शुक्रवार, 12 मई 2017

बाड़मेर रागेश्वरी पुलिस थाने ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

बाड़मेर रागेश्वरी पुलिस थाने  ने किया प्रथम स्थान प्राप्त 

बाड़मेर जिले के रागेश्वरी पुलिस एसएचओ राजेश विश्नोई जो की इन दिनों बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा कर अपने इलाके में कानून का खौफ कायम कर रहे है। रागेश्वरी थानाधिकारी राजेश बिश्नोई ने अपने इलाके मे आमजन के बिच पुलिस छवि ऐसी बनाई की अप्रैल माह में हुए सभी थानों के मूल्यांकन में व पुलिस महकमे की अंकप्रणाली के मुताबिक रागेश्वरी थाने ने ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

*भरतपुर एसीबी ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*

*भरतपुर एसीबी ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*                                 

जयपुर, 12 मई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर की टीम ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को नगर विकास न्यास,भरतपुर में कार्यरत पटवारी श्री रितेश कुमार एवं प्राइवेट सर्वेयर श्री बृजेंद्र पाल को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया                              

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिरीक्षक श्री वी के सिंह ने बताया कि परिवादी श्री गिरीश कुमार लांबा ने एसीबी में यह शिकायत दी। नगर विकास न्यास भरतपुर में कार्यरत पटवारी श्री रितेश कुमार मुझे से मेरे स्वयं के प्लाट नंबर 170 जगन्नाथपुरी भरतपुर के नियमन का पट्टा बनाने की एवज में 10 हजार की मांग कर रहा है                

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्री सरजीत सिंह के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवाकर आज पटवारी श्री रितेश कुमार एवं प्राइवेट सर्वेयर श्री बृजेंद्र पाल को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया एवं अग्रिम कार्यवाही जा रही है

जैसलमेर बोलेरो पलटने से 15 लोग घायल

जैसलमेर   बोलेरो पलटने से 15 लोग घायल     

ओम् सिंह चौहान: देवीकोट न्यूज़  
जैसलमेर से तेज गति से आ रही बोलेरो गाड़ी पलट गई          हादसा होते ही एक बारगी हाहाकार मच गई गिनीमत यह रही की हादसा देवीकोट चौराहे के नजदीक होने के कारण लोगो ने तुरंत पुहंच कर घायलों को देवीकोट अस्पताल पहुँचाया जहां उपचार के बाद घायलों के जैसलमेर जिला मुख्यालय अस्पताल रैफर कर दिया गया सभी घायल नेगड़ा गांव के मुसलमानों की ढाणी के निवासी थे  
अस्पताल स्टाप ने दिखाई तत्परता।  पूरे अस्पताल के स्टॉप की सख्या से भी ज्यादा घायलों की संख्या होने के बाबजूद भी डॉ पालीवाल   किशोर जी  वह पूरा स्टाप ने पूरी कोशिस कर सभी घायलों का तुरंत उपचार चालू किया वह 108 कि सेवा से जैसलमेर भेजा

निजी कंपनियों की मनमानी बनी बाधा। हादसे में घायल लोगो को देवीकोट अस्पताल ले जाने वाले रास्ते पर निजी कंपनी दारा खुदाई करने के कारण रोड पर ही गाड़ीयो को रोककर घायलों को लोंगो के द्वारा  बड़ी मुश्किल से अस्पताल पहुंचाया गया   आये दिन कंपनियों की तानाशाही ऐसे ही देखने को मिलती है

नागौर जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय और कोतवाली थाना में सुविधा डेस्क का शुभारंभ

 नागौर जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय और कोतवाली थाना में सुविधा डेस्क का शुभारंभ 


 नागौर जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय और कोतवाली थाना में सुविधा डेस्क का शुभारंभ किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी और नागौर विधायक हबीबुर्रहमान ने शुभारंभ किया किया.
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने केंद्रीय राज्यमंत्री सीआर चौधरी को बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच निर्माण समन्वय के लिए एकल खिडक़ी उपलब्ध करवाना है. यहां परिवादियों से सद्भावना पूर्वक व्यवहार कर सही कानूनी परामर्श प्रदान कया जाएगा.
साथ ही लिखित और मौखिक शिकायत के अनुसार संपर्क पोर्टल पर दर्ज की जाएगी या मुकदमा दर्ज कर रसीद उपलब्ध करवाई जाएगी.
सुविधा डेस्क के तहत थानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को एसपी कार्यालय के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. वहीं एसपी के मोबाइल और थानाधिकारी के मोबाइलों को भी सीसीटीवी से कंनेक्ट किया है, ताकि आवश्यकता होने पर थानों में चल रही गतिविधि पर नजर रखी जा सके.एसपी ने बताया कि सीसीटीवी की कनेक्टविटी होने से परिवादी और पुलिस दोनों पर नजर रखी जा सकेगी. इससे पुलिस और परिवादियों के आपसी बर्ताव, व्यवहार का भी पता चलेगा.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक देशमुख की यह पहल राजस्थान में अनुकरणीय है. पुलिस और जनता के परस्पर महत्वपूर्ण समाज के लिए पारदर्शी जवाब दे विनम्र और पूर्ण समय उपलब्ध रहे ऐसी व्यवस्था करना अपने आप में बड़ी बात है.

इस दौरान नागौर विधायक हबीबुर्रहमान ने कहा कि इस नई सुविधा से पुलिस की कार्य प्रणाली और मतबूत होगी. डिजिटल युग में पुलिस का डिजिटल होने से कार्य में पारदर्शिता आएगी. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा. अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदगी राम झाझड़िया, परिषद सीईओ अजीत सिंह राजावत, एडीएम डीडवाना छगनलाल गोयल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

राजस्थान हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सहायक भर्ती 2017 से रोक हटाने के आदेश

राजस्थान हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सहायक भर्ती 2017 से रोक हटाने के आदेश 

राजस्थान हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सहायक भर्ती 2017 से रोक हटाने के आदेश दिए। कोर्ट ने राज्य सरकार की भर्ती प्रक्रिया और विज्ञापन को सही मानते हुए भर्ती प्रक्रिया को सही ठहराया। 

हाईकोर्ट के आदेश के बाद करीब तीस हजार भर्तियों का रास्ता साफ हो गया। राजस्थान हाईकोर्ट ने जनवरी में भर्ती प्रक्रियाओं के खिलाफ दायर आधा दर्जन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए रोक लगा दी थी। 

याचिकाओं में ग्राम पंचायत स्तर पर भर्तियां किए जाने, आरक्षण नियमों की पालना नहीं करने के साथ ही अधिकतम आयुसीमा तय नहीं किए जाने के आधार पर चुनौती दी थी।

बेरोज़गार अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, RPSC ने लिया अब ये फैसला

आरपीएससी ने हाईकोर्ट को आश्वासन दिया है कि भर्ती परीक्षाओं में एसबीसी अभ्यर्थियों के ओबीसी अभ्यर्थियों से अधिक कट-ऑफ आने पर उन्हें ओबीसी में शामिल किया जाएगा। इसके लिए आयोग में प्रक्रिया विचाराधीन है। 

कोर्ट ने आरपीएससी के इस बयान को रिकॉर्ड पर लेकर एलडीसी भर्ती-2013 के याचिकाकर्ताओं को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने यह आदेश प्रार्थी महेंद्र सिंह गुर्जर व अन्य की याचिकाओं को निपटाते हुए दिए।

नेपाल सिंह का मामले का संदर्भ

कोर्ट को बताया गया कि याचिकाकर्ताओं के ओबीसी श्रेणी से अधिक कट-ऑफ हैं, लेकिन एसबीसी आरक्षण रद्द होने के कारण उन्हें अनारक्षित श्रेणी में शामिल किया जा रहा है। जबकि कोर्ट नेपाल सिंह व अन्य के मामले में एेसे एसबीसी अभ्यर्थियों को ओबीसी में मानने के आदेश दे चुका है। 

इस पर कोर्ट ने आयोग से एेसे मामले में स्पष्ट रुख बताने को कहा और साथ ही पूछा कि क्या आयोग नेपाल सिंह मामले के आदेश की पालना करेगा या नहीं ? 

कोर्ट ने कहा कि जानकारी के अनुसार आयोग ने अब तक नेपाल सिंह के मामले में आदेश के खिलाफ अपील नहीं की �

जालोर जिला परिषद की बैठक में पानी, बिजली व सडक कार्यो पर हुआ मंथन



अधिकारी जन समस्याओं का निराकरण प्रथम प्राथमिकता से करें- जिला प्रमुख
जालोर जिला परिषद की बैठक में पानी, बिजली व सडक कार्यो पर हुआ मंथन



जालोर 12 मई - जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी जन प्रतिनिधियों की मंशा के अनुरूप क्षेत्रा में जन समस्याओं का निराकरण तत्परता से करवायें वही अधिकारी अपनी पालना रिपोर्ट पूर्ण बिन्दुओं सहित व्यवस्थित रूप से भिजवायें।

जिला प्रमुख डा. वन्नेंसिंह गोहिल शुक्रवार को जिला परिषद के सभा कक्ष में परिषद की सामान्य बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान सम्बोधित कर रहे थें। बैठक में रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई, जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना उपस्थित थें।

बैठक के प्रारभ्भ में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने नवनियुक्त जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान में ग्रीष्मकाल का समय है इसलिए सभी अधिकारी क्षेत्रा के जन प्रतिनिधियों के साथ आपस में समन्वय बनाये रखते हुए पानी की आपूर्ति बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न करें। उन्होनें कहा कि अधिकारी जन हित के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करें साथ ही सदस्यों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के प्रतिउत्तर में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नही कर उसका निराकरण के बाद व्यवस्थित रूप से अपना जबाव भिजवायें ।

उन्होनें जनप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान कहा कि वे वर्तमान में क्षेत्रा में टयूबवैल एवं हैण्डपम्पों की दुरूस्ती के लिए चल रहे अभियान में सक्रियता से कार्य करवायें। उन्होनें बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे सदस्यों की भावना एवं राज्य सरकार के निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप जिले में जहां पर भी अनावश्यक स्पीड ब्रेंकर बने हुए उनका सर्वे कर उन्हें सही करवाये या हटवायें। उन्होनें बैठक में सदस्यों की भावनाओं को इंगित करते हुए कहा कि भविष्य में जिले में होने वाले लोकार्पण के कार्यक्रमों में सम्बन्धित क्षेत्रा के जनप्रतिनिधि के नाम शिलापट्किाओं पर अंकित होने चाहिए।

बैठक में रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने कहा कि क्षेत्रा में गारंटी अवधि में क्षतिग्रस्त हुई सडकों की शीघ्र ही मरम्मत करवायें साथ ही विभाग द्वारा बन रही सडकों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखे ताकि सडकें बार-बार क्षतिग्रस्त नही हों । उन्होनें सुन्धा माता रोड को जल्दी ही ठीक करवाने एवं सडक की चैडाई बढानें की भी आवश्यकता जताई। बैठक में सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई ने कहा कि जिले में जहां पर भी अवैद्य शराब की दुकाने चल रही है उन्हें बन्द किया जाये वही सांचैर में विधुत से सम्बन्धित विधायक मद के तहत स्वीकृत कार्यो को सम्बन्धित ठेकेदार के माध्यम से शीघ्र पूर्ण करवाने पर जोर दिया।

बैठक में जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण सोनी ने कहा कि जिले में जलदाय विभाग से सम्बन्धित सभी योजनाओं की समीक्षा की जा रही है तथा जरूरतमंद क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति में किसी भी स्तर पर कोत्ताही नही बरती जायेगी। उन्होनें कहा कि आंगनवाडी केन्द्र या अन्य किसी राजकीय भवनों के पट्टों से सम्बन्धित बकाया कार्य है तो वर्तमान में चल रहे अभियान के दौरान उन्हें शतप्रतिशत पूर्ण किया जाये। उन्होनें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि जिले में बीओटी सडकों की जांच रफोमीटर से करवाकर निर्धारित मापदण्ड के तहत सडक नही पाई जाये तो सम्बन्धित टोल नाकेदारों को नोटिस जारी करें।

बैठक में उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने जिले में बजरी खनन के तहत नदियों में खोदे जा रहे खड्डों को रोकने, भीनमाल में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में विज्ञान संकाय खोलने, नवापुरा में क्षतिग्रस्त आंगनवाडी भवन को गिराने, दांसपा में चिकित्सक को मुख्यालय पर रहने एवं पुलिस थानों में परिवादियों की तत्परता से एफआईआर दर्ज करने सहित विभिन्न बिन्दुओं को रखा। बैठक में चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू, सांचैर प्रधान टाबाराम, भीनमाल प्रधान धुखाराम पुरोहित, सायला प्रधान जबरसिंह, जालोर प्रधान संतोष, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणा, खेमराज देसाई, मेघराज, श्रीमती अमृता कंवर, श्रीमती पवनी देवी, दिनेश कुमार, पुनमाराम, किशोर कुमार, प्यारेश्वरी, राजेश कुमार, मीरादेवी एवं हिम्मताराम आदि ने अपने-अपने क्षेत्रा की जन समस्याओं को तत्परता से रखा। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बैठक में रखे जाने वाले विषयों तथा विभागीय प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर सहित विभिन्न सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न



जालोर 12 मई - जिला कलेक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले में अभियान के तहत स्वीकृत किये गये कार्यो की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से जुडे सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त शब्दों में कहा कि राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर की गई ढिलाई को बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होनें कहा कि अभियान के तहत स्वीकृत किये गये सभी कार्यो की जीओं टेगिंग 14 मई के पूर्व हो जानी चाहिए वही जो कार्य किसी कारणवश दोहरे स्वीकृत हो गये है या किन्ही विशेष परिस्थितियों के तहत उन्हें बदला जाना है तो उसे भी आगामी सोमवार के पूर्व किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं अभियन्ताओं से सीधे संवाद करते हुए कहा कि जो कार्य स्वीकृत हो चुके है उन्हें हर हालत में निर्धारित तिथि के पूर्व पूर्ण किया जाना है इसलिए वे अपनी मानसिकता इसी हिसाब से बनायें। उन्होनें कहा कि जो कार्य स्वीकृत हो चुके है उनके टेंडर आगामी 20 मई के पूर्व खोले जाकर उसी दिन कार्यादेश जारी किया जायें।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत स्वीकृत किये गये कार्यो एवं समस्याओं के सम्बध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी सुश्री रेणु सेनी, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह, वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता दिलीप वर्मा एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत तथा उपवन संरक्षक हनुमानाराम सहित सभी विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित पंचायत समितियों के अभियन्ता एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

16 मई को लेटा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन



जालोर 12 मई -जिला उद्योग केन्द्र द्वारा दस्तकारों के पंजीयन एवं औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 1़6 मई को लेटा ग्राम पंचायत में किया जायेगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सुशील छाबडा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने एवं उनके अन्तर्गत पात्रा लोगों को लाभान्वित करने के लिए दस्तकारों के पंजीयन एवं औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 16 मई को लेटा ग्राम पंचायत में किया जायेगा जिसमें मौके पर ही उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रा व्यक्तियों के आवेदन पत्रा तैयार किये जाकर विभाग की ओर से आर्टिजन/बुनकर परिचय पत्रा बनाना, आर्टीजन परिचय पत्रा योजना, बाजार सहायता योजना, पीएमईजीपी, बुनकर क्रेडिट कार्ड, चर्म शिल्प आधुनिकीकरण योजना, बुनकर बीमा, बुनकर पुरूस्कार योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी।

----000---

भूमि विकास बैंकों मंे एक मुश्त समझौता योजना की अवधि 30 जून तक बढ़ी



जालोर 12 मई -जिले की भूमि विकास बैंकों में अवधिपार ऋणों की वसूली के लिए एक मुश्त समझौता योजना की अवधि को 30 जून तक बढ़ाया गया हैं।

जालोर सहकारी भूमि विकास बैंक लि. जालोर के सचिव हीरालाल जीनगर ने बताया कि सहकारिता विभाग राजस्थान द्वारा राज्य की भूमि विकास बैंकों के लिए अवधिपार ऋणों की वसूली के लिए एक मुश्त समझौता योजना 30 अप्रेल तक लागू की गई थी जिसकी अवधि को बढ़ाकर 30 जून, 2017 तक किया गया हैं जिसके अन्तर्गत योजना की शर्त पूर्ण करने वाले पात्रा ग्राहकों को अवधिपार ब्याज में राहत प्रदान की जायेगी तथा इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी भूमि विकास बैंक जालोर की विभिन्न शाखाओं यथा-जालोर, सायला, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर से कार्यदिवस के दौरान बैंक समय में व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती हैं।

----000---

अजमेर न्याय आपके द्वार में 3 हजार 789 प्रकरणों का निस्तारण



अजमेर न्याय आपके द्वार में 3 हजार 789 प्रकरणों का निस्तारण
अजमेर, 12 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत शुक्रवार को जिले में 3 हजार 789 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन स्तर पर 9 प्रकरण निस्तारित किए गए।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी स्तर 171 प्रकरण निस्तारित किए गए। ब्यावर के तारागढ़ में खाता दुरूस्ती के 18, विभाजन के 2, खातेदारी घोषणा के 3, पत्थर गढ़ी एवं अन्य एक-एक, केकड़ी के जूनिया में खाता दुरूस्ती के 56, विभाजन एवं इजराय के 2-2, खातेदारी घोषणा के 8, स्थायी निषेधाज्ञा के एक, रास्ते के 7, अन्य 3, किशनगढ़ के बांदरसिंदी में खाता दुरूस्ती के 49, विभाजन के 3, खातेदारी घोषणा, स्थायी निषेधाज्ञा एवं पत्थर गढ़ी के 2 -2, नामांतरण का एक, इजराय के 14, अन्य 29, नसीराबाद के झडवासा में खाता दुरूस्ती के 12, विभाजन, खातेदारी घोषणा के 2-2, रास्ते एवं अन्य एक-एक, पीसांगन के केसरपुरा में खाता दुरूस्ती के 9, विभाजन एवं अन्य 5-5, रास्ते के एक तथा भिनाय में पत्थर गढ़ी के 2, खाता दुरूस्ती, नामांतरण, इजराय, रास्ता के एक-एक प्रकरण निस्तारित किए गए।

इसी प्रकार तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार स्तर पर ब्यावर के तारागढ़ में नामंातरण के 18, सीमाज्ञान के 13, नकले 54, अन्य 28, केकड़ी के जूनिया में नामांतरण के 259, खाता दुरूस्ती के 862, खाता विभाजन 26, सीमाज्ञान 5, गैर खातेदारी से खातेदारी के 4, धारा 251 के 2, नकले 186, अन्य 57, किशनगढ़ के बांदसिंदरी में नामांतरण के 120, खाता दुरूस्ती के 35, खाता विभाजन के 19, सीमा ज्ञान के 16, धारा 251 के एक, राजस्व नकले 518, अन्य 889, नसीराबाद के झडवासा में नामांतरण के 48, खाता विभाजन के एक, सीमाज्ञान के 5, राजस्व नकले 105, अन्य 56, पीसांगन के केसरपुरा में नामांतरण के 34, खाता दुरूस्ती के 15, खाता विभाजन, सीमाज्ञान के 5-5, राजस्व नकले 89 अन्य 18, भिनाय में नामांतरण के 43, खाता दुरूस्ती, धारा 251 के एक-एक, खाता विभाजन के 6, सीमाज्ञान के 2, राजस्व नकले 39 प्रकरण निस्तारित किए गए।

बाडमेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने पादरिया में लगाई रात्रि चौपाल अन्तिम छोर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश



बाडमेर  अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने पादरिया में लगाई रात्रि चौपाल

अन्तिम छोर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

बाडमेर, 12 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को रामसर तहसील के सरहदी पादरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीध्र निराकरण के निर्देश दिए।

पादरिया ग्राम पंचायत पर आयोजित रात्रि चोपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता भरतसिंह को बूठिया हैड वर्क्स से अन्तिम छोर के स्थानों तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने अकाल राहत के तहत टैंकरों से पेयजल परिवहन कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होने बिन्दुसियानी में खोदे गये टयुब वेल को दो दिवस में चालू करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों को जलदाय विभाग के पानी के स्त्रोत तथा हैड वर्क्स पर नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए ताकि गर्मी के मौसम में सुचारू पेयजल आपूर्ति कीे जा सकें। उन्होने फोल्ट एवं डिम विद्युत आपूर्ति की शिकायत पर अधिशाषी अभियन्ता को सुचारू विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सडकों की शीध्र मरम्मत करवाने तथा अनकनेक्ट गांवों को सडक से जोडने हेतु प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने पादरिया, चांदे का पार एवं बिन्दुसियानी में एएनएम नहीं होने की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एएनएम लगाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को एकल शिक्षक उच्च प्राथमिक विद्यालय जहां विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, उनमें अतिरिक्त शिक्षक लगाने के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल के दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं कीे जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले राजस्व लोक अदालत शिविरों में उपस्थित होकर अधिकाधिक राजस्व संबंधी कार्य सम्पादित कराने को कहा। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने तथा प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाकर परिवार के सभी सदस्यों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा।

-0-

बाड़मेर शहर को साफ रखना हम सभी का कर्तव्य-विश्नोई



बाड़मेर
शहर को साफ रखना हम सभी का कर्तव्य-विश्नोई

जीवन का हर पल कुछ सिखाता है, अभिरूचि शिविर का हुआ आगाज



राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ जिला मुख्यालय बाड़मेर द्वारा स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड़ बाड़मेर में अभिरूचि शिविर का शुभारम्भ नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई के मुख्य अतिथि, जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता एवं युवा उद्यमी बालाराम गोदारा, धारा संस्थान के निदेशक महेश पनपालियां, महेश पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेश जाटोल के विशिष्ट अतिथि मंे आयोजित हुआ। इस दौरान अतिथियांे का फीता काटकर मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने कहा कि जीवन का हर पल कुछ न कुछ इंसान को सिखाता है अगर इंसान की सीखने की ललख हो तो। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड़ का सराहानीय प्रयास है जिसकी बदौलत ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में बच्चांे को रोजगार युक्त भी किया जा रहा है। आप सभी अपने रूचि के मुताबिक विषयांे का चयन कर और उसमंे पूर्ण रूप से दक्ष होंवे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को आंदोलन बनाना होगा। तब हमारा देश स्वच्छ होगा। और अपने शहर को साफ सुथरा रखने का हम सभी का कर्तव्य है। स्काउट गाइड़ समाज सेवा का प्रयाय है इसलिए हम सभी को स्वच्छता की अलख जगाते हुए जंहा पर भी गंदगी दिखे हम स्वयं को साफ कर अन्य को भी साफ करने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि स्काउट नाम ही अपने आप मंे समाज सेवा है स्काउट से जुड़ा हुआ प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर राष्ट्र के हित में सदैव कार्य करता है और कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि आप सभी बच्चंे पूरे मन के साथ अपने-अपने विषय सीखें और अध्यापक भी बच्चों को पूरे मन के साथ सिखायें ताकि ये समय का सदुपयोग कर सकें। उन्होने कहा कि शिविर के माध्यम से जो प्रक्षणार्थियांे को रोजगार युक्त किया जा रहा है ये अपने आप सराहानीय कार्य है इसलिए आप भी सीखें और दूसरों को भी सिखाएं। इस अवसर पर समाजसेवी बालाराम गोदारा व महेश पनपालिया ने भी अपने विचार रखते हुए ऐसे शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। इस अवसर पर स्काउट गाइड़ की सीओ ज्योति रानी महात्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापित गीता बेन व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन सीओ ज्योति रानी महात्मा ने किया। इस अवसर पर अनिल रामावत, सुनिल शर्मा, अरूणा सोलंकी, गायत्री चैधरी, आशा डांगरा, धर्मवीर धारीवाल, खगेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र फुलवारियां, दिपीका शर्मा, सरिता, भावना, सोलम सिंह, जागृति सोलंकी, कमला चैधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये सिखायें जायेंगे टेªड़-सीओ ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि 12 मई से 18 जून तक आयोजित होने वाले अभिरूचि शिविर में सिलाई, मेहन्दी, ड्राइंग पेटिंग, केन वर्क, संगीत, कम्प्यूटर, स्पोकन इंग्लिश, साॅफ्टटाॅयज, नृत्य, जुडो कराटे, संस्कृत सम्भाषणम्, टाइ एण्ड ड़ाई, कुकिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, पर्सनल्टी डवलपमेंट, सलाद सज्जा, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रशियन, एंकरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, कशिदाकारी, एरोबिक्स, साॅफ्ट स्किल, बेस्ट आॅफ वेस्ट सहित कई विषयों में प्रशिक्षण प्रदान कर विद्यार्थियांे का दक्ष बनाया जायेगा।

सीखेंगी हुनर-सीओ महात्मा ने बताया कि अभिरूचि शिविर में महिलाओं व बालिकाओं को आजिविका चलाने के लिए भी विभिन्न प्रशिक्षण देकर दक्ष किया जायेगा। ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।

बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता

                  बाड़मेर पुलिस  अवैघ शराब बरामद करने में सफलता


पुलिस थाना कोतवाली:- श्री सुराराम उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद माली समाज शमषान धाट बाड़मेर के पास मुलजिम प्रधानाराम पुत्र रामचन्द्र जाति भील निवासी जुना पतरासर बाड़मेर के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 24 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना बालोतरा:- श्री शेराराम सउनि पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद नया बस स्टेण्ड बालोतरा में मुलजिम चुन्नीलाल पुत्र नेनाराम जाति मेधवाल निवासी वार्ड नम्बर 34 बालोतरा के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 69 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

           
                                                                               

जैसलमेर बिछडों को मिलाने का सबसे बडा आॅपरेशन ‘‘आपरेशन मिलाप‘‘



जैसलमेर बिछडों को मिलाने का सबसे बडा आॅपरेशन ‘‘आपरेशन मिलाप‘‘
आये दिन देश, राज्य, जिला, गाॅव एवं ढाणियों मेें किसी भी कारण वंश कहीं कोई बच्चे अपने से बिछर जाते है तथा उन बच्चों द्वारा कुछ तत्तों द्वारा जबदस्ती बाल श्रम एवं भिक्षावृति करवाई जाती है। उन्हीं गुमशदा नाबालिकों की तलाश हेतु 15 मई से सम्पूर्ण भारत ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ चलाया जायेगा। इस संबंध आज दिनंाक 12.05.2017 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आॅपरेशन मिलाप को सफल बनाने के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में बाल कल्याण समिति जैसलमेर के अध्यक्ष ब्रज मोहन रामदेव, हिम्मतसिंह कविया, बाल अधिकारिता विभाग जैसलमेर, भवानी प्रताप चारण, श्रम विभाग जैसलमेर, महेश श्रीमाली शहर कोतवाल जैसलमेर, जेठाराम महिला थानाधिकारी जैसलमेर, रामकिशन मीणा, चाईल्ड लाईन जैसलमेर, सीडब्लूसी सदय भूरसिहं, मांगीलाल, करूणा कंवर, इन्द्रकृपा विकाश संस्था अध्यक्ष अनिल उज्जवल व संचिव छत्रसिंह व श्रीमति योगिता खत्री सदस्य किशोर न्याय बोर्ड जिले के विभिन्न थानों के बाल कल्याण अधिकारीगण व मानव तस्करी यूनिट जैसलमेर प्रभारी पुखराज उनि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहाॅ कि गुमशुदा/नाबालिक बच्चों की ओर नाबालिकों का बालश्रम एवं भिक्षावृति से मुुक्त करवाने के लिए पूर्व में 02 साल तक ‘‘आॅपरेशन स्माई‘‘ तथा आॅपरेश मुस्कान‘‘ चलाये गये थे जिनकी सफलता के बाद अब 15 मई से 15 जून ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ चलाया जायेगी जिसकों सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है तथा सभी मिलकर इस अभियान के सफल बनाने में हरसम्भव सहयोग करे साथ ही बालश्रम एवं भिक्षावृति में लिप्त बच्चों को मुक्त करवाकर उनके परिजनों को सुपूर्द करवावे।

इस अवसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बताया गया कि पालनहार योजना के तहत बिना माॅ-बाप की संतान विधवा माता की अधिकतम 03 संतान विशेष योग्यजन (विकलांग) के सभी बच्चे कुष्ठ रोग परिवार के सभी बच्चे जिनकी उम्र 0-5 वर्ष के बच्चों 500 रूपये प्रतिमाह, 06-18 वर्ष तक के 1000 रूपये प्रति बालक को दिये जायेगे। शर्त यह है कि 0 से 05 वर्ष तक आगणवाडी व स्कूल तथा 06 से उपर स्कूूल अनिवार्य है तथा इसी क्रम में श्रम विभाग द्वारा बताया गया कि कक्षा 06 से आगे पढने वाले बच्चे के पिता श्रमिक है उस परिवार के पास श्रम कार्ड बना हुआ है तो उसको 08 से 25 हजार रूपये तक की छात्रवृति मिलेगी। श्रमिक की पत्नी को प्रसुति में 21 हजार रूपये बच्ची होने व 20 हजार बच्चा होने पर दिये जायेगे। श्रमिक की 8 वी पास बच्ची को शुभ शक्ति योजना के तहत 55 हजार रूपये राशि दी जावेगी। श्रमिक की मृत्यु सामान्य पर 2 लाख, दूर्घटना पर 03 लाख तथा विकलांग होने 20 हजार से 3 लाख रूपये दी जावेगी।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल के रणवीरसिंह भादू ने शहर से बहार वाइन जॉन स्थापित करने की मांग लोकायुक्त से की



बाड़मेर स्वयंसेवी संगठन लोकायुक्त संस्था के बारे मंे आमजन को बताएंः लोकायुक्त कोठारी
बाड़मेर ,12 मई। स्वयंसेवी संगठन एवं गणमान्य नागरिक लोकायुक्त संस्था एवं उसकी कार्य प्रणाली के बारे मंे आमजन को बताए। भारत के सर्वागीण विकास मंे भ्रष्टाचार बड़ी बाधा है। मौजूदा समय मंे यह हर क्षेत्र मंे व्याप्त हो गया है। भ्रष्टाचार को खत्म करने एवं सुशासन स्थापित करने के लिए आमजन को जागरूक करना होगा। लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे के साथ बैठक के दौरान यह बात कही।

लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी ने कहा कि भ्रष्टाचार ऊपर से नीचे की ओर चलता है। भारत में भी लोगों की मानसिकता भ्रष्टाचार को शिष्टाचार के रूप में स्वीकार करने लगी है। इस मानसिकता को बदलना बेहद कठिन है, लेकिन यदि आमजन जागरूक हो जाए और वह खुद आगे होकर इसका सामना करे तो इसमें काफी बदलाव आ सकता है। उन्होंने विश्व के 168 देशों में भ्रष्टाचार से संबंधित आंकड़ों एवं देश की स्थिति से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी देश के विकास में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी बाधा है। इसी के साथ लोक सेवकों के रूप में सरकारी तंत्र में काम करने वाले अधिकारी, कार्मिक इसको प्रभावित करते है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण देश की एकता एवं अखंडता खतरे मंे पड़ गई है। उन्हांेने देश के बहुआयामी विकास के लिए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की जरूरत जताई। इस दौरान अधिवक्ता मदनलाल सिंघल, गणपतसिंह भाटी, धनराज जोशी, आदिल भाई, जयकिशन जोशी, बी.डी.तातेड़,रामसिंह बोथिया समेत कई लोगांे ने भ्रष्टाचार से जुडे़ विविध पहलूआंे पर प्रकाश डाला। अधिवक्ता यज्ञदत्त जोशी ने लोकायुक्त के समक्ष पेश की जाने वाली शिकायतांे के साथ दस रूपए के शपथ पत्र की अनिवार्यता समाप्त करने,लक्ष्मण राम चौधरी ने जिला मुख्यालय पर अवैध नक्शांे की बिक्री होने, ग्रुप फॉर पीपल के रणवीरसिंह भादू ने शहर से बहार वाइन जॉन स्थापित करने की मांग लोकायुक्त से की शहीद सर्किल के समीप सड़क की मरम्मत करवाने एवं सर्किट हाउस के समीप पुल से हादसे की आशंका, कृष्णा संस्था के चंदनसिंह भाटी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मंे आने वाले समस्त प्रकरणांे को दर्ज करवाने, धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने महिला थाना शहर मंे स्थानांतरित करने, लता कच्छवाह ने बकाया भुगतान दिलवाने का अनुरोध किया। इस दौरान लोकायुक्त सचिवालय के सचिव उमाशंकर शर्मा ने बाड़मेर से संबंधित विभिन्न प्रकरणांे मंे की जा रही कार्रवाई के बारे मंे बताया। उन्हांेने बताया कि टेंट हाउस के बकाया भुगतान संबंधित मामले मंे तत्कालीन उपखंड अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मिड डे मील की बैठक मंगलवार को
बाड़मेर ,12 मई। मिड डे मील कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक बैठक अब 15 मई के स्थान पर 16 मई को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने दी।

जैसलमेर सेवानिवृत लिपिक ग्रेड द्वितीय तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को पुर्ननियुक्ति संविदा पर लगाने के लिए आगामी 22 मई तक प्रार्थना-पत्र आमंत्रित

 जैसलमेर सेवानिवृत लिपिक ग्रेड द्वितीय तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को पुर्ननियुक्ति संविदा पर लगाने के लिए
आगामी 22 मई तक प्रार्थना-पत्र आमंत्रित


जैसलमेर, 12 मई। राज्य सरकार के राजस्व मण्डल अजमेर के निर्देषानुसार जिला कलक्टर कार्यालय और अधीनस्थ उपखण्ड तथा तहसील कार्यालय में लिपिक ग्रेड द्वितीय के 13 पद एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 30 रिक्त पदों के विरुद्ध 65 वर्ष से कम आयुवर्ग के सेवानिवृत कार्मिक लिपिक तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिक पुर्ननियुक्ति पर लगाये जाने है।
      अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने एक प्रेसविज्ञप्ति जारी कर बताया कि इन पदों के लिए राजस्थान सिविल सेवा (पेंषन) नियम 1996 के नियम 164 ए व वित्त विभाग की अधिसूचना एफ.12(16) एफ.डी. (रुल्स) 2009 दिनांक 1.12.2015 तथा कार्मिक विभाग द्वारा जारी परिपत्र दिनांक 10 फरवरी, 2016 ें अनुसार समेंकित पारिश्रमिक पर संविदा पर आगामी दिनांक 28 फरवरी, 2018 तक अथवा नियमित कार्मिक की नियुक्ति होने तक जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए पुर्ननियुक्ति पर लिए जाने के लिए आगामी 22 मई, 2017 को अपरान्ह 3ः00 बजेः तक प्रार्थना-पत्र आमंत्रित किए गए हैं

बाड़मेर, दोषी को दंड तथा निर्दोष को संरक्षण‘ लोकायुक्त संस्था का कार्यःलोकायुक्त



बाड़मेर, दोषी को दंड तथा निर्दोष को संरक्षण‘ लोकायुक्त संस्था का कार्यःलोकायुक्त
-अधिकारियांे से कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने के लिए संवेदनशील होकर कार्य करें।
बाड़मेर, 12 मई। लोकायुक्त संस्था दोषी को दंड तथा निर्दोष को संरक्षण देने का कार्य करती है। लोकायुक्त सचिवालय में पारदर्शी और प्रभावी प्रक्रिया के तहत कार्य किया जाता है। लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास में भ्रष्टाचार बड़ी बाधा है इससे आर्थिक एवं सामाजिक विकास प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त सचिवालय इस बात पर निगाह रखता है कि कोई भी कार्य अवैध, अन्यायपूर्ण तरीके से तथा नियम एवं प्रक्रिया के विरूद्ध नहीं हो तथा उनमें भ्रष्टाचार भी नहीं हो। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में समय जरूर लग सकता है, लेकिन जो भी शिकायतंे लोकायुक्त सचिवालय के अधिकार क्षेत्र की है, उन्हें तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाती। उन्हांेने देश और दुनिया में लोकायुक्त जैसी संस्था के इतिहास, कार्य प्रणाली एवं महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजस्थान में लोकायुक्त संस्था गत 44 वर्षो से कुशासन की समाप्ति और सुशासन की प्राप्ति के लिए कार्य कर रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इस संस्था की कार्य प्रणाली के बारे में अभी लोगों में जागरूकता नहीं है, जो लोक सेवकों द्वारा पद के दुरूपयोग से पीडि़त है। इसीलिए लोकायुक्त सचिवालय द्वारा प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर संस्था के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता की दिशा में प्रयास किए जा रहे है, ताकि जो पीडि़त लोगों को न्याय दिलाया जा सके। लोकायुक्त ने कहा कि लोक सेवक पारदर्शिता के साथ काम करें तो अकर्मण्यता एवं भ्रष्टाचार की शिकायत स्वतः समाप्त हो जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के पास जब भी कोई व्यक्ति आये तो वह क्षण भर के लिये स्वयं को उसके स्थान पर स्थापित करके देखें। अधिकारी यह ध्यान रखकर अपना कर्तव्य निभाए कि उसका जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा। अधिकारियों को झूठी शिकायतों से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त सचिवालय द्वारा व्यक्तिगत दुर्भावना से की गई या अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिये की गई झूठी शिकायतों को निरूत्साहित किया जाता है। ऐसे में ईमानदार लोकसेवक ऐसी शिकायतों से प्रभावित हुए बगैर निरंतर जनता की सेवा में जुटे रहे। न्यायमूर्ति कोठारी ने कहा कि लोकसेवक के रूप में जनता की सेवा का अवसर ईश्वर की कृपा से मिलता है और भगवान की कृपा अकारण नहीं होती। ऐसे में यदि कोई पद का दुरूपयोग करता है तो वह व्यक्ति भगवान के विश्वास को ठेस पहुंचाता है, ऐसा अपराध भारतीय दंड संहिता में वर्णित अपराध से भी बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि लोकसेवक पद की गरिमा को बनाए रखते हुए ईमानदारी से कार्य करते हुए जनता की समस्याओं का निराकरण करे, इससे बड़ा आत्म संतोष मिलता है। लोकायुक्त ने कहा कि गीता में लिखा है कि जो लोग अपने कर्म को कुशलता से संपादित करते है वे योग मार्ग की ओर अग्रसर होते है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति पूरी दुनिया से छल कपट कर सकता है पर अपनी अंतरात्मा एवं अंतःकरण से नहीं कर सकता, इसलिये लोकसेवक कम से कम अवधि में शीघ्रता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करें इससे उन्हें परमात्मा की कृपा भी प्राप्त होगी। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने लोकायुक्त सचिवालय की ओर से भेजी जाने वाली समस्त शिकायतांे मंे प्रभावी कार्रवाई एवं समय पर रिपोर्ट भिजवाने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने लोकायुक्त श्री एस.एस.कोठारी एवं सचिवालय टीम का आभार जताया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक मंे लोकायुक्त सचिवालय के सचिव उमाशंकर शर्मा ने बाड़मेर जिले के विभिन्न विभागांे से संबंधित शिकायतों के बारे में चर्चा करते हुए उनमें की गई कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोकायुक्त सचिवालय से प्राप्त होने वाले प्रकरणों में वस्तुस्थिति रिपोर्ट समय पर भिजवाए। लोकायुक्त सचिवालय के सहायक सचिव अमित कुमार ने लोकसेवकों के विरूद्ध पद के दुरूपयोग एवं भ्रष्टाचार की शिकायते दर्ज कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी।

जैसलमेर,बिना अनुमति विवाह स्थल पर आयोजन न करें

जैसलमेर,बिना अनुमति विवाह स्थल पर आयोजन न करें

जैसलमेर,12 मई। नगरपरिषद् की बिना अनुमति/लाईसेन्स के विवाह स्थलों पर किसी प्रकार का आयोजन नही किया जावें। विवाह स्थल मालिक संचालक नगर परिषद् में लाईसेन्स हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करंे एवं आवेदन के साथ फायर एनओसी,भवन की जांच प्रमाण पत्र,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता का संलग्न किया जाना आवष्यक हैं। 
आयुक्त नगरपरिषद झब्बर सिंह चैहान ने बताया कि विवाह स्थलों के मालिक/संचालकों को आगाह किया गया है कि नगरपरिषद की बिना लाईसेन्स/अनुमति के कोई भी आयोजन नही किया जावें। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह के अन्दर लाईसेन्स प्राप्त किया जावें और बिना लाईसेन्स पाये गये विवाह स्थल सीज किये जाने की कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।
--000--