मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

पांचू/बीकानेर पानी की डिग्गी में डूबने से दो बच्चियों की मौत


पानी की डिग्गी में डूबने से दो बच्चियों की मौत
पांचू/बीकानेर पानी की डिग्गी में डूबने से दो बच्चियों की मौत


पांचू निवासी ओमप्रकाश पुत्र सुगनाराम मेघवाल की पुत्रियां 7 वर्षीय ममता व 5 वर्षीय कविता ढाणी में अकेली थी। पिता ओमप्रकाश किसी काम से बाहर गया हुआ था और माँ किसी दूसरे खेत में दिहाड़ी पर गई हुई थी।


ओमप्रकाश के 2 पुत्र व 2 पुत्रियां ही थी। बड़ा पुत्र 11 वर्षीय कैलाश स्कुल गया हुआ था और छोटा 2 वर्षीय पुत्र अपनी माँ के साथ था। दोपहर लगभग 12 बजे दोनों बच्चियां एक अन्य बच्ची के साथ खेलते खेलते पड़ौस के खेत में चली गई और वहां कुँए पर बनी डिग्गी में गिर गई।

बच्चियों के कपड़े डिग्गी से बाहर पड़े थे जिससे अनुमान है कि वो नहाने के लिये डिग्गी में उतरी होगी और फिसल कर अंदर गिर गई होगी। सयोंग से उस वक्त कुँए पर भी कोई नही था। उनके अंदर गिरते ही साथ वाली बच्ची भाग गई और घर जाके अपने घर वालो को बताया।


पड़ोसियों ने वहां जाकर देखा तब उन्होंने ओमप्रकाश आदि को घटना की इत्तिला दी। थोड़ी ही देर में वहां काफी ग्रामीण इकठ्ठे हो गए और पुलिस को सुचना दी।

पांचू थाना के हेडकांस्टेबल गंगाराम ने मौके पर पहुंचकर लाशों को बाहर निकलवाया और कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवा कर लाशें परिजनों को सौंप दी।

पेपर लीक प्रकरण में प्राचार्य, प्रोफेसर्स से लेकर कर्मचारी को भी किया निलंबित*

पेपर लीक प्रकरण में प्राचार्य, प्रोफेसर्स से लेकर कर्मचारी को भी किया निलंबित*

जयपुर, 18 अप्रेल। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में कठोर रूख दिखाते हुए मंगलवार को प्रिंसिपल समेत प्रोफेसर्स और मंत्रालयिक कर्मचारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय, खाजूवाला (बीकानेर) के प्राचार्य निरंकार स्वरूप मोदी, राजस्थान विश्वविद्यालय के डॉ. जेपी जाट, सहआचार्य एवं विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गोविंद पारीक, कालाडेरा कॉलेज में व्याख्याता शंकर लाल चौपड़ा तथा कार्यवाहक अनुभागाधिकारी परीक्षा (गोपनीय वाणिज्य, विज्ञान संकाय) डॉ. नंदलाल माली को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। 

श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में किसी भी तरह भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था का पूरे देश में नाम और साख है। ऐसे में कुछ लोगों की आपराधिक गतिविधियों के चलते प्रदेश का नाम खराब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की एसओजी जांच कर रही है। 

अलवर बच्चों को गंभीरता से ले, लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी- मनन चतुर्वेदी शिशुगृह की स्थिति पर भड़की आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी



अलवर   बच्चों को गंभीरता से ले, लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी- मनन चतुर्वेदी


शिशुगृह की स्थिति पर भड़की आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी





अलवर दिन्नाक 18-4-2017

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने अलवर जिले के प्रवास और संस्थाओ के निरिक्षण के दौरान शिशु गृह अलवर जाकर निरिक्षण किया तो शिशुगृह की जगह और भवन को देखकर आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी अपने आप को रोक नही पायी और अधिकारियों को नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए की इस भवन की हालत खराब है दीवारों में भी दर्रे है इसको या तो अन्य भवन में शिफ्ट करे या भवन किराये पर ले लेकिन बच्चो को यहां से खेलने कूदने की जगह पर शिफ्ट किया जाये।




cwc कार्यालय का किया निरिक्षण--------

आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी ने cwc अलवर के कार्यालय का निरीक्षण किया और सभी प्रकरणों की जानकारी ली । चतुर्वेदी ने cwc अध्यक्ष श्रवण लाल सिंघल और सदस्यों से भी आयोग अध्यक्ष ने चर्चा की । आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी ने cwc को निर्देश दिए की जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियो से समन्वय बनाकर निजी स्कूलो द्वारा मनमर्जी से फीस बढ़ाने और स्कूल द्वारा ही स्कूल ड्रेस बेचने के खिलाफ निगरानी रखें और ऐसी घटना होने से रोके और अभिभावकों को भी जागरूक करने के निर्देश दिए।

संप्रेषण गृह में बच्चों को नही आया राष्ट्रगान , आयोग अध्यक्ष ने स्टाफ को लगायी फटकार, चतुर्वेदी ने खुद बुलवाया राष्ट्रगान -

बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने संप्रेषण गृह के निरिक्षण में पाया कि सुधार के लिए बाल अपचारियों से मुलाकात की और उनको भारत के राष्ट्रगान नही जानने पर चिंता जताई और स्वयं आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी ने बच्चों के साथ राष्ट्रगान गया। संप्रेषण गृह के स्टाफ को निर्देशित किया कि बाल अपचारियो को नियमित राष्ट्रगान करवाये और राष्ट्रीय भावना की शिक्षा दे।

शिशु गृह की जमीन के लिए अध्यक्ष पहुंची यू आई टी-------/

शिशुगृह की जमीन को लेकर यूआईटी अलवर अध्यक्ष देवी सिंह शेखावत से मुलाकात कर यू आई टी अध्यक्ष से आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी ने शिशुगृह के लिए जमीन आवंटन के लिए कहा तो यू आई टी अध्यक्ष ने भी जमीन उपलब्ध कराने का पूरा विश्वास दिलाया।

आयोग अध्यक्ष मनन पहुंची आरती बालिका गृह अलवर-----

बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी निरिक्षण करने अलवर के आरती बालिका गृह पहुंची जहां सभी बालिकाओ से मिलकर उनकी पत्रावली चेक की । निरिक्षण के दौरान आसाम से बच्ची खरीदने का मामला सामने आया जिसपर आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी ने प्रसंज्ञान लेते हुए

------- प्रकरण की जाँच कर रहे अनुसन्धान अधिकारी श्री अनिल बेनीवाल co अलवर से बात की और पत्रावली लेकर सर्किट हाउस तलब किया ।------

अनिल बेनीवाल अनुसन्धान अधिकारी ने बताया कि प्रकरण में पीड़िता के बयान लिया जा चुके है साथ ही अन्य हर बिंदु पर गहनता से जाँच चल रही है । पीड़िता के पिता ने आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी को बताया कि बच्ची को बताकर लाया गया था जिसकी तनख्वाह भी बताई गयी थी की बच्ची को 5000 रूपये तनख्वाह के देना बताया था ।प्रकरण में आरोपी बतायी गयी सरला त्रिवेदी से भी पूछताछ की जा रही है ।

घटना स्थल देखने पहुंची आयोग अध्यक्ष-

आसाम से बेचीं गयी बालिका को जहाँ खरीद कर रखा गया और काम करवाया जा रहा था वहां आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने जाकर समस्त हालात देखे और सरला त्रिवेदी से भी बात की तो बालिका को मजदूरी पर काम करवाकर तनख्वाह नियमित देने की बात सामने आयी। तो आयोग अध्यक्षा चतुर्वेदी ने अनुसन्धान अधिकारी अनिल बेनीवाल को निर्देश दिए की प्रकरण के हर पहलु पर गहनता से जाँच की जाये साथ ही ध्यान दिया जाये की कोई भी निर्दोष नही फसना चाहिये ।

अनुसन्धान अधिकारी ने बताया कि जिस फर्म के माद्यम से बालिका को यहां काम करने के लिए ख़रीदा या बेचा गया उस फर्म का भी लाइसेंस की दिल्ली से जाँच करवाई जा रही है अगर फर्म का रजिस्ट्रेशन होना नही पाया गया तो उक्त फर्म के खिलाफ भी एक्शन लिया जायेगा। जिसकी जानकारी के लिए टीम दिल्ली भेजी जा चुकी है उसके आने पर प्रकरण की अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

चतुर्वेदी ने पुलिस की जाँच के प्रति गंभीरता के लिए जाँच अधिकारी की प्रसंशा की और प्रकरण को जल्दी से जल्दी निस्तारण के निर्देश दिए।




जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में जाएँगी बाल अधिकार आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी------

अलवर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी को जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के आमंत्रण पर मनन चतुर्वेदी शाम को 8.00 बजे भारत सरकार और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी मनन चतुर्वेदी।

बाड़मेर बीजेपी जिला प्रभारी डॉ महेंद्र राठोड के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का रिफायनरी के लिए आभार जताया

बाड़मेर बीजेपी जिला  प्रभारी डॉ महेंद्र राठोड के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का रिफायनरी के लिए आभार जताया 




बाड़मेर बीजेपी के जिला प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह राठोड के नेतृत्व में बाड़मेर जिले के विधायकों ने बाड़मेर में रिफायनरी का एम् ओ यू करने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया ,डॉ महेंद्र सिंह ने बताया  की बाड़मेर जिले में राजस्थान सरकार और #HPCL के बीच #बाड़मेर में 9 मिलियन टन की वार्षिक क्षमता की #रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की स्थापना के लिए आज आधिकारिक समझौता होना हमारे जनता को किये गए वादों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सरकारें आती जाती रहेंगी लेकिन आज जो निर्णय लिया गया है वो 8 करोड़ राजस्थानियों के भविष्य को सँवारने में कारगर साबित होगा।

हमें विरासत में रिफाइनरी नहीं छलावा मिला – 2013 में चुनावी वर्ष में सिर्फ़ 36 घंटों में इतना बड़ा निर्णय बिना उचित शोध, बिना विवेक के ले लिया गया। राजनीतिक लाभ के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने जो निर्णय लिए उनसे ऐसा नुक्सान उठाना पड़ता जो राजस्थान के इतिहास के काले पन्नों में दर्ज होता। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी के प्रयासों और केंद्र सरकार के सहयोग का ही नतीजा है की हम #राजस्थान की जनता की मेहनत की कमाई के 40000 करोड़ रूपए बचा सके। एम् ओ यू के बाद  जन प्रतिनिधियों सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ,जिला अध्यक्ष जलम सिंह ,विधायक कैलाश चौधरी ,हमीर सिंह भायल ,लादूराम विश्नोई ,तरुण कागा ,अमराराम चौधरी सहित यु डी एच मंत्री श्री चंद कृपलानी ने भी मुख्यमंत्री को फूल मालाओ से लाद आभार जताया 


जालोर जिला निष्पादक समिति की बैठक सम्पन्न




जालोर जिला निष्पादक समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 18 अप्रेल - जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें राजकीय विधालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सहित बेहत्तर व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा ने पूर्व बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा करते हुए क्रियान्वित नहीं किये गये कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने आदर्श एवं उत्कृष्ठ विद्यालयों मंे मानदण्डानुसार विकसित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने तथा नए सत्रा से नामांकन बढ़ाने के लिए लक्ष्यानुसार कार्य करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर सम्पर्क कर प्रचार-प्रसार के माध्यम से राजकीय विद्यालयों मंे उपलब्ध सुविधाओं एवं शैक्षिक कार्यो एवं शिक्षा की गुणवत्ता बताकर लोगों को अपने बच्चों को राजकीय विद्यालय में प्रवेश दिलवाने के लिए प्रोत्साहित किया जावे तथा विशेष प्राथमिक कक्षाओं में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया जाये। उन्होंने विद्यालयों में बालिकाओं के लिए इन्सीरेटर मशीन, खेल मैदान का विकास, वि़द्यालयों का 80 जी में रजिस्ट्रेशन, क्लिक योजनान्तर्गत शीघ्र आरकेसीएल से एमओयू करके विद्यालयों का विकास कर जिले की ग्रेडिंग राज्य स्तर पर बढाने की बात कही साथ ही ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण को गुणवत्तापूर्ण एवं सफल आयोजन के निर्देश भी दिये। बैठक में निर्माणाधीन बालिका छात्रावासों व माॅडल स्कूल सायला के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए रमसा के सहायक अभियन्ता को निर्देश दिये गये । डाईट प्राचार्य लालाराम सैन ने आठवीं व पांचवी बोर्ड परीक्षा के बारे में जानकारी दी ।

बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रभुदान राव, रमसा के एडीपीसी प्रकाशचन्द्र चैधरी, कार्यक्रम अधिकारी हनुमान कुमार दवे सहित समस्त ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एवं एसएसए के अधिकारी उपस्थित थे।

----000---

आरटीई के तहत आॅनलाईन आवेदन 30 तक

जालोर 18 अप्रेल - जिले में आरटीई के तहत विद्यालयों में प्रवेश के लिए 30 अप्रेल तक आॅनलाईन आवेदन किया जा सकेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) आर.के.मीना ने बताया कि जिले में आरटीई के तहत विद्यालयों में प्रवेश के लिए 30 अप्रेल तक आॅनलाईन आवेदन किया जा सकता हैं तथा इन आवेदनों की लाॅटरी 2 मई को निकाली जायेगी इसके पश्चात् अभिभावकों को बच्चों का चयन होने पर इच्छित विद्यालयों में 8 मई तक आवेदन पत्रा जमा करवाना होगा।

आरटीई के सहायक परियोजना समन्वयक कपूराराम चैधरी ने बताया कि आॅनलाईन आवेदन करने के लिए अभिभावक राजस्थान प्राईवेट स्कूल एप डाउनलोड कर मोबाईल से भी आरटीई के तहत इच्छित स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) कार्यालय जालोर की आरटीई माॅनिटरिंग सेल के दूरभाष नम्बर 02973-223100 तथा आरटीई प्रभारी कपुराराम चैधरी जिनके मोबाईल नम्बर 9982587512, आरटीई आॅपरेटर जिनके मोबाईल नम्बर 9460716220 पर कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंन बताया कि इसके अतिरिक्त अभिभावक पुस्तकों के अलावा निजी विद्यालयों द्वारा निर्धारित पोशाक एवं अन्य सामग्री खुले बाजार से क्रय करने के लिए स्वतन्त्रा होंगे तथा कोई भी शिक्षण संस्थान किसी भी शिक्षण सामग्री पर विद्यालय का नामांकन अंकित करवायेगा तथा किसी दुकान से सामग्री खरीदने का दबाव नहीं बना सकेंगे एवं विद्यालय अपने परिसर मेें सामग्री नहीं बेच सकेंग।

---000--

बीसूका की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को
जालोर 18 अप्रेल -जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बीस सूत्राी आर्थिक कार्यक्रम की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं का निराकरण एवं माॅनिटरिंग सम्बन्धी द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक 19 अप्रेल बुधवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

---000---

अजमेर, जिले में विकसित होंगे 10 कन्या उपवन बालिका जन्म पर लगेगा एक पौधा



अजमेर, जिले में विकसित होंगे 10 कन्या उपवन

बालिका जन्म पर लगेगा एक पौधा


अजमेर, 18 अप्रेल। जिले में विभिन्न स्थानों पर 10 कन्या उपवन विकसित किए जाएंगे। इनमें प्रत्येक बालिका के जन्म पर एक पौधा लगाया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर 10 कन्या उपवन विकसित किए जाएंगे। इनमें से 5 उपवन वन विभाग तथा 5 उपवन जिला परिषद के द्वारा लगाए जाएंगे। उपवन लगाने के लिए ग्राम सभा के माध्यम से जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके आधार पर संबंधित ग्राम में भूमि का चिन्हिकरण करके उपवन विकसित किए जाएंगे। गांव में प्रत्येक बालिका के जन्म लेने पर एक पौधे का रोपण किया जाएगा। इस पौधे की सार संभाल एवं सेवा करके उसे वृक्ष बनाया जाएगा। यह वृक्ष कन्या के साथ-साथ एक भाई की तरह बड़ा होगा। जो बालिका की याद को चिरस्थायी बनाएगा।




विश्व धरोहर दिवस

अजमेर वृत्त के संरक्षित स्मारकों पर सचित्रा प्रदर्शनी का आयोजन


अजमेर, 18 अप्रेल। राजकीय संग्रहालय में विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर मंगलवार को अजमेर वृत के संरक्षित स्मारकों की विवरणात्मक सचित्रा प्रदर्शनी आयोजित का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी 25 अप्रेल तक आमजन के लिए खुली रहेगी।

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीक्षक श्री जफर उला खां ने बताया कि संग्रहालय की कला पुरासामग्री को विभिन्न दीर्घाओं में प्रदर्शित किया गया है। प्रथम दीर्घा में मोहन-जोदड़ों की उत्खन्नित पुरासामग्री, द्वितीय दीर्घा में प्राचीन प्रस्तर प्रतिमाओं के साथ प्राचीन शिलालेख, प्राचीन धातु प्रतिमाएँ, तृतीय दीर्घा में अस्त्रा-शस्त्रा, प्रस्तर प्रतिमाएँ, लघुचित्रा आदि प्रमुख रूप से प्रदर्शित एवं संग्रहित हैं। वर्तमान में इन संग्रहालय दीर्घाओं का विकास कार्य प्रगति पर है। प्रदर्शनी का आकर्षण राजस्थान व अजमेर क्षेत्रा की प्रस्तर प्रतिमाएँ, प्राचीन मुद्राएँ, शिलालेख, अस्त्रा-शस्त्रा, लघुचित्रा, ताम्र-पत्रा, धातु प्रतिमाएँ एवं स्थानीय कलापुरा सामग्री भी है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था के अनुरूप पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग सात वृत्त में विभक्त है। वृत्त अजमेर के अधीन अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा एवं टोंक जिले विद्यमान हैं। इन चार जिलों में विभाग के अधीन 47 पुरासम्पदा संरक्षित स्मारक घोषित हैं। इन संरक्षित स्मारकोें के सचित्रा विवरण के साथ प्रदर्शनी लगाई गई है। संरक्षित स्मारकों के आलेख में ऐतिहासिकता एवं स्थापत्यकला शैली का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्राचीन पुरासम्पदा के खण्ड़हर, इतिहास की जानकारी देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इनकी जानकारी प्राप्त करना मानवीय जिज्ञासा रही है। समृद्धिशाली शासकों ने अधिक संख्या में किलों, महलों, धार्मिक आस्थानुसार मन्दिरों, मस्जिदों एवं जनहित में बावड़ियों आदि का निर्माण करवाया है। इनके अध्ययन से विभिन्न युगों की सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं धार्मिक दशा के उतार-चढ़ाव का, अनेक विद्वानों एवं इतिहासकारों द्वारा विश्लेषण किया जाता रहा है। इतिहास लेखन और कला की दृष्टि से भारत में राजस्थान की पुरासम्पदा एवं कला पुरासामग्री का एक विशिष्ट स्थान रहा है। वृत्त अजमेर में प्रागैतिहासिक काल से कला पुरासामग्री एवं पुरासम्पदा हमारी सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विश्व प्रसिद्ध है।

उन्होंने बताया कि वृत्त अजमेर के संरक्षित स्मारकों की सचित्रा प्रदर्शनी, इस क्षेत्रा की पुरासम्पदा को व्यापक परिचय देने में समर्थ रहेगी। यह प्रदर्शनी पर्यटकों, विद्यार्थियों, कला-प्रेमियों, शोधार्थियों तथा इतिहास के जिज्ञासुओं के लिए उपयोगी एवं ज्ञानवर्द्धक सिद्ध होगी। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा अजमेर वृत्त के इन 47 संरक्षित स्मारकों पर छाया चित्रों सहित पुस्तिका का प्रकाशन किया जा चुका है।



क्लिक योजना से लाभान्वित होंगे राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी

कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों को मिलेगा कम्प्यूटर प्रशिक्षण

10वीं कक्षा के प्रशिक्षित छात्रा पाएंगे वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय का प्रमाण पत्रा

अजमेर, 18 अप्रेल। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित होने वाले विद्यालयों के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण आरकेसीएल के सहयोग से क्लिक योजना के अन्तर्गत प्रदान किया जाएगा। सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के द्वारा प्रमाण पत्रा प्रदान किया जाएगा।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान अजमेर के एडीपीसी श्री राम निवास गालव ने बताया कि राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कर उनमें तकनीकी कौशल विकसित करने के लिए राजस्थान नाॅलेज काॅर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) के सहयोग से स्वैच्छिक एवं स्ववितपोषित कम्प्यूटर कौशल प्रशिक्षण क्लिक (कम्प्यूटर लिट्रेसी इनिसेटिव फाॅर काॅमप्रेहेंसिव नाॅलेज योजना लागू की गई है। इससे विद्यार्थियों को विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर कौशल की व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जा सकेगी। यह योजना कम्प्यूटर लैब युक्त विद्यालयों में संचालित होगी।

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कक्षा 6 से 10 तक न्यूनतम नामांकन 200 होना आवश्यक है। योजना में पंजीकरण कम होने की स्थिति में कक्षा 5 के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षित किया जा सकता है। इस योजना से जुड़ने के लिए संबंधित विद्यालय की विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के माध्यम से प्रस्ताव लिया जाएगा। इस प्रस्ताव के आधार पर एसडीएमसी, आरकेसीएल के अधिकृत सूचना प्रौद्योगिकी ध्यान केन्द्र के साथ एमओयू कर प्रशिक्षण आरम्भ करेगी। एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए समिति की और से संस्था प्रदान को अधिकृत किया गया है। योजना से जुड़ने के लिए विद्यार्थी एवं उसके अभिभावक की लिखित सहमति आवश्यक रहेगी।

उन्होंने बताया कि योजना के संचालन के लिए कक्षा 6 से 8 के लिए 50 घण्टे, कक्षा 9 के लिए 72 घण्टे तथा कक्षा 10 के लिए 60 घण्टे का पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके लिए शुल्क कक्षा 6 से 8 के लिए 80 रूपए प्रतिमाह कुल 960 रूपए तथा कक्षा 9 एवं 10 के लिए 110 रूपए कुल 1320 रूपए प्रति माह प्रति विद्यार्थी निर्धारित किया गया है। यह शुल्क समिति द्वारा प्रति माह विद्यार्थियों से लिया जाकर ज्ञान केन्द्र को उपलब्ध करवाया जाएगा। आरकेसीएल विद्यार्थियों से सीधे शुल्क अथवा अन्य राशि नहीं ले सकेगा। विद्यार्थी को किसी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। सफल विद्यार्थियों को प्रशिक्षण उपरान्त प्रमाण पत्रा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को आरकेसीएल तथा कक्षा 10 के विद्यार्थियों वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के द्वारा प्रदान किए जाएंगे। खुला विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्रा के लिए प्रति विद्यार्थी 300 रूपए की राशि निर्धारित की गई है। विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि होने पर अतिरिक्त अनुदेशक ज्ञान केन्द्र द्वारा लगाए जाएंगे। अनुदेशक एमसीए, एमएससी, सूचना प्रौद्योगिकी अथवा कम्प्यूटर साईंस, पीजीडीसीए, बीसीए, बीटेक अथवा समकक्ष या अधिक योग्यताधारी होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि आईटी केन्द्र द्वारा प्रशिक्षण समाप्ति के बाद विद्यार्थियों का मूल्यांकन करके प्रमाण पत्रा प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण की माॅनिटरिंग एसडीएमसी एवं शिक्षा विभाग के द्वारा की जाएगी। एसडीएमसी के द्वारा प्राप्त रिपोर्ट अन्तिम मानी जाएगी। योजना के सफल क्रियान्वयान के लिए राज्य स्तर पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद, जिला स्तर पर जिला निष्पादक समिति एवं विद्यालय स्तर पर एसडीएमसी के द्वारा पर्यवेक्षण किया जाएगा।

जैसलमेर पुलिस थाना रामदेवरा हल्का क्षैत्र में चोरी गई बोलेरा कैम्पर बरामद, चोर गिरफतार कई ओर वारदातों से पर्दा उठने के आसार



जैसलमेर पुलिस थाना रामदेवरा हल्का क्षैत्र में चोरी गई बोलेरा कैम्पर बरामद, चोर गिरफतार

कई ओर वारदातों से पर्दा उठने के आसार


जैसलमेर दिनंाक 26.03.2017 को चेतनराम पुत्र सोनाराम जाति मेघवाल निवासी गण्डेरो की ढाणी जोधपुर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि की मैं मेघवाल समाज के रात्रि जागरण में मेरी गाडी आर जे 19 जीडी 0970 बोलेरो केम्पर लाईफ स्टाईल से आया था तथा उसे धर्मशाला परिसर में खडी की सुबह देखने पर गाडी नहीं मिली उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना रामदेवरा में चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। चोरी की गाडी एवं चोरों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार जिला स्तर पर थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा अमरसिंह उनि के नेतृत्व में सउनि खुशालचंद, कानि. कमलसिंह एवं तकनिकी सहायता हेतु कानि. मुकेश बीरा एवं भीमरावसिंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर की टीम गठित कर टीम द्वारा जिला जैसलमेर के अलावा बाडमेर, गुडामलानी, जालोर, सांचोर में लगातार तलाश जारी गई तथा वांछित चोरी पर पैनी नजर रखी गई।

दौराने तलाश जरिये मुखबीर ईतला पर पुलिस थाना रागेश्वरी बाडमेर के स्टाॅफ के साथ मिलकर थाना हल्का क्षैत्र से बालेरो कैम्पर लाईफ स्टाईल आरजे 19 जीडी 0970 बरामद कर मुलजिम नरपतसिंह पुत्र वजाराम जाति पुरोहित निवासी सिन्धासवा पुलिस थाना गुडामलानी बाडमेर को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया।

मुलजिम आले दर्जे का वाहन चोर है जिसने कई वारदाते कबुली है जिसे प्राडेक्शन वारन्ट पर गिरफतार कर पेश अदालत किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। पुछताछ जारी है। पुछताछ में ओर कई वारदातों से पर्दा उठने के आसार है।

जालोर सांसद देवजी पटेल ने धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया

जालोर सांसद देवजी पटेल ने धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया 


श्री खेतेश्वर जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा में मह्र्षि श्री खेतारामजी महाराज एवं अष्ट ऋषि प्राण-प्रतिष्ठा का नवम् वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन ,जालोर सांसद देवजी पटेल  कार्यक्रम में उपस्थित रह भागीदारी निभाई 

अजमेर, राज्य सरकार का पट्टा वितरण अभियान 70 साल की बगती देवी को 45 साल बाद मिला पट्टा



अजमेर, राज्य सरकार का पट्टा वितरण अभियान

70 साल की बगती देवी को 45 साल बाद मिला पट्टा


अजमेर, 18 अप्रेल। श्रीनगर पंचायत समिति के नौलखा गांव में रहने वाली 70 साल की बगती देवी रावत बहुत खुश है। गांव में पिछले 45 साल से जिस जमीन पर रह रही थी। आखिरकार उस पर मालिकाना हक भी मिल ही गया। राज्य सरकार के पट्टा वितरण अभियान के तहत बगती देवी को मात्रा 200 रूपए में 102 वर्ग गज जमीन का पट्टा मिला।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पट्टा वितरण अभियान के तहत गोडियावास में आयोजित शिविर के दौरान नौलखा गांव की रहने वाली बगती देवी को पट्टा सौंपा गया। उन्हें ग्राम पंचायत द्वारा मात्रा 200 रूपए में यह पट्टा दिया गया। राज्य सरकार के पट्टा वितरण शिविरों के तहत अब तक जिले में 3 हजार से ज्यादा पट्टे आंवटित किए जा चुके है।

संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत के हाथों पट्टा मिलने के बाद राज्य सरकार के इस अभियान से खुश बगती देवी ने कहा कि मैं दशकों से जिस पल का इंतजार कर रही थी। वह अब जाकर आया है। मेरी उम्र 70 साल है और करीब 45 साल से मैं इस जमीन पर मकान बनाकर रह रही थी। सब कुछ होने के बावजूद भूमि पर मालिकाना हक मेरा नहीं था। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से हजारों लोगों को फायदा हो रहा है।




3.25 करोड़ की लागत से बनेगी 8 किलोमीटर सड़क- प्रो. देवनानी
अजमेर, 18 अप्रेल। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में 3.25 करोड़ रूपए की लागत से करीब 8 किलोमीटर लम्बी सड़को का निर्माण कराया जाएगा। इन क्षेत्रों में लम्बे समय से स्थानीय नागरिकों द्वारा सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी।




आरपीएससी के 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू
अजमेर, 18 अप्रेल। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर आगामी 2 महीनों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर निषेधाज्ञा लागू की है। इस अवधि के दौरान आयोग के बाहर 300 मीटर के दायरे में किसी तरह का धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। जिला मजिस्ट्रेट श्री गोयल ने बताया कि आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन आदि से यहां आयोग की गरिमा को ठेस पहुंचती है। वहीं कार्यसंचालन में भी व्यवधान होता है। यह आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू होगा।




राजस्थान खादी बोर्ड अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 18 अप्रेल। राजस्थान खादी तथा ग्रामोबोर्ड अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर 19 अप्रेल प्रातः 10 बजे सांवर पहुंचेंगे। वे वहां दोपहर एक बजे खेराड़ खादी ग्रामोदय संघ, विनोबा कुटीर सांवर का अवलोकन करेंगे।




राजस्व अधिकारियों की बैठक 29 को
अजमेर, 18 अप्रेल। जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक आगामी 29 अप्रेल शनिवार को दो चरणों में आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान ने बताया कि प्रथम चरण की बैठक प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। जिसमें एडीएम प्रशासन/द्वितीय/शहर, समस्त उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर मुख्यालय, समस्त तहसीलदार एवं जिला कोषाधिकारी भाग लेंगे। जबकि द्वितीय चरण की बैठक दोपहर 3 बजे आयोजित होगी। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

बाड़मेर पुलिस इनोवा गाडी में परिवहन किया जा रहा डोडा पोस्त जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

             

बाड़मेर पुलिस इनोवा गाडी में परिवहन किया जा रहा डोडा पोस्त जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
बाडमेर जिले में अवैध डोडा पोस्त व तस्करी की रोकथाम के तहत डाॅ श्री गगनदीन सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना सदर में तीसरे रोज पुनः लग्जरी गाडी मय मुलजिम दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की हैं। सदर थानाधिकारी श्री जयराम चैधरी नि.पु. को मुखबीर की सूचना मिलने पर मय जाब्ता श्री कुमेरदान स.उ.नि., कानि. निम्बाराम, श्रवण कुमार व चंदनसिह सरकारी गाडी के सिणधरी बाडमेर रोड शिवकर फांटा पर नाकाबंदी की गई देर रात्रि में सिणधरी की तरफ से आई इनेवों गाडी नं आरजे 39 यूए 2859 को रूकवाकर तलाशी ली गई तो चालक हीराराम पुत्र राजेन्द्र कुमार माली निवासी शिवकर होना पाया तथा गाडी में 3 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त भरा पाया, इसके साथ बैठा मुख्य आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ लक्ष्मण पुत्र भंवरलाल जाति ब्राहमण निवासी शिवकर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया तस्करी में प्रयुक्त वाहन चोरी का होना पृथम दृष्टया पाया गया तथा गाडी में भिन्न नम्बरों की नम्बर प्लेटें पाई गई जो तस्करी में अलग अलग लगाकर प्रयुक्त किया जाता था। गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ की जा रही हैं।

जैसलमेर, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ने पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाने के दिए निर्देष



ग्राम पंचायत काठोडी में पट्टा वितरण अभियान षिविर आयोजित

जैसलमेर, 18 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देंशानुसार पट्टा आवंटन अभियान 14 अप्रैल 2017 से 12 जुलाई 2017 के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत कठोरी में शिविर आयोजित किया गया। प्रभारी अधिकारी दुर्ग सिंह ने बताया कि 198 जरूरतमंद परिवारों को आबादी भूमि में आवासीय मकानों के पट्टे जारी किए गए।

शिविर के दौरान विकास अधिकारी धन दान देथा सरपंच मनोहर लाल के नेतृत्व में पट्टे वितरित किये गए। शिविर में पी.ई.ओ शैतान सिंह,वी.आर.एस घनश्याम व ग्राम सेवक ने शिरकत की। प्रभारी अधिकारी दुर्ग सिंह ने सभी का आभार जताया।

जैसलमेर, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ने पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाने के दिए निर्देष

अभियन्ताओं की ली बैठक, फील्ड में अधिक भ्रमण करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 18 अप्रैल। अधीक्षण अभियन्ता जलदाय जे.पी.जोरवाल ने सोमवार को सांय वृत के सभी अधिषाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ताओं एवं कनिष्ठ अभियन्ताओं की बैठक लेकर जिले की पेयजल व्यवस्था के बारे में चर्चा की एवं गर्मी के समय में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के लिए आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंनंे अभियन्ताओं को निर्देष दिए कि वे फील्ड में अधिक से अधिक भ्रमण कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की माॅनेटरिंग करें तथा जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिले वहां हर हाल में पीने का पानी उपलब्ध करानें की व्यवस्था करावें।

उन्होंनें क्षेत्रीय जलप्रदाय योजनाओं के अन्तिम छोर पर स्थित ग्राम/ढाणियों में समुचित पेयजल उपलब्ध करानें के संबंध में सहायक अभियन्ताओं/ कनिष्ठ अभियन्ताओं को निर्देष दिये गये साथ ही जिले के वर्तमान स्त्रोतों में कोई भी खराबी आने पर शीघ्र मरम्मत कर चालू करने एवं विद्युत व्यवधान आने पर विद्युत विभाग से सम्पर्क कर शीघ्र विद्युत आपूर्ति चालू कराने की कार्यवाही करने के लिए निर्देष दिए। उन्होंनें इसके साथ ही समाचाार पत्रों में पेयजल समस्या से सबंधित प्रकाषित समाचार का प्रत्युतर शीघ्र करने के लिए निर्देष दिये गये।

उन्होंनें विभागीय नोम्र्स के अनुसार शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में वितरित किये जा रहें जल में क्लोरिनेषन किये जाने एवं लिकेज मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देष दिये ताकि वितरण किये जा रहे जल प्रदुषण मुक्त रहें।

----000----

फसल अवषेष को जलाने से होने वालें प्रदुषण को रोके जाने के संबंध में आवष्यक कार्यवाही करें

किसानों को प्रदुषण की समस्या निपटाने के लिए उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करावे


जैसलमेर, 18 अप्रैल। मुख्य सचिव के निर्देषों की पालना में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने खेतों में कम्बाईन हार्वेस्ट के द्वारा फसल कटाई के बाद 6 से 9 ईंच उंचाई भूमि पर रह जाने वाले फसल अवषेष को किसानों द्वारा जला दिए जाने से उत्पन्न होने वाली प्रदुषण की समस्या से निपटने के लिए उपायो को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करानें के संबंध मंे चारों उपखंड अधिकारियों, तीनों विकास अधिकारियों एवं उप निदेषक कृषि विभाग को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान किए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इन अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे किसानों को पे्ररित करें कि कृषि यन्त्रों से फसल कटाई के बाद फसल अवषेष को काटकर इसर्की इंट बनाकर ईंधन के रूप में इस्तेमाल करें, इनके टूकडें कर मिट्टी में मिश्रित करावें, पषु आहार के लिए भूसे के रूप में परिवर्तित करावें। इसके साथ ही फसल अवषेष को जलाने से होने वाले मानवीय स्वास्थ्य पर पडने वालें विपरित प्रभावों से किसानों एवं जन सामान्य को अवगत कराएं। उन्होंनें यह भी निर्देष दिए कि वे किसानों को फसल जलाने से वायु प्रदुषण फैलाने वालों के विरूद्व(वायु प्रदुषण नियंत्रण एवं रोकथाम) अधिनियम 1981 की धारा 19(5) के तहत उल्लंघन करने वालों के विरूद्व दण्डात्मक प्रावधानों की जानकारी से उनको अवगत करावें। इसके साथ ही इस संबंध में रात्रि चैपालों, किसान गोष्ठियों, प्रषिक्षण कार्यक्रमों, नुक्कड नाटकों एवं वाॅल पेन्टिग के माध्यम से भी इसका प्रचार-प्रसार कराने के निर्देेष दिए।

----000----

21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध

में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन

जैसलमेर, 18 अप्रैल। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय, ब्लाॅक मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जाएगा। समारोह का आयोजन समस्त केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभागों, उपक्रमों, संस्थानों, निगमों, बोर्ड एवं स्वंयसेवी संगठनों आदि की सहभागिता लेकर किया जाना है। जिला कलक्टर शर्मा ने इस संबंध में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को समारोहपूर्वक मनाने के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया है।

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित इस समिति में जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, उपखंड अधिकारी जैसलमेर/पोकरण/फतेहगढ/भणियाणा,कोषाधिकारी, तीनों विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक, जिला खेल अधिकारी, सहायक निदेषक सूचना एवं जन सम्पर्क, प्रबंधक अग्रणी बैंक, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय/पीडब्ल्यूडी, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, सर्कल आर्गेनाइजर भारत स्काउट गाइड, प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना बालक/बालिका, महाविद्यालय, विद्यायल, आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर, अधिषाषी अधिकारी नगर पालिका पोकरण, प्राचार्य राजकीय बालक/बालिका महाविद्यालय, अध्यक्ष भारत स्वाभिमान पंतजली योग पीठ संस्थान, अध्यक्ष विद्या भारती, सचिव जैसलमेर विकास समिति, अध्यक्ष रोटरी क्लब/लाॅयन्स क्लब, अध्यक्ष स्व. राजेन्द्रसिंह राठौड ट्रस्ट जैसलमेर सदस्य होगें। सदस्य सचिव जिला आयुर्वेद अधिकारी जैसलमेर होंगें।

----000----





राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक बुधवार को

जैसलमेर, 18 अप्रैल। राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 19 अप्रैल, बुधवार को अपराह्न 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।

----000----

गुरूवार को पांच ग्राम पंचायत में लगेगें पट्टा वितरण अभियान षिविर
जैसलमेर, 18 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण अभियान के तहत जारी किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार, 20 अप्रैल को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत बरमसर, सम समिति के ग्राम पंचायत राघवा व सोनू तथा सांकडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत जालोडा पोकरणा व स्वामीजी की ढाणी में पट्टा वितरण अभियान षिविर आयोजित होगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी दी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने आवासीय भूखण्डों का पट्टा प्राप्त करें।

बाड़मेर,विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक कल



बाड़मेर,विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक कल
बाड़मेर,18 अप्रैल। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा 20 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास,महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 27 को

बाड़मेर, 18 अप्रैल। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 27 अप्रैल को सांय 5 बजे रखी गई है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस बैठक के दौरान औद्योगिक विकास से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

जिला चूरू एवं सीकर की संयुक्त कार्यवाही में हथियार तस्कर एवं हिस्ट्रीषीटर अपराधी महेन्द्रगोदारा गिरफ््तार,





जिला चूरू एवं सीकर की संयुक्त कार्यवाही में हथियार तस्कर एवं हिस्ट्रीषीटर अपराधी महेन्द्रगोदारा गिरफ््तार,
कब्जासे दो 315 बोरदेषी कट्टा, एक दुनाली12 बोर, दो 315 बोरजिन्दा कारतूस व एक 08 एम.एम जिन्दा कारतूस बरामद
चूरू श्रीमहावीरसिंहराठौड़ पुलिसनिरीक्षक, थानाधिकारीपुलिसथानाफतेहपुरकोतवालीजिलासीकरकोईतलामिलीकिगांवसहजूसरथाना क्षेत्र दुधवाखारामेंमहेन्द्रगोदाराकीहोटलपरमहेन्द्रगोदाराअपनेसाथियों के साथफतेहपुरमेंकिसीसंगीनवारदातकोअंजामदेने के लिए हथियारइकट्ठेकररहाहैं।ईतलाविष्वसनीय होनेपरथानाधिकारीफतेहपुरकोतवाली, जिलासीकर द्वारापुलिस अधीक्षक, जिलासीकरश्री अखीलेषकुमारकोहालातनिवेदनकियेगये, जिसपरपुलिस अधीक्षक, जिलासीकर द्वारापुलिस अधीक्षक, जिला चूरू श्रीराहुलबारहटसेविचार-विमर्षकियागया।बादविचार-विमर्षपुलिस अधीक्षक, चूरू श्रीराहुलबारहटद्वाराअपनेनिर्देषनमेंअति. पुलिस अधीक्षकश्रीकेषरसिंह शेखावत के सुपरविजनमें एक विषेषटीमकागठनकियागया, जिसमेंश्रीमहावीरसिंहराठौड़ पुलिसनिरीक्षक, थानाधिकारीपुलिसथानाफतेहपुरकोतवालीजिलासीकर मय स्टाफ, श्रीभगवानसहाय मीणापु.नि. थानाधिकारीपुलिसथानाकोतवाली, चूरू, श्रीराजवीरसिंह उ.नि. थानाधिकारीपुलिसथानाभानीपूरा, श्रीजितेन्द्रस्वामी उ.नि. थानाधिकारीपुलिसथानादुधवाखारा, श्रीरामविलासबिष्नोई उ.नि. थानाधिकारीपुलिसथानासदरजिला चूरू, श्रीअनोपसिंहहैडकानि., श्रीराजूसिंहकानि., श्रीहरिओमकानि. पुलिसथानासदरको शामिलकरतेहुए कार्यवाहीकोअंजामदेनेहेतुविषेषटीमकोरवानाकियागया, जिसपरविषेषटीम द्वारादिनांक18.04.2017 कोवक्त5.00 एएम परमहेन्द्रगोदाराकीसहजूसरस्थितहोटलपरदबीषदीगई, तोमहेन्द्रगोदाराकीहोटलमें रखेउसकेकब्जेसेदो 315 बोरदेषीकट्टा, एक दुनाली 12 बोर, दो12बोरजिन्दाकारतूस व एक 315 बोरजिन्दाकारतूसमिले, जिनकोकब्जापुलिसमेंलियागयातथामहेन्द्रगोदारापु़त्र गोपालरामजातिजाटउम्र 24 सालनिवासीपूनियांकाॅलोनीहालसहजूसरकोपुलिसअभिरक्षामेलेकरपूछताछकीगईतथाहथियारोंबाबत् जानकारीप्राप्तकीगईतोकोईसंतोषजनकजबाबनहींदेनेपरमहेन्द्रगोदाराकीगिरफ्तारी की जाकरपुलिसथानादुधवाखारामेंप्रकरण संख्या 32/2017 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट मेंदर्जकरअनुसंधानश्रीरामचन्द्रकस्वां उ.नि. थानाधिकारीपुलिसथानातारानगर के सुपुर्दकियागयाहैं।विषेषअनुसंधानअधिकारी द्वाराविषेषटीम के सहयोगसेगिरफ्तार शुद्धा अभियुक्तसेगहनतासेअनुसंधानकियाजाकर यह पता लगायाजारहाहैंकिउसकेकब्जेमेंमिलेहथियारकहांसेआये व उसकेहथियार रखनेकाक्याप्रयोजनथा, उसकेपासहथियारओरभीहोनेकीसंभावनाकोदृष्टिगत रखतेहुए अन्य हथियारों की बरामदगी के भीप्रयासकियेजारहेहैं।गिरफ्तारमहेन्द्रगोदारा एक हिस्ट्रीषीटरअपराधीहैंजिसकेकईगैगेस्टरअपराधियोंसेसम्पर्कहैं।पुलिसइसतहकीकातमेंजुड़ीहुईहैंकिइसअपराधी द्वाराहथियार एकत्रितकरनेकाउद्देष्य क्याथा।












अब केनाल हो पाइप लाइन से बुझाएगी प्यास तीन जिलों की

अब केनाल हो पाइप लाइन से बुझाएगी प्यास तीन जिलों की 
पीएचईडी अब जोधपुर, पाली और बाड़मेर जिले में पेयजल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए तीसरे फेज में नई कैनाल नहीं बनाएगा बल्कि पानी की अधिक छीजत व इसे बनाने की लागत को देखते हुए नई पाइपलाइन बिछाने की योजना बनाई गई है। एक साल पहले तक पीएचईडी कैनाल बनाने के पक्ष में था। अभी कैनाल से रोज 10-12 एमएलडी पानी वाष्प बनकर उड़ रहा है। यह पानी 5-6 हजार घरों में सप्लाई हो सकता है। नई केनाल बनने से रोज 24 एमएलडी पानी उड़ जाता। इस पानी को बचाने और पाइपलाइन बिछाने की आने वाली लागत को देखते हुए कैनाल बनाने का मानस टाल दिया।




नई पाइप लाइन बिछाने में करीब 1 हजार 454 करोड़ रुपए लागत आएगी, जबकि कैनाल बनाने में करीब 2 हजार 400 करोड़ रुपए की लागत आ रही थी। सरकार के 950 करोड़ रुपए बच जाएंगे। इस पाइप लाइन से जोधपुर के 4 कस्बे, बाड़मेर जिले का समदड़ी व इससे जुड़े 176 गांव, पाली जिले का रोहट व 79 गांव तथा जैतारण के 13 गांवों को जोड़ा जाएगा। वर्तमान में कायलाना और तखतसागर में 18 दिन और सुरपुरा बांध में 8 दिन का पानी स्टोर रहता है। ऐसे में जोधपुर में अब 70 दिन तक का क्लोजर होने लगा है। इसलिए पानी की समस्या से निपटने के लिए मदासर के पास 30 दिन तक पानी स्टोर रखने के लिए बड़ा पोंड बनेगा।

जैसलमेर किसानों का धरना व महापड़ाव हुआ समाप्त



जैसलमेर किसानों का धरना व महापड़ाव हुआ समाप्त

नहरी पानी की मांग को लेकर था महापड़ाव

आश्वासन मिलने के बाद हुआ महापड़ाव समाप्त

जिला किसान संघर्ष समिति के बैनर तले था महापड़ाव

बड़ी संख्या में कल से महापड़ाव में जुटे हुए थे किसान

महापड़ाव समाप्त होने से प्रशासन व पुलिस को मिली राहत