गुरुवार, 12 जनवरी 2017

पालनपुर के आकाश में छाई रंग-बिरंगी आकर्षक पतंगें

पालनपुर के आकाश में छाई रंग-बिरंगी आकर्षक पतंगें


International Kite Festival

International Kite Festival


International Kite Festival



पालनपुर। पिछले दिनों यहां अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 6 देश और 5 राज्यों के पतंगबाजों ने भाग लिया। इनकी रंग-बिरंगी और आकर्षक पतंगों से पालनपुर का आकाश छा गया। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित इस पतंग महोत्सव की खासियत यह थी कि पतंगबाज नई-नई वेरायटी की पतंगें लेकर दांव-पेंच लगा रहे थे। 6 देश और 5 राज्य…

कोलम्बिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, आस्ट्रेलिया, कम्बोडिया और केनेडा से 21 पतंगबाज आए। दूसरी ओर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली से 14 पतंगबाज आए।

नेवी में शामिल हुई सबमरीन खांदेरी, टॉरपीडो के साथ ट्यूब से भी दागेगी एंटी शिप मिसाइल


नेवी में शामिल हुई सबमरीन खांदेरी, टॉरपीडो के साथ ट्यूब से भी दागेगी एंटी शिप मिसाइलdefense minister


मुंबई: इंडियन नेवी की ताकत को और बढ़ाने के लिए गुरुवार सुबह एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाली खांदेरी सबमरीन को नेवी में शामिल किया गया। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमएसडीएल) में डिफेंस स्टेट मिनिस्टर सुभाष भामरे ने इसे इंडियन नेवी को सौंपा। नेवी में शामिल होने के बाद इसके कई ट्रायल होंगे। इसके बाद ही इसे नेवी के वार जोन में जगह दी जाएगी। शिवाजी महाराज के किले से मिला नाम...


- खांदेरी सबमरीन को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने फ्रांस के मैसर्स डीसीएनसी के साथ मिलकर बनाया है।

- इस सबमरीन का नाम समुद्र के बीच टापू पर बने शिवाजी महाराज के खांदेरी किले के नाम पर रखा गया है।

-किले ने 17th सेंचुरी में समुद्र में मराठों की ताकत को साबित करने में अहम किरदार निभाया था।

- खांदरी दुश्मन के रडार से बच सकती है। इसे भारत में ही तैयार किया गया है।

- स्कॉर्पीन सीरीज की यह दूसरी सबमरीन है। इससे पहले अप्रैल 2015 में कलवरी सबमरीन को समुद्र में उतारा गया था।

कड़े टेस्ट से पास करना होगा

- 12 जनवरी को समुद्र में उतारे जाने के बाद खांदेरी सबमरीन को दिसंबर 2017 तक कई मुश्किल टेस्ट से गुजरना होगा।

- इसमें बंदरगाह और समुद्र दोनों तरह के टेस्ट शामिल हैं। भारतीय नौसेना में पहली खांदेरी पनडुब्बी 6 दिसंबर 1986 में कमीशन हुई थी।

- करीब 20 साल तक देश की सेवा करने के बाद 18 अक्टूबर 1989 इसे नेवी से रिटायर किया गया।

खांदेरी की खासियत

- यह दुश्मन का पता लगते ही उस पर गाइडेड हथियारों से हमला कर सकती है।

- यह पानी के नीचे से और सतह से दोनों तरह से दुश्मन पर हमला कर सकती है।

- इससे टॉरपीडो के साथ-साथ ट्यूब से भी एंटी शिप मिसाइलें दागी जा सकती हैं।

- इसकी स्टैल्थ टेक्नीक इसे दूसरी सबमरीन्स के मुकाबले शानदार व बेजोड़ बनाती है।

- इस सबमरीन वे सभी काम कर सकती है, जो दूसरी सबमरीन्स करती हैं। जैसे- एंटी अंडरग्राउंड वॉर, एंटी सबमरीन वॉर, इंटेलिजेंस इनपुट्स देना और सर्विलांस करना।

जयपुर गैंगरेप प्रकरण। लड़की के बॉयफ्रेंड ने ही किया घिनोना काम


जयपुर गैंगरेप प्रकरण। लड़की के बॉयफ्रेंड ने ही किया घिनोना काम 
गैंगरेप की शिकार लड़की ने बताई पुलिस को बताई अधूरी कहानी, जान-पहचान के थे आरोपी

जयपुर।जयपुर गैंगरेप मामले में अलग बात सामने आ रही है। अलवर से परीक्षा देकर जयपुर स्टेशन पहुंची लड़की जिस ऑटो में बैठी थी, उसमें पहले से सवार दो युवक उसकी जान-पहचान के थे। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस कुछ खुलासा नहीं कर रही है, लेकिन यह बात सामने खुल गई है कि पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया है। जो गिरफ्तार हुआ वो लड़की का बॉयफ्रेंड बताया जाता हे ,उसी ने अन्य दोस्तों के सामने लड़की को पेश किया यह बात आ रही है सामने...


- बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक आरोपी युवक को चौमूं से पकड़ा है।
- यह अपने रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था।
- पुलिस ने इसके अलावा तीन और आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
- इन सभी से पूछताछ में सामने आ रहा है कि इनमें से दो युवक पहले से ही लड़की के जान-पहचान के थे।
- उत्तर प्रदेश की रहने वाली इस लड़की ने दो दिन पहले ऑटो रिक्शा में चारों युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था।
- बाद में मेडिकल जांच में यह बात सामने भी आई थी कि उसके साथ रेप हुआ है।

बाड़मेर सुधार अभियान।।।हज़ारो अतिक्रमण धरासायी प्रशासन के मजबूत इरादे।।अतिक्रमियों को हटाना जारी।।

बाड़मेर सुधार अभियान।।।हज़ारो अतिक्रमण धरासायी  

प्रशासन के मजबूत इरादे।।अतिक्रमियों को हटाना जारी।।




बाड़मेर जिला प्रशासन की मजबूत इरादों वाली टीम का बाड़मेर शहर सुधार का क्रम जारी हैं। जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा,पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला,आयुक्त श्रवण विश्नोई ,उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल,यातायात प्रभारी आनंद कुमार ,की मजबूत टीम शहर के बेनामी अतिक्रमण एक मिशन के तहत हटा रहे हैं। इन अतिक्रमणों के कारण शहर के हालात बदतर हो गए। जिला यातायात प्रबन्ध कमिटी के निर्णयों को अमली जामा पहनाने की कार्यवाही युद्धस्तर पर जारी हैं।बीस जनवरी तक बाड़मेर बदला मिलेगा।।अतिक्रमियों के बुलन्द हौसले थे।केबिन माफियो ने करीब तीन हजार केबिन अवैध रूप से किराए पर बिना किसी परमिशन के दे रखे।।प्रभावी कार्यवाही  असर हे की अतिक्रमी अब अपने अतिक्रमण खुद हटा रहे हैं। बाड़मेर की जनता को यह सौगात हे यातायात सुगम करने को लेकर।।सरकारी बैठकों में होने वाले निर्णयों के प्रति जनता की धारणा बदलेगी ।।चौहटन चौराहा ,गडरा चौराहा ,सिणधरी चौराहा और इंदिरा सर्किल अतिक्रमण मुक्त हो गया ,आयुक्त श्रवण विश्नोई और पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल बधाई के पात्र हैं।जिन्होंने अभियान को स्वरुपे दिया।* *बाड़मेर की जनता हमेशा याद रखेगी।जिला प्रशासन आम जनता को सहज व्यवस्था करके दे रहे हे अब बारी आम जनता की की बो जिला प्रशासन को शाहयोग करे।अतिक्रम न करे,कचरा दुकान के बाहर सड़क पर न डाले,पॉलीथिन का उपयोग बन्द करे,अपने पार्किंग स्थलों का उपयोग करे*

बाड़मेर शहर के भीतरी भाग सहित सिणधरी चौराहा,चौहटन चौराहा,गडरा चौराहा,अहिंसा सर्किल से इंदिरा सर्किल,नेशनल हाई वे सहित सारे अतिक्रमण हट रहे हैं।जिला प्रश्न के दृढ इरादे थे की अतिक्रमियों के समर्थन में किसी की नही सुने।।जन प्रतिनिधियों और कई दुकानदारों ने शाहयोग किया।।बाड़मेर बदलाव के दौर में।।एक नये साफ़ सुथरे व्यवस्थित बाड़मेर का सपना जल्द साकार होगा।।जिला प्रशासन और यातायात प्रबन्ध कमिटी को साधुवाद।।
  पंजीकृत वेंडर्स को स्थान आवंटित होगा। अवैध हटेंगे।।

बाड़मेर नगर परिषद ,पुलिस और जिला प्रशासन का अब तक का सबसे बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया हैं।।आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि नगर परिषद में पंजीबद्ध वेंडर्स को समुचित वेंडिंग जॉन में स्थान आवंटित किया जायेगा।।पंजीबद्ध वेंडर्स निश्चित रहे उन्हें स्थान लॉटरी के माध्यम से उनके क्षेत्र के वेंडिंग जॉन में स्थान दिया जायेगा।।वेंडर्स शाहयोग करे।।उन्होंने बताया कि अतिक्रमी स्वेच्छा से आने अतिक्रमण हटा लें। इस बार केबिन वापस नही होंगे।।बाड़मेर शहर में सुधार को शाहयोग करे।।

बुधवार, 11 जनवरी 2017

"वाइब्रेंट गुजरात- ग्लोबल समिट में सुश्री पार्वती ने लिया भाग।



"वाइब्रेंट गुजरात- ग्लोबल समिट में सुश्री पार्वती ने लिया भाग।
गांधीनगर- 11 जनवरी 2017,

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात- 8वीं ग्लोबल समिट में युथ पार्लियामेंट की राष्ट्रीय अध्यक्ष व गागरिया की युवा प्रतिभा सुश्री पार्वती जॉंगिड सुथार ने भाग लिया। सुश्री पार्वती ने बताया की गुजरात शासन की तरफ से इस ग्लोबल समिट में आमंत्रण मिलना, मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। समिट में केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, आर बी आई गवर्नर श्री उर्जित पटेल, गुजरात सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री नितिन पटेल ने मार्गदर्शन किया। वाइब्रेंट गुजरात का उद्धघाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 10 जनवरी को किया।

बाड़मेर प्रियंका चैधरी ने बढाया मरूधरा का मान 13 साल की उम्र में जीता राष्ट्रीय स्तर स्वर्ण पदक बाड़मेर को मिला जूडो मंे पहला स्वर्ण



बाड़मेर प्रियंका चैधरी ने बढाया मरूधरा का मान

13 साल की उम्र में जीता राष्ट्रीय स्तर स्वर्ण पदक

बाड़मेर को मिला जूडो मंे पहला स्वर्ण

बाड़मेर 11.01.2016

62 वीं अंडर 14 जूडो प्रतियोगिता का आयोजन नालगोड़ा तेलगाना में हो रही है। जिला जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल ने बताया कि बाड़मेर के छोटे से गांव जोगाष्वर कुआं में रहने वाली 13 साल की प्रियंका चैधरी ने बुधवार की रोज नालगोड़ा तेलगाना में अपने प्रतिधंद्धीयों का मात देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। सिद्धाराम मायला व जूडो कोच भागीरथ सिंवल ने बताया कि बाड़मेर जिले में जूडो प्रतियोगिता में प्रियंका को मिला यह पदक पहला स्वर्ण पदक है। प्रियंका के स्वर्ण जीतने पर पुरे इलाके में खुषी की लहर दौड़ पड़ी है वहीं राजस्थान पहली बार राष्ट्र स्तर पर विजेता बनते हुए तीन स्वर्ण और कास्य पदक पर कब्जा जमाया। जूडो वरिष्ठ कोच खेमाराम चैधरी ने बताया कि जोगेवष्र कुआं, गरल की प्रियंका चैधरी ने बाड़मेर को स्कूल गेम्स में पहला गोल्ड दिलाया। साथ ही राजस्थान ने चैम्पियनषिप पर कब्जा जमाया जिसमंे बाड़मेर की प्रियंका, उदयपुर की अंषु, गंगानगर की मेहनाज कौर ने स्वर्ण पदक दिलाया। प्रियंका का जूडो खेल करियर पहली बार प्रियंका ने राज्य स्तर पर ब्रांज जीता, दूसरी बार राष्ट्र स्तर पर चयनित हुई और तीसरी बार में राष्ट्र स्तर पर स्वर्ण अपने नाम किया।

जिला जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने बताया कि नालगोड़ा तेलगांना मंे चल रही जूडो प्रतियोगिता में अंडर 14 मंे 44 किलो भारवर्ग मंे प्रियंका ने बुधवार को देष के समस्त बड़े धुरधंर राज्यों की खिलाड़ियांे को पटकनी देते हुए अपनी जमीन के नाम गोल्ड जीता। प्रियंका ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उतराखंड, गुजरात, पंजाब, हरियाणा के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड अपने नाम किया। साथ ही बाड़मेर के अर्जुनसिंह व छगनी ने चैथा स्थान प्राप्त किया और राजस्थान को राष्ट्र स्तर पर चैम्पियन बनाने में सर्वाधिक योगदान दिया। प्रियंका एक साधारण किसान परिवार से है प्रियंका ने जूडो खेल की शुरूआत नेषनल प्लेयर रह चुके और वर्तमान शारिरीक षिक्षक खीयाराम कुकणा व सिद्धाराम मायला के मार्गदषर्न में शुरू किया। प्रियंका अपने इस मुकाम का श्रेय सिद्धाराम मायला, अपने चाचा खींयाराम कुकणा, खेमाराम कड़वासरा, जिला जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, भगराज मायला, देवेन्द्र मायला, ठाकराराम बेनिवाल, राष्ट्र स्तर तक साथ देने वाले कोच भागीरथ सिंवल सहित अपने सह खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों और सिनियर खिलाड़ियों को दिया।

राजस्थान जूडो संघ सचिव रेखाराम सियोल, बाड़मेर जिला जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, बाड़मेर जूडो के नींव रखने वाले खेमाराम चैधरी, सरपंच विषनाराम, नेषनल प्लेयर रमेष सियोल, माधव सियोल, जिला जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा, गणेष बेनिवाल, ठाकराराम जाखड़ समस्त पदाधिकारियांे व खेल से जूड़े प्रषिक्षकों ने जीत की बधाई दी।

अब वो वक्त भी दूर नहीं होगा जब हमारे बाड़मेर के खिलाड़ी एषियाड, कामनवेल्थ और ओलम्पिक में भाग लेकर राष्ट्र के लिए पदक प्राप्त करेंगें। अगला पायदान हमारा एषियाड, कामनवेल्थ और ओलम्पिक होगा। हमंे केवल खेल सुविधाएं व संसाधनों की दरकार है।

रेखाराम सियोल राजस्थान जूडो संघ सचिव

एक किसान परिवार की बेटी ने राष्ट्र स्तर पर गोल्ड मैडल जीता है इससे बढकर हमारे लिए खुषी और क्या होगी। इंडोर के बनने से हमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुचंने से कोई नहीं रोक पायेगा। यहां खिलाड़ियों की कमी नहीं है आवष्यकता है केवल संसाधनों की ।

अचलाराम बेनिवाल जिलाध्यक्ष बाड़मेर जूडो संघ

बाड़मेर जिला स्तरीय जन सुनवाई आज



मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सबकी भागीदारी जरूरीःशर्मा
-मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे राजस्थान पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, केयर्न इंडिया एवं राजवेस्ट समेत विभिन्न संगठनांे ने सक्रिय भागीदारी निभाने का भरोसा दिलाया।

बाड़मेर, 10 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वालवंबन अभियान मंे जन सहयोग के साथ विभाग, कंपनियां एवं अन्य संगठन सक्रिय भागीदारी निभाएं। जल की एक-एक बूंद को सहेजने मंे सामग्री अथवा श्रमदान करके अपना विशेष योगदान दे सकते है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण मंे सहयोग एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जरिए प्रत्येक गांव को जल के लिहाज से आत्म निर्भर बनाया जाना है। बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण मंे 37 ग्राम पंचायतांे मंे जल संरक्षण के कार्य कराए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों में कोई भी विभाग, संगठन, दानदाता, प्रतिनिधि, ठेकेदार आदि काम में आने वाली सामग्री एवं श्रमदान कर अपना विशेष योगदान दे सकते है।

पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से इस अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाई जाएगी। उन्हांेने कहा कि संबंधित विकास अधिकारी अथवा कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि संबंधित पुलिस अधिकारियांे से संपर्क करें। उन्हांेने जिले मंे सामूहिक श्रमदान करवाने का सुझाव दिया। इस पर आगामी 28 जनवरी को जिले भर मंे सामूहिक श्रमदान करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण मंे बाड़मेर जिले मंे प्रस्तावित कार्याें एवं संबंधित स्थानांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा।

बैठक के दौरान केयर्न इंडिया के शाश्वत कुलश्रेष्ठ, राजवेस्ट के विनोद विटठल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे संबंधित कंपनियांे की ओर से यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। विनोद विटठल ने राजवेस्ट की ओर से जागरूकता कार्यक्रमांे एवं आज भी खरे है तालाब पुस्तक का प्रकाशन करवाकर आमजन को वितरण करवाने का सुझाव रखा। केयर्न इंडिया के शाश्वत कुलश्रेष्ठ ने कहा कि केयर्न इंडिया की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को शामिल किया जाएगा। सीमा सुरक्षा बल के प्रतिनिधि द्वितीय कमान अधिकारी राजेन्द्र यादव ने सामूहिक श्रमदान एवं जल संरक्षण के कार्याें मंे बीएसएफ की ओर से यथासंभव सक्रिय भागीदारी की बात कही। इस दौरान उप वन संरक्षक लक्ष्मणलाल, अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी बलवीरसिंह, बाड़मेर लिग्नाइट के डा.आलोक, दिलीप नारवानी, सहायक अभियंता ताराचंद शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सेवानिवृत सिविल पेंशनरांे के बनाए जाएंगे परिचय पत्र
बाड़मेर, 11 जनवरी। पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के निर्देशांे की पालना मंे 01 अप्रैल 2008 से 30 जून 2013 तक सेवानिवृत सिविल पेंशनरांे के परिचय पत्र तैयार किए जाने है।

कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि बाड़मेर जिले के इस अवधि मंे सेवानिवृत हो चुके पेंशनर जिनकी मेडिकल डायरियां नहीं बनी हुई है, वे पेंशन विभाग के निर्धारित प्रपत्र मंे कोष कार्यालय मंे परिचय पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रपत्र कार्यालय समय मंे कोष कार्यालय बाड़मेर मंे प्राप्त किया जा सकता है। जिन पेंशनरांे की मेडिकल डायरियां बनी हुई है, उन्हें आवेदन करने की जरूरत नहीं है। उक्त अवधि मंे सेवानिवृत पेंशनरांे मंे पारिवारिक पेंशनर शामिल नहीं है।

पोषाहार की गुणवत्ता की प्रभावी मोनेटरिंग करेंःशर्मा
बाड़मेर, 11 जनवरी। मिड-डे-मील के तहत विद्यालयों में दिया जाने वाला पोषाहार पूर्ण गुणवत्ता युक्त हो। साथ ही सही मात्रा के साथ निर्धारित समय पर स्कूलों तक पहुंचाया जाए। इसके लिए रसद एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ मोनेटरिंग करें। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मिड-डे-मील संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि पोषाहार वितरण कार्य पर प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए। स्कूलों में ठेकेदारों द्वारा पोषाहार की निर्धारित मात्रा से कम मात्रा दिए जाने की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जाए। साथ ही पोषाहार तोलकर ही प्राप्त किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पोषाहार की गुणवत्ता जांच निर्धारित समय पर की जाए। इसके लिए शिक्षा विभाग के साथ अन्य अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान आवश्यक रूप से पोषाहार को चखकर जांच करें। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि अगर किसी भी विद्यालय मंे पोषाहार तोलकर अथवा कम दिया जाता है तो संबंधित संस्था प्रधान तत्काल जिला रसद अधिकारी को इस बारे मंे अवगत कराए। उन्हांेने विद्यालयांे मंे शिक्षण व्यवस्था के लिए लगाए गए बीएड एवं बीएसटीसी करने वाले प्रशिक्षार्थियांे की भी उपस्थिति की जांच करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संबंधित उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भामाशाहांे का सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया है ऐसे मंे संबंधित से शिक्षा विभाग के अधिकारी संपर्क करें। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विद्यालयांे मंे रसोईघर निर्माण के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कर्न्वजेंस के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने कहा कि आगामी एक अप्रैल से 17 पंचायत समिति स्तर से कार्य प्रारंभ करवाने के लिए तैयारी पूर्ण कर दी जाए। उन्हांेने कहा कि किसी भी प्रकार का भुगतान नकद नहीं लिया जाए। बैठक के दौरान मिड-डे-मील के लिए मसाले एवं अन्य सामग्री अन्नपूर्णा भंडार से लेने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी ने बताया कि जिले मंे 201 स्थानांे पर अन्नपूर्णा भंडार खोले गए है। संबंधित डीलर से ओर से मांग के अनुसार विद्यालय मंे संबंधित सामग्री आपूर्ति की जाएगी। बैठक मंे विद्यालयांे मंे प्रतिदिन की विद्यार्थियांे की उपस्थिति की सूचना एसएमएस के जरिए भिजवाने के लिए संबंधित संस्था प्रधानांे को पाबंद करने के निर्देश दिए गए।

निर्माण कार्य 31 मार्च तक आवश्यक रूप से पूर्ण करवाएंः नेहरा
बाड़मेर, 11 जनवरी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें को आगामी 31 मार्च तक आवश्यक रूप से पूर्ण करवाएं। इसके अभाव मंे कार्य के लिए बजट जारी नहीं हो पाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे सर्व शिक्षा अभियान संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि निर्माण कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इन्हांेने इस दौरान सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रगतिरत एवं स्वीकृत कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि आवासीय विद्यालयांे की ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नियमित रूप से पर्यवेक्षण करें। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने कहा कि जो विकास कार्य प्रारंभ नहीं हो पाए है उनको तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करवाने के साथ नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। बैठक मंे बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2015-16 मंे स्वीकृत 15 प्राथमिक विद्यालयांे में से 13 का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जबकि दो विद्यालयांे का कार्य प्रगति पर है। वर्ष 2016-17 मंे 25 नए प्राथमिक विद्यालयांे के भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। इसी तरह बालिका शिक्षा के लिए जिले मंे 6 कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे है। बैठक मंे आवासीय विद्यालयांे मंे प्रभावी शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा शाला दर्शन मंे कस्तुरबा गांधी एवं अन्य आवासीय विद्यालयांे के विद्यार्थियांे संबंधित सूचना आवश्यक रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त परियोजना समन्वयक धर्माराम चौधरी, सहायक अभियंता मूलचंद तंवर, अशोक कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियांे की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 11 जनवरी। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मौत होने अथवा घायल होने पर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बालोतरा निवासी हारून अली पुत्र गनी खान, अराबा निवासी भीमाराम पुत्र हिन्दूराम,सिणेर निवासी रूपाराम पुत्र तुलसाराम की सड़क हादसे एवं रातड़ी निवासी पूजा पुत्री जबरसिंह की कच्चे घर की दीवार गिरने से मौत पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

नेतराड़ मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आज
बाड़मेर, 11 जनवरी। बिसारणिया कलस्टर की ग्राम पंचायतांे के लिए गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की रात्रि चौपाल नेतराड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रखी गई है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 12 जनवरी को बिसारणिया कलस्टर की ग्राम पंचायत नेतराड़,साइयांे का तला, इसरोल, लीलसर, पंवारिया तला, सोडियार, बिसारणिया, नेहरो की नाडी के लिए नेतराड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल रखी गई है। इसी तरह 18 जनवरी को बालेबा कलस्टर की ग्राम पंचायत खानियानी, खुडाणी, खारची, बालेबा, फोगेरा के लिए खारची ग्राम पंचायत मुख्यालय, 23 जनवरी को सांवा कलस्टर की ग्राम पंचायत कितनोरिया, नवातला राठौड़ान, भूणिया, फगलू का तला, बामणोर अमीरशाह, अम्मी मोहम्मदशाह की बस्ती, तालसर के लिए कितनोरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा 30 जनवरी को खड़ीन कलस्टर की ग्राम पंचायत देरासर, गंगाला, खारा राठौड़ान के लिए गंगाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल आयोजित होगी। इस दौरान आमजन की समस्याआंे का समाधान किया जाएगा।

जिला स्तरीय जन सुनवाई आज
बाड़मेर, 11 जनवरी। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन जनवरी माह के द्वितीय गुरूवार 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

बाड़मेर रोटा वायरस वैक्सीन के लिऐ जिला स्तरीय कार्यषाला

बाड़मेर रोटा वायरस वैक्सीन के लिऐ जिला स्तरीय कार्यषाला
डा0 हेमराज सोनी मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर ने बताया कि रोटावायरस एक अत्यधिक संक्रमण वायरस है यह बच्चेा मे दस्त उत्पन्न करने का सबसे बडा कारण है अैार रोटा वायरस यह दुषित पानी,दुषित खाने एवं गंदे हाथो के सम्पर्क में आने से बच्चो में फैलता है। यह वायरस कई धंटो तक बच्चेा के हाथेंा मे और अन्य सख्त सतहो पर जीवित रह सकता है। रोटा वायरस संक्रमण और दस्त पूरे साल मे कभी भी हो सकते ह। रोटा वायरस दस्त का काई सटीक इलाज नहीं होने की वजह से इसका उपचार भी अन्य दस्त की तरह ही होता है ।रोटा वायरस दस्त का उपचार ओआरएस एवं 14 दिन जिंक टेबलेट के द्वारा किया जाता है। गंभीर दस्त होने पर बच्चे को अस्पलात मे भर्ती भी करवाना पड्रता है ।

रोटा वायरस की पहचान लेबोरेट्ररी जाच के पष्चात ही हो सकती है ।

डा0 पंकज खुराना जिला प्रजनन एव षिष्ुा स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर ने बताया कि रोटा वायरस से होने वाले दस्त रोग की रोकथाम हेतु एवं गम्भीर दस्त रोग से 5 वर्ष तक के बच्चो की होने वाली मृत्यु की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा रोटा वायरस वैक्सीन को टीकाकरण कार्यक्रम मे षामिल किया गया है ।

माह मार्च 2017 से राजस्थान मे सभी जिलेा मे रोटा वायरस वैक्सीन टीकाकरण मे सामिल किया जाऐगा एवं नियमित टीकाकरण पेन्टावेलेन्ट वैक्सीन के साथ 6सप्ताह ,10 सप्ताह, 14 सप्ताह की उम्र में रोटा वायरस वैक्सीन की पांच बूंद की खुराक पिलाई जाऐगी ।

जिला स्तरीय कार्यषाला मे मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी ,जिला प्रजनन एव षिषु स्वास्थ्य अघिकारी ,डा0 पीसी दीपन उप मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी ( स्वा0) बाडमेर, योगेष षर्मा टीकाकरण समन्वयक जोन जोधपंुर,डा संगमित्रा एसएमओ डब्ल्यू एच ओ मुख्यालय बाडमेर ,डा एस माहेष्वरी पीओ यूएनडीपी मुख्यालय जोधपुर, आदित्य अग्रिहोत्री यूनिसेफ एफडीसी ,राकेष भाटी डीएसी,डा मुकेष गर्ग आईडीएसपी यूनिट,बीसीएमओ,चिकित्सा अधिकारी, मूलषंकर दवे अरबन हेल्थ मेनेजर आदि उपस्थित रहे।

बीसीएमओ एव चिकित्सा अधिकारीयो द्वारा खण्ड स्तर पर एएनएम व आषा सहयोगिनियो को प्रषिक्षण दिया जाऐगा तत्पष्चात रोटा वायरस वैक्सीन का प्रारम्भ किया जायेगा ।



बाड़मेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में सहयोग के लिए आगे आएंः शर्मा

बाड़मेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में सहयोग के लिए आगे आएंः शर्मा

कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित हुई बैंकर्स,धार्मिक ट्रस्टांे के पदाधिकारियांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे की कार्यशाला।

, 11 जनवरी। प्रत्येक नागरिक मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में किसी न किसी रूप में अपनी भागीदारी दर्ज करवाकर इसको सफल बनाएं। उसके लिए जन सहयोग के साथ विभिन्न विभागों एवं संगठनांे को भी सम्मिलित किया गया है। इस अभियान से तन-मन-धन से सहयोग किया जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैंकर्स, धार्मिक ट्रस्टांे के पदाधिकारियांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे की एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के जरिए प्रत्येक गांव को जल के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जल की एक-एक बूंद को सहेजने में अपना सक्रिय योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से जल संरक्षण के लिए अनेक स्थानों पर कुएं, बावड़ी, तालाबांे आदि का निर्माण करवाया था, उन्हें भी आज सार-सम्भाल करने की आवश्यकता है। उन्हांेने कहा कि लोगों को इस अभियान की अहमियत समझाए और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़े। राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक इस अभियान को जन आंदोलन बनाएं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के क्रांतिकारी परिणाम आएंगे और गिरते भू-जल स्तर में सुधार होगा। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी इस अभियान में दिल से जुटे और अपना सहयोग दें। यदि सभी लोग इस पहल पर साथ जुटेंगे तो जिले की तस्वीर ही बदल जाएगी और पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता जागरूकता और जन सहभागिता पर निर्भर है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता आइडब्ल्यूएमपी बलवीरसिंह ने कहा कि एमजेएसए में द्वितीय चरण में जिले की 37 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण एवं उसके उपयोग का संदेश जन-जन तक पहुंचाने व जन-जन को इस अभियान से जोड़ने में सबके सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है। कार्यशाला के दौरान प्रजेन्टेशन के माध्यम से पूरे जिले की भौगोलिक स्थति एवं जल संरक्षण क्षेत्रों में करवाए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

जालोर केन्द्रीय दल ने क्षतिग्रस्त सडकों का किया निरीक्षण, ग्रामीणजनों से रूबरू होकर जल प्लावन से जानी समस्यायें



जालोर केन्द्रीय दल ने क्षतिग्रस्त सडकों का किया निरीक्षण,

ग्रामीणजनों से रूबरू होकर जल प्लावन से जानी समस्यायें



जालोर 11 जनवरी - डाॅ.एच.आर. खन्ना के नेतृत्व में तीन सदस्यी केन्द्रीय दल ने बुधवार को जिले में विभिन्न स्थानों का दौरा कर बाढ से क्षतिग्रस्त सडकों एवं परिसम्पतियों का जायजा लिया तथा ग्रामीणजनो से रूबरू होते हुए जल प्लावन के कारण ग्राम में उत्पन्न हुई स्थितियों के सम्बन्ध में पूछताछ भी की।

जालोर जिले में वर्षाकाल 2016 में बाढ से हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए नई दिल्ली से आये अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल ने बुधवार को जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित के साथ नौसरा, सुगालिया जोधा, वागुन्दा, निम्बला, भाद्राजून, मोहीवाडा एवं किशनगढ आदि ग्रामों का सघन दौरा किया तथा क्षतिग्रस्त सडकों का निरीक्षण करने के अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में पडे वर्षा के पानी को देखते हुए उपस्थित ग्रामीणजनों से भी पूछताछ की । केन्द्रीय दल सर्वप्रथम नौसरा ग्राम में नहर के किनारें रूका तथा वहां पर खेतों में पडे पानी को देखते हुए उपस्थित ग्रामीणजनों से ग्राम में पीने के पानी की व्यवस्था एवं फसल के सम्बन्ध में पूछा जिस पर ग्रामीणजनों ने बताया कि फ्लोराईड्स की समस्या होने के साथ ही दलदल के कारण इस बार समय पर बुवाई नही कर पायें है ।

केन्द्रीय दल ने उसके बाद नोसरा-सुगालिया जोधा की क्षतिग्रस्त सडक मार्ग का निरीक्षण करने के उपरान्त सुगालिया ग्राम में स्थित अटल सेवा केन्द्र के आगे एकत्रित ग्रामीणजन परबतसिंह, मांगीलाल व दानाजी से रूबरू होते हुए ग्राम में अतिवृष्टि के कारण फसल की बुवाई एवं पशु क्षति के सम्बन्ध में जानकारी ली। केन्द्रीय दल उसके बाद वागुन्दा होते हुए निम्बला ग्राम पहुचा जहाॅ मध्य में क्षतिग्रस्त सडक मार्ग को भी देखा तथा भाद्राजून के आगे मालगढ-रूढमाल की ढाणी तथा वलदरा कवराडा जाने वाली टूट हुई सडक का भी अवलोेेकन किया जहां पर नोारवा सरपंच ममता सुथार एवं ग्रामीणजन पाताराम,दलपतसिंह एवं हीरसिंह आदि ने टूटी हुई सडक के कारण हो रही परेशानी से अवगत करवाया जहां पर केन्द्रीय दल ने ग्रामीणजनों से पशुओं के यथासमय पर टीके आदि लगवाये जाने के भी निर्देश दिये। केन्द्रीय दल उसके बाद मोहीवाडा ग्राम पहुचा जहां पर ग्रामीणजन शंकर भारती व ईश्वरसिंह थूम्बा ने ग्राम में वर्षा के पानी के कारण हो रही समस्याओं के सम्बन्ध में बताया वही केन्द्रीय दल ने इसके बाद किशनगढ की टूटी हुई सडक को देखा।

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने क्षेत्रा में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सडकों एवं अनेक स्थानों पर वर्तमान में फैले हुए पानी की जानकारी देने के अतिरिक्त की गई व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बताया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर पी.एस.नागा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, आहोर तहसीलदार पंकज कुमार, समाजसेवी राजवीरसिंह सहित विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक साथ थें।

-----000---




केन्द्रीय दल ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से जानी प्रमुख समस्याएँ
जालोर 11 जनवरी - केन्द्रीय दल के डा. एच.आर. खन्ना की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले में बाढ व अतिवृष्टि से उत्पन्न हुई विभिन्न जन समस्याओं के सम्बन्ध में प्रमुख जन प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों से आवश्यक जानकारियाॅ प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।

तीन सदस्यी केन्द्रीय दल के प्रमुख अधिकारी डा. एच.आर. खन्ना की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टेªट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल, जिलाप्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।

बैठक में स्थानीय सांसद देवजी पटेल ने कहा कि वर्षा के कारण सामान्य रूप से नेहड क्षेत्रा में पानी भर जाता है जिसका स्थायी समाधान किया जाना चाहिए वही रिंग रोड बनाई जाये जबकि होथी ग्राम जोकि आदर्श ग्राम के रूप में चयनित है वहा पर वर्षा के दौरान टापू की स्थिति बन जाती है जिसके लिए भी आवश्यक प्रबंधन किये जाने चाहिए । उन्होनें सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सडकों की मरम्मत एवं निर्माण के लिए वर्तमान मापदण्डों में भी बदलाव की आवश्यकता जताई । बैठक में जिलाप्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल ने सांचैर व चितलवाना क्षेत्रा में नेहड की प्रमुख समस्या का स्थायी निदान किये जाने की आवश्यकता जताई वही बैठक में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि आहोर क्षेत्रा के अनेक ग्रामों में भूमि के नीचे जिप्सम की अधिकता है जिसके कारण वर्षा का पानी लम्बे समय तक सूख नही पाता है तथा आवागमन बाधित हो जाता है वही रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने क्षैत्रा में क्षतिग्रस्त सडकों एवं पुलियों की मरम्मत के लिए आवश्यक राशि देने की मांग की।

बैठक के प्रारभ्भ में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने पाॅवर पोईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से जिले में वर्षा से क्षतिग्रस्त सडकें एवं लूणी एवं जवाई नदी में आये पानी से उत्पन्न समस्याओं के सम्बन्ध में बताते हुए कहा कि जिले में 383 ग्राम अभाव ग्रस्त घोषित किये गये है जिसमें आहोर क्षेत्रा के 55 ग्राम शामिल है जहां पर अत्यधिक वर्षा हुई वही चितलवाना एवं सांचैर क्षेत्रा में कम वर्षा होने बावजूद लूणी नदी में आये पानी से नेहड क्षेत्रा के कुछ क्षेत्रों में वर्तमान में भी पानी भरा हुआ है तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से क्षेत्रा में आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया है। बैठक में नर्मदा नहर परियोजना के अधीक्षण अभियन्ता सुरेश माथुर एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर ने वर्षा के कारण उत्पन्न समस्याओं के सम्बन्ध में बताया।

बैठक में केन्द्रीय दल के प्रमुख सदस्य डा. एच.के. खन्ना ने आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त कहा कि केन्द्रीय दल वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सडकों एवं परिसम्पतियों का जायजा लेने के लिए आया है तथापि जिले की प्रमुख जन समस्याओं के सम्बन्ध में आवश्यक टिप्पणी अवश्य ही की जायेगी। बैठक में सदस्य देवांश नुवाल ने कहा कि क्षेत्रा में डामर की सडकों के स्थान पर सीसी सडके बनवाई जानी चाहिए।

बैठक में चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादू ने भी क्षेत्रा की समस्यायें रखी। इस अवसर पर जालोर प्रधान संतोष राणा, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, सांचैर प्रधान टाबाराम, अतिरिक्त कलेक्टर पी.एस.नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ सहित विभिन्न प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

अधिकारी जिले के सर्वागीण विकास के लिए कार्य करे- गोहिल
जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक सम्पन्न

जालोर 11 जनवरी - जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा एवं अन्य विभागीय कार्यो सहित विकास कार्यो में अधिकारी क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए क्षेत्रा का सर्वागीण विकास करवायें तथा नकारात्मकता से बचते हुए जरूरत मंद लोगों को लाभाविन्त करें।

जिला प्रमुख डा. गोहिल जिला परिषद की सामान्य बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। बैठक में रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना भी उपस्थित थें। बैठक के प्रारभ्भ में गत बैठक में लिये गये निर्णयों पर हुई प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई तथा नवीन प्रस्तावों को पारित किया गया।

बैठक मे जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि जिला परिषद की बैठक में सदस्यों द्वारा रखें गये प्रश्नों एवं समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए सम्बन्धित अधिकारी उनका तत्काल निराकरण करते हुए उसकी पालना रिपोर्ट परिषद को भिजवाई जानी सुनिश्चित करें। उन्होनें जलदाय विभाग द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायतों द्वारा पानी से सम्बन्धित बकाया एनओसी में विलम्ब की प्रवृत्ति को गंभीरता से लेते हुए कहा कि भविष्य में इसमेें किसी भी प्रकार की आनाकानी नही होनी चाहिए तथा राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की सुनिश्चितता की जायें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को ग्रामीण क्षेत्रों मंे रात्रिकाल के दौरान बिजली कटौती नहीं करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के खम्भे 45 मीटर की दूरी पर लगाये जाकर सर्वे में चिन्हित परिवारों को बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिये।

बैठक में सांसद देवजी पटेल ने प्रधानमंत्राी आवास योजना में पात्रा परिवारों का सही ढंग से चयन करने के लिए ग्रामसेवक एवं सरपंच से सत्यापित प्रमाण पत्रा लेने के पश्चात् ही उनका चयन किया जाये । उन्होने परिवहन विभाग को जिले में चल रही अवैध रूप से चल रही निजी बसों को बन्द कर उनके स्थान पर परिवहन सेवा से जुडी बसों को शुरू कर राजस्व ग्रामों को बस सेवा से लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सांसद निधि मद से जालोर जिले के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में चोरी की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरों के लिए 10-10 लाख रूपयों की राशि की घोषणा की।

बैठक में भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी ने कहा कि विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को बिजली की रिडिंग सही ढंग से लेने के लिए सम्बन्धित कार्मिकों को पाबन्द करने के निर्देश दिये। रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने कहा कि प्रमुख मार्गो पर बिछाई जा रही पानी की पाईप लाईनों से तोडी गई सडक के मरम्मत के लिए सम्बन्धित फर्म व कम्पनी से वसूली की जाये तथा गढवाली से सिलू घाट तक सडक बनाये जाने की आवश्यकता जताई। जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने क्षेत्रा की विभिन्न समस्याओं के बारे में बताते हुए उनका समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चैधरी को चितलवाना पंचायत समिति में कार्यरत कार्मिक के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने सदन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रही शराब की दुकानों पर अंकुश लगाने की मांग पर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । उन्होंने जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में गरिमा शिकायत पेटी लगाये जाने की आवश्यकता जताई ।

बैठक में उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श तालाब पर हो रहे अतिक्रमण शीघ्र हटाने तथा बन्द पडे आरओ प्लान्टों को ठीक करवाकर शुरू करवाने के निर्र्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने गत बैठक की कार्यवाही व प्रगति तथा जिला परिषद एवं ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, मुख्य मंत्राी आवास योजना, स्थानीय सांसद एवं विधायक क्षेत्रा विकास योजना आदि की विस्तार से समीक्षा भी की गई। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना वर्ष 2017-18 के श्रम बजट एवं वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया।

बैठक में सायला प्रधान जबरसिंह, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादु, जसवन्तपुरा प्रधान पिंकी पुरोहित, सांचैर प्रधान टाबाराम, रानीवाडा प्रधान रमीला, जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणा, खेंमराज देसाई, माधोसिंह, भूपेन्द्रसिंह, श्रीमती अरूणा कंवर, ओंबाराम, वचनाराम, मीरा देवी एवं पवनी देवी ने भी अपने-अपने क्षेत्रा की जन समस्याओं को रखा। इस अवसर पर सहित विभिन्न सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

जिला परिषद की बैठक के पश्चात् आयोजित समिति की बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने समस्त विकास अधिकारियों को आयोजना समिति का वार्षिक प्रतिवेदन 2016-17 को 20 जनवरी तक भिजवाने हुए प्लान प्लस साॅफ्टवेयर में भी अपलोड करने के निर्देश दिये। ---000---

जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति में 18 प्रकरणों का निस्तारण

जालोर 11 जनवरी- जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की त्रौमासिक बैठक जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमंे 18 पेंशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

बैठक में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने सभी अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बन्धित बकाया पेंशन प्रकरणों का शीघ्र ही निस्तारण करने के निर्देश दिये। पेंशन विभाग जोधपुर की अतिरिक्त निदेशक कीर्ति कच्छवाहा ने पेंशन विभाग द्वारा आक्षेप किये जाकर लौटाये गये पेंशन प्रकरणों की कार्यालय स्तर पर तत्काल समीक्षा कर आक्षेप निरस्त किया जाकर पुनः पेंशन स्वीकृति के लिए पेंशन विभाग को भिजवाने के निर्देश दिये। कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने बताया कि बैठक में पेंशन प्रकरणों की समीक्षा कर 18 प्रकरण निस्तारित किये गये।

इस अवसर पर जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, ेभीनमाल तहसीलदार शंकराराम, परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) ललित कुमार दवे, जिला परिषद के लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर, पेंशनर समाज के अध्यक्ष धनराज दवे एवं पेंशन हैल्पलाईन संयोजक ईश्वरलाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

----000--

़70 ग्राम पंचायतों में गुरूवार को होगा सामाजिक अंकेक्षण कार्य
जालोर 11 जनवरी - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना एवं इन्दिरा आवास योजना अन्तर्गत द्वितीय चरण में 12 जनवरी गुरूवार को जिले की 70 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें गठित दलों की ओर से सामाजिक अंकेक्षण की रिपोर्ट को पढकर सुनाये जाने के साथ आपत्तियाॅ आदि भी प्राप्त की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के 01 अप्रेल, 2016 से 30 सितम्बर, 2016 तक पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा किया जाएगा जिसके तहत द्वितीय चरण में 12 जनवरी को जिले की 70 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला कलक्टर द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ग्राम सभा में उपस्थित रहकर सामाजिक अंकेक्षण का पर्यवेक्षण करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट प्रपत्रा-10 में तैयार कर प्रस्तुत करेंगे।

उन्होने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत द्वितीय चरण में जिले की 70 ग्राम पंचायतों में जालोर पंचायत समिति के डूडसी, चांदणा, दीगांव, ऊण, बागरा, चूरा व नून में, सायला पंचायत समिति के तिलोडा, कोमता, आंवलोज, पांथेडी, मेंगलवा, खेतलावास, बावतरा, जीवाणा, वालेरा व तेजा की बेरी में, आहोर पंचायत समिति के भैंसवाडा, काम्बा, अजीतपुरा, निम्बला, चान्दराई, रामा, नोरवा, भोरडा, बांकली, थांवला व चवरछा में, भीनमाल पंचायत समिति के जुंजाणी, राउता, थोबाऊ, नरसाणा, लूणावास, नरता, लाखणी, दांतीवास व फागोतरा में, जसवंतपुरा पंचायत समिति के धानसा, पूरण, थूर, तातोल, कलापुरा, पंसेरी, सावीधर व बूगांव में, रानीवाडा पंचायत समिति के सेवाडा, मालवाडा, आलडी, आजोदर, चाटवाडा, रतनपुर, मेडा व सुरजवाडा में, सांचैर पंचायत समिति के धमाणा, जाखल, दाता, हरियाली, चैरा, भादरूणा, पमाणा, पालडी एस. व सरनाऊ में तथा चितलवाना पंचायत समिति के केरिया, सेसावा, टांपी, भीमगुडा, सुंथडी, डावल, जोरादर व ईटादा ग्राम पंचायतों में रिकाॅर्ड की जाॅच की जाएगी।

---000----








जैसलमेर 28 वाॅ सडक सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन 144 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही

जैसलमेर 28 वाॅ सडक सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन 144 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही

125 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये गये
अमर शहीद सागरमल गौपा विधालय जैसलमेर में छात्रों को यातायात नियमों की दी जानकारी
आये दिन बढती सडक दूर्घटनाओं एवं दूर्घटनाओं से होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने हेतु राज्य सरकार के आदेशानुसार दिनंाक 09.01.2017 से पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के निदेशानुसार 28 वाॅ सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। उक्त अभियान के तीसरे दिन शहर जैसलमेर में स्थित राजकीय सीनीयर उच्च माध्यमिक विधालय अमर शहीर सागरमल गौपा विधालय जैसलमेर में विरेन्द्रसिंह पुलिस उप अधीक्षक जैसलमेर, बुधाराम शहर कोतवाल, भाखरराम प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व यातायात ईशारों की जानकारी दी गई।




उक्त अभियान के तहत भाखरराम उप निरीक्षक, आवडदान उप निरीक्षक, हैड कानि. चूनसिंह, टीकूराम, नरेश कुमार द्वारा वाहन चैंिकंग के दौरान तीसरे दिन 144 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा 125 वाहनों (ट्रेक्टर टोली, टैक्सीयों व अन्य वाहन) के रिफ्लेक्टर लगाये गये। आगे अभियान जारी है।




आमजन से अपील




आमजन से अपील की जाती है कि वह यातायात नियमों की पालना करे तथा पुलिस को यातायात सुगम बनाने में हरसम्भव सहयोग करे क्यों कि पुलिस द्वारा किये जाने वाले सम्पूर्ण कार्य आमजन की भलाई एवं उनकी सुरक्षा हेतु है। यातायात नियमों की पालना कर अपने जीवन को सुरक्षित बनाये। समस्त आमजन दूपहियाॅ वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करें, वाहन को शराब पीकर न चलाये, वाहन को तेजगति व लापरवाही से न चलाये, वाहन को ओवरलोड करके न चलाये तथा वाहन मेें सवारी सीमा अनुसार ही चढाये, सवारियों को वाहन के छतो बैठाये तथा न ही बाहर लटकावे।

पुलिस थाना सदर जैसलमेर में किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख और संरक्षण हेतु बैठक



पुलिस थाना सदर जैसलमेर में किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख और संरक्षण हेतु बैठक
पुलिस थाना सदर जैसलमेर में विरेन्द्रसिंह, उप अधीक्षक पुलिस, अनु.जाति एवं जन जाति प्रकोष्ठ जैसलमेर की अध्यक्षता में थाना परिसर में किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत भीख मंगवाने के लिये बालक का नियोजन, बालक का मादक लिकर या स्वापक औषधी या मन प्रभावी पदार्थ देने के लिये, किसी बालक से मादक पदार्थ विक्रय करवाने, किशोर बालकों से श्रम करवाने की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित की जाकर बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में महेश श्रीमाली निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर, श्री पुखराज उप निरीक्षक पुलिस, प्रभारी, ए.एच.टी.यू. (कार्यालय पुलिस अधीक्षक) जैसलमेर, श्री केवलदास सउनि थाना सदर बाल कल्याण अधिकारी व सदस्यगण सहित किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य , चाईल्ड लाईन के सदस्य, बाल कल्याण समिति के सदस्य, श्रम विभाग के अधिकारी, थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अध्यक्ष इन्द्रकृपा संस्थान तथा थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों तथा श्री आम्बसिंह भाटी रूपसी, अध्यक्ष सरपंच संघ सहित अन्य सरपंच व वार्ड पंच सम्मिलित हुए।

बाद बैठक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।





जैसलमेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम कडी में मतदाता जागरूकता प्रदर्षनी का आयोजन



जैसलमेर  राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम कडी में मतदाता जागरूकता प्रदर्षनी का आयोजन
जिला कलक्टर शर्मा ने फीता काटकर प्रदर्षनी का उद्घाटन किया


जैसलमेर 11 जनवरी । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के कार्यक्रमों की कडी में निर्वाचन विभाग के निर्देषो की पालना में जैसलमेर जिला मुख्यालय पर बुधवार, 11 जनवरी को मतदाता जागरूकता प्रदर्षनी का आयोजन अमरषहीद सामगमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय में आयोजन किया। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने फीता काटकर मतदाता जागरूकता प्रदर्षनी का विधिवत उद्धाटन किया । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी, उपखण्ड अधिकारी कैलाष चंद्र शर्मा, साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई के साथ ही अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जिला कलक्टर श्री शर्मा ने प्रदर्षनी में लगाए गए रंगीन फ्लैक्स का अवलोकन किया एवं इसमें मतदाता जागरूकता के संबंध में दर्षाये गए रंगीन चित्रो को भी देखा। उन्होने इस प्रदर्षनी को स्कूली विद्यार्थियों के साथ ही युवाओं को अवलोकन कराने के निर्देष दिये ताकि वे मतदान प्रकिया से परिचित हो।

इस प्रदर्षनी में बूथ लेवल अधिकारियो के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाईट, मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रकिया, निर्वाचन मषीनरी, मतदान दिवस के विभिन्न रंगो, सषक्त एवं निषक्त जन मतदाताओं के मतदान की सहभागिता, राजस्थान में चुनावी महोत्सव के रंग, मतगणना प्रक्रिया, महिलाओं की मतदान में भूमिका, युवा मतदाताओं का मतदान के प्रति उत्साह, ईवीएम से मतदान प्रकिया, चुनाव परिणाम प्रर्दषन इत्यादि से संबंधित रंगीन फ्लैक्ष प्रर्दषित किये गये है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बताया कि यह मतदाता जागरूकता प्रर्दषनी 13 जनवरी तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।



गुरूवार को परस्पर संवादात्मक स्कूली कार्यक्रम
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि मतदाता दिवस से पूर्व गुरूवार, 12 जनवरी को विद्यालयो में परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम रखा गया है इसके तहत स्कूलो में 15-17 आयुवर्ग के (कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत) के छात्र छात्राओं के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संवाद करेगे।

विभिन्न संस्थाओं ने मनाया शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी का जन्मदिन



विभिन्न संस्थाओं ने मनाया शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी का जन्मदिन
अजमेर, 11 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी का जन्मदिन आज 11 जनवरी को मनाया गया। विभिन्न संस्थाओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने आज प्रातः दयानन्द बाल सदन में हवन के पश्चात बाल सदन के विद्याार्थियों के साथ अल्पाहार किया। उन्होंने नारेली गौशाला में गायों को चारा खिलाया। इसके पश्चात जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में मरीजों के लिए दो स्ट्रेचर तथा 18 बैंच सुपूर्द करने के कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। उन्होंने बी.के.कोल नगर स्थित सुभदा आश्रम में विमंदित बच्चों के साथ भोजन किया। नगर निगम एवं शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत विषय पर बारादरी में आयोजित चित्राकला प्रतियोगिता में भी बच्चों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने वार्ड संख्या 47 जेलर वाली गली लोहाखान में विधायक कोष से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। वैशाली नगर स्थित प्रेस क्लब में शिक्षक संघ राधाकृष्णन, सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम, अजयमेरू प्रेस क्लब में पत्राकारों, तथा तोपदड़ा स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय का जीर्णोद्वार के पश्चात राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय एवं रेसा ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

बाड़मेर दो उचित मूल्य दुकानदार के प्राधिकार पत्र निरस्त

बाड़मेर  दो उचित मूल्य दुकानदार के प्राधिकार पत्र निरस्त



बाड़मेर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत रसद सामग्री का वितरण पोष मषीन के माध्यम से ही किये जाने के निर्देषों के क्रम में श्री लक्ष्मणराम पुत्र श्री आदूराम उचित मूल्य दुकानदार पनावड़ा एवं सवाईसिंह/गोपसिंह उचित मूल्य दुकानदार चैहटन द्वारा उपभोक्ताओं को पोष मषीन से रसद सामग्री का वितरण नही करने के कारण उसको जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित कर विभागीय प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण की सुनवाई के पष्चात् श्री लक्ष्मणराम एवं श्री सवाईसिंह को जारी प्राधिकार पत्र निरस्त किया गया।


   बाड़मेर  :- उपभोक्ता पखवाड़े में उपभोक्ताओं से रसद सामग्री प्राप्त करने की अपील

माह जनवरी 2017 का उपभोक्ता पखवाड़ा दिनांक 10 से प्रारम्भ हो गया है, उपभोक्ताओं से अपील है कि वे अपनी रसद सामग्री संबंधित उचित मूल्य दुकानदार से प्राप्त कर लेवे।
प्रतिक्षा मे रहे उपभोक्ताओं के लिए आखिरी मौका:- जिन उपभोक्ताओं ने आज तक पोष मषीन से रसद सामग्री प्राप्त नही की है, उन उपभोक्ताओं को प्रतिक्षा की सूची में रखा गया है, उन उपभोक्ताओं से अपील है कि वे इस माह में अपनी रसद सामग्री संबंधित उचित मूल्य दुकानदार से पोष मषीन के माध्यम से प्राप्त कर लेवे अन्यथा उन्हें माह फरवरी 2017 से खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जावेगा।
आधारकार्ड की सीडिंग के बिना नही मिलेगा राषन:- जिन उपभोक्ताओं के परिवार के किसी भी सदस्य का आधार नही बना है तथा राषनकार्ड में आधार कार्ड की सीडिंग नही करवायी गयी है, उन उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपने आधारकार्ड बना कर राषनकार्ड में सीडिंग करवाले अन्यथा उन्हें राषन सामग्री उपलब्ध नही करवायी जावेगी।
अंगुठा निषानी का मिलान नही होने पर भी मिलेगा राषन:- जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड सीडिंग होने के बावजूद भी उन उपभोक्ताओं का अंगुठा निषानी मिलान नही होने से राषन सामग्री नही मिल रही थी, उनकी समस्या के समाधान हेतु जिले में 38 स्थानों पर आईरस मषीन लगाई है, जिसमें उपभोक्ताओं की आँखों की पुतलियों का मिलान कर पोष से राषन वितरण किया जायेगा। इन केन्द्रों पर सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है बाड़मेर शहर में ताराचन्द/जालाराम, वार्ड संख्या 2, जयदेव/राधेष्याम, वार्ड संख्या 38, बालोतरा शहर में राजेन्द्र कुमार/मेवाराम वार्ड संख्या 26, गोविन्दराम/सीताराम, वार्ड संख्या 24, पंचायत समिति बाड़मेर में उदाराम/भगाराम उदयनगर, ग्राम सेवा सहकारी समिति चवा, पंचायत समिति रामसर में पारसमल/भंवरलाल गागरिया, को.मा.सो.लि. रामसर, पंचायत समिति बायतू में ग्राम सेवा सहकारी समिति बायतू चिमनजी, ओमप्रकाष/पोकरराम बाटाडू, पंचायत समिति गिड़ा में नगराज/केषरीमल लापुन्दरा, देदाराम/हिमताराम गिड़ा, पंचायत समिति षिव में गंगासिंह/सगतसिंह जोरानाडा, ग्राम सेवा सहकारी समिति भियाड़ पंचायत समिति गड़रारोड़ में ग्राम सेवा सहकारी समिति हरसाणी, नुरूमोहम्मद/कालुखां देताणी, पंचायत समिति चैहटन में शंकरलाल/रूपचन्द शौभाला जैतमाल, कापराऊ ग्राम सेवा सहकारी समिति कापराऊ, पंचायत समिति धनाऊ में ग्राम सेवा सहकारी समिति धनाऊ, नजीर मोहम्मद/खेर मोहम्मद सांवा, पंचायत समिति सेड़वा में पुरूषोतमदास/हीरालाल समों की ढाणी, भंवराराम/गेनाराम बाखासर, पंचायत समिति धोरीमना में ग्राम सेवा सहकारी समिति धोरीमना, ग्राम सेवा सहकारी समिति उडासर, पंचायत समिति गुड़ामालानी में मोहनलाल/भागीरथ गुड़ामालानी, निम्बाराम/डालुराम मालपुरा, पंचायत समिति सिणधरी में ग्राम सेवा सहकारी समिति निम्बलकोट, मितेषकुमार/सोहनलाल सिणधरी, पंचायत समिति बालोतरा में प्रतापसिंह/कुन्दनसिहं जसोल, हनुमानसिंह/सदासुख पचपदरा, पंचायत समिति पाटोदी में सफी मोहम्मद/साकर खां नवोडा बेरा, शकुर शाह/षेरू शाह पाटोदी, पंचायत समिति कल्याणपुर में ग्राम सेवा सहकारी समिति कल्याणपुर, लक्ष्मीनारायण/बाबुलाल नागाना, पंचायत समिति समदड़ी में उत्तर रेलवे कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भण्डार समदड़ी, रिखबचन्द/उम्मेदमल बामसीन, पंचायत समिति सिवाना में ग्राम सेवा सहकारी समिति पादरू एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति सिवाना ।