बुधवार, 11 जनवरी 2017

चूरूः-50 चरखियां,चायनीजमांझा जप्त

  चूरूः-50 चरखियां,चायनीजमांझा जप्त

आज दिनांक 11.01.17 को उपखण्ड अधिकारी, सुजानगढ के निर्देशानुसार नायलोन सिन्थेटिक प्लास्टिक के मांझे, जो चाईनीज मांझा के नाम से जाना जाता है, को पकडने हेतु तहसीलदार  सुजानगढ के साथश्री शिवकुमार आईएलआर,  रामनारायण उनि मय जाप्ता पुलिस थाना सुजानगढ के साथ टीम के रूप मे सुजानगढ की दुकानों का दौरा किया। एसबीबीजे बैंक के सामने धन्नी ग्रामेन्टस से तीन चरखी व संदीपपुत्र बाबुलाल आरडीएस स्कुल के सामने से 47 चरखियां जप्त की।इस तरह कुल 50 चरखियां जप्त की गई।ये लोग पंतग के साथ पंतगबाजी हेतु यह मांझा विक्रय कर रहे थे, जो अवैध है कुल 50 चरखिया थाना सुजानगढ मे लाकर पुलिसमैस के सामने जलाकर नष्ट कर दी गई है।

अजमेर सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब मेरिट की रेस के लिए तैयार - प्रो. देवनानी



अजमेर सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब मेरिट की रेस के लिए तैयार - प्रो. देवनानी
शिक्षा राज्यमंत्राी ने किया मिशन मेरिट अभियान के विद्यार्थियों को संबोधित
विद्यार्थियों को दिए परीक्षा में सफलता और मेरिट में आने के टिप्स
अजमेर, 11 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान की शिक्षा अब एक नए प्रगति पथ पर चल पड़ी है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चे निजी स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभिभावक भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। यह बच्चे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की मेरिट में भी स्थान बनाएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिशन मेरिट के तहत शिविर को संबोधित कर प्रतिभावान विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के सूत्रा बताए। इस शिविर में शहर के 20 स्कूलों के टाॅपर विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे है। प्रो. देवनानी ने कहा कि सफलता के लिए कड़ा अनुशासन, सही तैयारी, समर्पण और आत्मविश्वास की आवश्यकता है। परीक्षा देने वाले विद्यार्थी को सही समय पर पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए किसी भी तरह जल्दबाजी या उतावलापन परिणाम बिगाड़ सकता है। इसके लिए विद्यार्थी दिमाग को ठंडा रखें और पूरे आत्मविश्वास के साथ उत्तर लिखें।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की शिक्षा सकारात्मक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। पिछले तीन सालों में राज्य सरकार ने शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। शिक्षकों की ज्यादातर समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की गई है। अब शिक्षक भी पूरे मनोयोग के साथ बच्चों को पढ़ाएं और आगे बढ़ाएं।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में अब सिर्फ शत-प्रतिशत परिणाम से काम नहीं चलेगा। अब 60 प्रतिशत, 75 प्रतिशत, 80, 90 एवं 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चे भी स्कूलों के प्रदर्शन का आधार माने जाएंगे। बालिका विद्यालयों में जितनी ज्यादा बालिकाएं गार्गी पुरस्कार प्राप्त करेंगी, उस स्कूल को उतना ही अच्छा माना जाएगा।

अभावों से ना घबराएं

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने विद्यार्थियों को सीख दी कि अभावों और परेशानियों से ना घबराएं। उन्होंने स्वयं के जीवन का अनुभव बताते हुए कहा कि मेरा बचपन भी अभावों में बीता है। मैने सुभाष उद्यान में लैम्प पोस्ट के नीचे बैठकर पढ़ाई की और अपना खर्च चलाने के लिए कागज के लिफाफे बनाकर बेचे। तब इतनी सुविधाएं नहीं हुआ करती थी। आज आपको कम्प्यूटर जैसी आधुनिकतम सुविधा भी मिली हुई है। आप उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर अपने आपको आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षक भी उपस्थित थे।




स्वच्छता के चितेरों ने भरे कैनवास पर कल्पना के रंग

नगर निगम एवं शिक्षा विभाग द्वारा बारादरी पर किया पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन

शिक्षा राज्यमंत्राी, महापौर एवं जिला कलक्टर ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह


करीब दो हजार विद्यार्थियों ने लिया प्रतियोगिता में भाग
अजमेर, 11 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी अजमेर तभी बनेगी जब यहां के नागरिक स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। बच्चे और युवा स्वच्छता के सर्वश्रेष्ठ संदेशवाहक हैं। वे अपनी पीढ़ी और बुजुर्गों को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करें तो शानदार परिणाम हासिल हो सकते हंै। अजमेर में 26 अरब रूपए के विकास कार्यों से तस्वीर बदल जाएगी। ऐसे में सफाई हमारी पहचान बननी चाहिए।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने आज नगर निगम एवं शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छ भारत-समृद्ध भारत अभियान के तहत आयोजित स्वच्छता के चितेरे कार्यक्रम में आनासागर बारादरी पर उपस्थित करीब दो हजार स्कूली बच्चों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहते है कि हमारा देश और प्रदेश स्वच्छ और सुन्दर बनें। इसके लिए हम सभी का दायित्व है कि अपने आसपास सफाई को विशेष महत्व दें।

उन्हांेने कहा कि किसी भी कार्य से अगर बच्चे और युवा पीढी़ मन से जुड़ जाए तो वह कार्य अवश्य सफल होता है। उन्होंने आनासागर बारादरी पर उपस्थित बच्चों और युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने कैनवास पर सफाई के लिए कल्पना के रंग तो भरे ही साथ ही अपने परिवार, पडौस और समाज के लोगों को भी सफाई के लिए प्रेरित करें।

शिक्षा राज्यमंत्राी ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत अजमेर में करीब दो हजार करोड़ रूपए के विकास कार्य कराएं जाएंगे। इसके साथ ही सैंकड़ो करोड़ रूपए भी अन्य योजनाओं में खर्च होंगे। इस तरह करीब 26 अरब रूपए की राशि से शहर का विकास होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतनी बड़ी राशि शहर के विकास के लिए खर्च की जा रही है। आने वाले कुछ सालों में शहर की तस्वीर बदल जाएगी।

महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में सफाई के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है। विभिन्न तरीकों से सफाई नियमित रूप से करवाई जा रही है। इसके बावजूद लोगों को जागरूक किए जाने की आवश्यकता है। पेंटिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के माध्यम से युवा वर्ग यह जागरूकता फैलाएगा तो शानदार परिणाम हासिल होंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत सफाई सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु है। किसी भी शहर की प्रसिद्धी में सफाई का सबसे अधिक योगदान होता है। उन्होंने बच्चों और युवाओं का आह्वान किया कि वे सफाई का संदेश घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना की भी जानकारी दी। श्री गोयल ने कहा कि प्रतियोगिता की विजेता पेंटिंग एवं फोटोग्राफी को विकास प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम की उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी, श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा, पार्षद श्री रमेश सोनी, श्री सीताराम शर्मा, श्री राजेश शर्मा, श्री धर्मेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सधे हाथों ने भी कैनवास पर भरा रंग

स्वच्छता के चितेरे प्रतियोगिता की खासियत यह रही कि आनासागर की पाल पर जमा करीब दो हजार बच्चों और युवाओं को प्रसिद्ध चित्राकारों का भी सानिध्य मिला। बारादरी पर ख्यातनाम चित्राकार श्री राम जैसवाल, अशोक हाजरा, सुरेन्द्र सिंह चुघ, रितु शिल्पी, सचिन सांखलकर , ममता देवड़ा, अलका शर्मा, संजय सेठी, प्रहलाद शर्मा आदि ने भी मौके पर ही पेंटिंग बनायी। बच्चों में इनकी पेंटिंग देखने का खासा उत्साह रहा। इन चित्राकारों को कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया।




राज्य सरकार शिक्षकों के हितों के लिए सदैव तत्पर - प्रो. देवनानी
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन ने किया शिक्षा राज्यमंत्राी का अभिनन्दन

अजमेर, 11 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के शिक्षकों के हितांे की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। शिक्षकों की अधिकाशं समस्याओं का पिछले तीन सालों में समाधान किया गया है। सरकार राजस्थान में शिक्षा के उन्नयन के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने शिक्षक संघ राधाकृष्णन द्वारा प्रदेश के स्कूलों में प्रतिभावान विद्यार्थियों को गोद लेकर उनके उन्नयन के लिए सारी जिम्मेदारी उठाने के नवाचार की प्रशंसा भी की।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी का आज राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन द्वारा अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षक, शिक्षार्थी और शिक्षा के हित म­ सकारात्मक पहल म­ सदैव साथ रहेगी। उन्होंने शिक्षा विभाग म­ ह¨ रहे नवाचार और अभिनव प्रयास म­ राधाकृष्णन शिक्षक संघ के सकारात्मक सहय¨ग के लिए पदाधिकारिय¨ं का आभार प्रकट किया ।

शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेश अध्यक्ष विजय स¨नी और प्रदेश सभाध्यक्ष के नारायण सिंह पंवार के नेतृत्व में संगठन के सभी संभागीय अध्यक्ष ,समस्त जिलाध्यक्ष और प्रक¨ष्ठ¨ं के प्रदेशाध्यक्ष¨ ने शिक्षा मंत्राी का फूलमालाओं, साफा बंधन ,शाॅल और स्मृति चिन्ह भ­ट कर पर अभिनन्दन किया ।

इस अवसर पर शिक्षिका सेना की प्रदेश संय¨जिका सुनीता भाटी के नेतृत्व म­ शिक्षिकाओं ने कमल के फूल¨ं की माला पहना कर स्वागत किया । प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व म­ समस्त जिलाध्यक्ष¨ं ने 68 कमल के फूल¨ं की माला पहना कर देवनानी जी का अभिनंदन किया।

प्रदेश संरक्षक मेघ सिंह च©हान ने नगर निगम अजमेर के मेयर श्री धर्मेन्द्र गहल¨त का माल्र्यापण कर स्वागत किया ।

श्री सोनी ने बताया कि संगठन ने अपने सामाजिक सर¨कार¨ं क¨ निभाते हुए एक नई पहल की है । राधाकृष्णन शिक्षक संघ के कार्यकर्ता जिस भी शाला म­ कार्यरत है वहां एक बालिका या बालक क¨ उसकी शैक्षणिक आवश्यकता क¨ पूरी करने हेतु ग¨द लेगा। इस वर्ष पूरे राज्य म­ संगठन पांच हज़ार बच्चे गोद लेने का कार्य करेगा।

इसके प्रारम्भ म­ आज 500 जरूरतमंद विद्या£थय¨ं क¨ ग¨द लिया। कार्यक्रम म­ भरतपुर संभागीय अध्यक्ष विजय सांखला,ज¨धपुर से जसवंत सिंह भाटी ,उदयपुर से अनिल शर्मा, बीकानेर हुक्म चंद च©धरी, अजमेर से सत्यनारायण सिंह स¨लंकी,जयपुर से प्रदेश मंत्राी र¨हिताश मीणा, पाली से प्रकाश मेवाड़ा, क¨टा से श्याम सुंदर शर्मा, पुस्तकालय प्रक¨ष्ठ के संजय जैन, शारीरिक शिक्षक प्रक¨ष्ठ के संजय मु०ल और सुभाष कुल्मी,संस्कृत प्रक¨ष्ठ के अमिताभ सनाढ्य ,प्रधानाध्यपक प्रक¨ष्ठ के भारत सुवासिया ,चित्त¨ड़ जिलाध्यक्ष लाल सिंह चुंडावत ,उदयपुर जिलाध्यक्ष राज­द्र भाटी ,अजमेर जिलाध्यक्ष मह­द्र सिंह बुन्देल ,जयपुर जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र सेन, भरतपुर जिलाध्यक्ष सत्यवीर च©धरी ,ज¨धपुर जिलाध्यक्ष इंद्र विक्रम सिंह ,प्रदेश संयुक्त मंत्राी दिनेश ग©ड़ , प्रक¨ष्ठ के जित­द्र ज¨शी ,प्रदेश उपाध्यक्ष म¨हन सिंह ,ब्यावर जिलाध्यक्ष नर­द्र सिंह रावत सहित नवनीत नागर, प्रकाश चंद, ईश्वर लालवाणी, दिनेश सांखला, मह­द्र सहवाल ,स¨हन लाल, अश¨क ज¨शी, एलेस्टर र्जाॅज, नीरज शर्मा, सुर­द्र यादव और शिक्षिका सेना की नीतू शर्मा, ललिता पंवार, गंगा कथीरिया, निशा जांगिड़ ,ह£षता जैन ,राधा झा ,रेखा शर्मा, नीतू ढाणी, कांता मस्तुरिया, सर¨ज कुमावत, सलमा खान, मीना शर्मा, यास्मीन बान¨,क©शल्या बालानी, मधुमती पाराशर,हेमलता मकवाना,ग्रेस सतलारकर, वसुंधरा शर्मा, इंदु राघानी, मंजू सलूजा,रूपवती वर्मा, अल्केश देवी सहित राधाकृष्णन शिक्षक संघ के स­कड¨ कार्यकर्ता उपस्थित थे ।




मुख्यमंत्राी जनसहभागिता य¨जना से विद्यालय¨ म­ सुख सुविधओं का विस्तार करे- देवनानी
अजमेर, 11 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षक वर्ग की समस्याओं का निराकरण किया है। प्रदेश में 94 हजार शिक्षकों को प्रमोशन दिया गया है।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज तोपदड़ा क्षेत्रा में रमसा कार्यालय के शुभारम्भ के अवसर पर रेसा एवं शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सभी सवंर्गों की रिकार्ड त¨ड़ पद¨न्नतियों का परिणाम है कि आज 34 वर्ष का नौजवान भी प्रधानाचार्य बन गया है। सरकारी विद्यालय¨ं में नामांकन म­ अप्रत्याशित बढ़¨तरी हुई ह®। इसके लिए प्रयास करने वाले सभी बधाई के पात्रा है। अजमेर शहर ओर आसपास के विद्यालय¨ म­ हिंदुस्तान जिंक की सहायता से निशुल्क फर्नीचर की व्यवस्था और की सहायता से विद्यालय¨ म­ भ©तिक सुख सुविधाओं क¨ उपलब्ध करवाया गया है। रमसा के र्जीण¨ंद्धार भवन के ल¨र्कापण करने के बाद शिक्षा एवं पंचायती राज शिक्षा राज्यमंत्राी प्र¨.वासुदेव देवनानी ने परिसर म­ वृक्षार¨पण भी किया।

प्र¨.वासुदेव देवनानी का राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय और राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद(रेसा) के सँयुक्त अभिनंदन समार¨ह म­ अभिनन्दन किया गया। मंच पर अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, उप महाप©र श्री सम्पत सांखला, उपनिदेशक जीवराज जाट, राष्ट्रीय महामंत्राी देवलाल ग¨चर, रेसा जिलाध्यक्ष प्रदीप मल्ह¨त्रा और राष्ट्रीय जिलाध्यक्ष भँवर सिंह राठ©ड़ थे। अतिथिय¨ं का स्वागत दीपक ज¨हरी,सुरेश व्यास कैलाश झवर,अमित शर्मा, एडीपीसी रमसा रामनिवास गालव,एडीपीसी दिनेश ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष मह­द्र लखारा, विष्णु सिंह राठ©ड़ ने किया। स्वागत भाषण उपनिदेशक जीवराज जाट ने दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दर्शना शर्मा और ममता स¨नगरा ने किया।




शिक्षा राज्यमंत्राी ने की प्रेस क्लब भवन के लिए 25 लाख रूपए की घोषणा
अजमेर, 11 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने वैशाली नगर में बनने वाले अजयमेरू प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रूपए के देने की घोषणा की है। प्रो. देवनानी के विधायक कोष से यह राशि दी जाएगी। प्रेस क्लब भवन के लिए अब तक 55 लाख रूपए की घोषणा हो चुकी है।

अजयमेरू प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि वैशाली नगर में प्रेस क्लब के नए भवन के लिए 25 लाख रूपए दिए जाएंगे। विधायक कोष से 10 लाख रूपए इस वित्तीय वर्ष एवं 15 लाख रूपए अगले वित्तीय वर्ष में दिए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष डाॅ. रमेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री एस.पी.मित्तल, श्री राजेन्द्र गुंजल, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कासलीवाल एवं श्री प्रताप सनकत सहित कई वरिष्ठ पत्राकार एवं प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि प्रेस क्लब भवन के लिए अब तक 55 लाख रूपए की राशि प्राप्त हो चुकी है। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल द्वारा 20 लाख एवं नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण गुर्जर द्वारा 10 लाख रूपए देने की घोषणा की गई है। नगर निगम द्वारा प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया जाएगा।

चूरू राठौड़ बोले, रवैया सुधार लो वरना ऐसी विदाई दूंगा पूरे राजस्थान में छा जाओगे



चूरू राठौड़ बोले, रवैया सुधार लो वरना ऐसी विदाई दूंगा पूरे राजस्थान में छा जाओगे


धीमी गति से चल रहे सीवरेज व ड्रेनेज के कार्य,जगह-जगह खुदे पड़े शहर तथा पेयजल की आपूर्ति सही नहीं होने से नाराज पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ मंगलवार को अधिकारियों पर जमकर बरसे।
राठौड़ बोले, रवैया सुधार लो वरना ऐसी विदाई दूंगा पूरे राजस्थान में छा जाओगे

राठौड़ ने एडीएम को आरयूआईडीपी के काम, सीसी सड़क निर्माण आदि की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच में यदि गुणवत्ता कमजोर मिली तो संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) में मामला दर्ज करवाया जाएगा। एडीएम राजपालसिंह टीम के साथ 12 जनवरी को शहर का दौरा कर निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर मंत्री को देंगे।




15 तक सुधरवाएं पंप




मंत्री राठौड़ ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की भी क्लास ली। उन्होंने कहा कि शहर में पानी निकासी के लिए तीन पंप लगाए गए हैं। उनमें से दो खराब पड़े हैं। यही नहीं शहर में लीकेजों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस पर उन्होंने जलदाय विभाग के एसई मनीष बेनीवाल को निर्देश किए 15 जनवरी तक पम्प हर हालत में शुरू करवाएं । इसके अलावा आरयूआईडीपी के अधिकारियों को दस दिन में सारे चैम्बर सड़क समतल कर ढकने के निर्देश दिए।




आपके काम से बाजार नाराज




मंत्री ने आरयूआईडीपी के अधिकारियेां से कहा कि मुख्य बाजार में आपने गढडे खोदकर छोड़ दिया। काम कई दिनों से बंद पड़ा है। लोग परेशान हो रहे हैं। यह मीटिंग इसलिए बुलानी पड़ी की आपके कृत्य से पूरा बाजार नजारा है। पैसा सरकार का है टेण्डर किए गए लेकिन सरकार के पैसे का सही सदुपयोग नहीं हो रहा है।

पाकिस्तान के किन्नरः कोर्ट ने बराबरी का दिया दर्जा लेकिन लोग करते हैं पशुआें से भी क्रूर व्यवहार



पाकिस्तान के किन्नरः कोर्ट ने बराबरी का दिया दर्जा लेकिन लोग करते हैं पशुआें से भी क्रूर व्यवहार










इस्लामाबाद। किन्नरों के हालात पाकिस्तान में ठीक नहीं हैं। रेप आैर मर्डर के एक नहीं कर्इ मामले यहां पर लगातार सामने आते रहते हैं। रोजाना इन्हें बदसलूकी का शिकार होना पड़ता है आैर भीख मांगकर अपनी जिंदगी गुजारनी पड़ती है। एेसे में लाहौर हार्इकोर्ट ने 2017 की जनगणना में इन्हें शामिल करने का एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाकर इनके जख्मों कों कुछ कम करने की कोशिश की है।







पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने किन्नरों को आम नागरिकों के बराबर अधिकार देने का एेलान 2012 में ही कर दिया था। इस तरह से किन्नरों को प्राॅपर्टी में हिस्सा आैर वोट देने का अधिकार मिल चुका है, लेकिन अभी तक समाज में बराबरी का दर्जा नहीं मिल सका है।



किन्नरों के समर्थन में कर्इ सामाजिक कार्यकर्ता आवाज उठा चुके हैं। उनका कहना है कि किन्नरों के साथ पशुआें से भी ज्यादा क्रूर व्यवहार किया जाता है। साथ ही पुलिसिया नजरिया भी किन्नरों के खिलाफ ही होता है।



किन्नरों को 2009 में सुप्रीम कोर्ट ने तीसरे जेंडर के तौर पर मान्यता तो दे दी लेकिन आज भी लोग किन्नरों के साथ असमानता का व्यवहार करते हैंं।





यहां तक की पाकिस्तान में किन्नरों के साथ हिंसा आैर सेक्सुअल हैरेसमेंट आम हैं। पेट भरने के लिए ये नाच-गाकर या फिर भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं। कर्इ बार इन्हें देहव्यापार के दलदल में भी धकेल दिया जाता है।



किन्नरों के शोषण के मामले पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों से सामने आते रहते हैं, लेकिन शोषण के सबसे ज्यादा मामले कबायली इलाकों में सामने आए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अकेले खैबर पख्तूनख्वा में ही 45 किन्नर मारे गए हैं। वहीं किन्नर एक्टिविस्ट अलीशा को पेशावर में गोली मार दी गर्इ थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ये ही तय नहीं कर सका कि उसे किस वार्ड में भर्ती करें। बाद में अलीशा की मौत हो गर्इ।

अजमेर.पहले बनाया दोस्त फिर शादी का प्रपोजल देकर करने लगा यह गंदी हरकतें



अजमेर.पहले बनाया दोस्त फिर शादी का प्रपोजल देकर करने लगा यह गंदी हरकतें
पहले बनाया दोस्त फिर शादी का प्रपोजल देकर करने लगा यह गंदी हरकतें


जबरन दोस्ती गांठकर विवाहिता को शादी के लिए विवश करने वाले आरोपित को सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने मंगलवार आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए.

पुलिस के अनुसार श्री टाकीज मेहता मार्केट निवासी प्रकाश उर्फ वरुण उर्फ गोलू पुत्र दिलीप को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ गत 11 दिसम्बर 2016 को कोटड़ा प्रगति नगर निवासी विवाहिता ने दर्ज करवाया था।




पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि वह पहले से शादीशुदा है लेकिन आरोपित वरुण कुछ दिन से लगातार उसका पीछा कर रहा था। वह एक दिन उसकी सहेली का भाई बनकर उससे मिला। वह भी उससे बातचीत करने लगी।




बातचीत शुरू होते ही आरोपित ने मोबाइल से उसका वीडियो और फोटो खींच ली। इसके बाद उसने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए शादी का दबाव बनाने लगा। शादी नहीं करने पर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपित की हिमाकत पर पीडि़ता ने कानूनी कार्रवाई की।

अजमेर.अजमेर पुलिस की अनूठी पहल -अब पुलिस थाने जाने की नहीं कोई जरूरत, घर बैठे मिलेगी यह सभी सुविधाएं



अजमेर.अजमेर पुलिस की अनूठी पहल -अब पुलिस थाने जाने की नहीं कोई जरूरत, घर बैठे मिलेगी यह सभी सुविधाएं
अजमेर पुलिस की अनूठी  पहल -अब पुलिस थाने जाने की नहीं कोई जरूरत, घर बैठे मिलेगी यह सभी सुविधाएं

स्मार्ट सिटी की तर्ज जिला पुलिस ने भी मंगलवार को स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में कदम बढ़ा दिए। मुख्यमंत्री ने अजमेर यात्रा के दौरान रीजनल कॉलेज स्थित हैलीपेड पर जिला पुलिस का अजमेर पुलिस एप लॉन्च किया। उन्होंने पुलिस एप की सराहना करते हुए आमजन की सुरक्षा के साथ रक्तदान जैसे सामाजिक सरोकार से जोडऩे वाला बताया।प ुलिस उप महानिरीक्षक व एसपी नितिनदीप ब्लग्गन ने रीजनल कॉलेज स्थित हैलीपेड पर मुख्यमंत्री को अजमेर पुलिस एप की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने एप खोलकर लॉन्च किया।




आईजी अजमेर रेंज मालिनी अग्रवाल व कलक्टर गौरव गोयल ने अजमेर पुलिस एप को खोला। ब्लग्गन ने बताया कि एप लॉन्च के साथ ही जिला पुलिस की यातायात शाखा में ऑनलाइन चालान व्यवस्था शुरू हो गई है। एप के माध्यम से यातायात पुलिसकर्मियों के साथ आमजन भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान बनवा सकेंगे।

छात्रों ने बनाया

ब्लग्गन ने बताया कि जिला पुलिस की साइक्लोन टीम ने इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की मदद से अजमेर पुलिस एप तैयार किया है। टीम में मुकेश कुमार भाटी, रोहित कामरा, लक्ष्मण माली के साथ फैकल्टी मेम्बर में डॉ. राकेश राठी, ज्योति गजरानी और विनेश जैन शामिल है।

ये है छह फीचर्स

अजमेर पुलिस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है। पुलिस एप पर आपातकालीन डेस्क सहित पुलिस से जुड़ी मदद की सेवाओं को शामिल किया है। इसके अलावा इसमें पब्लिक कम्प्लेंड्स, नियर बाय पुलिस स्टेशन, पुलिस के कॉन्टेक्ट नम्बर, खून की जरूरत पर मदद (ब्लड रिक्वेस्ट), रूल्स एंड इन्फॉर्मेशन (नियम-कायदों की जानकारी) आदि फीचर्स हैं। ब्लग्गन के मुताबिक भविष्य में एप पर आमजन से जुड़े फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।

1-आपातकालीन डेस्क पुलिस एप का पहला फीचर आपातकालीन डेस्क है। इसमें एप डाउन लोड करने वाला व्यक्ति अपने दो परिचित या परिवार के सदस्यों को सुरक्षा की दृष्टि से आपातकालीन डेस्क पर डाल सकता है। संकट की स्थित में आपातकालीन डेस्क पर रेड बटन दबाने पर संबंधित नम्बरों के नाम, नम्बर और लोकेशन के साथ मदद के लिए मैसेज पहुंच जाएगा।



2-पब्लिक कम्प्लेंड्स पब्लिक कम्पलेंड्स में कोई भी व्यक्ति यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन की फोटो, पंजीयन नम्बर, पते के साथ उससे जुड़े अपराध में वाहन पर चलते हुए मोबाइल का इस्तेमाल, स्टॉप लाइन का उल्लंघन, नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने, रेड लाइट का उल्लंघन, गलत साइड में गाड़ी चलाना, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाना, तीन सवारी दुपहिया वाहन का इस्तेमाल की शिकायत कर सकता है। हालांकि पुलिस ने झूठी शिकायत करने वाले पर कार्रवाई का भी प्रावधान रखा है।

3. नियर बाय पुलिस स्टेशन

तीसरे फीचर के इस्तेमाल से मोबाइल के जीओ नेटवर्क के जरिए एप का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन के संबंध में जानकारी जुटा सकता है।

4 . कॉन्टेक्ट पुलिस(सम्पर्क सूत्र)

चौथे फीचर में जिला पुलिस के आलाधिकारियों के साथ पुलिस थाने और पुलिस चौकी के दूरभाष नम्बर की सूची देखी जा सकती है।




5. ब्लड रिक्वेस्ट

पांचवें फीचर में जिला पुलिस ने सामाजिक सरोकार को जोड़ते हुए रक्तदान से जोड़ा है। ब्लड रिक्वेस्ट ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए एप इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति आपात स्थिति में रक्तदाता को ढूंढ सकता है। इसमें ब्लड ग्रुप को चुनने के पश्चात, स्थान, नाम, दो मोबाइल नम्बर के साथ अपना मैसेज डाल सकते है। रिक्वेस्ट करते ही अजमेर पुलिस एप का इस्तेमाल करने वालों प्रत्येक व्यक्ति के पास रक्तदान के लिए मैसेज पहुंच जाएगा। इससे रक्तदाता संबंधित व्यक्ति से सम्पर्क कर सकेगा।

6. रूल्स एंड इन्फॉरर्मेशन

छठे फीचर में एमवी एक्ट एंड रूल्स (मोटरयान अधिनियम के नियम-कानून), अनिवार्य नियम (मैंडेटरी रूल्स) और सजग रहने के नियम बताए गए है।

चौहटन.लड़की के साथ दुष्कर्म कर गए, थोड़ी देर बाद वापस पहुंचे तो परिजनों ने कर दिया ऐसा



चौहटन.लड़की के साथ दुष्कर्म कर गए, थोड़ी देर बाद वापस पहुंचे तो परिजनों ने कर दिया ऐसा
लड़की के साथ दुष्कर्म कर गए, थोड़ी देर बाद वापस पहुंचे तो परिजनों ने कर दिया ऐसा

चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर गांव में मंगलवार रात तीन युवकों ने एक घर में घुसकर लड़की से दुष्कर्म किया। इस दौरान घरवालों को पता चला तो इनमें से दो जने भाग गए, लेकिन तीसरे को उन्होंने पकड़ लिया। इसकी सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची। मामले का लड़कों के घरवालों को पता चला तो कई लोग वहां पहुंच गए तथा एक लड़के के अपहरण का आरोप लगाया।




चौहटन पुलिस उप अधीक्षक प्रभातीलाल चौधरी के अनुसार लड़की के परिवार वालों का कहना है कि तीनों युवक कुछ दिन पहले भी लड़की का अपहरण कर ले गए थे तथा दुष्कर्म कर वापस छोड़ दिया था। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने उनके घर में घुसकर लड़की से फिर दुष्कर्म किया।










इस दौरान उन्हें पता चला तो दो जने वहां से भाग गए, लेकिन तीसरे को उन्होंने पकड़कर बंद कर दिया। वहीं इसका पता चलने पर लड़के के पक्ष के लोगों ने वहां पहुंच उसका अपहरण कर बंद करने का आरोप लगाया। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से देर रात तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।

बाड़मेर।कलक्टर ने की मासूमों पर मेहर, ये लो बदल दिया स्कूलों का समय



बाड़मेर।कलक्टर ने की मासूमों पर मेहर, ये लो बदल दिया स्कूलों का समय

बाड़मेर जिले में तेज सर्दी के मददेनजर समस्त सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, उप्रावि एवं प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय आने का समय प्रात: 10.30 बजे किया गया है। जबकि प्रात:कालीन पारी में संचालित होने वाले सभी विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों के विद्यालय आने का समय प्रात: 9.30 बजे किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश कर समस्त विद्यालयों का सर्दी के मददेनजर समय परिवतिज़्त किया है। यह आदेश आगामी 21 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। विद्यालयों में छूटटी होने का समय पूर्व अनुसार रहेगा। इस आदेश की पालना जिले में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं में तत्काल प्रभाव से करने के निदेज़्श दिए गए है। सभी शिक्षकों को शिविरा पंचागनुसार निधाज़्रित समय अनुसार ही उपस्थिति देनी होगी। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि आदेश की पालना नहीं करने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

कड़ाके की ठण्ड से छूट रही थी धूजणी

थार में सर्दी का सितम जारी है और मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पहुंच गया। कड़ाके की सर्दी में सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों ने मानस बदला तो परिजन ने भी उनको घर पर रहने दिया। स्कूलों में पहुंचे बच्चे ठिठुरते रहे। मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.5 रहा।

नई दिल्ली।BSF जवान की पत्नी ने कहा, 'अगर मेरे पति की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, तो क्यों भेजा बॉर्डर'



नई दिल्ली।BSF जवान की पत्नी ने कहा, 'अगर मेरे पति की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, तो क्यों भेजा बॉर्डर'
BSF जवान की पत्नी ने कहा, 'अगर मेरे पति की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, तो क्यों भेजा बॉर्डर'

फेसबुक पर वीडियो डालकर वरिष्ठ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव के बचाव में उनका परिवार भी उतर आया है। तेज बहादुर यादव की पत्नी शर्मिला ने अपने पति का बचाव करते हुए कहा है कि अगर उनकी मानसिक हालत सही नहीं थी तो फिर उन्हें बॉर्डर पर क्यों तैनात किया गया था?




शर्मिला ने कहा कि रोटी की मांग करना गलत तो नहीं है। हमें न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके पति ने जो किया वो सही किया, वही सच है। शर्मिला ने कहा कि वीडियो डालने के बाद से उनके पति से उनकी बात नहीं हो पा रही है।




वहीं, तेज बहादुर यादव के बेटे रोहित ने अपने पिता का बचाव करते हुए कहा कि अच्छे खाने की मांग करना क्या गलत है? रोहित ने कहा कि उन्हें न्याय चाहिए। इस मामले की जांच जरूर होनी चाहिए।




बीएसएफ जवान के पिता ने कहा कि दिसंबर में तेज बहादुर घर आया था। उसने बताया था कि अब वो वहां नहीं रह सकता क्योंकि वहां खाना नहीं मिल रहा है।




गौरतलब है कि बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने फेसबुक पर तीन वीडियो डालकर बताया था कि उन्हें एलओसी पर अच्छा खाना तक नसीब नहीं हो रहा है। इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया।




इसके बाद अधिकारियों ने कहा कि तेज बहादुर शराब का आदी है। उधर, गृह मंत्रालय ने इस मामले में जांच के आदेश देते हुए बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी थी।




वहीं जवान तेज बहादुर के आरोपों के बाद बीएसएफ अधिकारियों का कहना था कि यह जवान अनुशासनहीनता के मामले में पहले भी कई बार सजा पा चुका है।




बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि जवान अपने से सीनियर अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करता था, इसलिए उस पर कई बार कार्रवाई की गई। उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी। सेना के मुताबिक अनुशासनहीनता की वजह से साल 2010 में उसका कोर्ट मार्शल किया गया था। बीएसएफ ने जवान पर शराब का आदी होने का भी आरोप लगाया।

बड़ी खबर- सड़क दुर्घटना में हुई पुष्कर ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी की मौत

बड़ी खबर- सड़क दुर्घटना में हुई पुष्कर ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी की मौत




राजस्थान के अजमेर में विश्व प्रसिद्ध पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी महाराज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिसके बाद समूचा प्रदेश शोक में डूब गया है। ब्रह्मा जी मंदिर के पट बंद कर दिए गए है। (सभी फोटो - मोहन कुमावत)


राजस्थान के अजमेर में विश्व प्रसिद्ध पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी महाराज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिस के बाद समूचा प्रदेश शोक में डूब गया है। ब्रह्मा जी मंदिर के पट बंद कर दिए गए है। पुष्कर ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महंत जयपुर से अजमेर की तरफ अपनी गाड़ी से आ रहे थे।

इस दौरान दूदू क्षेत्र के पड़ासोली गांव के निकट उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में महंत के साथ बैठी महिला हैडकॉन्सटेबल विजयलक्ष्मी व कार चालक की भी मौके पर मौत हो गई।

पुष्कर के जगत पिता ब्रहमा के सोम पुरी वाहन दुर्घटना में मौत होने के साथ ही पूरे पुष्कर में शोक की लहर छा गई है मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं महंत के शिष्य पुजारी शोकसंतप्त निस्तब्ध होकर खड़े हैं जानकारी मिलने के साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस हरकत में आ गई है ।




पुष्कर पुलिस ने महंत की गद्दी के कक्ष पर ताला जड़ दिया है ताकि महंताई दस्तूर को लेकर कोई विवाद न हो इसके अलावा उपखंड अधिकारी भी मौके पर पहुंचने वाले हैं लगभग 3 वर्ष पूर्व उनके गुरु लहर पुरी के देवलोक गमन होने के बाद ब्रह्मा मंदिर के महंत की गद्दी पर बैठे थे।




गद्दी को लेकर विवाद हुआ था अजमेर के स्वामी ज्योतिष आनंद ने भी गद्दी को लेकर अपना दावा किया था काफी पुलिस बल लगया था आखिरकार देवस्थान विभाग के न्यायालय ने सोमपुरी को ही ब्रह्मा मंदिर का विधिवत महंत घोषित किया था।

नई दिल्ली।ट्रेन में चोरी करते पकड़ी गई युवती, यात्रियों ने उतरवाए कपड़े - काट डाले बाल



नई दिल्ली।ट्रेन में चोरी करते पकड़ी गई युवती, यात्रियों ने उतरवाए कपड़े - काट डाले बाल

ट्रेन में चोरी करते पकड़ी गई युवती, यात्रियों ने उतरवाए कपड़े - काट डाले बाल
आगरा के पास जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी-3 डिब्बे में यात्रियों ने एक नाबालिक के साथ शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया है। एक्सप्रेस के थर्ड एसी कंपार्टमेंट में दिमागी रुप से बीमार एक युवती से बदसलूकी की गई। जहां लड़की पर बैग चुराने के आरोप में उसके कपड़े उतरावाए गए। साथ ही उसके बाल भी काट दिए गए हैं।


लड़की के साथ हो रहे बदसलूकी को देख जब ट्रेन के टीटीई ने उसे बचाने की कोशिश की तो पैसेंजर्स ने उसके साथ भी गलत व्यवहार करना शुरु कर दिया। वहीं इस लड़की का पिता एक मामूली मजदूर है। साथ ही लड़की अपने स्कूल सर्टिफिकेट के मुताबिक 17 साल की है।


TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना फिरोजाबाद और टूंडला स्टेशन के बीच हुई है। जहां यात्रियों ने चोरी के आरोप में लकड़ी के साथ काफी शर्मनाक हरकत की। वहीं मानसिक रुप से बीमार लड़की के दिमाग में ट्यूमर की शिकायत है। इस घटना के बाद मंगलवार को युवती को स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने हाजिर करने के बाद जेल भेज दिया गया था। जहां लड़की के परिवार ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर में उसे 19 साल का बताया है।

खबर के मुताबिक, लड़की को ब्रेन ट्यूमर होने के बाद से उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है, जिसका इलाज यहां यूपी के सैफई अस्पताल में चल रहा है। वहीं लड़की के पिता का कहना है कि हमने उसे मेले में जाने के लिए 100 रुपए नहीं दिए जिस वजह से वह घर से नाराज होकर चली गई। इस घटना के बाद आगरा के स्टेशन अधिकारी ललित त्यागी ने कहा कि एक चोरी के बैग के आरोप में यात्रियों ने लड़की के कपड़े उतरावाकर उसकी तलाशी ली और उसके बाल काट दिए। साथ ही बताया कि यात्रियों ने कानून अपने हाथ में लेकर लड़की और टीटीई के साथ बदसलूकी भी की।

टीटीई एके शर्मा ने बताया कि घटना के समय यात्रियों ने लड़की के साथ काफी गाली गलौच भी किए। साथ ही कहा कि जब लड़की को पुलिस के हवाले करने की बात कही तो उसपर लड़की के साथ मिले होने का आरोप लगाने लगे। फिलहाल रेलवे पुलिस इस मामले में दो मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। जहां लड़की पर चोरी के आरोप में आईपीसी की धारा 380 के अलावा टीटीआई की ओर 6 पैसेंजर्स पर लगाए गए आरोपों को देखते हुए धारा 332, 352, 353, 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

भारतीय टेनीकोइट महासंघ के अध्यक्ष बने धनदे

भारतीय टेनीकोइट महासंघ के अध्यक्ष बने धनदे 
राजकोट में निर्विरोध संपन्न हुए चुनाव 
जैसलमेर | सौराष्ट्रयूनिवर्सिटी के सेमीनार हॉल में मंगलवार को संपन्न भारतीय टैनीकोईट महासंघ के चुनावों में जैसलमेर के रुपाराम धनदे को सर्वसम्मति से चार सालों के लिए अध्यक्ष चुना गया। चुनाव अधिकारी रिटा सैशन जज राजेश ठाकेर ने इसकी विधिवत घोषणा की। महासचिव पद पर तेलंगाना राज्य के एम लक्ष्मीकांतम चुने गए तथा कोषाध्यक्ष पद पर केरला के आर. रामानाथन चुने गए।
सभी 21 पदों पर निर्विरोध चुनाव हुए। बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए रुपाराम धनदे ने बताया कि 2017-18 की विभिन्न राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं का कैलेंडर भी तय किया गया है। जिसके तहत सीनियर नेशनल उड़ीसा में, जूनियर नेशनल मैसूर कर्नाटक में तथा सब जूनियर नेशनल केरला में होगा। क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में पश्चिम क्षेत्र रायपुर छतीसगढ़, उत्तर क्षेत्र पंजाब में, पूर्व क्षेत्र पश्चिम बंगाल में तथा दक्षिण क्षेत्र आंध्रप्रदेश में होगी।
रूपाराम धनदै। 

पौष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को जसोल धाम पर भरा मेला, मांजीसा को लगाई धोक




पौष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को जसोल धाम पर भरा मेला, मांजीसा को लगाई धोक
जोधपुर, पाली, नागौर, जैसलमेर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, कई पैदल संघ भी पहुंचे

  जसोल
पौषशुक्ल की त्रयोदशी पर मंगलवार को जसोल धाम माजीसा मंदिर में मेले का आयोजन हुआ। मेले में दूर-दराज से आए पैदल जातरुओं के जत्थे हाथों में ध्वज पताकाएं लिए ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते हुए जसोल धाम पहुंचे। श्रद्धालुओं के मां के जयकारे लगाने से मंदिर परिसर गूंज उठा। मेले में बालोतरा, पचपदरा, सिवाना, सिणधरी, गुड़ामालाणी, चौहटन, शिव, रामसर, बायतु, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, जालोर, सिरोही सांचौर के अलावा गुजरात महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश के भी श्रद्धालु मां के दर्शनार्थ जसोल पहुंचे। श्रद्धालुओं ने घंटों प्रतीक्षा के बाद आई बारी पर मां के दरबार में शीश नवा, कुमकुम, चुंदड़ी प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की। सवेरे से ही मंदिर में दर्शनार्थियों के आवागमन का सिलसिला शुरू हो गया था, जो कि दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया।

झूमते-गातेसंघ के साथ पहुंचे श्रद्धालु : त्रयोदशीको माजीसा के दर्शन के लिए बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर, पाली जैसलमेर सहित अन्य जिलों से लंबी दूरी तय कर पैदल जत्थों के रूप में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। डीजे साउंड पर माजीसा के भजनों पर झूमते नाचते श्रद्धालु माजीसा की भक्ति में रंगे नजर आए। मंदिर पहुंचते ही माजीसा की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर शीश नवाया और खुशहाली की कामना की।

मनोकामनापूरी होने पर दिए रातिजोगे : मनोकामनाएंपूर्ण होने पर कई श्रद्धालुओं ने तेरस के अवसर पर मंदिर परिसर में रातिजोगा दिया। सारी रात मंदिर में भजन-कीर्तन की रसधारा बही। त्रयोदशी को ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर के दरवाजे खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। मां की मंगल आरती उतार कर, शीश नवा, प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। त्रयोदशी को लेकर माता राणी भटियाणी की प्रतिमा को नव वस्त्राभूषण से शृंगारित किया गया।

मांके जयकारों से गूंजा मंदिर :त्रयोदशी के मेले में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के जयकारों से माहौल गूंज उठा। जयकारों के चलते पूरे दिन मंदिर का माहौल धर्ममय रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में स्थित सवाईसिंहजी, लालसिंह बायोसा मंदिर में भी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। दिनभर श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही के चलते मंदिर प्रांगण छोटा नजर रहा था। शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के अवसर पर कई नव-विवाहित जोड़ों ने छेड़ा बंदी बांधकर सुखी दांपत्य जीवन की कामना को लेकर मां के दरबार में जात लगाई। छेड़ा बंदी जात देने वालों के लिए सुरक्षाकर्मियों की ओर से अलग से व्यवस्था की गई।

मंदिरके बाहर सजी दुकानें :मेले के आयोजन को लेकर मंदिर परिसर तथा बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्रों के दुकानें सजाई गई। दुकानदारों की ओर से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। दुकानों से दर्शनार्थियों ने माजीसा के भजनों की सीडी, कैसेट तस्वीर आदि सामग्रियां खरीदी।

वहीं प्रसादी की दुकानों पर दिनभर रौनक रही। मंदिर परिसर में पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माजीसा का वागा, फूल-माला, नारियल, मखाणा प्रसाद का चढ़ावा किया। हजारों श्रद्धालुओं की ओर से चढ़ाए गए चढ़ावे से मंदिर परिसर में चढ़ावे के ढेर लग गए, जिसे व्यवस्थित करने में तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मशक्कत करनी पड़ी।




बाड़मेर शिव बहू-बेटों ने बुजुर्ग मां को मारपीट कर घर से निकाला 5 दिन तक आस पड़ौस में भटकती रही भूखी बुजुर्ग महिला

बाड़मेर शिव
बहू-बेटों ने बुजुर्ग मां को मारपीट कर घर से निकाला
5 दिन तक आस पड़ौस में भटकती रही भूखी बुजुर्ग महिला




कस्बेके मेघवालों का वास में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला तारूदेवी बीते 5 दिन से भूखी-प्यासी आसपड़ौस में दर-दर की ठोकरें खा रही हैं। जी हां, ये वो ही तारूदेवी हैं जिसने 9-9 माह अपने दोनों बेटों को पाला पोषा।
जन्म के बाद 3 साल तक आंचल में छिपा कर स्तनपान करवाया, अंगुली पकड़कर चलना और सतत अभ्यास से बोलना सिखाया, फिर पति का साया उठने पर खुद अकाल राहत में मजदूरी कर स्वयं भूखी रहकर इन बेटों को खाना खिलाया, बेटों का भविष्य संवारने अपना बुढ़ापा सुधारने के लिए पेट काट-काट कर बेटों को पढ़ाया-लिखाया, खुशकिस्मती से एक बेटा पुलिस में सिपाही बन गया। उस दिन तारूदेवी ने पड़ौस में गुड़ बांट कर खुशी का इजहार किया था, लेकिन आज उन्हीं बेटों और उनकी बहुओं ने मिल कर जिंदगी भर रात दिन उनका भला चाहने वाली अपनी बुजुर्ग मां को मारपीट कर दुत्कारने के बाद घर से निकाल दिया।
5 दिन तक तारूदेवी भूखी-प्यासी आसपड़ौस में बेटों बहुओं की अक्ल ठिकाने आने के इंतजार में भटकती रही, आखिरकार मंगलवार को उसके सब्र का बांध टूट ही गया। मंगलवार को तारूदेवी दोनों बहु-बेटों की शिकायत लेकर तहसीलदार हीरसिंह चारण के पास पहुंची, जहां उसने सिसकियां भरते हुए आपबीती बताकर बहू और बेटों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा खुद के जीवन निर्वाह के लिए कानूनी मदद की मांग की।
तहसीलदार चारण ने सारा वृतांत सुनने के बाद महिला को स्टाफ के साथ घर पहुंचा कर मदद का भरोसा दिलाया। दरअसल, कस्बे की अनुसूचित वर्ग की इस 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला तारूदेवी पत्नी हरलाल मेघवाल को मंगलवार दोपहर उसके बहू-बेटों ने लड़ाई झगड़ा मारपीट कर घर से निकाल दिया।
शिव. बुजुर्ग महिला ने तहसीलदार से मदद की गुहार लगाई।

जयपुर जंक्शन से ऑटो में बैठी छात्रा को सुनसान जगह ले गया चालक, 3 साथियों के साथ किया गैंगरेप



जयपुर जंक्शन से ऑटो में बैठी छात्रा को सुनसान जगह ले गया चालक, 3 साथियों के साथ किया गैंगरेप
जयपुर जंक्शन से ऑटो में बैठी छात्रा को सुनसान जगह ले गया चालक, 3 साथियों के साथ किया गैंगरेप

मारपीट की, नशीला पदार्थ पिलाकर वीडियो क्लिपिंग बनाई
क्राइमरिपोर्टर | जयपुर

अलवरसे एसएससी की परीक्षा देकर जयपुर में अपने घर लौट रही 19 साल की एक छात्रा का ऑटो चालक और उसके तीन साथियों ने रेलवे स्टेशन से अपहरण कर लिया और नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप किया। वे युवती को जेएलएन मार्ग पर एमएनआईटी कॉलेज के सामने छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों ने युवती के साथ मारपीट भी की। युवती के अनुसार आरोपियों ने वारदात की क्लिपिंग भी तैयार कर ली। बदमाशों ने क्लिपिंग दिखाते हुए धमकाया कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो वे इसे सार्वजनिक कर देंगे। बदमाशों के जाने के बाद युवती ने पुलिस को सूचना दी। आरोपियों का देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला था। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीसीपी अशोक गुप्ता ने बताया कि पीड़ित युवती मूलत: यूपी की रहने वाली है और अपने पिता के साथ जगतपुरा में किराये के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। उसका छोटा भाई भी अभी उसके पास आया हुआ है। आठ जनवरी को युवती अलवर में एसएसपी की परीक्षा देनी गई थी। वहां से सोमवार शाम को करीब 7:30 बजे जयपुर जंक्शन पर गई थी। पीड़िता ने बताया है कि रेलवे स्टेशन से बाहर आने के बाद एक ऑटो चालक जगतपुरा की सवारियों को बुला रहा था। वह भी उस ऑटो में बैठ गई।    

उसमेंपहले से पीछे वाली सीट पर तीन युवक बैठे हुए थे। एक युवक नीचे उतरकर आॅटो चालक के पास बैठ गया। इसके बाद सिंधी कैंप होते हुए आॅटो चालक टोंक रोड पर नारायण सिंह सर्किल के पास पहुंचा। इस दौरान छात्रा के पास बैठे युवकों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर युवती ने चालक को ऑटो रोकने के लिए कहा। चालक ने जैसे ही ऑटो को धीरे किया तो आगे बैठा युवक नीचे उतरकर छात्रा के पास आकर बैठ गया और उसके मुंह को दबा दिया। छात्रा ने पहले से स्कार्फ बांध रखा था और वह चिल्लाने लगी तो आरोपियों ने उसके मुंह को एक और दुपट्टे से बांध दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। आरोपी पीड़िता को एक सुनसान भूखंड में ले गए। इस भूखंड के चारों तरफ दीवार बनी हुई थी। वहां आरोपियों ने छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा ने विरोध किया तो मारपीट की और जबरन नशीला पदार्थ पिला दिया। उसका मोबाइल छीनकर स्वीच ऑफ कर दिया गया। छात्रा के बेहोश होने के बाद आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता को सुबह करीब 5 बजे होश आया। बदाशों ने उसे अश्लील वीडियो क्लिप दिखाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी पीड़िता को ऑटो में बैठाकर जेएलएन मार्ग एमएनआईटी कॉलेज के सामने छोड़कर चले गए। इसके बाद पीड़ित छात्रा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मान रही है कि जेएलएन मार्ग के आसपास ही आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।

  अाठ थानों की गश्त, फिर भी बंधक बनाकर दो घंटे घुमाते रहे 

संदीप ब्रजेश के नाम से बुला रहे थे 

पीड़िताने पुलिस को बताया कि आॅटो में बैठे चार युवकाें में से दो का नाम संदीप ब्रजेश है। क्योंकि वह चारों जने आपस में संदीप ब्रजेश के नाम से पुकार रहे थे। पुलिस पीड़ित छात्रा की कॉल डिटेल की भी जांच कर रही है और आरोपियों का मोबाइल टावर के आधार पर पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा पुलिस ऑटो चालकों से भी पूछताछ कर रही है। 

गैंगरेप की शर्मनाक घटना के बाद कमिश्नरेट पुलिस की गश्त की पोल खुल गई है। आरोपी पीड़िता को दो घंटे तक शहर के आठ पुलिस थाना इलाकों में ऑटो में ही बंधक बनाकर घुमाते रहे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। यह तब, जब शाम साढ़े सात बजे तक शहर के प्रत्येक चौराहे पर ट्रेफिक पुलिसकर्मी नाकाबंदी करती है। सोमवार रात एक डीसीपी चार एडिशनल डीसीपी और पुलिस थानों का जाप्ता गश्त में था। पड़ताल में सामने आया कि बदमाशों ने युवती को सदर इलाके से अगवा किया और बनीपार्क, विधायकपुरी, सिंधी कैंप, अशोक नगर, गांधीनगर, मालवीयनगर और बजाज नगर इलाके में दो घंटे तक ऑटो में ही घुमाते रहे। आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल है। 

स्टेशन के सीसीटीवी खराब, फुटेज नहीं मिले 

पड़तालमें सामने आया कि छात्रा रेलवे स्टेशन के बाहर रूप बसंत होटल के सामने से आॅटो में बैठी थी। वहां पर तीन जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन तीनों ही खराब हैं। पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं। लेकिन रिकॉर्डिंग में केवल छात्रा का स्टेशन से बाहर आना ही दिखाई दे रहा है।