बाड़मेर घर मे घुसकर दस वर्षीय बालक का काटा कान , आरोपी मौके से हुए फरार*
सेड़वा । सेड़वा तहसील के ओगाला गांव मे देर रात तीन बजे अज्ञात हमलावरो ने दस वर्षीय बालक का कान काटकर लहुलुहान कर दिया व मौके से फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेखाराम मेघवाल का दस वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार देर रात तीन बजे गहरी नींद मे सोया हुआ था. इतने मे कुछ अनजान हमलावरो ने घर मे प्रवेश कर चाकू से वार कर मुकेश कुमार का पुरा कान काट दिया। गहरी नींद में दर्द होने पर जोर-शोर चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता रेखाराम जाग उठने पर अज्ञात हमलावर मौके से अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। तथा बाद मे बालक मुकेश कुमार को घायल अवस्था मे परिजन धोरीमन्ना अस्पताल लेकर पहुंचे।
सेड़वा । सेड़वा तहसील के ओगाला गांव मे देर रात तीन बजे अज्ञात हमलावरो ने दस वर्षीय बालक का कान काटकर लहुलुहान कर दिया व मौके से फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेखाराम मेघवाल का दस वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार देर रात तीन बजे गहरी नींद मे सोया हुआ था. इतने मे कुछ अनजान हमलावरो ने घर मे प्रवेश कर चाकू से वार कर मुकेश कुमार का पुरा कान काट दिया। गहरी नींद में दर्द होने पर जोर-शोर चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता रेखाराम जाग उठने पर अज्ञात हमलावर मौके से अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। तथा बाद मे बालक मुकेश कुमार को घायल अवस्था मे परिजन धोरीमन्ना अस्पताल लेकर पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें