चूरूः-50 चरखियां,चायनीजमांझा जप्त
आज दिनांक 11.01.17 को उपखण्ड अधिकारी, सुजानगढ के निर्देशानुसार नायलोन सिन्थेटिक प्लास्टिक के मांझे, जो चाईनीज मांझा के नाम से जाना जाता है, को पकडने हेतु तहसीलदार सुजानगढ के साथश्री शिवकुमार आईएलआर, रामनारायण उनि मय जाप्ता पुलिस थाना सुजानगढ के साथ टीम के रूप मे सुजानगढ की दुकानों का दौरा किया। एसबीबीजे बैंक के सामने धन्नी ग्रामेन्टस से तीन चरखी व संदीपपुत्र बाबुलाल आरडीएस स्कुल के सामने से 47 चरखियां जप्त की।इस तरह कुल 50 चरखियां जप्त की गई।ये लोग पंतग के साथ पंतगबाजी हेतु यह मांझा विक्रय कर रहे थे, जो अवैध है कुल 50 चरखिया थाना सुजानगढ मे लाकर पुलिसमैस के सामने जलाकर नष्ट कर दी गई है।
आज दिनांक 11.01.17 को उपखण्ड अधिकारी, सुजानगढ के निर्देशानुसार नायलोन सिन्थेटिक प्लास्टिक के मांझे, जो चाईनीज मांझा के नाम से जाना जाता है, को पकडने हेतु तहसीलदार सुजानगढ के साथश्री शिवकुमार आईएलआर, रामनारायण उनि मय जाप्ता पुलिस थाना सुजानगढ के साथ टीम के रूप मे सुजानगढ की दुकानों का दौरा किया। एसबीबीजे बैंक के सामने धन्नी ग्रामेन्टस से तीन चरखी व संदीपपुत्र बाबुलाल आरडीएस स्कुल के सामने से 47 चरखियां जप्त की।इस तरह कुल 50 चरखियां जप्त की गई।ये लोग पंतग के साथ पंतगबाजी हेतु यह मांझा विक्रय कर रहे थे, जो अवैध है कुल 50 चरखिया थाना सुजानगढ मे लाकर पुलिसमैस के सामने जलाकर नष्ट कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें