गुरुवार, 12 जनवरी 2017

बाड़मेर सुधार अभियान।।।हज़ारो अतिक्रमण धरासायी प्रशासन के मजबूत इरादे।।अतिक्रमियों को हटाना जारी।।

बाड़मेर सुधार अभियान।।।हज़ारो अतिक्रमण धरासायी  

प्रशासन के मजबूत इरादे।।अतिक्रमियों को हटाना जारी।।




बाड़मेर जिला प्रशासन की मजबूत इरादों वाली टीम का बाड़मेर शहर सुधार का क्रम जारी हैं। जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा,पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला,आयुक्त श्रवण विश्नोई ,उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल,यातायात प्रभारी आनंद कुमार ,की मजबूत टीम शहर के बेनामी अतिक्रमण एक मिशन के तहत हटा रहे हैं। इन अतिक्रमणों के कारण शहर के हालात बदतर हो गए। जिला यातायात प्रबन्ध कमिटी के निर्णयों को अमली जामा पहनाने की कार्यवाही युद्धस्तर पर जारी हैं।बीस जनवरी तक बाड़मेर बदला मिलेगा।।अतिक्रमियों के बुलन्द हौसले थे।केबिन माफियो ने करीब तीन हजार केबिन अवैध रूप से किराए पर बिना किसी परमिशन के दे रखे।।प्रभावी कार्यवाही  असर हे की अतिक्रमी अब अपने अतिक्रमण खुद हटा रहे हैं। बाड़मेर की जनता को यह सौगात हे यातायात सुगम करने को लेकर।।सरकारी बैठकों में होने वाले निर्णयों के प्रति जनता की धारणा बदलेगी ।।चौहटन चौराहा ,गडरा चौराहा ,सिणधरी चौराहा और इंदिरा सर्किल अतिक्रमण मुक्त हो गया ,आयुक्त श्रवण विश्नोई और पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल बधाई के पात्र हैं।जिन्होंने अभियान को स्वरुपे दिया।* *बाड़मेर की जनता हमेशा याद रखेगी।जिला प्रशासन आम जनता को सहज व्यवस्था करके दे रहे हे अब बारी आम जनता की की बो जिला प्रशासन को शाहयोग करे।अतिक्रम न करे,कचरा दुकान के बाहर सड़क पर न डाले,पॉलीथिन का उपयोग बन्द करे,अपने पार्किंग स्थलों का उपयोग करे*

बाड़मेर शहर के भीतरी भाग सहित सिणधरी चौराहा,चौहटन चौराहा,गडरा चौराहा,अहिंसा सर्किल से इंदिरा सर्किल,नेशनल हाई वे सहित सारे अतिक्रमण हट रहे हैं।जिला प्रश्न के दृढ इरादे थे की अतिक्रमियों के समर्थन में किसी की नही सुने।।जन प्रतिनिधियों और कई दुकानदारों ने शाहयोग किया।।बाड़मेर बदलाव के दौर में।।एक नये साफ़ सुथरे व्यवस्थित बाड़मेर का सपना जल्द साकार होगा।।जिला प्रशासन और यातायात प्रबन्ध कमिटी को साधुवाद।।
  पंजीकृत वेंडर्स को स्थान आवंटित होगा। अवैध हटेंगे।।

बाड़मेर नगर परिषद ,पुलिस और जिला प्रशासन का अब तक का सबसे बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया हैं।।आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि नगर परिषद में पंजीबद्ध वेंडर्स को समुचित वेंडिंग जॉन में स्थान आवंटित किया जायेगा।।पंजीबद्ध वेंडर्स निश्चित रहे उन्हें स्थान लॉटरी के माध्यम से उनके क्षेत्र के वेंडिंग जॉन में स्थान दिया जायेगा।।वेंडर्स शाहयोग करे।।उन्होंने बताया कि अतिक्रमी स्वेच्छा से आने अतिक्रमण हटा लें। इस बार केबिन वापस नही होंगे।।बाड़मेर शहर में सुधार को शाहयोग करे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें