अजमेर, राजस्थान दिवस समारोह -2017
संभाग स्तरीय मशाल दौड़ एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन 25 को
अजमेर, 24 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तहत श्निवार 25 मार्च को संभाग स्तरीय मशाल दौड़ के साथ ही विकास प्रदर्शनी का आयोजन होगा इसके लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 25 मार्च को संभाग स्तरीय मशाल दौड़ का आयोजन शहर के अलग अलग मार्गो से होगा। दौड़ गाजे बाजे के साथ आम जन की सहभागिता से निकलेगी। अजमेर जिले की दौड़ नया बाजार मैगजीन से प्रारम्भ होगी। वहीं भीलवाड़ा की मशाल दौड़ गांधी भवन चैराहे से, नागौर की आनासागर चैपाटी से तथा टोंक जिले की मशाल दौड़ पुलिस लाइन चैराहे से प्रारम्भ होगी। सभी स्थानों से दौड़ 25 मार्च को सांय 5.30 बजे शुरू होगी तथा पटेल मैदान पहुंचेगी। मशाल दौड़ के प्रत्येक दल में आगे एक-एक बैण्ड राष्ट्रीय धुन बजाता हुआ चलेगा और आम नागरिकों को भी इससे जोड़ा जाएगा। मशाल दौड़ को भव्य रूप देने के संदर्भ में दौड़ के साथ सबसे आगे पुलिस जिप्सी, घुडसवार, कला जत्था, बैण्ड्, मशाल तथा आमजन होंगें। घुडसवार राजस्थानी वेशभूषा में होगा।
उन्होंने बताया कि अजमेर जिले की मशाल मैगजीन से शुरू होकर नगर परिषद, कोतवाली, आगरा गेट, सूचना केन्द्र चैराहा से होकर अग्रवाल स्कूल के सामने पटेल मैदान में प्रवेश करेगी। इसी प्रकार भीलवाड़ा जिले की मशाल गांधी भवन चैराहे से शुरू होकर कचहरी रोड़ इण्डिया मोटर्स व सूचना केन्द्र चैराहे से होते हुए जिला परिषद के सामने वाले गेट से पटेल मैदान में प्रवेश करेगी। नागौर जिले की मशाल चैपाटी से शुरू होकर बजरंग चैराहा जेएलएन मेडिकल काॅलेज होते हुए इंडोर स्टेडियम के अंदर के गेट से पटेल मैदान में प्रवेश करेगी तथा टोंक जिले की मशाल पुलिस लाइन चैराहा से प्रारम्भ होकर अम्बेडकर सर्किल होते हुए जिला परिषद के सामने के गेट से पटेल मैदान में प्रवेश करेगी।
उन्होंने बताया कि चारों जिलों की दौड़ के साथ-साथ एक-एक एम्बूलेंस लगाने की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर द्वारा की की गई है। दौड़ के दौरान ट्रेफिक के माकूल इंतजाम किए जाएंगे। चारों जिलों की दौड़ के साथ एक-एक प्रशासनिक अधिकारी व खेलकूद विभाग का एक कोच उपलब्ध रहेंगे और सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे। मशाल दौड़ के मार्ग में आने वाले समस्त राजकीय कार्यालयों/विभागों के अधिकारी कर्मचारी मशाल दौड़ के समय अपने कार्यालय के बाहर खड़े होकर मशाल दौड़ का स्वागत करेंगे। साथ ही जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा भी मशाल दौड़ का स्वागत किया जाएगा। मशाल दौड़ के प्रत्येक टीम के लिए प्रशासनिक अधिकारी को लगाया गया है। चारों दलों के पटेल मैदान पहुंचने के पश्चात एक संभाग स्तर की मशाल बनेगी तत्पश्चात पवेलियन में विभिन्न जिलों से आए कला जत्था अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही आतिशबाजी भी की जाएगी।
विकास प्रदर्शनी का आयोजन होगा
जिला कलक्टर ने बताया कि 25 मार्च को ही प्रातः 11 बजे सूचना केन्द्र में सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा संभाग स्तरीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन होगा तत्पश्चात राजकीय संग्रहालय में लघु चित्रा प्रदर्शनी का शुभारम्भ होगा। विकास प्रदर्शनी में विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
मशाल दौड़ के दौरान स्वर लहरी बिखेरेंगे बैण्ड वादक
अजमेर, 24 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 25 मार्च को आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय मशाल दौड़ में अजमेर शहर के बैण्ड वादक अपनी मधुर ध्वनियों से स्वर लहरी बिखेरेंगे। संभाग के चारों जिलों की बनाई गई मशाल दौड़ में अलग-अलग बैण्ड वादक लगाए गए है।
प्रदेश में राजस्थान दिवस पर अजमेर की संभाग स्तरीय मशाल दौड़ अपना विशिष्ट स्थान रखती है। जिसमें आमजन सहित विभिन्न संगठन भी अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते है। बैण्ड के दल द्वारा मशाल दौड़ के दौरान एवं पटेल स्टेडियम में संभागीय मशाल के निर्माण अवसर पर गाजे-बाजे के साथ सहयोग प्रदान किया जाएगा।
मशाल दौड़ में जितेन्द्र बैण्ड पटेल मैदान पर, प्रसिद्ध राजस्थान बैण्ड गांधी भवन पर, मनोहर बैण्ड मैगजीन नया बाजार पर, कृष्णा बैण्ड चैपाटी आनासागर लिंक रोड पर, राहुल बैण्ड आगरा गेट पर , श्री राजस्थान बैण्ड कलेक्ट्रेट चैराहे पर, सम्राट बैण्ड इण्डिया मोटर्स चैराहा, जय अम्बे बैण्ड बजरंगगढ़ चैराहा पर, संतोष बैण्ड पुलिस लाइन, श्री राधे बैण्ड पटेल मैदान पर, सोनू बैण्ड पटेल मैदान पर, कोहिनूर बैण्ड पटेल मैदान, किशोर बैण्ड पटेल मैदान पर एवं महावीर दरबार बैण्ड पटेल मैदान पर लगाए गए है।
राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों में रहेंगे समस्त अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित
अजमेर, 24 मार्च। राजस्थान दिवस के संभाग स्तरीय कार्यक्रमों में समस्त जिला स्तरीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजस्थान दिवस के संभाग स्तरीय कार्यक्रमों में समस्त विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक सपरिवार भाग लेंगे। संभाग स्तरीय मैराथन दौड़ शनिवार 25 मार्च को सायं 5 बजे पटेल मैदान में आयोजित होगी। इन राजकीय कार्यक्रमों में अधिकारियों एवं कार्मिकों की उपस्थिति अनिवार्य है।
बीएलओ की बैठक 30 मार्च को
अजमेर, 24 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत नवीन मतदाताओं के पंजीकरण के लिए अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा के सभी पर्यवेक्षकों एव ंबीएलओ की बैठक आगामी 30 मार्च को दोपहर 3 बजे सूचना केन्द्र सभागार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एडीएम सिटी की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
अजमेर, 24 मार्च। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत शुक्रवार को पंचायत समिति श्रीनगर के गांव बेवंजा में संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक व नागौर जिले के तकनीकी अधिकारियों व संवेदकों ने भाग लिया।
कार्यशाला में रिवर बेसन एथोरिटी से आए संयुक्त निदेशक श्री बी.एस.पंवार, अधिशाषी अभियंता श्री मनोज माथुर, श्री वासू व श्री मौहम्मद ने प्रतिभागियों को मौके पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की। बेवंजा ग्राम में एमजेएसए द्वितीय योजनान्तर्गत प्रस्तावित देव पराला में नाडी निर्माण का कार्य के एक हिस्से को नीचे से लेकर उपर तक पाल बनाने के विभिन्न चरणों का विधिवत तरीके से करना दर्शाया गया था। पाल की नींव बेस कम करना, कट आॅफ ट्रेंच तैयार करना, तालाबों की सील्ट, कट आॅफ ट्रेंच डाल कर गुंढ़ना और तालाब की पाल पर मिट्टी चढ़ाई कर, पानी में भिगोकर कुटाई करना बताया गया।
कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर, अधीक्षण अभियंता श्री शरद गेमावत ने सभी उपस्थिति सहभागियों को तकनिकी जानकारी दी। जिससे एमजेएसए द्वितीय चरण की गुणवत्ता और बेहतर किया जा सके।
भवन निर्माण एवं मरम्मत स्वीकृति पर 10 अप्रेल तक रोक रहेगी
अजमेर, 24 मार्च। उर्स मेले के दौरान निगम द्वारा दी गई भवन मरम्मत स्वीकृति 24 मार्च से 10 अप्रेल तक प्रभावी नहीं रहेगी। जिसके अनुसार इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकेगा। ना ही अधूरे कार्य को पूरा करेंगे और ना ही इन क्षेत्रा में निर्माणाधीन भवन के आगे भवन निर्माण से संबंधित सामग्री जैसे ईंट, चूना पत्थर, रोड़ी बजरी, पट्टीयां, सीमेंट, मलबा आदि एकत्रित करेंगे, ना ही रोड कटिंग करेंगे। अन्यथा संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार चालान किया जाएगा एवं विभागीय स्तर पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी एवं निगम द्वारा दी गई भवन निर्माण, मरम्मत की स्वीकृति निरस्त कर दी जाएगी।
क्षेत्रा जिसमें उक्त अवधि में पाबंदी लगाई गई
दरगाह बाजार, नला बाजार, अन्दर कोट, खादिम मौहल्ला, ईमाम बाडा, सोलह खम्बा, लंगर खाना गली, फूल गली, डिग्गी, खजुर रोड, पन्नीग्राम चैक, शौरग्रान चैक, तारागढ़ रोड घाटी से विश्राम स्थली लौंगिया मौहल्ला, कुम्हार मौहल्ला, बाबुगढ़ क्षेत्रा, नला बाजार से घसेटी बाजार होते हुए डिग्गी बाजार, धान मण्डी क्षेत्रा मोती कटला, कडक्का चैक घोसी, मौहल्ला, ईमली मौहल्ला, लाखन कोटड़ी, सिलावट मौहल्ला, नला बाजार से मदार गेट व आसपास के क्षेत्रा सिनेमा रोड इत्यादी क्षेत्रा में पाबंदी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें