शुक्रवार, 17 मार्च 2017

बाडमेर,थार दस्तकार एवं उद्योग मेला 2017 का आयोजन 25 से स्थानीय दस्तकारों को आमन्त्रित करने के निर्देश



बाडमेर,थार दस्तकार एवं उद्योग मेला 2017 का आयोजन 25 से स्थानीय दस्तकारों को आमन्त्रित करने के निर्देश
बाडमेर, 17 मार्च। जिले के दस्तकारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं लघु उद्यमियों के उत्पादों को बढावा देने के उद्धेश्य से थार दस्तकार एवं उद्योग मेला 2017 का आयोजन 25 से 30 मार्च तक राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड बाडमेर में किया जाएगा। शुक्रवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेला आयोजन से जुडी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को मेला आयोजन के संबंध में समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को मेला मैदान की समुचित सफाई व्यवस्था के साथ मेला परिसर में अग्निशमन वाहन की उपलब्धता सुिनश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने मेले के दौरान पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाने तथा विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने मेले का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। नेहरा ने कहा कि मेले में अधिकाधिक स्थानीय दस्तकारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों, लघु उद्यमियों एवं व्यवसायियों को आमन्त्रित किया जाए ताकि उनके उत्पादों को बढावा मिल सकें।

बैठक में लघु उद्योग भारती बाडमेर के अध्यक्ष कैलाश कोटडिया, व्यवसायी पुरूषोतम खत्री ने मेला आयोजन से जुडे महत्वपूर्ण सुझाव रखे। उन्होने मेले में स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों के साथ केर, सागरी, कुमठी, नमकीन, पापड, बडी इत्यादि की स्टॉले लगाने का सुझाव रखा ताकि स्थानीय लोगों को प्रोत्साहन मिल सकें। उन्होने मेले के दौरान मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का सुझाव रखा ताकि अधिकाधिक लोगों की उपस्थिति हो सकें।

बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने मेला आयोजन के संबंध में विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने बताया कि मेले में हैण्डीक्राफ्ट, लकडी, कांच, पीतल पर नक्शी, रेडिमेड गारमेन्ट, होजरी वस्त्र, दरी पट्टी, आचार मुरब्बे, ऊनी कम्बल, पट्टू शॉल, हैण्डलूम व खादी वस्त्र, बाडमेर प्रिन्ट की चदरे, औषधियां, लाख की चूडिया, घरेलू दैनिक उपयोगी आईटम इत्यादि की लगभग 50 स्टॉले लगाई जाएगी।

बैठक में उपखण्ड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी. उज्जवल, क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको पी.सी. सालवी, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के रूमा देवी, विक्रमसिंह, नरपत राज, श्योर संस्थान की लता कच्छवाह सहित विभागीय अधिकारी एवं व्यवसायी उपस्थित थे।

-0-




अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने लीलसर में लगाई रात्रि चौपाल

निर्मित शौचालयों का सात दिवस में भुगतान करने के निर्देश

बाड़मेर, 17 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को चौहटन तहसील के लीलसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई कीे तथा संबधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

लीलसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने विकास अधिकारी पंचायत समिति धनाऊ को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत निर्मित शौचालयों जिनके उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत हो चुके है, उनका सात दिवस में भुगतान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने निर्मित शौचालयों के बकाया उपयोगिता

प्रमाण पत्र 31 मार्च, 2017 तक जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने बकाया पेंशन धारियों की पेंशन सीडिंग का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सडकों के रैन कट भरवाने तथा क्षतिग्रस्त सडकों के पेचवर्क का कार्य शीध्र कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार डिस्कॉम के अधिकारियों को खराब विद्युत मीटर जून माह तक बदलने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल के बन्द स्त्रोतों को अविलम्ब चालू कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने पेयजल की पाईप लाईनों से अवैध जल कनेक्शन शीध्र हटाने के निर्देश दिए ताकि अन्तिम छोर तक पेयजल की आपूर्ति की जा सकें।

रात्रि चौपाल के दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने तथा प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाकर परिवार के सभी सदस्यों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा। उन्होने पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की विस्तार के साथ जानकारी कराई तथा योजना का लाभ उठाने को कहा।

-0-




सत्र 2015-16 के गार्गी पुरूस्कार प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 25 मार्च तक

बाडमेर, 17 मार्च। पंचायत समिति बाडमेर के कक्षा दसवी एवं बारहवीं की शेष रही छात्राओं के गार्गी पुरूस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरूस्कार 25 मार्च, 2017 तक अन्तरी देवी रा.बा.उ.मा.वि. बाडमेर में दिए जाएगें।

संस्था प्रघान राजेश महरवाल ने बताया कि बाडमेर पंचायत समिति की 415 बालिकाओं को गार्गी पुरूस्कार दिए जाने थे, जिनमें से कुछ बालिकाएं अभी भी पुरूस्कार लेने नहीं आयी है। उन्होने बताया कि शेष रही बालिकाओं को पुरूस्कार लेने के लिए 25 मार्च तक अन्तिम अवसर दिया जा रहा है, इसके पश्चात् शेष राशि बालिका शिक्षा फाउण्डेशन को लौटा दी जाएगी। अतः शेष रही बालिकाएं अपने विद्यालय का अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाकर 25 मार्च तक अन्तरी देवी रा.बा.उ.मा.वि. बाडमेर से पुरूस्कार प्राप्त कर लेंवे।

गुरुवार, 16 मार्च 2017

जैसलमेर ब्राह्मण गिरफतार होने को तैयार पूर्व विधायक कल्ला के नेतृत्व में पहुंचे थाने

जैसलमेर ब्राह्मण गिरफतार होने को तैयार पूर्व विधायक कल्ला के नेतृत्व में पहुंचे थाने
पुलिस प्रशासन से कहा, निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर करें कार्रवाई

जैसलमेर । गुरूवार को करीब 200 ब्राह्मणों ने पूर्व विधायक गोवर्धनदास कल्ला के नेतृत्व में समाज के मौजिज लोगों के साथ पुलिस थाने पहुंच कर अपनी गिरफतारी देनी चाही और समाज के युवकों को पुलिस द्वारा नाहक परेशान न करने की गुहार लगाई गई । ब्राह्मण समाज के सम्मानीय 90 वर्षीय बुजुर्ग व पूर्व विधायक जीडी कल्ला ने समाज की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि होली अवसर पर हुए हमले के बाद सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए निष्पक्ष कार्रवाई जरूरी है और एक वर्ग द्वारा ब्राह्मण समुदाय के कुछ लोगों की गिरफतारी की मांग पर पुलिस कार्रवाई में सहयोग किया और नामजदों के साथ स्वयं की भी गिरफतारी देने को तैयार हो गए । उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें ।

ज्ञात रहे गत 10 मार्च की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने ब्राह्मणों की परंपरागत गेर हमला कर दिया जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए जिनमें से एक को रैफर किया गया जिसके हाथ का आॅपरेशन हुआ है । इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज के बाद राजपूतों के तीन लड़कों को पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया ।

राजपूत वर्ग की ओर से हुए क्रॉस केस में कुछ ब्राह्णमणों के नाम पुलिस में मुकदमा दर्ज हुआ है । इन पर आरोप लगाए गए हैं कि इन्होंने राजपूत छात्रावास में घुसकर छात्रों से मारपीट और तोडफोड की । इसकी कार्रवाई में किसी की गिरफतारी नहीं होने से राजपूत समाज में रोष व्याप्त है और उन्होंने पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए होस्टल में हुई मारपीट के जिम्मेदारों को पकड़ने का दबाब बनाया ।

बाड़मेर विधायक जैन ने सदन में उठाये जनहित के मुद्दे



विधायक जैन ने सदन में उठाये जनहित के मुद्दे
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने नियम 50 के तहत स्थगन के जरिये बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय को स्नातकोत्तर में अपग्रेड करने का मुद्दा उठाया ,साथ ही शून्यकाल में पॉइंट ऑफ़ इनफार्मेशन के जरिये बाड़मेर में देवाणियो की ढाणी में सुखोई विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से ग्रामीणों को हुए नुकसान की और सरकार का ध्यान आकृष्ट किया साथ ही प्रश्नकाल में सरकार से प्रश्न किया कि सरकार बाड़मेर में कवास इत्यादि जगहों पर निकल रहे जिप्सम खनन हेतु खातेदारी भूमि पर लाईसेन्स दे।




जयपुर 16 मार्च 2017

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में गुरूवार को बाड़मेर से जुड़े कई जनहित के मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।

जैन ने स्थगन के जरिये बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित कन्या महाविद्यालय को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करने का मुद्दा उठाया।जैन ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री महिला है।बालिका शिक्षा को लेकर सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है लेकिन बाड़मेर जो कि बालिका शिक्षा में बहुत ही निचले पायदान पर है।सरकार को जिले में बालिका शिक्षा को लेकर सार्थक कदम उठाने की जरूरत है।जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय जो कि स्नातक स्तर तक है उसके बाद अलग से शिक्षा प्राप्त करने हेतु जोधपुर जाना पड़ता है इसलिए ज्यादातर बालिकाए पढाई छोड़ देती है।सरकार उक्त महाविद्यालय को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करे ताकि शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े जिले बाड़मेर में बालिकाओ के शैक्षिक स्तर में बढ़ोतरी हो सके।सरकार की और से उच्च शिक्षा मंत्री ने जवाब देते हुए माना कि जिले में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है लेकिन महाविद्यालय को आवश्यक संसाधन उपलब्ध होने पर क्रमोन्नत करने की बात कही ।

सुखोई विमान दुर्घटना का मुद्दा उठा सदन में -विधायक जैन ने शून्यकाल में बाड़मेर में बुधवार को शिवकर देवाणियो की ढाणी में सुखोई विमान के क्रेश होने से ग्रामीणों को हुए नुकसान का मामला सरकार के ध्यान में लाया गया।जैन ने कहा कि भगवान् की दया से पायलट तो बच गए लेकिन उक्त विमान गिरने से तीन ढाणियां जलकर खाक हो गई।जैन ने कहा कि ग्रामीण गोमदाराम,नारणाराम और पुरखाराम के घर जल गए,10 बकरियां और एक गाय जल गई।ग्रामीण हॉस्पिटल में भर्ती है।बाद में विधायक ने आपदा मंत्री गुलाबचंद कटारिया से व्यक्तिशः मिलकर इस हादसे से हुए नुकसान का पीड़ित परिवारो को मुआवजा देने की मांग की।

इससे पहले प्रश्नकाल में जैन ने सरकार से सवाल किया कि सरकार खातेदारी भूमि पर निकल रहे जिप्सम खुदाई हेतु लाइसेंस देने की मंशा रखती है साथ ही बाड़मेर में कवास सहित आसपास के गाँवो में खातेदारी भूमि पर जिप्सम के लाइसेंस कब तक देने कीमंशा रखती है सरकार की और से दिए गए उत्तर में कहा गया कि राज्य सरकार किसानो के खातेदारी भूमि के सुधार हेतु दो मीटर गहराई तक जिप्सम की परत हटाने हेतु परमिट जारी करने के सम्बन्ध में दिनाँक 28.10.2016 से तत्समय प्रभावी राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियम 1986 में संशोधन करते हुए प्रावधान किया गया है।बाड़मेर में जिप्सम के परमिट हेतु अधीक्षण खनि अभियंता जोधपुर द्वारा 25.11.2016 से 15.1.2017 से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए है जिसके तहत 65 आवेदन प्राप्त हुए है।आवेदन पत्र पर नियमानुसार गठित कमेटी से क्षेत्र का निरीक्षण करा परमिट जारी करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

बाड़मेर भाजपा नगर मण्डल मनायेगा विजय उत्सव !

बाड़मेर भाजपा नगर मण्डल मनायेगा विजय उत्सव  !


भारतीय जनता पार्टी की भव्य जीत के उपलक्ष में भाजपा नगर मण्डल मनायेगा विजय उत्सव ! भाजपा नगर मण्डल महामंत्री रमेश सिंह इन्दा ने बताया की भारतीय जनता पार्टी की उतरप्रदेश, उतराखंड, गोवा व मणिपुर में भाजपा की सरकार बनने के उपलक्ष में भाजपा नगर मंडल द्वारा राष्ट्रिय कार्यक्रम के तहत मंडल स्तर पर टू व्हीलर रेली निकाल कर एवम मिठाई बांट कर विजय उत्सव के रूप में मनाया जायेगा ! इन्दा ने बताया की शनिवार को प्रात 9 बजे वाहन रेली जिलाध्यक्ष डॉ जालमसिंह रावलोत, सांसद कर्नल सोनाराम चोधरी,युआईटी चेयर पर्सन डॉ प्रियंका चौधरी, राज्यमंत्री असरफ अली व् नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया के नेतृत्व में विवेकानंद सर्किल से हरी झंडी दिखाकर रवाना की जायेगी ! यह रेली विवेकानंद सर्किल से अहिसा सर्किल, सुभाष चौक, चोह्टन रोड़, अम्बेडकर सर्किल, महावीर सर्किल, ढाणी बाजार, पिपली चौक, जवाहर चौक, पुराणी सब्जीमंडी, गाँधी चौक, स्टेशन रोड़, विश्वकर्मा सर्किल, रायकोलोनी, तनसिंह सर्किल होते हुए हाई स्कूल के आगे आकर भव्य आतिशबाजी कर एवम मिठाइयाँ बांट कर ख़ुशी मनाई जायेगी 

आर्मी ब्वायज स्पोर्टस् कम्पनी राजरिफ रेजिमेन्टल केन्द्र दिल्ली छावनी में ब्वायज खिलाड़ियों की भर्ती

 आर्मी ब्वायज स्पोर्टस् कम्पनी राजरिफ रेजिमेन्टल केन्द्र
दिल्ली छावनी में ब्वायज खिलाड़ियों की भर्ती


जोधपुर, गुरूवार, 16 मार्च 2017
भारतीय खेल प्राधिकरण व केन्द्र सरकार की नई खेल नीति के अंतर्गत राजरिफ रेजिमेन्टल केन्द्र दिल्ली छावनी में 11 वर्ष से 16 वर्ष तक के आयु के बच्चों को बास्केटबाल, वाॅलीबाल एवं एथलेटिक्स के लिए चयन किया जायेगा जिससे बच्चे राष्ट्र्ीय/अन्तर्राष्ट्र्ीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के योग्य बन सकें।  चयन प्रक्रिया का प्राथमिक चयन 17-18 अप्रैल 2017 को प्रातः छः बजे राजपूताना राईफल्स रेजिमेन्टल केन्द्र, दिल्ली छावनी में प्रारंभ होगा।  इन बच्चों को दसवीं कक्षा तक निःषुल्क षिक्षा, वस्त्र एवं आवास आदि की सुविधाऐं दी जायेंगी। जो बच्चे भर्ती होने की शर्ते पूरी नहीं करेंगे उन्हें घर वापिस भेज दिया जायेगा।


बाड़मेर, उपभोक्ताआंे को अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक करेंःशर्मा



बाड़मेर, उपभोक्ताआंे को अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक करेंःशर्मा

-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
बाड़मेर, 16 मार्च। उपभोक्ताआंे को अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक किया जाए। इसके लिए उपभोक्ताआंे के अधिकारांे के बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति किसी न किसी रूप मंे उपभोक्ता है और उपभोक्ताओं को अपने अधिकार के बारे मंे जागरूक होना बहुत अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को उनके उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूक करना है, ताकि लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके और किसी स्तर पर उनका शोषण नहीं हो। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे विशेषकर बायोमेट्रिक्स पहचान एवं उपभोक्ताओं के अधिकारांे के बारे मंे ग्रामीण स्तर तक अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणांे को सरकारी योजनाआंे के अलावा बायोमेट्रिक्स एवं पोस मशीन से राशन सामग्री वितरण के बारे मंे सरल तरीके से जानकारी दी जाए। उन्हांेने कहा कि आमजन को एलपीजी गैस ग्राहकांे को मिलने वाली बीमा सुरक्षा के बारे मंे जानकारी दी जाए। इसके तहत पबलिक लाएबिलिटी पालिसी के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना मंे मृत्यु होने पर 6 लाख प्रति व्यक्ति, प्रति घटना तीस लाख रूपए तक के चिकित्सा व्यय का कवर अधिकतम बीस लाख प्रति व्यक्ति एवं 25 हजार रूपए प्रति व्यक्ति तुरंत राहत का प्रावधान है। इसके अलावा प्राधिकृत ग्राहक के पंजीकृत परिसर मंे अधिकतम बीस लाख रूपए प्रति घटना संपति क्षति के रूप मंे उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है, इसके बारे मंे विस्तार से आमजन को जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस दौरान भामाशाह योजना बायोमेट्रिक्स पहचान, अन्नपूर्णा भंडार, जागो ग्राहक जागो, उपभोक्ताआंे के अधिकार, पोस मशीन से राशन सामग्री के वितरण के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

थार दस्तकार एवं उद्योग मेले के संबंध मंे बैठक आज
बाड़मेर, 16 मार्च। उद्यम प्रोत्साहन संस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान मंे राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल मंे 25 मार्च से थार दस्तकार एवं उद्योग मेला 2017 आयोजित किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबध्ंाक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि मेले को आमजन के लिए अत्यधिक उपयोगी बनाने एवं सफल संचालन संबंधित विचार-विमर्श के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक रखी गई है।




मिड डे मील कार्यक्रम की समीक्षा

आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयांे मंे खेल मैदान एवं

अन्य सुविधाआंे के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश


बाड़मेर, 16 मार्च। विद्यालयांे के लिए भूमि आवंटन की आवश्यकता होने पर सूची बनवाकर प्रस्ताव भिजवाए, ताकि भूमि आवंटन की कार्यवाही संपादित की जा सके। आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाआंे के विकास के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मिड-डे-मील एवं जिला निष्पादन समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयांे मंे खेल मैदान एवं अन्य सुविधाआंे के विकास के लिए कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होने विद्यालयों के सुदृढंीकरण, निर्माण कार्यो के तहत उच्च गुणवता युक्त सामग्री तथा उपकरण क्रय करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं हुए है, उन विद्यालयों की सूची भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को प्रति शुक्रवार खाद्यान्न की उपलब्धता, विद्यालयों में भौतिक सुविधाएं, बर्तन क्रय करने, विद्यालयों में गैस कनेक्शन की सुविधा सहित एम.डी.एम. संबंधी सम्पूर्ण रिपोर्ट एसएमएस के जरिये भिजवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा नेे कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में खाद्यान्न का स्टॉक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खाद्यान्न के उठाव व वितरण, भोजन पकाने वाली महिलाओं के कुकिंग कन्वर्जन राशि के भुगतान की समीक्षा की तथा सभी मदों के उपयोगिता प्रमाण पत्र शीध्र भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने विभागीय गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी कराई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी मा. ओम प्रकाश शर्मा, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी, एमडीएम प्रभारी महेश कुमार दादानी, ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद देवजी पटेल मिले मुख्यमंत्री से



सांसद देवजी पटेल मिले मुख्यमंत्री से

माही परियोजना से किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्री फिजेबिलिटी रिपोर्ट सर्वे शीघ्र करवाया जायें - सांसद देवजी पटेल

नर्मदा नहर परियोजना का पानी जालोर एवं सिरोही जिले में उपलब्ध करवाने की रखी मांग

जयपुर। 16 मार्च, 2017 गुरूवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने गुरूवार को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से मुलाकात कर जालोर एवं सिरोही में पेयजल हेतु नर्मदा नहर परियोजना का पानी उपलब्ध करवाने एवं किसानों को सिंचाई हेतु माही परियोजना का पानी के लिए प्री फिजेबिलिटी सर्वे करवाने की मांग रखी।

किसानों को सिंचाई हेतु माही परियोजना का पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्री फिजेबिलिटी सर्वे शीघ्र करवाया जायें: सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान बताया कि जालोर, बाड़मेर, सिरोही, पाली जिले पिछड़े जिले की श्रेणी में हैं। इन जिलों में पानी की भयंकर कमी हैं। जालोर जिले का कुछ भाग एवं बाड़मेर जिले का अधिकांश भाग मरूस्थलीय हैं। दोनांे जिलों की अधिकांश जमीन सरफेस एवं ग्राउण्ड वाटर की कमी के कारण बंजर पड़ी हैं। कृषक मानसुन के इंतजार रहते है व अच्छी वर्षा होने पर ही एक फसल (मानसून) ले पाते हैं। अन्यथा अकाल की स्थिति बन जाती हैं। जालोर जिले की औरत वर्षा 459 एम.एम हैं। जो राज्य के अन्य विकसित जिलों से बहुत कम हैं। जालोर, बाड़मेर, सिरोही जिले में पेयजल एवं सिंचाई हेतु पानी की गंभीर समस्या होने से दैनीक उपयोग में पेयजल एवं मवेशियों हेतु भी न्यूनतम आपूर्ति नहीं हो पा रहा हैं। अत्याधिक भू-जल दोहन के कारण इन जिलों में जल स्तर काफी नीचे चला जाने की वजह से जालोर, सिरोही, बाड़मेर जिलों को केन्द्रीय भू जल प्राधिकरण द्वारा डार्क जोन की श्रेणी में घोषित किया जा चुका हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों में एक मात्र माही बांध/नदी का पानी ही इन जालोर, बाड़मेर जिले की पेयजल एवं सिंचाई के पानी की समस्या का स्थाई समाधान हैं। जबकि वर्तमान में राजस्थान के हक का माही बांध का अधिशेष पानी गुजरात राज्य उपयोग कर रहा हैं। माही बांध/नदी का अधिशेष (सरप्लस) पानी की उपलब्धता एवं इसे अभावग्रस्त क्षेत्रों में अपवर्तन/स्थानान्तरित करने के परिप्रेक्ष्य तथ्य प्रमाणित किये हैं। जिसके अनुसार माही बांध/नदी कछार से अधिशेष जल गुरूत्वाकर्षण द्वारा सामान्य प्रवाह से जालोर, सिरोही, बाड़मेर के अभवग्रस्त क्षेत्रों में स्थानान्तरित किया जा सकता हैं। योजना के क्रियान्वयन में तकनीकी दृष्टि से काई अवरोध नहीं हैं। माही परियोजना के संबंध में मंत्री अध्यक्षता में प्रदेश स्तर पर दिनांक 25.02.2015 को कमेटी का गठन भी किया गया हैं। इस कमेटी में क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित किया जायें ताकि क्षेत्र से संबंधित अपने सुझाव दे सके एवं कमेटी की नियमित बैठकें आयोजित कर चर्चा कर प्रस्ताव लिये जायें। उन्होंने जालोर, बाड़मेर सिरोही जिलों में पयेजल एवं सिंचाई की समस्या को मध्यनजर रखते हुए इनके स्थाई समाधान हेतु माही बांध/नदी का पानी उपलब्ध करवाने हेतु प्री फिजेबिलिटी सर्वे शीघ्र करवाया जायें।




।। 02 ।।

नर्मदा परियोजना का नीर पेयजल हेतु जालोर एवं सिरोही जिले में उपलब्ध करवाया जायें: सांसद पटेल ने मुख्यमंत्री राजे से मुलाकात के दौरान जालोर एवं सिरोही जिले में नर्मदा नहर परियोजना का नीर उपलब्ध करवाने की मांग रखते हुए कहा कि जालोर, सिरोही जिले में पेयजल सबसे बड़ी समस्या हैं। क्षेत्र में गिरते भू-जल स्तर एवं फ्लोराईड युक्त पानी क्षेत्र के लोगों के लिए एक भयंकर समस्या हैं। जालोर जिले में पेयजल व्यवस्था हेतु नर्मदा नहर परियोजना पर एफ.आर, ई.आर, डी.आर प्रोजेक्ट एवं कलस्टर योजनाओं के कार्य वर्तमान में प्रगतिरत हैं। लेकिन लम्बा समय गुजर जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया हैं। अतः उक्त परियोजनाओं अतिशीघ्र पूर्ण करवाकर पेयजल उपलब्ध करवाया जायें। सिरोही जिले में नर्मदा नहर परियोजना का पानी उपलब्ध करवाने के लिए योजना बनाई जायें ताकि लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिल सकें।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देष: चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने विभाग के मुख्य सचिव को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए किसानों को सिंचाई हेतु माही परियोजना का पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्री फिजेबिलिटी सर्वे शीघ्र करवाने की बात कही।

विभागीय अधिकारियों के साथ लेंगे बैठक: सांसद देवजी पटेल के नेतृत्व में स्थानीय जिले के जनप्रतिनिधि माही परियोजना से किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्री फिजेबिलिटी सर्वे के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे।

यह जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद: सांसद देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जालोर विधायक अमृता मेघवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन मौजूद थे।

खेमाबाबा रक्तदान समूह,बाड़मेर रक्तदान कर बचाई जान



खेमाबाबा रक्तदान समूह,बाड़मेर रक्तदान कर बचाई जान

बाड़मेर- खेमाबाबा रक्तदान समूह की मुहिम आपातकालीन स्थिति में रक्त दाता की व्यवस्था करने के तहत कल राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में मरीज जाकब खान निवासी नागड़दा को एबी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता होने पर बाड़मेर ब्लड बैंक इस ग्रुप की में उपस्थिति नहीं होने के कारण इनको जोधपुर जाना पड़ रहा था तो ये मरीज खेमा बाबा रक्तदान समूह के कार्यकर्ताओ के संपर्क में आये तब खेमा बाबा रक्तदान समूह के कार्यकर्ता हनुमान राम चौधरी s/o खेताराम जी चौधरी गांव दुदाबेरी ने रक्तदान कर बच्चे की जान बचाई। खेमाबाबा बाबा रक्तदान समूह के हरीश गोदारा भुरटिया ने बताया की एक ही दिन में तीन आपातकालीन मरीजों की व्यवस्था इस ग्रुप के सदस्यों ने करवाई इस अभियान के तहत जिले भर में संकल्प पत्र भरवाने क्या कार्यक्रम भी चल रहा है। इस दौरान खेमा बाबा रक्तदान समूह के हरीश गोदारा , जोगेंद्र बेनीवाल लीलसर सीताराम खोथ, किशोर मिर्धा ,राजेंद्र पोटलिया, प्रथ्वीराज गोयल, किशन सिंह राजपुरोहित सहित दर्जनभर कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाड़मेर एक अप्रैल से ई-मित्र पर ही जमा होंगे बिजली एवं पानी के बिल



बाड़मेर एक अप्रैल से ई-मित्र पर ही जमा होंगे बिजली एवं पानी के बिल

बाड़मेर, 16 मार्च। आगामी एक अप्रैल से बिजली एवं पानी के बिल सिर्फ आनलाइन ई-मित्र पर ही जमा हो सकेंगे। अब तक यह बिल डिस्काम एवं जलदाय विभाग के कार्यालय मंे भी जमा किए जाते रहे है।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि पानी, बिजली, टेलीफोन के बिलों का भुगतान आगामी 1 अप्रैल से ऑफलाइन नहीं होकर ऑनलाइन ई मित्र पोर्टल से ही होगा। उन्हांेने बताया कि आमजन कार्यालय दिवस में प्रातः 09.30 से शाम 6 बजे के मध्य अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर ऑनलाइन बिलों का भुगतान कर सकते है। बिल भुगतान के बाद कंप्यूटर जनरेटेड रसीद भी प्राप्त करें।

राजस्थान दिवस समारोह 2017

विभिन्न रोचक कार्यक्रमों का आयोजन होगा


बाडमेर, 16 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2017 के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर विभिन्न रोचक एवं परम्परागत तथा ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि पर्यटन निदेशक डा. राजेश शर्मा द्वारा गुरूवार को वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष में आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी 20 मार्च तक भिजवाने के निर्देश दिए गए है। राजस्थान दिवस समारोह के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में जिले के ख्याति प्राप्त खिलाडियों, खेल संघों, व्यापार संघों के पदाधिकारियों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा आम जन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसी प्रकार समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के दौरान जिले में विभिन्न रोचक एवं आकर्षक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि 18 एवं 19 मार्च को आदर्श स्टेडियम में परम्परागत खेल प्रतियोगिताओं जैसे सतोलिया, रूमाल झपटा, कब्बडी, कुश्ती, तीरन्दाजी एवं रस्सा कस्सी का आयोजन किया जाएगा।

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने देवीकोट एवं फतेहगढ स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया



जैसलमेर, जिला कलक्टर ने देवीकोट एवं फतेहगढ स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया

फतेहगढ मंे सेवाएं सन्तोषजनक नहीं पाई गई, दिए सुधार के निर्देष


जैसलमेर, 16 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने गुरूवार को आदर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट एवं स्वास्थ्य केन्द्र फतेहगढ का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। देवीकोट स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध पाई गई वहीं सफाई व्यवस्था भी सन्तोषजनक पाई गई। फतेहगढ स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण के दौरान चिकित्सक भी अनुपस्थित पाया गया वहीं पर्याप्त मात्रा में दवाईयां भी उपलब्ध नहीं थी एवं सफाई व्यवस्था भी अच्छी नहीं थी। उन्होंनंे राजश्री योजना के भुगतान की जानकारी ली तो पाया गया कि समय पर भुगतान नहीं हो रहा है। जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य सेवाएं सन्तोषजनक नहीं पाई जाने पर कडे निर्देष दिए कि सफाई व्यवस्था में सुधार लावंे एवं राजश्री का भुगतान समय पर करावें। उन्होंनंे निर्देष दिए कि इस प्रकार की कमी पाई जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंनंे निर्देष दिए कि रोगियों का समय पर उपचार कर निःषुल्क दवा का पूरा लाभ करावें।

अजमेर, साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यषाला प्रारम्भ साइबर क्राइम में राजस्थान का पांचवां एवं अजमेर का तीसरा स्थान आई टी एक्ट में समय समय पर बदलाव की जरूरत - एस पी



अजमेर, साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यषाला प्रारम्भ

साइबर क्राइम में राजस्थान का पांचवां एवं अजमेर का तीसरा स्थान

आई टी एक्ट में समय समय पर बदलाव की जरूरत - एस पी




अजमेर, 16 मार्च। साइबर क्राइम के क्षेत्र में भारत में राजस्थान का पांचवां स्थान है जबकि राजस्थान में अजमेर का तीसरा स्थान है। तेजी से बढ रहे साइबर क्राइम के ग्राफ को रोकने के लिए लोगों में इसके प्रति जारूकता लाना बेहद जरूरी है। समाज की इस जरूरत को देखते हुए राष्टीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार का यह प्रयास काफी सराहनीय है कि वो जिला स्तर पर साइबर क्राइम की जारूकता कार्यषालाओं का आयोजन करा रहे हैं। उक्त विचार अजमेर के पुलिस अधीक्षक डाॅ नितिनदीप बल्लगन ने साइबर क्राइम अवेयरनेस पर स्थानीय राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में चल रही तीन दिवसीय कार्यषाला के उदघाटन सत्र में व्यक्त किए। लगभग 30 मिनिट के अपने सम्बोधन में डाॅ बल्लगन ने साइबर क्राइम एवं इसकी भयावहता पर प्रकाष डाला। उन्होने स्वंय उनके साथ भी एकबार हो चुके आॅनलाइन शाॅपिंग में फ्राॅड के वाकये को प्रतिभागियों के साथ साझा करते हुए कहा कि किस प्रकार कदम कदम पर हम सबको जागरूक रहने की आष्यकता है।

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग, भारत सरकार की ओर से आयोजित इस कार्याशाला में पहले दिन उदघाटन के बाद दो तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। पहले सत्र में जयपुर से आए साइबर क्राइम विषेषज्ञ मुकेष चैधरी ने कई केस स्टडीज पर चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को प्रायोगिक रूप से साइबर क्राइम की बारीकियां समझाई। 2 घण्टे के अपने सत्र में उन्होने बताया कि व्यक्तिीगत साइबर क्राइम एवं पब्लिक साइबर क्राइम में क्या अंतर है और इन्हें किस प्रकार इनवेस्टीगेट किया जाता है। पब्लिक के साथ होने वाले वाले साइबर क्राइम कई बार बहुत घातक सिद्ध हो सकते हैं इनमें बडी संख्या में जान माल का भी नुकसान हो सकता है इस प्रकार के केसों में सैक्षन 66 एफ के तहत कार्यवाही करते हुए दण्ड का प्रावधान होता है। एक अन्य तकनीकी सत्र में सरदार पटेल पुलिस विष्वविद्यालय, जोधपुर के सहायक प्रोफेसर विकास सिहाग ने इंटरनेट की दुनिया की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी इंटरनेट की दुनिया का सिर्फ 3 प्रतिषत हिस्सा ही देख सकता है जबकि 97 प्रतिषत हिस्सा उसकी पहुंच से दूर ही रहता है। उन्होने कहा कि हम सबको कोई भी एप डाउनलोड करते समय ध्यान रखना चाहिए की वो कोनसी परमीषन हमसे मांग रहे हैं। अनावष्यक परमीषन को हमें रिवोक कर लेना चाहिए अन्यथा कम्पनी अपने मोबाइल डाटा का दुरूपयोग कर सकती है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. रोहित मिश्रा ने बताया कि जयपुर के एम.के.बी. स्कूल तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी एवं हमारे महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यषाला का आयोजन किया जा रहा है। यहां विभिन्न तकनीकी सत्रों में कई विषय विशेषज्ञ विस्तार से इस विषय पर जानकारी देंगे। वर्कशाॅप में इस महाविद्यालय के अतिरिक्त दूसरे महाविद्यालयों के विद्यार्थी एवं षिक्षक एवं अन्य लोग भी भाग ले रहे हैं। विज्ञान संचारक तरूण कुमार जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यषाला की रूपरेखा एवं इसके उद्देष्यों पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम के अन्त में सहायक प्रोफेसर ज्योति गजरानी ने आभार व्यक्त किया।

बाड़मेर, 16 मार्च।जिला स्तर पर भी निर्विरोध चुने गए मानवेन्द्रसिंह



जिला स्तर पर भी निर्विरोध चुने गए मानवेन्द्रसिंह

जिला फुटबाॅल संघ की कार्यकारिणी का गठन

बाड़मेर, 16 मार्च।

राष्ट्रीय फुटबाॅल संघ के उपाध्यक्ष, राजस्थान फुटबाॅल संघ के प्रदेशाध्यक्ष शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रंिसह को गुरूवार को बाड़मेर जिला फुटबाॅल संघ का निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

यह जानकारी देते हुए जिला फुटबाॅल संघ के चुनाव अधिकारी प्रधानाध्यापक मोहनराम ने बताया कि गुरूवार को नेहरू नगर के डीएफए सेंन्टर में जिला फुटबाॅल संघ के चुनाव हुए जिसमें जिलाध्यक्ष पद के लिए शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इसके अलावा सचिव फसरसिंह एवं कोषाध्यक्ष मलसिंह राठौड़ को निर्वाचित किया गया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी रामकरण विश्नोई,राजस्थान फुटबाॅल संघ के पर्यवेक्षक पुष्करदास एवं ओलंपिक संघ बाड़मेर के पर्यवेक्षक चुनसिंह भाटी की उपस्थिति मंे हुए। कार्यकारिणी का गठन चार साल के लिए किया गया हैं। कार्यकारिणी में 15 सदस्यों का निर्वाचन किया गया। मानवेन्द्रसिंह के निर्विरोध जिलाध्यक्ष मनोनित होने पर खेलप्रेमियों मंे खुशी की लहर छा गई। इस पर सभी ने सिंह को बधाई दी।

जैसलमेर जिले में राजस्थान दिवस समारोह 2017 के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त



जैसलमेर ग्रामपंचायत उण्डा में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार को
जैसलमेर, 16 मार्च। जिले की ग्रामपंचायत उण्डा में रात्रि चैपाल का आयोजन 17 मार्च, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने उण्डा पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----

शुक्रवार को 2 पंचायतों में

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविर


जैसलमेर, 16 मार्च। जिले की 2 ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ’’ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों ’’ का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च ,षुक्रवार को पंचायत समिति सम की ग्रामपंचायत सांगड व उण्डा में पंचायत षिविर रखा गया है। उन्होंने षिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से निर्देष दिए कि वे नियत की गई षिविर तिथि को यथासमय षिविर कार्यक्रमों में अपडेड सूचनाओं सहित पहुंचना सुनिष्चित करावें। इन ग्रामपंचायतों क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

---000----

कृषि उपज मण्डी समिति जैसलमेर के चुनाव के लिए मतदाता सूची(अस्थाई) का प्रकाषन

अस्थाई मतदाता सूची पर सुझाव/आपत्तियां आमंत्रित


जैसलमेर, 16 मार्च। प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन कृषि उपज मण्डी समिति(एसडीएम) जैसलमेर ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति जैसलमेर के सदस्यों के निर्वाचन के लिए निर्वाचन नामावली(मतदाता सूची) अस्थाई का प्रकाषन कर दिया गया है। यह अस्थाई मतदाता सूची निर्वाचन प्राधिकारी तथा कृषि उपज मण्डी समिति जैसलमेर के कार्यालय अथवा पंचायत समिति जैसलमेर, सम, सांकडा के कार्यालयों में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।

प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन कृषि उपज मण्डी समिति(एसडीएम) जैसलमेर ने बताया कि अस्थाई मतदाता सूचियों में नाम का समावेष करने के लिए कोई दावा करना चाहता हो या समावेष किए जाने की आपत्ति हों या किसी प्रविष्टि की विवरणों में कोई आपत्ति हो तो 14 मार्च से 3 अप्रैल 2017 को सांय 5 बजे तक या इसके पूर्व दाखिल कर देना चाहिए, ऐसा दावा या आपत्ति लिखित में की जा सकेगी तथा उसमें प्रसंगत निर्वाचन क्षेत्र के आधार जिनसे सूचियों में प्रविष्टि किए जाने वाले किसी व्यक्ति के अधिकार का प्राख्यान या अधिकार प्रत्याखान होता है वह साक्ष्य जिसे दावेदार या आपत्तिकर्ता का पता या उसकी सूची में क्रमांक(यदि कोई हो) प्रस्तुत करने का आषय रखता हो। दावे एवं आपत्तियां 3 अप्रैल को सांय 5 बजे तक कार्यालय प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन कृषि उपज मण्डी समिति(एसडीएम) जैसलमेर में प्रस्तुत कर सकते है एवं इस पते पर डाक द्वारा भी भेज सकते है।

-----000-----

जिले में राजस्थान दिवस समारोह 2017 के कार्यक्रमों के

आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त


जैसलमेर, 16 मार्च। जिले में राजस्थान दिवस समारोह 2017 के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफलता पूर्वक संचालन के लिए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर 28 मार्च को सांय 8 बजे दुर्ग स्थित अखे प्रोल में भजन संध्या व 30 मार्च को सांय इसी स्थान पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रभारी अधिकारी नयुक्त किए है।

आदेष के अनुसार इन कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार एवं निमंत्रण पत्र तैयार करने व भिजवाने तथा विडियोग्राफी व फोटोग्राफी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों की व्यवस्था के लिए सहायक निदेषक पर्यटग स्वागत केन्द्र तथा सहायक निदेषक सूचना एवं जन सम्पर्क को प्रभारी अधिकारी लगाया है। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थलों पर विद्युत व्यवस्था के लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत एवं आयुक्त नगरपरिषद, पेयजल व्यवस्था के लिए अधीक्षण अभियंता जलदाय एवं आयुक्त नगरपरिषद तथा स्टेज, टेन्ट एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए आयुक्त नगरपरिषद तथा कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रभारी अधिकारी लगाया है। कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं का समन्वय का कार्य सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर करेगें।

-----000-----






राजस्थान दिवस समारोह-2017

राजस्थान दिवस मेराथन मषाल दौड का आयोजन 20 मार्च को,

अधिकारियों को सौंपें दायित्व

जैसलमेर, 16 मार्च। जिले में राजस्थान दिवस 2017 को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा एवं विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों के कडी में जिला मुख्यालय पर 20 मार्च को प्रातः 7ः30 बजे इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम से ‘‘ राजस्थान दिवस मैराथन(मषाल दौड) ‘‘ का आयोजन रखा गया है। इस मैराथन दौड को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह दौड इण्डोर स्टेडियम से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जोधपुर रोड स्थित नगरपरिषद चूंगीनाका पर समाप्त होगी।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने मैराथन मषाल दौड के सफल आयोजन के लिए विभिन्न दायित्व सौंपे है। अतिरिक्त जिला कलक्टर इस कार्यक्रम के आयोजन के प्रभारी अधिकारी आॅल ओवर इन्चार्ज रहेंगें। वे अपने स्तर से संबंधित विभागों एवं अन्य महानुभावों की बैठक कर दौड को सफल बनाएंेगें। पुलिस विभाग को दौड मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने, लाल झण्डी लगी मोटर साईकल मय वाॅकी टाॅकी के पुलिस कार्मिक की नियुक्ति करने, पुलिस विभाग के 50 खिलाडियों को खेल पोषाक में शामिल करने का दायित्व सौंपा है।

इसी प्रकार आयुक्त नगरपरिषद को दौड मार्ग की सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था कराने माइक लगी हुई आॅटो रिक्षा की व्यवस्था करने एवं पानी की व्यवस्था कराने, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्रारम्भिक को कक्षा 9 वीं व 11 वीं प्रति विद्यालय से 50 विद्यार्थियों को इन्चार्ज के साथ दौड में शामिल कराने के लिए प्रातः बजे इण्डोर स्टेडियम में भेजेंगें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय को मैराथन दौड के साथ एम्बुलेंस मय स्टाॅफ व दवाई के साथ तैनात करने नर्सिंग सेन्टर की महिला खिलाडियों को हनुमान चैराहा से दौड में हिस्सा लेने का दायित्व सौंपा है।

इसी प्रकार सहायक निदेषक सूचना एवं जन सम्पर्क को मैराथन मषाल दौड का प्रचार-प्रसार करने व प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को हनुमान चैराहा पर मषाल दौड में शामिल कराने, सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र को मैराथन दौड में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व लोक कलाकारों को उनके लिए निर्धारित किए गए मार्ग पर एकत्रित करने, खेल अधिकारी को दौड के लिए हरी झण्डी, मषाल प्रज्जवलित करने की सामग्री की व्यवस्था करने खिलाडियों की व्यवस्था करने एवं ग्रामीण परम्परागत खेलों का आयोजन कराने का, अधीक्षण अभियंता जलदाय को पानी की व्यवस्था कराने का दायित्व सौंपा है।

----000----

राजस्थान दिवस समारोह-2017

परम्परागत ग्रामीण खेलों का आयोजन 17 व 18 मार्च को

जैसलमेर, 16 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2017 के कार्यक्रमों
का आगाज परम्परागत खेल-कूद प्रतियोगिताओं से होगा। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि 17 मार्च को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक परम्परागत खेलों का आयोजन रखा गया है जिसमें पुरूष वर्ग में कबड्डी, सतोलिया में 18 से 25 वर्ष तथा रस्साकषी व कुष्ती में किसी भी आयु सीमा के खिलाडी भाग ले सकेंगें। इसी तरह 18 मार्च को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक महिला वर्ग में कबड्डी, सतोलिया, रूमाल झप्पटा खेलकूद प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें 15 से 25 वर्ष व रस्साकषी में किसी भी आयु वर्ग की महिलाएं भाग ले सकती है।

----000----

लाईट्स पोर्टल पर न्यायिक प्रकरणें को दर्ज

करने की प्रगति के संबंध में बैठक 27 मार्च को


जैसलमेर, 16 मार्च। राजकीय विभागों में लम्बित न्यायित प्रकरणांे को न्याय विभाग के लाईट्स पोर्टल पर करने की प्रगति के संबंध में बैठक 27 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे आवष्यक सूचनाओं सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंवें।

----000----

कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 20 मार्च को

जैसलमेर, 16 मार्च। कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर व पोकरण की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक कुलपति स्वामी केषवानंद राजस्थान कृषि विष्वविद्यालय बीकानेर डाॅ.बी.आर.छींपा की अध्यक्षता में 20 मार्च को प्रातः 11 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर के सभागार में रखी गई है। कार्यक्रम समन्वयक के.डी.खीडिया ने यह जानकारी दी।

-----000-----

जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त
जैसलमेर, 16 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर पंचायती संस्थाओं में 31 दिसंबर 2016 तक रिक्त पदों पर उप चुनाव मार्च 2017 के निर्वाचन संबंधी कार्यों के सफल एवं सुसम्पादन के लिए प्रकोष्ठों का गठन कर प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी तत्काल प्रभाव से नियुक्त किए है।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने किया फकीरा खान दल का किया पुष्प अबीर गुलाल से स्वागत।।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने किया फकीरा खान दल का किया पुष्प अबीर गुलाल से स्वागत।।

राजस्थानी लोक संगीत को नया आयाम देने का प्रयास।।फकीरा खान।।



बाड़मेर स्टार प्लस के लोकप्रिय टेलेंट कार्यक्रम दिल हे हिंदुस्तानी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर थार नगरी पहुंचे फकीरा खान खेता खान दल का ग्रुप फॉर पीपल ने पुष्प,अबीर ,गुलाल से भव्य स्वागत किया।ग्रुप की महिला विंग की सह संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया के नेतृत्व में लोक कलाकारों को बुके भेंट कर अभिनन्दन किया गया।।
 फकीरा खान का दल का रेलवे स्टेशन के बाहर पहुँचने पर ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,संजय शर्मा,रमेश सिंह इंदा,नरेंद्र खत्री,जय परमार,रमेश गौड़ ,अशोक राजपुरोहित,मैदान बारूपाल,राजेंद्र लहुआ,बसन्त कुमार,बच्चू खान खलीफे की बावड़ी,सदर खान,श्रीमती सुचित्रा छंगाणी,दृमति गीता माहेश्वरी,बहादुर खान,जेठाराम चौहान सहित बड़ी तादाद में बाड़मेर वासियो ने फूलमालाओं से दल के सदस्यो को लाद दिया।फकीरा खान ने कहा कि स्टार प्लस ने हमे मायड़ भाषा और हमारी लोक संस्कृति को दुनिया के सामने रखने का अवसर दिया।हमने पूरा प्रयास किया कि राजस्थान की लोक गायिकी और संगीत को नया आयाम दे,उन्होंने कहा कि राजस्थान और बाड़मेर का गौरव बढ़ाने का प्रयास था।।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान लोगो का प्यार खूब मिला।हमारे जैसे लोगो को लाखों लोगो ने वोट किये।।खेताखां ने कहा कि लोक कला को नया मंच मिला जिससे राजस्थानी गीत संगीत को नई ऊंचाइयां मिली।थार के संगीत की मिठास को दुनिया भर में सराहा गया।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़,आदिल भाई,रणवीर सिंह भादू,दुर्जन सिंह गुडिसर ने भी फकीरा खान दल को शुभकामनाए दी।।चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि थार के लिए गौरव की बात है कि हमारे लोक कलाकार हमारी संस्कृति का दुनिया भर में प्रचार प्रसार कर रहे हे।उन्होंने कहा की फकीरा खान राजस्थानी भाषा आंदोलन के साथ ग्रुप फॉर पीपल का अहम सदस्य होने से हमे उनकी कामयाबी पे गर्व हैं।।

नागरिक अभिनन्दन होगा फकीरा ग्रुप का

बाड़मेर ग्रुप फॉर पिपल और बाड़मेर के विभिन संगठनो के संयुक्त तत्वाधान में अगले सप्ताह फकीरा खान एन्ड पार्टी का नागरिक अभिनन्दन टाउन हॉल में किया जाएगा।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की भारत वर्ष में थार  का नाम रोशन करने वाले लोक कलाकारों का नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा।।

बुधवार, 15 मार्च 2017

बाड़मेर 15 मार्च किसानों को सम्मान के साथ जीना सीखाया रामदानजी - चै. मलिक



किसानों को सम्मान के साथ जीना सीखाया रामदानजी -  . मलिक

बाड़मेर 15 मार्च

चैधरी रामदान ने मालाणी के किसानों को आन बान शान के साथ जीना सीखाया। उन्होनें षिक्षा प्रसार एवं समाज सेवा के जरिये किसानों को हक दिलाया ये विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री सतपाल मलिक ने चैधरी रामदान की 134 वीं जयंति समारोह में किसान छात्रावास में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

मलिक ने कहा कि रामदान जी ने जागीरदारों के अत्याचारों का खुलकर सामना किया। पंचायत चुनावों में किसान वर्ग प्रतिनिधित्व के लिए घर-घर जाकर समझाईष की। लोकतंत्र एव षिक्षा को विकास के आधार स्तम्भ मानते हुए रामदान ने इस तरफ ध्यान दिया। उन्होने कहा कि षिक्षा के नाम पर मांगने से र्शमाना नही चाहिए और देने से डरना नही चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाराजा सूरजमल स्मारक षिक्षा समिति दिल्ली के अध्यक्ष एस.पी. सिह ने कहा कि अषिक्षा को दूर भागने का भरपूर प्रयास किया। उन्होने बालिका षिक्षा को बढ़ावा देने का आहवान् किया। षिक्षा में स्वच्ंछता अच्छी चीज नही है उन्होने कहा कि विवके से विनयषीलता एवं मर्यादा आती है। उन्होने कहाकि बुजुर्गो के संस्कार लेकर सफलता के झंडे गाड़े। उन्होने साक्षी मलिक, कृष्णा पूनिया, बबीता फोगात, सायना नेहवाल, वीरेन्द्र सहवाग का उदाहरण देकर आगे बढ़ने की सीख दी।

पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चैधरी ने कहा कि रामदान चैधरी हमारे लिए आदर्ष प्रेरणा पुरूष थे। उन्होने पूरा जीवन मानव सेवा हेतु लगा दिया। रामदान चैधरी ने मृत्युभोज निषेध अधिनियम विधानसभा में पारित करवाया। उनके बताए रास्ते पर चलकर ऋण चुकाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति डाॅ. गंगाराम जाखड़ ने अपने संबोधन मे रामदान चैधरी के षिक्षा की अलख को गंगाराम चैधरी ने कन्या छात्रावास का निर्माण करवाकर जलाये रखने में योगदान दिया। उन्होने विद्याथ्रियों से आहवान् किया कि जहां भी रहे छात्रावास का नाम रोषन करें।

आयकर उपायुक्त भैराराम चैधरी ने कहा कि षिक्षा में मात्रात्मक वृद्धि के साथ गुणात्मक वृद्धि भी हो। उन्होने कहा कि नषे जैसी चीजों को रोकना जरूरी है। छात्रावास संरक्षक डाॅ. गणपतस्वरूप चैधरी ने कहा कि सोषियल मीडिया का सकारात्मक उपयोग होना चाहिए। छात्रावास अध्यक्ष बलवंतसिह चैधरी ने कहाकि आदर्ष व्यवहार के ढांचे में ढलकर अपना जीवन सफल बनाये। पूर्व प्रधान शैलाराम सारण ने अन्नदाताओं को जागरूक होने का आह्वान किया। कमलसिह महेचा ने कहाकि आदर्षवाद, षिक्षा एवं कर्मयोग से आगे का भविष्य तय करें। टी.सी. जाटोल ने कहाकि कर्तव्य में कर्मयोगी बनकर कार्य करें।

समारोह को राजेष भाखर, कमल लेघा, कुमारी राधा व कुमारी ममता ने भी संबोधित किया। कोषाध्यक्ष तोगाराम चैधरी ने चैधरी रामदान का जीवन परिचय पेष किया। स्वागत भाषण डालूराम चैधरी ने दिया। संस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन हुकमाराम पोटलिया ने पेष किया। धन्यवाद नरसिंग सोलंकी ने एवं कार्यक्रम का संचालन आदर्ष किषोर जाणी एवं भीखाराम थोरी ने किया। कु. धापू ने स्वागत गीत पेष किया। आईआरएस खेताराम सऊ, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विष्नोई एवं पूर्व विधायक हरिसिंह सोढा भी मंच पर उपस्थित थे।

यूआईटी चैयरपर्सन डाॅ. प्रियंका चैधरी, तनसिह चैहान, पूर्व जिला प्रमुख अमिता चैधरी, प्रधान ताजाराम, कुम्भाराम, जस्सी चैधरी, हेमसिह पुरोहित, जेठमल जैन, चांदाराम वाघेला, नवलाराम बीडीओ, जोरसिह कमांडेट, रहीम खान छीपा, अमृतकौर, सुनीता चैधरी, चेनाराम चैधरी, पोकराराम सऊ, सोनाराम के जाट, राहुमल सारण, हीराराम जाखड़, एडवोकेट वीरमाराम, दिलीप कुमार, हरदान पोटलिया, मेघाराम चैधरी, एडवोकेट महेन्द्र, अमराराम चैधरी, ठाकुर गोरा सहित कई समाजबंधु और छात्र-छात्राऐं उपस्थिति थे।

यह हुए सम्मानित

अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन धावक दीपाराम बायतू, बलदेव, श्रवण भूंकर, जयप्रकाष, कु. कुस्तरी, रामेष्वरी, सारो, भावाना, संतोष, चून्नी, भूरी, मुकेष, जसवंती, शैलजा गोदारा, अषोक, चंचल गोदारा, महिमा, प्रमिला, भरत कुमार, किरण, सुआ, धापू, लालाराम, ज्योति एवं प्रमिला, प्रियंका कुकणा, जमना, रेखाराम, और अध्यापक हेमाराम खत्री, जोगेन्द्र कुमार बेनिवाल, अषोक चारण, कानराम पूनिया, आदर्षकिषोर जाणी, दीपाराम पोटलिया, महेन्द्रदान चारण, ठाकराराम बेनिवाल, जोगेन्द्र डाबास, हुकमाराम पोटलिया, श्यामवीरसिह एवं धर्मवीरसिंह को सम्मानित किया गया।

यह थे दानदाता

भैराराम पोटलिया, कुम्भाराम माकड़, खेराजराम प्रजापत, उगराराम एडवोकेट, किरताराम सेवर ने संस्थान को उपहार स्वरूप वित्तिय सहयोग प्रदान किया।