शुक्रवार, 5 मई 2017

जोधपुर।महिला होमगार्ड ने लगाया यौन शोषण का आरोप

जोधपुर।महिला होमगार्ड ने लगाया यौन शोषण का आरोप

जोधपुर। रातानाडा पुलिस थाने में एक महिला होमगार्ड ने अपने साथ हुए यौन शोषण और लाखों रुपए के गहने व नकदी हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। महिला होमगार्ड का आरोप है कि एफसीआई के एक कर्मचारी ने अपने बेटे व पत्नी को छोड़कर उसके साथ लीव इन रिलेशनशिप में रहते संबंध बनाए। अब वह उसे अपनाने से इनकार कर रहा है। एसीपी कार्यालय से मिले परिवाद पर पुलिस ने जांच आरंभ की है।रातानाडा क्षेत्र निवासी एक महिला होमगार्ड ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि वह पिछले दिनों से एफसीआई कर्मचारी अचलसिंह चौहान के साथ लीव इन रिलेशनशिप में रहती थी, लेकिन वह अब बीमार रहने लगी है। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तब वह किनारा करने लगा।




महिला होमगार्ड का आरोप है कि अचलसिंह चौहान ने उसके खाते से 30 लाख रुपए और गहने भी निकाल लिए। अब खाते में केवल दो हजार रुपए ही रख छोड़े है। अचलसिंह पहले से ही शादीसुदा होेने के साथ एक पुत्र का पिता है। वह अब उसे तंग व परेशान करने लगा है। रातानाडा पुलिस ने दुष्कर्म और धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज क र तफ्तीश आरंभ की है।

जयपुर,एसीबी ने पटवारी को 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*



जयपुर,एसीबी ने पटवारी को 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*



जयपुर, 5 मई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालौर टीम ने पटवारी हल्का-बालानी, तहसील- बागोड़ा,जिला जालौर के पटवारी श्री खियाराम विश्नोई को 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालौर की उपअधिक्षक पुलिस श्री अनराज राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी लाडू राम बिश्नोई ने एसीबी में शिकायत दी। शिकायत में परिवादी ने यह बताया कि पटवारी श्री खियाराम मुझसे म्यूटेशन मैं शुद्धिकरण के एवज में 8 हजार रूपये की मांग कर रहा है वह पटवारी यह कह रहा है कि रिश्वत नहीं दोगे तो म्यूटेशन मैं शुद्धिकरण नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर के उप अधीक्षक श्री अनराज राजपुरोहित ने उक्त मांग का सत्यापन करवा कर पटवारी श्री खियाराम को आज 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

अजमेर वन एवं पर्यावरण मंत्राी ने की योजनाओं एवं कार्यो की समीक्षा नगर वन उद्यान एवं बायोलाॅजिकल पार्क का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें - वन मंत्राी



अजमेर वन एवं पर्यावरण मंत्राी ने की योजनाओं एवं कार्यो की समीक्षा

नगर वन उद्यान एवं बायोलाॅजिकल पार्क का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें - वन मंत्राी
वन भूमि से अतिक्रमण सख्ती से हटायें जायें - शिक्षा राज्य मंत्राी

अजमेर, 5 मई। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने वन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, मुख्यमंत्राी बजट घोषणा, राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना के कार्यो को लक्ष्यानुरूप शीघ्र प्रारंभ कर समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।

वन एवं पर्यावरण मंत्राी शुक्रवार को अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय सभाकक्ष में अजमेर वन मंडल के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में शिक्षा एवं पंचायती राज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी एवं किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चैधरी भी उपस्थित थे।

श्री खींवसर ने कहा कि प्रत्येक कार्य जो प्रारंभ किया जाय उसकी स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं विधायकों को सूचना आवश्यक रूप से दी जायें। उन्होंने कहा कि पौधारोपण किया जाना ही पर्याप्त नहीं है, वरन् उनको जीवित रखना भी जरूरी है। नगर वन उद्यान की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि स्मृति वन की तर्ज पर इसे विकसित किया जायें । ये कार्य दीपावली तक पूर्ण हो जायें, ऐसा प्रयास हों। इसी प्रकार बायोलाॅजिकल पार्क का निर्माण भी शीघ्र आरंभ किया जायें। जिले में दो स्थान पुष्कर एवं किशनगढ़ में ये पार्क बनाया जाना प्रस्तावित है।

बैठक में शिक्षा एवं पंचायती राज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वन भूमि पर होने वाले अतिक्रमणों को सख्ती से हटाया जायें। इसके लिए वन भूमि पर तारबंदी एवं चिन्हिकरण का कार्य करवाया जायें। उन्होंने नागफणी क्षेत्रा में हो रहे अतिक्रमणों पर गंभीरता से कार्य करने पर जोर दिया। इसके लिए पानी, बिजली, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित कर अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवश्यक निर्णय लिये जायें। इसके लिए जन प्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जायें।

बैठक में किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने वन विभाग द्वारा कराये जा रहे विभिन्न योजनान्तर्गत कार्यो की जानकारी जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने तथा समय समय पर उन्हें मौके पर ले जाने की भी जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कराये जाने वाले कार्य पूर्ण गुणवत्तापूर्ण हो, इसका ध्यान रखा जायें।

बैठक में मुख्य वन संरक्षक ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण के कार्यो, मुख्यमंत्राी बजट घोषणा, राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना के कार्यो के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, मंडल वन अधिकारी सहित समस्त वन अधिकारी उपस्थित थे




जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित

जिले की यातायात व्यवस्था पर हुई चर्चा


अजमेर, 5 मई। जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई । इसमें शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार सैंगवा ने जिले की यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सुव्यवस्थित करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि शहरी क्षेत्रा की जनसंख्या के अनुपात में ही टैम्पों एवं ई रिक्शा के परमिट जारी किए जाने चाहिए। नये ई-रिक्शा को लाईसेन्स पुराने डीजल चालित टैम्पों का लाईसेन्स समर्पित करने पर ही दिया जाना चाहिए। अजमेर शहर के लिए पंजीकृत टैम्पों का संचालन ही शहर में होना चाहिए। अन्य स्थानों के पंजीकृत टैम्पों को दूसरे स्थान पर चलाने की अनुमति नही है। जिले के विद्यालयों से जुड़ी हुई बाल वाहिनी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की जाए। शहर की यातायात व्यवस्था जनप्रतिनिधियों, नगर निगम एवं अन्य विभागों के आपसी समन्वय से सुधारी जानी चाहिए। बारादरी के आसपास के क्षेत्रा में विचरण करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ाई से रोका जाना चाहिए। केसी काॅप्लेक्स पर खड़े वाहनों को पुराना बस स्टैण्ड दौलतबाग में खड़ा करने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि शहर की आवश्यकता के अनुसार नियमानुसार नये रूटों की स्वीकृति की जानी चाहिए। घनी बसी आबादी के आसपास टैम्पों का संचालन आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए। नगर निगम सीमा में आने वाले समस्त रूटों की समीक्षा की जानी चाहिए। इनका नये सिरे से सर्वे करवाकर उपयोगिता के आधार पर पुनः निर्धारण किया जाए। इसके लिए परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के संयुक्त दल द्वारा सर्वे किया जाएगा। इस आधार पर पुराने रूटों की समीक्षा की जाएगी तथा नये रूटों की फिजिबलीटी तय की जाएगी। रामगंज से सोमलपुर, भगवान पुलिस चैकी से अजयनगर बालाजी मंदिर एवं कल्याणीपुरा से बालूपुरा के नये मार्गों के प्रस्ताव तैयार किए जाए। लम्बे रूटों पर चलने वाले टैम्पों को डाईवड किया जाए एवं उस रूट को दो या तीन भागों में विभाजित किया जाए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार सैंगवा ने कहा कि भारवाहक वाहनों को नौसर घाटी होते हुए पुष्कर जाना प्रतिबंधित किया गया है। समस्त भारवाहक वाहन अजमेर से पुष्कर के लिए आवागमन के लिए बूढ़ा पुष्कर के रास्ते का उपयोग करना होगा। किशनगढ़ स्थित डाक बंगले के प्रवेश एवं निकास की जगह को छोडकर उसके पास पार्किग विकसित की जाएगी। पुराने आरपीएससी भवन के बाहर नाली को कवर करके वाहनों के खड़े रहने के लिए स्थान विकासित किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में संचालित होने वाले पुराने वाहनों की फिटनेस जांच के लिए यातायात विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजे जाएंगे। इस आधार पर परिवहन विभाग द्वारा इन वाहनों की फिटनेस जांच के उपरान्त खटारा पाए जाने पर इन्हें सड़कों पर से हटाया जाएगा। यातायात पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्रा में चलने वाले समस्त टैम्पों की परमिट की जांच की जाएगी। टैम्पों के निर्धारित मार्ग पर नही चलने की दशा में तीन माह के लिए परमिट का निलम्बन किया जाकर 10 हजार रूपयों का जुर्माना वसूला जाएगा। तीन महिने पश्चात टैम्पो के पुनः पकड़े जाने पर परमिट निरस्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अजमेर शहर के 24 नगरीय मार्गाें में से रेल्वे स्टेशन से गुजरने वाले रूटों का पुनः सर्वे करवाकर अन्य वैकल्पिक मार्ग की संभावना तलाशी जाएगी। रूट संख्या 7 पर अत्यधिक संख्या में परमिट जारी होने के कारण मार्टिन्डल ब्रिज के पश्चात तीन मार्गो पर डाईवड करने की संभावना का सर्वेक्षण किया जाएगा। अजमेर शहर में चलने वाले नवीनीकरण रहित टैम्पों का सात दिवस में नवीनीकरण आवश्यक है। अन्यथा इन आॅटो रिक्शा के विरूद्ध कार्यवाही कर परमिट निरस्त किया जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा 15 नये रूटों के प्रस्तावों पर बैठक में चर्चा की गई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी के निर्देशानुसार इन रूटों में ओवरलेप करने वाले मार्गो का पुनः सर्वे करवाया जाएगा। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने क्षेत्रा की आवश्यकता के अनुसार नये रूट के प्रस्ताव तैयार किए जाए। बिजयनगर एवं केकड़ी बस स्टैण्ड तथा नौसर घाटी भार वाहनों के संचालन के लिए प्रतिबन्धित मार्ग घोषित करने की अधिसूचना जारी करवायी जाएगी। डिग्गी बाजार के टैक्सी स्टैण्ड को हजारी बाग में स्थानान्तरित करने के लिए परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भोलाराम, यातायात पुलिस उप अधीक्षक प्रीति, संयुक्त परिवहन आयुक्त एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता श्री अविनाश शर्मा, रोडवेज के मुख्य प्रबन्धक श्री तेजकरण टांक, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री ओ.पी.मारू, जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश टहलयानी, अरूण माथुर, त्रिलोक मीणा उपस्थित थे।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी 7 मई तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी
अजमेर, 5 मई। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल आगामी 7 मई तक अजमेर में ही रहेगी तथा जन सुनवाई तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वे 7 मई की सायं 5 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगी तथा 8 मई को प्रातः भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगी।

स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्राी 7 को अजमेर आयेंगे
अजमेर, 5 मई। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी रविवार को दोपहर 3 बजे उदयपुर से अजमेर आयेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर उसी दिन रात्रि को 9 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।




जिला जन अभियोग एवं सर्तकता समिति की बैठक 11 को
अजमेर, 5 मई। जिला जन अभियान एवं सर्तकता समिति की बैठक 11 मई को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।

विश्व संग्रहालय दिवस पर राजकीय संग्रहालय में प्रवेश निःशुल्क रहेगा
अजमेर, 5 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 18 मई गुरूवार को विश्व संग्रहालय दिवस पर राजकीय संग्रहालय एवं संरक्षित स्मारकों में देशी विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।







पंजाब के राज्यपाल 7 को आएंगे
अजमेर, 5 मई। पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी.सिंह बदनौर आगामी 7 मई को सायं अजमेर आएंगे। वे 8 मई को मेयो काॅलेज में आयोजित बैठक में भाग लेंगे तथा 9 मई को प्रातः 11.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

प्रभारी मंत्राी श्री भडाना शनिवार को लेंगे बैठक
अजमेर, 5 मई। जिले के प्रभारी मंत्राी तथा सामान्य प्रशासन, मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना शनिवार 6 मई को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने दी।

हार्टफुलनेस की कार्यशाला आयोजित
अजमेर, 5 मई। राजकीय सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय किशनगढ़ एंव रिलायंस जियो अजमेर कार्यालय में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ध्यान एवं तनाव मुक्ति कार्यशाला आयोजित हुई।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना डाबी ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था द्वारा विद्यालय के 22 कार्मिकों को ध्यान एवं तनाव मुक्ति के लिए अभ्यास करवाया गया। कार्मिकों ने ध्यान, सफाई एवं प्रार्थना के माध्यम से तनाव मुक्त होना सीखा। विद्यार्थियों के द्वारा एकाग्रचित होकर अध्ययन करने में ध्यान का उपयोग किया जाएगा।

रिलायंस जिओ अजमेर के प्रभारी श्री सौरभ जैन ने बताया कि वर्तमान जीवन शैली में व्यक्ति को तनाव मुक्त रहने के लिए ध्यान आवश्यक है। कार्यालय के कार्मिकों को तनावमुक्त रहने के लिए हार्डफुलनेस पद्धति के माध्यम से तीन दिन तक ध्यान करना सीखाया गया इससे कार्मिकों की कार्य कुशलता एवं हैपीनेस में बढ़ोतरी हुई है। कार्मिकों पर काम का तनाव कम हुआ है और इससे भविष्य में उत्पादकता में वृद्धि होगी।

कार्यशालाओं को हार्डफुलनेस संस्थान की ओर से प्रशिक्षक श्री शैलेष गौड़ एवं समन्वयक श्रीमती अमिन्दर मैक, श्रीमती प्रेम लता एवं मनीष गहलोत ने सम्पादित किया।

बाड़मेर नवजात बालिका को बाल कल्याण समिति ने जोधपुर भेजा



बाड़मेर नवजात बालिका को बाल कल्याण समिति ने जोधपुर भेजा
बाड़मेर। बाल कल्याण समिति, बाड़मेर द्वारा 3 मई को राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर के पालना गृह में आए नवजात शिशु (बालिका) को शु्रकवार साय 05ः30 बजे अपने संरक्षण में लेकर चाईल्ड लाईन 1098 कार्यकर्ता की टीम व चिकित्सकीय स्टाफ के साथ एम्बुलंेस में जोधपुर रवाना किया।

बाल कल्याण समिति बाड़मेर के सदस्य राजाराम सर्राफ ने बताया कि 3मई को बाड़मेर शहर थानान्तर्गत राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर के पालनागृह में मिले नवजात शिशु स्वास्थ्य लाभ के लिए एफबीएनसी राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में रखा गया । चिकित्सालय प्रशासन ने गुरूवार को ही नवजात शिशु (बालिका)के मिलने की सुचना बच्चों के डां. हरीश चैहान ने दूरभाष पर समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ को दी और समिति के अघ्यक्ष नवनीत पचैरी व राजाराम सर्राफ तुरन्त राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और नवजात की सार संभाल ली।

शुक्रवार को बाल कल्याण समिति बाड़मेर अध्यक्ष नवनीत पचैरी, सदस्य राजाराम सर्राफ, सदस्य रामकुमार जोशी ने नवजात बालिका को अपने संरक्षण में लेकर नवजात की सर्वोत्तम देखभाल के लिए किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015) के तहत चिकित्सकीय आवश्यकता को देखते हुए नवजात शिशु को समिति ने जोधपुर की नवजीवन संस्थान, लवकुश गृह चैपासनी हाऊसिंग बोर्ड भेजने का आदेश दिये ।

सर्राफ ने बताया कि नवजात शिशु को शुक्रवार संाय कागजी प्रक्रिया पूरी करके बच्चों के डाॅक्टर महेन्द्र चैधरी ने नवजात शिशु (बालिका) को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में बाल कल्याण समिति, बाड़मेर को सुपुर्द किया गया। नवजात बालिका को बाद में बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ, सदस्य रामकुमार जोशी, राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की स्टाफ नर्स , स्टाफ के गणपत ,आशा सहयोगिनी चाईल्ड लाईन 1098, बाड़मेर के समन्वयक सोनाराम चैधरी, चाईल्ड लाईन कार्यकर्ता उत्तमाराम चाईल्ड युनिट के स्टाफ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अजमेर,अब नंगे पांव स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे अक्षयपात्रा फाउण्डेशन ने बांटे 16 हजार से अधिक बच्चों को जूते



अजमेर,अब नंगे पांव स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे

अक्षयपात्रा फाउण्डेशन ने बांटे 16 हजार से अधिक बच्चों को जूते

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी एवं संसदीय सचिव श्री रावत ने किया पदवेश कार्यक्रम का शुभारम्भ

अजमेर, 5 मई। शहर एवं पैराफेरी गांवों की गरीब बस्तियों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों को अब नंगे पैर स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। अजमेर शहर एवं आसपास के करीब 16 हजार से अधिक बच्चों को अक्षयपात्रा फाउण्डेशन द्वारा पहनने के लिए जूते दिए जा रहे है। बच्चों को स्वास्थ्य एवं बेहतर शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए फाउण्डेशन द्वारा यह अभिनव शुरूआत की गई है।

अक्षयपात्रा फाउण्डेशन एवं शिक्षा विभाग द्वारा पदवेश वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ आज शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का प्रयास है कि बच्चों को स्कूली स्तर पर ही इस तरह का परिवेश मिले कि भविष्य में वे देश के सुयोग्य नागरिक बन सकें। प्रदेश की शिक्षा को इस तरह आगे बढ़ाया जा रहा है कि विद्यार्थी प्रतिस्पद्र्धी युग में अपने आपको साबित कर सकें।

उन्होंने कहा कि मिड डे मील योजना इसलिए शुरू की गई कि कोई विद्यार्थी भोजन की कमी या गरीबी के कारण स्कूल जाने से वंचित ना रहे। अब अक्षयपात्रा फाउण्डेशन द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को पहनने के लिए जूते उपलब्ध कराए जाने की यह पहल निश्चित रूप से क्रांतिकारी साबित होगी। नंगे पैर स्कूल जाने से सर्दी, गर्मी व बरसात को मौसम में गरीब बच्चों को कई तरह की बीमारियों एवं चोट का खतरा बना रहता है। उन्हें पदवेश (जूते) मिलने से हजारों बच्चों को राहत मिलेगी।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि राज्य में सरकारी स्कूलों में अगले सत्रा से गणवेश में भी परिर्वतन किया जा रहा है। नई गणवेश सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को और अधिक पसंद आएगी । साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। उन्होंने कहाकि पिछले दो सालों में राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 13 लाख विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ा है। इस साल दस लाख नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है। यह साबित करता है कि राजस्थान में शिक्षा की तस्वीर बदल रही है।

संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य भी आवश्यक है। विद्यार्थियों को खेलों के प्रति भी जागरूक किया जाए। अक्षयपात्रा फाउण्डेशन द्वारा किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है। बच्चांे को पौष्टिक मिड डे मील के साथ ही जूते भी मिलने से उनमें स्कूल आने की प्रति रूझान और बढ़ेगा। बच्चे देश का भविष्य है। शिक्षक भी अपनी जिम्मेदारी समझे और विद्यार्थियों को सुयोग्य नागरिक बनाने के लक्ष्य के प्रति जुटें।

अक्षयपात्रा फाउण्डेशन के श्री रघुपति दास ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा समाजहित में विभिन्न कार्य किए जा रहे है। इन कार्यो के लिए फाउण्डेशन को पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अजमेर शहर एवं आसपास के स्कूलों को वितरित किए जाने वाले मिड डे मील की संख्या में और वृद्धि की जाएंगी इससे करीब 13 हजार अतिरिक्त विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री बी.एल. चैधरी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव श्रीमती मेघना चैधरी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रो. देवनानी एवं श्री रावत ने पहनाए बालिकाओं को जूते

पदवेश वितरण कार्यक्रम के दौरान शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने बालिकाओं को अपने हाथों से जूते पहनाए । उन्होंने कहाकि भारतीय संस्कृति में कन्या सदैव से पूजनीय रही है।




अजमेर की डाइट व पुस्तकालय बनेंगे आदर्श
अजमेर 5 मई । शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर जिले का शिक्षा के क्षेत्रा में कई सौगातें दी। उन्होंने अजमेर के मसूदा स्थित डाइट व संभाग के सबसे बड़े पुस्तकालय को आदर्श बनाने की घोषणा की।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में आयोजित पदवेश वितरण कार्यक्र्रम में शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने यह घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अजमेर के मसूदा स्थित डाईट को और अधिक सशक्त करने के लिए आदर्श डाइट बनाने का निर्णय किया है। इसके साथ ही अजमेर पुस्तकालय को भी सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालय के रूप में विकसित किया जाएगा।

प्रो. देवनानी ने बताया कि अजमेर जिले के 16 विद्यालयों को आदर्श एवं 16 विद्यालयों के रूप में विकसित किया जाएगा। शिक्षा विभाग को मजबूत करने के लिए उपनिदेशक स्तर के सभी 36 पदों को पदोन्नति के जरिए भर दिया गया है।

बाडमेर काजरी के निदेशक ने कृषि एवं जल संरक्षण कार्य का अवलोकन किया



बाडमेर काजरी के निदेशक ने कृषि एवं जल संरक्षण कार्य का अवलोकन किया
बाडमेर ,05 मई। काजरी केन्द्रीय शुष्क क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा.ओ.पी.यादव ने बाड़मेर जिले मंे केयर्न इंडिया की ओर कराए गए कृषि एवं जल संरक्षण कार्याें का अवलोकन किया। उन्होंने बाड़मेर मंे केयर्न इंडिया के साथ कृषि विकास की संभावनाएं तलाशी।

काजरी के निदेशक डा.ओ.पी.यादव ने तीन विभागाध्यक्षांे के साथ बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे पर केयर्न इंडिया की ओर से करवाए गए कार्याें का विस्तार से अवलोकन किया। उन्हांेने केयर्न इंडिया के सीएसआर हेड मनोज अग्रवाल से मुलाकात कर कृषि अनुसंधानों को किस तरह से किसानांे तक पहुंचाया जाए। इस बारे मंे विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान केयर्न के डीजीएम शाश्वत कुलश्रेष्ठ समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

रावतसर मंे अभिभावकांे की बैठक आयोजित

बाडमेर ,05 मई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतसर मंे अध्यापक अभिभावक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान परीक्षा परिणाम की जानकारी देने के साथ प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत अधिकाधिक बच्चों का प्रवेश दिलाने का आग्रह किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य भंवराराम चौधरी ने राज्य सरकार की क्लिक योजना, एसडीएमसी मंे दान की राशि पर आयकर मंे छूट की जानकारी दी। साथ ही संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र पर्यवेक्षण की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान विद्यालय पूर्व विधार्थी परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय मंे संचालित व्यवसायिक शिक्षा की जानकारी अभिभावकांे को करवाई गई। इस दौरान पीटीए प्रभारी अणदाराम एवं जयराम समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।

कशीदाकारी से होगा आजीविका संवर्धनः अख्तर

बाड़मेर, 05 मई। ग्रामीण महिलाआंे को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डवपलमेन्ट कमीशन हैण्डीक्राफ्ट और एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैण्डीक्राफ्ट के सहयोग से कशीदाकारी प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। यह प्रशिक्षण सरहदी महिलाआंे को आर्थिक लिहाज से सक्षम बनाने मंे मददगार साबित होगा। महिला मंडल बाड़मेर आगोर की सचिव सराना अख्तर ने गागरिया में कशीदाकारी प्रशिक्षणार्थियांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इस अवसर पर सराना अख्तर ने कहा कि महिलाए कशीदाकारी के विभिन्न नमूनों, रंगो की पहचान और बाजारीकरण के गुर सीख रही है। राज्य सरकार भी इस क्षेत्र का परम्परागत हुनर कषीदाकारी को निखारने का भरसक प्रयास कर रही है। उन्हांेने कहा कि कशीदाकारी के जरिए महिलाएं जीवन यापन करने के तरीको के बारे में सीख रही है। उनके मुताबिक कशीदाकारी प्रशिक्षण के बाद क्षेत्र में महिलाओ का कशीदाकार फेडरेशन बनाने की तैयारी भी कर रही है। महिलाएं इस प्रशिक्षण में इनके कशीदाकारी को एक नई दिशा देकर देश- विदेश में भी कशीदाकारी के कार्य को फैलाएंगे। महिला मंडल आगोर की तरफ से कशीदाकारी सिखा रहे डिजाइनर वसीम अकरम खान ने कहा कि महिलाओ में बहुत हुनर है जिसे हम निखारने की कोशिश कर रहे है। महिला मण्डल गागरिया बा्रंच मेनेजर मीरा कार्की ने कहा कि इस पा्रेजेक्ट का उददेश्य महिलाओ के हुनर को सही दिशा देकर आज के बाजारीकरण के दौर में आगे बढाना है। उन्हांेने कहा कि क्षेत्रीय हूनर को देश-विदेश स्तर पर विशेष पहचान दिलानी है। साथ ही महिलाओ को सक्षम बनानकर उनकी आजीविका को बढाना है।


बाडमेर स्मार्ट विलेज की कार्य योजना भिजवाने के निर्देश



बाडमेर स्मार्ट विलेज की कार्य योजना भिजवाने के निर्देश
बाडमेर, 05 मई। वर्ष 2017-18 के बजट भाषण मंे की गई घोषणा के तहत स्मार्ट विलेज की कार्य योजना 15 दिन मंे भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि स्मार्ट विलेज के तहत सौर उर्जा से स्ट्रीट लाइट, ई-पुस्तकालय, नोलेज सेंटर, कचरा प्रबंधन, वाई फाई नेटवर्क, उद्यान, खेल एवं चारागाह विकास के साथ समग्र रूप से आधार सुविधाएं विकसित की जानी है। उन्हांेने बताया कि संबंधित विकास अधिकारियांे एवं विभागीय अधिकारियांे को इसके लिए कार्य योजना भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

ग्रामीणांे को दी सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी

बाडमेर, 05 मई। सार्वजनिक निर्माण विभाग, विश्व बैंक एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित सड़क सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को रामसर पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे ग्रामीणांे मंे सड़क सुरक्षा नियमांे के बारे मंे जानकारी दी गई।

इन्द्रोई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान के तहत टीम लीडर फहीद खान ने कहा कि जरा सी लापरवाही से सैकड़ों जीवन समाप्त हो जाते है, या जीवन भर के लिए अपाहिज हो जाते है, इन दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में ही बर्ल्ड बैंक और सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहयोग से यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

जागरूकता अभियान में शामिल टीम लीडर निर्मला व्यास, दशरथ सिंह जाट, मनदीप, जगाराम, फहीम खां एवं ईशराराम के साथ अन्य लोगांे ने ग्रामीणांे को सड़क सुरक्षा एवं हादसे रोकने के लिए यातायात नियमांे की पालना करने एवं सतर्कता बरतने की बात कही। उन्हांेने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन मंे जागरूकता जरूरी है। बढ़ते हादसांे को रोकने के लिए यातायात नियमों की पालना अवश्य करनी चाहिए। उन्हांेने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी के कारण ही दुर्घटनाएं होती है, जिसके कारण कई लोगों की जान तक चली जाती है। इस दौरान बताया गया कि हादसे मंे घायल व्यक्ति को त्वरित सहायता प्रदान करने वाले व्यक्तियों किसी जांच प्रक्रिया में परेशानी न हो इसके भी उपाय किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस विभाग को निर्देश जारी किए गए है कि हादसे के शिकार लोगों की सहायता करने वाले व्यक्ति के साथ सम्मान जनक व्यवहार किया जाय। बिना उनकी सहमति के पुलिस उनको गवाह नहीं बनाए। नहीं बिना उनकी सहमति के पुलिस उनका नाम-पता और मोबाइल नंबर देने के लिए बाध्य नहीं करें। ताकि आमजन घायल व्यक्तियों को मदद ज्यादा से ज्यादा करने में परेशानी महसूस नहीं कर सके। इस जागरूकता अभियान में महिला संभागियों की भागीदारी बढाने के साथ विभिन्न गतिविधियों, फिल्म प्रदर्शन, नुक्कड नाटक, प्रदर्शनी को ज्यादा से ज्यादा रोचक बनाने के साथ कार्यक्रम पूर्व प्रचार प्रसार के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगांे तक सड़क सुरक्षा की जानकारी पहुंचाई जा रही है।

नानी बाई रो मायरो का कार्यक्रम का आयोजन 6 से 8 मई को

पुष्कर में होगा भव्य महालक्ष्मी यज्ञ एवं
नानी बाई रो मायरो का कार्यक्रम का आयोजन 6 से 8 मई को


पाली, 05 मई। भव्य महालक्ष्मी यज्ञ एवं नानी बाई रो मायरो का कार्यक्रम 6 से 8 मई पुष्कर में आयोजित किया जाएगा।
       पाली में कार्यक्रम के सह संयोजक शान्तिलाल जोशी ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राहा्रण समाज संस्था पुष्कर के तत्वावधान में 6 मई को बडी बस्ती महालक्ष्मी मंदिर में महालक्ष्मी यज्ञ व पूजन का कार्यक्रम प्रातः 8.30 बजे से शुरू होगा। तत्पश्चात् मरूधर  केसरी भवन में 3 बजे से 7 बजे तक नानी बाई रो मायरो कथावाचन गौवत्स श्री राधाकृष्णजी महाराज के मुखारविन्द से होगा। सायं महालक्ष्मी की आरती होगी। अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राहा्रण समाज संस्था के अध्यक्ष चिरंजीलाल दवे ने बताया कि महालक्ष्मी मंदिर पुष्कर 101 वाॅ पाटोत्सव 6 से 8 मई तक आयोजित हो रहा हैं जिसकी सभी तैयारियाॅं पूर्ण करली गई हैं। राति जोगा रात्रि 10 बजे होगा। भारत के अन्य नगरो से भी भारी तादाद में भक्तगण पुष्कर पहुंच रहे हैं उनके रहने व भोजन प्रसादि आदि की व्यवस्था की गई हैं।
-

समदड़ी (बाड़मेर) बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक का असर ,प्रभु राम भील की मदद के लिए बड़े हाथ आगे आ रहे समाजसेवी,.



समदड़ी (बाड़मेर) बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक का असर ,प्रभु राम भील की मदद के लिए बड़े हाथ आगे आ रहे समाजसेवी,. 

सुनील दवे 
 समदड़ी बाड़मेर जिले के कल्याणपुर पंचायत समिति के नागाणा गांव निवासी प्रभु राम भील की सड़क हादसे में हाथ और पैर की हड्डी टूट गई थी जिसको गंभीर घायल अवस्था में मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए दोनों हाथ पैर की हड्डी टूटना बताया करीब 15 से ₹20000 ऑपरेशन का खर्चा बताया लेकिन प्रभु राम भील जो की आर्थिक स्थिति से बहुत ही गरीब और निर्धन व्यक्ति था उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे इस पर हमारे संवाददाता सुनील दवे किसी निजी कार्य से नागाना गए हुए थे वहां पर राजेंद्र कुमार ने प्रभु राम की स्थिति के बारे में बताया एवं राजेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार का एकलौता पालनहार लापरवाह टैंकर चालक ने तेज गति से उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया मथुरा दास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है लेकिन पैसों के अभाव में ऑपरेशन करवाना संभव नहीं है पूरी जानकारी लेने के बाद हमारे संवाददाता मथुरा दास माथुर अस्पताल पहुंचे वहां पर जाकर प्रभु की कुशल पुसी एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सोशल मीडिया की ताकत सोशल मीडिया पर राम भील की मदद के लिए सुनील दवे ने ख़बर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक पर प्रकाशित करवाई एवं उसकी गरीब स्थिति को बताते हुए और भामाशाह को इसके प्रति जागरुक किया, ख़बर के तुरंत बाद संदीप सांखला ने प्रभु राम भील की तुरंत ₹5000 की सहायता की एवं और भी लोगों से प्रभु राम भील की मदद की अपील की जिसके फलस्वरुप झुंझुनू की बेटी रेनू कवर शेखावत आगे आई एवं उन्होंने भी आर्थिक सहायता की वही बाड़मेर जिले के जाजवा गिड़ा निवासी दीपसिंह भाटी ने भी जब प्रभु राम के बारे में सोशल मीडिया पर देखा उन्होंने भी अस्पताल पहुंचकर प्रभु राम भील की ₹10000 नकद देकर सहायता की प्रभु राम की सहायता के लिए बचपन का मित्र पहुंचा बाड़मेर से मूल रुप से नागाना निवासी देवेंद्र कुमार श्रीमाली को जब सोशल मीडिया के जरिए प्रभु राम भील की जानकारी मिली तो वहां से निजी वाहन से सीधे जोधपुर मथुरा दास माथुर अस्पताल पहुंचे एवं प्रभु राम भील की कुशल शेप पूछी और उसे आर्थिक सहायता की एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया, वही राजेंद्र कुमार एवम प्रभु राम भील के परिवार ने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक का आभार व्यक्त किया,


शहीद की बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च उठाएगा IAS-IPS कपल

शहीद की बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च उठाएगा IAS-IPS कपल
Himachal IAS IPS couple to adopt martyr Paramjit Singhs daughter, national news in hindi, national news

नई दिल्ली.हिमाचल का मुस्लिम आईएएस-आईपीएस कपल जम्मू-कश्मीर में शहीद नायब सूबेदार परमजीत सिंह की बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक का पूरा खर्च उठाएगा। उनकी बेटी का नाम खुशदीप सिंह कौर है। शहीद की 12 साल की बेटी ने तरनतारन में सैल्यूट कर पिता को अंतिम विदाई दी थी। बता दें कि एक मई को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में 2 शहीद जवानों के सिर काट दिए थे। बेटी को IAS-IPS बनाएंगे...

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनुस खान कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर हैं और पत्नी अंजुम आरा सालोन जिले में एसपी की पोस्ट पर तैनात हैं। इस कपल का एक बेटा भी है।

- अंजुम ने कहा, ''खुशदीप अपनी फैमली के पास ही रहना चाहती है। ऐसे में हम उसका घरेलू, पढ़ाई और शादी का पूरा खर्च उठाएंगे। समय-समय पर घर जाकर बेटी और शहीद की फैमिली से मुलाकात भी करेंगे। उन्हें कोई परेशानी न हो, इसके लिए कोशिश करते रहेंगे। अगर वह आईएएस-आईपीएस अफसर या किसी और फील्ड में करियर बनाना चाहती है तो इसके लिए पूरी मदद करेंगे।''

- यूनुस ने कहा, ''किसी शहीद की फैमिली का दर्द असहनीय होता है, लेकिन हम इसे बांटने की कोशिश तो कर सकते हैं। बेटी के लिए बेहतर एजुकेशन का इंतजाम करना एक नागरिक के चलते हमारी ड्यूटी है। ये खुशदीप के ऊपर है कि वह गांव या कहीं और अपनी पढ़ाई पूरी करे। हम जिंदगी के फैसले लेने में भी उसकी मदद करेंगे।''

IAS एसोसिएशन ने लिया था फैसला

- 24 अप्रैल को सुकमा में CRPF के 25 जवानों की शहादत के बाद इंडियन सिविल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (सेंट्रल) एसोसिएशन के सेक्रेटरी संजय भूसरेड्डी ने अफसरों से शहीदों के परिवारों की मदद की बात कही थी।

- उन्होंने कहा था, "उनका (आईएएस ऑफिसर्स) काम है कि वो ऐसे परिवारों को संबंधित सरकारों से उनका बकाया दिलाएं। वो उनके बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराने में भी मदद कर सकते हैं। सीनियर ऑफिसर्स या जो स्टेट सिविल सर्विस में हैं उनकी इच्छा हो तो वो भी किसी शहीद के परिवार को गोद ले सकते हैं।"

- बता दें कि यह एसोसिएशन देशभर के आईएएस ऑफिसर्स की अगुआई करती है। शुरुआती तौर पर 2012-15 की भर्ती वाले 700 यंग ऑफिसर्स को यह जिम्मेदारी दी गई। उनसे कहा गया कि वो अपनी पोस्टिंग वाले इलाके के किसी एक शहीद के परिवार को गोद लें।

कैसे हुआ था हमला?

- पाकिस्तान आर्मी की 647 मुजाहिद बटालियन ने 1 मई को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर कृष्णा घाटी सेक्टर में फायरिंग की। पाकिस्तान की 'पिम्पल' पोस्ट से भारत की 'कृपाण' पोस्ट को निशाना बना गया। मोर्टार और रॉकेट दागे गए। ऑटोमैटिक वेपंस से हैवी फायरिंग की गई।

- पाक के हमले में 22 सिख इन्फैन्ट्री के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ की 200वीं बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए। सागर यूपी के देवरिया के रहने वाले थे। हमले में बीएसएफ के कॉन्स्टेबल राजेंद्र सिंह भी जख्मी हो गए थे।

इस गुनाह की कोई माफी नहीं: SC; निर्भया रेप के 4 दोषियों की फांसी बरकरार

इस गुनाह की कोई माफी नहीं: SC; निर्भया रेप के 4 दोषियों की फांसी बरकरार

SC, Nirbhaya case, national news in hindi, national news
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखी है। कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाते वक्त कहा, "निर्भयाकांड सदमे की सुनामी है। जिस बर्बरता के साथ अपराध हुआ उसे माफ नहीं किया जा सकता।" चारों दोषियों ने फांसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली वाली बेंच ने 27 मार्च को फैसला सुरक्षित रखा था। बता दें कि 16 दिसंबर, 2012 की रात दिल्ली में 6 आरोपियों ने चलती बस में निर्भया के साथ गैंगरेप किया था। उसे बस से फेंक दिया था। बाद में इलाज के दौरान निर्भया की मौत हो गई थी। लोअर कोर्ट ने 9 महीने में ही फैसला सुना दिया था। लेकिन चारों दोषियों ने फैसले के खिलाफ पहले दिल्ली हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।कोर्ट रूम में तालियां बजीं...

- दोपहर 2.03 बजे सुप्रीम कोर्ट के तीनों जज- जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस आर. भानुमति कोर्ट में आए। जस्टिस मिश्रा और जस्टिस भूषण ने हर चीज को रिकॉर्ड में लिया। जस्टिस मिश्रा और जस्टिस भूषण दाेषियों को फांसी के फेवर में थे। कोर्ट ने 20 मिनट में फैसला सुनाया।

- बेंच ने अपने फैसले में हर डिटेल पर गौर किया, जैसे गैंगरेप के बाद पीड़िता ने दर्द झेला, उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड तक घुसाई गई और उसे फ्रेंड के साथ बस से बाहर फेंक दिया गया।

- कोर्ट ने कहा, "घटना को बर्बर और बेहद क्रूर तरीके से अंजाम दिया गया। दोषियों ने विक्टिम को अपने एन्जॉयमेंट के लिए इस्तेमाल किया। फैसले में रहम की गुंजाइश नहीं है।"

- "घटना समाज को हिला देने वाली थी। घटना को देखकर लगता है कि ये धरती की नहीं बल्कि किसी और ग्रह की है। घटना के बाद सदमे की सुनामी आ गई।"

- आखिरी फैसले के बाद कोर्ट रूम में तालियां बजीं।

'पीड़िता के बयान पर शक नहीं किया जा सकता'

- बेंच ने कहा, "दम तोड़ रही विक्टिम का बयान अभी तक कायम है। उस पर किसी लिहाज से शक नहीं किया जा सकता। उसके हावभाव सारी घटना को बता रहे थे। डीएनए टेस्ट से भी दोषियों के मौके पर होने का पता चलता है।"

- "दोषियों ने विक्टिम को बस से कुचलकर मारने की कोशिश भी की। बाद में सिंगापुर में इलाज के दौरान निर्भया की मौत हो गई। लोगों को तभी भरोसा आएगा, कठोरता से फैसला हो। घटना समाज को झकझोर देने वाली है। ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस है।"

जस्टिस भानुमति ने क्या कहा?

- अलग से दिए अपने फैसले में जस्टिस भानुमति ने कहा, "मौत की सजा सुनाने के लिए अगर इस केस को रेयरेस्ट ऑफ रेयर नहीं कहा जाएगा तो फिर किसे कहेंगे।"

- "दोषियों का बैकग्राउंड, उम्र, कोई आपराधिक रिकॉर्ड न होना और जेल में अच्छा बर्ताव जैसी चीजें कोई मायने नहीं रखतीं।"

किसने क्या कहा?

- निर्भया के माता-पिता: "इस फैसले से देश को न्याय मिला है। हम कोशिश करेंगे तो रिजल्ट तक पहुंच जाएंगे। हमें उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट यह फैसला बरकरार रखेगा। मैं कोर्ट को धन्यवाद देती हूं। हम आगे भी इस तरह की लड़ाई लड़ते रहेंगे।"

- बचाव पक्ष के वकील: "उन्हें जीने का हक मिलना चाहिए था। ये ह्यूमन राइट्स का वॉयलेशन है। जिसने जिंदगी दी, उसे ही लेने का हक है।"

- मेनका गांधी: "फैसला 5 साल बाद आया। कोई और देश में होता तो शायद जल्दी होता। लेकिन चलो फैसला आया तो सही। जस्टिस डिलेड, जस्टिस डिनाइड की बात कही जाती है। (देर से फैसला आना, इंसाफ न मिलने की तरह है।) लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।"

- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा: "ये देश की पूरी निर्भयाओं की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने सब निर्भयाओं को शक्ति प्रदान की है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला बताता है कि अगर किसी महिला के साथ गलत हुआ तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।"

- वृंदा करात (सीपीएम):"मैं फांसी की सजा के खिलाफ हूं। लेकिन ये जघन्य अपराध था, इसके लिए कठोर फैसले की दरकार थी।"

- दीपेंद्र पाठक (दिल्ली पुलिस के स्पोक्सपर्सन): "ये बड़ा फैसला है। जजमेंट ये भी साबित करता है कि दिल्ली पुलिस की जांच दोषमुक्त साबित हुई।"

चारों दोषियों के पास अब क्या ऑप्शन?

- इन चारों दोषियों को फांसी की सजा मिलने में अभी वक्त लग सकता है। इसकी वजह है कि ये इस फैसले के खिलाफ जा सकते हैं।

- ये इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू और इसके बाद क्यूरेटिव पिटीशन दायर कर सकते हैं। अगर यहां भी राहत नहीं मिलती है तो वे प्रेसिडेंट के पास मर्सी पिटीशन दे सकते हैं।

एमिकस क्यूरी ने फांसी नहीं देने की अपील की थी

- इस केस में बचाव पक्ष के वकील ठीक से बहस नहीं कर पा रहे थे, इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने उनकी तरफ से एमिकस क्यूरी को जिरह करने की इजाजत दी थी।

- एमिकस क्यूरी की दलील थी कि सभी आरोपियों की उम्र कम है। उनकी शिक्षा और आर्थिक हालात भी ठीक नहीं है। ऐसे में उन्हें फांसी की सजा नहीं दी जानी चाहिए।

एक आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया, एक ने लगा ली थी फांसी

- हाईकोर्ट ने 237 पेज का फैसला दिया था। उसमें दोषियों के हर एक जुल्म के लिए लगाई गई धाराओं को डिटेल में जिक्र था और उन पर अलग-अलग धाराओं में सजा दी गई थी।

- एक दोषी नाबालिग था, उसे बाल सुधार गृह में भेजा गया था। वह वहां तीन साल बिताकर रिहा हो चुका है।

- इस केस के एक अन्य दोषी रामसिंह ने मुकदमे के दौरान जेल में फांसी लगा ली थी।

4 दोषियों ने दिल्ली हाईकोर्ट के ऑर्डर को किया था चैलेंज

- 4 दोषियों अक्षय कुमार सिंह, पवन, विनय शर्मा और मुकेश ने दिल्ली हाईकोर्ट के फांसी के ऑर्डर को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया।

- इससे पहले साकेत की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने भी सजा को बरकरार रखा था।

- निर्भया की मां ने कहा था, "मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। दोषियों को सुप्रीम कोर्ट भी फांसी की सजा सुनाएगा और मेरी बेटी को न्याय देगा।"

- निर्भया के पिता ने कहा था, "दोषियों को फांसी की सजा ही मिलनी चाहिए। कोर्ट तो क्या, उन्हें भगवान भी माफ नहीं करेगा।"

क्या हुआ था 16 दिसंबर, 2012 की रात?

- दिल्ली में पैरा मेडिकल की स्टूडेंट 23 साल की निर्भया 16 दिसंबर, 2012 की रात अपने दोस्त के साथ मूवी देखकर लौट रही थी।

- वह एक बस में अपने दोस्त के साथ बैठी। बस में मौजूद कुछ लोगों ने उसे धोखे से बैठा लिया था।

- 6 बदमाशों ने निर्भया से बर्बरता के साथ चलती बस में गैंगरेप किया था। बाद में उसे और उसके दोस्त को रास्ते में फेंक दिया था।

- 13 दिन बाद (29 दिसंबर, 2012) इलाज के दौरान सिंगापुर में निर्भया की मौत हो गई थी। देशभर में गैंगरेप केस का जमकर विरोध हुआ था।

- एक दोषी राम सिंह ने तिहाड़ में फांसी लगा ली थी। चार को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है।

- घटना के वक्त जुवेनाइल रहे एक आरोपी को सुधार गृह भेजा गया था। वहां तीन साल बिताने के बाद वह पिछले साल दिसंबर में रिहा हो गया।

मदाम बाड़मेर और मीणा जैसलमेर के नए हाकिम ,देखे पूरी सूचियां


मदाम बाड़मेर और मीणा जैसलमेर के नए  हाकिम ,देखे पूरी सूचियां 
राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने आदेश निकाल कर 77 आईएएस, 150 आरएएस और 46 आईपीएस के तबादले कर दिए हैं। कई कलेक्टर भी बदले गए हैं। इनके अलावा रवि जैन को जयपुर नगर निगम का आयुक्त लगाया गया है। यहां देखें पूरी लिस्ट...

यहां देखें आईएएस की पूरी लिस्ट

यहां देखें आईपीएस की पूरी लिस्ट
http://www.dop.rajasthan.gov.in/writereaddata/orderDetail/201705050248573211353ipsorderdated05-05-2017.pdf
यहां देखें आरएएस की पूरी लिस्ट
http://www.dop.rajasthan.gov.in/writereaddata/orderDetail/201705050325481941353rasorderdated05-05-17.pdf
यहाँ  आई ऍफ़ एस की लिस्ट 

http://www.dop.rajasthan.gov.in/writereaddata/orderDetail/201705050554431830584ifsorderdated05-5-17.pdf


- राज्य सरकार के पूर्व में ही संकेत आ रहे थे कि प्रशासनिक ढांचे में बदलाव किया जाएगा।

- इसके बाद यह बड़ी सूची जारी कर दी गई है।

- चुनाव से पहले सरकार काफी सक्रिय हो चुकी है और अब यूपी की तर्ज पर काम करने की मंशा सीएम पहले ही जता चुकी हैं।

- धौलपुर चुनाव जीत के बाद उन्होंने सरकार को काफी सक्रिय किया था। दो दिन पहले हुई कैबिनेट की बैठक के फैसले भी इसी की ओर संकेत करते दिखाई दे रहे थे।

15 कलेक्टर बदले

डीओपी के आदेश के अनुसार 15 कलेक्टरों के भी तबादले किए गए हैं। ये है सूची...

जोधपुर - रवि कुमार सुरपुर

राजसमंद- प्रेमचंद बेरवाल

जैसलमेर - कैलाशचंद मीणा

झुंझुनूं - दिनेश कुमार यादव

कोटा- रोहित गुप्ता

पाली - सुधीर कुमार शर्मा

सीकर - नरेश कुमार ठकराल

उदयपुर - विष्णु चरण मल्लिक

डूंगरपुर - राजेंद्र भट्‌ट

बीकानेर - अनिल गुप्ता

भीलवाड़ा - मुक्तानंद अग्रवाल

अलवर- राजन विशाल

नागौर - कुमार पाल गौतम

बाड़मेर - शिवप्रसाद मदान

बूंदी - शिवांगी स्वर्णकार

गुरुवार, 4 मई 2017

बाडमेर शिक्षा के क्षेत्र मंे बेहतरीन प्रदर्शन कर सुनहरे भविष्य का निर्माण करेंःचौधरी



बाडमेर शिक्षा के क्षेत्र मंे बेहतरीन प्रदर्शन कर सुनहरे भविष्य का निर्माण करेंःचौधरी

-जिला स्तरीय लेपटाप वितरण समारोह मंे प्रतिभाआंे को वितरित किए गए लेपटाप।


बाडमेर ,04 मई। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र मंे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुनहरे भविष्य का निर्माण करें। कम सुविधाआंे के बावजूद जिन विद्यार्थियांे ने अच्छे अंक प्राप्त कर लेपटाप प्राप्त किया है वे बधाई के पात्र है। इसके लिए शिक्षक एवं अभिभावक भी बधाई के हकदार है। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने गुरूवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे जिला स्तरीय लेपटाप वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही।

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि बाड़मेर जिले मंे 1035 छात्र-छात्राआंे को लेपटाप वितरण किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि कड़ी मेहनत के साथ सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग के साथ विद्या अर्जित कर उच्च पदों को प्राप्त करें। साथ ही राष्ट्र, प्रदेश एवं समाज के विकास में अपनी अहम् भूमिका अदा करें। उन्होंनंे कहा कि दूसरे विद्यार्थी मेहनत करते हुए इस प्रकार के प्रोत्साहन समारोह से सीख लेकर अगले वर्ष अच्छे अंक प्राप्त कर लेपटॉप प्राप्त करें। उन्होंनंे कहा कि यह सुनहरा अवसर है कि जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिल रहा है। सांसद चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर विद्यार्थियांे को शिक्षा के क्षेत्र मंे अधिकाधिक सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे है। जिला स्तरीय लेपटाप वितरण समारोह के दौरान राजकीय विद्यालयांे के कक्षा 8,10 एवं 12 प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय के मेघावी विद्यार्थियांे को अतिथियांे ने लेपटाप वितरण किए।

बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर माध्यमिक विद्यालय खोले गए है। उन्हांेने कहा कि पहली मर्तबा पूरे राज्य मंे एक साथ बड़ी तादाद मंे स्कूलें खोलने के साथ पदोन्नतियां एवं नियुक्तियां दी गई, ताकि शिक्षा का स्तर बढे़। उन्हांेने विद्यार्थियांे से समय का सदुपयोग करके उच्च पद प्राप्त कर समाज एवं देश की सेवा करने का आहवान किया। उन्हांेने कहा कि छात्राआंे को शिक्षा से जोड़ने के लिए भी कई योजनाएं प्रारंभ की गई है। उन्हांेने विद्यार्थियांे से माता-पिता का सम्मान करने एवं उनके त्याग को नहीं भुलने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत सदैव ही शिक्षा जगत में विश्व गुरू रहा है उसी परम्परा को हमे अक्षुण्य बनाएं रखना है। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि मौजूदा समय मंे बाड़मेर मंे बहुत बड़ा बदलाव आया है। पहले शिक्षा के क्षेत्र मंे सुविधाआंे की कमी थी। लेकिन मौजूदा समय मंे कई सुविधाएं राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। विधायक कागा ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान अर्जित कर उंचाईं को प्राप्त करते हुए जिले का नाम प्रदेश एवं देश मंे रोशन करें।

बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि सम्मानित होने वाले सभी बालक-बालिकाएं एवं इनके गुरूजन बधाई के पात्र है। राज्य सरकार विद्यार्थियांे को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयांे मंे प्रतिभाआंे की कमी नहीं है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की लेपटाप वितरण की अनूठी योजना से शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति मिलती है, वहीं विद्यार्थियों में आपसी प्रतिस्पर्द्वा भी जाग्रत होती है जिससे कड़ी मेहनत कर अच्छे अंक हासिल करते है। उन्होंनें सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त करने का संदेश दिया।

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि विद्यार्थियांे की सफलता को लेकर गुरूजनांे को बधाई देते है। उन्हांेने तमसो मा ज्योतिर्गमय का जिक्र करते हुए कहा कि देश की तरक्की के लिए हमारा शिक्षित होना बेहद जरूरी है। उन्हांेने कहा कि विद्यार्थी संपूर्ण विकास के लिए खेल एवं शिक्षा मंे भाग लें। उन्हांेने कहा कि लेपटाप शिक्षण मंे साधक बनना चाहिए। इसका सदुपयोग करें। इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने लेपटाप वितरण योजना एवं जिले मंे इससे लाभांवित हो रहे विद्यार्थियांे के बारे मंे जानकारी दी। जिला स्तरीय समारोह के दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मल्लाराम चौधरी, धनराज व्यास, एडीपीसी रमसा धर्माराम चौधरी, डूंगरदास खिंची विशिष्ट अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.लक्ष्मीनारायण जोशी एवं डा.रामेश्वरी चौधरी ने किया। समारोह के दौरान रासीउमावि स्टेशन रोड़ के प्रधानाचार्य चेनाराम चौधरी, गांधी चौक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मगाराम चौधरी, मेघावी छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंे अतिथियांे ने दीप प्रज्जवलन कर सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। वहीं राबाउमावि मालगोदाम रोड़ बाड़मेर की बालिकाआंे ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।

जैसलमेर जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर 8 मई को षिविरों में राजस्व संबंधी ये होंगें कार्य



जैसलमेर जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर 8 मई को

षिविरों में राजस्व संबंधी ये होंगें कार्य

जैसलमेर, 04 मई। राजस्व लोक अभियान-न्याय आपके द्वार 2017 के तहत जैसलमेर जिले में 8 मई से 30 जून तक आयोजित होने वाले षिविरो मंे आमजन को राजस्व संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों में राजस्थान काष्तकार अधिनियम 1955 की धारा 53, 88, 188, 183, के तहत दर्ज मुकदमे एवं इन्द्रराज के प्रार्थना-पत्र, भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के अन्तर्गत लम्बित प्रार्थना पत्र एवं नामान्तरकरण तथा धारा-91 की कार्यवाही के संबंध में लम्बित अपील, विभिन्न तरह के लम्बित वादों व प्रार्थना पत्रों के परिपेक्ष्य में अन्य प्रकार के प्रकरणों को आवष्यकतानुसार विचार के लिए रखा जा सकता है।

उन्होंनें बताया कि षिविर में बन्द रास्तों को खुलवाने, संकडे रास्तों से अतिक्रमण हटवाने तथा नये रास्ते दर्ज कराने संबंधित समस्याओं का भी निस्तारण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि षिविरों में ग्राम पंचायतों में लम्बित सभी नामान्तरकरणों का निस्तारण, पारिवारिक कृषि भूमि के सहमति से विभाजन के नवीन प्रकरण दर्ज कर निस्तारण करना, लम्बित गैर खातेदारी प्रकरणों में खातेदारी दिया जाना, राजस्व अभिलेखों में लिलिकीय त्रुटियों का शुद्वीकरण, नवीन राजस्वों ग्रामों के नोर्म्स के अनुसार प्रस्ताव तैयार किए जाने आदि के कार्य किए जाएगें।

अभियान से पूर्व जमाबंदियों का होगा पठन

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि काष्तकारों की जमाबंदियों में त्रुटियांे एवं लम्बित नामान्तरणांे को चिन्ह्ति कर संबंधित ग्राम पंचायत पर राजस्व लोक अदालत अभियान से पूर्व जमाबंदी का पठन किया जाएगा। उन्होंनंे संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे इस संबंध मंे आवेदन पत्र तैयार कर लें ताकि अभियान के दिन उनका निस्तारण हो सकें। उन्होंनंे सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे इस अभियान के सुचारू और प्रभावी आयोजन के लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर लें।

------000------

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर 11 मई,गुरूवार को
जैसलमेर, 04 मई। प्रषासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के निर्देषानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समाधान को लेकर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर 11 मई, गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। सहायक निदेषक लोक सेवाएं सम्पर्क अनुभाग ने बताया कि सभी अधिकारीगण को यथासमय उपस्थित होना सुनिष्चित कराएं।

------000------

जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को
जैसलमेर, 04 मई। जिला जन अभाव अभियोग निरारकण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार, 11 मई को प्रातः 11 बजे जन सुनवाई के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने इस संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वे अपना अभाव अभियोग निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल नम्बर अकिंत करते हुए प्रार्थना-पत्र/ परिवाद प्रस्तुत करना चाहें तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर के नाम संबोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते है अथवा डाक से भी प्रेषित कर सकते है। उन्होंनें समिति में दर्ज प्रकरणों से संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे परिवाद वार पालना प्रतिवेदन तैयार कर बैठक से 3 दिन पूर्व जिला कलक्टर कार्यालय में भिजवाना सुनिष्चित करावें।

------000------

ग्राम पंचायत सोढाकोर में रात्रि चौपाल का आयोजन शुक्रवार को

जिला कलक्टर सुनेगें रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं


जैसलमेर, 04 मई। जिले की ग्रामपंचायत सोढाकोर में रात्रि चौपाल का आयोजन 5 मई, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने सोढाकोर पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया कि वे रात्रि चौपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चौपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

------000------

सोमवार को पांच ग्राम पंचायत में लगेगें पट्टा वितरण अभियान षिविर

जैसलमेर, 05 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण अभियान के तहत जारी किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार सोमवार, 08 मई को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत खींया, सम समिति के ग्राम पंचायत सम व धनाना तथा सांकडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सादा व गोमट में पट्टा वितरण अभियान षिविर आयोजित होगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी दी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने आवासीय भूखण्डों का पट्टा प्राप्त करें।

-----000-----

हमीरा निवासी गरीब परिवार की श्रीमती गीता का सपना हुआ पूरा,

कई वर्षो बाद मिला पट्टा


जैसलमेर, 04 मई। राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती से चलाए गए ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान षिविर जैसलमेर के ग्रामीणों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्व हो रहें है। इन षिविरों में लम्बें समय पर ग्राम पंचायत में निवास करने वालें लोगों को आवासीय पट्टा मिलने का लाभ मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत हमीरा में आयोजित हुआ पट्टा वितरण षिविर हमीरा निवासी गरीब परिवार की श्रीमती गीता पत्नि प्रताप सुथार के लिए तो वरदान ही साबित हुआ है एवं कई वर्षो बाद उसको आवासीय पट्टा मिलने का सपना पूरा हुआ है।

हमीरा में आयोजित षिविर के दौरान श्रीमती गीता ने अधिकारियों के समक्ष अपने आवास के मकान के पट्टे के लिए आवेदन किया जिसमें ग्राम सेवक के साथ ही सरपंच एवं अन्य अधिकारियों ने आवष्यक कार्यवाही कर मौके पर ही पट्टा तैयार कर श्रीमती गीता को आवासीय मकान का पट्टा प्रदान किया। श्रीमती गीता ने पट्टा प्राप्त कर खुषी महसूस की एवं अपने मुक्त कंठों से सरकार के इस अभियान की सराहना करते हुए बताया कि इस अभियान से मेरी जैसी गरीब परिवार की महिलाओं के लिए आवासीय पट्टे का सपना पूरा हो रहा है। श्रीमती गीता ने बताया कि आवासीय पट्टा मिलने से वह अपने निःषक्त बच्चों की षिक्षा के लिए ऋण प्राप्त कर उनको कम्प्यूटर षिक्षा अर्जित करा सकेगी।

इस प्रकार राज्य सरकार का यह अनूठा अभियान श्रीमती गीता के लिए तो वरदान हीं साबित हुआ है।

-----000----

काठोडी निवासी निःषक्त नाथूराम को मिला अपने

आवासीय मकान का असली मालिकाना हक

जैसलमेर, 04 मई। राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्राम पंचायत पट्टा वितरण अभियान षिविर सीमान्त जैसलमेर जिले के वाषिंदों के लिए राहतदायी सिद्व हो रहा है। पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत काठोडी में आयोजित हुआ षिविर काठोडी निवासी 40 वर्षीय निःषक्त नाथूराम के लिए तो जैसे कोई मकान का असली मालिकाना हक प्रदान वाला रहा है। वर्षो से आवासीय मकान का पट्टा नहीं होने से उसे कई समस्याओं का सामना करना पड रहा था। लेकिन इस अनूठें अभियान में षिविर में ही मौके पर नाथूराम को अपने मकान का पट्टा मिलने से उसके खुषी का ठिकाना नहीं रहा।

काठोडी निवासी निःषक्त नाथूराम ने षिविर के दौरान अधिकारियों के समक्ष आवासीय पट्टे के लिए आवेदन किया तो मौके पर ही सरंपच एवं ग्राम सेवक के माध्यम से उसकी समस्त कागजी खानापूर्ति करवाई गई एवं मौके पर ही पट्टा तैयार उसे प्रदान किया गया। इस प्रकार वर्षो बाद नाथूराम को अपने मकान का असली कानूनी हकदार बना है।

नाथूराम ने बताया कि राज्य सरकार का यह अभियान वास्तव में गरीब ग्रामीणों के लिए तो बहुत ही लाभदायी सिद्व हो रहा है क्योंकि वर्षो बाद लोगों को अपने आवासों का पट्टा हाथों-हाथ मिल रहा है। पट्टा प्राप्त कर नाथूराम एवं उसके परिजन प्रफुल्लित हुए एवं मुक्त कंठो से इसकी सराहना की। नाथूराम ने बताया कि अब वह इस मकान पर स्वरोजगार के लिए आसानी से ऋण ले सकेगा एवं उससे अपना स्वयं का धंधा चालू कर सकेगा।

बाडमेर ,0गांधी चौक विद्यालय मंे लेपटाप वितरण 10 मई तक



बाडमेर ,0गांधी चौक विद्यालय मंे लेपटाप वितरण 10 मई तक
बाडमेर ,04 मई। मेघावी विद्यार्थियांे को मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक मंे 5 से 10 मई तक प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक लेपटाप वितरण किए जाएंगे।

लेपटाप वितरण प्रभारी एवं प्रधानाचार्य मगाराम चौधरी ने बताया कि कक्षा आठवीं मंे 79.67 प्रतिशत, दसवीं कक्षा मंे 77.50 प्रतिशत, कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग मंे 71 प्रतिशत, वाणिज्य मंे 73 तथा कला मंे 76.20 प्रतिशत, प्रवेशिका 70.17 तथा उपाध्याय मंे 73 फीसदी अंक अथवा इससे अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थी विद्यालय से शाला दर्पण से आवेदन लेकर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर मय सील मय आईडी नंबर एवं अंकतालिका की फोटो प्रति प्रधानाचार्य से प्रमाणित एवं फोटो प्रमाणित दो प्रतियांे मंे लेकर गांधीचौक विद्यालय से लेपटाप प्राप्त कर सकते है। उनके मुताबिक कक्षा 10,12 एवं 8 जिस विद्यालय से उत्तीर्ण की है उस विद्यालय से शाला दर्पण से आवेदन प्राप्त करके दो प्रतियों मंे साथ लाना होगा।