रविवार, 7 मई 2017

जयपुर।शराब विरोधी मुहिम से जुड़ी पूनम छाबड़ा को मिली जान से मारने की धमकी



जयपुर।शराब विरोधी मुहिम से जुड़ी पूनम छाबड़ा को मिली जान से मारने की धमकीशराब विरोधी मुहिम से जुड़ी पूनम छाबड़ा को मिली जान से मारने की धमकी


शराब विरोधी मुहिम चला रही पूनम छाबड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है। इस सम्बंध में उसने मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।


पुलिस के अनुसार न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी पूनम छाबड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि पूजा छाबड़ा व गौरव छाबड़ा ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। दोनों आरोपित उसे लगातार ब्लैकमेल भी कर रहे है। खास बात यह है कि पीडि़ता व आरोपित दोनों शराब विरोधी मुहिम से जुड़ी हुई है।

आरोपित व पीडि़ता के परिवार से जुडे़ पूर्व विधायक गुरू शरण छाबड़ा की शराब विरोधी मुहिम चलाने के दौरान मौत हो गई थी। इस मुहिम में पूजा छाबड़ा उनके साथ थी।

जांच अधिकारी एसआई प्रकाश चंद ने बताया कि शराब विरोधी मुहिम से जुडी पूनम छाबड़ा ने अपने ही परिवार के लोगों पर ब्लैकमेल व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मामलें में दोनों पक्षों के बयान लिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें