मंगलवार, 7 मार्च 2017

भक्तों के लिए अच्छी खबरः अब आसान होगी माता वैष्णों देवी के मंदिर की पैदल चढ़ाई

भक्तों के लिए अच्छी खबरः अब आसान होगी माता वैष्णों देवी के मंदिर की पैदल चढ़ाई
भक्तों के लिए अच्छी खबरः अब आसान होगी माता वैष्णों देवी के मंदिर की पैदल चढ़ाई

कटड़ा: माता वैष्णों देवी के भक्तों के लिए बड़ी खबर है। पैदल मार्ग से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए हुए इस फैसले से खासा फायदा होगा। यात्रियों के लिए ऐसे कई इंतजामों का एलान हुआ है जिससे माता के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए यात्रा सुविधाजनक हो सकेगी।




जानकारी के मुताबिक श्राइन बोर्ड ने आने वाले दिनों में माता वैष्णों देवी मंदिर के मार्ग पर कई सुविधाओं को विकसित करने की कवायद शुरू की है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में काम कर रहा है। बोर्ड के चेयरमैन एवं राज्यपाल एनएन वोहरा के निर्देश पर यात्रा ट्रैक पर स्थापित 238 मूत्रालयों की सफाई पर बिना पानी के आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें वातावरण मैत्री तकनीक को प्रयोग में लाया जाएगा।




इसके अलावा यात्रियों की सहूलियत के लिए पेयजल, सफाई और बिजली तंत्र को विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में यात्रा के ट्रैक पर वाईफाई जैसी सुविधाओं के विकसित होने की भी खबरे हैं। वाईफाई और अन्य आधारभूत सुविधाओं के साथ साथ भैरों घाटी के दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं को आने वाले समय में रोप वे की सुविधा मिलने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक रोप वे से मंदिर से भैरो घाटी तक के सफर में बेहद आसानी हो सकेगी। इस परियोजना के इसी साल शुरू होने के लक्ष्य के साथ तेजी से काम किया जा रहा है।

सोमवार, 6 मार्च 2017

बाड़मेर परिवेदनाआंे के प्राथमिकता से निस्तारण के साथ कार्याें के पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाएंःशर्मा



बाड़मेर परिवेदनाआंे के प्राथमिकता से निस्तारण के साथ  कार्याें के पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाएंःशर्मा

-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।
बाड़मेर, 06 मार्च। जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज आमजन की परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। तीन माह से पुराना कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। इसके अलावा विभिन्न विकास योजनाआंे के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र 15 मार्च तक आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि चिकित्सा विभाग की योजनाआंे संबंधित डाटा आनलाइन करने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी को ब्लाक स्तर पर डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया संपादित करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि जिला परिषद की विभिन्न विकास योजनाआंे के वर्ष 2014-15 तक के कार्याें के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से 15 मार्च तक भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने आरोग्य राजस्थान, राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के समस्त प्रकरणांे का निस्तारण 31 मार्च तक करने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियांे को सरकारी कार्यालयांे से बकाया बिजली,पानी बिलांे संबंधित विवरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे स्वाइन फ्लू की रोकथाम संबंधित समस्त तैयारियां करने के निर्देश दिए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय मंे आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विभिन्न विकास योजनाआंे मंे लंबित उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र की विभागवार सूचना दी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जोधपुर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, जलदाय विभाग के नेमाराम परिहार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया, रूडिप के बंशीधर पुरोहित, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढ़ीढ़वाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कांफ्रेस हाल मंे लगेगी लिफ्ट,प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश
बाड़मेर, 06 मार्च। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे लिफ्ट लगाई जाएगी। इसके लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल के पास लिफ्ट लगाए जाने वाले स्थान का मौका मुआयना किया। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर को तकमीना तैयार कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे लिफ्ट लगने से प्रथम मंजिल स्थित कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे पहुंचने मंे दिव्यांगांे एवं वरिष्ठ नागरिकांे को खासी सहुलियत होगी।

लाईटस अपडेशन के संबंध मंे बैठक आज
बाड़मेर, 06 मार्च। न्याय विभाग की वेबसाइट लाइटस पर विभागीय न्यायिक प्रकरणांे की प्रविष्टि एवं अपडेशन के संबंध मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस मंे बैठक आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियांे को विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणांे एवं वेबसाइट पर प्रदर्शित होने वाले रेड केटेगरी के प्रकरणांे की अपडेट स्थिति एवं अन्य आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

छीतर का पार मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आज
बाड़मेर, 06 मार्च। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा मंगलवार को छीतर का पार मंे रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याआंे का समाधान करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर सुधीर शर्मा छीतर का पार एवं कोसरिया कलस्टर के लिए 7 मार्च को छीतर का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा रात्रि चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

जिला स्तरीय जन सुनवाई 9 को
बाडमेर, 06 मार्च। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए मार्च माह के द्वितीय गुरूवार को प्रातः 10 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जन सुनवाई का आयोजन होगा। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। इस दौरान मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर सिलोकोसिक से ग्रसित खान श्रमिकों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाड़मेर सिलोकोसिक से ग्रसित खान श्रमिकों को

एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 06 मार्च। जिले के सिलोकोसिक बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने बताया कि जिले के पचपदरा तहसील क्षेत्र के सिलोकोसिक बीमारी से ग्रसित श्रमिक नेमाराम पुत्र मंगलाराम मेगवाल निवासी बाणियावास, जयपुरराम पुत्र अणदाराम माली निवासी बाणियावास, मोहनराम पुत्र दमाराम माली निवासी बाणियावास, मोहनराम पुत्र रूपाराम माली निवासी बाणियावास, भगवानाराम पुत्र रावताराम निवासी मण्डली, नारायणराम पुत्र चेनाराम निवासी गंगावास कोरना, चम्पाराम पुत्र मेघाराम मेगवाल निवासी रोडवाखुर्द थूम्बली, किरपाराम पुत्र दुर्गाराम मेगवाल निवासी रामदेवनगर थूम्बली, लालाराम पुत्र भगवानाराम भील निवासी ग्राम चांदराई मूलजी की ढाणी, रतनाराम पुत्र लालाराम जाट निवासी कोरना, शिवाराम पुत्र भूराराम भील निवासी रोडवाखुर्द थूम्बली, धर्मेन्द्र पुत्र बाबूराम निवासी मूढों की ढाणी बागावास, वीरमाराम पुत्र चोलाराम निवासी मेगवालों की ढाणी जास्ती कोरना एवं शिवाराम पुत्र चूनाराम मेगवाल निवासी मेगवालों की ढाणी जास्ती कोरना तथा गिडा तहसील क्षेत्र के रेंवताराम पुत्र विशनाराम कंकोलगढ पोस्ट खोखसर को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

केयर्न इंडिया में वैश्विक तेल-गैस विशेषज्ञों की नियुक्ति



केयर्न इंडिया में वैश्विक तेल-गैस विशेषज्ञों की नियुक्ति

भारत के कच्चे तेल और गैस उत्पादन में 50 प्रतिशत का योगदान करने की केयर्न इंडिया की राजस्थान के बाड़मेर तेल क्षेत्रों की विकास योजना को साकार करने में मैलोडी मेयर और अतुल गुप्ता का सत्तर साल का संयुक्त अनुभव एक निश्चित भूमिका निभाएगा

देश की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की तेल - गैस खोज और उत्पादन (ईएंडपी) कंपनी- केयर्न इंडिया, जो वर्तमान में भारत के कच्चे तेल के उत्पादन में लगभग 30 प्रतिशत का योगदान दे रही है, ने विश्व के अग्रणी तेल एवं गैस विशेषज्ञों मैलोडी मेयर और अतुल गुप्ता को सलाहकार नियुक्त किया है।

ये वरिष्ठ विशेषज्ञ अपने साथ शेवरॉन, पेट्रोफिना और बुर्रेन एनर्जी जैसी ग्लोबल तेल एवं गैस कंपनियों के साथ मिडिल ईस्ट, मध्य एशिया और अलास्का के रूप में विविध भौगोलिक जगहों से सत्तर साल का संयुक्त अनुभव अपने साथ ले कर आएंगे।


एक ऐसे समय में, जबकि केयर्न इंडिया भारत के कुल कच्चे तेल उत्पादन का 50 प्रतिशत योगदान करने के लिए 5 अरब बैरल तेल समतुल्य का भंडार और तीन लाख बैरल तेल का कुल उत्पादन करने के लक्ष्य सहित अपनी विकास यात्रा पर पर बढ़ रही है, वे इसे रणनीतिक और परिणाम केंद्रित दिशा प्रदान करेंगे।

इन नियुक्तियों पर बोलते हुए श्री सुधीर माथुर, कार्यवाहक सीईओ, केयर्न इंडिया का कहना है: "यह बहुत गर्व की बात है कि सुश्री मैलोडी मेयर और श्री अतुल गुप्ता हमारे से जुड़ रहे हैं। हमें विश्वास है कि व्यापक तेल और गैस अनुभव, नेतृत्व और व्यावसायिक कौशल के अपने अनूठे मिश्रण के साथ, वे संयुक्त रूप से, परिचालन दक्षता को और बढ़ाने और हमारे व्यापार-विकास में एक उत्कृष्ट भूमिका निभाएंगे। वे हमारे लिए ऐसे नींव के पत्थर साबित होंगे जिस पर केयर्न इंडिया के भविष्य के विजन की स्थापना की जाएगी।"

सुश्री मैलोडी मेयर दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत तेल कंपनियों में से एक- शेवरॉन कॉर्पोरेशन के साथ समृद्ध अनुभव के 37 साल लाती हैं। कंपनी के साथ प्रेसीडेंट- एशिया पेसिफिक के रूप में उसकी आखिरी भूमिका में, वह इस क्षेत्र में नौ देशों में शेवरॉन के खोज और ऑपरेशन गतिविधियों के लिए जिम्मेदार रहीं। वह वैश्विक अपस्ट्रीम ऑपरेशन में रणनैतिक व्यापार योजना, प्रमुख पूंजी परियोजनाओं के निष्पादन, पूंजी आवंटन और उत्कृष्ट वित्तीय परिणाम देने की व्यापक नेतृत्व विशेषज्ञता रखती हैं। शेवरॉन में ही पूर्व की भूमिकाओं में, मैलोडी, वाईस प्रेसीडेंट-मेक्सिको एसबीयू, अमेरिका मध्य-महाद्वीप और अलास्का की खाड़ी एसबीयू के उपाध्यक्ष ऊर्जा प्रौद्योगिकी की अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व की जिम्मेदारियों को निभा चुकी हैं।

एक अमेरिकी नागरिक मैलोडी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीएस की डिग्री के साथ 1979 में ट्रिनिटी विश्वविद्यालय से स्नातक की और 1997 में डार्टमाउथ टक कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रम में भाग लिया। 'ऊर्जा के क्षेत्र में महिलाओं' के लिए एक समर्थक के रूप में, वे शेवरॉन वूमेन्स नेटवर्क की कार्यकारी प्रायोजक भी रहीं और वीमेन विथ एनर्जी एलएलसी की स्थापना की। मैलोडी वर्तमान में ट्रिनिटी यूनिवर्सिटी और नेशनल ब्यूरो ऑफ़ एशियन रिसर्च के बोर्ड में ट्रस्टी हैं। 2009 में, उन्हें ट्रिनिटी विशिष्ट अलुमनी, बायोह्यूस्टन वीमेन इन साइंस और एएसएमई रोड्स पेट्रोलियम इंडस्ट्री लीडरशिप पुरस्कार के रूप में मान्यता दी गई थी।
अपनी नियुक्ति पर मैलोडी का कहना है, "मैं बहुत केयर्न के लिए एक कार्यकारी सलाहकार होने के लिए उत्साहित हूँ। यह भारत में मेरा पहला अनुभव होगा जो दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते ऊर्जा बाजारों में से एक है। मैं कंपनी की एकीकृत खोज और संचालन योजनाओं, क्षमताओं के लिए मूल्य संवर्धन और निर्बाध परियोजना निष्पादन जो कि भविष्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं उसके लिए सही प्रोजेक्ट पार्टनर में अपना योगदान करने के प्रति आशान्वित हूँ।"

36 से अधिक वर्षों के समृद्ध और विविध वैश्विक अनुभव के साथ, श्री अतुल गुप्ता वर्तमान में ग्लोबल इक्विटी फर्मों के सलाहकार हैं और नोस्ट्रम (कजाखस्तान), सेवन एनर्जी (नाइजीरिया) और वेट्रा एनर्जी (कोलम्बिया) सहित कई अपस्ट्रीम तेल और गैस कंपनियों के बोर्ड में हैं।

पूर्व में वे बीएसजी रिसोर्सेज- एक प्राकृतिक संसाधन और बिजली कंपनी, के साथ तेल और गैस कंपनियों के अध्यक्ष और सीईओ थे। उसके पहले, अतुल ने बुर्रेन एनर्जी पीएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया। दो दशक से अधिक के लिए उसके पहले, वे अंतरराष्ट्रीय अपस्ट्रीम तेल और गैस के कारोबार के साथ नेतृत्व की भूमिका में चार्टरहाउस पेट्रोलियम, पेट्रोफिना, मोन्यूमेंट एंड बुर्रेन एनर्जी के साथ जुड़े। अगस्त 2006 से अगस्त 2008 तक वे हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रहे। एक ब्रिटिश नागरिक अतुल ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में एक मास्टर की डिग्री हेनरिओट-वाट विश्वविद्यालय से हासिल की।

अपनी नियुक्ति पर अतुल कहते हैं, "मैं ऐसे समय में केयर्न में शामिल होने में ख़ुशी का अनुभव कर रहा हूँ जब कंपनी भारत के ऊर्जा सुरक्षा और स्थिरता की दिशा में मिशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तत्पर है। इसके अलावा, कम कीमत पर समग्र कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ाना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इन दोनों पहलुओं में केयर्न के पास उत्कृष्टता की एक मजबूत विरासत है और मैं विरासत को आगे बढ़ाने की उम्मीद कर रहा हूँ।"

जालोर बैकर्स उपभोक्ताओं के आधार व मोबाईल का सीडिंग कार्य शत प्रतिशत करें- कलक्टर



जालोर  बैकर्स उपभोक्ताओं के आधार व मोबाईल का सीडिंग कार्य शत प्रतिशत करें- कलक्टर
जालोर 6 मार्च - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी बैंकर्स अपने उपभोक्ताओं के खातों में आधार संख्या व मोबाईल का सीडिंग कार्य आगामी 31 मार्च, 2017 के पूर्व शत प्रशित रूप से किया जाना सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर कौत्ताही नही बरतें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विशेष जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में उपस्थित बैकों को प्रबन्धकों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि वित्तीय सेवाओं के सृदृढीकरण के तहत राज्य स्तरीय बैकर्स समिति के निर्देशानुसार आगामी 31 मार्च, 2017 तक सभी परिचलनरत बचत खातों में आधार संख्या एवं मोबाईल संख्या को जोडे जाने का कार्य शत प्रतिशत रूप से किया जाना है इसलिए सभी बैकर्स अपने-अपने स्तर पर योजनाबद्व ढंग से कार्य करते हुए सीडिंग कार्य को पूर्ण करें। उन्होेनंें कहा कि बैकर्स अपनी-अपनी शाखाओं, अटल सेवा केन्द्र या सुविधायुक्त स्थान पर शिविर लगाये साथ ही उपभोक्ताओं को व्यक्तिगत समझाईश के अतिरिक्त एसएमएस के माध्यम से यह सूचित करें कि 31 मार्च तक आधार व मोबाईल संख्या का खातों से सीडिंग नही होने पर लेन-देन में परेशानी हो सकती है। उन्होनें बैकर्स को यह भी निर्देश दिए कि वे इस कार्य को यथेष्ट प्रचार -प्रसार भी करते हुए वित्तीय समावेशन के इस महत्वपूर्ण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक में उन्होनें मार्गदर्शी बैंक के प्रबन्धक एम.एस.राठौड को निर्देशित किया कि वे इस कार्य की प्रभावी माॅनिटरिंग करते हुए राज्य स्तरीय बैकर्स समिति के निर्णयों की पालना के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।

बैठक में सूचना एवं प्रौद्यिगिकी विभाग के उप निदेशक मनीष भाटी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को पैसा सीधे सम्बन्धित के बैक खातों में हस्तान्तरित हो रहा है वही राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के अनुसार जिले के चिन्हित 403 ग्रामों में पे-पोईन्ट बीसी नियुक्त किये जाने का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए सम्बन्धित बैकर्स को प्राप्त आवेदन पत्रा सत्यापन के लिए आॅन लाईन भिजवायें हुए है जिनकी वे नियमानुसार जाॅच कर पुनः अग्रेषित(फोरवर्ड) करें ताकि निर्धारित समय पर यह कार्य पूर्ण हो सकें। उन्होनें कहा कि आधार संख्या व मोबाईल के सीडिंग कार्य के लिए बैकर्स निर्धारित प्रपत्रा आदि क्षेत्रा के अटल सेवा केन्द्रो पर नियुक्त कार्मिकों तक पहुचा कर उनका भी यथेष्ट सहयोग ले सकते है।

बैठक में मार्गदर्शी बैंक के प्रबन्धक एम.एस. राठौड ने बैकर्स से कहा कि वे शिविर अपनी सुविधानुसार आयोजित करें परन्तु शत प्रतिशत यह कार्य किया जाना है इसकी भी सुनिश्चितता करते हुए अपनी कार्य योजना बनायें। बैठक में जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न बैकों के प्रमुख प्रबंधक एवं प्रतिनिधि आदि उपस्थित थें।

----000---

चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाने के निर्देश



जालोर 6 मार्च - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले में चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनानें एवं उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग किये जाने आदि पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री एवं शुभलक्ष्मी आदि योजनाएॅ महत्वपूर्ण है जिसके तहत पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किये जाने के कार्य में किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरते तथा जब भी जरूरतमंद व्यक्ति चिकित्सालय आये प्रथम प्राथमिकता से उसे प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी दी जाकर उसे लाभाविन्त करें। उन्होेनें समीक्षा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्राी सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रतिमाह 9 तारीख को आयोजित होने वाले शिविरों में गर्भवती माता बहिनों की जांच के लिए निर्धारित निर्देशों के तहत जांच कार्य करे साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित महिलाओं के लिए उच्च स्तरीय आवश्यक प्रबंधन किये जाये। उन्होनें मातृ एवं शिशु प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान बीसीएमओं को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ एएनएम एवं आशा सहयोगिनी आदि के माध्यम से सही सूचनाओं का संकलन करवायें।

उन्होनें समीक्षा के दौरान कहा कि जिन-जिन डाॅटा आॅपरेटरों द्वारा निर्धारित समय पर सूचना नही भिजवाई जाती है या त्राुटिपूर्ण भिजवाई जाती है उनके विरूद्व कार्यवाही करे साथ ही ब्लांक स्तर पर डाॅटा आॅपरेटरों की बैठक कर उन्हें प्रतिमाह भिजवाई जाने वाली सभी सूचनाओं के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जायें। उन्होनें कहा कि वर्तमान में मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ सकता है इसलिए चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के अधीनस्थ चिकित्साकर्मियों को पाबन्द करते हुए मरीजों की जांच व दवाईयाॅ आदि की उपलब्धता के कार्य को प्राथमिकता से करें। बैठक में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, एम्बुलेस 104 एवं 108 तथा मरम्मत आदि कार्यो पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जी.एस. देवल, डीपीएम अजय कडवासरा एवं डा.डी.सी. पंुसल ने विभिन्न योजनाओं एवं प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

----000---

पल्स पोलियों अभियान से कोई बच्चा छूटे नही - कलक्टर
जालोर 6 मार्च - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि 2 अप्रैल को जिले में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत चिन्हित बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने के लिए पूर्व अभियानों की भांति बेंहत्तर व्यवस्थायें करे साथ ही कोई भी बच्चा खुराक से वंचित नही रहे इस सुनिश्तिता करें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता सोमवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के लिए आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि पल्स पोलियों अभियान के प्रथम दिन निर्धारित बूथों पर पाॅच वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी जबकि दूसरे व तीसरे दिन गठित टीमों द्वारा घर-घर जाकर दवाई पिलाई जायेगी। उन्होनें कहा कि निर्धारित बूथों पर दवाईयों की उपलब्धता के साथ ही आवश्यक वाहन आदि का प्रबंधन समय से पूर्व किया जाये तथा अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें।

बैठक में जालोर की प्रभारी डा. संगीता ने कहा कि गत जनवरी माह में जिले में चिन्हित लक्ष्य की 83 प्रतिशत उपलब्धी रही थी तथा अभियान के बाद किये गये निरीक्षण में कुछ स्थान छूट गये थे इसलिए इस बार विशेष ध्यान रखते हुए माईक्राप्लान के अनुरूप कार्य करें साथ ही सुपरवाईजर एवं वैक्सीनेटर आदि का प्रशिक्षण भी अनिवार्य रूप से करवायें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस. देवल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.एस.पी. शर्मा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. डी.सी. पंुसल एवं डा. एस.के. चैहान तथा डीपीएम अजय कडवासरा सहित विभिन्न चिकित्सा आदि उपस्थित थें।

----000---

कृषि प्रौद्योगिकी अभिकरण शाषी परिषद की बैठक मंगलवार को
जालोर 6 मार्च - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) शाषी परिष्द की बैठक 7 मार्च मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित की जायेगी।

---000---

चोर गिरोह के खिलाफ कोतवाली जैसलमेर की बडी कार्यवाईयाॅ



चोर गिरोह के खिलाफ कोतवाली जैसलमेर की बडी कार्यवाईयाॅ

बसों से सामान में से गहने चुराने वाली गैंग के सदस्य गिरफतार

शहर में मोटर साईकिल चुराने वाली गैंग के सदस्य मय चोरी की मोटरसाईकल के गिरफतार


ज्ञात रहे कि शहर में लगातार चोरी की वारदातों को देखते हुए वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार नरेन्द्र कुमार दवे वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देशन में जेठाराम थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर के नेतृत्व में विशेष टीम उनि. राणाराम, अरूण कुमार सउनि केवलदास हैड कानि. भीखसिंह, भगाराम, देवेन्द्रसिंह कानि. दिनेश चारण, जगदीशदान, राजेन्द्र मीणा, मलकेश, कंवराजसिंह, हजारसिंह, प्रवीण, भूरसिंह एवं मुकेश बीरा की गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

दौराने अनुसंधान विशेष टीम द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए शहर कोतवाली एवं जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में वांछितों की तलाश की गई तथा चोरी में लिप्त पुराने चोरों की तलाश कर लगातार पुछताछ जारी रखी गई।

बसों से सामान में से गहने चुराने वाली गैंग के सदस्य गिरफतार
टीम द्वारा लगातार अलग-अलग जगह पर तलाश एवं पुछताछ के दौरान जरिये मुखबीर ईतला मिली की बाडमेर रोड ग्रामीण बस स्टेण्ड में संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा घूमने की जानकारी प्राप्त होने पर टीम द्वारा तुरंत बस स्टेण्ड पहुॅच कर संदिग्धों को दस्तयाब कर थाने लाया गया। थाने लाकर गहन पुछताछ की गई तो संदिग्धों द्वारा दिनंाक 12.02.2017 को उगवा जाने वाली बस में से अटैची खोलकर सोने के गहने चुराना स्वीकार किया जिसके संबंध में पुलिस थाना कोवताली में चोरी मुकदमा पूर्व में दर्ज है में पुलिस द्वारा सुरेश पुत्र चतरू उर्फ चुतरसिंह संासी उम्र 38 साल निवासी कनोह पुलिस थाना अग्रोहा हिसार व जयवीर पुत्र गणपत सांसी उम्र 46 साल निवासी बलम्भा पुलिस थाना मेहम रोहतक हरियाणा को गिरफतार कर गहन पुछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि हम काफी समय से राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, बाडमेर, फलोदी, गंगानगर एवं हरियाणा के कई जिले में आते जाते रहते है तथा विभिन्न स्थानों पर रेल्वे एवं बस स्टेण्डों में बसों में रखे सामान से किमती सामान चुराने का काम हमारी गैंग के मुख्य साथी चन्द्र पुत्र फागूराम सांसी उम्र 55 वर्ष निवासी कनोह पुलिस थाना अग्रोहा हिसार के साथ मिलकर करते है। जिसकी तलाश एवं मुकदमा में अनुसंधान जारी है। पुछताछ में अन्य कई चोरियों का पर्दाफाश होने सम्भावना है।

शहर में मोटर साईकिल चुराने वाली गैंग के सदस्य मय चोरी की मोटरसाईकल के गिरफतार
टीम द्वारा लगातार अलग-अलग जगह पर तलाश एवं पुछताछ के दौरान जरिये मुखबीर ईतला मिली की मोटर साईकिल चोर जैसलमेर से मोटर साईकिल चुराकर पाली की तरफ जा रहा है जिस पर पुलिस थाना कोतवाली से टीम रवाना होकर जिला पाली पहॅूच पाली के कस्बा भीनमान से संदिग्ध सिंगाराम उर्फ सिंगसा पुत्र साजमाराम गरासिया निवासी खीला पुुलिस थाना बेकरियाॅ जिला उदयपुर को दस्तयाब कर पुछताछ कर उसकी निशानदेही पर मोटर साईकिल बरामद कर मुकदमा गिरफतार कर अनुसंधान जारी है। अन्य मोटर साईकिल चोरियों से पर्दा खुलने के आसार है।




पानी की मोटर चोरी करने वाला 02 मोटर के साथ गिरफतार
पुलिस थाना कोतवाली में पानी की मोटर चोरी होने सुचना पर पुलिस थाना कोवताली में पदस्थापित हैड कानि. भगाराम मय टीम द्वारा जरिये मुखबीर ईतला पर जेठाराम पुत्र भेरसीराम भील निवासी सलखा पुलिस थाना सम एवं अमानाराम उर्फ ओमप्रकाश पन्नाराम भील निवासी चुंधी के कब्जा से 02 पानी की मोटर बरामद कर गिरफतार किया गया। अनुसंधान जारी है।

’’’ज्भ्म् म्छक्’’’

जिला चूरूः- 17 लाख की अवैध शराब जप्त



जिला चूरूः- 17 लाख की अवैध शराब जप्त
चूरू दौराने गस्त रामचन्द्र सहायक उप निरीक्षक मुखबीर की सूचना मिली की एक ट्रक दस चक्का जिसके नम्बरत्श्र 06 ळ 3767 है जो गांव बनियाल सेगांव रैयाटुण्डा सड़क ग्राम बनीयाला से थोड़ा आगे रैयाटुण्डा गांव की तरफ रोही ग्राम बनीयाला सड़क आम पर तिरपाल लगा खड़ा है ट्रकसे शराब की गन्ध आरही हैजिस पर श्रीरामचन्द्र सहायक उप निरीक्षक मय बजंरगसिहं हैडकानि 110,श्री शिवभगवान हैडकानि968चै की साहवासे रवान होकरबनियाल से गांव रैयाटुण्डा सड़क ग्राम बनीयाला सेथोड़ा आगे रैयाटुण्डा गांव की तरफ रोही ग्राम बनीयाला सड़क आम पर पहूॅचे जहा पर एक ट्रक दस चक्का जिसके नम्बर त्श्र 06 ळ 3767खड़ा था।जिसको चैक किया तो 3264 बोतले रोयल गोल्ड अग्रेजी शराब अरूणाचल प्रदेश निर्मित, 1380 बोतल रोयल गोल्ड अग्रेजी शराब चण्ढीगढ निर्मित, 240 बोतल रॉयल स्टेग अग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित, 108 बोतल हिटलर विस्की अग्रेजी शराब चंडीगढ निर्मित, 912 पव्वे हिटलर अग्रेजी शराब मिली जिनको जरिये फर्द जप्त कर लाया।जिस पर मुकदमा न 75/2017 धारा 19/54,54क राजस्थाना आबकारी अधीनियम पुलिस थाना तारानगर में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

जैसलमेर, साप्ताहिक समीक्षा बैठक सूचना मिलते ही ठीक होगा खराब हैण्डपंप



जैसलमेर, साप्ताहिक समीक्षा बैठक सूचना मिलते ही ठीक होगा खराब हैण्डपंप
जैसलमेर, 06 मार्च। जिले में गर्मियों के दौरान सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिये पुख्ता प्रबंध किए गए है। इस दौरान निर्धारित अन्तराल से जलापूर्ति के अलावा खराब हैण्डपंपों को भी सूचना मिलते ही तुरन्त दुरस्त किया जाएगा। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान इस सम्बन्ध में गंभीरता से कार्य करने की हिदायत दी।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि आगामी गर्मीयों के तीन महीने पानी, बिजली विभागों के लिए अग्निपरीक्षा के समान है इसलिए वे पूरी तैयारी के साथ कार्य करें तथा दो कदम आगे चलकर रणनीति बनाते हुए पुख्ता इन्तजाम करें ताकि जिले में कहीं भी पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि नहीं मच पाए। उन्होंनें सभी क्षेत्रीय जलप्रदाय योजनाओं की नियमित मोनेटरिंग करने की हिदायत दी तथा कहा कि एक अप्रैल से हैण्डपंप रिपेयरिंग अभियान चालू करने के बजाय अभी से सूचना मिलते ही खराब हैण्डपंपों को ठीक करवाया जाए।

शर्मा ने कहा कि वर्तमान में मौसम में बदलाव आ रहा है एवं दिन में गर्मी तथा रात में सर्दी पड रही है। इसलिए सर्दी, जुखाम के रोगियों की संख्या बंटने की आंषका के मध्यनजर जिला चिकित्सालय में आवष्यक बंदोबस्त किया जाए तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयां रखी जाए। उन्होंनंे जिला चिकित्सालय में दवाई समाप्त होने से 5 दिन पूर्व निर्धारित मांग भिजवाने तथा जिला औषध केन्द्र से उसी दिन दवाईयों की आपूर्ति सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंनें भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में निजी चिकित्सालयों को भी संबद्व करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने राजश्री योजना के अन्तर्गत बालिका के जन्म लेते ही उसी दिन प्रसुता को आॅनलाईन भुगतान करने के निर्देष दिए। साथ ही बकाया भुगतान शून्य करने के निर्देष दिए। उन्होंनें जिला मुख्यालय स्थित राजकीय श्रीजवाहिर चिकित्सालय में पर्याप्त साफ-सफाई करने तथा स्वच्छता पर जोर दिया। यह महिला वार्ड में नियमित सफाई की हिदायत दी। उन्होंने जिले में मौसमी बीमारियों की समीक्षा की तथा पीने के पानी के नियमित नमूने लेने को कहा तथा असंतौषप्रद पाए जाने पर संबंधित विभाग को सूचित कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर शर्मा ने निर्देष दिये कि पेयजल विभाग के विद्युत कनेक्षन डिस्काॅम सर्वोच्च प्राथमिकता से करवाए। उन्होंने बकाया विद्युत कनेक्षन दो दिवस में पूर्ण करवाने के निर्देष दिये। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री विद्युत सुधार योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने जलदाय विभाग के पेयजल स्त्रौतो पर अबाध विद्युत आपूर्ति के निर्देष दिए।

शर्मा ने जिले में गौरवपथों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देष दिए। जिला मुख्यालय व पोकरण के शहरी गौरव पथों समेत 31 ग्रामीण गौरवपथों का निर्माण कार्य 15 मार्च तक पूर्ण करने को कहा।

जिला कलक्टर ने निर्देष दिये कि सभी पशु चिकित्सा केन्द्रांे पर निर्धारित मात्रा मे दवाईयां उपलब्ध हो एवं साथ ही पषु केन्द्रों के प्रभारियों को पाबंद करें कि वे समय पर पशुपालकों के बीमार पषुओं का उपचार करंे एवं निःषुल्क दवाई का लाभ प्रदान करावें। उन्होंनें यह भी निर्देष दिये कि पषुओं की बीमारी के संबंध में जहां से भी सूचना मिलें वहां तत्काल पषु चिकित्सा टीम भेजकर उपचार की व्यवस्था करावें।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने विभागवार साप्ताहिक प्रगति की जानकारी दी तथा संबंधित विभागों से प्रंबधों की जानकारी ली।

----000----

भारत भ्रमण पर निकले कैलाष

दे रहें हैं स्वच्छता का संदेष

जैसलमेर, 06 मार्च। देष प्रदेष नक्सा लेकर अपने भ्रमण पर 36 वर्षीय कैलाष जगह-जगह पर आमजन स्वच्छ का संदेष दे रहें। 2 अक्टूबर 2014 से उदयपुर के ऋषभदेव से शुरू किया भ्रमण कैलाष 30 हजार कि.मी. यात्रा तय कर चुके है जिसमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, आगरा, मथुरा सहित राजस्थान में 19 जिले शामिल है स्वच्छता का संदेष के साथ सोमवार को जैसलमेर पंहुचें। स्कूलों व पर्यटन स्थान में जाकर साफ सफाई संदेष देते है।

----000----

नोडल अधिकारी नियुक्त
जैसलमेर, 06 मार्च। राज्य सरकार द्वारा गठित समितियों, जिनकी जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट की अध्यक्षता में होने वाली बैठकें मासिक, द्विमासिक, त्रैमासिक, अद्र्वमासिक तथा वार्षिक रूप आयोजित होनी है। उनके सम्यक रूप से गठन, सनिर्धारित समयबद्वता के साथ आयोजन तथा राज्य सरकार द्वारा समय पर जारी निर्देषों की पालना सुनिष्चित किये जाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

----000----

जिला टास्क फोर्स

की बैठक बुधवार को


जैसलमेर, 06 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन षर्मा की अध्यक्षता में 8 मार्च, बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक रखी गई है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।



जिला कलक्टर शर्मा ने ली मानसिक रूप से निःषक्तजनों के पुनर्वास के लिए

गठित लोकल लेवल कमेटी त्रैमासिक बैठक


जैसलमेर, 06 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में विकलांग एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों के लिए पुनर्वास एवं उनके उत्थान के लिए गठित लोकल लेवल कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंनें सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता को निर्देष दिए कि वे राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा देय योजनाओं का लाभ ऐसे पात्र व्यक्तियो को समय पर पंहुचावें वहीं निःषक्तजनों को अंग उपकरण भी उपलब्ध करावें। उन्होंनंे इस संबंध में षिविर लगाकर विषेष योग्यजनों का चिन्ह्ीकरण किया जाकर प्रमाणीकरण एंव अंग उपकरणों के वितरण के लिए षिविर की तिथियां निर्धारित कर उन्हंे लाभ पंहुचानें के निर्देष दिए।

उन्होंनंे भारत सरकार की सिपडा योजना के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि विषेष योग्यजनों के सुगम आवा-जावी के लिए लिफ्ट निर्माण कार्य प्रगति पर है और रैम्प के लिए विभिन्न विद्यालयों/विभागों से प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित लोकल लेवल समिति की बैठक में विषेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाआंे द्वारा संचालित की जाने वाली गतिविधियों एवं पूर्व में संचालित गतिविधियों में लाभान्वितों की संख्या बढाने एवं अन्य कोई सुविधा बढाने के लिए प्रस्ताव एनजीओं से लेने के निर्देष दिए।

सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बैठक के दौरान यूनिक आई.डी. योजना की विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि भारत सरकार की इस योजना के अन्तर्गत 3 जिला स्तरीय अधिकारियों तथा चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ जिला कलक्टर द्वारा मनोनीत अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के यूजर आई.डी. बनाये जाने के लिए सूचना राज्य सरकार को भिजवा दी गई है।

मानसिक एवं बहुविकंलागता के विषेष योग्यजनों को विधिक संरक्षता प्रमाण पत्र के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि जैसलमेर शहर में मानसिक रूप से निःषक्त जनों के लिए केन्द्र संचालित है।

बैठक में समिति सदस्य मूलचन्द खत्री ने मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों का सर्वे कराया जाकर आश्रय गृह बनाने के प्रस्ताव तैयार कराने का सुझाव दिया। इस पर जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक कविया को इस संबंध में आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। समग्र समाज विकास समिति द्वारा संचालित विषेष योग्यजन विद्यालय के संचालक ने आवासीय मंे परिवर्तन करने का प्रस्ताव रखा।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, सदस्य मूलचंद खत्री, मीरा पालीवाल और समिति सदस्य उपस्थित थे।

----000----

बाड़मेर नगर निकाय उप चुनाव कार्यक्रम घोषित



बाड़मेर नगर निकाय उप चुनाव कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 06 मार्च। राज्य निर्वाचन आयोग ने बाड़मेर नगर परिषद के वार्ड 18 मंे उप चुनाव कराने के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बाड़मेर नगर परिषद के वार्ड 18 मंे होने वाले उप चुनाव के लिए गुरुवार 3 मार्च, 2017 को लोक सूचना जारी कर दी गई है। नाम निर्देशन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि मंगलवार 14 मार्च, नाम निर्देशन पत्रों को प्रस्तुत करने का समय प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा बुधवार 15 मार्च, अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तिथि शुक्रवार 17 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक, चुनाव चिन्हों का आवंटन शनिवार 18 मार्च, मतदान की तिथि यदि आवश्यक हुआ तो, रविवार 26 मार्च प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक, घोषित की गई है। इसी तरह मंगलवार 28 मार्च को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी। उन्हांेने बताया कि निकाय चुनाव कार्यक्रम जारी करने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता भी तुरन्त प्रभाव से नगर निकायों के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में लागू हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद के वार्ड 18 मंे उप चुनाव संपन्न करवाने के लिए उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट चेतनकुमार त्रिपाठी को रिटर्निग आफिसर एवं तहसीलदार बाड़मेर को सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है। इनको राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग के लिए 14.50 लाख का चैक सौंपा



बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग के लिए 14.50 लाख का चैक सौंपा
बाड़मेर, 06 मार्च। कमुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के दूसरे चरण में रामसर पंचायत समिति के अजबानी तालाब के पुनर्निर्माण एवं संरक्षण की पहल करते हुए राज वेस्टपावर लिमिटेड की ओर से जिला प्रशासन को 14.50 लाख का चैक सौंपा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा को राज वेस्टपावर लिमिटेड के निदेशक आदित्य अग्रवाल ने सोमवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को 14.50 लाख रूपए का चैक सौंपा। इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि परम्परागत जल स्त्रोतों को बचा कर हम अस्तित्व बचा पाएंगे। पानी सबसे बड़ी लोक संपदा है। लोक का आलोक ऐसी ही संपदाओं के संरक्षण में छिपा है। इस अवसर पर राज वेस्टपावर के सीएसआर हेड विनोद विट्ठल भी उपस्थित रहे। विट्ठल ने बताया कि राज वेस्टपावर इस वित्तीय वर्ष में चूली, बिशाला, भादरेश, ईश्वरपुरा, कमोईपुरा और रानीगाँव समेत सात जल संपदाओं का संरक्षण कर चुका है ।

बाड़मेर जिला कलक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण,कई कार्मिक मिले अनुपस्थित



बाड़मेर जिला कलक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण,कई कार्मिक मिले अनुपस्थित
बाड़मेर, 06 मार्च। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार प्रातः जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयांे का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न शाखाआंे मंे कार्यरत 14 कार्मिक अनुपस्थित मिले। इसी तरह भू अभिलेख कार्यालय मंे चार, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग मंे तीन, कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग मंे दो, जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ मंे आठ, जिला परिषद पंचायतीराज प्रकोष्ठ मंे पांच, जिला रसद अधिकारी कार्यालय मंे चार, कोष कार्यालय मंे सात, उपखंड अधिकारी कार्यालय मंे एक, उप निदेशक कृषि विस्तार तीन, सीडीपीओ कार्यालय मंे एक कार्मिक अनुपस्थित मिले। वहीं जिला रोजगार कार्यालय बंद पाया गया। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए कार्मिकांे के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

बाड़मेर महिला दिवस पर होगा कई कार्यक्रमांे का आयोजन



बाड़मेर महिला दिवस पर होगा कई कार्यक्रमांे का आयोजन
बाड़मेर, 06 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन महिला अधिकारिता विभाग की ओर से भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।

अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डा.गुंजन सोनी अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहेंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान महिलाआंे एवं बालिकाआंे से संबंधित विभिन्न मुददांे कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह, बेटी बचाओ,बेटी पढाओ, पीसीपीएनडीटी एक्ट, महिलाआंे एवं बालिकाआंे से संबंधित कानूनी जानकारी देने के लिए लघु नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस दौरान बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ संबंधित शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न फिल्मांे का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी राजपुरोहित ने अधिकाधिक महिलाआंे एवं बालिकाआंे से कार्यक्रम मंे उपस्थित होने की अपील की है।

बाड़मेर बरसों से लंबित परिसंपतियों का मुआवजा दिलानें के लिए खनिज मंत्री से मिल शिव विधायक



बाड़मेर बरसों से लंबित परिसंपतियों का मुआवजा दिलानें के लिए खनिज मंत्री से मिल शिव विधायक



बाड़मेर। गिरल लिग्नाइट परियोजना के लिए भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानों को बरसों से उनकी परिसंपतियों की मुआवजा दिलानें की लिए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने किसानों के दल के साथ खनिज मंत्री सुरेन्द्रपालसिंह टीटी से मुलाकात की।




मुलाकात के दौरान शिव विधायक ने मंत्री को बताया कि बरसों पहले गिरल लिग्नाइट थर्मल पावॅर परियोजनाके लिए सरकार द्वारा किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया था। उन्होनें बताया कि उस दौरान करीब 90 से अधिक किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था, जिसमें से अधिकांश किसानों को भूमि और उनकी परिसंपतियों का भुगतान कर दिया गया था, लेकिन बरसों बाद भी आज तक 45 किसान अपनी परिसंपतियों के मुआवजें से वंचित है। उन्होनें मंत्री से मुलाकात के दौरान वंचित किसानों को बरसों से बकाया परिसंपतियों के मुआवजें की राशि का ब्याज सहित भुगतान करवाने की मांग रखी।




खनिज मंत्री सुरेन्द्रपालसिंह टीटी ने शिव विधायक को पुरे मामलें की जांच करवाकर जल्द से जल्द प्रभावित किसानों को उनकी परिसंपतियों के मुआवजें की राशि का भुगतान करवाने का आश्वासन दिया। खनिज मंत्री से मुलाकात के दौरान आकली संरपच शंकरलाल मेघवाल, पूर्व सरपंच वीरसिंह, नाथुसिंह, हिन्दुसिंह सहित दर्जनों किसाने मौजुद रहे।

बाड़मेर विधानसभा में उठा शिव क्षेत्र बदतर चिकित्सा सेवाओं का मुद्दा



बाड़मेर विधानसभा में उठा शिव क्षेत्र बदतर चिकित्सा सेवाओं का मुद्दा
शिव विधायक ने चिकित्सकों और पैरामेडीकल स्टाॅफ के पद भरने सहित बंद स्वास्थ्य केन्द्रों को तत्काल प्रभाव से चालु करवानें की मांग की



बाड़मेर। शिव विधानसभा क्षेत्र की बदतर चिकित्सा सुविधाओं का मुद्दा सोमवार को राज्य विधानसभा में उठा। विधानसभा सत्र के दौरान ध्यानाकषर्ण प्रस्ताव संख्या नियम 131 के जरिए इस मामलें को उठाते हुए शिव विधायक ने बताया कि चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाॅफ के पदों की रिक्कता के कारण उनके विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंद जैसी स्थिति में है। उन्होनें कहा कि रिक्त पदों और सुविधाओं के अभाव में सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।




शिव विधायक ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के उपस्वास्थ्य केन्द्रों में से अधिकांश जगहों पर एएनएम के पद रिक्त होने के कारण महीनों से दर्जनों उपस्वास्थ्य केन्द्र बंद पड़े है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने उनके विधानसभा में चिकित्सकों के रिक्त 23 और पैरामेडीकल स्टाॅफ के 179 रिक्त पदों को गंभीर विषय बताते हुए इसे तत्काल प्रभाव से भरने की मांग की।




विधायक ने उनके विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामसर मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसाणी, गिराब, भिण्डे का पार, रतासर एवं रामदेव में तत्काल प्रभाव से चिकित्सकों एवं आवश्यक अन्य स्टाॅफ की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की मांग करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग रखी।




हरसाणी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोेन्नत करने की मांग

शिव विधायक ने सीमावर्ती क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की जरूरत और बेहतरी के लिए हरसाणी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की मांग रखी। उन्होनें बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश क्षेत्र के सीमावर्ती और जिला मुख्यालय से दुरी होने के कारण लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता। ऐेसे में विधायक ने हरसाणी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोेन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की मांग रखी।

NASA ने किया पृथ्वी के समान सात नए ग्रहों का पता लगाने का दावा -



पृथ्वी के आकार जैसे सात नए ग्रहों की खोज की गई है। इनमें पानी और जीवन की संभावना जताई गई है। ये ग्रह 39 प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक तारे की परिक्रमा करते हैं।






विज्ञान पत्रिका नेचर ने प्रमुख शोधकर्ता माइकल गिलॉन के हवाले से बताया कि ये ग्रह ट्रेपिस्ट-1 नामक ड्वार्फ स्टार का चक्कर काटते हैं। यह तारा बृहस्पति से थोड़ा बड़ा है। इसकी रोशनी पृथ्वी के सूर्य से 2,000 गुनी कम है। खगोल विज्ञानियों ने पहले भी अन्य सात सौरमंडल का पता लगाया है लेकिन पहली बार पृथ्वी के आकार के इतने ग्रहों का पता चला है। शोधकर्ताओं को इन ग्रहों में से एक की दो बार झलक दिखी। फिर बाद में नासा के स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप से तारे को देखा गया। -