गुरुवार, 23 मार्च 2017

जैसलमेर शहीद जयसिंह भाटी का बलिदान दिवस 27 मार्च को।

जैसलमेर शहीद जयसिंह भाटी का बलिदान दिवस 27 मार्च को। 


 देवङा निवासी बी एस.एफ.के कमान्डेट शहीद जयसिंह भाटी के बलिदान दिवस 27 मार्च को श्रद्धांजली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस शहीद समारोह मे महारावल श्री ब्रजराजसिंह जी का सान्निध्य रहेगा, मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमान एम एस बिट्टा अध्यक्ष राष्ट्रीय आंतकवाद विरोधी मोर्चा तथा अध्यक्ष के रूप मे श्रीमान अनिल पालीवाल आई जी बी एस एफ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्रीमान अमित लोहडा व श्रीमान नरेश कुमार डी आई जी के साथ स्थानीय जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक , डा जितेन्द्रसिंह चैयरमेन यु आई टी, स्थानीय विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठोङ ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,नगर परिषद सभापति श्रीमती कवीता खत्री , पुर्व सैनिक कल्याण बोर्ड ,अध्यक्ष श्री भोजराजसिंह कर्नल को आमंत्रित किया गया है, इनके साथ स्थानीय व मोजीज नागरिको के साथ हजारो ग्रामीणो शामिल होंगे । श्रद्धांजली समारोह मे बी एस एफ के जवानो द्वारा शोक सस्त्र सलामी जनता द्वारा पुष्पांजलि तथा अतिथियों द्वारा शब्दाजंली से शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे।यह समारोह दोपहर 2 बजे हनुमान चोराहा जैसलमेर पर आयोजित होगा ,इस कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष किशनसिंह भाटी , व सचिव  जालमसिंह रावलोत ने अधिक से अधिक संख्या मे पधारने की अपील की है।     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें