बुधवार, 15 मार्च 2017

बाड़मेर विश्व उपभोक्ता दिवस पर लगी प्रदर्शनी, आज भी कर सकेंगे अवलोकन



बाड़मेर विश्व उपभोक्ता दिवस पर लगी प्रदर्शनी, आज भी कर सकेंगे अवलोकन

बाड़मेर, 15 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद एवं रसद विभाग की ओर से बुधवार को सूचना केन्द्र मंे प्रदर्शनी प्रारंभ हुई। इसमंे उपभोक्ताआंे के अधिकारांे एवं सरकारी योजनाआंे के बारे मंे पोस्टर-बैनर के जरिए जानकारी प्रदर्शित की गई है। इसके अलावा काउंटर स्थापित कर आमजन को विभागीय योजनाआंे की जानकारी दी जा रही है।

जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे रसद विभाग की ओर से उपभोक्ताआंे को जागृत करने के लिए प्रदर्शनी गुरूवार को भी आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। बुधवार को जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी समेत कई अन्य अधिकारियांे ने प्रदर्शनी मंे उपस्थित रहकर विभागीय योजनाआंे की जानकारी दी। इस प्रदर्शनी मंे भामाशाह योजना बायोमेट्रिक्स पहचान, अन्नपूर्णा भंडार, जागो ग्राहक जागो, उपभोक्ताआंे के अधिकार, पोस मशीन से राशन सामग्री के वितरण के बारे मंे बताया गया। इसके अलावा प्रोजेक्टर के जरिए सरकारी योजनाआंे संबंधित फिल्मांे का प्रदर्शन भी किया गया। प्रदर्शनी में गैस एजेन्सियों की ओर से एलपीजी सिलेण्डर के उपभोग में सुरक्षा तथा आधार कार्ड से अपने उपभोक्ता सदस्यों को जोड़ने संबंधी जानकारियां से अवगत करवाया। यह प्रदर्शनी गुरूवार को भी आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें