याण योजना:ः शहरी जन कल्याण शिविर

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचायें - श्री भड़ाना

कोटड़ा क्षेत्रा में पाईप लाईनों के लिए सात लाख रूपये मंजूर


अजमेर, 11 मई। जिले के प्रभारी मंत्राी तथा सामान्य प्रशासन, राज्य मोटर गैराज एवं सम्पदा विभाग मंत्राी श्री हेम सिंह भड़ाना ने कहा है कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में सरकार ने आमजन की समस्याओं का समाधान करने तथा उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रखी है। उन योजनाओं को अधिकारी जन - जन तक पहुंचायें ताकि आम जन उनका लाभ उठा सकें।

जिला प्रभारी मंत्राी गुरूवार को अजमेर के विश्राम स्थली पर आयोजित मुख्यमंत्राी शहरी जन कल्याण योजना के तहत शहरी जन कल्याण शिविर में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। वार्ड़ संख्या एक, दो एवं छप्पन के लिए आयोजित इस शिविर में जिला प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सरकार शहरी क्षेत्रा के निवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए इन शिविरों का आयोजन कर रही है। इसका अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने बताया कि 10 मई से आरंभ हुए ये शिविर आगामी 10 जुलाई तक चलेंगे। ये शिविर प्रत्येक वार्ड अनुसार लगाये जायेंगे।

जिला प्रभारी मंत्राी ने बताया कि इन शिविरों में नियमन, पट्टे जारी करने एवं अपनी भूमि का स्वामित्व प्राप्त करने संबंधी अनेक महत्वपूर्ण कार्यो को सम्पादित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में यदि कोई नागरिक अपना कार्य नहीं करवा पाया है तो वह आगामी वार्ड के शिविरों में भी अपना आवेदन दे सकेगा।

कोटड़ा क्षेत्रा में पाईप लाईनों के लिए 7 लाख रूपये मंजूर -

जिला प्रभारी मंत्राी श्री भड़ाना ने कोटड़ा क्षेत्रा के सुन्दर नगर, तेजा चैक में पेयजल समस्या से निजात के लिए पाईप लाईनों के लिए सात लाख रूपये की राशि मौके पर ही मंजूर की।

लाभान्वितों को मिले पट्टे एवं राहत -

जिला प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भड़ाना एवं जिला प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा ने शिविर के दौरान मौके पर ही लोगों को आवासीय भूखण्डों के पट्टे, खाद्य सुरक्षा, जन्म प्रमाण पत्रा सहित पैंशन के कागजात लाभान्वितों को वितरित किये।

इस मौके पर नगर निगम के महापोर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि इन शिविरों में प्रशासन संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है, जिसमें कई लोगों को पुराने पट्टे सहित अनेक लाभ मिलें है। जिनसे उन्हें राहत मिली है। उन्होंने वार्ड संख्या 56 में मोती विहार, अम्बेडकर काॅलोनी एवं वन विहार काॅलोनी में भू नियमन किये जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

इस मौके पर नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा ने बताया कि ये शिविर वार्ड संख्या एक, दो एवं छप्पन के लिए आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्राी जी की भावना के अनुरूप इन शिविरों में लोगों को राहत प्रदान करने के अनेक कार्य संपादित किये जा रहे हैं, उनका सभी लाभ उठायें।

प्रारंभ में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने शिविरों की विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि इन शिविरों में 29 चिन्हित कार्यो के साथ साथ श्रम कार्ड, शौचालय निर्माण बनवाने जैसे कार्यो की भी स्वीकृति दी जा रही है। इन शिविरों में नगर निगम एवं एडीए सहित 12 अन्य विभागों के कार्यो को सम्पादित करवाया जा रहा है।

इससे पूर्व जिला प्रभारी मंत्राी, जिला प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने प्रत्येक विभाग के काउण्टर पर जाकर किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दियें।

इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, एडीए सचिव श्री उज्ज्वल राठौड़ सहित समस्त अधिकारीगण तथा श्री बी.पी. सारस्वत एवं श्री अरविन्द यादव भी उपस्थित थे।




सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

जिला स्तरीय जनसुनवाई तथा जन अभियोग व सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने दिए प्रशासन को निर्देश

अजमेर 11 मई । अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने अजमेर के कल्याणीपुरा क्षेत्रा में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने, बच्चों से पीड़ित माता-पिता को भरण पोषण का अधिकार दिलाने तथा पीड़ितजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा जनसुनवाई आज कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में सम्पन्न हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आम आदमी को राहत प्रदान करना तथा समय पर समस्या समाधान करना है। अधिकारी संवेदनशील होकर इन परिवेदनाओं का निस्तारण करें तथा आमजन को राहत प्रदान करें।

सतर्कता समिति की बैठक में अजमेर के कल्याणीपुरा क्षेत्रा में रहने वाले उगम सिंह रावत ने परिवाद दायर किया कि वार्ड संख्या 39 में भूमाफिया सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे है तथा भोले भाले गरीब लोगों को फंसाकर भूखण्ड बेच रहे है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मण्डल वन अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से जानकारी ली तो पता चला कि भूमाफियाओं ने वन सीमा को पीछे कर वन क्षेत्रा में भी प्लाॅट काट दिए। उन्होंने इस मामले की गम्भीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तथा सरकारी जमीन को पुनः नियंत्राण में लेने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नेहरू नगर किरानीपुरा क्षेत्रा में पहाड़ी पर कब्जा करने के परिवाद पर अजमेर विकास प्राधिकरण एवं उपखण्ड अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह भगवानपुरा सहकारी समिति में गबन के प्रकरण में पुलिस प्रशासन एवं सैन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक के अधिकारियों को दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार रूपनगढ़ में ले आउट प्लान में परिवर्तन, विजयनगर में पट्टा आंवटन, अजमेर पुलिस लाइन क्षेत्रा में सरकारी जमीन पर दुकान का निर्माण, खाद्य सुरक्षा योजना में गरीब परिवार को गेंहू दिलाने, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, सड़क का डामरीकरण आदि प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान 2 बुजुर्ग व्यक्तियों ने अपने-अपने बेटों और बहुओं के खिलाफ प्रताड़ना, भरण पोषण नहीं करने तथा सम्पत्ती पर कब्जा करने जैसी शिकायतें दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी अजमेर को यह प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सड़क, पानी, बिजली, अतिक्रमण, परिलाभ नहीं मिलने आदि से संबंधित भी कई परिवाद प्राप्त हुए। इन सभी प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर कार्यवही के निर्देश दिए गए।

बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर, उपखण्ड अधिकारी भावना शर्मा, कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री वी.के.शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




शहरी जन कल्याण शिविर

40 साल बाद मिला पट्टा

अजमेर 11 मई । यादराम सूटवाल को 1977 में खरीदे गए भूखण्ड का पट्टा लगभग 40 साल बाद शहरी जन कल्याण शिविर के माध्यम से प्रदान किया तो उसकी आंखे खुशी से भर आई।

रेलवे के कर्मचारी यादराम सूटवाल ने धौलाभाटा में 5 जनवरी 1977 को भूखण्ड खरीदा। आज घर में तीसरी पीढ़ी भी रह रही है। पट्टा बनाने की तमन्ना गुरूवार को पूर्ण हुई। घर बनाने के 20 साल बाद भी उन्होंने एक बार पट्टा बनवाने का पुनः प्रयास किया। वकील एवं प्रोपर्टी सलाहकार से मिलकर फाइल बनाई और उसे संबंधित विभाग में जमा करवाया। पट्टे के इंतजार में श्री यादराम 2011 में सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्ति के पश्चात भी उन्होंने पट्टे की कार्यवाही जारी रखी।

श्री यादराम ने 10 दिसम्बर 2012 को लगे शिविर में पट्टे के लिए पुनः फाइल लगायी। फाइल पर कार्यवाही होती रही। डिमांड नोट के आधार पर निर्धारित समयावधि में राशि जमा करवायी गई। राशि जमा करवाने के पश्चात श्री यादराम सूटवाल को प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना, प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने पट्टा वितरण किया। श्री यादराम केे 53 वर्षीय मानसिक विकलांग भाई एवं 10 वर्षीय बहुविकलांग पोती की पीड़ा को यह पट्टा शायद कुछ कम कर सके।




अवध किशोर को बुढ़ापे में जगी पट्टे की उम्मीद
अजमेर 11 मई । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से सेवानिवृत्त अवध किशोर प्रसाद को शहरी जन कल्याण शिविर के माध्यम से पट्टा प्राप्त होने की उम्मीद गुरूवार को जगी।

शहरी जन कल्याण शिविर के अन्तर्गत गुरूवार को पुरानी विश्राम स्थली में 3 वार्डों का शिविर लगाया गया। शिविर में अवध किशोर प्रसाद को पट्टा जारी करने के लिए डिमांड नोट प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना एवं प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा के द्वारा प्रदान किया गया। श्री प्रसाद ने कृपाल नगर गुलाब बाड़ी में 2002 में घर बनाने के लिए प्लाॅट खरीदा। बैंक से लोन लेकर घर बनाने के लिए जदोजहद की लेकिन पट्टा नहीं होने के कारण लोन नहीं मिल सका। पट्टे के लिए दौड़ भाग करके थके हारे प्रसाद को सेवानिवृत्ति के पश्चात मिलने वाले लाभ ही एक मात्रा उम्मीद की किरण के रूप में दिखायी दे रहे थे। सेवानिवृत्ति के समय मिले परिलाभों और जीवन भर की पूंजी को जोड़कर उन्होंने आश्रय के लिए 2009 में घर बनाया।

घर बनने के बाद भी उन्होंने पट्टे के लिए अपनी दौड़ भाग जारी रखी। कृषि भूमि का पट्टा लेने के लिए उन्होंने 2013 में फाइल लगायी। इस पर कार्यवाही का इंतजार करते-करते उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीना देवी पट्टे के दर्शन करने की तमन्ना दिल मे लिए ही इस फानी दुनिया से कूच कर गई। शहरी जन कल्याण शिविर आयोजन की पूर्व तैयारी के समय अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने घर जाकर श्री प्रसाद से सम्पर्क किया तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ की जिस पट्टे के इंतजार में बरसो बरस बीत गए वह सहज ही मिलने वाला है। एडीए के पटवारी श्री विजय कुमार ने भूमि का नाप किया और फाइल सरपट दौड़ी। गुरूवार को वह दिन भी आया जब श्री अवध किशोर प्रसाद को डिमांड नोट लेने के लिए आने को कहा गया। वे सुबह से ही इसके लिए तैयार होकर नियत समय पर शिविर स्थल पहुंच गए। शिविर में प्रभारी मंत्राी, प्रभारी सचिव, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने श्री प्रसाद को डिमांड नोट का पत्रा प्रदान किया। डिमांड नोट की निर्धारित राशि जमा कराने पर इन्हें पट्टा उपलब्ध करवा दिया जाएगा।




अरांई में उपकोष कार्यालय सृजित
अजमेर 11 मई । मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की बजट घोषणा वर्ष 2017-18 के तहत जिले के अरांई तहसील में नवीन उपकोष कार्यालय सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

निदेशक कोष एवं लेखा श्री पंकज पाटनी द्वारा जारी आदेशों की जानकारी देते हुए जिला कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा ने बताया कि प्रदेश की 10 नव सृजित तहसील मुख्यालयों पर यह स्वतंत्रा उप कोष कार्यालय स्थापित होंगे। जिनमें अजमेर जिले की अरांई तहसील में यह कार्यालय स्थापित होगा। उप कोष कार्यालय में सहायक लेखाधिकारी प्रथम , कनिष्ठ लेखाकार, क्लर्क ग्रेड द्वितीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के एक-एक पद की स्वीकृति प्रदान की गई है।




चिकित्सालय में मरीजों के लिए वाॅटर कूलर मय एक्वा गाॅर्ड भेंट
अजमेर 11 मई । जीव सेवा समिति द्वारा स्वामी हृदयरामजी एवं सिद्ध भाउ जी प्रेरणा से स्व. श्रीमती सीता आसवानी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्रा श्री नरेश आसवानी और पुत्राी श्रीमती श्वेता छबलानी ने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के मुख्य ओपीडी के बाहर वाॅटर कूलर मय एक्वा गाॅर्ड भेंट किया। लगभग 60 हजार रूपए लागत के इस वाॅटर कूलर का उद्घाटन अप्रवासी भारतीय एवं दानदाता श्री एच.आर.आसनानी ने किया।

चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. विनय मल्हौत्रा ने बताया कि यह कूलर 150 लीटर प्रति घण्टे के हिसाब से 24 घण्टे में 3600 लीटर पानी को ठण्डा करता है तथा इसके साथ लगा हुआ एक्वा गाॅर्ड 170 लीटर प्रति घण्टे के हिसाब से 24 घण्टे में 4 हजार लीटर पानी फिल्टर करता है। उन्होंने बताया कि इस भीषण गर्मी में मरीजों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल मिलेगा जो पुण्य का कार्य है। इस मौके पर पूर्व अधीक्षक डाॅ. पी.सी.वर्मा, डाॅ.विक्रान्त शर्मा, सहायक अभियंता श्री अशोक रंगनानी तथा जीव सेवा समिति के श्री माधो बचानी, श्री देश बजाज, श्री हरीश नानकानी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।a