बुधवार, 22 मार्च 2017

भिंड। पहले सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम, फिर पत्नी को उतार डाला मौत के घाट



भिंड। पहले सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम, फिर पत्नी को उतार डाला मौत के घाट
#LSD: पहले सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम, फिर पत्नी को उतार डाला मौत के घाट

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद विकास खण्ड के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में चरित्र पर संदेह पर एक व्यक्ति ने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है।


गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि ग्वालियर निवासी यशोदाबाई (34) की शादी जिले के गोहद के घनश्यामपुरा निवासी उदय सिंह कुशवाह के साथ हुई थी। पति उदय सिंह शराब पीने का आदी था।

जानकारी के मुताबिक वह शराब पीकर घर आता और पत्नी को शारीरिक यातनाएं देकर उसकी मारपीट करता था। पत्नी अपने पति की प्रताडना से तंग आकर उसका साथ छोडकर मालनपुर में एक किराए का मकान लेकर अकेली रहने लगी थी।

पुलिस के मुताबिक यशोदाबाई तीन माह से मालनपुर में रहकर मजदूरी कर अपनी जीविका चला रही थी। पति उदय सिंह को संदेह था कि उसकी पत्नी के किसी से अबैध संबंध है और उसी के साथ रह रही है।


उदय सिंह अपने छोटे भाई धर्मेन्द्र के साथ मालनपुर गया और दोनों भाईओं ने मिलकर पहले यशोदाबाई के साथ जबरन दुष्कर्म किया फिर उसकी सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला काट दिया और कहीं वह जिन्दा न बच जाए तो उसका रूमाल से गला भी घोट दिया।

इसके बाद दोनों भाई भाग गये। मकान मालिक मंशाराम कुशवाह की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका अंतिम परीक्षण कराया। पुलिस ने हत्यारोपी उदय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि देवर धर्मेन्द्र फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

नई दिल्ली।मोदी सरकार ने दिया एक और झटका, 2 लाख से ज्यादा कैश लेन-देन पर लगेगा 100 फीसदी जुर्माना



नई दिल्ली।मोदी सरकार ने दिया एक और झटका, 2 लाख से ज्यादा कैश लेन-देन पर लगेगा 100 फीसदी जुर्माना

मोदी सरकार ने दिया एक और झटका, 2 लाख से ज्यादा कैश लेन-देन पर लगेगा 100 फीसदी जुर्माना
ब्लैकमनी पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने पहले नोटबंदी की घोषणा की और उसके बाद लगातार ऐसे नियम बनाए,जिससे कालाधन रखने वाले परेशान हो जाएं। अब जो खबर आ रही है उसके अऩुसार सरकार ने नकद लेनदेन की सीमा को तीन लाख से घटाकर दो लाख रुपये करने का प्रस्ताव सदन में रखा है।

राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने इस विधेयक को लकर कहा कि अगर कोई 2 लाख से ऊपर खर्च करता है तो उसी के बराबर राशि का जुर्माना देना होगा। लेन देन की इस लिमिट में बदलाव वित्त विधेयक में संशोधन करके किया जाएगा। इस बिल पर संसद में अभी चर्चा की जाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने बजट सत्र के दौरान कैश में ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपये की लिमिट रखी थी। अगर इससे बड़ी रकम का नकद लेनदेन की जाती है तो सरकार 1 अप्रैल 2017 से उसपर पेनाल्टी लगाएगी।

इसके अलावा सरकार ने 40 अन्य कानूनों में संशोधनों को पेश किया। जिसको लेकर लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस और आरएसपी जैसे दलों ने वित्त विधेयक के साथ उन सभी का विरोध किया।

ये था पुराना विधेयक

- 3 लाख रुपए से ज्यादा के लेनदेन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

- लोग एक ट्रांजैक्शन करें या सात, लेकिन उसकी लिमिट 3 लाख से ज्यादा नहीं हो सकती है।

- अगर आप कैश में 4 लाख रुपए का लेनदेन करते हैं तो पेनाल्टी 4 लाख रुपए लगेगी और अगर आप 50 लाख रुपए का नकद लेनदेन करते हैं तो पेनाल्टी 50 लाख रुपए होगी।

- अगर किसी ने कैश में महंगी घड़ी खरीदी तो कैश लेने वाले दुकानदार पर पेनाल्टी लगाई जाएगी।

- फाइनेंस बिल के प्रावधानों के मुताबिक, सेक्शन 269 एसएस के तहत 3 लाख रुपए से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन को रोकने के लिए तीन तरह की शर्तें लगाई गई हैं।

पटना।झारखंड: धनबाद में 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग, पूर्व डिप्टी मेयर समेत 4 की मौत



पटना।झारखंड: धनबाद में 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग, पूर्व डिप्टी मेयर समेत 4 की मौत

झारखंड: धनबाद में 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग, पूर्व डिप्टी मेयर समेत 4 की मौत
धनबाद में पूर्व उप मेयर नीरज सिंह के साथ ही चार लोगों का हत्या कर दी गई। उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव हो गया है, जिसे देखते हुए सीआईसएफ की टुकड़ी को तैनात कर दिया गया है।


बताया जा रहा है कि देर शाम धनबाद के स्‍टील गेट के पास बाइक सवार हमलावरों ने नीरज सिंह की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर हमला कर दिया। हमले में नीरज (32), उनके मित्र अशोक यादव तथा नीरज के ड्राइवर व बॉडीगार्ड घायल हो गए। उनको तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया गया, लेकिन नहीं बचाया जा सका। अपराधी घटना के बाद भागने में सफल रहे।

घटना उस समय हुई, जब नीरज सिंह अपनी फॉर्च्यूनर से अपने आवास लौट रहे थे। वे ड्राइवर के साथ आगे की सीट पर थे। पीछे की सीट पर उनके मित्र अशोक यादव नीरज के निजी बॉडीगारर्ड के साथ थे।स्टील गेट के पास स्पीड ब्रेकर पर नीरज की गाड़ी की रफ्तार कम होते ही दो बाइक पर सवार हमलावरों ने फॉर्च्यूनर को घेरकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। घटना में गाड़ी के शीशों पर गोलियों की 50 से अधिक सुराख बन गये।




तेजस्‍वी ने दी प्रतिक्रिया

बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने भाजपा पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड में कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति बेहद खराब है। धनबाद के पूर्व उप मेयर को दिन-दहाड़ेगोलियों से भून दिया गया।







नीरज सिंह के समर्थकों ने अस्पताल के बाहर ही हंगामा शुरू कर दिया। मामले को बढ़ता देख सीआईएसएफ की एक टुकड़ी को धनबाद में तैनात कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बदमाश बाहर से आए थे। वे स्कार्पियो कार में सवार थे। बदमाशों ने पहले से रेकी कर रखी थी। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है।

जयपुर.अजमेर दरगाह ब्लास्ट पर जयपुर में अदालत ने सुनाया फैसला, दो दोषियों को मिली ताउम्र जेल



जयपुर.अजमेर दरगाह ब्लास्ट पर जयपुर में अदालत ने सुनाया फैसला, दो दोषियों को मिली ताउम्र जेल
राजस्थान के अजमेर में दरगाह पर हुए ब्लास्ट मामले में अदालत ने बुधवार को दोषियों पर फैसला सुना दिया। जज ने सुनवाई करते हुए भावेश और देवेंद्र को आजीवन कारावास की सजा दी है।




वहीं, एक आरोपी को 10 हज़ार व एक को 5 हज़ार रुपए का जुर्माना भी अदा करने को कहा। बता दें कि इस मामले में तीन लोगों को दोषी पाया गया था।




पूर्व में जज दिनेश गुप्ता ने आगामी 22 मार्च तक फैसला टाल दिया। गत 11 अक्टूबर 2007 में अजमेर दरगाह में हुए विस्फोट मामले में अदालत ने गत 8 मार्च को फैसला सुनाते हुए तीन आरोपितों को दोषी माना था, जबकि सात आरोपितों को बरी करने के आदेश दिए थे।




इन तीन आरोपितों में से एक की मृत्यु हो जाने के कारण शनिवार को अन्य दो दोषी भावेश अरविन्द भाई और देवेन्द्र गुप्ता को कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया गया। हालांकि दोषियों की सजा को लेकर शुक्रवार को भी स्थिति साफ नहीं हो पाई और आखिरकार जज ने फैसला 22 मार्च को देने के आदेश दिए।




दरगाह विस्फोट मामले में तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी, जबकि करीब 15 लोग घायल हुए थे। इधर, फैसले को लेकर दिनभर अदालत में कौतुहल बना रहा और दोषियों की सजा से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए भी लोगों में उत्सुकता नजर आई।

बाड़मेर समदड़ी घर में फंदा लगाकर अध्यापक ने की आत्महत्या



बाड़मेर समदड़ी घर में फंदा लगाकर अध्यापक ने की आत्महत्या
घर में फंदा लगाकर अध्यापक ने की आत्महत्या,मृतक सुखवीरसिंह निवासी हरियाणा , रामदेव कॉलोनी की घटना , , पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में ,कारणों का नहीं चल पाया पता।

*पीएम मोदी के स्किल इंडिया की हनुमानगढ़ में खुली पोल* *– जिले के युवाओं के साथ हुआ धोखा* *–आरटीआई कार्यकर्ता अनिल जांदू ने किया फर्जीवाड़े का खुलासा*

*पीएम मोदी के स्किल इंडिया की हनुमानगढ़ में खुली पोल*

*– जिले के युवाओं के साथ हुआ धोखा*
*–आरटीआई कार्यकर्ता अनिल जांदू ने किया फर्जीवाड़े का खुलासा*

*श्रीगंगानगर/हनुमानगढ़।* सूचना का अधिकार अधिनियम बनने के दस साल बाद राज्य के प्रत्यके जिले में पुलिस जवाबदेही समिति बनी ठीक उसी तरह अभिनव राजस्थान अभियान एक बार फिर सफल हुआ और अपने पुष्कर सम्मेलन में लिए एजेंडे अनुसार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानी कि मोदी जी के स्किल डेवलपमेंट का राज्य में जिलेवार घोटाले उजागर करने में सफलता हासिल की। अभिनव सिस्टम अनुसार राज्य के सभी जिलों से अभिनव कार्यकर्ताअेंा के द्वारा स्किल इंडिया की जानकारी मंागी गई। जिसके तहत हनुमानगढ़ जिले से अभिनव और सूचना अधिकार जागृति मंच से जुड़े आरटीआई कार्यकर्ता अनिल जान्दू ने श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ दोनों जिलों के स्किल डेवलपमेंट ऑफिसर से 30 मार्च 2016 को एक आरटीआई प्रेषित कर उनके कार्यालय से वर्ष 2016 मार्च माह में भौतिक और वित्तीय प्रतिवेदन (एमपीआर) और डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 में स्किल योजना के तहत कार्यों के भ्रमणों का ब्यौरा दिनांक प्रयोजन व स्थान के रूप में मांगा। लेकिन एक माह बीतने के बाद भी जानकारी नहीं दी गई। जांदू ने 19 अप्रैल 2016 केा दूसरी आरटीआई प्रेषित की, जिसमें स्किल सिस्टम के तहत जिलों में चल रही योजनाओं के नाम दर्शाते दस्तावेज और इन योजनाओं के तहत वर्ष 2015 व 2016 में लाभाविंत लोगों की सूची नाम और पते के साथ मांगी गई। इन दोनों ही आरटीआई के जवाब विभाग ने नहीं दिया। जबकि जिला हनुमानगढ़ में तो राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित राजस्थान कौशल एवं आजीविका विभाग विकास निगम के कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विशाल वर्मा ने खुद आरटीआई को व्यक्तिगत तौर पर रिसीव किया था। निर्धारित समयावधि बीत जाने के बाद भी जानकारी नहीं मिलने पर जान्दू ने 25 मई 2016 कोे सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा- 19 (1) के तहत प्रथम अपील जयपुर कार्यालय में स्किल के प्रबंधक निदेशक को प्रेषित की। प्रथम अपील को भी गंभीरता से नहीं लेने पर सभी दस्तावेज 5 जुलाई 2016 को अनिल जांदू ने राजस्थान लोकायुक्त के समक्ष रखे।

*जांच में विभाग दोषी,कार्यालय बंद*
गत 4 मार्च 2017 केा राजस्थान स्किल एंड लाइवलिहुड डवलपमेंट कारर्पोरेशन की इंस्पेक्शन टीम ने जिले के टाउन स्थित स्किल ट्रेनिंग सेंटर पर दौरा किया। टीम ने अपनी रिपोर्ट में स्किल सेंटर्स पर भारी गड़बड़ी होनी बताई। बताया कि जिले में युवाओं को रोजगार दिलाने और प्रशिक्षण के नाम पर गुमराह किया गया है। उसके बाद जिला मुख्यालय पर अब तक कागजों में चल रहा कौैशल विकास प्रशिक्षण वास्तविक तौर पर बंद हो गया।

*बैच रद्द और वेबसाइट से नाम भी हटाया*
आरएसएलडीसी ने हनुमानगढ़ टाउने के नीफा ट्रेनिंग सेंटर्स को तत्काल बंद करते हुए वहां चल रहे बैचेज को भी निरस्त कर सेंटर्स के भुगतान पर भी रोक लगा दी है। आरएसएलडीसी की वेबसाइट से भी हनुमानगढ़ सेंटर्स के नाम हटा दिया गया है।

*मोदी स्किल हनुमानगढ़ में फैल*
15 जुलाई 2015 में स्किल इंडिया के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में स्पष्ट कहा था कि स्किल इंडिया मिशन केवल जेबे भरने के लिए नहीं है बल्कि गरीबों में आत्मविश्वास लाने का माध्यम है। उसके बाद कई अन्य मौके पर पीएम ने कहा कि कौशल विकास के अंतर्गत गुणवत्ता बढ़ाए जाने पर ध्यान देने और उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देने की जरूरत है। लेकिन इस मिशन में राज्य की वसुंधरा राजे सरकार हनुमानगढ़ जिले में विफल साबित हुई।

"हनुमानगढ़ टाउन के नीफा ट्रेनिंग सेंटर्स केा तत्काल बंद करने के आदेश प्राप्त हुए है। अभी तक कार्यालय के कर्मचारियों ने सैलरी का भुगतान नही लिया है।"
*–विशाल वर्मा, प्रभारी*
*स्किल डेवलपमेंट, हनुमानगढ*

"स्किल इण्डिया ही नही केंद्र सरकार की सभी योजनाओ का धरातल पर बुरा हाल है। कृृषी, उधोग, विधुत, सडक, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल आदि सभी योजनाए इसी तरह से करोड़ो रूपए खर्च होने के बाद भी आमजन को राहत नही दे पा रही है। राज्य में तीन हजार अभिनव साथी विभिन्न योजनाओ को जनता की तरफ से संभाल रहे है।"
*–अशोक चौधरी, संयोजक अभिनव राजस्थान अभियान*

बाड़मेर धोरीमन्ना करंट लगने से युवक की मोत हिरकन का थान निवासी भेराराम की हुई मोत



बाड़मेर धोरीमन्ना करंट लगने से युवक की मोत हिरकन का थान निवासी भेराराम की हुई मोत


बाड़मेर करंट लगने से युवक की मोत हिरकन का थान निवासी भेराराम की हुई मोत

खेत में जीरे की फसल काटते समय बिजली लाइन का तार टूट कर ऊपर गिरने से हुई मोत गंभीर अचेत अव्यवस्था में लाया धोरीमन्ना सरकारी अस्पताल डॉक्टर ने किया मृत घोषित

मंगलवार, 21 मार्च 2017

जालोर मेगा विधिक चेतना शिविर में विभिन्न पात्रा लोगों को किया जायेगा लाभाविन्त



जालोर मेगा विधिक चेतना शिविर में विभिन्न पात्रा लोगों को किया जायेगा लाभाविन्त
जालोर 21 मार्च - जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 26 मार्च को प्रातः 10 बजे बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न जनकल्याणाकारी योजनाओं में पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर 26 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमंें विभिन्न विभागों द्वारा पात्रा व्यक्तियों को लाभान्वित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिले, बैशाखियाॅ, छडी व श्रवण यन्त्रा सहित विभिन्न जरूरत मंद लोगों को पालनहार योजना से लाभाविन्त किया जायेगा वही शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लेबर कार्ड वितरण, विशेष योग्यजन पेंशन, गाडलिया लुहार व अन्यों को पट्टो का वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार अनुजा निमग (एससीडीसी) द्वारा ऋण एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नंद घर योजना व खिलौने व अन्य सामग्री वितरण, कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण वितरण, विद्युुत विभाग द्वारा बीपीएल बिजली कनेक्शन एवं एलईडी वितरण, लीड बैंक द्वारा विभिन्न ऋण स्वीकृतियां, चिकित्सा विभाग द्वारा सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित को बीपीएल कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं को साईकिल वितरण, परिवहन विभाग व रोडवेज द्वारा रियायती पास एवं रिपलैक्टर आदि लगाये जायेगें।

उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें एलोपैथी, आयुर्वेद एवं हौम्योपैथिक पद्वति द्वारा रोगियों की जांच की जाकर निःशुल्क दवाईया आदि भी दी जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे शिविर में प्रातः 10 बजे अपने विभाग से सम्बन्धित योजना के साथ लाभार्थियों को साथ लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा शिविर का यथेष्ट प्रचार प्रसार भी करें।

----000----

विधुत सुधार के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 22 को
जालोर 21 मार्च - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 22 मार्च को मुख्य मंत्राी विद्युत सुधार अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें विद्युत सुधार के लिए किये जा रहे कार्यो की समीक्षा होगी।

जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.दहिया ने बताया कि मुख्य मंत्राी विधुत सुधार अभियान के तहत जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 22 मार्च को दोपहर 3.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में राज्य सरकार के निर्देशानुसार विधुत सुधार के लिए किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की जायेगी।

---000---

राजस्थान दिवस के तहत मैराथन दौड का आयोजन 23 को
जालोर 21 मार्च - राजस्थान दिवस समारोह के तहत 23 मार्च को स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर से जालोर स्टेडियम तक मैराथन दौड का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस समारोह को उत्साहपूर्वक मनाया जायेगा तथा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 23 मार्च गुरूवार को प्रातः जिला मुख्यालय पर मैराथन दौड का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि गुरूवार को प्रातः 8.00 बजे स्थानीय कलक्ट्रेट परिसर से जालोर स्टेडियम तक मैराथन दौड सम्पन्न होगी जिसमें युवक एवं युवतियाॅ भाग लेगी। उन्होनें जिला मुख्यालय के सभी राजकीय विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे इस मैराथन दौड में अवश्य ही भाग लें वही स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी, स्काउट गाईड एवं नर्सिग प्रशिक्षुओं से भी आग्रह किया कि वे मैराथन दौड में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर अभियान के प्रति अपनी भावनाओं का प्रकटीकरण करें।

----000---

आधार व मोबाईल नम्बर सीडिंग करने का परामर्श दिया
जालोर 21 मार्च - स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर की बागरा शाखा में ग्राहकों व बचत खाता धारकों को उनके बचत खातों में आधार संख्या एवं मोबाईल नम्बर सीडिंग कराने के लिए आयोजित कार्यक्रम में आवश्यक मार्गदर्शन व परामर्श दिया गया।

वित्तीय साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र जालोर के परामर्शदाता बी.सी.शर्मा ने बैंक शाखा परिसर में उपस्थित ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार आधार संख्या व मोबाईल नम्बर बचत खातों में जुड़े होने की आवश्यकता एवं होने वाले लाभ की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के लाभों की जानकारी देते हुए इन योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने एटीएम धारकों को रखी जाने वाली सावधानियों व अधिकाधिक कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे में परामर्श दिया।

इस अवसर पर बागरा शाखा प्रबन्धक जे.के.मीणा ने विभिन्न योजनाओं के साथ कैशलेस ट्रांजेशन की विभिन्न विधियों यथा एटीएम, माईक्रो एटीएम, पोस मशीन, मोबाईल बैंकिंग, नेट बैंकिंग एवं आधार लिंकेज व बचत बैंक खातों आदि के बारे में जानकारी दी।

---000---

गुणवत्तापूर्ण षिक्षा हेतु पर्याप्त धनराषि आवंटित की जायें- सांसद देवजी पटेल



गुणवत्तापूर्ण षिक्षा हेतु पर्याप्त धनराषि आवंटित की जायें- सांसद देवजी पटेल
नई दिल्ली। 21 मार्च, 2017 मंगलवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा प्रश्नकाल के दौरान देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय से प्रश्न करते हुए बताया कि देश में शिक्षा के धनराशि की बड़ी हिस्सेदारी वेतन भुगतान पर खर्च हो जाती हैं तथा उसमें कम भाग ही पंूजीगत व्यय पर खर्च किया जाता हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावत आ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा हेतु अवसंरचना विकसित करने के लिए अलग से धनराशि आवंटन की जायें।

सांसद पटेल के प्रश्न का उŸार देते हुए राज्यमंत्री पाण्डेय ने बताया कि उच्चतर शिक्षा के लिए संशोधित अनुमान का लगभग 48 प्रतिशत पूंजीगत व्यय के लिए निर्धारित किया गया हैं जो अवसंरचना उद्देश्य के लिए व्यय किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने आवश्यक अवसंरचना के वित्तपोषण और केन्द्रीय सहायता प्राप्त उच्चतर अध्ययन संस्थाओं में अनुसंधान सुविधाओं के प्रोत्साहन हेतु बाजार से निधि लेकर उच्चतर शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (एचईएफए) की स्थापन के लिए प्रस्ताव को अनुमोदित किया हैं। सरकार एक हजार करोड़ रूपये की इक्विटी उपलब्ध कराएगी। ये ऋण इन संसथाओं के आंतरिक प्रोदभवन से लिया जाएगा और सरकार ऐसे ऋणों पर ब्याज की लागत को पूरा करेगी। सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत स्कूल शिक्षा के लिए अवसंरचनात्मक सुविधाएं प्रदान करने हेतु सरकार पर्याप्त निधि उपलब्ध करवा रही हैं।

जैसलमेर पर्यावरण शुद्विकरण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करावें-जिला कलक्टर



जैसलमेर पर्यावरण शुद्विकरण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करावें-जिला कलक्टर

पाॅलिथीन उपयोग पूर्णतया प्रतिबंधित कराने के दिये निर्देष

जिला पर्यावरण समिति की बैठक में विविधि पहलुओं पर चर्चा

जैसलमेर, 21 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिले में पर्यावरण शुद्विकरण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर विषेष जोर दिया। उन्होंनें नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे शहरी क्षेत्रों में पाॅलिथीन उपयोग के रोकथाम के लिए सख्ताई से कार्यवाही करावें एवं इसके लिए उपखंड अधिकारी एवं पुलिस का पूरा सहयोग लेवें। उन्होंनंे इस संबंध में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने पर भी विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में उप वन संरक्षक डीडीपी डाॅ.ख्याति माथुर, इगानप श्रीमती सुदीप कौर, उपखंड अधिकारी रणसिंह के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे पर्यावरण संरक्षण के संबंध में शहर में जहां पर्यटको की आवाजाही ज्यादा रहती है वहां पर ‘‘ डू एण्ड डोन्ट डू ‘‘ के होर्डिग्स व साईन बोर्ड लगाने की व्यवस्था करावें।

उन्होंनंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे पर्यावरण को दूषित करने वाले बायोकेमिस्ट अपषिष्ठ का निस्तारण सुचारू ढंग से कराने की व्यवस्था सुनिष्चित करावें। उन्होंनें उप वन संरक्षक को निर्देष दिये कि वे वनों की कटाई किसी भी सूरत में नहीं हो इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों को पूर्ण चैकसी बरतने के लिए पाबंद करावें।

उन्होंनें महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देष दिये कि वे रीको एवं खनिज अधिकारियों के साथ रीको क्षेत्र में भ्रमण कर वहां यह सुनिष्चित करावें कि पत्थर की सुखी कटिंग कहीं पर भी नहीं हो वहीं रीकों क्षेत्र में पर्यावरण अधिनियम के अनुरूप पालना की जा रही है या नहीं उसकी भी जांच करावें। उन्होंनें अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के खनिज अभियंता को निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ने गजरूप सागर फिल्टर प्लांट पर पानी का क्लोरीनेषन सही मात्रा में करानें, उसकी समय समय पर सफाई करानें, पानी के सेम्पल जांच लेने एवं जीएलआर की सफाई कराने के नगरीय निकाय एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होंनें नगरीय निकाय के अधिकारियों को कचरे का सही ढंग से निस्तारण कराने पर जोर दिया। उन्होंनंे अधिकारियों के निर्देष दिये कि बैठक में जो दिषा निर्देष दिये गए है एवं जो निर्णय लिए गये है उनकी समय पर पालना सुनिष्चित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करावें।

सदस्य सचिव एवं उप वन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर ने बैठक में जिले की पर्यावरण सुधार एवं संरक्षण के बारे में विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्याे की जानकारी दी वहीं गत बैठक की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंनंे पर्यावरण अधिनियम की पालना सुनिष्चित करने, पर्यावरण जागरूकता के लिए विद्यालयों में कार्यक्रम संचालित करने की आवष्यकता जताई।

-----000-----

गर्मी ऋतु शुरू होते ही पेयजल आपूर्ति पर विषेष ध्यान दें

जलदाय विभाग के अधिकारी-जिला कलक्टर

राजश्री का भुगतान शून्य की स्थिति में लाने के दिये निर्देष
जैसलमेर, 21 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों ने निर्देष दिये कि वे गर्मी ऋतु प्रारंभ होने के साथ पेयजल आपूर्ति पर विषेष ध्यान देना शुरू कर दें वहीं अधीनस्थ स्टाॅफ को इसके प्रति सजग रहने के लिए पाबंद कर दें। उन्होंनें लोगों को समय पर पीने के पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हो इसकी व्यवस्था करें एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने पर जोर दिया।

जिला कलक्टर शर्मा ने मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पानी बिजली की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने जलदाय विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिलती है वहां तत्काल पेयजल आपूर्ति करावें। उन्होंनंे अभियान चलाकर खराब हैण्डपंप की मरम्मत करानें की व्यवस्था करने पर भी विषेष जोर दिया ताकि कहीं पर भी जलापूर्ति व्यवस्था बाधित न हों। उन्होंनंे डांगरी में पेयजल आपूर्ति करने के निर्देष दिये।

उन्होंनें अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि जलदाय विभाग के नलकूपों को अगले सप्ताह तक विद्युत कनेक्षन कराने की कार्यवाही करावें। उन्होंनंे आंधियों में विद्युत व्यवधान आने पर उसको कम से कम समय में सही कराने के लिए विषेष टीम का गठन करने के निर्देष दिये। उन्होंनें अधीक्षण अभियंता विद्युत को राजस्व विभाग के बकाया राषि को 25 मार्च तक जमा कराने की कार्यवाही पर विषेष जोर दिया।

उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि पुराने राजश्री के भुगतान के जो मामले है उनमें व्यक्तिगत रूचि लेकर उनका भुगतान करवाकर शून्य की स्थिति में लावें व आगे समय पर भुगतान की व्यवस्था हो इस बात का विषेष ध्यान रखें। उन्होंनें प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में मरीजों के उपचार का जो बीमा क्लेम बनता है उनको बीमा कम्पनी से सम्पर्क कर वसूली की कार्यवाही करने पर विषेष जोर दिया।

उन्होंनें आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें वहीं किसी भी सूरत में नाले का गंदा पानी ओवरफ्लों न हों उनके पुख्ता प्रबंध करावें। उन्होनंे शहर में पाॅलिथीन उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए विषेष अभियान चलाकर उसकी धरपकड की कार्यवाही करने एवं संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चालान बनाने के निर्देष दिये। उन्होंनंे शहर में 24 घण्टें के अन्तराल में पानी आपूर्ति कराने पर विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक पषुपालन को पशुओं में कर्रा रोग के उपचार की उचित व्यवस्था करने एवं इस रोग के बचाव के लिए किये जाने वाले उपायों के संबंध में पशुपालकों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने, सभी पशु चिकित्सा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता रखने एवं समय पर पशुपालकों को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।

उन्होंनंे अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देष दिये कि वे जैसलमेर शहर में गौरव पथ का निर्माण कार्य शीघ्र चालू करें एवं मार्च तक द्वितीय चरण के 8 गौरव पथ का निर्माण कार्य पूरा करावें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.आर.जाट, पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, अधिषाषी अभियंता जलदाय, पराग स्वामी, एस.डी.सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ. जे.आर.पंवार, आयुक्त नगरपरिषद राजीव कष्यप, सहायक निदेषक पशुपालन एन.आर.चावडा उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला।

-----000-----

नहरबन्दी से पूर्व पीने के पानी का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण करावें
जैसलमेर, 21 मार्च। हरिके हैडवर्कस की मरम्मत एवं पुनः निर्माण के लिए 27 मार्च से 16 अपै्रल(21 दिवस) तक राजस्थान फीडर/इन्दिरा गांधी मुख्य नहर में नहरबन्दी लिया जाना विभागीय स्तर पर प्रस्तावित है। अधीक्षण अभियंता द्वितीय चरण वृत तृतीय इगानप जैसलमेर ने एक विज्ञप्ति जारी कर जैसलमेर संभाग के समस्त कृषकों से अपील की है कि वे नहरों में पीने के लिए दिये जाने वाले पानी का उपयोग केवल पीने के लिए ही करें तथा सिंचाई के लिए पानी का उपयोग नहीं करें।

अधीक्षण अभियंता ने नहरी क्षेत्र के सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे नहरबन्दी से पूर्व पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए अपनी डिग्गियों/जोहड/कुण्ड इत्यादि में पानी का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण कर लेवें। उन्होंनें जलदाय विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे भी आगामी नहरबन्दी से पूर्व पीने की पानी की समुचित व्यवस्था अपने अधीन रिजरवायर/जल स्त्रोंतो में किया जाना सुनिष्चित करावें।

-----000-----

बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करेंःशर्मा

बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करेंःशर्मा-राजस्थान दिवस समारोह के तहत मशाल दौड़, भक्ति संध्या,मैराथन समेत कई आयोजन होंगे।

बाड़मेर, 21 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे मंे अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। बाड़मेर जिले की कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय कलाकारांे को प्रोत्साहित किया जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्थान दिवस समारोह की तैयारियांे संबंधित बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि राजस्थान दिवस समारोह मंे विभागीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया जाए। उन्हांेने राजस्थान दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा विभाग को बच्चांे के चेकअप, विभागीय आईईसी के अलावा आधार कार्ड के लिए काउंटर लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि राजस्थान दिवस समारोह के दौरान सड़क सुरक्षा के साथ विविध कानूनी पहलूआंे की आमजन को जानकारी दी जाए। उन्होंने इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से भी सहयोग करने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने कहा कि प्रति दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे का पूर्व मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि अधिकाधिक लोग समारोह मंे शिरकत कर सके। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान दिवस समारोह को महज सरकारी आयोजन नहीं समझते हुए सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने बताया कि 23 मार्च को प्रातः 7 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर से मशाल दौड़ का आयोजन होगा। यह मशाल दौड़ कलेक्ट्रेट से रवाना होकर विश्वकर्मा सर्किल, रायकालोनी, पनघट रोड़, पुरानी सब्जी मंडी, प्रतापजी की पोल, अहिंसा सर्किल से होते हुए वापिस भगवान महावीर टाउन हाल पहुंचेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि रासीउमावि स्टेशन रोड़ मंे 25 से 30 मार्च तक थार दस्तकार एवं उद्योग मेला आयोजित होगा। इस मेले के प्रभारी अधिकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता एवं नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई होंगे। इस मेले मंे स्थानीय दस्तकारांे की स्टालें लगाई जाएगी। यह मेला दोपहर 2 से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा। उन्हांेने बताया कि 28 से 30 मार्च तक रासीउमावि स्टेशन रोड़ परिसर मंे राजस्थान दिवस प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमंे राजस्थान की स्थापना एवं विकास से जुड़े विविध पहलूआंे को प्रदर्शित किया जाएगा। इसी तरह 28 मार्च को सांय 7 बजे से 10 बजे तक भक्ति संध्या आयोजित होगी। इसका आयोजन ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रमसिंह चौधरी एवं स्वरूप पंवार के निर्देशन मंे होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि 29 मार्च को प्रातः 6.30 बजे से गडरारोड़ सर्किल से रामसर दौड़ पर मैराथन का आयोजन होगा। इसकी समुचित व्यवस्थाआंे की जिम्मेदारी उद्यमी जोगेन्द्रसिंह चौहान की ओर से की जाएगी। इसके अलावा इसी दिन रासीउमावि स्टेशन रोड़ परिसर मंे महिला संगीत कार्यक्रम रामकुमार जोशी एवं फेशन शौ विक्रमसिंह चौधरी के निर्देशन मंे आयोजन होगा। इसी तरह 30 मार्च को सांय 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी। इसमंे स्थानीय लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। सांस्कृतिक संघ्या की जिम्मेदारी बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त, बंशीधर तातेड़, मुकेश पचौरी एवं रामकुमार जोशी को सौंपी गई। बैठक के दौरान सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट सत्येन्द्रसिंह, बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतनकुमार त्रिपाठी, नगर परिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई, एनसीसी के आदर्श किशोर, स्काउट गाइड सीओ ज्योतिरानी महात्मा, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, उद्यमी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


बाड़मेर में 3368 आंगनबाड़ी केन्द्र बनेगी पाठशाला, 1 अप्रैल से शुरू होगा शिक्षण-प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे को दिया जा रहा है तीन दिवसीय प्रशिक्षण।
बाड़मेर, 21 मार्च। बाड़मेर जिले मंे 3368 आंगनबाड़ी केन्द्र पाठशाला के रूप मंे विकसित होंगे। इन आंगनबाड़ी केन्द्रांे मंे आने वाले बच्चांे को तीन चरणांे मंे प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा दी जाएगी। आंगनबाड़ी केन्द्रांे मंे बच्चों के विकास के विभिन्न आयामों, भाषा विकास, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, रचनात्मक विकास एवं सामाजिक संवेगात्मक विकास को समाहित करते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केन्द्रों को अब पाठशाला के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चांे के सर्वागीण विकास के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने शाला पूर्व शिक्षा गतिविधि पुस्तिकाएं किलकारी, उमंग एवं तरंग तैयार की गई है। इसके तहत 3 से 4 वर्ष की आयु के बच्चांे के लिए किलकारी, 4 से 5 वर्ष के लिए उमंग तथा 5 से वर्ष की आयु के बच्चांे के लिए तरंग पुस्तक के जरिए गतिविधियांे का संचालन किया जाएगा। इन गतिविधि पुस्तिकाआंे मंे प्रत्येक दिन के लिए वर्कशीट दी गई है। इसमंे दी गई कविताआंे, कहानियांे आदि के माध्यम से बच्चांे का भाषाई विकास, चित्रांे मंे रंग करने एवं कालाज आदि बनवाकर रचनात्मक विकास, रंगांे एवं आकृतियांे की पहचान आदि के माध्यम से बौद्विक विकास जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डा.गुजन सोनी ने बताया कि जिले मंे समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर प्रतिदिन 4 घंटे की प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा समय सारणी लागू की जाएगी। इसमंे आधे-आधे घंटे के छह सत्र, अनौपचारिक प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा के लिए लागू होंगे। उन्हांेने बताया कि इन सत्रांे मंे शाला पूर्व लाभार्थियांे को प्रार्थना, व्यायाम, भाषाई विकास, रचनात्मक विकास, बौद्विक विकास तथा स्वतंत्र खेल-कूद की गतिविधियां करवाई जाएगी। एक-एक सत्र नाश्ते एवं भोजन के लिए होंगे। इसे केन्द्र पर दीवार घड़ी के पास प्रदर्शित किया जाएगा। उनके मुताबिक केन्द्र पर आने वाले बच्चांे एवं उनके अभिभावकांे मंे केन्द्र मंे प्रति रूचि विकसित हो सके, इसके लिए प्रत्येक शाला पूर्व शिक्षा लाभार्थी के लिए स्वयंसेवी संगठनांे, सीएसआर तथा अभिभावकांे एवं समुदाय से सहयोग प्राप्त कर यूनिफार्म उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।
उनके मुताबिक नवचार को अमलीजामा पहनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रथम चरण मंे समस्त सीडीपीओ, महिला एवं पुरूष पर्यवेक्षकांे को प्रशिक्षण दिया है। द्वितीय चरण मंे अब प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इसके लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाकर शाला पूर्व शिक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। बाड़मेर जिले मंे समस्त परियोजना क्षेत्रांे मंे यह प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है जो 28 मार्च तक चलेगा। प्रत्येक आंगनबाड़ी मंे बच्चांे के लिए प्रि-स्कूल किट उपलब्ध कराए जा रहे है। इसमंे स्लेट, पेंसिल, कलर, रबर, शार्पनर, बिल्डिंग बाक्स जैसी शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
बच्चांे मंे जगाएंगे आत्मविश्वासः आंगनबाड़ी पाठशाला में बच्चों को प्रभावी संवाद तथा आत्मविश्वास के साथ बोलने एवं सुनने के लिए तैयार किया जाएगा। बच्चों में रंगों की पहचान, आकार, वर्गीकरण, मिलान, संख्या ज्ञान आदि बौद्धिक क्षमताओं का विकास भी किया जाएगा। इसी तरह बच्चों में बौद्धिक विकास अवधारणाओं की समझ पैदा करना तथा उनकी जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना, बच्चों के शब्द भण्डार एवं भाषा का विकास करना एवं पढने-लिखने की तैयारी करने के अवसर भी बच्चों को प्रदान किए जाएंगे। इसके तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर आंगनबाड़ी पाठशाला लिखा जाएगा।


प्रारम्भिक बाल्यावस्था शिक्षा के लिए उठाए कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर प्रारम्भिक बाल्यावस्था शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम एवं पाठ्यचर्या का निर्माण किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गतिविधि पुस्तिका, वर्कबुक तैयार किए गए हैं। इनमें आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की शाला पूर्व शिक्षा के लिए गतिविधियों का संकलन, गतिविधि पुस्तिका, बच्चे के सीखने की प्रगति का आंकलन आदि कार्य किए जाएंगे। बाड़मेर जिले मंे एक अप्रैल से आंगनबाड़ी केन्द्रांे मंे शिक्षण प्रारंभ होगा।
-डा.गुंजन सोनी, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, बाड़मेर।


महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री आज करेंगी जनता से सीधा संवाद -प्रातः 10 से 11 बजे प्रदेश की जनता आकाशवाणी के फोन नंबर 0141-2200600, 2200700 और 2200800 को डायल कर सकती हैं सीधा संवाद
बाड़मेर, 21 मार्च। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल बुधवार को प्रातः 10 से 11 बजे आकाशवाणी के जरिए प्रदेश की जनता से सीधे संवाद करेंगी।
कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती भदेल बुधवार को सुबह 10 से 11 बजे राज्य के सभी प्राइमरी, लोकल रेडियो स्टेशन, एफएम-विविध भारती आकाशवाणी केंद्रों से महिला बाल विकास विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों एवं बाल विवाह रोकने में राज्य सरकार के प्रयासों, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सशक्त महिला-विकसित राजस्थान आदि कई विषयों पर श्रोताओं से सीधे बातचीत करेंगी। आकाशवाणी विविध भारती जयपुर के केंद्र प्रमुख राकेश जैन ने बताया कि श्रीमती भदेल से प्रदेश की जनता आकाशवाणी के फोन नंबर 0141-2200600, 2200700 और 2200800 पर फोन कर सीधे संवाद कर समस्याओं का समाधान पा सकती है।

बाड़मेर घर में घुसकर चोरी कर सामान चुराने के प्रकरण में दोनों आरोपी गिरफ्तार

 

बाड़मेर घर में घुसकर चोरी कर सामान चुराने के प्रकरण में दोनों आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर करीब दो माह पुर्व धनाराम पुत्र नैनाराम जाट निवासी अणखिया के सूने पड़े घर में घुसकर सामान चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर पुलिस थाना रागेष्वरी में प्रकरण दर्ज कर अन्वेशण शुरू कर माल मुलजिम की पतारसी की गई, जिसके परिणामस्वरूप हैड कानि. हनुमानाराम एंव कानि.पुनमचन्द व वीरमखां की टीम ने मुख्य आरोपी सुरेष कुमार उर्फ श्रवण कुमार जाट निवासी केरीया पुलिस थाना चितलवाना जालौर को मोहनगढ (जैसलमैर) से दस्तयाब कर पुछताछ की तो उसने अपने साथी हेमाराम पुत्र चैनाराम जाट निवासी पोकरासर चैहटन के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर हेमाराम को भी दस्तयाब कर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जिस पर दोनो को गिरफ्तार किया गया। दोनों मुलजिमों सुरेष कुमार व हेमाराम को न्यायालय में पेष कर पी.सी रिमाण्ड प्राप्त कर मुलजिमो की निषादेही पर प्रार्थी धनाराम के घर से चुराये गहने बरामद किये । ंबाद अन्वेषण दोनों मुलजिमो को जेसी करवाया गया।

बाड़मेर विष्व जल दिवस आज, जिले भर में होगें कई कार्यक्रम दो नेषनल रिकार्ड के लिये आज होगा आयोजन



बाड़मेर विष्व जल दिवस आज, जिले भर में होगें कई कार्यक्रम

दो नेषनल रिकार्ड के लिये आज होगा आयोजन

बाड़मेर 21 मार्च

देषभर की तरह बाड़मेर में भी बुधवार को विष्व जल दिवस मनाया जायेगा। वर्ष 1993 से शुरू विष्व जल दिवस का इस वर्ष का विषय अपषिष्ट जल है। जिला प्रषासन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, केयर्न इंण्डिया, सीसीडीयू और विभिन्न संगठनों द्वारा बुधवार की रोज विष्व जल संरक्षण सप्ताह की शुरूआत की जायेगी। सीसीडीयू के आईईसी कन्सलटेंट अषोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि लोगों के बीच जल का महत्व, आवष्यकता और संरक्षण के बारे में जागरूकता बढाने के लिए हर वर्ष 22 मार्च को विष्व जल दिवस के रूप में मनाने के लिये एक अभियान की घोषणा हुई थी उसी के अन्तर्गत बुधवार को स्थानीय मदर टेरेसा सिनियर सैकेण्डरी स्कूल में विष्व जल संरक्षण सप्ताह का आगाज होगा। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि यूआईटी चैयरमैन डाॅ. प्रियंका चैधरी और कार्यक्रम अध्यक्ष के तौर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ पी विष्नोई, विषिष्ठ अतिथि के तौर पर बाड़मेर वृताधिकारी ओमप्रकाष उज्जवल, नेमाराम परिहार अधीक्षण अभियंता जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, षिक्षाविद् रामकुमार जोषी, ठाकराराम सारण और केयर्न इंण्डिया के विभिन्न अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित होगा। इस आयोजन में जल संरक्षण की शपथ के साथ साथ दो हजार बच्चों द्वारा जल संरक्षण पर स्लोग्न राईटिंग की जायेगी।

होगा लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड के लिए दावा

विष्व जल संरक्षण सप्ताह के पहले दिन आयोजित होने वाले उद्घाटन आयोजन में दो लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड के लिये दावा किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक इस आयोजन में आयोजित होने वाली जल संरक्षण की शपथ और जल संरक्षण पर संलोग्न राईटिंग पर लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड दावा किया जायेगा। इससे पूर्व राजकोट गुजरात की पाठक स्कुल में एक हजार बच्चों ने पक्षी बचाने की शपथ ली थी और पांच हजार सात सौ पचास सलोग्न लिखे थे। बुधवार को बाड़मेर में आयोजित होने वाले इस आयोजन में दो हजार के करीब बच्चे जल बचत की शपथ लेगें और तकरीबन आठ हजार के करीब सलोग्न लिखेगें। यह दोनों अपने आप में नेषनल रिकार्ड होगें।

सात दिन तक चलेगें आयोजन

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और केयर्न इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस विष्व जल संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत आगामी 27 मार्च तक कई आयोजनों का आयोजित किया जायेगा। जिसमें 23 मार्च को चित्रकला प्रतियोगिता, 24 मार्च को भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियेागिता और दिपदान का आयोजन किया जायेगा वहीं 25 मार्च को क्वीज प्रतियोगिता, 26 मार्च को निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। 27 मार्च को विष्व जल संरक्षण सप्ताह का समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें विभिन्न प्रतियेागिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागीयों को पुरूस्कृत किया जायेगा।

यह है जल दिवस

रियो डि जेनेरियो में 1992 में आयोजित पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन विश्व जल दिवस की पहल में की गई। 22 मार्च याने विश्व जल दिवस मनाने का संकल्प लिया गया । पानी के महत्व को जानने का दिन और पानी के संरक्षण के विषय में समय रहते सचेत होने का दिन। आँकड़े बताते हैं कि विश्व के 1.5 अरब लोगों को पीने का शुद्ध पानी नही मिल रहा है। प्रकृति जीवनदायी संपदा जल हमें एक चक्र के रूप में प्रदान करती है, हम भी इस चक्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। चक्र को गतिमान रखना हमारी जिम्मेदारी है, चक्र के थमने का अर्थ है, हमारे जीवन का थम जाना। प्रकृति के खजाने से हम जितना पानी लेते हैं, उसे वापस भी हमें ही लौटाना है। हम स्वयं पानी का निर्माण नहीं कर सकते अतः प्राकृतिक संसाधनों को दूषित न होने दें और पानी को व्यर्थ न गँवाएँ यह प्रण लेना आज के दिन बहुत आवश्यक है।

जैतारण-जोधपुर मार्ग पर सङक दुर्घटना में दो की मौत

जैतारण-जोधपुर मार्ग पर सङक दुर्घटना में दो की मौत
जैतारण-जोधपुर मार्ग पर सङक दुर्घटना में दो की मौत

पुलिस के अनुसार बाइक लेकर दो युवक जैतारण से गरनिया जा रहे थे। तभी रास्ते में सामने से आ रही जीप ने ओवरटेक के प्रयास में टक्कर मार दी। हादसे में अर्जुन पुत्र सोहन लाल की मौके पर ही मौत हो गई। तथा दूसरे सुरज सरगरा की जैतारण अस्पताल में इलाज के दौरान दम टूट गया। पुलिस ने शवो का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपर्द कर दिया।

पहले भी हुए हादसे

इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो रखे है यह रास्ता संकरा होने और तेज गति से वाहनों को चलाने से हादसे होते है.

श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से नौ वर्षीय बच्ची की मौत



श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से नौ वर्षीय बच्ची की मौत


श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के पूनरासर गांव में पानी के कुंड की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से नौ वर्षीय बच्ची मनीषा पुत्री राजूनाथ जोगी की मौत हो गयी। बताया जा राजा है कि राजूनाथ व उसका भाई भी मिट्टी में दब गए थे लेकिन उन्हें गाँव वालों ने निकाल लिया गया।