पेपर लीक रैकेट में शामिल थे राजस्थान यूनिवर्सिटी के एचअोडी, प्रिंसिपल समेत 8 अरेस्ट
राजस्थान की सबसे बड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी (आरयू) में एग्जाम पेपर लीक करने वाले एक हाईप्रोफाइल रैकेट का सोमवार को पर्दाफाश हुआ.
इस रैकेट में पेपर बेचने वाले वही लोग निकले जिन्होंने पेपर बनाया. स्पेशनल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) ने इस रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पेपर बेचने वाले प्राचार्य, तीन प्रोफेसर और एक्सपर्ट समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
राजस्थान यूनिवर्सिटी अौर इससे जुड़े करीब 1200 कॉलेजों और 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के साथ खिलवाड़ करने वालों की धरपकड़ के लिए एसओजी की 12 टीमों ने एक साथ छापेमारी की.
इस कार्रवाई में आरयू के एचओडी जगदीश जाट, बीकानेर के सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल एनएस मोदी, आयू के प्रोफेसर गोविंद पारीक, एसएसजी पारीक गर्ल्स कॉलेज(चौमूं) के प्रोफेसर शंभुदयाल, हनुमानगढ़ की अग्रसेन कॉलेज के प्रोफेसर कालीचरण शर्मा, आरयू के रिटायर्ड प्रोफेसर बीएल गुप्ता, जयपुर के रमेश बुक डिपो के मालिक शरद और बीकानेर के प्रिंसिपल के बेटे निपुण मोदी को गिरफ्तार किया गया. बांदीकुई से 10 लोगों को हिरासत में भी लिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें