बाड़मेर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मनाया जन्मदिन माली समाज ने
बाड़मेर माली समाज न्याति नोहरा आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन मनाया गया। केक काटकर जिसमें कई माली समाज युवा बुजुगो द्वारा जन्मदिन मनाया। इस अवश्य पर मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह भाटी सहायक प्रबंधक ओबीसी बैंक बाड़मेर को मांला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। माली समाज अध्यक्ष दमाराम परमार ने अच्छे कार्य के लिये। व दमाराम परमार ने कहा की माली समाज के पूर्व मुख्यमंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव एंव गुजरात के प्रभारी है जिन्होने ने काफी मेहनत और छतिस कौम का साथ पा कर यह हासिल किया। और ऊनके द्वारा कही कार्य से लोग आज भी ऊनको सलाम कर रहे है। नेणाराम सोलंकी ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री ने काफी स्तर पर शिक्षा को आगे बढावा देकर अपने व छतिस कौन को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर मूलाराम सॉलंकी ने कहा की पूर्व अशोक गहलोत मुख्यमंत्री ने हमेशा गरीबी रेखा वालो लोगों को काफी सुविधा दी । जिसके लाभ द्वारा काफी बेरोजगार लोग रोजगार पा रहे है वह काफी कार्यों से आज काफी लोग बेरोजगार से रोजगार हो गये है। अपने परिवार चलाने में सफल रहे। मिश्रा राम परमार,गोपालराम भाटी,पांचाराम,मूलाराम,सवाईलाल,भवानी,लीलाधर,
बाबूलाल,संतोष कुमार,उम्मेदाराम, नारायणराम,चांदाराम,स्वरूप परिहार, सवाईलाल परमार, ओम माली,मगाराम माली,यह लोग उपस्थित रहे।।
बाड़मेर माली समाज न्याति नोहरा आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन मनाया गया। केक काटकर जिसमें कई माली समाज युवा बुजुगो द्वारा जन्मदिन मनाया। इस अवश्य पर मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह भाटी सहायक प्रबंधक ओबीसी बैंक बाड़मेर को मांला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। माली समाज अध्यक्ष दमाराम परमार ने अच्छे कार्य के लिये। व दमाराम परमार ने कहा की माली समाज के पूर्व मुख्यमंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव एंव गुजरात के प्रभारी है जिन्होने ने काफी मेहनत और छतिस कौम का साथ पा कर यह हासिल किया। और ऊनके द्वारा कही कार्य से लोग आज भी ऊनको सलाम कर रहे है। नेणाराम सोलंकी ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री ने काफी स्तर पर शिक्षा को आगे बढावा देकर अपने व छतिस कौन को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर मूलाराम सॉलंकी ने कहा की पूर्व अशोक गहलोत मुख्यमंत्री ने हमेशा गरीबी रेखा वालो लोगों को काफी सुविधा दी । जिसके लाभ द्वारा काफी बेरोजगार लोग रोजगार पा रहे है वह काफी कार्यों से आज काफी लोग बेरोजगार से रोजगार हो गये है। अपने परिवार चलाने में सफल रहे। मिश्रा राम परमार,गोपालराम भाटी,पांचाराम,मूलाराम,सवाईलाल,भवानी,लीलाधर,
बाबूलाल,संतोष कुमार,उम्मेदाराम, नारायणराम,चांदाराम,स्वरूप परिहार, सवाईलाल परमार, ओम माली,मगाराम माली,यह लोग उपस्थित रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें