बाड़मेर बिना आधार नही मिलेगा राषन
आज जिला रसद कार्यालय में पोष मषीन से वितरित की जाने वाली सामग्री की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा माह फरवरी 2017 की तुलना में माह मार्च 2017 में अब तक कम ट्रांजेक्षन किये है, उनकी सूची प्रवर्तन निरीक्षकों को उपलब्ध करवाते हुए निर्देष दिये गये है कि उन उचित मूल्य दुकानों की जाॅच की जावे, साथ ही सम्पूर्ण रसद सामग्री पोष मषीन से वितरित करवावे, जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा निर्देषों की अवहेलना की जा रही है, उनके खिलाफ जाॅच करते हुए इस कार्यालय में प्रस्तुत करे।
इसी क्रम में जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे इस माह के अन्त तक पोष मषीन से शतप्रतिषत ट्रांजेक्षन करना सुनिष्चित करे, निर्देषों की अवहेलना किये जाने वाले उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी, साथ ही खाद्य सुरक्षा प्राप्त उपभोक्ताओं से अपील है कि जिन उपभोक्ताओं ने आज तक पोष मषीन से रसद सामग्री प्राप्त नही की है तथा अपना आधार कार्ड राषनकार्ड में सीडिंग नही करवाया है, वे इस माह के अंत तक अपना आधार सीडिंग करवाले ताकि आधार रहित ट्रांजेक्षन न हो सके। केन्द्र सरकार के निर्देषानुसार जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड राषनकार्ड में सीडिंग नही है उन्हें आगामी माह में खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित कर दिया जावेगा।
आज जिला रसद कार्यालय में पोष मषीन से वितरित की जाने वाली सामग्री की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा माह फरवरी 2017 की तुलना में माह मार्च 2017 में अब तक कम ट्रांजेक्षन किये है, उनकी सूची प्रवर्तन निरीक्षकों को उपलब्ध करवाते हुए निर्देष दिये गये है कि उन उचित मूल्य दुकानों की जाॅच की जावे, साथ ही सम्पूर्ण रसद सामग्री पोष मषीन से वितरित करवावे, जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा निर्देषों की अवहेलना की जा रही है, उनके खिलाफ जाॅच करते हुए इस कार्यालय में प्रस्तुत करे।
इसी क्रम में जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे इस माह के अन्त तक पोष मषीन से शतप्रतिषत ट्रांजेक्षन करना सुनिष्चित करे, निर्देषों की अवहेलना किये जाने वाले उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी, साथ ही खाद्य सुरक्षा प्राप्त उपभोक्ताओं से अपील है कि जिन उपभोक्ताओं ने आज तक पोष मषीन से रसद सामग्री प्राप्त नही की है तथा अपना आधार कार्ड राषनकार्ड में सीडिंग नही करवाया है, वे इस माह के अंत तक अपना आधार सीडिंग करवाले ताकि आधार रहित ट्रांजेक्षन न हो सके। केन्द्र सरकार के निर्देषानुसार जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड राषनकार्ड में सीडिंग नही है उन्हें आगामी माह में खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित कर दिया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें