शुक्रवार, 24 मार्च 2017

बाड़मेर तालाब के पानी में उतरा रोशनी भरा आसमान... -दीपदान का कार्यक्रम आयोजित -मंच से मुखर हुई चेतना की बात



बाड़मेर तालाब के पानी में उतरा रोशनी भरा आसमान...

-दीपदान का कार्यक्रम आयोजित

-मंच से मुखर हुई चेतना की बात

बाड़मेर

शुक्रवार की गोधुली वेला में स्थानीय जसदेर तालाब के पानी में रोशनी भरा मानो आसमान उतरता नजर आ रहा था मौका था, आसमाँ की तरह सैकड़ो टिमटिमाते सितारे तालाब के गहरे नीले पानी में झिलमिलाते नजर आये मौका था जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग, केयर्न इंडिया और डब्लूएसएसओ के आईईसी अनुभाग द्वारा विश्व जल सरंक्षण सप्ताह के तीसरे दिन जल संरक्षण के लिए अनूठी पहल के रूप में दीपदान कार्यक्रम का।

स्थानीय जसदेर तालाब में शुक्रवार शाम बालिकाओं ने बालिका छात्रावास प्रमुख तारा चौधरी और प्रमिला सऊ साथ मिलकर जल संरक्षण के लिए दीपदान कार्यक्रम का आगाज किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अशोकसिंह ने बताया कि भारत भर में दीपदान एक परंपरा है और इसे पीछे कई सारे अर्थ छीपे है हालांकि धार्मिक परंपरा के मुताबिक दीपदान हमें बूरे कर्मों से बचने का संदेश देता है। राज्यभर में सरकार द्वारा आम जनता में जलचेतना को लेकर कई कार्य कर रही है। उसी सदर्भ में इस दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दीपदान के जरिए प्रकृति और परमात्मा को इस बात का विश्वास दिलाया कि हम प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करेंगे। इस मौेके पर सैकड़ो बच्चो को सम्बोधित करते हुए तारा चौधरी ने कहा कि किसी भी बदलाव के लिए हमें अपनी परम्पराओं का साथ निभाना होगा और दीपदान शरीखे पारम्परिक कार्यक्रम के जरिये जलचेतना की बात सही मायने आमजनता तक सीधे पहुंच करने वाली बात रहेगी।




भाषण प्रतियोगिता में निरमा अव्वल

बाड़मेर

राजकीय बालिका छात्रावास प्रभारी तारा चौधरी और प्रमिला सउ की अध्यक्षता में जल सुरक्षित जीवन सुरक्षित विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व जल सरंक्षण सप्ताह के तीसरे दिन के आयोजनों में भाषण प्रतियोगिता में 22 बालिकाओं ने भाग लिया। स्थानीय बालिका छात्रावास में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षाविद के डी चारण और अशोक सिंह ने निर्णायक की भूमिका अदा की। छात्राओ ने अपनी अभिव्यक्ति में जल के उपयोग व जलस्रोतों की संभाल पर प्रकाश डाला साथ ही जल को प्रकृति अमूल्य देन कहते हुए प्रकृति के साथ छेडछाड न करने को प्रेरित किया। भाषण प्रतियोगिता में निरमा चौधरी प्रथम, अनीता सियाग द्वितीय और प्रियदर्शनी राजपुरोहित तीसरे स्थान पर रही। आयोजन को संबोधित करते हुए प्रमिला सउ ने कहा कि विश्व जल संरक्षण सप्ताह के तहत जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग, केयर्न इंडिया और डब्लूएसएसओ के जो आयोजन जिले भर में हो रहे है वह जनता में जल सरंक्षण की नई ऊर्जा देने वाले है। भाषण प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 27 मार्च को आयोजित होने वाले समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

बाड़मेर पुलिस भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद



बाड़मेर पुलिस  भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
पुलिस थाना धोरीमना:- श्री सुरेष सारण.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बाछड़ाउ में मुलजिम आईदानराम पुत्र रूपाराम जाति जाट निवासी बाछड़ाउ के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 11 बोतल बीयर, 9 पव्वे अंग्रेजी व 30 पव्वे धुमर शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 82 दिनांक 23.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना पचपदरा़:- श्री गिरधारीराम हैडकानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद पचपदरा में मुलजिम कानाराम पुत्र पेमाराम जाट निवासी हुडो की ढाणी के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे सादा देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 47 दिनांक 23.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना पचपदरा़:- श्री धनाराम हैडकानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद खटटू में मुलजिम रावताराम पुत्र गोमदाराम जाट निवासी खटटू के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 50 पव्वे सादा देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 48 दिनांक 23.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना कोतवाली़:- श्री मजीदखां सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा रेल्वे स्टेषन के सामने मुलजिम हाकमसिंह पुत्र लुणसिंह राणाराजपुत निवासी शास्त्री नगर के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 9 पव्वे अंग्रेजी शराब व 2 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 110 दिनांक 23.03.17 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना कोतवाली़:- श्री अमरसिंह उनि मय पुलिस पार्टी द्वारा रोहिड़ा पाड़ा में मुलजिम गजेसिंह पुत्र निम्बसिंह राणाराजपुत निवासी गादान के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 5 लीटर हथकढी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 111 दिनांक 23.03.17 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना कोतवाली़:- श्री महेषाराम हैडकानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा षिवकर रोड़ के पास मुलजिम बाघसिंह पुत्र श्यामसिंह राजपुत निवासी सिलेडीया के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 21 पव्वे सादा देषी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 112 दिनांक 23.03.17 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना रागेष्वरी़:- श्री अनोपाराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद नई उन्दड़ी में मुलजिम विरधाराम पुत्र केषाराम मेगवाल निवासी नई उन्दड़ी के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 13 पव्वे अंग्रेजी, 55 पव्वे सादा देषी शराब व 20 बोतल बीयर बरामद कर प्रकरण संख्या 35 दिनांक 23.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।







अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध बरामद करने में सफलता

पुलिस थाना गिड़ा़:- श्रीमति संजना बेनिवाल उ.नि. थानाधिकारी नागाणा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद मेहराजणियो की बेरी बाटाड़ू में मुलजिम हनुमानराम पुत्र गिरधारीराम जाट निवासी बाटाड़ू, रामाराम पुत्र मघाराम जाट निवासी रोहिली व छगनलाल पुत्र दीपाराम जाट निवासी रोहिली के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स का 300 ग्राम अफिम का दुध बरामद कर प्रकरण संख्या 39 दिनांक 23.03.17 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना गिड़ा मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




बाड़मेर,सेना भर्ती के लिए आनलाइन पंजीयन आज से



बाड़मेर,सेना भर्ती के लिए आनलाइन पंजीयन आज से
बाड़मेर, 24 मार्च। जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही तथा जालोर जिले के अभ्यर्थियांे के सेना भर्ती रैली का आयोजन 20 से 30 मई के मध्य खेलगांव चित्रकूट नगर उदयपुर मंे होगा।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि यह सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क, एसकेटी सैनिक नर्सिग अस्टिटंेट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक टेªडमैन पदांे के लिए होगी। उन्हांेने बताया कि रैली के लिए आनलाइन प्रवेश 25 मार्च से 03 मई तक करवाया जा सकता है। रैली के दौरान अभ्यर्थियांे को 10 रूपए के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लेकर आना होगा। स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि संबंधित तहसील कार्यालय मंे तहसीलदार से प्राप्त करनी होगी। भर्ती के दौरान स्टाम्प पेपर का होना अनिवार्य है। उन्हांेने बताया कि 1.6 किमी दौड़ के लिए अभ्यर्थी के पास टी शर्ट, बनियान, नेकर एवं जूते होने जरूरी होंगे। सिख जाति के उम्मीदवारांे को दौड़ के समय और फोटो मंे पटका या पगड़ी होना अनिवार्य है। सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम बेवसाइट पर 07 मई से उपलब्ध होगा। सेना भर्ती रैली के लिए आनलाइन रजिस्टेªशन किए हुए अभ्यर्थियांे को प्रवेश पत्र 07 मई के बाद अपने ई-मेल पर उपलब्ध होंगे। सभी उम्मीदवारांे को आनलाइन रजिस्ट्रेशन से प्राप्त किया हुआ प्रवेश पत्र दो प्रतिलिपि मंे साथ लाना होगा।

बाड़मेर बिना आधार नही मिलेगा राषन

बाड़मेर बिना आधार नही मिलेगा राषन 



आज जिला रसद कार्यालय में पोष मषीन से वितरित की जाने वाली सामग्री की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा माह फरवरी 2017 की तुलना में माह मार्च 2017 में अब तक कम ट्रांजेक्षन किये है, उनकी सूची प्रवर्तन निरीक्षकों को उपलब्ध करवाते हुए निर्देष दिये गये है कि उन उचित मूल्य दुकानों की जाॅच की जावे, साथ ही सम्पूर्ण रसद सामग्री पोष मषीन से वितरित करवावे, जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा निर्देषों की अवहेलना की जा रही है, उनके खिलाफ जाॅच करते हुए इस कार्यालय में प्रस्तुत करे।
इसी क्रम में जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे इस माह के अन्त तक पोष मषीन से शतप्रतिषत ट्रांजेक्षन करना सुनिष्चित करे, निर्देषों की अवहेलना किये जाने वाले उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी, साथ ही खाद्य सुरक्षा प्राप्त उपभोक्ताओं से अपील है कि जिन उपभोक्ताओं ने आज तक पोष मषीन से रसद सामग्री प्राप्त नही की है तथा अपना आधार कार्ड राषनकार्ड में सीडिंग नही करवाया है, वे इस माह के अंत तक अपना आधार सीडिंग करवाले ताकि आधार रहित ट्रांजेक्षन न हो सके। केन्द्र सरकार के निर्देषानुसार जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड राषनकार्ड में सीडिंग नही है उन्हें आगामी माह में खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित कर दिया जावेगा। 

अजमेर, राजस्थान दिवस समारोह -2017 संभाग स्तरीय मशाल दौड़ एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन 25 को



अजमेर, राजस्थान दिवस समारोह -2017

संभाग स्तरीय मशाल दौड़ एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन 25 को


अजमेर, 24 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तहत श्निवार 25 मार्च को संभाग स्तरीय मशाल दौड़ के साथ ही विकास प्रदर्शनी का आयोजन होगा इसके लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 25 मार्च को संभाग स्तरीय मशाल दौड़ का आयोजन शहर के अलग अलग मार्गो से होगा। दौड़ गाजे बाजे के साथ आम जन की सहभागिता से निकलेगी। अजमेर जिले की दौड़ नया बाजार मैगजीन से प्रारम्भ होगी। वहीं भीलवाड़ा की मशाल दौड़ गांधी भवन चैराहे से, नागौर की आनासागर चैपाटी से तथा टोंक जिले की मशाल दौड़ पुलिस लाइन चैराहे से प्रारम्भ होगी। सभी स्थानों से दौड़ 25 मार्च को सांय 5.30 बजे शुरू होगी तथा पटेल मैदान पहुंचेगी। मशाल दौड़ के प्रत्येक दल में आगे एक-एक बैण्ड राष्ट्रीय धुन बजाता हुआ चलेगा और आम नागरिकों को भी इससे जोड़ा जाएगा। मशाल दौड़ को भव्य रूप देने के संदर्भ में दौड़ के साथ सबसे आगे पुलिस जिप्सी, घुडसवार, कला जत्था, बैण्ड्, मशाल तथा आमजन होंगें। घुडसवार राजस्थानी वेशभूषा में होगा।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले की मशाल मैगजीन से शुरू होकर नगर परिषद, कोतवाली, आगरा गेट, सूचना केन्द्र चैराहा से होकर अग्रवाल स्कूल के सामने पटेल मैदान में प्रवेश करेगी। इसी प्रकार भीलवाड़ा जिले की मशाल गांधी भवन चैराहे से शुरू होकर कचहरी रोड़ इण्डिया मोटर्स व सूचना केन्द्र चैराहे से होते हुए जिला परिषद के सामने वाले गेट से पटेल मैदान में प्रवेश करेगी। नागौर जिले की मशाल चैपाटी से शुरू होकर बजरंग चैराहा जेएलएन मेडिकल काॅलेज होते हुए इंडोर स्टेडियम के अंदर के गेट से पटेल मैदान में प्रवेश करेगी तथा टोंक जिले की मशाल पुलिस लाइन चैराहा से प्रारम्भ होकर अम्बेडकर सर्किल होते हुए जिला परिषद के सामने के गेट से पटेल मैदान में प्रवेश करेगी।

उन्होंने बताया कि चारों जिलों की दौड़ के साथ-साथ एक-एक एम्बूलेंस लगाने की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर द्वारा की की गई है। दौड़ के दौरान ट्रेफिक के माकूल इंतजाम किए जाएंगे। चारों जिलों की दौड़ के साथ एक-एक प्रशासनिक अधिकारी व खेलकूद विभाग का एक कोच उपलब्ध रहेंगे और सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे। मशाल दौड़ के मार्ग में आने वाले समस्त राजकीय कार्यालयों/विभागों के अधिकारी कर्मचारी मशाल दौड़ के समय अपने कार्यालय के बाहर खड़े होकर मशाल दौड़ का स्वागत करेंगे। साथ ही जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा भी मशाल दौड़ का स्वागत किया जाएगा। मशाल दौड़ के प्रत्येक टीम के लिए प्रशासनिक अधिकारी को लगाया गया है। चारों दलों के पटेल मैदान पहुंचने के पश्चात एक संभाग स्तर की मशाल बनेगी तत्पश्चात पवेलियन में विभिन्न जिलों से आए कला जत्था अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही आतिशबाजी भी की जाएगी।




विकास प्रदर्शनी का आयोजन होगा

जिला कलक्टर ने बताया कि 25 मार्च को ही प्रातः 11 बजे सूचना केन्द्र में सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा संभाग स्तरीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन होगा तत्पश्चात राजकीय संग्रहालय में लघु चित्रा प्रदर्शनी का शुभारम्भ होगा। विकास प्रदर्शनी में विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।




मशाल दौड़ के दौरान स्वर लहरी बिखेरेंगे बैण्ड वादक

अजमेर, 24 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 25 मार्च को आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय मशाल दौड़ में अजमेर शहर के बैण्ड वादक अपनी मधुर ध्वनियों से स्वर लहरी बिखेरेंगे। संभाग के चारों जिलों की बनाई गई मशाल दौड़ में अलग-अलग बैण्ड वादक लगाए गए है।

प्रदेश में राजस्थान दिवस पर अजमेर की संभाग स्तरीय मशाल दौड़ अपना विशिष्ट स्थान रखती है। जिसमें आमजन सहित विभिन्न संगठन भी अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते है। बैण्ड के दल द्वारा मशाल दौड़ के दौरान एवं पटेल स्टेडियम में संभागीय मशाल के निर्माण अवसर पर गाजे-बाजे के साथ सहयोग प्रदान किया जाएगा।

मशाल दौड़ में जितेन्द्र बैण्ड पटेल मैदान पर, प्रसिद्ध राजस्थान बैण्ड गांधी भवन पर, मनोहर बैण्ड मैगजीन नया बाजार पर, कृष्णा बैण्ड चैपाटी आनासागर लिंक रोड पर, राहुल बैण्ड आगरा गेट पर , श्री राजस्थान बैण्ड कलेक्ट्रेट चैराहे पर, सम्राट बैण्ड इण्डिया मोटर्स चैराहा, जय अम्बे बैण्ड बजरंगगढ़ चैराहा पर, संतोष बैण्ड पुलिस लाइन, श्री राधे बैण्ड पटेल मैदान पर, सोनू बैण्ड पटेल मैदान पर, कोहिनूर बैण्ड पटेल मैदान, किशोर बैण्ड पटेल मैदान पर एवं महावीर दरबार बैण्ड पटेल मैदान पर लगाए गए है।



राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों में रहेंगे समस्त अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित
अजमेर, 24 मार्च। राजस्थान दिवस के संभाग स्तरीय कार्यक्रमों में समस्त जिला स्तरीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजस्थान दिवस के संभाग स्तरीय कार्यक्रमों में समस्त विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक सपरिवार भाग लेंगे। संभाग स्तरीय मैराथन दौड़ शनिवार 25 मार्च को सायं 5 बजे पटेल मैदान में आयोजित होगी। इन राजकीय कार्यक्रमों में अधिकारियों एवं कार्मिकों की उपस्थिति अनिवार्य है।




बीएलओ की बैठक 30 मार्च को
अजमेर, 24 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत नवीन मतदाताओं के पंजीकरण के लिए अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा के सभी पर्यवेक्षकों एव ंबीएलओ की बैठक आगामी 30 मार्च को दोपहर 3 बजे सूचना केन्द्र सभागार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एडीएम सिटी की अध्यक्षता में आयोजित होगी।




मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
अजमेर, 24 मार्च। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत शुक्रवार को पंचायत समिति श्रीनगर के गांव बेवंजा में संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक व नागौर जिले के तकनीकी अधिकारियों व संवेदकों ने भाग लिया।

कार्यशाला में रिवर बेसन एथोरिटी से आए संयुक्त निदेशक श्री बी.एस.पंवार, अधिशाषी अभियंता श्री मनोज माथुर, श्री वासू व श्री मौहम्मद ने प्रतिभागियों को मौके पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की। बेवंजा ग्राम में एमजेएसए द्वितीय योजनान्तर्गत प्रस्तावित देव पराला में नाडी निर्माण का कार्य के एक हिस्से को नीचे से लेकर उपर तक पाल बनाने के विभिन्न चरणों का विधिवत तरीके से करना दर्शाया गया था। पाल की नींव बेस कम करना, कट आॅफ ट्रेंच तैयार करना, तालाबों की सील्ट, कट आॅफ ट्रेंच डाल कर गुंढ़ना और तालाब की पाल पर मिट्टी चढ़ाई कर, पानी में भिगोकर कुटाई करना बताया गया।

कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर, अधीक्षण अभियंता श्री शरद गेमावत ने सभी उपस्थिति सहभागियों को तकनिकी जानकारी दी। जिससे एमजेएसए द्वितीय चरण की गुणवत्ता और बेहतर किया जा सके।




भवन निर्माण एवं मरम्मत स्वीकृति पर 10 अप्रेल तक रोक रहेगी
अजमेर, 24 मार्च। उर्स मेले के दौरान निगम द्वारा दी गई भवन मरम्मत स्वीकृति 24 मार्च से 10 अप्रेल तक प्रभावी नहीं रहेगी। जिसके अनुसार इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकेगा। ना ही अधूरे कार्य को पूरा करेंगे और ना ही इन क्षेत्रा में निर्माणाधीन भवन के आगे भवन निर्माण से संबंधित सामग्री जैसे ईंट, चूना पत्थर, रोड़ी बजरी, पट्टीयां, सीमेंट, मलबा आदि एकत्रित करेंगे, ना ही रोड कटिंग करेंगे। अन्यथा संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार चालान किया जाएगा एवं विभागीय स्तर पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी एवं निगम द्वारा दी गई भवन निर्माण, मरम्मत की स्वीकृति निरस्त कर दी जाएगी।

क्षेत्रा जिसमें उक्त अवधि में पाबंदी लगाई गई

दरगाह बाजार, नला बाजार, अन्दर कोट, खादिम मौहल्ला, ईमाम बाडा, सोलह खम्बा, लंगर खाना गली, फूल गली, डिग्गी, खजुर रोड, पन्नीग्राम चैक, शौरग्रान चैक, तारागढ़ रोड घाटी से विश्राम स्थली लौंगिया मौहल्ला, कुम्हार मौहल्ला, बाबुगढ़ क्षेत्रा, नला बाजार से घसेटी बाजार होते हुए डिग्गी बाजार, धान मण्डी क्षेत्रा मोती कटला, कडक्का चैक घोसी, मौहल्ला, ईमली मौहल्ला, लाखन कोटड़ी, सिलावट मौहल्ला, नला बाजार से मदार गेट व आसपास के क्षेत्रा सिनेमा रोड इत्यादी क्षेत्रा में पाबंदी रहेगी।




महारानी की छात्रा ने किया कॉलेज होस्टल में सुसाइड, अब लड़कियां कर रही सड़क पर प्रदर्शन

महारानी की छात्रा ने किया कॉलेज होस्टल में सुसाइड, अब लड़कियां कर रही सड़क पर प्रदर्शन

जयपुर।महारानी कॉलेज के एनी बेसेंट हॉस्टल में रहने वाली स्टूडेंट ने गुरुवार को सुसाइड कर लिया। मृतका बीए फर्स्ट इयर में पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब शुक्रवार को कॉलेज की बड़ी संख्या में लड़कियां कॉलेज के सामने सड़क पर बैठ प्रदर्शन कर रही हैं। एग्जाम देने के बाद से ही थी डिप्रेशन में....

#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan, rajasthan latest news,  dainik bhaskar, Breaking news, jaipur news live, jaipur news hindi news paper, love,  crime news, jaipur news update, bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur newspaper, Masala news


- गुरुवार को 20 साल की कोमल प्रजापत ने अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कोमल प्रजापत दूदू की रहने वाली थी और वह एनी बेसेंट हॉस्टल में रहती थी।

- कोमल की बीए की परीक्षांए चल रही थी और वह बुधवार को ही परीक्षा देकर आई थी।

- जानकारी के अनुसार पेपर देने के बाद से ही वह अपने कमरे में बन्द में थी और गूमसूम थी।

- छात्रा कोमल ने हॉस्टल में पंखे से लटककर जान दे दी।

- हॉस्टल प्रबन्धन ने पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने जयपुर के दूदू निवासी छात्रा के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दादी ने सलवार से बांधे थे लड़की के पैर, अंदरूनी अंग में डाला था गर्म काेयला

दादी ने सलवार से बांधे थे लड़की के पैर, अंदरूनी अंग में डाला था गर्म काेयला

दादी ने सलवार से बांधे थे लड़की के पैर, अंदरूनी अंग में डाला था गर्म काेयलासमालखा.बाल संरक्षण आयोग और बाल कल्याण समिति के सदस्यों के सामने आरोपी सुनील के छह साल के बेटे ने 11 साल की लड़की के साथ हुई बर्बरता के ऐसे खुलासे किए हैं, जो रूह कंपा दे। आरोपी के बेटे ने टीम को बताया कि वारदात वाले दिन दादी ने लड़की के पैरों को पहले उसकी सलवार से बांधा और फिर गर्म कोयला चिमटे से उसके अंदरूनी हिस्से में डाल दिया। लड़की बुरी से तड़प गई। मगर दादी को उस पर जरा भी तरस नहीं आया। इसके बाद दादी ने उसे धमकाया कि अगर इस बारे में बाहर किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे। लड़की की होती थी रोज पिटाई...

- बच्चे ने बताया कि लड़की घर में खाना बनाने से लेकर सभी अन्य काम करती थी और कभी अगर कहीं कोई जरा सी भी कमी रह जाती थी तो उसे रोज पीटा जाता था।

- बाल सरंक्षण आयोग की सदस्य सुनीता देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने लड़की को लावारिस समझ नॉर्मल मेडिकल कराकर आश्रम में छोड़कर पल्ला झाड़ लिया।

- उन्होंने बताया कि मामले मेंं शुरुआत से ही लापरवाही बरती गई। लड़की के माता-पिता को पुलिस तलाश तक न कर सकी।

- वहीं, बाल कल्याण समिति सदस्य सरोज आट्टा ने बताया कि आरोपी के घर व आसपास जानकारी जुटाने पर पता चला है कि लड़की यहां के एक स्कूल में पढऩे के लिए गई थी।

- मगर जब एक दिन पिता उसे लेने के लिए गया तो आरोपी कमला ने उसके साथ मारपीट की और लड़की का स्कूल जाना छुड़वा दिया।

- उन्होंने बताया कि शहीदी दिवस पर स्कूल की छुट्टी होने के चलते टीम स्कूल से जानकारी नहीं जुटा सकी।

नशे की हालत में दिखा लड़की का पिता

- बाल कल्याणा समिति सदस्य किरण मलिक ने बताया कि आरोपियों के घर से टीम के जांच कर लौटने के कुछ समय बाद ही उनके पास फोन आया कि लड़की का पिता कालोनी में आया हुआ है।

- चौकी पुलिस प्रभारी अत्तर सिंह को भेजा तो वह नहीं मिला। बताया गया कि पिता नशे में था इसलिए उसे किसी ने नहीं राेका।

इस ब्यूटी क्वीन ने रची थी पति के मौत की साजिश, 10 महीने बाद यूं खुला राज

इस ब्यूटी क्वीन ने रची थी पति के मौत की साजिश, 10 महीने बाद यूं खुला राज
police solved the yamunanagar murder misery

यमुनानगर। हुड्डा सेक्टर-17 के बिजनेसमैन योगेश बत्तरा मर्डर केस में पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रियंका और उसके प्रेमी रोहित को मर्डर के 10 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच कर रही करनाल सीआईए पुलिस ने प्रियंका को कोर्ट में पेश किया और एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया। पिता ने पुत्रवधु पर दर्ज करवाया था हत्या का केस, आगे पढ़िए पूरा मामला...

- गौरतलब है कि योगेश बत्तरा का यमुनानगर में प्लाइवुड का बिजनेस था। उनकी शादी पूर्व मिस खालसा रही प्रियंका बत्तरा के साथ हुई थी।

- 27 मई 2016 को योगेश की मौत हो गई। परिवार वाले इसे सामान्य मौत मानकर चल रहे थे। लेकिन धीरे-धीरे प्रियंका का व्यवहार बदल गया। जिसके बाद योगेश के पिता सुभाष बत्तरा को शक हुआ।

- शक के आधार पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दी पहले तो कार्रवाई में ढिलाई बरती गई लेकिन बाद में पुलिस ने एसआईटी गठित करते हुए इसकी जांच करनाल सीआईए पुलिस को सौंप दी।

- पुलिस ने जांच की तो हत्या के पीछे करोड़ों की संपत्ति और प्रेमी के साथ अवैध संबंध का मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए 23 मार्च को प्रियंका को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया।

ऐसे हुआ था सुभाष बत्तरा को प्रियंका पर शक

- योगेश की मौत के कुछ दिनों बाद रोहित नाम का सख्श सुभाष बत्तरा के घर आने जाने लगा। वह प्रियंका का प्रेमी था।

- प्रियंका ने अपने बच्चों को देहरादून पढ़ने के लिए भेज दिया और बत्तरा परिवार के जितने भी प्लाइवुड के बिजनेस थे, उनकी डॉयरेक्टर बन गई। बिजनेस की बागडोर अपने हाथ में आ जाने के बाद प्रियंका ने ससुर व सास को घर से निकाल दिया।

- इसके बाद सुभाष बत्तरा ने शक के आधार पर शिकायत दी।

पुलिस ने किया ये खुलासा

- इस मामले में जांच कर रहे सीआईए करनाल के सब इंस्पेक्टर रामपाल ने बताया कि 27 मई की रात को प्रियंका और उसके प्रेमी रोहित ने हत्या करने की साजिश रची।

- उन्होंने पहले बेहोश करने के लिए रोहित को इंजेक्शन देने की कोशिश की लेकिन सूईं टूट गई और योगेश बेहोश नहीं हो सका।

- ये देख रोहित व उसके दो साथियों और प्रियंका ने मिलकर योगेश के मुंह पर कपड़ा रख उसकी सांस रोक दी।

- हत्या के बाद इसे ह्दय गति रुक जाने के कारण मौत बता दी। परिवार वालों ने बात मानकर संस्कार भी कर दिया।

- बाद में प्रियंका का प्रेमी घर आने-जाने लगा और धीरे-धीरे उन्होंने बिजनेस पर कब्जा जमा लिया।

- इस मामले में जांच के बाद प्रियंका और रोहित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस रोहित के अन्य 2 साथियों के पता लगाने की बात भी कर रही है।

- पुलिस ने प्रियंका को एक दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

शादी के बाद SP को लव स्टोरी सुनाने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन,

शादी के बाद SP को लव स्टोरी सुनाने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन,  

love marriage, daughterfather made kidnapping case, daughter said, false FIR, anjali, santosh, couple met SP
ग्वालियर।एक लड़की ने अपनी पसंद के लड़के से घर से भागकर लव मैरिज कर ली। इसके बाद वो पति के साथ ससुराल में रहने लगी। बेटी का लव मैरिज करना उसके पिता को पसंद नहीं आया और उसने पति और उसके परिजनों पर किडनैपिंग सहित कई मामले पुलिस में दर्ज करा दिए। इन्हीं मामलों को खत्म कराने के लिए बेटी मंगलवार को एसपी के पास पहुंचकर बोली, पिता ने गलत रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह है मामला....





-हैदरगंज में रहने वाले राजेश राठौर की बेटी अंजली की माधौगंज में रहने वाले संतोष पाल से दोस्ती थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।

-अंजली के पिता राजेश राठौर इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने कई बार अंजली को रोका, लेकिन वह नहीं मानी और 8 फरवरी को घर से भागकर संतोष के साथ लव मैरिज कर ली।

-मैरिज के बाद संतोष के परिजनों ने अंजली को अपना लिया और वह ससुराल में रहने लगी।



अंजली के पिता दर्ज कराया केस

-इस बीच अंजली के पिता ने पुलिस में संतोष और उसके परिजनों पर बेटी की किडनैपिंग सहित कई मामले दर्ज करा दिए।

-अब पुलिस अंजली के पति और ससुर को परेशान करने लगी। इससे तंग आकर मंगलवार को अंजली और संतोष सीधे एसपी डॉ. आशीष कुमार के पास पहुंच गए।



बेटी बोली, पिता ने लिखाई गलत रिपोर्ट

-उन्होंने एसपी को अपनी शुरू से लेकर शादी तक की पूरी कहानी बताई। दोनों ने आर्य समाज में मैरिज की है और वह अपने पति संतोष के साथ खुश है। उसके पिता ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

-अंजली का कहना था कि उसने अपनी मर्जी से संतोष से शादी की है। इसलिए वे पुलिस को कहें कि झूठे मामले को खत्म कर दें। पुलिस ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है।

कोटा मां के सामने बेटे को चाकुओं से काट डाला, लोग खड़े-खड़े देखते रहे मर्डर

मां के सामने बेटे को चाकुओं से काट डाला, लोग खड़े-खड़े देखते रहे मर्डर
murder

कोटा।कोटा में एक सनसनीखेज मामले का वीडियो सामने आया है। एक युवक अपने साथियों के साथ पुलिस थाने पहुंचा। बोला- बहन को कुछ लड़के छेड़ रहे हैं। पुलिस ने अनसुना कर दिया। उसने युवकों को छेड़खानी से रोका और घर लौटा। कुछ देर बाद 10-11 बदमाश उसके घर पहुंचे और मां चीख-पुकार मचाती रही, हाथ जोड़ती रही, लोग देखते रहे और बदमाशों ने उसके सामने ही बेटे को चाकुओं से काट डाला। बेटा काटा जा रहा था, मां गुहार लगा रही थी...

- घटना धुलंडी के दिन बाद की है, जिसका वीडियो सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने 11 लड़कों को गिरफ्तार भी किया है, जिनमें एक नाबालिग है।

- रंगबाड़ी में एक युवक की हत्या कर दी गई। मामले को लेकर क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया।

- हुआ यह कि कुछ युवक शराब के नशे में लड़कियों से बदतमीजी करने लगे। वे कमेंट पास कर छेड़खानी पर उतर आए।

- इनमें रंगबाड़ी में एक लड़के लोकेश थाने पहुंचा और उसने शिकायत की कि उसकी बहन को कुछ लड़के छेड़ रहे हैं। इस पर वह मामला दर्ज कराना चाहता है।

- इस पर पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और बोला, छोटा-मोटा मामला है खुद निपट लो।

इसके बाद जो हुआ वह भयानक डरावना था

- बदमाशों ने देख लेने की बात की और उस समय चुप हो गए। लड़का घर लौट गया।

- घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही 10-11 लड़के एक-एक कर घर में घुसे। घर के अंदर से बाहर की ओर जोर-जोर से चीख-पुकार सुनाई देने लगी।

- लड़के लोकेश को घसीट कर बाहर लाए और चाकुओं से काटते रहे।

तमाशा देखने के अलावा कुछ नहीं कर पाए पड़ोसी




- मां बगल में बैठी कभी लड़कों को रोकती, कभी लोगों को हाथ जोड़कर गुहार लगाती।

- मेरे बेटे को मार डाला, कोई बचाओ। छोड़ दो।

- बस यही चीखें सुनसान गली में गूंजती रही, लेकिन चाकुओं की धार लोकेश की बोटी-बोटी काटती रही।

दो और लड़के घायल हुए

- घटना में लोकेश, रोहित, मनीष आदि पर भी चाकुओं और तलवारों से हमला किया गया, लेकिन दो बच गए और लोकेश उनके कब्जे में आ गया।

- ऐसे में लोकेश की मौत हो गई और शेष दोनों घायल हो गए।

- घटना के बाद पुलिस ने संजय मेवाड़ा (18), जयकिशन खत्री (22), ललित सिंधी (27), दिनेश उर्फ मोनू कोली (21), निमिष शर्मा उर्फ सन्नी (32), हरीश सिंह उर्फ छोटू (20), साजिद अली उर्फ सोनू (20), अय्याज गौरी (21), मोहसिन खान (20), आशिक उर्फ साजिद (20) को गिरफ्तार किया। एक नाबालिग को भी पाबंद कर दिया।

- पुलिस के अनुसार पार्क में हुई मारपीट की घटना के दौरान संजय मेवाड़ा मौजूद था।

- उसी ने अपने मौसा निमिष को फोन कर कुछ और लड़कों को बुलवाया और सभी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।

- सभी लड़के विज्ञान नगर, अनंतपुरा महावीर नगर थाना इलाकों के रहने वाले हैं।

पंजाब: लुधियाना में वित्त मंत्री ने घूस लेते दो पुलिसवालों को रंगे हाथों पकड़ा, दोनों सस्पेंड

पंजाब: लुधियाना में वित्त मंत्री ने घूस लेते दो पुलिसवालों को रंगे हाथों पकड़ा, दोनों सस्पेंड

पंजाब: लुधियाना में वित्त मंत्री ने घूस लेते दो पुलिसवालों को रंगे हाथों पकड़ा, दोनों सस्पेंड
लुधियाना: पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के स्टिंग ऑपरेशन में घूस लेने वाले पुलिसवाले फंस गए. बादल ने दो ट्रैफिक पुलिसवालों को पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा लिया और उनका वीडियो बना लिया. जिसके बाद दोनों पुलिसवाले सस्पेंड कर दिए गए हैं.




लुधियाना के खन्ना में पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल खुद गाड़ी चला रहे थे, तभी उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के दो कर्माचरी मनजीत सिंह और जगजीत सिंह को बीच सड़क पर लोगों से पैसे मांगते देखा. बादल ने तुरंत मोबाइल से उसकी फिल्म बना ली. जगजीत सिंह नाम का पुलिसकर्मी माफी मांगता रहा, लेकिन बादल माफ करने के मूड में नहीं थे.




मनप्रीत- तुमने कितने पैसे लिए थे? बताओ !




पुलिस- ये बात खत्म कीजिए, चाहे तो मुझे गोली मार दीजिए




मनप्रीत- सरकार आपको 50 हजार सैलरी देती है फिर भी पैसे लेते हो.




मनप्रीत बादल ने मोबाइल की रिकॉर्डिंग पुलिस को दे दी जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. उम्मीद है कि घूस लेने वाले पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई से वो पुलिसवाले भी सबक लेंगे जो इमानदारी से ड्यूटी करने की जगह जेब गर्म करने में लगे रहते हैं.

गुरुवार, 23 मार्च 2017

विदेशमंत्री सुशमा स्वराज ने शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह को दिया ठोस आष्वासन, जल्द घर पहुंचेगा राजुदास का शव



विदेशमंत्री सुशमा स्वराज ने शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह को दिया ठोस आष्वासन, जल्द घर पहुंचेगा राजुदास का शव



बाड़मेर। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह को ठोस आष्वासन दिया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र कष्मीर गांव के निवासी राजुदास, जिसकी बीती 19 फरवरी को सऊदी अरब में मौत हो गयी थी, का शव जल्द ही उसके घर पहुंचेगा। विदेशमंत्री ने शिव विधायक को आष्वस्त किया कि इस संबध में उच्च स्तर पर बात हो चुकी है कुछ आवष्यक प्रक्रियाओं पूरी होते ही राजुदास का शव भारत लाया जाएगा। गौरतलब है कि शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह इस मामले में लगातार पैरवी कर रहे है और विदेश मंत्री और विदेश मंत्रालय के संपर्क में है।




बुधवार देर शाम शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने इस मामलें में एक बार फिर विदेषमंत्री सुशमा स्वराज से दुरभाष पर बात की। सुशमा स्वराज ने शिव विधायक को बताया कि अब इस मामलें अब और देरी नहीं होगी कुछ आवष्यक प्रक्रियाओं पूरी होते ही राजुदास का शव भारत लाया जाएगा।




गौरतलब है कि बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा के काश्मीर गांव निवासी राजुदास करीब पांच माह पूर्व नौकरी करने के लिए अपने एक रिश्तेदार के साथ सऊदी अरब गया था। राजुदास के परिवार वालों के मुताबिक उसे वहां पर बकरियों को चराने का काम मिला था जिसके लिए उसे महीने का 18-20 हजार रुपए मिल रहा था।




बीती 19 फरवरी को राजुदास के परिवार वालों को सऊदी अरब में राजुदास की मौत की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। 19 फरवरी से उसका पुरा परिवार राजुदास शव भारत लाने के लिए तड़प रहे है। जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं सऊदी में राजुदास का शव अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा है।




घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह इस मामले में लगातार पैरवी कर रहे है और विदेश मंत्री और विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। विदेशमंत्री के ठोस आश्वासन के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है जल्द ही राजुदास का शव उसके घर लौटेगा।

जैसलमेर बीस नई बसों की स्वीकृति जारी, शेड्यूल तैयार, बस नई बसों का इंतजार!



जैसलमेर बीस नई बसों की स्वीकृति जारी, शेड्यूल तैयार, बस नई बसों का इंतजार!



जैसलमेर. लंबे इंतजार के बाद आखिर जैसलमेर रोडवेज डिपो को नई बसों की सौगात मिल ही गई। तीन साल से अधिक समय से नई बसो के लिए तरस रहे जैसलमेर डिपो को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने बीस नई बसों की सौगात दी है। जिनमें से 15 बसों का संचालन अनुबंध पर और पांच बसों का संचालन निगम की ओर से किया जाएगा। जानकारों की माने तो नई बसों का संचालन कमाई देने वाले और बस सेवाओं से विहिन नए रुटों पर किया जाएगा। जिससे ना केवल डिपो की आय बढ़ेगी, बल्कि आमजन को भी रोडवेज बस की सुविधा मिल सकेगी। जानकारों की माने तो धोरों की नगरी से झीलों की नगरी व स्वर्णनगरी से पहाड़ों की नगरी आबू तक और तनोट पीठ से विरात्रा देवी तक सीधी बस सेवा का संचालन बड़ी उपलब्धि है, वहीं लंबे समय से रोडवेज सेवा को तरस रहे जिले के ग्रामीण रुटों पर भी बसों का संचालन किया जाएगा। जिससे ग्रामीण यात्रियों को भी जैसलमेर जिला मुख्यालय सहित अन्य बड़े शहरों तक सीधी बस सेवा का लाभ मिल सकेगा।




इन रुटों पर दौड़ेगी रोडवेज की नई बसें




- तनोट-विरात्रा वाया जैसलमेर -बाड़मेर-चौहटन- सुबह 8:30 बजे जैसलमेर से रवाना होकर शाम पांच बजे विरात्रा पहुंचेगी।




- विरात्रा वाया चौहटन-बाड़मेर-जैसलमेर से तनोट- विरोत्रा से सुबह 7:15 बजे रवाना होकरण दोपहर 1:30 बजे जैसलमेर व चार बजे तनोट पहुंचेगी।




- जैसलमेर-विरात्रा एक्सप्रेस- जैसलमेर से दोपहर 1:45 बजे रवाना होकर शाम 5:30 बजे जैसमेर पहुंचेगी।




- विरात्रा-जैसलमेर एक्सप्रेस- विरात्रा से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर सुबह 11:30 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।




- जैसलमेर-उदयपुर एक्सप्रेस-जैसलमेर से सुबह 6 बजे रवाना होकर बाड़मेर-सांचौर-आबुरोड के रास्ते शाम 7:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।




- उदयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस- उदयपुर से सुबह 6:15 बजे रवाना होकर शाम 6:45 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।




- जैसलमेर-आबूरोड एक्सप्रेस- जैसलमेर से सुबह 9:15 बजे रवाना होकर 7:15 बजे आबूरोड पहुंचेगी।




- आबूरोड-जैसलमेर एक्सप्रेस- आबुरोड से सुबह 7:15 बजे रवाना होकर शाम 5:15 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।




- जैसलमेर-नागौर एक्सप्रेस- जैसलमेर से सुबह 11:30 बजे रवाना होकर पोकरण-रामदेवरा-फलोदी होते हुए शाम 7:30 बजे नागौर पहुंचेगी।




- नागौर-जैसलमेर एक्सप्रेस- नागौर से सुबह 8:15 बजे रवाना होकर शाम 4:15 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।




्र-जैसलमेर-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस- पहली बस जैसलमेर से सुबह 4:45 बजे रवाना होकर पोकरण से सुबह 9:30 बजे व दूसरी बस शाम 5:30 बजे जैसलमेर से रवाना होकरण रात 11 बजेजोधपुर पहुंचेगी।




-जोधपुर-जैसलमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो बसें- दोपहर 2:30 बजे जोधपुर से रवाना होकरण शाम 7:30 बजे व शाम 4:15 बजे रवाना होकर रात दस बजे जैसलमेर पहुंचेगी।




-जैसलमेर-पिलानी एक्सप्रेस- जैसलमेर वाया पोकरण, रामदेवरा, फलोदी, बीकानेर-सरदार शहर। जैसलमेर से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर शाम 7:30 बजे पिलानी पहुंचेगी। पिलानी से सुबह 5:40 बजे रवाना होकर शाम 7:30 बजे पिलानी पहुंचेगी।




ग्रामीण रुट पर दौड़ेंगी ये बसें




-जैसलमेर-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो बसें- जैसलमेर से देवीकोट-सांकड़ा-भणियाणा-कलाऊ, सेतरावा-बालेसर-जोधपुर के लिए संचालित होगी। पहली सुबह 8.15 बजे जैसलमेर से रवाना होकर दोपहर 2:30 बजे जोधपुर व दूसरी बस सुबह 9.15 बजे जैसलमेर से रवाना होकरण अपह्रान 3:45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।




- जोधपुर-जैसलमेर सूपर फास्ट एक्सप्रेस दो बसें- पहली बस जोधपुर से सुबह 9:30 बजे रवाना होकर अपराह्न 3:45 बजे जैसलमेर व दूसरी बस जोधपुर से सुबह 11:30 बजे रवाना होकर शाम 5:45 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।




- भणियाणा-जोधपुर एक्सप्रेस- भणियाणा से सुबह 6:30 बजे रवाना होकरण 10:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।




-जोधपुर-भणियाणा एक्सप्रेस- जोधपुर से शाम 4:45 बजे रवाना होकरण रात 8:30 बजे भणियाणा पहुंचेगी।




-शेरगढ़-जोधपुर एक्सप्रेस- शेरगढ़ से सुबह 6:15 बजे रवाना होकर सुबह नौ बजे जोधपुर पहुंचेगी।




-जोधपुर-शेरगढ़ एक्सप्रेस- जोधपुर से शाम 6.15 बजे जोधपुर से रवाना होकरकर रात नौ बजे शेरगढ़ पहुंचेगी।




- जैसलमेर-सांचौर एक्सप्रेस- जैसलमेर से सुबह 6:15 बजे रवाना होकरण मोहनगढ़-नाचना-रामदेवरा-पोकरण-फलसूण्ड-बायतू-सिणधरी से होते हुए शाम 6:30 बजे सांचौर पहुंचेगी।

घडसाना बॉर्डर होमगार्ड का प्लाटून कमांडर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।।

 घडसाना बॉर्डर होमगार्ड का प्लाटून कमांडर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।।

 घडसाना  में बोर्डर होम गार्ड के प्लाटून कमांडर को तीन हज़ार की रिश्वत लेते ऐ सी बी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि ऐ सी बी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेंद्र ढिधारिया और उनके टीम ने घडसाना  बोर्ड होमगार्ड के प्लाटून कमांडर वीर सिंह को रिश्वत लेते पकड़ा।वीर सिंह के पास अतिरिक्त चार्ज हैं।परिवादी इशारा राम से उनकी ड्यूटी लगाने के लिए प्रतिमाह दो हज़ार और ड्यूटी बेरिफिक्शन के लिए एक हजार रुपये की रिश्वत मांगी।दो हज़ार रुपये वो दे वाहक था।ड्यूटी वेरिफिकेशन के एक हज़ार रुपये उसके द्वारा दिए गए ।टीम द्वारा उसे रंगे हाथों पकड़ा।।

जैसलमेर शहीद जयसिंह भाटी का बलिदान दिवस 27 मार्च को।

जैसलमेर शहीद जयसिंह भाटी का बलिदान दिवस 27 मार्च को। 


 देवङा निवासी बी एस.एफ.के कमान्डेट शहीद जयसिंह भाटी के बलिदान दिवस 27 मार्च को श्रद्धांजली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस शहीद समारोह मे महारावल श्री ब्रजराजसिंह जी का सान्निध्य रहेगा, मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमान एम एस बिट्टा अध्यक्ष राष्ट्रीय आंतकवाद विरोधी मोर्चा तथा अध्यक्ष के रूप मे श्रीमान अनिल पालीवाल आई जी बी एस एफ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्रीमान अमित लोहडा व श्रीमान नरेश कुमार डी आई जी के साथ स्थानीय जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक , डा जितेन्द्रसिंह चैयरमेन यु आई टी, स्थानीय विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठोङ ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,नगर परिषद सभापति श्रीमती कवीता खत्री , पुर्व सैनिक कल्याण बोर्ड ,अध्यक्ष श्री भोजराजसिंह कर्नल को आमंत्रित किया गया है, इनके साथ स्थानीय व मोजीज नागरिको के साथ हजारो ग्रामीणो शामिल होंगे । श्रद्धांजली समारोह मे बी एस एफ के जवानो द्वारा शोक सस्त्र सलामी जनता द्वारा पुष्पांजलि तथा अतिथियों द्वारा शब्दाजंली से शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।यह समारोह दोपहर 2 बजे हनुमान चोराहा जैसलमेर पर आयोजित होगा ,इस कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष किशनसिंह भाटी , व सचिव  जालमसिंह रावलोत ने अधिक से अधिक संख्या मे पधारने की अपील की है।