सोमवार, 8 मई 2017

बाड़मेर, -शिवप्रसाद मदान नकाते ने बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभाला। आम आदमी तक पहुंचेगी जन कल्याणकारी योजनाएंःनकाते

बाड़मेर, -शिवप्रसाद मदान नकाते ने बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभाला।


आम आदमी तक पहुंचेगी जन कल्याणकारी योजनाएंःनकाते

बाड़मेर, 08 मई। नव नियुक्त जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने सोमवार को बाड़मेर जिला कलक्टर का पदभार संभाला। उन्हांेने इस दौरान निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे से विकास योजनाआंे एवं जिले के विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि विभिन्न विभागांे मंे आपसी समन्वय के जरिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे को गति दी जाए। जिले मंे कानून व्यवस्था को बरकरार रखते हुए पटटा वितरण अभियान, शहरी जन कल्याण शिविर, न्याय आपके द्वार अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उनका प्रयास रहेगा कि फ्लैगशीप योजनाआंे का अधिकाधिक फायदा आम आदमी तक पहुंचे। इसके लिए नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाएगी। उनके अनुसार बाड़मेर जिले की विषम भौगोलिक परिस्थितियांे के बावजूद उनका प्रयास रहेगा कि सरकारी योजनाआंे का लाभ अंतिम व्यक्ति एवं वास्तविक हकदार तक पहुंचें। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे अब तक अच्छे कार्य हुए है, अच्छे कार्याें एवं नवाचारांे की परिपाटी को जारी रखा जाएगा। जिला कलक्टर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें