*जयपुर एसीबी ने RR बैंसला अतिरिक्त गवर्मेंट एडवोकेट राजस्थान हाई कोर्ट को ₹10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया*.
एसीबी ने यह रिश्वत की राशि बैंसला के स्वयं के मकान से बरामद की।परिवादी इनके साथी सीनियर एडवोकेट का क्लाइंट था परिवादी की हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत हो रखी थी परिवादी की अग्रिम जमानत आदेश में यह लिखा था वह थाने से अपनी रिपोर्ट न्यायालय में पेश करें ।श्री बैंसला ने परिवादी से यह रिश्वत SHo से सही रिपोर्ट बनवाकर कोर्ट में पेस करने के लिए मांगी थी।
ताकि परिवादी की अग्रिम जमानत बरकरार रहे साथ ही बैंसला ने कहा कि परिवादी उसे ₹10 हजार नहीं देगा तो SHO से कहकर गलत रिपोर्ट कोर्ट में पेश करवाएगा।
एसीबी और परिवादी के मुताबिक मामले में सिंधीकैम्प थाने की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। जिसकी जांच हो सकती है
एसीबी ने यह रिश्वत की राशि बैंसला के स्वयं के मकान से बरामद की।परिवादी इनके साथी सीनियर एडवोकेट का क्लाइंट था परिवादी की हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत हो रखी थी परिवादी की अग्रिम जमानत आदेश में यह लिखा था वह थाने से अपनी रिपोर्ट न्यायालय में पेश करें ।श्री बैंसला ने परिवादी से यह रिश्वत SHo से सही रिपोर्ट बनवाकर कोर्ट में पेस करने के लिए मांगी थी।
ताकि परिवादी की अग्रिम जमानत बरकरार रहे साथ ही बैंसला ने कहा कि परिवादी उसे ₹10 हजार नहीं देगा तो SHO से कहकर गलत रिपोर्ट कोर्ट में पेश करवाएगा।
एसीबी और परिवादी के मुताबिक मामले में सिंधीकैम्प थाने की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। जिसकी जांच हो सकती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें