सोमवार, 1 मई 2017

जैसलमेर गर्मी ऋतु में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति पर विषेष ध्यान देंने की जरूरत-जिला कलक्टर



जैसलमेर गर्मी ऋतु में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति पर विषेष ध्यान देंने की जरूरत-जिला कलक्टर
राजश्री का भुगतान शून्य की स्थिति में लाने के दिये कडे निर्देष
जैसलमेर शहर मे पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के दिए कडे निर्देष
जैसलमेर, 01 मई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे गर्मी की ऋतु में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें एवं जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिलें वहां तत्काल टैंकर या पेयजल स्कीम से लोगों एवं पषुधन के लिए पीने के पानी की समय पर व्यवस्था करें। उन्होंनंे जैसलमेर शहर में समय पर पेयजल आपूर्ति नहीें होने को गंभीरता से लिया एवं कनिष्ठ अभियंता को कडे निर्देष दिए कि वे शहर में किसी भी सूरत में 48 घण्टे के अन्तराल में जलापूर्ति करवाना सुनिष्चित करावें।

फील्ड स्टाॅफ को करें पाबंद

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पानी बिजली की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनंे जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फील्ड स्टाॅफ को पाबंद करें कि समय पर पेयजल स्कीमों से पानी की आपूर्ति कर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंनें कहा कि टैंकरों से पेयजल परिवहन की भी पूरी कार्य योजना तैयार कर मांग के अनुरूप पेयजल परिवहन की व्यवस्था सुनिष्चित करावें। उन्होंनंे खराब हैण्डपंप की सूचना मिलते ही टीम भेजकर हैण्डपंप दुरस्त करानें के निर्देष दिए।

शीघ्र करें नलकूपों का विद्युतीकरण

उन्होंनें विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे पेयजल विभाग के आर.ओ.प्लाॅट एवं अन्य नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण करवाने की कार्यवाही करावें। उन्होंनें जहां भी विद्युत की समस्या की जानकारी मिलें वहां तत्काल ही कार्यवाही करवाकर विद्युत आपूर्ति को निर्बाध रूप से बनाएं रखें।

राजश्री के बकाया भुगतान को शून्य की स्थिति में लावें

उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि पुराने राजश्री के भुगतान के जो मामले है उनमें व्यक्तिगत रूचि लेकर संबंधित के बैंक खाते मंगवाकर एक सप्ताह में भुगतान करवा के शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंनंे इसको सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के निर्देष दिए। उन्होंनंे पानी के सेम्पल जांच प्रभावी ढंग से करने के साथ ही गर्मी जनित बीमारियों के उपचार की समुचित व्यवस्था सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे गर्मी में सभी वार्डों में मरीजों के लिए कूलर की व्यवस्था सुनिष्चित करें वहीं साफ सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें।

शहरी क्षेत्र में उचित हो सफाई व्यवस्था

उन्होंनें नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें वहीं किसी भी सूरत में नाले का गंदा पानी ओवरफ्लों न हों उनके पुख्ता प्रबंध करावें। उन्होनंे शहर में पाॅलिथीन उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए विषेष अभियान चलाकर उसकी धरपकड की कार्यवाही करने एवं संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चालान बनाने के निर्देष दिये।

शेष गौरव पथ के निर्माण कार्य चालू करें

उन्होंनंे पीडब्ल्यूडी अधिकारी से द्वितीय चरण के गौरव पथ के निर्माण की जानकारी ली तो बताया कि 31 में से 17 गौरव पथ का निर्माण कार्य चालू है एवं 8 कार्य पूर्ण हो गए है। जिला कलक्टर ने शेष गौरव पथ के निर्माण कार्य तथा जैसलमेर शहर के शहरी गौरव पथ का निर्माण कार्य शीघ्र चालू कराने के निर्देष दिये।

सूचना तन्त्र को विकसित करें

उन्होंनें संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे अपने सूचना तन्त्र को मजबूत करें एवं यह सुनिष्चित करें कि कहीं पर भी पषुाओं में बीमारी फैलती है तो सबसे पहले उनके स्टाॅफ से उन्हें जानकारी मिलें। संयुक्त निदेषक ने बताया कि काठोडी में पषुओं में बीमारी को ध्यान में रखते हुए वहां कम्पाउण्डर लगा दिया है एवं उपचार की उचित व्यवस्था रखी गई है।

ये थे उपस्थित

बैठक में अधिषाषी अभियंता जलदाय पराग स्वामी, एस.डी.सोनी, विद्युत के.एल.किराड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ. जे.आर.पंवार, संयुक्त निदेषक पषुपालन मीणा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.अनिरूध गौतम के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला।

-----000-----

विश्व श्रमिक दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर
जैसलमेर, 01 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर एवं श्रम विभाग, जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में वैकल्पिक विवाद निस्तारण केंद्र में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायिक अधिकारीगण तथा श्रमिकों के नियोजक, ईंट भटटों के मालिक, रीको के विभिन्न फैक्ट्री मालिक, मार्बल इन्डस्ट्रीज के मालिक आदि उपस्थित थे।

शिविर के दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी ने बताया कि श्रमिक हमारे समाज का ऐसा वर्ग है जिसके बिना कोई राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता। श्रमिकों को उनका हक व विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी स्टेकहोल्डर्स की है, जो नियोजक के रूप में श्रमिकोें को नियोजित करते है। उन्होनें कार्यक्रम में उपस्थित समस्त नियोजकों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी तथा जिला न्यायाधीश ने श्रम कल्याण अधिकारी को नालसा (असगंठित श्रेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 की प्रति प्रदान की।

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा ने कारखाना अधिनियम, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, समान मजदूरी अधिनियम, महिला श्रमिकों को दी जाने वाली सुविधाएं, बोनस एक्ट आदि के प्रावधानों के बारे में विस्तार से सरल रूप से जानकारियां प्रदान करी।

शिविर के दौरान नालसा थीम साॅंग व बाल श्रम निषेध विषय पर वीडियो क्लिप भी प्रदर्शित की गई। शिविर का संचालन पूर्णकालिक सचिव, डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल ने किया। उन्होनें बताया कि श्रमिक है तो उद्योग है, कल कारखाने है, निर्माण है, विकास है। अतः सभी स्टेकहोल्डर्स की यह जिम्मेदारी है कि श्रमिकों के कल्याण की दिशा में कार्य करें तथा इसी उददेश्य की पूर्ति के लिए शिविर का आयोजन किया गया।

-----000-

चूरूः-पुलिस हिरासत से भागे गजेन्द्र पर 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित,



चूरूः-पुलिस हिरासत से भागे गजेन्द्र पर 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित, 

गिरफ्तारी के लिए किया टीमों का गठन, चालानी गार्ड के दो हैड कानिस्टेबल व छः कानिस्टेबलों को किया लाईन हाजिर

  अपराधीकोजोव्यक्तिगिरफ्तारकरेगा या गिरफ्तारकरनेमेंपुलिस की मददकरेगा या उसकीगिरफ्तारी के लिए सहीसूचनादेगागिरफ्तारकियेजानेकाविरोध करनेपरविधिसंम्मतआवश्यक शक्तिकाप्रयोगकरबंदीबनायेगा, उस व्यक्तिकोपुलिस अधीक्षक, जिला चूरू की ओरसे5000/-रूपये (अखरेपाॅचहजार रूपये)कानगदपुरस्कारप्रदानकियाजावेगा।पुरस्कारवितरण के सम्बन्ध मेंपुलिस अधीक्षक, जिला चूरू कानिर्णय अन्तिमहोगा।

अपराधीगजेन्द्र सिंह उर्फगजूपुत्र सोहनसिंहजातिराजपुतउम्र 29 सालनिवासीसिंगडोलाबड़ापुलिसथानानेछवाजिलासीकरजोदिनांक 27.4.2017 कोचालानीगार्डसुजानगढ की हिरासतसेफरारहोगयाथा।

संगरिया.तीन बच्चो की माँ को घर में अकेला देख उठाया फायदा और लूट ली उसकी इज्जत



संगरिया.तीन बच्चो की माँ को घर में अकेला देख उठाया फायदा और लूट ली उसकी इज्जत


ग्राम लीलांवाली के एक घर में घुसकर विवाहिता के साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला सोमवार सुबह थाने में दर्ज हुआ है। सैंतीस वर्षीय पीडि़ता तीन बच्चों की मां है, पति दिव्यांग है। जो हनुमानगढ़ बस अड्डे पर बसों की देखभाल करने का काम करता है। पीडि़ता अपने पति संग थाने में पेश हुई। उसने पुलिस को बताया कि २६ अप्रैल को पति हनुमानगढ़ गए हुए थे।



तीन बच्चो की माँ को घर में अकेला देख उठाया फायदा और लूट ली उसकी इज्जत



पीछे से घर में दो बेटियां व एक बेटा थे। दोपहर करीब बारह बजे गांव का रामचंद्र नैण पुत्र रामरख जाट घर में आया। उसे जबरन खींचकर कमरे में लेकर गया और दुष्कर्म किया। शोर मचाया तो बच्चे तथा जेठ व जेठुता भाग कर कमरे में पहुंचे। उन्हें देखकर आरोपित मौके से भाग गया लेकिन जाते वक्त घटना किसी को भी बताने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दे गया।







पति के घर आने पर आपबीती बताई। दो दिनों तक रामचंद्र को ढूंढते रहे, पर पता नहीं चला। पुलिस ने धारा ४५२ व ३७६ के तहत प्रकरण दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया व बयान कलमबद्ध किए। प्रकरण की जांच थाना प्रभारी मोहरसिंह पूनियां कर रहे हैं।

सीकर सीकर की कृषि मंडी में लगी भीषण आग, दो गोदाम जलकर राख



सीकर सीकर की कृषि मंडी में लगी भीषण आग, दो गोदाम जलकर राख
शहर की कृषि उपज मंडी में कचरा जलाते समय दो गोदामों में आग गई। जिससे वहां रखे खाली कैरेट और अनारदाना समेत कई सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार कचरा जलाते समय अचानक आग लग गई। आग से मंडी स्थित दो गोदाम भी जल गईं। इतना ही नहीं आसपास रखा सामान भी जलकर राख हो गया। आग की चपेत में आने से खाली कैरेट और अनारदाना भी जलकर राख हो गए। जैसे ही मंडी में आग लगने की सूचना लोगों तक पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग घटना स्थल के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए लेकिन आग बुझ नहीं सकी। इसके बाद दमकल की चार गाडिय़ां भी कृषि मंडी में मौके पर पहुंची। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। इधर मंडी में आग की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। बताते हैं कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

सीकर सीकर में पकड़ा गया गया है ये हिस्ट्रीशीटर, पुलिस कर रही पूछताछ


सीकर में पकड़ा गया गया है ये हिस्ट्रीशीटर, पुलिस कर रही पूछताछ
सीकर सीकर में पकड़ा गया गया है ये हिस्ट्रीशीटर, पुलिस कर रही पूछताछ


कई दिनों से फरार चल रहा हिस्ट्रीशटर आखिर सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। इस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। साथ सीकर में हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में भी यह हिस्ट्रीशीटर संदिग्ध है। जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे हिस्ट्रीशटर अनिल बेदी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते हैं इस पर शहर व आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग मामले दर्ज हैं। अभी कुछ दिन पूर्व हुए सीकर में 10 वर्ष की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में भी यह हिस्ट्रीशटर संदिग्ध बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस उक्त हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ करने में लगी थी। पुलिस ने बताया कि शाम तक इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

सीकर बालिका से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार



सीकर बालिका से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार
बालिका से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार

दस वर्षीय बालिका से दुष्कर्म की वारदात को शहर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर कपिल वेदी ने ही अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसका खुलासा सोमवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम में हुई पत्रकार वार्ता में राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी व पुलिस अधिकारियों ने किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह और पुलिस उप अधीक्षक अय्यूब खान भी उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित हिस्ट्रीशिटर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। इसकी बालिका से शिनाख्त परेड कराई जाएगी।

पुलिस के शक में आते ही हो गया फरार

शहर के ईदगाह क्षेत्र का रहने वाला कपिल बेदी (26) पहले ही दिन पुलिस के शक के घेरे में आ गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कर तलाश शुरू की तो वह यहां से नवलगढ़ चला गया। इसके बाद झुंझुनूं, चिड़ावा, पिलानी से रेवाड़ी होते हुए जयपुर पहुंचा। मोबाइल कॉल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम जयपुर के सिंधी कैम्प क्षेत्र में पहुंची। वहां पर एक गली से इसे एएसआई जयप्रकाश ङ्क्षसह के नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिया।







पुलिस को मिले फुटेज में कपिल पीडि़त बालिका के साथ जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि वह बालिका को कबाड़ देने के नाम पर अपने साथ ले गया। इसे पीडि़ता ने पहले शराब के ठेके पर भी देखा था। एेसे में वह उसके साथ चली गई। बाद में चाकू की नोक पर उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया। वह चिल्लाती रही। इस दौरान उसने बालिका को यह भी कहा कि वह एेसे काम दो बार पहले भी कर चुका है। उसका कुछ नहीं हुआ। यह बात पीडि़ता ने राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी को भी बताई है। पुलिस मामले की कडि़यां जोड़ रही है।

नर्इ दिल्ली।पाक ने 2 शहीद जवानों के शव को किया क्षत-विक्षत, सेना ने कहा- माकूल जवाब दिया जाएगा



नर्इ दिल्ली।पाक ने 2 शहीद जवानों के शव को किया क्षत-विक्षत, सेना ने कहा- माकूल जवाब दिया जाएगा
पाक ने 2 शहीद जवानों के शव को किया क्षत-विक्षत, सेना ने कहा- माकूल जवाब दिया जाएगा

पाकिस्तान ने सोमवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में सोमवार को रॉकेट दागे और गोलीबारी की। सीजफायर उल्लंघन में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं।




पाकिस्तान सेना ने भारतीय शहीद जवानों के शव के साथ बर्बरता की। भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना की घृणित कार्रवाई बताया है और कहा, इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। उधर, जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर राजनाथ सिंह ने दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग बुलाई।







बीएसएफ की अग्रिम रक्षा स्थान चौकी पर पाकिस्तान की आेर से राॅकेट दागे गए। इसमें तीन जवान जख्मी हो गए। इनमें से दो शहीद हो गए। सुबह करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। इसका बीएसएफ ने भी जवाब दिया है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी में शहीद होने वालों में बीएसएफ के दो जवान हैं जबकि एक जेसीआे घायल हो गए हैं। पाकिस्तान कुछ वक्त से लगातार नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। सेना के उत्तरी कमांड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान सेना के बिना उकसावे के यह कार्रवाई की है। बयान में कहा गया है कि पाक सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय पोस्टों की तरफ मोर्टार से फायरिंग की। इसमें दो जवान शहीद हो गए। पाकिस्तानी सेना ने इस दौरान शहीद जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। बयान में कहा गया कि पाकिस्तान सेना की इस घृणित कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।




उल्लेखनीय है कि कश्मीर पर पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने फिर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीरियों की सियासी लड़ाई में मदद जारी रखेंगे। पाक सेना प्रमुख ने लाइन ऑफ कंट्रोल के दौरे के वक्त ये बात कही। इस दौरान उन्होंने भारत पर सीजफायर तोडऩे का आरोप लगाया और अपने सैनिकों को हर हालत का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा।

नई दिल्ली।आम आदमी के लिए खुशखबरी, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 92 रुपए सस्‍ता



नई दिल्ली।आम आदमी के लिए खुशखबरी, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 92 रुपए सस्‍ताआम आदमी के लिए खुशखबरी, बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 92 रुपए सस्‍ता


इंडियन ऑयल (आई.ओ.सी.) ने आम भारतीय को खुशखबरी देते हुए नॉन सब्सिडाइज्‍ड LPG की कीमतों में 92 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की है। सरकारी कंपनी की इस राहत से गरीब लोगों को फायदा होगा। पर सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 1.87 रुपए अधिक चुकाने होंगे।




गौरतलब है कि पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से हर महीने रेट संशोधित किए जाते हैं। अलग-अलग राज्‍यों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। संशोधित कीमतें 1 मई 2017 से लागू हो गई हैं।




दिल्‍ली में बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम 631 रुपए हो गए हैं। वहीं, आई.ओ.सी. ने जेट फ्यूल की कीमतों में 214 रुपए प्रति किलोलीटर की है। इससे एयरलाइन्स कंपनीज को झटका लगेगा।




बीते एक महीने में यह दूसरा मौका है जब गैस की कीमतें घटी हैं। इसके अलावा कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 144.50 रुपए की कटौती है। अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1121 रुपए रह गई है।

जोधपुर मुख्यमंत्री ने भरी हुंकार, आगामी चुनावों के लिए शुरू किया रोड पर 'शो'



जोधपुर मुख्यमंत्री ने भरी हुंकार, आगामी चुनावों के लिए शुरू किया रोड पर 'शो'


मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम से चुनावी युद्ध मैदान में हुंकार भर दी है। आगामी चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए शाम साढ़े पांच से रोड पर 'शो' शुरू हुआ। सीएम ओपन जीप में सवार जालोरी गेट से निकलीं तो कहीं पुष्प वर्षा तो कहीं बीजेपी के समर्थन में नारेबाजी होती दिखाई दी। सीएम ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। लोग घरों की खिड़कियों से झांक सीएम को देख हाथ हिला रहे थे। इसमें छोटे बच्चे काफी उत्साहित दिखे। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री काफी खुश नजर आईं। अपनी छतों और बालकॉनियों से देख रहे लोगों को भी उन्होंने नजरें इनायत कीं।




ओपन जीप में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी नजर आए। सीएम जीप में सुरक्षा अधिकारियों से घिरी नजर आईं। इन सुरक्षा अधिकारियों की पैनी नजर हर शख्स को घूरती दिखी। आमजन और कार्यकर्ता यहां भाजपा का झंडा लहराते हुए दिखे। जगह जगह विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।




मकसद साफ है

सीएम के इस रोड शो का मकसद साफ नजर आ रहा है - आगामी विधानसभा चुनाव। हालांकि संगठन के शीर्ष नेता इस बात से इनकार कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान को रिफाइनरी की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री जोधपुर से सौतेला व्यवहार की बात को दरकिनार करने में लगी हुई हैं। रिफाइनरी की घोषणा के बाद अब मुख्यमंत्री जनता से सीधा जुडऩे के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर होने की वजह से दुर्भावना रखने की बात को गलत साबित करने में लगी हुई हैं। इसलिए जोधपुर में मुख्यमंत्री के रोड शो का अपना राजनीतिक महत्व है।

बाड़मेर पैसों के अभाव में नहीं हो पा रहा है प्रभु राम भील का इलाज, कल्याणपुर



बाड़मेर पैसों के अभाव में नहीं हो पा रहा है प्रभु राम भील का इलाज, कल्याणपुर 

  सुनील दवे  

बाड़मेर जिले के नागाणा गांव निवासी प्रभुराम भील करीब 3 से 4 दिन से मथुरा दास माथुर अस्पताल में मौत को हराकर जिंदगी की जंग तो जीत गया है, लेकिन अब उसके लिए इलाज करवाना मुश्किल गया है, मथुरादास माथुर के हड्डी वार्ड में वार्ड 3 मे भर्ती प्रभु राम भील बताता है कि करीब 4 दिन पूर्व वह अपने गांव से बालोतरा की तरफ आ रहा था तभी तेज गति से सामने से आ रहे हैं टैंकर ने उसके बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह दूर जाकर गिर गया जैसे तैसे करके वहा स्थित कुछ लोगों ने प्रभु राम को अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने प्रभुराम की हालत गंभीर देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया उपचार के दौरान पता चला कि उसके हाथ की हड्डी पैर की हड्डी दोनों ही पूरी तरह से टूट गई है और जगह जगह से उसको छोटे आई, वही नागाणा निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रभु राम भील जो की बहुत ही गरीब बहुत निर्धन व्यक्ति है चार से पांच उसके बच्चे हैं जिनका पालन पोषण करना भी उसके लिए मुश्किल है रहने के लिए सही ढंग का घर भी नहीं है अब वहां के डॉक्टर ऑपरेशन उनके लिए 15 से ₹20000 की मांग कर रहे हैं ऐसे में यह गरीब व्यक्ति कहां से लाए इतने पैसे अगर कोई समाजसेवी मदद के लिए आगे आए तो इसका इलाज हो सकता है ,नहीं तो सारी उम्र के लिए एक अकेला व्यक्ति जो अपने परिवार को चलाता है, वह पूरा परिवार आज सड़क पड़े जीवन व्यापन करने को मजबूर हो रहा है ,वही राजेंद्र कुमार ने बताया कि जिस समय एक एक्सीडेंट हुआ उसी समय कुछ लोगों ने उस टैंकर चालक के फोटो गाड़ी नंबर सहित पुलिस थाना पचपदरा में रिपोर्ट दर्ज का रखी है ,लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक टैंकर चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया है , की ओर से सभी पाठ को से निवेदन है की प्रभु राम भील के इलाज के लिए आगे आए और जितनी हो सके उतनी संभव मदद करें धंयवाद संपर्क नंबर प्रभु राम भील 9929264911 राजेंद्र कुमार. 8769612679


मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्रह्मधाम में की पूजा अर्चना,खेतारामजी महाराज के बरसी महोत्सव में लिया भाग



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्रह्मधाम में की पूजा अर्चना,खेतारामजी महाराज के बरसी महोत्सव में लिया भाग


बालोतरा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने 3 दिवसीय जोधपुर दौरे के दौरान सोमवार को निकटवर्ती आसोतरा ब्रह्मधाम तीर्थ पहुंची। सुबह 9 बजे आसोतरा मंदिर के समीप बनाएं गए हैलीपैड पर राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी,सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी,बायतु विधायक कैलाश चौधरी,सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल सहित कई भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उसके बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ब्रह्मधाम मंदिर पहुंची जहां पर ब्रह्माजी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामनाएं की। इसके बाद ब्रह्मलीन खेतारामजी महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने खेताराम जी महाराज 33वीं पुण्यतिथि पर आयोजित बरसी महोत्सव में भाग लिया। इस दौरान सीएम वसुंधरा राजे ने गादिपति तुलछाराम जी महाराज से आर्शीवाद प्राप्त किया।


कार्यक्रम के दौरान वेदांताचार्य ध्यानाराम जी महाराज ने मंदिर कमेटी की ओर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर सभागीय आयुक्त रतन लाहोटी,आईजी हवासिंह घुमरियां,उपखंड अधिकारी प्राभातीलाल जाट,एसपी गगनदीप सिंघला,प्रभारी मंत्री सुरेंद्र गोयल,महामंत्री बाबूसिंह रजपुरोहित,पूर्व महामंत्री गिरधारीसिंह,भंवरसिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

भोपागढ़/जोधपुर दुष्कर्म के आरोपी तांत्रिक को सुनाई दस साल की सजा



भोपागढ़/जोधपुर दुष्कर्म के आरोपी तांत्रिक को सुनाई दस साल की सजा


नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी तांत्रिक को सुनाई दस साल की सजा

भोपालगढ़ न्यूज, एक्यूज्ड ऑफ दुष्कर्म, कोर्ट ऑर्डर, पनिशमेंट ऑफ 10 ईयर, पुलिस इन्वेस्टीगेशन, लेटेस्ट न्यूज इन हिन्दी

भोपालगढ़ क्षेत्र की नायकों की ढाणी के बाहर धूणे पर झाड़-फूंक एवं तंत्र विद्या से इलाज करने के नाम पर चौदह वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपित तांत्रिक को शनिवार को जोधपुर स्थित जिला सत्र न्यायालय ग्रामीण की अदालत ने दस साल के कठोर कारावास एवं पांच हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

भोपालगढ़ कस्बे के बाहर स्थित नायकों की ढाणी के निकट ओस्तरा निवासी कथित तांत्रिक शक्ताराम ऊर्फ हरीदास पुत्र घेंवरराम का धूणा था।

वह वहां कथित झाड़-फूंक व तंत्र-मंत्र से भूत भगाने का ढोंगी इलाज करता था।




24 मई 2013 को बिलाड़ा थानान्तर्गत एक गांव से व्यक्ति चौदह वर्षीय बच्ची को उसके पास इलाज के लिए लेकर गया था और उसका साला व बच्ची का मामा भी साथ था।

वहां रात्रि में करीब नौ बजे उस तांत्रिक की हैवानियत जाग उठी और वह बच्ची को तंत्र-मंत्र से इलाज करने के लिए पहाड़ी से बहने वाले बाळे में ले गया तथा वहां उससे दुष्कर्म किया।




बाद में पीडि़त बच्ची के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया था।

करीब चार साल बाद शनिवार को जिला सत्र न्यायालय ग्रामीण के न्यायधीश डॉ. सूर्यप्रकाश पारीक की अदालत ने दस साल के कठोर कारावास एवं पांच हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

यहां है गणेशजी का वह मस्तक जो त्रिशूल के वार से हुआ था देह से अलग, पढ़िए यह पौराणिक कथा

यहां है गणेशजी का वह मस्तक जो त्रिशूल के वार से हुआ था देह से अलग, पढ़िए यह पौराणिक कथा
जयपुर. भगवान गणपति प्रथम पूज्य हैं। उन्हें गजानन भी कहा जाता है जिसका अर्थ है हाथी जैसे मुख वाला। गणेशजी का मुख हाथी जैसा क्यों है? इस संबंध में पौराणिक कथा आपने जरूर पढ़ी होगी। गणेशजी को हाथी का मस्तक लगाया गया लेकिन उनका पूर्व मस्तक कहां गया?इसके बारे में भी एक पौराणिक कथा में उल्लेख किया गया है। कहा जाता है कि जब गणेशजी का जन्म हुआ तो सभी देवी-देवता उनके दर्शन के लिए एकत्रित हुए। उस समय शनिदेव भी वहां आ गए। चूंकि शनि की दृष्टि मंगलकारी नहीं मानी जाती।इसलिए जब शनिदेव ने गणेश का मुख देखा तो उनका मस्तक धड़ से अलग हो गया। माना जाता है कि वह मुख चंद्र मंडल में विलीन हो गया।दूसरी कथा के अनुसार, जब देवी पार्वती स्नान कर रही थीं तब गणेशजी पहरा दे रहे थे। उसी दौरान शिवजी का आगमन हुआ। गणेशजी ने शिवजी को अंदर जाने से रोक दिया। क्रुद्ध होकर शिवजी ने गणेश का मस्तक काट दिया जो बाद में चंद्रलोक चला गया।बाद में उन्हें हाथी का मस्तक लगाया गया। माना जाता है कि गणेशजी का असली मस्तक आज भी चंद्रलोक में ही विद्यमान है। दार्शनिकाें ने गणपति के गजमुख को भी बहुत सुंदर और मंगलकारी माना है। कहते हैं कि गजमुख में सफलता के कई सूत्र छिपे हैं। गणपति के दर्शन करने से मन को प्रसन्नता प्राप्त होती है।दूसरी कथा के अनुसार, जब देवी पार्वती स्नान कर रही थीं तब गणेशजी पहरा दे रहे थे। उसी दौरान शिवजी का आगमन हुआ। गणेशजी ने शिवजी को अंदर जाने से रोक दिया। क्रुद्ध होकर शिवजी ने गणेश का मस्तक काट दिया जो बाद में चंद्रलोक चला गया।




इस र‍िश्ते से था फैमि‍ली को इनकार, पुलिस ने थाने में ही करवा दी शादी

इस र‍िश्ते से था फैमि‍ली को इनकार, पुलिस ने थाने में ही करवा दी शादी

Couple Marriage In Police Station Meerut
मेरठ. यूपी के मेरठ में 2 साल तक चले प्रेम प्रसंग के बाद जब फैमि‍ली शादी के लिए तैयार न हुई तो प्रेमिका थाने जा पहुंची। लड़की ने प्यार की कहानी बताई तो पुलिस ने प्रेमी और दोनों के परिवारवालों को थाने बुला लिया। पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाया और सभी के राजी होने के बाद थाने में ही शादी करवा दी।

लड़के की दूसरी जगह फिक्स हो गई थी शादी

- यह लव स्टोरी थोड़ी फिल्मी है। मेरठ के बिजौली गांव के रहने वाले सनी और प्रार्थना का अफेयर चल रहा था। करीब 2 साल तक चले इस अफेयर की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। इस दौरान सनी के परिजनों ने उसकी शादी हाथरस में तय कर दी। शुक्रवार को उसकी बरात जानी थी। शादी की खबर सुनकर प्रार्थना गुरूवार को एसएसपी जे. रविंद्र गौड के पास पहुंच गई, और पूरी कहानी बताई। इसके बाद एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी कंचन चौधरी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

- शुक्रवार को कंचन चौधरी सनी के घर पहुंची। वहां बरात ले जाने की तैयारी चल रही थी। पुलिस को देखकर वहां हड़कंप मच गया। पुलिस को देख सनी घर से भाग गया। पुलिस ने सनी की मां को अपने साथ थाना ले आई। कुछ देर बाद सनी और अन्य परिजन भी थाने पहुंच गए।

दोनों पक्षों की रजामंदी से कराई शादी

- महिला थाने में जब दोनों पक्षों को आमने सामने बैठाकर बात की गई तो सभी शादी कराने के लिए राजी हो गए। जिसके बाद थाने में ही दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और एक दूसरे का मुंह मीठा किया।

- उधर, हाथरस में जिस लड़की से सनी की शादी होनी थी, उन्हें इस बात का पता चला तो झटका लगा। उन्होंने सनी के परिजनों से बात की। दोनों पक्षों में सहमति बनी कि अब सनी की जगह उसके छोटे भाई की बरात जाएगी

- महिला थाना प्रभारी कंचन चौधरी का कहना है कि शिकायत मिली थी। उसी के आधार पर जांच पड़ताल के बाद पूरा मामला सामने आया। दोनों पक्षों की रजामंदी से ही सनी और प्रार्थना की शादी कराई गई है।

पाकिस्तान सामने आईं किन्नरों के सीक्रेट पार्टी की Photos, बंदिशों में ऐसे किया एन्जॉय

पाकिस्तान सामने आईं किन्नरों के सीक्रेट पार्टी की Photos, बंदिशों में ऐसे किया एन्जॉय


पाकिस्तान में कहने को तो 2012 में ही किन्नरों को आम नागरिकों वाले अधिकार दे दिए गए थे, लेकिन उनके साथ हिंसा और बदसलूकी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पब्लिकली पार्टी करने के लिए किन्नरों को परमिशन लेनी पड़ती है। इन दिनों सोशल साइट्स पर पाकिस्तान में किन्नरों द्वारा आयोजित एक बर्थडे पार्टी की फोटोज वायरल हो रही है। बंदिशों के बीच ऐसे मनाते हैं खुशियां...


Life Of Transgenders In Pakistan

-पाकिस्तान में किन्नरों द्वारा आयोजित पार्टीज में अक्सर पुलिस की रेड पड़ जाती है।

-इस साल कई दशकों के बाद ट्रांस एक्शन पाकिस्तान के लीडर फरजाना जन ने किन्नरों के लिए पार्टी का आयोजन किया, जिसमें पेशावर में रहने वाले कई किन्नरों ने हिस्सा लिया।

-इस सीक्रेट पार्टी के लिए वैसे तो कोई लिखित परमिशन नहीं मिली थी लेकिन इसमें पुलिस वालों की टाइट सिक्युरिटी थी।

-ये पार्टी 40 साल की शकीला की बर्थडे पार्टी थी। किन्नरों को अपनी लाइफ में सिर्फ ही एक बार ग्रैंड बर्थडे पार्टी दी जाती है।

-पाकिस्तान में जिस तरह से किन्नरों पर आए दिन हमले किए जाते हैं, उस हालात में ऐसी पार्टी का आयोजन बिना किसी हिंसा के होना अपने आप में बड़ी बात थी।

पाकिस्तान में ऐसा है किन्नरों का हाल

-190 मिलियन लोगों की जनसंख्या वाले इस देश में किन्नरों की संख्या करीब पांच लाख है।

-यहां परिवार वालों को जैसे ही घर के सदस्य के किन्नर होने का पता चलता है, उन्हें घर से निकाल दिया जाता है।

-इसके बाद इनके पास भीख मांगने या देह व्यापार में शामिल होने के अलावा कोई उपाय नहीं बचता है।