बुधवार, 3 मई 2017

जालोर एसबीसी उच्चाधिकार समिति अध्यक्ष जालोर में



जालोर एसबीसी उच्चाधिकार समिति अध्यक्ष जालोर में




जालोर 3 मई -एसबीसी उच्चाधिकार समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति सुनील कुमार गर्ग एवं अन्य सदस्य 4 मई को प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में एसबीसी वर्ग व अन्य वर्गो के जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि एसबीसी उच्चाधिकारी समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति सुनील कुमार गर्ग व सदस्य डाॅ राजीव सक्सेना, उच्चाधिकारी समिति के सचिव सेवानिवृत जिला एवं सेशन न्यायाधीश टी.पी. गुप्ता व राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत डिप्टी रजिस्ट्रार शिवकुमार थानवी 4 मई को प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एसबीसी वर्ग व अन्य वर्गो के जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे तत्पश्चात् प्रातः 10 बजे जिले के एसबीसी बाहुल्य क्षेत्रों का दौरा कर पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष जालोर जिले के दौरे पर



जालोर 3 मई - राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 4 व 5 मई को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (दर्जा उपमंत्राी) भूपेन्द्र देवासी 4 मई गुरूवार को प्रातः 8 बजे सिरोही से प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वे एस.बी.सी. कमेटी की बैठक एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् जालोर से सायं 6.30 बजे रवाना होकर सायं 7 बजे बागरा पहुंचेंगे जहां वे सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् रात्रि 8 बजे सिरोही के लिए प्रस्थान करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपाध्यक्ष देवासी 5 मई को सिरोही से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे मांडोली ग्राम पहुंचेंगे व धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर प्रातः 10.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे सांचैर पहुंचेंगे जहां वे सामाजिक कार्यक्रम मंे सम्मिलित होंगे उसके उपरान्त वहां से दोपहर 1 बजे रवाना होकर दोपहर 3 बजे बालवाडा पहुंचेंगे व सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर 4 बजे वहां से रवाना होकर आहोर तहसील के सामुजा ग्राम पहुंचकर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा सायं 7 बजे सामुजा से सिरोही के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

राजस्व लोक अदालत अभियान 8 मई से प्रारम्भ



जालोर 3 मई - राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 8 मई से 30 जून तक राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार-2017 का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 8 मई से 30 जून तक राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार-2017 के तहत शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसके निर्धारित कार्यक्रमानुसार 8 मई को नारणावास, देबावास, ओटवाला, जोडवाडा, आखराड, बिजरोल व पमाणा में, 9 मई को सामतीपुरा, बाला, फागोतरा, मैत्राीवाडा, डूंगरी, सेसावा व राउता में, 10 मई को बाकरारोड, निम्बला, अरणाय व धानता में, 11 मई को मडगांव, ओडवाडा, सोमता, कोडका, झाब व ईटादा में, 12 मई को बैरठ, सामुजा, दांतीवास, दांतिया व सरवाना में, 13 मई को कवराडा व वीराणा में, 15 मई को बाकरा, देसू , बादनवाडी, देताकलां, खानपुर, सिलासन, प्रतापपुरा व गोलासन में, 16 मई को बागरा, पादरली, थोबाउ, कुडा, निम्बाउ, जोधावास व लाखनी में, 17 मई को सांथू, दयालपुरा, सुराणा, दांतलावास, राजीकावास, सूजरवाडा व खारा में, 18 मई को चूरा, उण, सीकवाडा, करवाडा, भाटकी व राह में, 19 मई को नून, सुगालिया जोधा, जीवाणा, कोरा, चितरोडी, डबाल व कीलवा में, 22 मई को दीगांव, भूति, कंवला, मांडोली, दईपुर, आकोली, परावा व कुका में, 23 मई को डूडसी, गोदन, तालियाणा, दासपां, आजोदर व पुर मंे, 24 मई को मेडाउपरला, रोडला, तातोल, रोपसी, देवडा व लुणावास में, 25 मई को सियाणा, वलदरा, भूण्डवा, पुनगकलां, मेडा, सुरावा व लाछीवाड में, 26 मई को चांदणा, काम्बा, सेरणा, धानोल, केरिया व नया चैनपुरा में, 27 मई को वेडिया, आईपुरा, खेतलावास व अचलपुर में, 29 मई को सिवणा, शंखवाली, चुण्डा, जंूजाणी, वणधर, सिवाडा, रणोदर व कालेटी में, 30 मई को आकोली, देवकी, मेंगलवा, जालेराखुर्द व बिछावाडी में तथा 31 मई को बिबलसर, चान्दराई, मालवाडा, सुराचन्द व नांदिया में राजस्व लोक अदालत शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 1 जून को अजीतपुरा, सायला, मुडतरासिली, कोड व भडवल में, 2 जून को माण्डवला, चरली, पूनासा, भीमगुडा व नयी मोरसीम में, 5 जून को आंवलोज, भाद्राजून, कोमता, भरूडी, थूर, आलडी, गुन्दाऊ व सेडिया में, 6 जून को डांगरा, बिठुडा, कोटकास्तां, गांग, होथीगांव व धुम्बडिया में, 7 जून को बिशनगढ़, थांवला, चवरछा, रेवतडा, जसवन्तपुरा, गजापुरा, कागमाला व नानोल में, 8 जून को तीखी, रामा, रामसीन, बडगांव, जोरादर व सेवडी में, 9 जून को बालवाडा, सांकरणा, तूरा, भागलभीम, रानीवाडाखुर्द व बावरला में, 10 जून को उम्मेदपुर, हाडेचा व कावतरा में, 12 जून को को नरसाणा, घाणा, पोषाणा, धानसा, भाटीप, धमाणा व कारोला में, 13 जून को केशवणा, गुडा बालोतान, अगवरी, भागलसेफ्टा, रतनपुर, काछेला, जानवी व बाली में, 14 जून को आलासन, बांकली, थलवाड, पावली, डोरडा, दांतवाडा, जाखल व हरियाली में, 15 जून को सांफाडा, नोसरा, चांदूर, बूगांव, जाखडी, खेजडियाली व वाडा भाडवी में, 16 जून को भोरडा, वालेरा, बावतरा, करडा, दाता व हाडेतर में, 19 जून को उम्मेदाबाद, बावडी, कलापुरा, टांपी, दुठवा व बागोडा में, 20 जून को ऐलाना, हरजी, तिलोडा, दादाल, मोदरा, डूंगरी, सांकड व सरनाऊ में, 21 जून को भागली सिंधलान, सेदरिया बालोतान, बोरटा, चाटवाडा, गुडाहेमा, एस.डी.ढाणी, डूंगरवा व जैरण में, 22 जून को रेवत, भंवरानी, आसाणा, चैराऊ, पूरण, पंसेरी, धामसीन, चैरा व भादरणा में, 23 जून को लेटा, भैंसवाडा, बासडाधनजी, केसुरी, संथुडी, खोखा व मोरसीम में, 24 जून को नोरवा, उनडी, पांथेडी व विरोल में, 26 जून को डोडियाली में, 27 जून को पांचोटा, गजीपुरा, सावीधर, सेवाडा, पांचला, दुगावा, रंगाला व जैसावास में, 28 जून को पावटा, डाबली, सिराणा, तवाव, कोटडा व डावल में, 29 जून को रायथल, नरता, जोडवास, पालडी सोलंकियान, भालनी व नरसाणा में तथा 30 जून को आहोर, तेजा की बेरी, सांगाणा, निम्बावास, रानीवाडा कलां, चितलवाना व गोमी में राजस्व लोक अदालत शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

---000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर 11 मई को



जालोर 3 मई - जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 11 मई गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 11 मई गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व तत्पश्चात् जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक भी सम्पन्न होगी ।

----000----

आरटीई के तहत चयनित बच्चों को 8 मई तक रिपोर्टिंग करनी होगी




जालोर 3 मई - राज्य सरकार द्वारा निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत नव प्रवेशित बच्चों के लिए लाॅटरी 2 मई मंगलवार को राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद जयपुर में निकाली गई जिसके तहत चयनित बच्चों को 8 मई तक सम्बन्धित विद्यालय में रिपोर्टिंग करनी होगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) रामकृष्ण मीना ने बताया कि जालोर जिले में आरटीई में 623 पंजीकृत निजी विद्यालय हैं जिनमें से 427 विद्यालयों में 2426 आवेदन प्राप्त हुए। लाॅटरी में चयनित बच्चों को निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत निःशुल्क व 75 प्रतिशत सशुल्क आवंटित सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि चयनित बच्चों के अभिभावकों को 3 मई से 8 मई तक सम्बन्धित स्कूल मे ंमय दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी तथा 9 मई को स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई निजी विद्यालय रिपोर्टिंग करने से मना करता हैं तो अभिभावक जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) कार्यालय जालोर के कन्ट्रोल नम्बर 02973-223100 व आॅपरेटर आरटीई मो. नम्बर 9460716220 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

आरटीई प्रभारी कपुराराम चैधरी ने बताया कि अभिभावक पुस्तकों के अलावा निजी विद्यालयों की पोषाक व अन्य सामग्री खुले बाजार से क्रय करने के लिए स्वतंत्रा होंगे तथा यदि किसी विद्यालय द्वारा अपने परिसर में किसी प्रकार का सामान क्रय या विक्रय करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जाता हैं तो उस निजी विद्यालय के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए विद्यालय स्वयं जिम्मेदार होगा।

---000---


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें