जालोर मेगा विधिक चेतना शिविर में विभिन्न पात्रा लोगों को किया जायेगा लाभाविन्त
जालोर 21 मार्च - जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 26 मार्च को प्रातः 10 बजे बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न जनकल्याणाकारी योजनाओं में पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किया जायेगा।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर 26 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमंें विभिन्न विभागों द्वारा पात्रा व्यक्तियों को लाभान्वित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिले, बैशाखियाॅ, छडी व श्रवण यन्त्रा सहित विभिन्न जरूरत मंद लोगों को पालनहार योजना से लाभाविन्त किया जायेगा वही शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लेबर कार्ड वितरण, विशेष योग्यजन पेंशन, गाडलिया लुहार व अन्यों को पट्टो का वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार अनुजा निमग (एससीडीसी) द्वारा ऋण एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नंद घर योजना व खिलौने व अन्य सामग्री वितरण, कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण वितरण, विद्युुत विभाग द्वारा बीपीएल बिजली कनेक्शन एवं एलईडी वितरण, लीड बैंक द्वारा विभिन्न ऋण स्वीकृतियां, चिकित्सा विभाग द्वारा सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित को बीपीएल कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं को साईकिल वितरण, परिवहन विभाग व रोडवेज द्वारा रियायती पास एवं रिपलैक्टर आदि लगाये जायेगें।
उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें एलोपैथी, आयुर्वेद एवं हौम्योपैथिक पद्वति द्वारा रोगियों की जांच की जाकर निःशुल्क दवाईया आदि भी दी जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे शिविर में प्रातः 10 बजे अपने विभाग से सम्बन्धित योजना के साथ लाभार्थियों को साथ लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा शिविर का यथेष्ट प्रचार प्रसार भी करें।
----000----
विधुत सुधार के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 22 को
जालोर 21 मार्च - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 22 मार्च को मुख्य मंत्राी विद्युत सुधार अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें विद्युत सुधार के लिए किये जा रहे कार्यो की समीक्षा होगी।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.दहिया ने बताया कि मुख्य मंत्राी विधुत सुधार अभियान के तहत जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 22 मार्च को दोपहर 3.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में राज्य सरकार के निर्देशानुसार विधुत सुधार के लिए किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की जायेगी।
---000---
राजस्थान दिवस के तहत मैराथन दौड का आयोजन 23 को
जालोर 21 मार्च - राजस्थान दिवस समारोह के तहत 23 मार्च को स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर से जालोर स्टेडियम तक मैराथन दौड का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस समारोह को उत्साहपूर्वक मनाया जायेगा तथा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 23 मार्च गुरूवार को प्रातः जिला मुख्यालय पर मैराथन दौड का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि गुरूवार को प्रातः 8.00 बजे स्थानीय कलक्ट्रेट परिसर से जालोर स्टेडियम तक मैराथन दौड सम्पन्न होगी जिसमें युवक एवं युवतियाॅ भाग लेगी। उन्होनें जिला मुख्यालय के सभी राजकीय विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे इस मैराथन दौड में अवश्य ही भाग लें वही स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी, स्काउट गाईड एवं नर्सिग प्रशिक्षुओं से भी आग्रह किया कि वे मैराथन दौड में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर अभियान के प्रति अपनी भावनाओं का प्रकटीकरण करें।
----000---
आधार व मोबाईल नम्बर सीडिंग करने का परामर्श दिया
जालोर 21 मार्च - स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर की बागरा शाखा में ग्राहकों व बचत खाता धारकों को उनके बचत खातों में आधार संख्या एवं मोबाईल नम्बर सीडिंग कराने के लिए आयोजित कार्यक्रम में आवश्यक मार्गदर्शन व परामर्श दिया गया।
वित्तीय साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र जालोर के परामर्शदाता बी.सी.शर्मा ने बैंक शाखा परिसर में उपस्थित ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार आधार संख्या व मोबाईल नम्बर बचत खातों में जुड़े होने की आवश्यकता एवं होने वाले लाभ की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के लाभों की जानकारी देते हुए इन योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने एटीएम धारकों को रखी जाने वाली सावधानियों व अधिकाधिक कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे में परामर्श दिया।
इस अवसर पर बागरा शाखा प्रबन्धक जे.के.मीणा ने विभिन्न योजनाओं के साथ कैशलेस ट्रांजेशन की विभिन्न विधियों यथा एटीएम, माईक्रो एटीएम, पोस मशीन, मोबाईल बैंकिंग, नेट बैंकिंग एवं आधार लिंकेज व बचत बैंक खातों आदि के बारे में जानकारी दी।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें