बुधवार, 3 मई 2017

जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के राजवीर सिंह भाटी एनबीए अकादमी में चयनित



जैसलमेर, षिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहकर जिले का नाम रोषन करें-सांसद कर्नल चैधरी

राज्य सरकार की इस अनूठी योजना से विद्यार्थियों को मिलता है प्रोत्साहन-विधायक राठौड

जिला स्तरीय लेपटाॅप वितरण समारोह में लेपटाॅप प्राप्त कर खिल उठें मेघावी विद्यार्थियों के चेहरे

जैसलमेर, 03 मई। बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने लेपटाॅप प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं को अपनी और से हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि कम सुविधओं में भी जिन विद्यार्थियों ने अच्छे अंक अर्जित कर लेपटाॅप प्राप्त किया है वे बधाई के पात्र है वहीं उनके गुरूजन एवं अभिभावक भी बधाई के पात्र है। उन्होंनंे विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे षिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान अर्जित कर उचांईयों को प्राप्त करें एवं इस सीमान्त जिले का नाम षिक्षा जगत में देष-प्रदेष में रोषन करावें।

सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी बुधवार को षिक्षा विभाग के तत्वावधान में व्यास बगेची में आयोजित जिला स्तरीय लेपटाॅप वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहें थें। समारोह की अध्यक्षता पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड ने की एवं जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा, प्रारम्भिक बंषीलाल रोत विषिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थें।

सांसद चैधरी ने कहा कि इस प्रतिस्पद्र्वा एवं प्रतियोगी युग में विद्यार्थियों को कडी मेहनत से ही सफलता प्राप्त होती है इसलिए सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग के साथ विद्या अर्जित कर उच्च पदों को प्राप्त करें एवं राष्ट्र, प्रदेष एवं समाज के विकास में अपनी अहम् भूमिका अदा करें। उन्होंनंे कहा कि इस प्रकार के प्रोत्साहन समारोह से अन्य विद्यार्थी भी सीख लेकर वे भी अगले वर्ष अच्छे अंक प्राप्त कर लेपटाॅप प्राप्त करें। उन्होंनंे कहा कि यह सुनहरा अवसर है कि जिसमें विद्यार्थियों को षिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिल रहा है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में पोकरण विद्यायक राठौड ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की इस अनूठी योजना से षिक्षा के क्षेत्र में प्रगति मिलती है वहीं विद्यार्थियों में आपसी प्रतिस्पद्र्वा भी जाग्रत होती है जिससे वे कडी मेहनत कर अच्छे अंक हासिल करते है। उन्होंने कहा कि भारत सदैव ही षिक्षा जगत में विष्व गुरू रहा है उसी परम्परा को हमे अक्षुण्य बनाएं रखना है। उन्होंनंे कहा कि राज्य सरकार ने तीन वर्ष के कार्यकाल में षिक्षा के क्षेत्र में जो आमूल-चूल परिवर्तन किए है उससे षिक्षा जगत में उत्तरोत्तर प्रगति हुई है। उन्होंनंे कहा कि माध्यमिक षिक्षा के क्षेत्र में आने वाले समय में सभी षिक्षकों के पद भरने की पूरी कार्यवाही राज्य सरकार कर रही है एवं उससे इस सीमान्त जिले को अच्छा लाभ अर्जित होगा। उन्होंनें विद्यार्थियों को गुरूकुल व्यवस्था के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि वे अपने जीवन में उस व्यवस्था को अपनाकर राष्ट्र भाव रखते हुए षिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्थान प्राप्त करें।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि आज बहुत ही हर्ष एवं गर्व का दिवस है कि षिक्षा के क्षेत्र में होनहार विद्यार्थी लेपटाॅप प्राप्त कर रहें है। उन्होंनंे सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस पिछडे जिले में षिक्षा के क्षेत्र में जिला एवं राज्य स्तर पर इतने विद्यार्थियों ने लेपटाॅप प्राप्त किया है जो हमारे सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंनंे षिक्षा के साथ विद्यार्थियों को नैतिक षिक्षा भी अर्जित करने की सीख दी एवं अगले वर्ष इससे भी दुगुने विद्यार्थी लेपटाॅप प्राप्त करें ऐसी कामना की।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने भी सभी मेघावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस जिले का नाम षिक्षा के क्षेत्र में पीछे रहता था उसमें मेघावी छात्र-छात्राओं के परिणाम स्वरूप अग्रणीय आ रहा है यह षिक्षा जगत के लिए अच्छा परिणामदायक है। उन्होंनें कहा कि आज इस समारोह में छात्रों के बराबर छात्राएं ने अच्छे अंक अर्जित कर लेपटाॅप प्राप्त कर रही है यह हमारे लिए गर्व की बात है वहीं बालिका षिक्षा को बढावा देने का यह प्रेरणादायक कार्यक्रम है। उन्होंनें सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर अच्छा मार्गदर्षन प्राप्त करते हुए षिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त करने का संदेष दिया। उन्हांेनें लेपटाॅप प्राप्त करने वाले मेघावी विद्यार्थियों से कहा कि वे इस अनूठी योजना की जानकारी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक अपने सहपाठी विद्यार्थियों को बतावें ताकि वे भी इससे प्रोत्साहित होकर अगले वर्ष लेपटाॅप प्राप्त करें।

नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने जिला स्तरीय समारोह में लेपटाॅप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही उनके गुरूजनों एवं अभिभावकों को भी बधाई दी एवं कहा कि इस प्रकार के प्रोत्साहन समारोह से विद्यार्थियों मंे प्रतिस्पद्र्वा पैदा होती है एवं षिक्षा के क्षेत्र में गति भी मिलती है।

समारोह के दौरान अतिथियों ने अपने हाथों से मेघावी विद्यार्थी धनपत,पार्वती, ममता, कविता, ज्योति, मोनिका, हेमराज, भोपलसिंह, यषवन्त, अभिमन्यु, महेन्द्र, पे्रमाराम को लेपटाॅप प्रदान किए।

समारोह के प्रारम्भ में जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक बंषीलाल रोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार की इस अनूठी योजना से जिलास्तर पर 259 एवं राज्य स्तर पर 147 मेघावी छात्राओं को सत्र 2015-16 के लिए लेपटाॅप प्राप्त किए है। उन्होंनें बताया कि इसमें जिलास्तर पर कक्षा 8 के 100, कक्षा 10 के 98, कक्षा 12वी कला के 48, विज्ञान के 10, वाणिज्य के 03 विद्यार्थी जिन्होंनें 75 प्रतिषत से अधिक अंक अर्जित किए है उन्हें लेपटाॅप मिल रहें है इसी प्रकार राज्य स्तर पर कक्षा 8 के 52, कक्षा 10 के 69, कक्षा 12वी कला के 16, विज्ञान के 08, वाणिज्य के 02 विद्यार्थी जिन्होंनें 75 प्रतिषत से अधिक अंक अर्जित किए है उन्हें लेपटाॅप मिल रहें है। कार्यक्रम के अन्त में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा ने धन्यवादन ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मरूश्री एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी एवं षिक्षिका श्रीमती आरती मिश्रा ने किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमल किषोर व्यास, परियोजना अधिकारी रमसा दलपतसिंह, प्रधानाचार्य नवलकिषोर गोयल के साथ ही षिक्षा विभाग के गुरूजन, मेघावी छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक उपस्थित थें।

------000-----

जिले में पेयजल आपूर्ति समय पर कर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें-प्रभारी सचिव

प्रभारी सचिव ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, समय पर उपलब्धि अर्जित करने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 03 मई। जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव गृह सुबीर कुमार ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस भीषण गर्मी में समय पर पेयजल आपूर्ति कर लोगों एवं पषुधन को पीने का पानी हर हाल में उपलब्ध करावें एवं इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतें। उन्होंनें 48 घण्टे के अन्तराल में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति कराने के कडे निर्देष दिए।

प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने बुधवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्देष दिए। बैठक में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थें। प्रभारी सचिव ने बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा व्यवस्था, राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि वे इन योजनाओं में समय पर उपलब्धि अर्जित करें। उन्होंने मुख्यमत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण ग्रामीण एवं शहरी की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिए कि वे इस अभियान के अन्तर्गत जल सरंक्षण के लिए स्वीकृत कार्यो को एक अभियान चलाकर 25 मई से पूर्व अधिकांष कार्य पूर्ण करावें। उन्हांेनें कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए।

प्रभारी सचिव ने जिले में विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली तो अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू बिजली 22 से 24 घण्टे दी जा रही है वहीं कृषि क्षेत्र के लिए दिन में साढे छः घण्टे एवं रात में सात घण्टे विद्युत सप्लाई की जा रही है। प्रभारी सचिव ने अधीक्षण अभियंता इ.गा.न.प को निर्देष दिए कि वे नहर में प्रतिदिन होने वाले पानी के आवक की सूचना नियमित रूप से जिला कलक्टर को प्रदान करें वहीं यह ध्यान रखें कि सिचांई पानी के लिए जो भी किसान प्रदर्षन करते है उनको विनम्रता के साथ सन्तोषजनक जवाब दें इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने मुख्यालय परित्याग से पूर्व जिला कलक्टर से अनुमति लेने के निर्देष दिए।

उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की जानकारी ली एवं इसमे अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने तथा जननी सुरक्षा योजना व राजश्री योजना में समय पर भुगतान करने के निर्देष दिए।

उन्होंनें अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग से ग्रामीण गौरव पथ की जानकारी ली तो बताया कि प्रथम चरण के सभी कार्य पूर्ण हो गए है वहीं द्वितीय चरण में 31 कार्य स्वीकृत हुए है जिसमें से 8 कार्य पूर्ण हो गए है एवं 12 कार्य प्रगति पर है। प्रभारी सचिव ने शेष कार्य भी शीघ्र चालू करने के निर्देष दिए।

प्रभारी सचिव ने जिला रसद अधिकारी से जिले में संचालित अन्नपूर्णा भण्डार की जानकारी ली तो उन्होंनंे बताया कि जिले की कुल 140 पंचायतों में से 95 पंचायतों में अन्नपूर्णा भण्डार चालू कर दिए है। प्रभारी सचिव ने कहा कि अन्नपूर्णा भण्डार से ग्रामीण लोगो को अच्छी गुणवता की सामग्री मिलती है एवं निरीक्षण के दौरान लोगों के इसके अच्छे फीडबैक सामने आ रहें है। उन्होंनें शेष रही पंचायतों में भी अन्नपूर्णा भण्डार चालू कराने के निर्देष दिए।

प्रभारी सचिव ने जिला कलक्टर को कहा कि वे इस भीषण गर्मी में सहायता विभाग के मद से टैंकरों से पेयजल परिवहन की व्यवस्था भी चालू कर दें। उन्होंनंे अभाव की स्थिति में जिले में पषुधन संरक्षण के लिए पषु षिविरों की स्वीकृति के प्रस्ताव भी शीघ्र भेजने की आवष्यकता जताई ताकि राज्य सरकार से शीघ्र ही इसकी स्वीकृति ली जा सकें।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिले में संचालित फ्लेगषिप योजनाओं के साथ ही अन्य विकास योजनाओं व पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंनें प्रभारी सचिव को विष्वास दिलाया कि उनके निर्देषों की पालना करते हुए योजनाओं में और अच्छी उपलब्धि अर्जित करेगें।

बैठक में अधीक्षण अभिंयता विद्युत एम.आर.जाट, पेयजल जे.पी.जोरवाल, पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, इगानप जाखड, वाटरषेड गंगासिंह, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, संयुक्त निदेषक पषुपालन मीणा भी उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।

-----0000-----


जिले में लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 राजस्व षिविरों का आयोजन

8 मई से- ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम निर्धारित


जैसलमेर, 03 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में आम नागरिकों को व्यापक स्तर राहत पहुंचाए जाने को लेकर अदालतों के माध्यम से लम्बित प्रकरणों के त्वरित निर्णय कर निस्तारण किए जाने के लिए 8 मई से 30 जून तक की अवधि के लिए जिले की प्रत्येक ग्रामपंचायत मुख्यालय पर लोक अदालत अभियान ’’ न्याय आपके द्वार 2017- राजस्व षिविरो ’’ं का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है एवं संबंधित उप खंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को इसकी तैयारी करने के लिए निर्देषित कर दिया है।

जिला कलक्टर शर्मा द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 8 मई को उपखंड जैसलमेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत डाबला में, उपखंड फतेहगढ के ग्राम पंचायत डांगरी तथा उपखंड पोकरण/भणियाणा के ग्राम पंचायत सादा एवं जालूवाला में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत षिविर रखा गया है। इसी प्रकार 9 मई को ग्राम पंचायत हमीरा, छायण एवं अजासर में, 10 मई को ग्राम पंचायत अमरसागर, कीता, लोहारकी व अवाय में, 11 मई को ग्राम पंचायत बडाबाग, खेतोलाई व पांचे का तला, 12 मई को ग्राम पंचायत रूपसी, सतो तथा गोमट व टावरीवाला में न्याय आपके द्वार षिविर लगेगें।

इसी प्रकार 15 मई को ग्राम पंचायत तेजमालता, डिडाणिया व मदासर, 16 मई को चांधन व केलावा, 17 मई को बासनपीर जूनी, छतांगढ व रामदेवरा में 18 मई को धायसर व चैक में, 19 मई को छत्रैल, देवडा, लाठी व शक्तिनगर में, 22 मई को ग्राम पंचायत सोढाकोर, रिवडी व मोडरडी में, 23 मई को भू व सनावडा में, 24 मई को बडोडा गांव, रासला व सांकडा में, 25 मई को पिथला, जवाहरनगर व उजंला में, 26 मई को बांकलसर, देवीकोट व नेडान में, 27 मई को बाहला, नोख व बोडाना में, 29 मई को काठोडी, देवा, तेजरावा व लंवा में, 30 मई को खीवंसर, बोहा व माधोपुरा में तथा 31 मई को ग्राम पंचायत काणोद, मोहनगढ, कुण्डा व ओढाणिया में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर रखें गए है।

-----000-----

जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के राजवीर सिंह भाटी एनबीए अकादमी में चयनित

जैसलमेर, 03 मई। राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ी राजवीर सिंह भाटी का चयन एनबीए इंडिया बास्केटबाॅल अकादमी नोएडा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रषिक्षक कार्लोस ग्रोईका उपाध्यक्ष बास्केटबाॅल आॅपरेषन इंडिया द्वारा किया गया है।

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर को राजवीर सिंह भाटी के चयन की जानकारी देते हुए बताया कि अकादमी के सत्र 2017-18 के लिये चयनित इस खिलाड़ी को एनबीए अकादमी की अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी खेलनें का अवसर प्राप्त होगा। इस खिलाड़ी के एनबीए अकादमी में चयनित होनें पर जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के निदेषक व खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर नें बताया कि यह उपलब्धि जैसलमेर अकादमी के लिये ही नहीं राज्य के लिये यह गौरव की बात है। इस उपलब्धि के लिये इनके प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई बधाई के पात्र है। जिन्होनें विगत चार वर्षो से गहन प्रषिक्षण देकर यह मुकाम हासिल किया है। इससे पूर्व भी अकादमी के खिलाड़ियों नें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। किन्तु एनबीए अकादमी में चयनित होकर अकादमी के खिलाड़ी नें श्रेष्ठता का परिचय दिया है। खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य के लिये जिला प्रषासन, जनप्रतिनिधीगण, नगर परिषद जैसलमेर, अकादमी के खिलाड़ियों, प्रषिक्षक जिला क्रीड़ा परिषद, जिला बास्केटबाॅल संघ एवं अमर षहीद सागरमल गोपा विधालय परिवार नें अपनी और से षुभकामनाएॅ दी है।

बाड़मेर जिला स्तरीय लेपटाप वितरण समारोह आज



बाड़मेर जिला स्तरीय लेपटाप वितरण समारोह आज

बाड़मेर, 03 मई। जिला स्तरीय लेपटाप वितरण समारोह गुरूवार को प्रातः 10 बजे भगवान महावीर टाउन हाल मंे रखा गया है। इस दौरान वर्ष 2015-16 मंे मैरिट मंे आने वाले 100 विद्यार्थियांे को लेपटाप वितरित किए जाएंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी होंगे। समारोह की अध्यक्षता बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप मंे संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, विधायक मानवेन्द्रसिंह, तरूणराय कागा, कैलाश चौधरी, हमीरसिंह भायल, मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला होंगे। उन्हांेने बताया कि कक्षा आठवीं मंे 87.50 प्रतिशत, दसवीं कक्षा मंे 88.17 प्रतिशत, कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग मंे 80 प्रतिशत, वाणिज्य मंे 78 तथा कला मंे 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियांे को इस कार्यक्रम मंे उपस्थित होने को कहा गया है। उन्हांेने बताया कि शेष विद्यार्थियांे को 5 से 10 मई तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाड़मेर मंे प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक लेपटाप प्राप्त कर सकते है। छात्र-छात्राआंे को लेपटाप प्राप्त करने के लिए शाला दर्पण से जनरेट की हुई रसीद दो प्रति मंे फोटो लगाकर मय अंकतालिका की प्रमाणित प्रतिलिपि के साथ संस्था प्रधान से प्रमाणित करवाकर साथ लानी होगी।

सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक आज
बाड़मेर, 03 मई। सांसद आदर्श ग्राम योजना मंे चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी के विकास के संबंध मंे समीक्षा बैठक बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे 4 मई को सांय 5 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान गत बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना, नवीनतम स्थिति एवं अन्य आवश्यक बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर की मई माह में आयोजित होने वाली

रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित


बाड़मेर, 03 मई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की मई माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। रात्रि चौपालांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाटाडू एवं भीमड़ा कलस्टर की रात्रि चौपाल 5 मई को ग्राम पंचायत बाटाडू, 9 मई को कगाउ एवं खुड़ासा कलस्टर के लिए कगाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय, 12 मई को गडरारोड़ एवं बांडासर कलस्टर के लिए गडरारोड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय, 19 मई को छाछरलाई कला एवं सरवड़ी कलस्टर के लिए छाछरलाई कला ग्राम पंचायत मुख्यालय, 23 मई को राणीगांव एवं उंडखा कलस्टर के लिए उंडखा ग्राम पंचायत मुख्यालय, 26 मई को रतनपुरा एवं डेडावास कलस्टर के लिए रतनपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

न्याय आपके द्वार मंे राजस्व समस्याआंे का होगा निस्तारण

बाड़मेर, 03 मई। लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2017 के तहत 8 मई से 30 जून तक आयोजित होने वाले शिविरों में आमजन की राजस्व संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों में राजस्थान काश्तकार अधिनियम 1955 की धारा 53, 88,188,183 के तहत दर्ज मुकदमे एवं इजराज के प्रार्थना पत्र, भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के अन्तर्गत लम्बित प्रार्थना पत्र एवं नामान्तरकरण तथा धारा-91 की कार्यवाही के संबंध में लंबित अपीलें, विभिन्न तरह के लम्बित वादों व प्रार्थना पत्रों के परिप्रेक्ष्य में अन्य प्रकार के प्रकरणों को आवश्यकतानुसार विचार के लिए रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि शिविर में बंद रास्तों को खुलवाने, संकड़े रास्तों से अतिक्रमण हटाने तथा नए रास्ते दर्ज कराने संबंधित समस्याओं का भी निस्तारण किया जा सकेगा। उन्हांेने बताया कि शिविरों में ग्राम पंचायत के लम्बित सभी नामान्तरकरणों का निस्तारण, पारिवारिक कृषि भूमि के सहमति से विभाजन के नवीन प्रकरण दर्ज कर निस्तारण करना, लम्बित गैर खातेदारी के प्रकरणों में खातेदारी दिया जाना, राजस्व अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटियों का शुद्धीकरण, नवीन राजस्व ग्रामों के लिए नोर्म्स के अनुसार प्रस्ताव तैयार किये जाने अािद के कार्य किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने अभियान के सुचारू और प्रभावी आयोजन के लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

महिलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

मंे सक्रिय भागीदारी निभाएंःअख्तर


बाड़मेर, 03 मई। सड़क हादसों मंे अक्सर किसी व्यक्ति के घायल या मौत होने पर उसके परिवार के साथ विशेषकर महिला सदस्य ज्यादा प्रभावित होती है। कई बार पूरे परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उस पर आ जाती है। इसलिए महिलाआंे को यह प्रण लेना होगा कि वे अपने परिवार में से किसी भी सदस्य पुरूष, बालक या बालिका को बिना सड़क सुरक्षा के नहीं जाने देंगे। खासकर हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग के लिए बाध्य करेंगे। महिला मंडल बाड़मेर आगोर की सचिव सराना अख्तर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं विश्व बैंक के सहयोग से चलाए जा रहे ग्राम स्तरीय सड़क सुरक्षा एवं शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

इस दौरान सराना अख्तर ने कहा कि जब भी महिलाएं किसी काम का बीडा उठा लेती है तो उस काम मंे अवश्य सफलता मिलती है। उन्हांेने इस दौरान सभी संभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। साथ ही महिलाएं करंे तैयारी, सड़क सुरक्षा अब हमारी भी जिम्मेदारी नारे लगवाए। इस दौरान संस्थान निदेशक आदिल भाई ने संभागियांे को संबोधित करते हुए अभियान की रूपरेखा के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक दिन छह टीमों के सहयोग से लगभग 650 से 700 लोगों तक विभिन्न माध्यमांे से सुरक्षित सड़क नियमांे संबंधित जागरूकता संदेश पहुंचाया जा रहा है। साथ ही सड़क सुरक्षा अभियान के तहत किए गए कार्याें की बारीकी से समीक्षा की जा रही है। इस अवसर पर संस्थान प्रबन्धक मुकेश द्विवेदी ने सभी टीम लीडर एवं सदस्यों से अभियान को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे। उन्हांेने कहा कि उन सुझावों को लागू किया जा रहा है जिसका परिणाम ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की भागीदारी के रूप में दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को यह अभियान चौहटन तहसील की ग्राम पंचायतों में किया गया है और शुक्रवार से रामसर तहसील में अभियान का आयोजन होगा। उनके मुताबिक इस अभियान में महिला संभागियों की भागीदारी बढाने के साथ विभिन्न गतिविधियों, फिल्म प्रदर्शन, नुक्कड नाटक, प्रदर्शनी को ज्यादा से ज्यादा रोचक बनाने के साथ कार्यक्रम पूर्व प्रचार प्रसार के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगांे तक सड़क सुरक्षा की जानकारी पहुंचाई जा रही है। इस अभियान में टीम लीडर निर्मला व्यास, दशरथ सिंह जाट, मनदीप, जगाराम, फहीम खां एवं ईषराराम के साथ अन्य सड़क सुरक्षा संदर्भ व्यक्ति कमला, भूराराम, बबीता जीवनानी, कंचन कुमारी, सुमन, चन्दा फुलवारियां, गजेन्द्र, महबूब खां, संजीव सैनी, भुट्टा खां, ज्योति सिंह, अन्जु जाट, मदीना, सरस्वती सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

अजमेर राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017 ग्राम पंचायतवार शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित



अजमेर राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

ग्राम पंचायतवार शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित


अजमेर, 3 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 8 मई से 30 जून तक आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 का ग्राम पंचायतवार शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 8 मई सोमवार को अजयसर, फारकिया, रावतमाल, बड़ाखेड़ा, लाम्बा, धूंदरी, श्यामगढ़, बोराड़ा, देवलियाकलां तथा पींगलोद, में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 9 मई मंगलवार को हटूण्डी, साम्प्रोदा, मालपुरा, डीडवाड़ा, गिरवरपुरा, दौलतपुरा द्वितीय, अजगरा में, 10 मई बुधवार को मियापुर एवं बडली में, 11 मई गुरूवार को गगवाना, सनोद, बिडकिच्यावास, बडकोचरा, मलातो की बेर, सलेमाबाद, गोरधा, लोडियाना, मनोहरपुरा, चांपानेरी एवं नोसल में, 12 मई शुक्रवार को झड़वासा, केसरपुरा, तारागढ़, बांदरसिंदरी, जूनिया एवं भिनाय में, 13 मई शनिवार को लल्लाई में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होंगे।




पंचायत समिति भिनाय की साधारण सभा की बैठक 5 को

अजमेर, 3 मई। पंचायत समिति भिनाय की साधारण सभा की बैठक 5 मई शुक्रवार को प्रातः 11 बजे समिति सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी ने यह जानकारी दी।




लाइट्स की बैठक गुरूवार को
अजमेर, 3 मई। लाइट्स की मासिक बैठक 4 मई गुरूवार को सायं 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।




गुरूवार को 16 ग्राम पंचायतों में होगा पट्टा वितरण शिविर का आयोजन
अजमेर, 3 मई। राज्य सरकार के विशेष पट्टा वितरण अभियान के तहत गुरूवार 4 मई को जिले की 16 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को अरांई पंचायत समिति में कालानाड़ा, भिनाय में सोबड़ी व लामगरा, जवाजा में राजियावास व टाडगढ़, मसूदा में मोयणा व हरराजपुरा, केकड़ी में देवगांव व कणोज, सरवाड़ में गोयला, श्रीनगर में रामसर व साम्प्रोदा, किशनगढ़ में नंवा व पनेर तथा पीसांगन पंचायत समिति में जेठाना व डोडियाना में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

बाड़मेर मंे 1.25 करोड़ से होगा कशीदाकारी एवं हस्तशिल्प संवर्द्वन



बाड़मेर मंे 1.25 करोड़ से होगा कशीदाकारी एवं हस्तशिल्प संवर्द्वन

-बाड़मेर की कशीदाकारी को विश्व पटल पर उतारने के लिए तैयार होगा वेब पोर्टल

बाडमेर ,03 मई। उद्योग विभाग ने बाड़मेर जिले के परंपरागत हस्तशिल्प कढ़ार्इ्र-कशीदाकारी एप्लिक एव हैण्ड एम्ब्रोइडरी को संरक्षण, संवर्द्धन, प्रषिक्षण और मार्केट लिंकेजेज के माध्यम से प्रोत्साहित करने के लिए 1 करोड़ 24 लाख 91 हजार रूपए की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन शुरु किया है।

उद्योग विभाग के आयुक्त एवं सीएसआर सचिव अजिताभ शर्मा ने बताया कि तीन साल की कार्ययोजना के अनुसार क्षेत्र की महिलाओं के स्वयं सहायता समूह एवं इन समूहों का फैडरेशन बनाकर महिलाओं को प्रशिक्षण, बाजार की मांग के अनुसार डिजाइन तैयार करने, तकनीक का उपयोग एवं विपणन सहयोग की व्यवस्था की जाएगी। उन्हांेने बताया कि इस कार्यक्रम में बाड़मेर के सनावड़ा, डूगेरो का ताला, कगाउ, उडंखा, गुडामालानी के मालपुरा, सिणधरी के आडेल और धोरीमन्ना के मेहलू, मांगता एवं बूठ गांवों की 500 से 600 महिला आर्टिजन को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं के 20 से 25 के समूह में 25 स्वयं सहायता समूह गठित कर परंपरागत तकनीक के साथ ही आधुनिक तकनीक व डिजाइन का प्रशिक्षण निफ्ट या इसके स्तर के योग्य प्रशिक्षक एवं डिजाइनर के माध्यम से प्रोसेसिंग, डिजाइनिंग, ट्रेचिंग, पास्टिंग, टाइडिंग, कढ़ाई और फिनिसिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही देश के अन्य प्रदेशों के हस्तशिल्पियों के कार्यों को देखने के लिए एक्सपोजर विजिट की व्यवस्था भी की जाएगी।। उन्होंने बताया कि परियोजना में महिला कलाकारों को मशीन एवं आवश्यक टूल्स आदि भी उपलब्ध कराए जाएंगे। अजिताभ शर्मा ने बताया कि बाड़मेर की कशीदाकारी को विश्वपटल पर उतारने के लिए इसका एक वेब पोर्टल भी तैयार करवाया जाएगा। इस पोर्टल में बाड़मेर की कढ़ाई-कशीदाकारी कला की पूरी जानकारी होने के साथ ही देश-विदेश से सीधे आदेश प्राप्त करने की सुविधा भी होगी। इसके अलावा स्थानीय एवं विदेशों में मांग को देखते हुए संभावित खरीददारों-निर्याताकों से सीधा समन्वय बनवाया जाएगा। ताकि कशीदाकारी से जुड़ी महिलाओं को उनके उत्पादों का लाभकारी मूल्य मिल सके। इसके अलावा प्रदेश एवं देश में आयोजित होने वाले मेले प्रदर्शनियों के माध्यम से भी बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। शर्मा ने बताया कि एक अप्रैल से परियोजना का बाड़मेर में क्रियान्वयन आंरभ कर दिया गया है।

Attachments area

जालोर एसबीसी उच्चाधिकार समिति अध्यक्ष जालोर में



जालोर एसबीसी उच्चाधिकार समिति अध्यक्ष जालोर में




जालोर 3 मई -एसबीसी उच्चाधिकार समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति सुनील कुमार गर्ग एवं अन्य सदस्य 4 मई को प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में एसबीसी वर्ग व अन्य वर्गो के जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि एसबीसी उच्चाधिकारी समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति सुनील कुमार गर्ग व सदस्य डाॅ राजीव सक्सेना, उच्चाधिकारी समिति के सचिव सेवानिवृत जिला एवं सेशन न्यायाधीश टी.पी. गुप्ता व राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत डिप्टी रजिस्ट्रार शिवकुमार थानवी 4 मई को प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एसबीसी वर्ग व अन्य वर्गो के जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे तत्पश्चात् प्रातः 10 बजे जिले के एसबीसी बाहुल्य क्षेत्रों का दौरा कर पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष जालोर जिले के दौरे पर



जालोर 3 मई - राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 4 व 5 मई को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (दर्जा उपमंत्राी) भूपेन्द्र देवासी 4 मई गुरूवार को प्रातः 8 बजे सिरोही से प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वे एस.बी.सी. कमेटी की बैठक एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् जालोर से सायं 6.30 बजे रवाना होकर सायं 7 बजे बागरा पहुंचेंगे जहां वे सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् रात्रि 8 बजे सिरोही के लिए प्रस्थान करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपाध्यक्ष देवासी 5 मई को सिरोही से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे मांडोली ग्राम पहुंचेंगे व धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर प्रातः 10.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे सांचैर पहुंचेंगे जहां वे सामाजिक कार्यक्रम मंे सम्मिलित होंगे उसके उपरान्त वहां से दोपहर 1 बजे रवाना होकर दोपहर 3 बजे बालवाडा पहुंचेंगे व सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर 4 बजे वहां से रवाना होकर आहोर तहसील के सामुजा ग्राम पहुंचकर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा सायं 7 बजे सामुजा से सिरोही के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

राजस्व लोक अदालत अभियान 8 मई से प्रारम्भ



जालोर 3 मई - राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 8 मई से 30 जून तक राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार-2017 का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 8 मई से 30 जून तक राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार-2017 के तहत शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसके निर्धारित कार्यक्रमानुसार 8 मई को नारणावास, देबावास, ओटवाला, जोडवाडा, आखराड, बिजरोल व पमाणा में, 9 मई को सामतीपुरा, बाला, फागोतरा, मैत्राीवाडा, डूंगरी, सेसावा व राउता में, 10 मई को बाकरारोड, निम्बला, अरणाय व धानता में, 11 मई को मडगांव, ओडवाडा, सोमता, कोडका, झाब व ईटादा में, 12 मई को बैरठ, सामुजा, दांतीवास, दांतिया व सरवाना में, 13 मई को कवराडा व वीराणा में, 15 मई को बाकरा, देसू , बादनवाडी, देताकलां, खानपुर, सिलासन, प्रतापपुरा व गोलासन में, 16 मई को बागरा, पादरली, थोबाउ, कुडा, निम्बाउ, जोधावास व लाखनी में, 17 मई को सांथू, दयालपुरा, सुराणा, दांतलावास, राजीकावास, सूजरवाडा व खारा में, 18 मई को चूरा, उण, सीकवाडा, करवाडा, भाटकी व राह में, 19 मई को नून, सुगालिया जोधा, जीवाणा, कोरा, चितरोडी, डबाल व कीलवा में, 22 मई को दीगांव, भूति, कंवला, मांडोली, दईपुर, आकोली, परावा व कुका में, 23 मई को डूडसी, गोदन, तालियाणा, दासपां, आजोदर व पुर मंे, 24 मई को मेडाउपरला, रोडला, तातोल, रोपसी, देवडा व लुणावास में, 25 मई को सियाणा, वलदरा, भूण्डवा, पुनगकलां, मेडा, सुरावा व लाछीवाड में, 26 मई को चांदणा, काम्बा, सेरणा, धानोल, केरिया व नया चैनपुरा में, 27 मई को वेडिया, आईपुरा, खेतलावास व अचलपुर में, 29 मई को सिवणा, शंखवाली, चुण्डा, जंूजाणी, वणधर, सिवाडा, रणोदर व कालेटी में, 30 मई को आकोली, देवकी, मेंगलवा, जालेराखुर्द व बिछावाडी में तथा 31 मई को बिबलसर, चान्दराई, मालवाडा, सुराचन्द व नांदिया में राजस्व लोक अदालत शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 1 जून को अजीतपुरा, सायला, मुडतरासिली, कोड व भडवल में, 2 जून को माण्डवला, चरली, पूनासा, भीमगुडा व नयी मोरसीम में, 5 जून को आंवलोज, भाद्राजून, कोमता, भरूडी, थूर, आलडी, गुन्दाऊ व सेडिया में, 6 जून को डांगरा, बिठुडा, कोटकास्तां, गांग, होथीगांव व धुम्बडिया में, 7 जून को बिशनगढ़, थांवला, चवरछा, रेवतडा, जसवन्तपुरा, गजापुरा, कागमाला व नानोल में, 8 जून को तीखी, रामा, रामसीन, बडगांव, जोरादर व सेवडी में, 9 जून को बालवाडा, सांकरणा, तूरा, भागलभीम, रानीवाडाखुर्द व बावरला में, 10 जून को उम्मेदपुर, हाडेचा व कावतरा में, 12 जून को को नरसाणा, घाणा, पोषाणा, धानसा, भाटीप, धमाणा व कारोला में, 13 जून को केशवणा, गुडा बालोतान, अगवरी, भागलसेफ्टा, रतनपुर, काछेला, जानवी व बाली में, 14 जून को आलासन, बांकली, थलवाड, पावली, डोरडा, दांतवाडा, जाखल व हरियाली में, 15 जून को सांफाडा, नोसरा, चांदूर, बूगांव, जाखडी, खेजडियाली व वाडा भाडवी में, 16 जून को भोरडा, वालेरा, बावतरा, करडा, दाता व हाडेतर में, 19 जून को उम्मेदाबाद, बावडी, कलापुरा, टांपी, दुठवा व बागोडा में, 20 जून को ऐलाना, हरजी, तिलोडा, दादाल, मोदरा, डूंगरी, सांकड व सरनाऊ में, 21 जून को भागली सिंधलान, सेदरिया बालोतान, बोरटा, चाटवाडा, गुडाहेमा, एस.डी.ढाणी, डूंगरवा व जैरण में, 22 जून को रेवत, भंवरानी, आसाणा, चैराऊ, पूरण, पंसेरी, धामसीन, चैरा व भादरणा में, 23 जून को लेटा, भैंसवाडा, बासडाधनजी, केसुरी, संथुडी, खोखा व मोरसीम में, 24 जून को नोरवा, उनडी, पांथेडी व विरोल में, 26 जून को डोडियाली में, 27 जून को पांचोटा, गजीपुरा, सावीधर, सेवाडा, पांचला, दुगावा, रंगाला व जैसावास में, 28 जून को पावटा, डाबली, सिराणा, तवाव, कोटडा व डावल में, 29 जून को रायथल, नरता, जोडवास, पालडी सोलंकियान, भालनी व नरसाणा में तथा 30 जून को आहोर, तेजा की बेरी, सांगाणा, निम्बावास, रानीवाडा कलां, चितलवाना व गोमी में राजस्व लोक अदालत शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

---000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर 11 मई को



जालोर 3 मई - जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 11 मई गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 11 मई गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व तत्पश्चात् जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक भी सम्पन्न होगी ।

----000----

आरटीई के तहत चयनित बच्चों को 8 मई तक रिपोर्टिंग करनी होगी




जालोर 3 मई - राज्य सरकार द्वारा निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत नव प्रवेशित बच्चों के लिए लाॅटरी 2 मई मंगलवार को राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद जयपुर में निकाली गई जिसके तहत चयनित बच्चों को 8 मई तक सम्बन्धित विद्यालय में रिपोर्टिंग करनी होगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) रामकृष्ण मीना ने बताया कि जालोर जिले में आरटीई में 623 पंजीकृत निजी विद्यालय हैं जिनमें से 427 विद्यालयों में 2426 आवेदन प्राप्त हुए। लाॅटरी में चयनित बच्चों को निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत निःशुल्क व 75 प्रतिशत सशुल्क आवंटित सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि चयनित बच्चों के अभिभावकों को 3 मई से 8 मई तक सम्बन्धित स्कूल मे ंमय दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी तथा 9 मई को स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई निजी विद्यालय रिपोर्टिंग करने से मना करता हैं तो अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) कार्यालय जालोर के कन्ट्रोल नम्बर 02973-223100 व आॅपरेटर आरटीई मो. नम्बर 9460716220 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

आरटीई प्रभारी कपुराराम चैधरी ने बताया कि अभिभावक पुस्तकों के अलावा निजी विद्यालयों की पोषाक व अन्य सामग्री खुले बाजार से क्रय करने के लिए स्वतंत्रा होंगे तथा यदि किसी विद्यालय द्वारा अपने परिसर में किसी प्रकार का सामान क्रय या विक्रय करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जाता हैं तो उस निजी विद्यालय के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए विद्यालय स्वयं जिम्मेदार होगा।

---000---


जैसलमेर,महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों कीे आवष्यक रोकथाम के प्रति महिला आयोग द्वारा गंभीरतापूर्वक अति संवेदनषील होकर उठाए जायगें कारगर कदम

 जैसलमेर,महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों कीे आवष्यक रोकथाम के प्रति महिला आयोग द्वारा गंभीरतापूर्वक अति संवेदनषील होकर उठाए जायगें कारगर कदम
                          : - सदस्या राज्य महिला आयोग श्रीमती सुधा पुरोहित 


जैसलमेर, 03 मई। राज्य महिला आयोग की सदस्या एवं जिला महिला मंच की अध्यक्षा श्रीमती सुधा पुरोहित ने बुधवार को सर्किट हाउस में स्थानीय प्रेस प्रतिनिधियों के साथ हुई प्रेस काॅन्फेंस के अवसर पर महिला आयोग के प्रावधानों एवं अधिनियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मरुस्थलीय जिला पिछड़ा होने के कारण महिला आयोग महिलाओं के सषक्तिकरण एवं उनके हितों की रक्षा के लिए अत्यंत संवेदनषल है। उन्हांेंने कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अगर महिलाओं और बच्चियों के साथ किसी भी रुप कहीं पर भी कोई अत्याचार होने की स्थिति आयोग द्वारा इस दिषा में आवष्यक कार्यवाही करते हुए कठौर कानूनी कदम उठाए जाने के प्रावधान है। उन्होंने कहा कि हम सभी सामाजिक प्राणी है। समाज में किसी न किसी रुप में कंटक दकियानुसी लोगों द्वारा अपने सामाजिक जीवन में महिलाओं व बच्चियों के साथ अत्याचार किया जाता रहा है।
       इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार दवे , नगरपरिषद के वार्ड नम्बर 8 की सक्रीय महिला पार्षद श्रीमती ईष्वरी भाटिया और प्रिेट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े नगर के प्रमुख मीडियाकर्मी उपस्थित थे। उन्होंने सीमावर्ती जैसलमेर के समस्त लोगों से अपील की हैं कि वे सामाजिक जीवन में अपने आस-पास कहीं पर भी यदि किसी भी व्यक्ति को महिलाओं तथा बच्चियों के साथ र्दुव्यहार एवं अत्याचार होने के संबंध में अंदेषा एवं सूचना मिले तो आप निर्भिक होकर पुलिस विभाग में तत्काल सूचना देवें ताकि अत्याचार करने वाले परिवादी पर आयोग के अधिनियमों के तहत उसे कानूनी सजा से दण्डित किया जा सकें।
       आयोग की सदस्या श्रीमती पुरोहित ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र हम सब का यह दायित्व बनता है कि महिलाओं के सुरक्षा एवं हितों प्रति सजग एवं सर्तक रह कर अपने मन एक में सकारात्मक सोच बनाए रखते हुए इस ओर बेहतरीन ढंग से कार्य कर समाज को एक नई दिषा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आयोग महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को लेकर नियमानुसार कारगर कदम उठाए जाने के लिए कृत संकल्पबद्ध है।
       मीडियाकर्मियों ने आयोग की सदस्या के समक्ष जिले में महिलाओं के साथ ही स्कूली बालिकाओं के साथ विद्यालय जाने और वापिस आने के दौरान आवारा एवं असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़खानी की घटनाओं को लेकर आयोग इस संबंध में पूर्ण ध्यान रख कर कारगर एवं सख्त से सख्त कदम उठाने की बात कही तो उन्होंने पुलिस विभाग को इसके लिए इन एरिया में सादे वस़्त्रों में अधिकाधिक पुलिस बल तैनातगी कर संदिग्ध लोगों के विरुद्ध उनकी तत्काल धरपकड़ कर उचित कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि जिले में तीन तलाक के विरुद्ध महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार के मामले को अत्यंता गंभीरता से लेते हुए आयोग द्वारा इस मुद्धे पर कितने-कितने पेडिंग कैसेज है की पूर्ण जानकारी लेकर आयोग इस दिषा में जरुर ठोस कार्यवाही करेगा।
       प्रेसकाॅन्फ्रेस के दौरान आयोग की सदस्या ने बताया कि जिले में दहेज के मामले को लेकर यदि महिलाओं के साथ अत्याचार होने के मामले पाए गए तो आयोग इस बाबत आवष्यक कार्यवाही अमल में लाएगा। उन्होंने महिलाओं के एक जनहितार्थ मामले की चर्चा करते हुए कहा कि जिले में कई पात्र महिलाओं के अभी तक किसी कारणवष बीपीएल कार्ड नहीं बने हैै। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आयोग शीघ्र ही महिला सरपंचों की एक मीटिंग बुला कर इस बैठक में महिला सरपंचों को इकट्ठा करके इस मुद्धे का कोई न कोई कारगर समाधान करने की आवष्यकता प्रतिपादित की।
       अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार दवे ने आयोग की सदस्या को बधाई देते हुए बताया कि पुलिस विभाग महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों की कारगर ढंग से आवष्यक रोकथाम के संबंध में अत्यंत गंभीरता से बेहतरीन ढंग से कार्य कर रहा है। पुलिस विभाग सदैव ही महिलाओं एवं बालिकाओं कीे सुरक्षा एवं उनके हितों के प्रति दृढ संकल्प होकर निष्ठा से कार्य रहा है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों , स्कूलों ,मंदिर आमजन रास्तों पर पुलिस विभाग द्वारा सादा वस्त्रधारी पुलिस बल तैनात किए जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ छेड़़छाड़ करने वाले संदिग्ध आवारागर्दी लोगों पर पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण मुूस्तैदी के साथ कड़़ी नजर रखी जा रही है इस प्रकार के पुलिस में माामले सामने आए तो उसके विरुद्ध आयोग के निर्देषानुसार एवं प्रावधानोंनुसार कठौर से कठौर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। प्रेस काॅन्फेस के अवसर पर आयोग की सदस्या श्रीमती पुरोहित र्से मीडियाकर्मियों ने महिलाओं एवं बच्चियों के सुरक्षा को लेकर कई जन हितार्थ महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए तो उन्होंने पूर्ण संवेदनषीलता के साथ इन सवालों का सकारात्मक ढंग से प्रत्युत्तर देकर आयोग के प्रावधानों के अनुसार तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने का ठोस आष्वासन दिया।
                                    -----000-----



 जैसलमेर ,महिला आयोग की सदस्या मनोनीत होने पर
श्रीमती सुधा पुरोहित को दी सांसद कर्नल श्री चैधरी ने बधाई

      जैसलमेर ,3 मई। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस में अपनी से जैसलमेर नगर की मूल निवासी श्रीमती सुधा पुरोहित के राज्य महिला आयोग की सदस्या और जिला महिला मंच के अध्यक्ष पद पर मनेानीत होने के लिए हार्दिक शुभकामनाएॅं एवं बधाई दी। सांसद कर्नल श्री चैधरी ने उन्हें शाॅल औढ़ा कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया।
                        --000--
                    

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा वृत कार्यालय नाचना, पुलिस थाना नाचना, नोख का वार्षिक निरीक्षण किया गया

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा वृत कार्यालय नाचना, पुलिस थाना नाचना, नोख का वार्षिक निरीक्षण किया गया

कार्यालय/थानों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा वृत कार्यालय नाचना, पुलिस थाना नाचना, नोख का वार्षिक निरीक्षण किया गया
जिले में थाना/चैकी स्तर पर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने तथा थानों/चैकियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने हेतु आज दिनंाक 03.05.2017 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा वृत कार्यालय नाचना, पुलिस थाना नाचना, नोख का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक के निरीक्षक के दौरान वृताधिकारी वृत किशनपालसिंह आरपीएस वृत कार्यालय में अपने स्टाॅफ के साथ उपस्थित रहे तथा पुलिस अधीक्षक को गार्ड द्वारा सलामी दी गई। निरीक्षक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय के समस्त रेकर्ड को चैक किया गया तथा वृताधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना नाचना वार्षिक निरीक्षक किया गया। निरीक्षण के दौरान सहीराम थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना अपने स्टाॅफ के साथ उपस्थित रहे तथा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना परिसर का बारिकी से निरीक्षण किया गया तथा ‘‘स्वच्छ भारत अभियान‘‘ के तहत थाने साफ सुथरा रखने निर्देश दिये। थाने सम्पूर्ण रेकर्ड को चैक किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस थाना नाचना के निरीक्षक के पश्चात नहरी हल्के का निरीक्षण करते हुए पुलिस थाना नोख पहॅूच कर पुलिस थाना नोख का वार्षिक निरीक्षक किया गया। निरीक्षक के दौरान प्रेमचंद थानाधिकारी पुलिस थाना नोख अपने स्टाॅफ के साथ उपस्थित रहे तथा गार्ड द्वारा सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना का निरीक्षक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

निरीक्षक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये आवश्यक निर्देश

पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी वृत नाचना एवं पुलिस थाना नाचना व नोख के वार्षिक निरीक्षण के दौरान कार्यालय/पुलिस थानो पर आने वाले परिवादियो के साथ अच्छा व्यवहार करने निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी/थानाधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिये। अपने-अपने क्षैत्रों में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु गस्त एंव नाकाबंदी करने के निर्देश दिये। इसके आलावा थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियाॅ, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षैत्र में इंस्दादी, एम.वी .एक्ट एवं लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दियेे तथा इसके साथ-साथ शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारियों को थानों की पैडेन्सी को कम करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ-साथ यातायात व्यवस्था को सृदृढ बनाने हेतु वृताधिकारी/थानाधिकारियांें को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में ओवरक्राउडिंग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना लाईसेंस/बिना कागजात/बिना नम्बरी वाहनों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने तथा अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों में अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं विस्फोटक पदार्थ भरे होने की सम्भावना के मध्यनजर ऐसे वाहनों की सघनता से जाॅच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

जैसलमेर अवाय गाॅव वन क्षेत्र मंे हुई आगजन को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया अवलोकन

जैसलमेर  अवाय गाॅव वन क्षेत्र मंे हुई आगजन को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया 
अवलोकन 

वृताधिकारी एवं थानाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये

जैसलमेर  01 मई को पुलिस थाना नाचना हल्का क्षेत्र के अवाय गाॅव के वन क्षेत्र में आगजनी की घटना घटीत हुई थी। उक्त घटना के बारें पुलिस अधीक्षक को जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अध्ीाक्षक द्वारा लगातार वृताधिकारी वृत नाचना एवं थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना से सम्पर्क बनाये रखा तथा जल्द से जल्द आग पर काबू पाने आवश्यक निर्देश दिये गये तथा आगजनी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए आज दिनांक   03.05.2017 को पुलिस अधीक्षक स्वयं द्वारा आगजनी वन क्षेत्र में पहूॅच कर क्षेत्र का अवलोकन किया गया तथा वृताधिकारी वृत नाचना एवं थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की गई तथा आगजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। 


समदड़ी। सामाजिक सरोकार के कार्य कर हर्षोल्लास से मनाया गहलोत का जन्मदिन



समदड़ी। सामाजिक सरोकार के कार्य कर हर्षोल्लास से मनाया गहलोत का जन्मदिन -

 
सुनील दवे 
समदड़ी। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत का जन्मदिवस पूर्व राज्यमंत्री एवं सिवाना पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्य कर हर्षोल्लास से मनाया गया ।

इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री गोपाराम मेघवाल सहित कार्यकर्ताओं ने समदड़ी राजकीय अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर उनकी कुशलक्षेम जानी , वही समदड़ी पुलिस थाने में पक्षियों के परिन्डे लगाए गए एवं वृक्षारोपण भी किया गया ।

जन्मदिवस पर आयोजित विचार गोष्टी को सम्बोधित करते हुए सिवाना के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल ने कहा कि 'पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जीवन आज हम सबके लिए आदर्श है। अपने चालीस साल के लम्बे राजनीतिक जीवन में अशोक गहलोत ने जिस सादगी और सरलता को अपनाते हुए आमजन से जुड़ाव रखा है और आम गरीब,मजदूर,दलित,महिलाओं के कल्याण के लिए अपनी कलम चलाई ,वह हम सबके लिए प्रेरणादायी है । आज विशेषकर युवाओं को उनकी सादगी और मानव सेवा को समर्पित उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है ।'




इस दौरान समदड़ी उपसरपंच मोहन गहलोत ,महिलावास पूर्व सरपंच और महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भिखी देवी माली , पूर्व प स सदसय पुरुषोत्तम सोनी , वरिष्ठ कांग्रेसी जवाहरराम माली महिलावास, एस सी विभाग जिला महासचिव उदाराम मेघवाल ,चुन्नीलाल मेघवाल, एस सी विभाग जिला सचिव महेंद्र वाल्मीकि , ब्लॉक महासचिव केशाराम डांगी,सचिव रंजीत वाल्मीकि, सेवादल के खंगार गेहलोत, बामसीन एस सी विभाग नगर अध्यक्ष पेमाराम मेघवाल, छगनलाल मेघवाल बामसीन , समदड़ी नगर अध्यक्ष चुन्नीलाल जोगसन , युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सुरेश कुमार जेठंतरी, भरत सुखाड़िया ,अरुण व्यास ,आशुतोष नाग ,इमरान खान,जितेंद्रसिंह देवरा ,सुखदेव शर्मा, शंकर मेघवाल जूनिवास,घेवर राम जटिया, प्रशांत दवे, मजिनंद गर्ग,लेखराज मेघवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

बाड़मेर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मनाया जन्मदिन माली समाज ने

बाड़मेर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मनाया जन्मदिन माली समाज ने

बाड़मेर माली समाज न्याति नोहरा  आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन मनाया गया। केक काटकर जिसमें कई माली समाज युवा बुजुगो द्वारा जन्मदिन मनाया। इस अवश्य पर मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह भाटी सहायक प्रबंधक ओबीसी बैंक बाड़मेर को मांला व साफा  पहनाकर सम्मान किया गया। माली समाज अध्यक्ष दमाराम परमार ने अच्छे कार्य के लिये। व दमाराम परमार ने कहा की माली समाज के पूर्व मुख्यमंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव एंव गुजरात के प्रभारी है जिन्होने ने काफी मेहनत और छतिस कौम का साथ पा कर यह हासिल किया। और ऊनके द्वारा कही कार्य से लोग आज भी ऊनको सलाम कर रहे है। नेणाराम सोलंकी ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री ने काफी स्तर पर शिक्षा को आगे बढावा देकर अपने व छतिस कौन को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर मूलाराम सॉलंकी ने कहा की पूर्व अशोक गहलोत मुख्यमंत्री ने हमेशा गरीबी रेखा वालो लोगों को काफी सुविधा दी । जिसके लाभ द्वारा काफी बेरोजगार लोग रोजगार पा रहे है  वह  काफी कार्यों से आज काफी लोग बेरोजगार से रोजगार हो गये है। अपने परिवार चलाने में सफल रहे। मिश्रा राम परमार,गोपालराम भाटी,पांचाराम,मूलाराम,सवाईलाल,भवानी,लीलाधर,
बाबूलाल,संतोष कुमार,उम्मेदाराम, नारायणराम,चांदाराम,स्वरूप परिहार, सवाईलाल परमार, ओम माली,मगाराम माली,यह लोग उपस्थित रहे।।

*जयपुर एसीबी ने RR बैंसला अतिरिक्त गवर्मेंट एडवोकेट राजस्थान हाई कोर्ट को ₹10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*.

*जयपुर एसीबी ने RR बैंसला अतिरिक्त गवर्मेंट एडवोकेट राजस्थान हाई कोर्ट को ₹10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*.        

        एसीबी ने यह रिश्वत की राशि बैंसला के स्वयं के मकान से बरामद की।परिवादी इनके साथी सीनियर एडवोकेट का क्लाइंट था  परिवादी की हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत हो रखी थी परिवादी  की अग्रिम जमानत आदेश में यह लिखा था वह थाने से अपनी रिपोर्ट न्यायालय में पेश करें ।श्री बैंसला ने परिवादी से यह रिश्वत SHo से सही रिपोर्ट बनवाकर कोर्ट में पेस करने के लिए मांगी थी। 
ताकि परिवादी की अग्रिम जमानत बरकरार रहे साथ ही बैंसला ने कहा कि परिवादी उसे ₹10 हजार नहीं देगा  तो SHO से कहकर गलत रिपोर्ट कोर्ट में पेश करवाएगा।

एसीबी और परिवादी के मुताबिक मामले में सिंधीकैम्प थाने की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। जिसकी जांच हो सकती है

*नरेगा बाड़मेर एक दिन में उठे सामग्री मद में साढ़े पेंतीस करोड़।।।अब होगी जांच।।।*

*नरेगा बाड़मेर एक दिन में उठे सामग्री मद में साढ़े पेंतीस करोड़।।।अब होगी जांच।।।*

बाड़मेर महात्मा गांधी रोजगार योजना में 21 अप्रैल को एक ही दिन में बाड़मेर जिले में साढ़े पेंतीस करोड़ रुपये सामग्री मद से उठाए गए जो राजस्थान के अन्य जिलों के मुकाबले कही ज्यादा होने से भुगतान शक के दायरे में आ गया।ग्रामीण विकास शासन सचिव राजीव सिंह  ठाकुर ने बाड़मेर जिले में जिन पंचायतों ने सामग्री मद से इस दिन भुगतान उठाया  उसकी भौतिक जांच और कार्यो के सत्यापन के लिए विशेष जांच दल गठित किया।इस दल में विशेज़हग्यो को शामिल किया।इसी तरह नागौर जिले में भी साढ़े छतीस करोड़ का भुगतान उठाया गया।नागौर में भी जांच हेतु दल का गठन किया गया।।

पीसांगन खून से सने हाथों से करती रही घर का कामकाज, पति को इसलिए उतारा मौत के घाट



पीसांगन खून से सने हाथों से करती रही घर का कामकाज, पति को इसलिए उतारा मौत के घाट
खून से सने हाथों से करती रही घर का कामकाज, पति को इसलिए उतारा मौत के घाट

बहुचर्चित धारसिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। जांच के बाद मृतक की पत्नी को कातिल मानकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपिता को पुलिस बुधवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी।




थानाधिकारी कंवर पाल सिंह शेखावत के अनुसार मृतक धारसिंह का विवाह पिचौलिया निवासी संतोष कंवर से करीब 25 वर्ष पूर्व हुआ था। इनके वैवाहिक जीवन से तीन पुत्रियां सुनीता पूजा व अंकिता व दो पुत्र दिनेश व दीपक हुए। पति वैवाहिक जीवन की शुरुआत के 10 वर्षों तक मजदूरी करता था।




बीते डेढ़ दशक से वह बकरियां चराता था। आरोपित पत्नी संतोष कंवर 22 मार्च को सोहन रेगर के खेत पर गेहंू निकलवाने गई थी। शाम को घर लौटी तो पति ने चाय बनाने को कहा,लेकिन पत्नी ने मना कर दिया। बाद में पति डेयरी पर दूध लेने चला गया। इस दौरान इनके बच्चे जेठ के घर टीवी देखने चले गए थे, जिनको संतोष कंवर ने रात्रि 9 बजे घर बुलवाकर सुला दिया।




पुत्र दिनेश को सुलाने से पूर्व पति को देखने भेजा। तब पति बाड़े के पिछवाड़े अमरुराम चौकीदार के पुराने मकान में भजन गा रहा था। छोटी बेटी अंकिता मेहंदी लगाने लग गई। रात्रि करीब 9.30 बजे जब अंकिता दिनेश व दीपक सो गए। इसी रात संतोष ने पति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मौत को पूरी तरह अंजाम देने के लिए उसने भारी पत्थर पति के सिर पर दे मारा।

पुलिस के अनुसार हत्या के बाद संतोष रिश्ते में जेठ पूनमसिंह के घर का दरवाजा खोल लेट गई। संतोष को रातभर नींद नहीं आई। सुबह पिचौलिया से जयपुर के लिए जब रोडवेज बस रवाना हुई तब इसने खून से सने हाथ व कपड़े धोकर खाना बनाना शुरू कर दिया। बाद में इसतरह का व्यवहार किया जैसे उसने कुछ नहीं किया।

यह रही हत्या की वजह

पुलिस अनुसंधान में आरोपित पत्नी ने बताया कि उसके गांव में कई लोगों से अवैध संबंध थे। इसे लेकर उसका पति आए दिन शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा करता रहता था। इससे परेशान होकर उसने पति की हत्या कर दी। इस दौरान संतोष ने अपने कथित प्रेमियों के नाम हत्या में शामिल कर पुलिस को बताए। एएसा कर वह पुलिस को गुमराह करती रही। इस दौरान पुलिस को संतोष पर शक हुआ। थानाधिकारी कंवर पाल सिंह शेखावत, एएसआई अमरचंद, कान्स्टेबल रेखराज चौधरी, प्रकाश जाखड़, रामाकिशन चौधरी, राजूदेवी देवासी, आचार्य रामकुमार शास्त्री, संजयसिंह डांगा, मुखराम डूडी, रामकंवरी के प्रयासों से हत्याकांड से राजफाश हो गया।

गुमराह करने में रही सफल

हत्याकांड को लेकर उद्देलित ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने जब जिला मुख्यालय पर करीब 400 लोगों की मौजूदगी में हत्याकांड का राजफाश करने के लिए धरना प्रदर्शन किया। तब भी आरोपित पत्नी ग्रामीणों के साथ लगातार जाती रही। इसके मासूम पुत्रों ने पिता के हत्यारों को पकडऩे व हत्याकांड का राजफाश करने के लिए थाना अधिकारी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से पत्र व्यवहार किया

केलवा / राजसमंद केलवा: घर में लगी आग में मां सहित दो बच्चे जिंदा जले, दरवाजा बंद होने व लोहे का होने से नहीं टूट पाया



केलवा / राजसमंद केलवा: घर में लगी आग में मां सहित दो बच्चे जिंदा जले, दरवाजा बंद होने व लोहे का होने से नहीं टूट पाया


पड़ासली पंचायत के केरिंगजी का खेड़ा के एक मकान में बुधवार सुबह 6 बजे आग से महिला सहित उसके दो बच्चे जिंदा जल गए। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो गए। कमरे से धुआं उठता देख आस पड़ोस से लोग पहुंच गए और दरवाजा तोडऩे का प्रयास भी किया, मगर अंदर से बंद होने व लोहे का दरवाजा होने से नहीं टूट सका। बाद में ग्रामीण खिड़की तोड़कर अंदर घुसे, तब तक तीनों की जलने व दम घुटने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार केरिंगजी का खेड़ा निवासी संतोष कुंवर (25) पत्नी भभूतसिंह राजपूत, उसके पुत्र नरेन्द्र (5) व गजेन्द्र (3) सुबह 6 बजे आग लगने से कमरे में जिंदा जल गए। बताया कि हादसे के वक्त कमरा अंदर से बंद था, जबकि कुछ देर पहले ही भभूतसिंह उठा और बकरियों के लिए डाली लेने के लिए एक अन्य भाई कालूसिंह के साथ खेत पर गया। बाद में लोगों ने रेत, मिट्टी व पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास किए, मगर तब तक तीनों ही मौत हो गई। घटना के बाद केलवा थाना प्रभारी भरत योगी मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। प्रथम दृष्टया आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए। विस्तृत जांच के लिए उदयपुर से एफएसएल टीम को बुला लिया।







बच्चे चीखते रहे, नहीं खुला दरवाजा

कमरे से आग लगने पर धुआं उठता देखते ही बाहर चबुतरी पर बैठा नाथूसिंह सहित बड़ी तादाद में लोग पहुंच गए, मगर कमरे का कुंदा अंदर से बंद होने से नहीं खुल पाया। बाद में खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। प्रथम दृष्टया दोनों बच्चे सो रहे थे और आग लगने से वे खाट पर ही बिस्तर के साथ जिंदा जल गए। पास में केरोसिन का केन भरा होने से आग ज्यादा भभक गई।







बड़ा हादसा टला

कमरे में दो गैस सिलेंडर भरे हुए पड़े थे, मगर आग नियंत्रित होने से बड़ा हादसा टल गया। आग बढ़ती तो गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो सकता था।




चाय पीकर गया पति

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि भभूतसिंह ने सुबह पत्नी संतोष कुंवर के साथ चाय पी। उसके बाद वह बकरियों के लिए डाली लेने के लिए खेत पर गया। तभी पीछे से यह हादसा हो गया। चर्चा यह भी रही कि महिला मानसिक रूप से कमजोर थी, जिसकी वजह से कमरा अंदर से बंद कर आग लगा दी होगी। हालांकि इस बात की पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की। पुलिस ने बताया कि एफएसएल के अलावा अन्य समग्र पहलुओं की जांच के बाद ही आग लगने के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

नर्इ दिल्ली।आतंकी की मोहब्बत में गिरफ्तार हुर्इ FBI कर्मचारी, भेजा था आतंकी की पहचान करने, उसने शादी ही कर ली



नर्इ दिल्ली।आतंकी की मोहब्बत में गिरफ्तार हुर्इ FBI कर्मचारी, भेजा था आतंकी की पहचान करने, उसने शादी ही कर ली


मोहब्बत का मिजाज कुछ एेसा है कि किससे आैर कब मोहब्बत हो जाए कहा नहीं जा सकता। एेसा ही कुछ हुआ अमरीकी खुफिया एजेंसी एफबीआर्इ की एक महिला कर्मचारी के साथ। डेनिएला ग्रीन नाम की एफबीआर्इ की एक महिला कर्मचारी को 2014 में जांच के लिए सीरिया भेजा गया था, लेकिन वहां पर डेनिएला एक आतंकी को दिल दे बैठी आैर उससे ही शादी कर ली।


आतंकी की मोहब्बत में गिरफ्तार हुर्इ FBI कर्मचारी, भेजा था आतंकी की पहचान करने, उसने शादी ही कर ली




डेनिएला ने एफबीआर्इ को बताया है कि सीरिया में वो डेनिस कस्पर्ट नाम के एक आर्इएस आतंकी से मिली। डेनिस साल भर पहले ही धर्म परिवर्तन के बाद आतंकी बना था। जर्मनी के रहने वाला डेनिस एक रैप सिंगर था, जिसकी बातों से वह बहुत प्रभावित हुर्इ। इसी के बाद दोनों ने शादी कर ली।




सीरिया संकट का समाधान निकालने के लिए पुतिन आैर ट्रम्प तैयार, उत्तर कोरिया पर भी हुर्इ दोनों के बीच बात










डेनिएला ने बताया कि जब वह आतंकियों के बीच पहुंची आैर वहां पर उसने कत्लेआम को नजदीक से देखा। इसी के बाद उसे अपने फैसले पर पछतावा होने लगा। हालांकि इसके बाद डेनिएला ने संयम से काम लिया आैर फिर डेनिस को अपनी बातों में लेकर वाापस लौट आर्इ। एफबीआर्इ ने डेनिएला को उन युवकों की पहचान के लिए भेजा था जो आॅनलाइन आतंकियाें के जरिए आतंकी बने थे।










मीडिया रिपोर्ट के अनुसर, वापस लौटकर डेनिएला ने एफबीआर्इ के सामने सच कबूल लिया। इसके लिए उसे दो साल की जेल हुर्इ। अब वह रिहा हो चुकी है आैर एफबीआर्इ का हिस्सा नहीं हैं। वहीं एफबीआर्इ की रिपोर्ट के मुताबिक डेनिस 2011 में सीरिया गया था। इसके बाद वह खुद आतंकियों को भर्ती करने लगा था।