जयपुर गैंगरेप प्रकरण। लड़की के बॉयफ्रेंड ने ही किया घिनोना काम
जयपुर।जयपुर गैंगरेप मामले में अलग बात सामने आ रही है। अलवर से परीक्षा देकर जयपुर स्टेशन पहुंची लड़की जिस ऑटो में बैठी थी, उसमें पहले से सवार दो युवक उसकी जान-पहचान के थे। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस कुछ खुलासा नहीं कर रही है, लेकिन यह बात सामने खुल गई है कि पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया है। जो गिरफ्तार हुआ वो लड़की का बॉयफ्रेंड बताया जाता हे ,उसी ने अन्य दोस्तों के सामने लड़की को पेश किया यह बात आ रही है सामने...- बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक आरोपी युवक को चौमूं से पकड़ा है।- यह अपने रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था।- पुलिस ने इसके अलावा तीन और आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।- इन सभी से पूछताछ में सामने आ रहा है कि इनमें से दो युवक पहले से ही लड़की के जान-पहचान के थे।- उत्तर प्रदेश की रहने वाली इस लड़की ने दो दिन पहले ऑटो रिक्शा में चारों युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था।- बाद में मेडिकल जांच में यह बात सामने भी आई थी कि उसके साथ रेप हुआ है।