गुरुवार, 23 मार्च 2017

जैसलमेर बीस नई बसों की स्वीकृति जारी, शेड्यूल तैयार, बस नई बसों का इंतजार!



जैसलमेर बीस नई बसों की स्वीकृति जारी, शेड्यूल तैयार, बस नई बसों का इंतजार!



जैसलमेर. लंबे इंतजार के बाद आखिर जैसलमेर रोडवेज डिपो को नई बसों की सौगात मिल ही गई। तीन साल से अधिक समय से नई बसो के लिए तरस रहे जैसलमेर डिपो को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने बीस नई बसों की सौगात दी है। जिनमें से 15 बसों का संचालन अनुबंध पर और पांच बसों का संचालन निगम की ओर से किया जाएगा। जानकारों की माने तो नई बसों का संचालन कमाई देने वाले और बस सेवाओं से विहिन नए रुटों पर किया जाएगा। जिससे ना केवल डिपो की आय बढ़ेगी, बल्कि आमजन को भी रोडवेज बस की सुविधा मिल सकेगी। जानकारों की माने तो धोरों की नगरी से झीलों की नगरी व स्वर्णनगरी से पहाड़ों की नगरी आबू तक और तनोट पीठ से विरात्रा देवी तक सीधी बस सेवा का संचालन बड़ी उपलब्धि है, वहीं लंबे समय से रोडवेज सेवा को तरस रहे जिले के ग्रामीण रुटों पर भी बसों का संचालन किया जाएगा। जिससे ग्रामीण यात्रियों को भी जैसलमेर जिला मुख्यालय सहित अन्य बड़े शहरों तक सीधी बस सेवा का लाभ मिल सकेगा।




इन रुटों पर दौड़ेगी रोडवेज की नई बसें




- तनोट-विरात्रा वाया जैसलमेर -बाड़मेर-चौहटन- सुबह 8:30 बजे जैसलमेर से रवाना होकर शाम पांच बजे विरात्रा पहुंचेगी।




- विरात्रा वाया चौहटन-बाड़मेर-जैसलमेर से तनोट- विरोत्रा से सुबह 7:15 बजे रवाना होकरण दोपहर 1:30 बजे जैसलमेर व चार बजे तनोट पहुंचेगी।




- जैसलमेर-विरात्रा एक्सप्रेस- जैसलमेर से दोपहर 1:45 बजे रवाना होकर शाम 5:30 बजे जैसमेर पहुंचेगी।




- विरात्रा-जैसलमेर एक्सप्रेस- विरात्रा से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर सुबह 11:30 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।




- जैसलमेर-उदयपुर एक्सप्रेस-जैसलमेर से सुबह 6 बजे रवाना होकर बाड़मेर-सांचौर-आबुरोड के रास्ते शाम 7:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।




- उदयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस- उदयपुर से सुबह 6:15 बजे रवाना होकर शाम 6:45 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।




- जैसलमेर-आबूरोड एक्सप्रेस- जैसलमेर से सुबह 9:15 बजे रवाना होकर 7:15 बजे आबूरोड पहुंचेगी।




- आबूरोड-जैसलमेर एक्सप्रेस- आबुरोड से सुबह 7:15 बजे रवाना होकर शाम 5:15 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।




- जैसलमेर-नागौर एक्सप्रेस- जैसलमेर से सुबह 11:30 बजे रवाना होकर पोकरण-रामदेवरा-फलोदी होते हुए शाम 7:30 बजे नागौर पहुंचेगी।




- नागौर-जैसलमेर एक्सप्रेस- नागौर से सुबह 8:15 बजे रवाना होकर शाम 4:15 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।




्र-जैसलमेर-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस- पहली बस जैसलमेर से सुबह 4:45 बजे रवाना होकर पोकरण से सुबह 9:30 बजे व दूसरी बस शाम 5:30 बजे जैसलमेर से रवाना होकरण रात 11 बजेजोधपुर पहुंचेगी।




-जोधपुर-जैसलमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो बसें- दोपहर 2:30 बजे जोधपुर से रवाना होकरण शाम 7:30 बजे व शाम 4:15 बजे रवाना होकर रात दस बजे जैसलमेर पहुंचेगी।




-जैसलमेर-पिलानी एक्सप्रेस- जैसलमेर वाया पोकरण, रामदेवरा, फलोदी, बीकानेर-सरदार शहर। जैसलमेर से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर शाम 7:30 बजे पिलानी पहुंचेगी। पिलानी से सुबह 5:40 बजे रवाना होकर शाम 7:30 बजे पिलानी पहुंचेगी।




ग्रामीण रुट पर दौड़ेंगी ये बसें




-जैसलमेर-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो बसें- जैसलमेर से देवीकोट-सांकड़ा-भणियाणा-कलाऊ, सेतरावा-बालेसर-जोधपुर के लिए संचालित होगी। पहली सुबह 8.15 बजे जैसलमेर से रवाना होकर दोपहर 2:30 बजे जोधपुर व दूसरी बस सुबह 9.15 बजे जैसलमेर से रवाना होकरण अपह्रान 3:45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।




- जोधपुर-जैसलमेर सूपर फास्ट एक्सप्रेस दो बसें- पहली बस जोधपुर से सुबह 9:30 बजे रवाना होकर अपराह्न 3:45 बजे जैसलमेर व दूसरी बस जोधपुर से सुबह 11:30 बजे रवाना होकर शाम 5:45 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।




- भणियाणा-जोधपुर एक्सप्रेस- भणियाणा से सुबह 6:30 बजे रवाना होकरण 10:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।




-जोधपुर-भणियाणा एक्सप्रेस- जोधपुर से शाम 4:45 बजे रवाना होकरण रात 8:30 बजे भणियाणा पहुंचेगी।




-शेरगढ़-जोधपुर एक्सप्रेस- शेरगढ़ से सुबह 6:15 बजे रवाना होकर सुबह नौ बजे जोधपुर पहुंचेगी।




-जोधपुर-शेरगढ़ एक्सप्रेस- जोधपुर से शाम 6.15 बजे जोधपुर से रवाना होकरकर रात नौ बजे शेरगढ़ पहुंचेगी।




- जैसलमेर-सांचौर एक्सप्रेस- जैसलमेर से सुबह 6:15 बजे रवाना होकरण मोहनगढ़-नाचना-रामदेवरा-पोकरण-फलसूण्ड-बायतू-सिणधरी से होते हुए शाम 6:30 बजे सांचौर पहुंचेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें