बुधवार, 11 जनवरी 2017

पुलिस थाना सदर जैसलमेर में किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख और संरक्षण हेतु बैठक



पुलिस थाना सदर जैसलमेर में किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख और संरक्षण हेतु बैठक
पुलिस थाना सदर जैसलमेर में विरेन्द्रसिंह, उप अधीक्षक पुलिस, अनु.जाति एवं जन जाति प्रकोष्ठ जैसलमेर की अध्यक्षता में थाना परिसर में किशोर न्याय एवं बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत भीख मंगवाने के लिये बालक का नियोजन, बालक का मादक लिकर या स्वापक औषधी या मन प्रभावी पदार्थ देने के लिये, किसी बालक से मादक पदार्थ विक्रय करवाने, किशोर बालकों से श्रम करवाने की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित की जाकर बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में महेश श्रीमाली निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर, श्री पुखराज उप निरीक्षक पुलिस, प्रभारी, ए.एच.टी.यू. (कार्यालय पुलिस अधीक्षक) जैसलमेर, श्री केवलदास सउनि थाना सदर बाल कल्याण अधिकारी व सदस्यगण सहित किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य , चाईल्ड लाईन के सदस्य, बाल कल्याण समिति के सदस्य, श्रम विभाग के अधिकारी, थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अध्यक्ष इन्द्रकृपा संस्थान तथा थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों तथा श्री आम्बसिंह भाटी रूपसी, अध्यक्ष सरपंच संघ सहित अन्य सरपंच व वार्ड पंच सम्मिलित हुए।

बाद बैठक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें