मदाम बाड़मेर और मीणा जैसलमेर के नए हाकिम ,देखे पूरी सूचियां
राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने आदेश निकाल कर 77 आईएएस, 150 आरएएस और 46 आईपीएस के तबादले कर दिए हैं। कई कलेक्टर भी बदले गए हैं। इनके अलावा रवि जैन को जयपुर नगर निगम का आयुक्त लगाया गया है। यहां देखें पूरी लिस्ट...
यहां देखें आईएएस की पूरी लिस्ट
http://www.dop.rajasthan.gov.in/writereaddata/orderDetail/201704261108410406792iasorder26-4-2017.pdf
यहां देखें आईपीएस की पूरी लिस्ट
http://www.dop.rajasthan.gov.in/writereaddata/orderDetail/201705050248573211353ipsorderdated05-05-2017.pdf
यहां देखें आरएएस की पूरी लिस्ट
http://www.dop.rajasthan.gov.in/writereaddata/orderDetail/201705050325481941353rasorderdated05-05-17.pdf
यहाँ आई ऍफ़ एस की लिस्ट
http://www.dop.rajasthan.gov.in/writereaddata/orderDetail/201705050554431830584ifsorderdated05-5-17.pdf
- राज्य सरकार के पूर्व में ही संकेत आ रहे थे कि प्रशासनिक ढांचे में बदलाव किया जाएगा।
- इसके बाद यह बड़ी सूची जारी कर दी गई है।
- चुनाव से पहले सरकार काफी सक्रिय हो चुकी है और अब यूपी की तर्ज पर काम करने की मंशा सीएम पहले ही जता चुकी हैं।
- धौलपुर चुनाव जीत के बाद उन्होंने सरकार को काफी सक्रिय किया था। दो दिन पहले हुई कैबिनेट की बैठक के फैसले भी इसी की ओर संकेत करते दिखाई दे रहे थे।
15 कलेक्टर बदले
डीओपी के आदेश के अनुसार 15 कलेक्टरों के भी तबादले किए गए हैं। ये है सूची...
जोधपुर - रवि कुमार सुरपुर
राजसमंद- प्रेमचंद बेरवाल
जैसलमेर - कैलाशचंद मीणा
झुंझुनूं - दिनेश कुमार यादव
कोटा- रोहित गुप्ता
पाली - सुधीर कुमार शर्मा
सीकर - नरेश कुमार ठकराल
उदयपुर - विष्णु चरण मल्लिक
डूंगरपुर - राजेंद्र भट्ट
बीकानेर - अनिल गुप्ता
भीलवाड़ा - मुक्तानंद अग्रवाल
अलवर- राजन विशाल
नागौर - कुमार पाल गौतम
बाड़मेर - शिवप्रसाद मदान
बूंदी - शिवांगी स्वर्णकार
- राज्य सरकार के पूर्व में ही संकेत आ रहे थे कि प्रशासनिक ढांचे में बदलाव किया जाएगा।
- इसके बाद यह बड़ी सूची जारी कर दी गई है।
- चुनाव से पहले सरकार काफी सक्रिय हो चुकी है और अब यूपी की तर्ज पर काम करने की मंशा सीएम पहले ही जता चुकी हैं।
- धौलपुर चुनाव जीत के बाद उन्होंने सरकार को काफी सक्रिय किया था। दो दिन पहले हुई कैबिनेट की बैठक के फैसले भी इसी की ओर संकेत करते दिखाई दे रहे थे।
15 कलेक्टर बदले
डीओपी के आदेश के अनुसार 15 कलेक्टरों के भी तबादले किए गए हैं। ये है सूची...
जोधपुर - रवि कुमार सुरपुर
राजसमंद- प्रेमचंद बेरवाल
जैसलमेर - कैलाशचंद मीणा
झुंझुनूं - दिनेश कुमार यादव
कोटा- रोहित गुप्ता
पाली - सुधीर कुमार शर्मा
सीकर - नरेश कुमार ठकराल
उदयपुर - विष्णु चरण मल्लिक
डूंगरपुर - राजेंद्र भट्ट
बीकानेर - अनिल गुप्ता
भीलवाड़ा - मुक्तानंद अग्रवाल
अलवर- राजन विशाल
नागौर - कुमार पाल गौतम
बाड़मेर - शिवप्रसाद मदान
बूंदी - शिवांगी स्वर्णकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें