बुधवार, 15 मार्च 2017

केकड़ी .सावधान , आप भी ना फस जाए युवतियों की मीठी बातों में ,आपके साथ भी हो सकता है कुछ एेसा



केकड़ी .सावधान , आप भी ना फस जाए युवतियों की मीठी बातों में ,आपके साथ भी हो सकता है कुछ एेसा
सावधान , आप भी ना फस जाए युवतियों की मीठी बातों में ,आपके साथ भी हो सकता है कुछ एेसा

पुलिस थाने में दुराचार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने एवं इसके बदले में पीडि़त पक्ष से रुपए ऐंठने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर आरोपित युवक-युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। केकड़ी निवासी एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत दिनों उसके मोबाइल नम्बर पर एक लड़की ने कॉल कर उसे मददगार स्वभाव का व्यक्ति बताते हुए दोस्ती करने की इच्छा जताई।




गत 3 मार्च को वह किसी कार्य से नसीराबाद गया हुआ था। उस दौरान युवती ने फोन कर उसे अजमेर बुला लिया। मीठी-मीठी बातों के झांसे में वह अजमेर जा पहुंचा, जहां युवती उसकी कार में बैठ गई। वहां से वे दोनों पुष्कर चले गए। तीन दिन बाद उसके पास कचहरी परिसर से फोन आया कि एक युवती उसके खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज करा रही है।




मुकदमेबाजी के झंझट से बचने के लिए युवती को पांच लाख रुपए देने होंगे। ब्लैकमेलिंग का अहसास होते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, लेकिन बदनामी के डर से घबराए युवक ने इस बारे में किसी से कोई बात नहीं की। इसके बाद युवती ने रुपए भिजवाने की बात कहते हुए फोन पर कई बार धमकियां दी। इसी दौरान एक युवक ने युवती को अपनी पहचान वाली बताते हुए मामला सुलटाने की बात कही व पीडि़त से 40 हजार रुपए ले लिए। रूपए लेने के बाद भी ब्लैकमेलिंग का सिलसिला लगातार जारी रहा।




पहले भी बनाए शिकार

पताचला है कि आरोपितों ने संगठित गिरोह बना रखा है जो पहले भी कस्बे के कई युवकों को अपना निशाना बना चुका है। लोकलाज के भय से अधिकतर मामले प्रकाश में नहीं आते। पीडि़तों ने अधिकतर मामलों में रुपए देकर अपना पीछा छुड़वा लिया। कई मामलों में तो रुपए मिलने के बाद भी ब्लैकमेलिंग का सिलसिला जारी रहने की बात सामने आ रही है। बताते हैं कि उक्त गिरोह का संचालन अजमेर से किया जा रहा है। इस गिरोह में केकड़ी के भी कुछ लोग शामिल हंै।




ये पहले शिकार को चिह्नित करते है। इसके बाद फोन पर मीठी-मीठी बातों का जाल बुनकर उन्हें उलझाया जाता है। मिलने-मिलाने का सिलसिला शुरू होने के बाद ब्लैकमेलिंग का दौर शुरू हो जाता है। एक बार चंगुल में आया युवक चाह कर भी वापस बाहर नहीं निकल पाता। इस दौरान यही लोग पीडि़तों को डराने-धमकाने तथा रुपए ऐंठने का काम करते हैं। रुपए ऐंठने के बाद उसमे से एक निश्चित राशि गिरोह तक पहुंचा दी जाती है। पीडि़तों में सफेदपोश, व्यापारी पुत्र एवं कई अन्य रईसजादे शामिल बताते हैं।

अजमेर ब्लैकमेल कांड की यादें हुई ताजा

ब्लैकमेलिंग कांड का मामला प्रकाश में आते ही 25 साल पहले अजमेर में घटित हुए छायाचित्र ब्लैकमेल कांड की यादें ताजा हो गई। अजमेर कांड में आरोपितों ने वर्ष 1987 से 1992 के बीच स्कूल-कॉलेज की छात्राओं से दोस्ती गांठी। इसके बाद उन्हें अपने चंगुल में फांसा तथा आपत्तिजन फोटो खींच कर उन्हें ब्लैकमेल किया। इसके बाद पीडि़ताओं को सहेलियों से दोस्ती करवाने का दबाव बना कर उन्हें भी चंगुल में फंसाया गया। इन दिनों केकड़ी ब्लैकमेल कांड में युवकों को उनके खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकियां देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है।

सिरोही: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की एक उद्योगपति को धमकी...पढ़िए डॉन का धमकी भरा मैसेज

सिरोही: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की एक उद्योगपति को धमकी...पढ़िए डॉन का धमकी भरा मैसेज


आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के संस्थापक मुकेश मोदी को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से फोन कर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। धमकी के साथ बड़ी रकम भी मांगी है। यह मामला सात दिन पुराना है और धमकी भरे ये फोन कॉल अलग-अलग देशों से आए।
सिरोही: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की एक उद्योगपति को धमकी...पढ़िए डॉन का धमकी भरा मैसेज

इस सम्बन्ध में आठ मार्च को गुजरात के अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया है। कुछ माह पहले मुकेश मोदी को रवि पुजारी से भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पुजारी ने इनसे 25 करोड़ रुपए मांगे थे।


मोदी ने बताया कि गुजरात की क्राइम ब्रांच मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है। कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। मुकेश मोदी को आने-जाने वाले हर कॉल पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

यह लिखा मैसेज में...

कॉल करने के बाद मुकेश मोदी के मोबाइल पर दो बार मैसेज भी आए। जैसे मैसेज आए हूबहू आपके सामने-'फोन उठा..नहीं तो बहुत बुरे तरीके से मारेंगे...फैमिली की फिक्र है कि नहीं.. परेशान मत कर हम लोग को...। फोन कट कर रहा है...तेरी फैमिली का सब अता-पता है। 200 जमा करवा नहीं तो एके-47 फिरा देंगे तेरी फैमिली पे.. तब देगा..बराबर से इज्जत से बोल रहे समझ जा.. नहीं तो बेइज्जत कर देंगे...गाली सुनना है क्या..हल्के में मत ले बोल रहा हूं समझा।

बाड़मेर जोधपुर सड़क पर माडपुरा बरवाला टोल प्लाजा पर खुले आम शराब पीते टोलकर्मी!*

बाड़मेर जोधपुर सड़क पर माडपुरा बरवाला टोल प्लाजा पर खुले आम शराब पीते टोलकर्मी!*

टोल प्लाजा पर होने वाली हर घटना के लिए टोल कर्मी व कंपनी खुद को पाक साफ घोषित करती है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है ? 
क्या टोल वसूलने वाली कंपनी खुद इनको शराब पिलाती है, ताकि इनके खौफ से कोई टोल देने के लिए ना नही कहे ?
क्या बाड़मेर पुलिस अधीक्षक इनके व टोल कर्मी के खिलाफ एक्शन लेंगे ? कुछ दिन पूर्व बड़े जोरसोर से पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों को पकड़ने का अभियान चलाया था।
ऐसे खुले आम शराब पीने वाले टोल कर्मियों से क्या सभ्य भाषा व शालीनता की अपेक्षा की जा सकती है ?

बालोतरा फूल डोल महोत्सव में उमड़ा आस्था का ज्वार



बालोतरा फूल डोल महोत्सव में उमड़ा आस्था का ज्वार

गैर दलो के कलाकारों ने गैर नृत्य की प्रस्तुती देकर लोक संस्कृति की बिखेरी छटा

संत महात्माओ ने धर्म सभा में किया गो रक्षा का आव्हान

बालोतरा से ओमप्रकाश सोनी

ढोल की धमचक, थाली की टंकार और घुंघरुओं की रुनझुन के साथ नाचते गाते रंग बिरंगी पोशाकों से सुसज्जित गैर दलो के कलाकारों ने लोक नृत्य का ऐसा प्रदर्शन किया कि मानो आसमा को सुशोभित करने वाला सतरंगी इंद्रधनुस् जमी पर उतर आया हो। यह नजारा था बुधवार को ग्राम पंचायत लालाना के सडला नाडा मामाजी डूंगर सिंह जी, शैतान सिंह जी राठौड़ एवम् सुभद्रा माता धाम पर आयोजित फूलडोल महोत्सव का। मंदिर गादीपति भूराराम महाराज के सानिध्य में आयोजित फूलडोल महोत्सव के दौरान आस पास गावो से आये गैर दलों के कलाकारों ने ऐसा समां बंधा कि मेले में उपस्तिथ श्रद्धालु रोमांचित हो उठे।

मामाजी के मंदिर पर आयोजित मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सुबह से ही आरम्भ हो गया जो देर शाम तक निर्बाध रूप से जारी रहा। श्रद्धालुओं ने मामाजी व् सुभद्रा माता के दर्शन पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की तथा मेले में लगे हाट बाजार में जमकर खरीददारी की। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के मंत्री हुकम सिंह अजित, पूर्व सरपंच हेमाराम चोधरी, भवरसिंह जेठन्त्री, पहाड़सिंह, करणसिंह फौजी, मगाराम टेड़ा, खीमाराम करड, हनुमानराम काग, शम्बूसिंह सोनगरा, नारायण सिंह सोनगरा, मांगीलाल रातडा, राजुगिरि, गुलाब गिरी, कानाराम साईं, किशनाराम काग, मगाराम फक, मूलाराम धुणीया सहित हजारो की संख्या में महिला पुरुष, ग्रामीण मौजूद रहे।

गैर नृत्य की मची धमचक-

मंदिर में आयोजित फूलडोल उत्सव में मंगला, उमरलाइ, जेठन्त्री, खाखरलाइ तथा कनाना, पारलू के आंगी बंगी गैर दलों ने उमंग से भाग लिया। ढोल की धमक, थाली की टंकार और डंडियों की खनक, घुंघरुओं की रुनझुन के साथ गैर नृतक ऐसे थिरके कि मानो प्रदेश की लोक कला और संस्कृति मेले में उतर आई।

धर्म, गौ रक्षा के लिए आगे आने का किया आव्हान-

महोत्सव के दौरान महा मंडलेश्वर निर्मल दास महाराज, महा मंडलेश्वर नरसिंग दास महाराज, मठ उमरलाइ के श्री महंत रामानंद सरस्वती, भोपजी भेराराम लादुनगर, कनाना महंत परशुराम गिरी, झुम्पा मठ मृत्युंजय पूरी, धजा जाल के महंत मंगलगिरी और आंकड़ीया महादेव के सोम गिरी ,भोपाजी रूपाराम चोधरी ,भोपजी रूपराम फक, मेली, कोटवाल गणेशाराम देवासी का सानिध्य मिला। साधू संतो ने धर्म सभा में धर्म की रक्षा सहित गो रक्षा के लिए आगे आने का आव्हान किया।

जालोर डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को अधिक जागरूक रहना होगा- कलेक्टर



जालोर डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को अधिक जागरूक रहना होगा- कलेक्टर

विश्व उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी सम्पन्न




जालोर 15 मार्च - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को अधिक जागरूक रहते हुए अपने अधिकारों का प्रयोग करना होगा अन्यथा वे ठगें जायेगें वही अपने आसपास के लोगों को भी सावचेत करते हुए उन्हें प्रदत्त अधिकारों से अधिकाधिक रूप से अवगत कराना होगा ।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को विश्व उपभोक्ता दिवस पर स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में ‘‘डिजिटल युग में उपभोक्ताओं के अधिकार‘‘ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थें। उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं की जागरूकता ही विश्व उपभोक्ता दिवस की सार्थकता है इसलिए डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को मनी ट्रान्सर्फर से लेकर सीधे सामग्री क्रय तक के मामलों में सम्बन्धित कम्पनियों के नियमों व निर्देशो की पूर्ण जानकारी रखनी होगी। उन्होनें कहा कि आज के युग में स्थानीय बाजारों के स्थान पर अन्तर्राष्ट्रीय बाजार हो गये है जहां पर कोई भी व्यक्ति आॅन लाईन खरीद कर सकता है लेकिन इसमें भी उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों का संवर्धन करना होगा। उन्होनें कहा कि उपभोक्ता बाजार की प्रमुख धुरी है वही इलेक्ट्रोनिक सामग्री में गांरटी नही होती तथापि उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन नही होना चाहिए। उन्होनें कहा कि उपभोक्ताओं को निर्धारित मंच पर अपनी शिकायत आवश्यक साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत करनी चाहिए।

संगोष्ठी में जिला उद्योग संघ के मदनराज बोहरा ने उपभोक्ताओं के हितों के लिए विशेष प्रावधान किये जाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि रोड टैक्स परिवहन विभाग वसूलता है लेकिन परिवहन विभाग सडक नही बनाता वही अनेक देशों में छोटे-छोटे मामलों में उपभोक्ता निर्धारित मंच पर अपनी शिकायत करता है परन्तु हमारे देश में ऐसा नही है इसलिए उपभोक्ताओं को पहले जागरूक होना होगा तभी वे ठगी से बच सकेगें। संगोष्ठी में जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. मीना ने उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही प्रमुख ध्येय होना चाहिए वही कानून व नियमों की पालना सख्ती से होनी चाहिए। संगोष्ठी में उद्यमी सुरेन्द्र ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

संगोष्ठी के प्रारभ्भ में रसद विभाग के लेखाकार रोहिताश ने उपभोक्ताओं के अधिकार, शिकायत दर्ज करने के लिए निर्धारित फोरम एवं निर्धारित शुल्क आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी वही रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को अपने पासवर्ड का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा समय-समय पर चैक करते रहना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा, समाजसेवी गेनाराम मेघवाल, सीआई चम्पालाल, प्रवर्तन निरीक्षक जितेन्द्रसिंह आशिया, भारत गैस सर्विस के श्याम गोयल व नारायणलाल सहित विभिन्न उपभोक्ता उपस्थित थें।

----000---

जिला कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाने के दिए निर्देश

जालोर 15 मार्च - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बिजली, पानी, विधुत एवं चिकित्सा आदि विभागों की साप्ताहिक बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाये जाने सहित फ्लैगशिप योजनाओं आदि की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत द्वितीय चरण के तहत स्वीकृत सभी कार्यो को आगामी 20 मई तक पूर्ण किया जाना है इसलिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपने स्तर पर इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करते हुए इन कार्यो को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करवायें। उन्होनें कहा कि जो-जो कार्य प्रारभ्भ हो चुके है लेकिन मौके पर मोबाईल के माध्यम से अभी तक फोटो खींच कर अपलोड नही किये है उन्हेे भी प्रथम प्राथमिकता से पूर्ण करें। उन्होनें वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता के.एल. मीना को निर्देशित किया वे सभी विभागों से सतत् रूप से सम्पर्क रखते हुए कार्यो की प्रगति को बनाये रखें तथा इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरतें।

उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.जी.एस.देवल को निर्देशित किया कि वे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बकाया क्लेम का भुगतान करवाने के साथ ही मुख्य मंत्राी राजश्री योजना में भी वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अपने अधीनस्थ चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को पाबन्द करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होनें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर को निर्देशित किया कि ग्रामीण गौरव पथों के निर्माण कार्य में गति बढाते हुए गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखें।

बैठक में अतिक्ति जिला कलक्टर पी.एस. नागा ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी आदर्श एवं उत्कृष्ट विधालयों में निर्धारित संसाधनों को मुहैया करवाये जाने के कार्य में स्थानीय भामाशाहों एवं दानदाताओं से सम्पर्क रखते हुए इन कार्यो को पूर्ण करवाये। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि जिले में अनुउपयोगी एवं क्षतिग्रस्त राजकीय भवनों की स्थिति की सूचना आगामी 31 मार्च तक सार्वजनिक निर्माण विभाग को अनिवार्य रूप से भिजवाई जावें। उन्होनें बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत 60 दिवस से अधिक अवधि के प्रकरणों की विभागवार समीक्ष करते हुए शीघ्र ही निपटारा करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि निस्तारित प्रकरणों का भौतिक सत्यापन के कार्य को भी निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पूर्ण करें। बैठक में जालोर नगर परिषद के आयुक्त के अनुपस्थित रहने को गंभीर मानते हुए कारण बताआंे नोटिस जारी करने के लिए भी निर्देशित किया।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाशचन्द्र, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कवलजीत, नर्मदा के अधिशाषी अभियन्ता आशिष द्विवेदी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी. शर्मा सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

जालोर में विकसित होगा बेटी उपवन, पर्यावरण समिति की बैठक में लिया निर्णय




जालोर 15 मार्च - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जालोर के धवला रोड पर बेटी उपवन को विकसित किये जाने का निर्णय लिया गया।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने आयोजित बैठक में वन विभाग के उपवन संरक्षक हनुमाना राम को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा धवला रोड पर 5 बीघा जमीन पर विकसित किये जाने वाले बेटी उपवन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का संचालन करने के साथ ही इसमें जालोर के प्रबुद्व नागरिकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जायें। बैठक में उन्होनें कहा कि जालोर नगर के प्रबुद्व व सजग लोगों को प्रेरित किया जाये कि उनके घर में जब भी बेटी हो तब वे इस बेटी उपवन में जाकर वहा पर अपनी बेटी के नाम एक पौद्या अवश्य ही लगायें तथा इस उपवन का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करते हुए चिकित्सालय में बेनर आदि भी लगायें। उन्होनें प्लास्टिक थैेलियों के सम्बन्ध में भी नगर परिषद एवं रसद विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे बालोतरा से सांडेराव तक बनने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग के निर्माण में जालोर के ग्रेनाईट डस्ट पाउडर का उपयोग किये जाने की दिशा में भी आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में उद्यमी मदनराज बोहरा एवं नरेन्द्र बालू ने डम्पिग यार्ड के लिए भूमि का आंवटन एवं जालोर के प्रसिद्व सुन्देलाव तालाब का सौन्दर्यकरण किये जाने के लिए भी अपने विचार व्यक्त कियें वही समिति के सदस्य मुरारदान बारहठ ने भी विचार व्यक्त किये। बैठक में उपवन संरक्षक हनुमानाराम ने बैठक में रखे जाने वाले विषयों के सम्बन्ध में अपनी जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा एवं वन विभाग के जयदेवसिंह सहित अन्य अधिकारी व सदस्य उपस्थित थें।

-----000----

जैसलमेर अकल से परम्परागत खेल राजस्थान दिवस के उपलक्ष में आयोजित होंगंे विविध कार्यक्रम



जैसलमेर अकल से परम्परागत खेल

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में

आयोजित होंगंे विविध कार्यक्रम


जैसलमेर, 15 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें राजस्थान की कला, संस्कृति एवं ऐतिहासिक व परम्परा की झलक देखनें को मिलेगी। जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा ने कार्यक्रमों के भव्य आयोजन के लिए व्यापक तैयारियांे की हिदायत दी है। उन्होंनें बुधवार प्रातः कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों की समीक्षा की।

इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों के आयोजन का जिम्मा पर्यटन विभाग का रहेगा तथा उप निदेषक नोडल अधिकारी होंगें। जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों का आगाज परम्परागत खेल-कूद प्रतियोगिताओं से होगा जो 17 एवं 18 मार्च को आयोजित किए जाएगें। 17 मार्च को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक परम्परागत खेलों में पुरूष वर्ग में कबड्डी, सतोलिया में 18 से 25 वर्ष तथा रस्साकषी व कुष्ती में किसी भी आयु सीमा के खिलाडी भाग ले सकेंगें। इसी तरह 18 मार्च को महिला वर्ग में कबड्डी, सतोलिया, रूमाल झप्पटा में 15 से 25 वर्ष व रस्साकषी में किसी भी आयु वर्ग की महिलाएं भाग ले सकती है। जिला स्तर पर विजेता टीम 21 व 22 मार्च को संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगितओं में भाग लेगी।

जिला कलेक्टर ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष 20 मार्च को प्रातः 7ः30 बजे इण्दिरा इण्डोर स्टेडियम से ’’ रन फोर राजस्थान ’’ दौड़ का आयोजन होगा। इस मसाल दौड को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। रन फोर राजस्थान दौड़ फ्लेग आॅफ से इंदिरा इण्डौर स्टेडियम से प्रारंभ होकर स्वर्ण नगरी के मुख्य मार्गो से होते हुए जोधपुर रोड़ स्थित नगरपरिषद चुंगीनाका पर जाकर समाप्त होगी। यह मसाल मुख्य अतिथि अपने हाथो में लेकर इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम के बाहर लायेंगे, यहां से मसाल रंगंमहल तक आयेगी। बाद में यह मसाल 103 सीमा सुरक्षा बल की बटालियन को सौंपी जाएगी। होटल रंगंमहल से मसाल कमांडेन्ट बाॅर्डर होमगार्ड, एमडी होटल रंगंमहल, हेरीटेज एवं गोरबन्ध पैलेस से 103 बटालियन तक आयेगी। वहा से यह मसाल न्याय काॅलोनी तक आएगी। यहां से रिजर्व पुलिस लाईन मुख्य गेट से होते हुए मसाल मूमल टूरिस्ट बंगलों, जवाहर निवास पैलेस, जिला कलक्टर कार्यालय से होते हुए हनुमान चैराहा पर पंहुचेगी। यहां से मसाल मंदिर पैलेस होते हुए छंगाणी पाडा मोड तक पंहुचेगी। छंगाणी पाडा मोड से गौपा चैक से गुजर कर मोतीमहल तक जाएगी। ष्यहां से सत्यदेव व्यास सर्कल होते हुए गडीसर चैराहा , बाडमेंर चैराहा तक जाएगी। बाद में यह नगर परिषद चंुगी नाका पंहुचेगी।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष में 25 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में क्विज प्रतियोगिता रखी गई है। इसके प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को लगाया गया है। 26 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे किषनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में क्विज प्रतियोगिता होगी। इसके प्रभारी भी जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक होंगे। इसी प्रकार 27 मार्च से जिले के हस्तषिल्प उत्पादों पर आधारित स्टाॅलें लगाई जाएगी। जिसमें जिले के हस्तषिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्षन किया जाएगा। इसके प्रभारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र होंगें।

इसी सिलसिले में 28 से 30 मार्च तक ‘‘राजस्थान गाथा’’ प्रर्दषनी का अयोजन प्रातः 11 बजे डीआरडीए सभागार किया जाएगा। इसके प्रभारी सहायक निदेषक, जन सम्पर्क अधिकारी होंगे। राजस्थान दिवस के उपलक्ष मे 30 मार्च को सांय 8 बजे अखे प्रोल के अंदर दुर्ग में सांस्कृति संध्या का आयोजन होगा। इस सांस्कृति संध्या के प्रभारी उपखंड अधिकारी जैसलमेर एवं सह प्रभारी सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी व आयुक्त नगर परिषद है।

जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष में शहर के प्रमुख स्थानों पर सौन्दर्यकरण किया जाएगा तथा प्रमुख इमारतों पर रंगबिरंगी रोषनी की जाएगी। उन्होंनंे बताया कि 27 मार्च से 30 मार्च तक हनुमान चैराहा, गडसीसर तालाब व चैराहे, अखे प्रोल, अमरसागर व गडसीसर प्रोल का सौन्दर्यकरण एवं रोषनी की जायेगी। इसके प्रभारी आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर होंगे।

इस मौके पर शर्मा ने कहा कि राजस्थान दिवस का आयोजन शानदार तरीके से करने के लिए अभी से तैयारियों को शुरू कर दी जाएं तथा सभी संबंिधत विभाग उन्हें सुपुर्द दायित्वों को बेहतर तरीके से अंजाम दें तथा कार्यक्रमों के लिए प्रभारी अधिकारी आपस में समन्वय से कार्य करें। उन्होंनें सम्पूर्ण कार्यक्रम को सामूहिक जिम्मेदारी से पूर्ण करने की हिदायत दी। साथ ही कार्यक्रमों में गरिमापूर्वक तथा राजस्थान के इतिहास एवं कला एवं संस्कृति से संबंधित आयोजन शामिल करने के निर्देष दिए। प्रत्येक आयोजन के जिला कलक्टर ने सभी आयोजन प्रभारियांे को निर्देषित किया है कि वे राजस्थान दिवस समारोह के सभी कार्यक्रमों को समय पर सम्पादित करावें एवं सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिष्चित कर लें।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने राजस्थान दिवस समारोह के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, उपखंड अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, उप निदेषक (पर्यटन) भानुप्रताप ढाका, सहायक निदेषक (जनसम्पर्क) श्रवण चैधरी, अधीक्षण अभियंता (डिस्काॅम) एम.एल.जाट, नगर परिषद आयुक्त राजीव कष्यप, जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तवंर समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थें।

----000----





बकाया राजस्व वसूली को

सर्वाेपरि प्राथमिकता की हिदायत


जैसलमेर, 15 मार्च। जिले में बकाया प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण कर आमजन को तुरन्त राहत पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने राजस्व अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने की हिदायत दी है। वह बुधवार दोपहर पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के राजस्व अधिकारियांे की मासिक बैठक में बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर रहें थे।

इस मौके पर जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि राजस्व अधिकारी बकाया राजस्व वसूली प्राथमिकता से करे एवं इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई नही बरते। उन्होंने तहसीलदारों को जमा बन्दी सेग्रीगेषन प्रमाणिकरण व नक्षे अपडेट सत्यापन का कार्य शीघ्र कराने के निर्देष दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे क्षेत्र की प्रत्येक घटना के प्रति चैकस रहे एवं समय रहते आवष्यक कार्यवाही अमल में लावे। उन्होंनें ईजी-1 व ईजी-2 की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि ईजी-1 की सूचना ग्राम प्रभारियों से शीघ्र ही प्रपत्र में पूर्ति करवाकर अपलोड करने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे रास्तों के प्रकरण के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके क्षेत्र में इस प्रकार के प्रकरण बकाया नहीं है। उन्होंनंे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में उनके स्तर से बकाया प्रकरणों एवं एडोप्टर्स के रूप में जो प्रकरण सत्यापन करने शेष है उनको समय पर निस्तारित करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे फीडिंग से बकाया रही जमाबंदी एवं नामान्तरकरण को शीघ्र आॅनलाईन फीडिंग कराने के निर्देष दिए एवं साथ ही जमाबंदियों के पटवारी व गिरदावर स्तर से प्रमाणीकरण कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रोडा एक्ट वसूली में बैकर्स को पूरा सहयोग दे एवं इसके लिए प्रतिमाह तारीख निर्धारित कर बैकर्स को बुलाकर वसूली में प्रगति लावे। उन्होंने तहसीलदारों को आॅनलाईन मूलनिवास एवं जाति प्रमाण पत्र समय पर जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंनें राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जोड, पायतन, तालाब के आगौर में जो अतिक्रमण रिपोर्ट किए गए है उनको हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करावें। उन्होंनंे निर्देष दिये कि वे मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ, राजस्व बोर्ड, अन्य आयोगांे से प्राप्त प्रकरणों को भी प्राथमिकता से समय पर निस्तारण करने के निर्देष दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बैठक में बिन्दुवार प्रकरणों को विस्तार से रखा एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विधानसभा प्रष्नों का समय पर जवाब प्रस्तुत करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखंड अधिकारी पोकरण मूल सिंह राजावत, फतेहगढ़ रण सिंह, तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्र सिंह, पोकरण नारायणगिरी, फतेहगढ़ तुलछाराम विष्नोई, भणियाणा पुखराज भार्गव के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



----000----

विष्व उपभोक्ता दिवस

उपभोक्ता अपने हितों के प्रति सजग एवं जागरूक रहें - मीणा


जैसलमेर, 15 मार्च। विष्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में बुधवार को जिला रसद कार्यालय जैसलमेर के तत्वाधान में पंचायत समिति सम के सभागार में एक दिवसीय ‘ डिजिटल युग में उपभोक्ता के अधिकार ‘ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला उपभोक्त संरक्षण मंच के अध्यक्ष रामचरण मीणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं जिला उपभोक्ता मंच के सदस्य मनोहरसिंह नरावत मुख्य अतिथि के रूप में इसके साथ ही संगोष्ठी के दौरान जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, प्रवर्तन निरीक्षक अरविन्द सिंह, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, प्रबंधक क्रय-विक्रय समिति पोकरण अरूण बारहठ, प्रोग्रामर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्रीमती जयश्री तथा वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

संगोष्ठी के दौरान जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष रामचरण मीणा ने कहा कि वर्तमान में परिपेक्ष में उपभोक्ता स्वयं का सजग एवं जागरूक रहकर अपने हितों के संरक्षण के प्रति पूर्णतया सचेत रहना चाहिए। उन्होंनंे कहा कि कोई भी शोषित पीडित उपभोक्ता अपने हितों के लिए न्याय पाने के लिए मंच की संरक्षण ले सकता है। उन्होंनें उपभोक्ता अदालत में आए विभिन्न वाद एवं फैसलों के बारे में जानकारी दी। मीणा ने उपभोक्ता मंच के माध्यम से सरल एवं त्वरित न्याय मिलने की बात कही। उपभोक्ता मंच में परिवाद दर्ज करने की एवं उनके निस्तारण की प्रक्रिया को सरल ढंग से समझाते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही।

संगोष्ठी में जिला उपभोक्ता मंच के सदस्य मनोहरसिंह नरावत ने बताया कि जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच जैसलमेर ने मंच संचालन किया व उपभोक्ताओं के हितों में कई हितकारी कानूनों एवं नियमों की किस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि उपभोक्ता जिला मंच के आदेष की अवहेलना करने पर भी सेवाप्रदाता/ कम्पनी के विरूद्व मंच के नियुमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है इसलिए हर उपभोक्ता को जागरूक रहने की नितान्त आवष्यकता है। संगोष्ठी के अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा ने कहा कि आज डिजिटल युग उपभोक्ता बेहतरीन ढंग में सजग एवं जागरूक रहने की जरूरत है। सरकार के सभी अधिकारीगण विभागीय नितियों/कार्यक्रमों/ योजनाओं व त्वरित एवं सही ढंग में क्रियान्वित करने की आवष्यकता जताई। उन्होंनंे कहा सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करना भी हम सभी का दायित्व है। प्रारम्भ में जिला रसद अधिकारी औकांरसिंह कविया ने विष्व उपभोक्ता दिवस संगोष्ठी में पधारें सभी आगन्तुकों महानुभावांे का आभार प्रकट करते हुए उपभोक्ताओं के हितों एवं उनको संरक्षण अधिनियम की विस्तार में जानकारी प्रदान की।

इस मौके पर प्रौग्रामर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्रीमती जयश्री एवं प्रबंधक क्रय विक्रय सहकारी समिति पोकरण अरूण बारहठ, एसबीबीजे के कमल किषोर आदि ने उपभोक्ता के संरक्षण अधिनियमों पर संक्षिप्त प्रकार डाला। संगोष्ठी के सफल आयोजन में जिला रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक अरविन्दसिंह, राधेष्याम दास, असकर अली, नरपतलाल, चन्द्रप्रकाष मौजूद थें।

----000-----

बŸाीसा नाला परियोजना को वन मंत्रालय से मंजूरी दी जायें - सांसद देवजी पटेल



बŸाीसा नाला परियोजना को वन मंत्रालय से मंजूरी दी जायें - सांसद देवजी पटेल
नई दिल्ली। 15 मार्च, 2017 बुधवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा सत्र के दौरान बुधवार को सिरोही जिले में पेयजल हेतु प्रस्तावित बŸाीसा नाला परियोजना को शुरू करने के लिए वन विभाग की मंजूरी का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने लोकसभा में नियम 377 के दौरान बताया कि सिरोही में प्रतिवर्ष वर्षा के घटते स्तर के कारण भूजल स्त्रोतों में कमी आ रही है। जिला मुख्यालय समेत गाॅवों के लोगों को पेयजल के लिए दूर-दूर भटकना पड़ रहा हैं। इसके अलावा पानी के अभाव में मवेशियों की हालत भी खास्ता होती जा रही हैं। सिरोही जिले की पेयजल के लिए बŸाीसा नाला परियोजना प्रस्तावित है। परियोजना का प्रारम्भिक सर्वे कार्य हो चुका हैं। राज्य सरकार से इस परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है तथा मुख्यमंत्री ने दिनांक 29.07.2016 को शिलान्यास भी किया गया हैं। जिसके तहत परियोजना हेतु लगभग 577.40 मि.घ.फु. पानी उपलब्ध है। जिसमे से करीबन 500.40 मि.घ.फु. पानी का उपयोग किया जा सकता है। किन्तु इस परियोजना के कुल डूब क्षैत्र 158.02 हैक्टर भूमि में से 91.202 हैक्टर भूमि वन विभाग के अधिपत्य की भूमि हैं। इस संबंध में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनापत्ति हेतु प्रस्ताव भेजा गया जोकि प्रक्रियाधीन हैं।

सांसद देवजी पटेल ने संसद के माध्यम से इस प्रस्ताव को शीघ्र मंजूरी दिलवाने का अनुरोध किया।

बाड़मेर बीपीएल परिवारों को पुरा खाद्यान्न नही दिये जाने पर दो उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र किये निलम्बित



बाड़मेर   बीपीएल परिवारों को पुरा खाद्यान्न नही दिये जाने पर दो उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र किये निलम्बित



बाड़मेर  गोतम कुमार पुत्र श्री रिखबदास, उचित मूल्य दुकानदार कवास द्वितीय द्वारा एक बीपीएल उपभोक्ता को 30 किलोग्राम खाद्यान्न का ट्रांजेक्षन करते हुए उसे 15 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध करवाया गया एवं निर्धारित दर से अधिक राषि लिया जाना पाया गया। उक्त अनियमितताओं के मद्देनजर श्री गोतम कुमार को जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ की गयी है।

इसी प्रकार श्री वासुदेव पुत्र श्री वरिंगाराम उचित मूल्य दुकानदार भुणिया (अतिरिक्त) द्वारा बीपीएल उपभोक्ताओं को रसद सामग्री उपलब्ध न करवाते हुए उसके साथ दुरव्यवहार करने एवं पोष मषीन से जारी होने वाली पर्ची/रसीद नही देने के कारण उसको जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित किया जाकर विभागीय प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देषित किया जाता है कि वे रसद सामग्री का वितरण पोष मषीन के माध्यम से ही शत्प्रतिषत करे तथा बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों को समस्त सदस्यों का खाद्यान्न उपलब्ध करवातें हुए प्रत्येक ट्रांजेक्षन की रसीद/पर्ची संबंधित उपभोक्ता को उपलब्ध करवाना सुनिष्चित करे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी।

बाड़मेर विश्व उपभोक्ता दिवस पर लगी प्रदर्शनी, आज भी कर सकेंगे अवलोकन



बाड़मेर विश्व उपभोक्ता दिवस पर लगी प्रदर्शनी, आज भी कर सकेंगे अवलोकन

बाड़मेर, 15 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद एवं रसद विभाग की ओर से बुधवार को सूचना केन्द्र मंे प्रदर्शनी प्रारंभ हुई। इसमंे उपभोक्ताआंे के अधिकारांे एवं सरकारी योजनाआंे के बारे मंे पोस्टर-बैनर के जरिए जानकारी प्रदर्शित की गई है। इसके अलावा काउंटर स्थापित कर आमजन को विभागीय योजनाआंे की जानकारी दी जा रही है।

जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे रसद विभाग की ओर से उपभोक्ताआंे को जागृत करने के लिए प्रदर्शनी गुरूवार को भी आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। बुधवार को जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी समेत कई अन्य अधिकारियांे ने प्रदर्शनी मंे उपस्थित रहकर विभागीय योजनाआंे की जानकारी दी। इस प्रदर्शनी मंे भामाशाह योजना बायोमेट्रिक्स पहचान, अन्नपूर्णा भंडार, जागो ग्राहक जागो, उपभोक्ताआंे के अधिकार, पोस मशीन से राशन सामग्री के वितरण के बारे मंे बताया गया। इसके अलावा प्रोजेक्टर के जरिए सरकारी योजनाआंे संबंधित फिल्मांे का प्रदर्शन भी किया गया। प्रदर्शनी में गैस एजेन्सियों की ओर से एलपीजी सिलेण्डर के उपभोग में सुरक्षा तथा आधार कार्ड से अपने उपभोक्ता सदस्यों को जोड़ने संबंधी जानकारियां से अवगत करवाया। यह प्रदर्शनी गुरूवार को भी आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

बाड़मेर,भारत पाक के बीच मासिक फ्लैग मीटिंग मंे हुआ सीमा प्रबंधन पर विचार-विमर्श



बाड़मेर,भारत पाक के बीच मासिक फ्लैग मीटिंग मंे हुआ सीमा प्रबंधन पर विचार-विमर्श

बाड़मेर, 15 मार्च। सीमा सुरक्षा बल एवं पाक रेंजर्स के मध्य कमाडेंट स्तरीय मासिक फ्लैग मीटिंग बुधवार को मुनाबाव स्थित कांफ्रेस हाल मंे आयोजित हुई। इस दौरान सीमा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया गया।

मासिक फ्लैग मीटिंग मंे सीमा सुरक्षा बल की ओर से कमांडेंट आशुतोष शर्मा और पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से विंग कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल तैमूर हामिद के साथ अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच मजबूत सीमा प्रबंधन के लिए सांझा पेट्रोलिंग, पागल आदमी एवं आवारा पशुओं की आवाजाही पर रोकथाम और सीमा पर चौकसी के मुद्दों पर दोनों पक्षों में सार्थक बातचीत और सहमति हुई।

बाड़मेर एयरफोर्स का सुखोई 30 विमान क्रेश* *दोनों पायलट सुरक्षित*

बाड़मेर एयरफोर्स का सुखोई 30 विमान क्रेश*

*दोनों पायलट सुरक्षित*
................................................

बाड़मेर(राज)15मार्च, एयरफोर्स के लिए हादसों का बुधवार, एक ही दिन में यह दूसरा हादसा जब एयरफोर्स का विमान क्रैश हुअा। एयरफोर्स का सुखोई 30 विमान  क्रैश हो गया। 

दोनो विमानों के पायलट सुरक्षित है। बता दें कि इससे पहले आज सुबह इलाहाबाद में वायु सेना का चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है।


हादसे में पायलट सुरक्षित है, पायलट ने हेलिकॉप्टर को लैंड कराने की कोशिश की लेकिन आखिर में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। चेतक हेलिकॉप्टर ने बमरौली एयर बेस के उड़ान भरी थी और ये उड़ान वायु सेना की रुटीन ट्रेनिंग का हिस्सा था।

फकीरा खान आज लौटेंगे बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल करेगा भव्य स्वागत

फकीरा खान आज लौटेंगे बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल करेगा भव्य स्वागत 


बाड़मेर स्टार प्लस  के  लोकप्रिय टेलेंट शो शो दिल हे हिंदुस्तानी में शानदार प्रदर्शन के बाद बाड़मेर के अन्तराष्ट्रीय लोक गायक ,राजस्थानी   भाषा समिति और ग्रुप फॉर पीपल के सदस्य फकीरा खान ,खेताखां पार्टी गुरुवार  को बाड़मेर लौटेंगे। उनके लौटने पर ग्रुप फॉर पीपल और राजस्थानी भाषा समिति और बाड़मेर के नागरिको द्वारा भव्य  स्वागत किया जायेगा ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की फकीरा खान और उनके दल ने राजस्थान का नाम रोशन किया ,.  प्रतिभा के कारन उन्हें कार्यक्रम मेंप्रथम दस प्रतिभागियों में चयन कर लिया गया था ,अपनी प्रतिभा का लोहा मनाने के बाद उनका ग्रुप गुरूवार शाम चार बजे  बाड़मेर लौटेगा। अहिंसा सर्किल पर फकीरा खान और उनके दल  ग्रुप और बाड़मेर के नागरिको द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बाड़मेर की जनता से गुरुवार शाम चार बजे फकीर खान के स्वागत के लिए अधिक से अधिक संख्या में अहिंसा सर्किल पहुँचने का आह्वान किया हैं ,

हैदराबाद शर्मसार करने वाली घटना, पति ने पत्नी का अपने दोस्त से करवाया दुष्कर्म



हैदराबाद शर्मसार करने वाली घटना, पति ने पत्नी का अपने दोस्त से करवाया दुष्कर्म
शर्मनाकः पांच वर्षीय स्कूली छात्रा से स्कूल में ही दुष्कर्म, आरोपी भी नाबालिग

हैदराबाद में अपनी पत्नी का दुष्कर्म कराने के मामले में एक 26 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है। कंचनबाग पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद सलीम नाम के एक शख्स ने 21 वर्षीय पीडि़ता से शादी की और उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करने ऑस्ट्रेलिया चला गया।




पुलिस ने बताया सलीम बातचीत के दौरान अपनी पत्नी से न्यूड तस्वीरें और वीडियो कॉलिंग पर भी न्यूड होकर बात करने का दबाव बनाता था। पीडि़ता अपने पति सलीम की बात मानने को मजबूर हो जाती थी। वहीं सलीम अपनी पत्नी की न्यूड तस्वीरें अपने एक दोस्त को भी दिखाता था। 13 फरवरी को सलीम भारत लौटा और पत्नी पर अप्राकृतिक सेक्स के लिए दबाव बनाने लगा।




जानकारी के मुताबिक, सलीम कथित तौर पर अपने दोस्त चांद को हफीजबाबा नगर इलाके में स्थित अपने घर लेकर गया जहां उसने अपनी पत्नी को नशे की गोलियां खिला कर उसका बलात्कार करवाया। इसके बाद सलीम पीडि़ता के साथ इंटिमेट होने लगा और फिर चांद को उससे दुष्कर्म करने दिया। जैसे ही पीडि़ता को होश आया उसने पाया कि कमरे में कोई और भी उसके साथ मौजूद था।




दक्षित जोन के डिप्टी कमिश्नर वी सत्यनारायणा ने बताया कि पीडि़त बेहोश हो गई थी, जिसके बाद सलीम ने अपने दोस्त चांद को उसका रेप करने की इजाजत दे दी। जैसे ही पीडि़ता को पता चला कि उसके साथ क्या हुआ है उसने फैरन शिकायत दर्ज कराई। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति सलीम को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही इस मामले में आरोपी की मां को भी गिरफ्तार किया गया है।

चेन्नई जयललिता का कथित बेटा सामने आया, तमिलनाडु की राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप



चेन्नई जयललिता का कथित बेटा सामने आया, तमिलनाडु की राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप

जयललिता का कथित बेटा सामने आया, तमिलनाडु की राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप
तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयलिलता का एक कथित बेटा सामने आया है। कृष्णामूर्ती नाम के इस युवक का कहना है कि वह जयललिता के दोस्त वनिथामनी के घर पर रहता है। वहां उसके साथ उसे गोद लेने वाले माता-पिता भी रहे हैं। सका कहना है कि 14 सिंतबर, 2016 को जयललिता के पोएस गार्डन में आवास पर गया था और चार दिन ठहरा था।




उसका कहना है कि उसकी मां (जयललिता) उसे अपना बेटा घोषित करना चाहती थी कि तभी शशिकला से उनका विवाद हो गया। शशिकला ने उन्हें 22 सितंबर को सीढिय़ों से धक्का दे दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। कृष्णामूर्ति ने जयललिता की संपत्ति पर दावा किया है। उसका कहना है कि उसे जान का खतरा था इसलिए अब तक वह सामने नहीं आया। इस खबर के आने के बाद तमिलनाडु की राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।

ग्वालियर।चार पुलिसकर्मियों ने 10वीं की छात्रा से किया GANG RAPE, पीसीआर वैन में दिया दरिंदगी को अंजाम!



ग्वालियर।चार पुलिसकर्मियों ने 10वीं की छात्रा से किया GANG RAPE, पीसीआर वैन में दिया दरिंदगी को अंजाम!चार पुलिसकर्मियों ने 10वीं की छात्रा से किया GANG RAPE, पीसीआर वैन में दिया दरिंदगी को अंजाम!


10वीं की छात्रा ने चार पुलिसकर्मियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है, लेकिन मंगलवार आधी रात तक पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी के खिलाफ उसके अपहृत करने का केस दर्ज किया। रात एक बजे महिला थाने में एफआईआर दर्ज करने के बाद छात्रा को मेडिकल के लिए मुरार जिला अस्पताल भेजा गया है।




परिजनों का आरोप है कि डॉयल 100 में तैनात चार पुलिसकर्मी छात्रा को घर से अगवा कर जंगल ले गए। वहां उससे दुष्कर्म किया और छोड़कर चले गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस वारदात को दबा रही है।




दिनभर चली कवायद के बाद इस मामले में रात करीब पौने एक बजे एफआईआर दर्ज की गई। पीडि़ता के पिता का कहना है कि जांच के नाम पर करीब 10 घंटे बेटी को परेशान किया गया। इसके बाद सिर्फ एक सिपाही पर अपहरण का केस दर्ज किया गया।