मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ का 67वाॅ डिकाॅय आॅपरेशन अचरोल में भू्रण लिंग जांच करते तथाकथित डॉक्टर व सहयोगी महिला गिरफ्तार

राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ का 67वाॅ डिकाॅय आॅपरेशन अचरोल में


भू्रण लिंग जांच करते तथाकथित डॉक्टर व सहयोगी महिला गिरफ्तार





जयपुर 18 अपै्रल। राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने मंगलवार को डिकाॅय आॅपरेशन कर भ्रूण लिंग जांच करते हुए तथाकथित डॉक्टर हरफूलसिंह व सहयोगी महिला सुशीला मीणा को गिरफ्तार किया। साथ ही मौके से सोनोग्राफी जांच हेतु काम में ली गयी नकली मशीन को भी जब्त किया।




चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा किये गये सफल डिकाॅय आपॅरेशन के लिए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने आमजन से कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम मंे सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सक्रिय जनसहभागिता की अपील की।




परियोजना निदेशक पीसीपीएनडीटी श्री रघुवीर सिंह ने बताया कि कई माह से अचरोल में बंद राहुल नर्सिग होम में एक चिकित्सक द्वारा भू्रण लिंग जांच की सूचना मिल रही थी। सूचना की पुष्टि के बाद डिकाॅय महिला व सहयोगी महिला को बोगस ग्राहक बनाकर मंगलवार को प्रातः भेजा गया। उन्होंने बताया कि डिकाॅय महिला व सहयोगी को बंद पड़े राहुल नर्सिग होम में ठहराया एवं भ्रूण लिंग जांच हेतु 30 हजार रूपये दलाल 44 वर्षीया सुशीला मीणा ने लिए। उन्होंने बताया कि सुशीला मीणा ने डॉक्टर को गर्भवती महिला के आने की सूचना दी।




श्री सिंह ने बताया कि करीब एक घंटे इंतजार के बाद तथाकथित डॉक्टर हरफूलसिंह आया। उन्होंने बताया कि हरफूल ने बंद कमरे में गर्भवती महिला की भू्रण लिंग जांच कर गर्भस्थ शिशु के लिंग जानकारी दी। उन्होंने गर्भपात कराने की सलाह देते हुए 30 हजार रूपये की और मांग की। टीम को इशारा मिलते ही कारवाई करते हुए बंद पड़े सुशीला मीणा व आरोपी हरफूलसिंह को टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया व काम में ली गई हरफूलसिंह की डिजायर गाड़ी भी जब्त कर ली।




परियोजना निदेशक ने बताया कि डिकाॅय कार्यवाही में पकड़े गए तथाकथित डॉक्टर हरफूलसिंह इससे पूर्व भी 7 मई 2016 को अपंजीकृत मशीन से लिंग जांच करते हुए निर्मल महला के साथ सीकर में पकड़ा गया था। जयपुर जिले के सभी कस्बा सहित सीकर जिले में भी इसके दलालों का नेटवर्क है।




इस डिकाॅय कार्यवाही मंें सीआई उमेश निठारवाल, सांवरमल, लालूराम, पीसीपीएनडीटी समन्वयक बाड़मेर विक्रमसिंह, सीकर नंदलाल पुनियां, जयपुर प्रथम बबीता चैधरी, मनीषा व झुंझुनूं आशा समन्वयक संजीव महला शामिल थे।

बाड़मेर को मिली रिफाइनरी की सौगात, HPCL और राज्य सरकार में MOU



बाड़मेर को मिली रिफाइनरी की सौगात, HPCL और राज्य सरकार में MOU


राजस्थान सरकार और #HPCL के बीच #बाड़मेर में 9 मिलियन टन की वार्षिक क्षमता की #रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की स्थापना के लिए आज आधिकारिक समझौता होना हमारे जनता को किये गए वादों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सरकारें आती जाती रहेंगी लेकिन आज जो निर्णय लिया गया है वो 8 करोड़ राजस्थानियों के भविष्य को सँवारने में कारगर साबित होगा।




हमें विरासत में रिफाइनरी नहीं छलावा मिला – 2013 में चुनावी वर्ष में सिर्फ़ 36 घंटों में इतना बड़ा निर्णय बिना उचित शोध, बिना विवेक के ले लिया गया। राजनीतिक लाभ के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने जो निर्णय लिए उनसे ऐसा नुक्सान उठाना पड़ता जो राजस्थान के इतिहास के काले पन्नों में दर्ज होता। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी के प्रयासों और केंद्र सरकार के सहयोग का ही नतीजा है की हम #राजस्थान की जनता की मेहनत की कमाई के 40000 करोड़ रूपए बचा सके।




राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड़ एवं गेल के बीच कोटा में सिटी गैस वितरण को लेकर बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट पर भी हस्ताक्षर हुए। यह पहल दर्शाती है कि क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने एवं लोगों के जीवन स्तर में सुधार को लेकर प्रतिबद्ध हैं।



राजस्थान में सीमा क्षेत्र से सटे गांवों का होगा विकास, दिए गए निर्देश

राजस्थान में सीमा क्षेत्र से सटे गांवों का होगा विकास, दिए गए निर्देश
राजस्थान में सीमा क्षेत्र से सटे गांवों का होगा विकास, दिए गए निर्देश

राजस्थान के मुख्य सचिव ओ.पी. मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर जिलों में पानी, बिजली, अस्पताल, शिक्षा, सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को प्रमुखता से पूरा किया जाए.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को शासन सचिवालय में सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की 31वीं राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित की गई.

बैठक में अन्तरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित इन चार जिलों के 16 विकास खण्डों में रह रहे लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा की गई.

उन्होंने स्पष्ट किया कि नरेगा, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन जैसी योजनाओं में किए जा रहे कार्यों को इस योजना में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. मीणा ने इस बात पर बल दिया कि इन सभी गांवों के संतुलित विकास की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम के तहत किसी भी कार्य को करवाने से पहले भली-भांति जांच परख कर उसकी उपयोगिता को सुनिश्चित अवश्य किया करें ताकि उसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके.उन्होंने बताया कि सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम में जालोर जिले के चीतलवाना ब्लॉक को शामिल करने के संबंध में भी भारत सरकार को प्रस्ताव किए गए हैं.
मुख्य सचिव ने बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 में स्वीकृत कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की और वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए इन चार जिलों से प्राप्त वार्षिक कार्य योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन भी किया.

पेपर लीक रैकेट में शामिल थे राजस्थान यूनिवर्सिटी के एचअोडी, प्रिंसिपल समेत 8 अरेस्ट

पेपर लीक रैकेट में शामिल थे राजस्थान यूनिवर्सिटी के एचअोडी, प्रिंसिपल समेत 8 अरेस्ट

पेपर लीक रैकेट में शामिल थे राजस्थान यूनिवर्सिटी के एचअोडी, प्रिंसिपल समेत 8 अरेस्ट
राजस्थान की सबसे बड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी (आरयू) में एग्जाम पेपर लीक करने वाले एक हाईप्रोफाइल रैकेट का सोमवार को पर्दाफाश हुआ.

इस रैकेट में पेपर बेचने वाले वही लोग निकले जिन्होंने पेपर बनाया. स्पेशनल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) ने इस रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पेपर बेचने वाले प्राचार्य, तीन प्रोफेसर और एक्सपर्ट समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

राजस्थान यूनिवर्सिटी अौर इससे जुड़े करीब 1200 कॉलेजों और 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के साथ खिलवाड़ करने वालों की धरपकड़ के लिए एसओजी की 12 टीमों ने एक साथ छापेमारी की.

इस कार्रवाई में आरयू के एचओडी जगदीश जाट, बीकानेर के सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल एनएस मोदी, आयू के प्रोफेसर गोविंद पारीक, एसएसजी पारीक गर्ल्स कॉलेज(चौमूं) के प्रोफेसर शंभुदयाल, हनुमानगढ़ की अग्रसेन कॉलेज के प्रोफेसर कालीचरण शर्मा, आरयू के रिटायर्ड प्रोफेसर बीएल गुप्ता, जयपुर के रमेश बुक डिपो के मालिक शरद और बीकानेर के प्रिंसिपल के बेटे निपुण मोदी को गिरफ्तार किया गया. बांदीकुई से 10 लोगों को हिरासत में भी लिया गया.

धारदार हथियारों के साथ घुसे हमलावरों को देख अजमेर दरगाह में मचा हड़कंप


धारदार हथियारों के साथ घुसे हमलावरों को देख अजमेर दरगाह में मचा हड़कंप


दुनियाभर में प्रेम और सद्भाव की मिसाल माने जाने वाली अजमेर की गरीब नवाज दरगाह में सोमवार को एक फूलवाले पर धारदार हथियारों से हुए जानलेवा हमले से हड़कंप मच गया. दरगाह में मौजूद लोगों में इस हमले के बाद दहशत फैल गई. हालांकि हमलावर युवक कुछ ही देर में वहां से फरार हो गए लेकिन उनके कहर का शिकार बना फूलवाला गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे समय रहते जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों के अनुसार जख्मी जुबेद की हालत अब ठीक है.

जानकारी के अनुसार ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिस्ती की दरगाह में फूलवाले पर हुए इस हमले के बाद दहशत का माहौल पैदा हो गया. जुबेद के रिश्तेदार सयरफर खान अली के अनुसार जुबेद दरगाह में फूल बेचने का काम करता है. सोमवार सुबह भी जुबेद अपनी फूल की दूकान पर बैठा था तभी अचानक आठ दस लोग आए और उस पर धारधार हथियारों से हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में जुबेद बुरी तरह जख्मी हो गया.

जुबेद के परिजनों के अनुसार ये हमला करने वालो में बख्तार,अली अहमद, सैफ ख्वाजा अहमद तथा इनके साथी थे. परिजनों ने आरोप लागते हुए कहा कि दरगाह में इतनी सुरक्षा होने के बावजूद भी हमलावर हथियारों के साथ अंदर कैसे पहुंच गए? फिलहाल परिजनों ने इसकी रिपोर्ट दरगाह थाने में दी है और पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच शुरू कर दी है.

bigbreaking जैसलमेर सड़क हादसे में पांच की मौत ,मजदूरी पे जा रहे थे

bigbreaking जैसलमेर सड़क हादसे में पांच की मौत ,मजदूरी पे जा रहे थे 



जैसलमेर मंगलवार अलसुबह मजदूरी पे जा रहे  ट्रेक्टर ट्रॉली मौत का कारन बन गयी ,जैसलमेर बाड़मेर रोड पर स्थित देवीकोट के पास ट्रेक्टर ट्रॉली और टर्बो के बीच हुई भीषण भिड़ंत में टर्बो चाक सहित पांच जनो की मौत हो गयी ,मरने वालो में चार जने दिहाड़ी मजदूर थे। देवीकोट से सांगणे की प्याऊ के पास टैक्टर और टर्बो में टकर में टैक्टर में सवार 4 और टर्बो चालक की मृत्यु हो गई है म्रतक हजार राम ,आसु राम, पावनी, गौतम, निवासी पाबना सर बेलदार और चालक हड़मान राम विश्नोई सेडवा,

फिर एमओयू, बीएस-6 वाली पहली रिफाइनरी राजस्थानबाड़मेर में

फिर एमओयू, बीएस-6 वाली पहली रिफाइनरी राजस्थानबाड़मेर में

फिर एमओयू, बीएस-6 वाली पहली रिफाइनरी राजस्थान में
जयपुर. राजस्थान की रिफाइनरी देश में बीएस -6 मानक और पैट्रो कैमिकल काॅम्प्लेक्स के साथ बनने वाली पहली रिफाइनरी होगी। इसके लिए मंगलवार को चार साल बाद जयपुर में नए सिरे से सरकार व एचपीसीएल के बीच एमओयू होगा। सीएम वसुंधरा और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहेंगे। नौ मिलियन टन क्षमता की रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल काम्प्लेक्स को बनाने में 43 हजार करोड़ रु. खर्च होंगे। इसे तैयार होने में 4 साल लगेंगे। संभावना है कि 2021 में यह रिफाइनरी बनकर तैयार हो जाएगी। उधर, कोटा में गेल की ओर से विकसित किए गए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीडीजी) नेटवर्क को मंगलवार ही आरएसजीएल को स्थानांतरित किया जाएगा।

सालाना 2514 करोड़ रुपए कम देनी होगी राशि

कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में रिफाइनरी लगाने के लिए जो एमओयू किया था। उसके अनुसार राज्य सरकार को अगले 15 साल तक सालाना 3637 करोड़ रु. ब्याज मुक्त ऋण देना था। निगोशिएशन के बाद भाजपा सरकार और एचपीसीएल के बीच डील 1123 करोड़ में ही ब्याज मुक्त लोन देने पर फाइनल हो गई।

इससे राज्य सरकार की सालाना 2514 करोड़ रु. की बचत होगी। गहलोत सरकार में जहां रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल काम्पलेक्स 37320 करोड़ में बनकर तैयार हो रहे थे, वहीं अब एक प्रोसेसिंग यूनिट एक्स्ट्रा लगाने से इसकी लागत बढ़कर 43 हजार करोड़ रु. हो जाएगी। रिफाइनरी के आसपास बड़े पैमाने पर ग्रीनरी विकसित की जाएगी, जिससे बिल्कुल पर्यावरण का किसी प्रकार क्षति न होने पाए। इस रिफाइनरी से बाहर के साथ ही राजस्थान के क्रूड आयल को भी रिफाइंड किया जाएगा।




क्या है बीएस 6

यह रिफाइनरी बीएस-6 मानकों के तेल का उत्पादन करेगी। यह उच्च गुणवत्ता के साथ सबसे रिफाइंड तेल होगा। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही 2020 से यूरो 6 नॉर्म यानी बीएस-6 लागू करने का आदेश दिया है। इसको ध्यान में रखकर राजस्थान में बीएस 6 मानक की रिफाइनरी लगाई जा रही है। फिलहाल चौपहिया वाहनों पर बीएस-4 मानक लागू है। बीएस-4 ईंधन में 50 पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) जहरीला सल्फर होता है। बीएस-5 व बीएस-6 दोनों तरह के ईंधनों में सल्फर की मात्रा 10 पीपीएम ही होती है।




वेस्ट मैटेरियल से 262 मेगावाट बिजली उत्पादन भी करेंगे

रिफाइनरी से निकलने वाले पेट काक वेस्ट मैटेरियल से 262 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इसका उपयोग रिफाइनरी चलाने में होगा। रिफाइनरी के लिए जो गैस का इस्तेमाल किया जाता, उससे पेट्रो केमिकल काम्प्लेक्स चलाया जाएगा।

नागौर रंग लाया जिला कलक्टर राजन विशाल का नवाचार,

नागौर रंग लाया जिला कलक्टर राजन विशाल का नवाचार,

निदेशक जन स्वास्थ्य ने लिखा उप शासन सचिव, शिक्षा विभाग को पत्र

नागौर, 17 अप्रेल। नागौर जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत चलाया जा रहा चुप्पी तोड़ो-सयानी बनो अभियान पूरे राज्य की बाकि राजकीय बालिका स्कूलों में लागू होगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जन स्वास्थ्य ने नागौर के जिला कलक्टर राजन विशाल की ओर से शुरू किए गए इस नवाचार को राज्य की सभी बालिका स्कूलों में लागू करने के लिए उप शासन सचिव शिक्षा ग्रुप-6 को पत्र लिखा है।


निदेशक जन स्वास्थ्य ने अपने पत्र में लिखा है कि नागौर जिला कलक्टर राजन विशाल की ओर से नागौर जिले की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को महावारी प्रबंधन का पाठ पढ़ाने के लिए शुरू किया गया चुप्पी तोड़ो-सयानी बनो अभियान अच्छा है। इस अभियान के जरिए बालिकाओं में महावारी प्रबंधन के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रयासों का विवरण भी निदेशक जन स्वास्थ्य ने अपने पत्र में लिखा है। गौरतलब है कि नागौर जिले में शुरू किए गए चुप्पी तोड़ो-सयानी बनो अभियान में सबसे पहले जिले की सभी राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की एक-एक महिला अध्यापक को महावारी प्रबंधन की मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद इन मास्टर ट्रेनर ने स्कूल स्तर पर किशोरी बालिकाओं को महावारी प्रबंधन का पाठ पढ़ाया। इसके बाद से लेकर अब हर माह के तीसरे मंगलवार को जिले की सभी 1601 सरकारी स्कूलों में बालिकाओं को महावारी प्रबंधन में स्वच्छता संबंधी जागरूकता का पाठ पढ़ाया जा रहा है।


स्कूलों में निशुल्क मिल रहे सेनेटरी नेपकीन


निदेशक जन स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य में 08 मार्च 2016 से प्रदेश के सभी 33 जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 की विद्यालयों में जाने वाली किशोरी बालिकाओं एवं बीपीएल परिवार की विद्यालय नहीं जाने वाली 10 से 19 वर्ष की किशोरी बालिकाओं को प्रतिमाह 12 सेनेटरी नेपेकिन प्रति बालिका निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं।

बाड़मेर वाइन जोन बना कर दुकाने अलॉट करे प्रशासन।।बढ़ते विरोध को रोकने का एक उपाय।।*

बाड़मेर वाइन जोन बना कर दुकाने अलॉट करे प्रशासन।।बढ़ते विरोध को रोकने का एक उपाय।।*


बाड़मेर शहर में शराब के ठेके खोलने के विरोध में आम जनता सडको पर उतर कर उग्र प्रदर्शन कर रही।पिछले एक सप्ताह से शहर भर में शराब के ठेकों के विरोध में महिलाए सडको पर उतर आई।आज तो महिलाओं ने दो कदम आगे बढ़ टायर जला कर विरोध प्रदर्श के साथ लाठियां लेकर दुकान बंद कराने घुस गई।।आबकारी विभाग पेशोपेश में है।सरकारी गाइड लाइन फॉलो करें या महिलाओं के विरोध को।प्रतिदिन प्रदर्शन कि संख्त बढ़ती जा रही हैं।
*जिला प्रशासन को नगर परिषद को साथ लेकर गैर आबादी क्षेत्र में वाइन जॉन बना कर दुकानों का निर्माण कर आवंटित कर समस्या का समाधान निकल सकते है।अक्सर हर चीज का अपना मार्किट होता है वेसस मार्किट वाइन का भी हो सकता हैं।।सरकार दुकाने खोलना चाहती है पब्लिक खोलने नही देगी।शहर का मन चैन इसी में खो जाएगा।दुष्मनिया आपसी वैमनष्य बढ़ेगा।।शराब के ठेकेदार प्रदर्शन करी परिवारों पर विशेष ध्यान रख रहे है कि कौन कौन विरोध कर रहा है ।ऐसे में अपराध बढ़ेगा।इसका उपाय जिला प्रशासन को सोचना चाहिए*

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

जोधपुर साढ़े पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते जोधपुर उपभोक्ता होलसेल भंडार के जनरल मैनेजर रंगे हाथों धरे गए



जोधपुर साढ़े पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते जोधपुर उपभोक्ता होलसेल भंडार के जनरल मैनेजर रंगे हाथों धरे गए
साढ़े पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते जोधपुर उपभोक्ता होलसेल भंडार के जनरल मैनेजर रंगे हाथों धरे गए

उपभोक्ता होलसेल भंडार के जनरल मैनेजर को एसीबी ने सोमवार को साढ़े पांच लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। संभवत: ये एसीबी की पहली इतनी बड़ी कार्रवाई है। ये राशि मेडिकल स्टोर की दुकान आवंटन के एवज में मांगी गई। एसीबी टीम आरोपी मैनेजर को थाने लाई है, जहां उससे पूछताछ जारी है। पुलिस की एक टीम को मैनेजर के घर तलाशी के लिए भी भेजा गया है।




जानकारी के अनुसार एक फार्मासिस्ट ने एसीबी में शिकायत दर्ज की थी कि उपभोक्ता होलसेल भंडार के जनरल मैनेजर मधुसूदन शर्मा ने उससे सहकारी भंडार के मेडिकल स्टोर के आवंटन की एवज करीब साढ़े पांच लाख रुपए की रिश्वत राशि मांगी थी। एसीबी ने शिकायत की पुष्टि कर रिश्वत की राशि के साथ शिकायतकर्ता को शर्मा के ऑफिस यहां भेज दिया। ऑफिस में जैसे ही शिकायतकर्ता ने शर्मा को रुपए दिए एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल मधुसुदन शर्मा से थाने में पूछताछ चल रही है। तलाशी के लिए पुलिस की एक टीम भी मैनेजर के घर पर भेजी गई है। शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिलती रही हैं, जो जांच में पता चल सकती हैं।

फलोदी/जोधपुरफलोदी में आग ने मचाया तांडव, लोगों ने घरों के बाहर फेंके गैस सिलेंडर



फलोदी/जोधपुरफलोदी में आग ने मचाया तांडव, लोगों ने घरों के बाहर फेंके गैस सिलेंडर


फलोदी शहर के मालियों का बन्धा क्षेत्र में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग कुछ ही समय करीब आधा किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में फैल गई।

मालियों का बन्धा क्षेत्र के खेतों शुरू हुई आग पर करीब 3 घण्टे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका। आग पर काबू पाने के लिए गन्दे पानी के नाले को तोड़ा गया है तथा एयरफोर्स स्टेशन व नगरपालिका की दमकल को मौके पर बुलाया। हवा के तेज झोंके लगातार बढती आग से क्षेत्र में दहशत फैल गई।




लोग अपने-अपने घरों से गैस सिलेण्डर बाहर फैंकने लगे और अपना कीमती सामान लेकर बाहर निकल गए। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुुंचा।

बाड़मेर।बाड़मेर में शराब के विरोध महिलाओं ने जलाए टायर, चलाई लाठियां


डेमो फोटो 


बाड़मेर।बाड़मेर में शराब के विरोध महिलाओं ने जलाए टायर, चलाई लाठियां


शहर के लक्ष्मीनगर इलाके में शराब ठेके के विरोध में महिलाएं सोमवार को लाठियां लेकर पहुंचीं। बार-बार कहने के बावजूद दुकानदार के शटर नहीं गिराने पर आक्रोशित महिलाओं ने जबरन दुकान का शटर बंद कर दिया। शटर पर खूब लाठियां भांजी। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। बाद में टायर जला प्रदर्शन किया गया। सूचना पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे और समझाइश की।

टायर जलाकर किया प्रदर्शन

मौहल्लेवासियों ने बताया कि ठेके पास में 8-10 बैंक, निजी चिकित्सालय, मंदिर, स्कूल, ब्युटी पार्लर, लैब व हॉबी क्लास संचालन होता है। ऐसे में यहां पर महिलाओं का आना जाना लगा रहता है। उन्होंने दुकान के बाहर लगे होर्डिंग बोर्ड तथा टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

डिप्टी ने की समझाइश

डिप्टी ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रही महिलाओं से समझाइश की। उन्होंने कहा कि दुकान को बंद करवाना है तो लिखित में ज्ञापन दें। इसके नियमों की जांच की जाएगी। नियमों के विरूद्ध हुई तो दुकान को हटाया जाएगा। इस दौरान पार्षद बादल सिंह दइया के नेतृत्व में ज्ञापन लिखा गया। लगभग पौन घंटे के प्रदर्शन के दौरान सिटी कोतवाली से पुलिस जाप्ता शहर कोतवाल भंवरलाल सिरवी के नेतृत्व में समझाइश की।

एडीएम को सौंपा ज्ञापन

डिप्टी की समझाइश के बाद मौहल्लेवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्रोई को ज्ञापन सौंप कर उक्त ठेके को बंद करने की मांग की। एडीएम ने कहा कि उक्त ठेका स्थल की जांच करवाई जाएगी।

जयपुर/बाड़मेर.'जासूसी' में राजस्थान से अरेस्ट हुआ अभियुक्त सलाखों के पीछे, जमानत को अर्जी लगाई, वो भी खारिज



जयपुर/बाड़मेर.'जासूसी' में राजस्थान से अरेस्ट हुआ अभियुक्त सलाखों के पीछे, जमानत को अर्जी लगाई, वो भी खारिज'जासूसी' में राजस्थान से अरेस्ट हुआ अभियुक्त सलाखों के पीछे, जमानत को अर्जी लगाई, वो भी खारिज


एक ओर जहां आतंक परस्त मुल्क पाकिस्तान द्वारा भारतीय नेवी अफसर जाधव को फांसी सुनाए जाने से देश में माहौल गर्म है, वहीं जासूसी के मामले में प्रदेश में गिरफ्तार हुए एक अभियुक्त ने जमानत अर्जी लगाकर छूटने की कोशिश की है। हालांकि, कोर्ट ने उसे सलाखों के पीछे ही भेज दिया...




'जासूस' को जमानत नहीं मिलेगी: स्पेशल पुलिस

संवाददाता ने बताया कि, बाड़मेर से गिरफ्तार आरोपित संतराम मोहश्वरी न्यायिक अभिरक्षा में है। आरोप उस पर पाक से 'मोटा मालÓ लेने को लेकर हैं। आरोपित की जमानत अर्जी सोमवार को जाली नोट विशेष अदालत ने खारिज कर दी।




आरोपित को स्पेशल थाना पुलिस ने जासूसी की नियत से यहां-वहां घूमते हुए गिरफ्तार किया था, इसके बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। स्पेशल पुलिस ने 4 अप्रेल को 2017 को आरोपित संतराम मोहश्वरी को बाड़मेर जिले के चौहटन से गिरफ्तार किया था। इसके बाद अदालत में पेश किया जहां 6 अप्रेल से आरोपित न्यायिक अभिरक्षा में है।




सोमवार को जाली नोट मामलों की विशेष अदालत ने आरोपित जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए खारिज कर दी। अदालत ने इस प्रकरण में मामला विचाराधीन होना बताते हुए कहा अभी आरोपित को ट्रॉयल के दौरान जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता है।

जयपुर/चौमूं.डोडा-पोस्त पकड़े जाने की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई, NH-52 पर कार में कोटा से चुरू ले जा रहे थे 6 बोरी



जयपुर/चौमूं.डोडा-पोस्त पकड़े जाने की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई, NH-52 पर कार में कोटा से चुरू ले जा रहे थे 6 बोरी


राजस्थान में नशे की प्रमुख सामग्री रहे डोडा-पोस्त की सोमवार रात्रि को बड़ी जब्त-कार्रवाई की गई। यहां जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर 6 बोरियों से भरी कार को पकड़ लिया गया। करीब 115 किलो डोडा-पोस्त कोटा से चुरू ले जाया जा रहा था....



पुलिस ने संवाददाता को बताया, उन्हें जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 स्थित टांटियाबास टोल प्लाजे के पास नाकाबंदी के दौरान एक ऐसी कार हाथ लगी, जिसमें 6 बोरियां रखी थीं। चेक किया गया तो बोरियों में डोडा पोस्त मिला। मौके से कार चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से पकड़ी गई डोडा पोस्त की बाजार कीमत लाखों रुपए है। पुलिस की ओर से डोडा पोस्त बरामद करने की इस साल की यह पहली कार्रवाई है।

लाखों रुपए की है पकड़ी गई डोडा-पोस्त

कार्यवाहक थाना प्रभारी सुमेरदान सिंह चारण ने बताया कि ढाणी लालसिंहपुरा चुरू निवासी कैलाश चन्द पुत्र सोहनलाल तस्करी के लिए कोटा से कार में छह बोरियों में रखी करीब 115 किलो डोडा पोस्त लेकर जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 से चुरू की तरफ जा रहा था। इसी दौरान टांटियाबास टोल प्लाजे के पास हुई नाकाबंदी के दौरान पुलिस की टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें छह बोरियां डोड़ा पोस्ट रखी हुई मिली।






जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एवं डोडा पोस्त व तस्करी के लिए काम में ली गई कार को जब्त कर थाने ले आई। पुलिस की टीम में एसआई नेकीराम, हैड कांस्टेबल बाबूलाल सहित अन्य शामिल थ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

तस्करी के लिए लेकर जाया जा रहा था इसे

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी कैलाश पिछले काफी समय से तस्करी के धंधे में लिप्त है। यह चुरू व आसपास के क्षेत्र में डोडा पोस्त के धंधे से जुड़े तस्करों को डोडापोस्त की तस्करी कर मोटी कमाई कर रहा है। कार में बरामद 115 किलो डोडा पोस्त को भी आरोपी तस्करी के लिए ही चुरू लेकर जा रहा था।



रायला/मांडल।प्रेमी ही निकला कातिल, पीछा छुड़ाने के लिए की हत्या



रायला/मांडल।प्रेमी ही निकला कातिल, पीछा छुड़ाने के लिए की हत्या
पहाड़ी पर मिले युवती के शव के मामले में युवती का प्रेमी ही उसका कातिल निकला। पुलिस ने इस मामले का राजफाश करते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। मृतका प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बना रहीं थी। उससे पीछा छुड़ाने के आरोपित ने गला दबाकर युवती की हत्या कर दी तथा पहचान छिपाने के लिए पत्थर से सिर कुचल दिया।






पुलिस अधीक्षक प्रदीम मोहन शर्मा ने बताया कि कोटा बाइपास पर आरजिया के पास पहाडियों पर युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने राजफाश करते हुए आरोपित अकबरपुरा निवासी आरिफ खां पुत्र चांद खां कायमखानी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि युवती से उसकी मित्रता थी। युवती की सगाई होने के बाद वह बार-बार आरिफ पर शादी का दबाव बना रही थी।






जबकि आरिफ पहले से शादीशुदा था। इसलिए युवती से पीछा छुड़ाने के उद्देश्य से उसने युवती को मांडल बुलाया और बाइक पर बैठाकर कोटा बाइपास पर सुनसान पहाडिय़ों पर ले गया। वहां मौका गला दबाकर युवती की हत्या कर दी तथा पहचान छिपाने के लिए पत्थर से उसका सिर कुचल दिया।