जोधपुर, गुरूवार, 11 मई 2017
सेना में हवलदार ;षिक्षकद्ध की रैली:
सेना में हवलदार ;षिक्षकद्ध पद की भर्ती के लिये राजस्थान राज्य के उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त पद के लिये दिनांक 01 से 30 मई 2017 तक आॅनलाईन आवेदन भरने के लिये भारतीय सेना की वेब साईट ूूूwww.joinindianarmy.nic.in खुली है। अभ्यार्थियों को बुलावा पत्र जून 2017 में ई-मेल द्वारा भेजे जायेंगे।
जिन अभ्यार्थियों ने उपरोक्त पद के लिये अपने आवेदन आॅनलाईन भरे हैं और जिन अभ्यार्थियों को मुख्यालय क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय, जयपुर से बुलावा पत्र ई-मेल द्वारा मिल जायेंगे उनकी दौड़ दिनांक 07 जुलाई 2017 को सुबह 02ः00 बजे नागौर स्टेडियम, नागौर में होगी। सफल उम्मीदवारों की प्रवेष परीक्षा दिनांक 29 अक्टूबर 2017 को श्री गंगानगर में होगी।
अभ्यार्थी अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ दिनांक 07 जुलाई 2017 को सुबह 02ः00 बजे भर्ती स्थल पर बुलावा पत्र के साथ पहुॅंचें।
सेना में हवलदार ;षिक्षकद्ध की रैली:
सेना में हवलदार ;षिक्षकद्ध पद की भर्ती के लिये राजस्थान राज्य के उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त पद के लिये दिनांक 01 से 30 मई 2017 तक आॅनलाईन आवेदन भरने के लिये भारतीय सेना की वेब साईट ूूूwww.joinindianarmy.nic.in खुली है। अभ्यार्थियों को बुलावा पत्र जून 2017 में ई-मेल द्वारा भेजे जायेंगे।
जिन अभ्यार्थियों ने उपरोक्त पद के लिये अपने आवेदन आॅनलाईन भरे हैं और जिन अभ्यार्थियों को मुख्यालय क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय, जयपुर से बुलावा पत्र ई-मेल द्वारा मिल जायेंगे उनकी दौड़ दिनांक 07 जुलाई 2017 को सुबह 02ः00 बजे नागौर स्टेडियम, नागौर में होगी। सफल उम्मीदवारों की प्रवेष परीक्षा दिनांक 29 अक्टूबर 2017 को श्री गंगानगर में होगी।
अभ्यार्थी अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ दिनांक 07 जुलाई 2017 को सुबह 02ः00 बजे भर्ती स्थल पर बुलावा पत्र के साथ पहुॅंचें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें