जैसलमेर बोलेरो पलटने से 15 लोग घायल
ओम् सिंह चौहान: देवीकोट न्यूज़
जैसलमेर से तेज गति से आ रही बोलेरो गाड़ी पलट गई हादसा होते ही एक बारगी हाहाकार मच गई गिनीमत यह रही की हादसा देवीकोट चौराहे के नजदीक होने के कारण लोगो ने तुरंत पुहंच कर घायलों को देवीकोट अस्पताल पहुँचाया जहां उपचार के बाद घायलों के जैसलमेर जिला मुख्यालय अस्पताल रैफर कर दिया गया सभी घायल नेगड़ा गांव के मुसलमानों की ढाणी के निवासी थे
अस्पताल स्टाप ने दिखाई तत्परता। पूरे अस्पताल के स्टॉप की सख्या से भी ज्यादा घायलों की संख्या होने के बाबजूद भी डॉ पालीवाल किशोर जी वह पूरा स्टाप ने पूरी कोशिस कर सभी घायलों का तुरंत उपचार चालू किया वह 108 कि सेवा से जैसलमेर भेजा
निजी कंपनियों की मनमानी बनी बाधा। हादसे में घायल लोगो को देवीकोट अस्पताल ले जाने वाले रास्ते पर निजी कंपनी दारा खुदाई करने के कारण रोड पर ही गाड़ीयो को रोककर घायलों को लोंगो के द्वारा बड़ी मुश्किल से अस्पताल पहुंचाया गया आये दिन कंपनियों की तानाशाही ऐसे ही देखने को मिलती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें