सोमवार, 8 मई 2017

जैसलमेर गर्मी ऋतु में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति पर विषेष ध्यान देंने की हिदायत



जैसलमेर गर्मी ऋतु में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति पर विषेष ध्यान देंने की हिदायत
जैसलमेर, 08 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे गर्मी के ऋतु में पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था कर लोगों को हर हाल में पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावें। उन्होंनंे इस संबंध में सभी फील्ड स्टाॅफ को पाबंद करने के निर्देष दिए एवं कहा कि जहां से भी पानी की समस्या आती है वहां तत्काल पेयजल आपूर्ति करवाना सुनिष्चित करावें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पानी बिजली की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंनंे अधिषाषी अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि जलदाय विभाग ने जिन नलकूपों के लिए डिमाण्ड राषि जमा करा दी है उनको शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन देने की कार्यवाही कराव। उन्होंनें बकाया आरओ प्लांट को भी शीघ्र विद्युतीकरण करने के निर्देष दिए।

उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि पुराने राजश्री के भुगतान के जो मामले है उनका भुगतान 7 दिवस में शून्य की स्थिति में लावें।

उन्होंनें आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें वहीं किसी भी सूरत में नाले का गंदा पानी ओवरफ्लों न हों उनके पुख्ता प्रबंध करावें। उन्होनंे शहर में पाॅलिथीन उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए विषेष अभियान चलाकर उसकी धरपकड की कार्यवाही करने एवं संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चालान बनाने के निर्देष दिये। उन्होंनंे शहर में पानी आपूर्ति सुचारू रूप से समय पर कराने पर विषेष जोर दिया। उन्होंनंे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे जैसलमेर शहर में गौरव पथ का निर्माण कार्य शीघ्र चालू करें।

-----000------

विधिक चेतना शिविर का आयोजन
जैसलमेर, 08 मई। तालुका विधिक सेवा समिति, पोकरण द्वारा गांव भणियाणा के अटल सेवा केन्द्र में विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति, पोकरण के अध्यक्ष महेष कुमार, आर.जे.एस. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजि. पोकरण ने बताया कि शिविर में उपस्थित जन समूह को बेटी बचाओं बेटी पढाओं के अभियान के तहत जागरूक किया और बताया कि समाज के विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान व भागीदारी है तथा महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा, संरक्षण और विकास के लिए उन्हें विषिष्ठ कानूनी अधिकार व सुविधाएॅ दी गई और उनके संरक्षण व कल्याण के लिए विधवा पेंषन योजना, बालिका समृद्धि योजना, महिला सामथ्र्य योजना, आंगनबाडी केन्द्र योजना, षिक्षण शुल्क व छात्रवृति इत्यादी सामाजिक सुरक्षा योजनाएॅ चलाई गई हैं। बताया कि विवाह के समय लड़की की आयु 18 साल व लडके की आयु 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए साथ ही महिलाओं के भरण पोषण तथा महिला के अपने पति की सम्पत्ति पर अधिकारों के बारे में विधिक जानकारी दी।

तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के बारें में उपस्थित जनसमूह को जानकारी दी तथा बताया कि लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मामलों का आपसी राजीनामा से निपटारा किया जा सकता है। इसके साथ ही जल संरक्षण के संदर्भ में रालसा द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत ’’जल जीवन है, जल अमृत है, जल जीवनदाता है, जल विघाता है’’, के माध्यम से आम जन को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया तथा राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारित रूप से जानकारी दी तथा चल ग्राम न्यायालय व लोक अदालत के प्रावधानों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एवं योजनाओं से संबंधित पम्पलेट वितरित किये गये।

-----000------

जैसलमेर,मीणा ने जिला कलक्टर का कार्यभार संभाला

जैसलमेर,मीणा ने जिला कलक्टर का कार्यभार संभाला


जैसलमेर, 08 मई। भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी कैलाषचन्द्र मीणा ने सोमवार प्रातः जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
हाल ही में राज्य सरकार ने भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी मीणा को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर के पद पर नियुक्त किया था। इसकी अनुपालना में उन्होंनें सोमवार प्रातः नये पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्हें निवर्तमान जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कार्यभार सौंपा।
मीणा इससे पूर्व अतिरिक्त आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जोधपुर विभाग प्राधिकरण में आयुक्त, परियोजना निदेषक ईजीएस तथा, नगर निगम कोटा में आयुक्त तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकें है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि उनकी प्रथम प्राथमिकता सुचारू पेयजल आपूर्ति होगी ताकि गर्मीयों में लोगों को राहत मिल सकें। साथ ही पषुधन के लिए पेयजल तथा चारा मुहैया कराने भी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंनें बताया कि जिले में राजस्व अभियान न्याय आपके द्वार का सुचारू संचालन कर आमजन के कार्य मौके पर ही निपटाए जायेगें। मीणा ने बताया कि जैसलमेर में पर्यटन की अपार संभावनाएं है इसलिए इसे और अधिक विकसित करवाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध करवाना भी उनकी प्राथमिकताओं में सुमार है।

बाड़मेर/समदड़ी ।श्री राधे कृष्ण ठाकुर जी के दर्शनार्थ उमड़ा आस्था का ज्वार



बाड़मेर/समदड़ी ।श्री राधे कृष्ण ठाकुर जी के दर्शनार्थ उमड़ा आस्था का ज्वार
श्री राधे कृष्ण ठाकुर जी बरसी महोत्सव धूमधाम से मनाया मंदिर परिसर में दिन भर रही श्रद्धालुओं की रेलमपेल

बाड़मेर/समदड़ी । निकटवर्ती जेठंतरी गांव में श्री राधे कृष्ण ठाकुर जी मंदिर बरसी महोत्सव उत्साह व उमंग के साथ धूमधाम मनाया गया । मंदिर परिसर में आयोजित हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में धर्म प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया। धार्मिक कार्यक्रमों




श्री राधे कृष्ण ठाकुर जी के दर्षनार्थ श्रद्धालुओं के मंदिर आने का सिलसिला सूर्य की किरणों के साथ सुबह से ही आरंभ हो गया था, जो दिनभर निर्बाध रूप जारी रहा। बरसी महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में गांव वालो सानिध्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः कालीन शुभवेला में मंदिर में राधे कृष्ण प्रतिमा को पंचामृत से स्नादि करवाकर पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सवेरे 10.30 बजे श्री राधे कृष्ण ठाकुर जी महाराज के जयकारों के साथ मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई।

वहीं दोपहर में महाप्रसादी का भोग लगाकर भक्त-भाविकों में प्रसादी वितरित की गई। बरसी महोत्सव में लालाणा ,मागला, मेलीकनाना,पारलू,सिलोर ,समदड़ी, सहित दूर-दराज से सैकड़ों भक्त भाविकों ने षिरकत की। इस मौके पर ग्रामवासी सहित कई भक्त-भाविक उपस्थित थे।

ग्राम के लोगो द्वारा व्यवस्थाओं में सहयोग दिया गया

भजन सन्ध्या का आयोजन

मन्दिर परिसर में रात्रि विशाल भजन सन्ध्या का आयोजन हुआ जिसमे जेठन्तरी गांव के धनपुरी ,श्रवण दास ,गोविन्द पटेल एंड पार्टी द्वारा रगा रंग प्रस्तुतिया दी गयी बरसी महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। भक्तओ ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया

बाड़मेर नही भूल पाऊँगा बाड़मेर के स्नेह और अपनाइयत को : सुधीर कुमार शर्मा



बाड़मेर  नही भूल पाऊँगा बाड़मेर के स्नेह और अपनाइयत को : सुधीर कुमार शर्मा
बाड़मेर

जयपुर में बैठकर बाड़मेर की जो छवि मानसपटल पर थी वह डेढ़ साल पहले बाड़मेर के कलक्टर पद पर पदभार ग्रहण करते ही बदल गई थी, बाड़मेर का कार्यकाल जिंदगी भर याद रहेगा। यहाँ का अपनापन अमिट रहेगा मेरे जीवन मे। "यह कहना है निवर्तमान जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा का। उन्होंने यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित विदाई समारोह में कही। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के व्रत कार्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में निवर्तमान जिला कलेक्टर का ढोल ताशों से स्वागत किया गया। निवर्तमान जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बाड़मेर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सकारात्मक रवैये की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बाड़मेर को विपरीत हालातो जिला सोचा था लेकिन यहाँ की कर्मठ जनता, जनप्रतिनिधि एवम कर्मचारी-अधिकारियों को टीम की भावना के साथ बाड़मेर को विकास के पथ पर बेहद आगे पहुँचा दिया है। इस अवसर पर बोलते हुए अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुधीर कुमार शर्मा का विजन बाड़मेर को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने वाला रहा । विभिन्न बैठको, जनसुनवाई और रात्रि चौपालों में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया। सुधीर कुमार शर्मा ने अपने कार्यकाल में जलदाय विभाग समेत हर विभाग के अधिकारियों को बाड़मेर के विकास के लिए निवर्तमान जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा के निर्देश बेहद उपयोगी रहे है। परिहार ने कहा कि शर्मा का व्यवहार सरल, सहज और स्नेहभरे व्यवहार से समस्त अधिकारियों की टीम ने जिले में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यो को नवीन गति प्रदान की। अकाल, सूखे एवम ग्रीष्म कालीन परिस्थियों में पेयजल प्रबन्ध के लिए जिला प्रशासन का सहयोग अभूतपूर्व रहा। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे आर जीनगर, आर यू डी पी के अधीक्षण अभियंता बीएस पुरोहित , जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता गोपाराम सीरवी, बाड़मेर पुलिस व्रताधिकारी ओमप्रकाश उज्ज्वल ने निवर्तमान जिला कलेक्टर शर्मा के कार्यकाल को बेमिशाल बताया। इस अवशर पर जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता लिच्छु राम चौधरी, भरत कुमार, बाबूलाल मीणा ने निवर्तमान जिला कलेक्टर के कार्यकाल को जनहितैषी बताया। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त कुमार लीलड ने किया।




स्मृति चिन्हों से रहेगी बाड़मेर की यादें ताजा
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित विदाई समारोह में निवर्तमान जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा को विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ सारनाथ के अशोक चक्र का मोमेंटो भेंट किया। शर्मा को भगवान गणपति की मूर्ति का स्मृति चिन्ह व्रत कार्यालय प्रतिनिधि हेमन्त कुमार लीलड द्वारा वही विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और डब्ल्यू एस एस ओ की आई ई सी इकाई ने विरदुर्गादास की मूर्ति स्मृति चिन्ह के तौर पर भेंट की। निवर्तमान जिला कलेक्टर ने इन स्मृति चिन्हों के जरिये बाड़मेर की यादों को हर वक्त साथ रहने की बात कही।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी आज बालोतरा आएंगे



राजस्व राज्य मंत्री चौधरी आज बालोतरा आएंगे
बाड़मेर, 08 मई। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 9 से 14 मई तक बालोतरा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान आमजन की समस्याएं सुनने के साथ विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 9 मई को थराद से रवाना होकर रात्रि विश्राम बालोतरा मंे करेंगे। दूसरे दिन 10 मई को स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होकर आमजन की समस्याएं सुनंेगे। राजस्व मंत्री चौधरी 11 मई को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां से सांय 6 बजे रवाना होकर रात्रि 9 बजे बालोतरा पहुंचेंगे। साथ ही 12 से 14 मई तक बालोतरा प्रवास के दौरान आमजन की समस्याएं सुनने के साथ स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। रविवार दोपहर 2 बजे उनका जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

बाड़मेर, लोकायुक्त कोठारी 12 मई को बाड़मेर आएंगे



बाड़मेर, लोकायुक्त कोठारी 12 मई को बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 08 मई। लोकायुक्त एस.एस.कोठारी एक दिवसीय दौरे पर 12 मई को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियांे, गैर सरकारी संगठनांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे की बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकायुक्त एस.एस.कोठारी 12 मई को कलेक्ट्रेट सभागार प्रातः 10 से 11 बजे के मध्य आमजन से शिकायतें प्राप्त करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक गैर सरकारी संगठनांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे के साथ बैठक करेंगे। साथ ही दोपहर 1 से 1.30 बजे तक मीडिया से प्रेस कांफ्रेस करेंगे। उन्हांेने बताया कि लोकायुक्त दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेंगे। इसी दिन सांय 4 बजे उनका जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है। जिला कलक्टर ने बताया कि परिवादियांे को शिकायत के समर्थन मंे दस रूपए के नोन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीकशुदा शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। इस दौरान लोकायुक्त कोठारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से रूबरू होंगे। इधर, जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियांे को लोकायुक्त के बाड़मेर प्रवास के दौरान सौंपे गए उत्तरदायित्वांे का प्रभावी निर्वहन करने के निर्देश दिए है। समस्त व्यवस्थाआंे की मोनेटरिंग के लिए आल अवर इंचार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को नियुक्त किया गया है।

बाड़मेर योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करें: बिश्नोई



बाड़मेर योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे

की भागीदारी सुनिश्चित करें: बिश्नोई

बाड़मेर, 08 मई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मंे अघिकाधिक लोगांे की शामिल करने के प्रयास करें। इसके लिए जिला स्तर के साथ पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर योग दिवस आयोजित करने के लिए पूर्व समुचित तैयारी की जाए। जिला स्तर पर आदर्श स्टेडियम मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए माकूल इंतजाम किए जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे योग दिवस समारोह की तैयारियांे के संबंध मंे आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से योग दिवस मंे अपनी सहभागिता दर्ज कराए। उन्हांेने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य एवं दायित्व योग दिवस के संबंध में उनको सौंपे गये है उनको समय पर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाएं। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय योग दिवस समारोह आदर्श स्टेडियम मंे 21 जून को प्रातः 7 से 9 बजे के मध्य आयोजित होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने नगर परिषद के अधिकारियांे को आदर्श स्टेडियम मंे स्टेज, माइक, बेरेकेटिंग, पेयजल एवं विद्युत की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने योग दिवस के संबंध में प्रचार सामग्री प्रकाशित करवाने के साथ अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे शिक्षा विभाग से योगाभ्यास कराने के लिए जो शारीरिक शिक्षक लगाने है उनके आदेश जारी कराए। साथ ही पतजंलि योग पीठ को योग शिक्षकांे के नाम प्रस्तुत कर उनको प्रशिक्षण दिलवाएं। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, सीमा सुरक्षा बल के विवेक ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, केयर्न इंडिया के सुंदरराज नायडू, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश सोनी समेत कई विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि जिला स्तर पर योग प्रदर्शनी, कार्यशाला का आयोजन किया जाए। उन्हांेने कहा कि समस्त विभाग उनको सौंपे गए उत्तरदायित्वांे को निभाए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे अधिकाधिक स्थानांे पर होर्डिग्स एवं बैनर लगाए जाए। पार्षदांे एवं मौजीज लोगांे की बैठक आयोजित करते हुए उनको योग दिवस समारोह मंे शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाए। उन्हांेने कहा कि आदर्श स्टेडियम मंे भी योग से संबंधित अधिकाधिक होर्डिग्स एवं बैनर लगाए जाए। बैठक के दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.नरेन्द्र कुमार शर्मा ने योग दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि 19 जून को योग दिवस के उपलक्ष्य मंे साइकिल रैली भी निकाली जाएगी। इसके अलावा 20 जून को प्रातः 8 से 9 बजे तक नुक्कड़ सभाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। बैठक के दौरान वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल, महिला एवं बाल विकास विभाग,चिकित्सा विभाग, स्काउट एवं गाइड, एनएसएस के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे की भी अधिकाधिक भागीदारी योग दिवस समारोह मंे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर, -शिवप्रसाद मदान नकाते ने बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभाला। आम आदमी तक पहुंचेगी जन कल्याणकारी योजनाएंःनकाते

बाड़मेर, -शिवप्रसाद मदान नकाते ने बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभाला।


आम आदमी तक पहुंचेगी जन कल्याणकारी योजनाएंःनकाते

बाड़मेर, 08 मई। नव नियुक्त जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने सोमवार को बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभाला। उन्हांेने इस दौरान निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे से विकास योजनाआंे एवं जिले के विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि विभिन्न विभागांे मंे आपसी समन्वय के जरिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे को गति दी जाए। जिले मंे कानून व्यवस्था को बरकरार रखते हुए पटटा वितरण अभियान, शहरी जन कल्याण शिविर, न्याय आपके द्वार अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उनका प्रयास रहेगा कि फ्लैगशीप योजनाआंे का अधिकाधिक फायदा आम आदमी तक पहुंचे। इसके लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाएगी। उनके अनुसार बाड़मेर जिले की विषम भौगोलिक परिस्थितियांे के बावजूद उनका प्रयास रहेगा कि सरकारी योजनाआंे का लाभ अंतिम व्यक्ति एवं वास्तविक हकदार तक पहुंचें। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे अब तक अच्छे कार्य हुए है, अच्छे कार्याें एवं नवाचारांे की परिपाटी को जारी रखा जाएगा। जिला कलक्टर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया।

रविवार, 7 मई 2017

तिरुवनंतपुरम।IAS अधिकारी के प्यार में दीवाना हुआ ये विधायक, अब दोनों करेंगे अगले महीने शादी



तिरुवनंतपुरम।IAS अधिकारी के प्यार में दीवाना हुआ ये विधायक, अब दोनों करेंगे अगले महीने शादी
IAS अधिकारी के प्यार में दीवाना हुआ ये विधायक, अब दोनों करेंगे अगले महीने शादी

केरल के एक विधायक आैर तिरुवनंतपुरम की आर्इएएस उपजिलाधीकारी प्रेम विवाह करने जा रहे हैं। नौकरशाह आैर राजनीतिज्ञ की लव स्टोरी परवान चढ़ने के बाद विवाह बंधन में बंधेगी। कांग्रेस विधायक केएस सबरीनाथ आैर तिरुवनंदपुरम की उपजिलाधिकारी दिव्या एस अय्यर के प्रेम की चर्चाआें पर मंगलवार को विराम लग गया।




विधायक केएस सबरीनाथन ने फेसबुक पर अपना रिलेशनशपि स्टेटस अपडेट किया, लिखा- 'कमिटेड'। यह स्टेटस उन्होंने मलयाली भाषा में लिखा है। दोनों की तस्वीर के साथ सबरीनाथ ने लिखा है कि कुछ समय से मेरे करीबी लोग शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं, अब मैं इस बारे में घोषणा करते हुए खुश हूं।







उन्होंने लिखा कि मैं उपजिलाधिकारी डाॅ. दिव्या एस अय्यर से तिरुवनंतपुरम में मिला था। हमारे बीच करीबी बढ़ी, हमने एक दूसरे को जाना, एक दूसरे की दिलचस्पियों को जाना। दोनों ही परिवारों के आशीर्वाद से दिव्या मेरी जीवनसंगिनी बनने वाली है। हम आप सबसे आशीर्वाद की अपेक्षा करते हैं।




दोनों परिवार सहमत

सबरीनाथन आैर दिव्या के प्यार के मामले में दोनों परिवारों का पूरा समर्थन मिला है, दोनों तिरुवनंतपुरम के ही रहने वाले हैं। पिता की मौत के बाद राजनीति में आने से पहले सबरीनाथन टाटा ट्रस्ट से जुड़े थे, वह एमबीए स्नातक हैं।




पति की हत्या के बाद बोला ब्वाॅयफ्रेंड-बेटे को मार दूं, जवाब मिला-नहीं ये तुम्हारा है







उपचुनाव में जीत हासिल की

पिता के निधन के बाद खाली हुर्इ अरुविकरा सीट से उपचुनाव में सबरीनाथन ने जीत हासिल की थी आैर 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में वह इस सीट से जीत को बरकरार रखने में कामयाब हुए।




यादेंः जब अमिताभ ने ठुकराया सनकी फैन का प्यार, गले पड़ी एेसी मुसीबत







हम आपको बता दें कि 32 वर्षीय दिव्या मेडिसिन में ग्रेजुएट हैं आैर साल 2016 में आर्इएएस बनी हैं। अब दोनों की शादी अगले महीने होने वाली है।

अजमेर को बनाएं स्वच्छ व सुन्दर, अगली बार सुधरेगी हमारी रैंकिंग- श्री कृपलानी



अजमेर को बनाएं स्वच्छ व सुन्दर, अगली बार सुधरेगी हमारी रैंकिंग- श्री कृपलानी

स्वायत्त शासन मंत्राी ने ली नगर निगम व एडीए की बैठक

आगामी 15 अगस्त तक ओडीएफ हो जाएंगे जिले के सभी शहरी क्षेत्रा


अजमेर, 7 मई। स्वायत्त शासन मंत्राी श्री श्रीचन्द कृपलानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती हैं कि राजस्थान का प्रत्येक शहर स्वच्छ व सुन्दर हो। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को समन्वय से कार्य करने एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के प्रयासों को और अधिक बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। हम पूरी गम्भीरता से प्रयास करेंगे तो अगली बार हमारी स्वच्छता रैंकिंग सुधर जाएगी। इसके लिए राज्य स्तर पर भी एक टीम गठित कर नियमित अन्तराल में सर्वे करवाया जाएगा। आगामी 15 अगस्त तक जिले के सभी शहरी ़क्षेत्रों को भी खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही पूरा जिला ओडीएफ घोषित हो जाएगा।

स्वायत्त शासन मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी ने आज शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर स्वच्छ भारत मिशन एवं स्मार्ट सिटी सहित अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे अजमेर सहित राजस्थान के प्रत्येक शहर को स्वच्छता के पायदान पर सबसे उपर देखना चाहती है। इसके लिए हमें पूरी गंभीरता से प्रयास करना होगा। जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण आपस में समन्वय स्थापित कर स्वच्छता व सौन्र्दयकरण के लक्ष्य प्राप्त करें।

उन्होंने अधिकारियों से घर-घर कचरा संग्रहण, सार्वजनिक शौचालय, स्वच्छता में जन भागीदारी, खुले में शौच से मुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं प्रचार प्रसार आदि की जानकारी ली। श्री कृपलानी ने कहा कि अजमेर एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त शहर है । ख्वाजा साहब की दरगाह एवं पुष्कर तीर्थ के कारण पूरे देश में अजमेर का विशिष्ट महत्व है। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से शानदार परिणाम सामने आएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि अजमेर में स्मार्ट सिटी, हृदय एवं अमृत योजना के तहत कई कार्य चल रहे हंै। इन कार्र्याें को शहर के हितों से जोड़कर क्रियान्वित किया जा रहा है । जिले के 245 शहरी वार्डों में से 119 वार्डो को ओडीएफ किया जा चुका है। शेष को 15 अगस्त से पूर्व ओडीएफ कर दिया जाएगा। हृदय योजना के तहत अजमेर व पुष्कर में कार्य करवाएं जा रहे हैं। अमृत योजना के तहत भी कार्य शुरू हो चुके है। शहर सौन्दर्यकरण की दृष्टि से आनासागर झील के किनारों पर पाथवे निर्मित करवाये जा रहे है।

महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने उन्हें शहरी विकास एवं आगामी 10 मई से आयोजित होने वाले शिविरों से संबंधित सुझाव दिए। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा ने भी सुझाव दिए। बैठक में अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, पार्षद श्री रमेश सोनी, श्री जयकिशन पारवानी, एडीए सचिव श्री उज्जवल राठौड़, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी, श्री गजेन्द्र सिंह रलावता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान का तीसरा चरण सोमवार से

उपखण्ड वार कार्यक्रम निर्धारित, पहले दिन आयोजित होंगे 10 शिविर


समस्त तैयारियां पूर्ण

अजमेर, 7 मई। अजमेर जिले में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फ्लेगशिप कार्यक्रम ‘राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार अभियान, 2017 का आगाज सोमवार से होगा। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर राजस्व लोक अदालतें लगाकर शिविरों में ग्रामीणों के राजस्व से सम्बंधित विभिन्न प्रकरणों का समाधान किया जाएगा। जिले की ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से सम्बंधित कार्य भी होंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राजस्व अदालतों के माध्यम से मौके पर जनता को लाभान्वित करने के लिए 8 मई से 30 जून तक का उपखण्डवार कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। पहले दिन 8 मई को अजयसर, फारकिया, रावतमाल, बड़ाखेड़ा, लाम्बा, धूंधरी, श्यामगढ़, बोराड़ा, देवलियाकलां तथा पींगलोद में शिविर आयोजित होंगे।

शिविरों में ये होंगे काम होंगे

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर सम्पादित किए जाएंगे। राजस्थान काश्तकार अधिनियम 1955 की धारा 53, 88, 188 एवं 183 के तहत दर्ज मुकदमें एवं इजराज से सम्बंधित कार्य होंगे। भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के अंतर्गत लम्बित प्रार्थना पत्रा एवं नामांतरण तथा धारा-91 की कार्यवाही के सम्बंध में लम्बित अपीलों के कार्य होंगे। इसके साथ ही विभिन्न तरह के लम्बित वादों एवं प्रार्थना पत्रों के संदर्भ में प्रकरणों को आवश्यकतानुसार लोक अदालतों में रखा जा सकेगा। इसी प्रकार न्याय आपके द्वार अभियान के शिविरों में बंद रास्तों को खुलवाने, संकडे़ रास्तों से अतिक्रमण हटाने तथा नये रास्ते दर्ज कराने सहित रास्ता सम्बंधी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। साथ ही इस महत्वाकांक्षी अभियान में पारिवारिक कृषि भूमि के सहमति से विभाजन के नवीन प्रकरण दर्ज किए जाएंगे और ग्राम पंचायतों में लगने वाले शिविर के दिन इनका निस्तारण किया जाएगा। लम्बित गैर खातेदारी के प्रकरणों में खातेदारी दिए जाने से सम्बंधित कार्य तथा राजस्व रिकार्ड में लिपिकीय त्राुटि के कारण गलत जानकरी को दुरूस्त करते हुए शुद्धीकरण की कार्यवाही भी शिविरों में होगी। नाम्र्स के अनुसार नवीन राजस्व ग्रामों के प्रस्ताव भी तैयार होंगे।

अभियान से पूर्व जमाबंदियों का पठन

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि काश्तकारों की जमाबंदियों में त्राुटियों एवं लम्बित नामांतरणों के प्रकरणों के चिन्हित किए जाने के लिए सम्बंधित ग्राम पंचायत पर राजस्व लोक अदालत अभियान के कैम्प की तिथि से पूर्व सभी राजस्व ग्रामों की जमाबंदी का पठन कर उनसे सम्बंधित आवेदन तैयार करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि अभियान के दिन उनका निस्तारण सम्भव हो सके। इसके लिए पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षकों का कार्यक्रम पूर्व में ही निर्धारित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही छंटनी किए गए मुकदमों में भी सम्बंधित पक्षकारों को सुनवाई के लिए समय पर सूचना पत्रा जारी करने को कहा गया है।




जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश

उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के आगाज के मौके पर उपखण्ड़ अधिकारी अपने अपने क्षेत्रा के सांसदगण, विधायकगण, जिला प्रमुख एवं पंचायत समिति प्रधानों सहित सभी जनप्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत वार आयोजित होने वाले शिविरों के कार्यक्रम की प्रति उपलब्ध करा आमंत्रित करेंगे।




पुख्ता व्यवस्थाओं के निर्देश

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप तीसरे चरण के अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए जिले के सभी उपखण्डों में आयोजित होने वाले इन शिविरों में सम्बंधित उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर को कैम्प प्रभारी बनाते हुए कैम्पों के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तर से इन कैम्पों की रोजाना सघन मोनिटरिंग होगी और निरीक्षण भी किया जाएगा।




सोमवार को 15 ग्राम पंचायतों में होगा पट्टा वितरण शिविर का आयोजन

अजमेर, 7 मई। राज्य सरकार के विशेष पट्टा वितरण अभियान के तहत सोमवार 8 मई को जिले की 15 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सोमवार को अरांई पंचायत समिति में बोराड़ा, भिनाय में देवलियाकलां व बड़ली, जवाजा में रावतमाल व बड़ाखेड़ा, मसूदा में मसूदा व श्यामगढ़, केकड़ी में धूंधरी व कालेड़ा कृष्ण गोपाल, सरवाड़ में हरपुरा, श्रीनगर में कायड़ व अजयससर, किशनगढ़ में पिंगलोद तथा पीसांगन पंचायत समिति में राजगढ़ व गोविन्दगढ़ में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

बाड़मेर विदाई एक अच्छे इंसान की।।।सबके चहेते रहे कलेक्टर।*

बाड़मेर विदाई एक अच्छे इंसान की।।।सबके चहेते रहे कलेक्टर।*

बाड़मेर जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा का स्थानांतरण पाली हो गया।एक बार फिर बाड़मेर को नाएं युवा हाकिम मील।बाड़मेर में नए हाकिम के आने के साथ लोगो की अपेक्षाएं बढ़ जाती है।हर कोई चाहता है नया कलेक्टर पहले वाले से बेहतर हो।बाड़मेर के कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा की बात करे तो आज हर कोई यही कहता नजर आ रहा है बहुत भले इंसान है।यह उपाधि बाड़मेर के कुछ खुर्राट कलेक्टरों को मिली।इनमे सुधीर कुमार शर्मा ने अपना नाम दर्ज कर लिया।एक प्रशासक के तौर पर उनसे जितनी उम्मीद थी उन्होंने उसे पूरा करने का प्रयास किया।चूंकि वो लीक से हटकर काम नही कर पाए।क्योंकि उनके पास सुलझे हुए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम नही थी।एक अकेला चना बड़ नही फोड़ सकता।उन्हें अधीनस्थ अधिकारी का कभी सहयोग नही मिला जो मिलना चाहिए।बावजूद इसके उन्होंने अच्छा करने का प्रयास किया।उनकी उपलब्धियो में रात्रि चौपाल को जरूर शामिल करूंगा।लोगो के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनने और उनके निस्तारण में उन्होंने गजब रुचि दिखाई।।साथ ही उनके पास जो भी मजलूम और जरूरतमंद शाहयोग के लिए गया उनको निराश नही किया।गरीब महिलाओं की सहायता उन्होंने खूब की।अंध मूक विद्यालयो के छात्रों के आंखों के सफल ऑपरेशन कराकर उन्होंने मानवीयता का परिचय दिया।गक्त दिनों की एक महिला मोहिनी खत्री मेरे पास हेल्प के लिए आई थी।उसकी जमीन की गलत पैमाइस उच्च अधिकारी ने कर दी।मोहिनी देवी को मेरे द्वारा सीधे कलेक्टर से मिल पूरी बात रखने की सलाह दी।जिला कलेक्टर सुधीर कुमार ने मोहिनी देवी की न केवल बात सुनी अपितु उसे हाथों हाथ न्याय दिल उसकी जा चुकी जमीन उसे वापस दिल दी।नरेगा में भृष्टाचार पर लगाम कसते हुए फिजूल कार्य की स्वीकृतियां रोक जायज कार्य किये।नाड़ी खुदाई के प्रस्ताव उन्होंने नही किए।शर्मा का सरकारी योजनाओं में विशेष उपलब्धि भले हासिल नही की मगर हमेशसे पिछली गिनती से बाड़मेर को बाहर निकाल समंजनक स्थानों पर ले आये।एक दो योजनाओं में बाड़मेर शीर्ष पर है।उन्होंने अपने कार्यकाल को परिपक्वता के साथ पूरा किया।कुछ अधिकारियों ने उनका बेजा फायदा उठाया।।बहरहाल सुधीर कुमार शर्मा को बाड़मेर की जनता एक अच्छे इंसान और भले कलेक्टर के रूप में हमेशा याद रखेगी।पाली के लिए शुभकामनाए।।

जैसलमेर रम्मत ”राजा भृर्तहरि” की तालीम सोमवार से।



जैसलमेर रम्मत ”राजा भृर्तहरि” की तालीम सोमवार से।



जैसलमेर - लोक नाट्य रम्मत ”राजा भृर्तहरि” की तालीम सोमवार से प्रारम्भ होगी। कृश्ण कम्पनी जूना अखाडा तेज मण्डली जैसलमेर के संयोजन में सोमवार को रात 8 बजे ढिब्बा पाडा स्थित हिंगलाज मन्दिर में रम्मत की तालीम के षुरूआत की विधिवत परम्परा निभाई जाएगी।




संयोजक संजय बोहरा ने बताया कि तेजकवि रचित रम्मत ”राजा भृर्तहरि” का पारम्परिक रूप से नारियल स्वर्गीय उस्ताद प्रेमराज जी सेवग द्वारा रखा हुआ है। जिसकी तालीम सोमवार से उस्ताद वासुदेव बिस्सा, उस्ताद नन्दकिषोर षर्मा व वल्लभदास व्यास, राणीदान सेवग व हरिवल्लभ षर्मा के सानिध्य में षुरू की जाएगी।

इस अवसर पर जैसलमेरी लोक नाट्य कला रम्मत से जुडे वरिश्ठ व युवा कलाकार, टेरिए व रम्मत प्रेमी भी उपस्थित रहेंगे।




संयोजक ने बताया कि रम्मत के इस आयोजन के मार्गदर्षक मण्डल के सदस्य स्वर्णनगरी विचार मंच के अध्यक्ष महेष व्यास उर्फ गोगा माराज ने लोक संस्कृतिप्रेमी समस्त नागरिकों के स्वस्थ मनोरंजन एवं परम्परा के संरक्षण हेतु इस आयोजन की महती आवष्यकता बताते हुए सभी से सहयोग की अपेक्षा की है।




रम्मत आयोजन से जुडे व वरिश्ठ कलाकार कमल आचार्य ने बताया कि इस रम्मत में पुराने के साथ नए का समावेष देखने को मिलेगा। उनके अनुसार पुराने व वरिश्ठ रम्मत कलाकार तो सहयोग करेंगे ही मगर साथ ही साथ नए व युवा कलाकारों को भी प्रमुख पात्रों का अभिनय करने का अवसर दिया जाएगा। इस कारण रम्मत प्रेमियों को इस आयोजन से जैसलमेर की नवीन ऊर्जा व प्रतिभाओं को देखने सुनने का मौका मिलेगा।




संयोजक ने बताया कि रम्मत आयोजन के सम्बन्ध मे आयोजित बैठक में वरिश्ठ कलाकार नवल पुरोहित, रमेष बिस्सा, षेखर डावाणी, महेष पुरोहित, कमल खेतपालिया, जुगल षर्मा, यष षर्मा, प्रवीण गोपा, षिवकुमार आचार्य, चमन बरसा, नरेन्द्र व्यास, राजन बरसा, आनन्द जगाणी, दीपू षर्मा, हरिवल्लभ बोहरा, गोपाल भोपत, भीखचन्द व्यास, जुगल सेवग, जयेष षर्मा, राकेष जोषी, गोपाल ओझा, महेन्द्र पुरोहित, प्रमोद बरसा, मनोहर पुरोहित, घनष्याम चूरा, ललित बरसा, कमलकिषोर जोषी, हीरालाल षर्मा, लक्ष्मीनारायण भाटी व नत्थूसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

जयपुर।शराब विरोधी मुहिम से जुड़ी पूनम छाबड़ा को मिली जान से मारने की धमकी



जयपुर।शराब विरोधी मुहिम से जुड़ी पूनम छाबड़ा को मिली जान से मारने की धमकीशराब विरोधी मुहिम से जुड़ी पूनम छाबड़ा को मिली जान से मारने की धमकी


शराब विरोधी मुहिम चला रही पूनम छाबड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है। इस सम्बंध में उसने मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।


पुलिस के अनुसार न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी पूनम छाबड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि पूजा छाबड़ा व गौरव छाबड़ा ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। दोनों आरोपित उसे लगातार ब्लैकमेल भी कर रहे है। खास बात यह है कि पीडि़ता व आरोपित दोनों शराब विरोधी मुहिम से जुड़ी हुई है।

आरोपित व पीडि़ता के परिवार से जुडे़ पूर्व विधायक गुरू शरण छाबड़ा की शराब विरोधी मुहिम चलाने के दौरान मौत हो गई थी। इस मुहिम में पूजा छाबड़ा उनके साथ थी।

जांच अधिकारी एसआई प्रकाश चंद ने बताया कि शराब विरोधी मुहिम से जुडी पूनम छाबड़ा ने अपने ही परिवार के लोगों पर ब्लैकमेल व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मामलें में दोनों पक्षों के बयान लिए जाएंगे।

बाड़मेर, राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान का तीसरा चरण आज से



बाड़मेर, राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान का तीसरा चरण आज से

-उपखण्ड वार कार्यक्रम निर्धारित, पहले दिन आयोजित होंगे 8 स्थानांे पर आयोजित होंगे शिविर

बाड़मेर, 07 मई। बाड़मेर जिले में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फ्लेगशिप कार्यक्रम ‘राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार अभियान का आगाज सोमवार से होगा। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर राजस्व लोक अदालत शिविरों में ग्रामीणों के राजस्व से संबंधित प्रकरणों का समाधान किया जाएगा। अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्व अदालतों के माध्यम से मौके पर ग्रामीणांे के राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करने के लिए 8 मई से 30 जून तक का उपखण्डवार कार्यक्रम का निर्धारित किया गया है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर,बालोतरा, समदड़ी, शिव, चौहटन, सेड़वा, गुड़ामालानी, बायतू उपखंड क्षेत्र मंे 8 मई से 30 जून, रामसर उपखंड मंे 8 मई से 27 जून, सिणधरी उपखंड क्षेत्र मंे 9 मई से 29 जून, धोरीमन्ना उपखंड क्षेत्र मंे 11 मई से 30 जून तक न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शिविरांे का आयोजन होगा। उनके मुताबिक इसके तहत 8 मई को बाड़मेर उपखंड की राणीगांव एवं बलाउ ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र, राणीगांव, शिव उपखंड क्षेत्र मंे आरंग एवं चोचरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र आरंग, बायतू उपखंड क्षेत्र मंे कोसरिया एवं हुडो की ढाणी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत कोसरिया, रामसर उपखंड क्षेत्र की रामसर एवं बबुगुलेरिया ग्राम पंचायत के लिए रामसर ग्राम पंचायत भवन,गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र की नगर एवं नया नगर गाम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत नगर,सेड़वा उपखंड मुख्यालय की भंवार, हरपालिया, पांधी का निवाण एवं सारला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र हरपालिया,समदड़ी उपखंड क्षेत्र की समदड़ी एवं समदड़ी स्टेशन ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए ग्राम पंचायत समदड़ी, बालोतरा उपखंड क्षेत्र मंे पचपदरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र पचपदरा एवं मूंगड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र मूंगड़ा मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जाएंगे।

शिविरांे मंे निपटेंगे यह कार्यः राजस्थान काश्तकार अधिनियम 1955 की धारा 53, 88, 188 एवं 183 के तहत दर्ज मुकदमे एवं इजराज से संबंधित कार्य होंगे। भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के अंतर्गत लम्बित प्रार्थना पत्र एवं नामांतरण तथा धारा-91 की कार्यवाही के सम्बंध में लम्बित अपीलों के कार्य होंगे। इसके साथ ही विभिन्न तरह के लंबित वादों एवं प्रार्थना पत्रों के संदर्भ में प्रकरणों को आवश्यकतानुसार लोक अदालतों में रखा जा सकेगा। इसी तरह न्याय आपके द्वार अभियान के शिविरों में बंद रास्तों को खुलवाने, संकडे़ रास्तों से अतिक्रमण हटाने तथा नये रास्ते दर्ज कराने सहित रास्ता सम्बंधी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी अभियान में पारिवारिक कृषि भूमि के सहमति से विभाजन के नवीन प्रकरण दर्ज किए जाएंगे और ग्राम पंचायतों में लगने वाले शिविर के दिन इनका निस्तारण किया जाएगा। लंबित गैर खातेदारी के प्रकरणों में खातेदारी दिए जाने से संबंधित कार्य तथा राजस्व रिकार्ड में लिपिकीय त्रुटि के कारण गलत जानकरी को दुरूस्त करते हुए शुद्धीकरण की कार्यवाही शिविरों में होगी। नार्म्स के अनुसार नवीन राजस्व ग्रामों के प्रस्ताव तैयार होंगे।

अभियान से पूर्व जमाबंदियों का पठनः जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि काश्तकारों की जमाबंदियों में त्रुटियों एवं लंबित नामांतरणों के प्रकरणों के चिन्हित किए जाने के लिए सम्बंधित ग्राम पंचायत पर राजस्व लोक अदालत अभियान के कैम्प की तिथि से पूर्व सभी राजस्व ग्रामों की जमाबंदी का पठन कर उनसे संबंधित आवेदन तैयार करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि अभियान के दिन उनका निस्तारण संभव हो सके। इसके लिए पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षकों का कार्यक्रम पूर्व में ही निर्धारित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही छंटनी किए गए मुकदमों में भी सम्बंधित पक्षकारों को सुनवाई के लिए समय पर सूचना पत्र जारी करने को कहा गया है।

पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देशः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप तीसरे चरण के अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए जिले के सभी उपखण्डों में आयोजित होने वाले शिविरों में संबंधित उपखंड अधिकारी को कैम्प प्रभारी बनाते हुए कैम्पों के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तर से इन कैम्पों की रोजाना सघन मॉनिटरिंग होगी और निरीक्षण भी किया जाएगा।

बाड़मेर पंचायत समिति की स्मार्ट विलेज के संबंध मंे बैठक आज

बाडमेर ,07 मई। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की क्रियान्विति के क्रम मंे स्मार्ट विलेज विकसित करने के लिए पंचायत समिति बाड़मेर की ग्राम पंचायत बाड़मेर आगोर एवं बाड़मेर ग्रामीण के स्मार्ट विलेज का सर्वे करने के लिए कार्यकारी विभाग के अधिकारियांे की बैठक सोमवार को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत बाड़मेर ग्रामीण मंे आयोजित होगी।

बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि संबंधित कार्यकारी विभाग के अधिकारियांे एवं संबंधित ग्राम पंचायतांे के सरपंच, ग्रामसेवकांे को बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। ताकि समस्त विभागांे के समन्वय से की जाने वाली विकास गतिविधियांे का संक्षिप्त सर्वे किया जा सके।

15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आज

बाड़मेर, 07 मई। प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम 2017-18 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के विरूद्व वर्तमान माह तक अर्जित उपलब्धियांे की त्रैमासिक समीक्षा के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे 8 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे रखी गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राधेश्याम रामावत ने बताया कि इस दौरान वर्ष 2017-18 के लिए बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत कलस्टर बनाने के प्रस्तावांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

शनिवार, 6 मई 2017

अजमेर, प्रभारी मंत्राी ने किया मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की जल संरचनाओं का अवलोकन

अजमेर, प्रभारी मंत्राी ने किया मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की जल संरचनाओं का अवलोकन
अजमेर, 6 मई। जिले के प्रभारी मंत्राी तथा सामान्य प्रशासन, मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना ने शनिवार को किशनगढ़ क्षेत्रा में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत निर्मित जल संरचानाओं का अवलोकन किया।
श्री भड़ाना ने खातोली ग्राम पंचायत के मोहनपुरा गांव में कन्टीन्यूअस कन्टूर ट्रेन्च (सीसीटी), स्टेªगर ट्रेन्च एवं एमपीटी निर्माण का अवलोकन किया। साथ ही रहीमपुरा ग्राम में वन विभाग द्वारा निर्मित नाड़ी एवं खड़ीन कार्य को देखा। बाबू खां एवं अन्य कृषकों के खेत पर बने निजी खड़ीन के अवलोकन अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह की जल संरचनाओं के द्वारा स्थानीय क्षेत्रा की जल आवश्यकताएं पूर्ण होगी। भू-जल के रिचार्ज होने से किसानों को लाभ मिलेगा। फसल चक्र में वृद्धि होने से उन्हें अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होगी। जल संरचनाओं के पत्थर से बने बोर्डो को उन्होंने आदर्श बताते हुए कहा कि यह अन्य जिलों के लिए भी अनुकरणीय है।
इस अवसर पर किशनगढ़ विधायक एवं विधानसभा की पर्यावरण समिति के सभापति श्री भागीरथ चैधरी, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, उपवन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा, किशनगढ़ उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार एवं जलग्रहण के अधीक्षण अभियंता श्री शरद गेमावत सहित जलग्रहण की पूरी टीम उपस्थित थी।