गुरुवार, 4 मई 2017

बाडमेर ,0गांधी चौक विद्यालय मंे लेपटाप वितरण 10 मई तक



बाडमेर ,0गांधी चौक विद्यालय मंे लेपटाप वितरण 10 मई तक
बाडमेर ,04 मई। मेघावी विद्यार्थियांे को मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक मंे 5 से 10 मई तक प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक लेपटाप वितरण किए जाएंगे।

लेपटाप वितरण प्रभारी एवं प्रधानाचार्य मगाराम चौधरी ने बताया कि कक्षा आठवीं मंे 79.67 प्रतिशत, दसवीं कक्षा मंे 77.50 प्रतिशत, कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग मंे 71 प्रतिशत, वाणिज्य मंे 73 तथा कला मंे 76.20 प्रतिशत, प्रवेशिका 70.17 तथा उपाध्याय मंे 73 फीसदी अंक अथवा इससे अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थी विद्यालय से शाला दर्पण से आवेदन लेकर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर मय सील मय आईडी नंबर एवं अंकतालिका की फोटो प्रति प्रधानाचार्य से प्रमाणित एवं फोटो प्रमाणित दो प्रतियांे मंे लेकर गांधीचौक विद्यालय से लेपटाप प्राप्त कर सकते है। उनके मुताबिक कक्षा 10,12 एवं 8 जिस विद्यालय से उत्तीर्ण की है उस विद्यालय से शाला दर्पण से आवेदन प्राप्त करके दो प्रतियों मंे साथ लाना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें