बाड़मेर वाइन जोन बना कर दुकाने अलॉट करे प्रशासन।।बढ़ते विरोध को रोकने का एक उपाय।।*
बाड़मेर शहर में शराब के ठेके खोलने के विरोध में आम जनता सडको पर उतर कर उग्र प्रदर्शन कर रही।पिछले एक सप्ताह से शहर भर में शराब के ठेकों के विरोध में महिलाए सडको पर उतर आई।आज तो महिलाओं ने दो कदम आगे बढ़ टायर जला कर विरोध प्रदर्श के साथ लाठियां लेकर दुकान बंद कराने घुस गई।।आबकारी विभाग पेशोपेश में है।सरकारी गाइड लाइन फॉलो करें या महिलाओं के विरोध को।प्रतिदिन प्रदर्शन कि संख्त बढ़ती जा रही हैं।
*जिला प्रशासन को नगर परिषद को साथ लेकर गैर आबादी क्षेत्र में वाइन जॉन बना कर दुकानों का निर्माण कर आवंटित कर समस्या का समाधान निकल सकते है।अक्सर हर चीज का अपना मार्किट होता है वेसस मार्किट वाइन का भी हो सकता हैं।।सरकार दुकाने खोलना चाहती है पब्लिक खोलने नही देगी।शहर का मन चैन इसी में खो जाएगा।दुष्मनिया आपसी वैमनष्य बढ़ेगा।।शराब के ठेकेदार प्रदर्शन करी परिवारों पर विशेष ध्यान रख रहे है कि कौन कौन विरोध कर रहा है ।ऐसे में अपराध बढ़ेगा।इसका उपाय जिला प्रशासन को सोचना चाहिए*
बाड़मेर शहर में शराब के ठेके खोलने के विरोध में आम जनता सडको पर उतर कर उग्र प्रदर्शन कर रही।पिछले एक सप्ताह से शहर भर में शराब के ठेकों के विरोध में महिलाए सडको पर उतर आई।आज तो महिलाओं ने दो कदम आगे बढ़ टायर जला कर विरोध प्रदर्श के साथ लाठियां लेकर दुकान बंद कराने घुस गई।।आबकारी विभाग पेशोपेश में है।सरकारी गाइड लाइन फॉलो करें या महिलाओं के विरोध को।प्रतिदिन प्रदर्शन कि संख्त बढ़ती जा रही हैं।
*जिला प्रशासन को नगर परिषद को साथ लेकर गैर आबादी क्षेत्र में वाइन जॉन बना कर दुकानों का निर्माण कर आवंटित कर समस्या का समाधान निकल सकते है।अक्सर हर चीज का अपना मार्किट होता है वेसस मार्किट वाइन का भी हो सकता हैं।।सरकार दुकाने खोलना चाहती है पब्लिक खोलने नही देगी।शहर का मन चैन इसी में खो जाएगा।दुष्मनिया आपसी वैमनष्य बढ़ेगा।।शराब के ठेकेदार प्रदर्शन करी परिवारों पर विशेष ध्यान रख रहे है कि कौन कौन विरोध कर रहा है ।ऐसे में अपराध बढ़ेगा।इसका उपाय जिला प्रशासन को सोचना चाहिए*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें