जैसलमेर सेवानिवृत लिपिक ग्रेड द्वितीय तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को पुर्ननियुक्ति संविदा पर लगाने के लिए
आगामी 22 मई तक प्रार्थना-पत्र आमंत्रित
जैसलमेर, 12 मई। राज्य सरकार के राजस्व मण्डल अजमेर के निर्देषानुसार जिला कलक्टर कार्यालय और अधीनस्थ उपखण्ड तथा तहसील कार्यालय में लिपिक ग्रेड द्वितीय के 13 पद एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 30 रिक्त पदों के विरुद्ध 65 वर्ष से कम आयुवर्ग के सेवानिवृत कार्मिक लिपिक तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिक पुर्ननियुक्ति पर लगाये जाने है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने एक प्रेसविज्ञप्ति जारी कर बताया कि इन पदों के लिए राजस्थान सिविल सेवा (पेंषन) नियम 1996 के नियम 164 ए व वित्त विभाग की अधिसूचना एफ.12(16) एफ.डी. (रुल्स) 2009 दिनांक 1.12.2015 तथा कार्मिक विभाग द्वारा जारी परिपत्र दिनांक 10 फरवरी, 2016 ें अनुसार समेंकित पारिश्रमिक पर संविदा पर आगामी दिनांक 28 फरवरी, 2018 तक अथवा नियमित कार्मिक की नियुक्ति होने तक जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए पुर्ननियुक्ति पर लिए जाने के लिए आगामी 22 मई, 2017 को अपरान्ह 3ः00 बजेः तक प्रार्थना-पत्र आमंत्रित किए गए हैं
आगामी 22 मई तक प्रार्थना-पत्र आमंत्रित
जैसलमेर, 12 मई। राज्य सरकार के राजस्व मण्डल अजमेर के निर्देषानुसार जिला कलक्टर कार्यालय और अधीनस्थ उपखण्ड तथा तहसील कार्यालय में लिपिक ग्रेड द्वितीय के 13 पद एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 30 रिक्त पदों के विरुद्ध 65 वर्ष से कम आयुवर्ग के सेवानिवृत कार्मिक लिपिक तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिक पुर्ननियुक्ति पर लगाये जाने है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने एक प्रेसविज्ञप्ति जारी कर बताया कि इन पदों के लिए राजस्थान सिविल सेवा (पेंषन) नियम 1996 के नियम 164 ए व वित्त विभाग की अधिसूचना एफ.12(16) एफ.डी. (रुल्स) 2009 दिनांक 1.12.2015 तथा कार्मिक विभाग द्वारा जारी परिपत्र दिनांक 10 फरवरी, 2016 ें अनुसार समेंकित पारिश्रमिक पर संविदा पर आगामी दिनांक 28 फरवरी, 2018 तक अथवा नियमित कार्मिक की नियुक्ति होने तक जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए पुर्ननियुक्ति पर लिए जाने के लिए आगामी 22 मई, 2017 को अपरान्ह 3ः00 बजेः तक प्रार्थना-पत्र आमंत्रित किए गए हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें