मंगलवार, 10 जनवरी 2017

अजमेर.इंसानियत शर्मसार- पहले बनाया बंधक फिर किया गंदा काम



 अजमेर.इंसानियत  शर्मसार- पहले बनाया बंधक फिर किया गंदा काम
इंसानियत शर्मसार- पहले बनाया बंधक फिर किया गंदा काम
बिजयनगर में युवती को अगवा और बंधक बनाकर सामूहिक दुराचार करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता व उसके परिजन ने सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक (अजमेर रेंज) मालिनी अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उसने बिजयनगर थानाप्रभारी पर आरोपितों से मिलीभगत का आरोप लगाया।

बिजयनगर इंदिरा कॉलोनी में रहने वाली पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि 10 दिसम्बर को वह बकरियां चराने गई थी। इस दौरान उसके चाचा की बेटी के साथ आए तीन व्यक्ति उसे जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गए। आरोपितों ने शोर मचाने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दे दी। आरोपित उसे चित्तौडग़ढ़ ले गए। जहां उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा।

यहां दो युवकों ने उसके साथ दुराचार किया। इधर उसके चाचा ने बिजयनगर में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई तो आरोपित उसे 3 जनवरी को बिजयनगर के जंगल में छोड़ गए।

जब उसकी दादी उसे लेकर थाने गई तो उससे खाली कागज पर अंगूठा लगवा थानाप्रभारी ने आरोपित को कार्रवाई से इन्कार कर दिया। आरोपितों ने उसके रिश्ते की बात करने आए लड़के के पिता को डरा धमका दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की मांग की।

बाड़मेर.जहरीली शराब प्रकरण में एक और मौत!



बाड़मेर.जहरीली शराब प्रकरण में एक और मौत!
जहरीली शराब प्रकरण में एक और मौत!

जिले के बहुचर्चित जहरीली शराब प्रकरण में एक और मौत होने का दावा करते हुए परिजनों ने अब मुआवजे की मांग की है। परिजनों ने सूचना के अधिकार के तहत इसका खुलासा होने का दावा किया है। जैसिंधर गांव के रहने वाले पूरसिंह पुत्र रणछोड़सिंह को भी बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में दाखिल किया गया था। मृत्यु के बाद परिजन शव को ले गए। अस्पताल में मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम हो चुका था। गांव पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद आशंका जताई गई कि मृत्यु के लक्षण जहरीली शराब जैसे ही थे और जहरीली शराब की बात दूसरे दिन सामने आई थी। इस पर परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया।

काफी समय बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो मिल गई लेकिन विसरा की रिपोर्ट पुलिस से नहीं मिली थी। इसे लेकर परिजनों ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी। यह जानकारी मिलने के बाद अब परिजनों ने प्रशासन के समक्ष मुआवजे के लिए आवेदन किया है। प्रशासन को रिपोर्ट पेश करने पर इसको जरिए गडरारोड़ तहसीलदार को भेजने का कहा गया। परिजन इसके लिए गडरारोड में पेश होंगे। मृतक के रिश्तेदार रमेशसिंह ने बताया कि जहरीली शराब से ही मृत्यु हुई है और इसके लिए तय मुआवजा राशि दी जाए।

क्या था प्रकरण

गत वर्ष अप्रेल माह में जिले के जैसिंधर गांव, बिशाला और निकटवर्ती गांवों में जहरीली शराब की आपूर्ति हुई। इसके सेवन से 17 लोगों की मौत हो गई थी। यह जिले की बड़ी घटना थी। मृतकों को राज्य सरकार की ओर से मुआवजा दिया गया। इस मामले में अन्य किसी के हताहत नहीं होने का दावा किया गया था। अब एक और प्रकरण जैसिंधर गांव से सामने आया है।

बाड़मेर.यूआईटी ने लांच की योजना, अब मध्यम वर्ग के लिए आवास बनाने का सपना होगा पूरा



बाड़मेर.यूआईटी ने लांच की योजना, अब मध्यम वर्ग के लिए आवास बनाने का सपना होगा पूरा



अब मध्यम वर्ग के लिए आवास बनाने का सपना यूआईटी पूरा करेगी। आर्थिक दृष्टि से कमजोर व अल्पआय वर्ग के लिए नगर विकास न्यास की ओर से मुख्यमंत्री जन आवास योजना लांच की गई। यह बात यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कही।

पहले आओ पहले पाओ

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसमें 600 आवासों की पहली योजना बनाई है। इस योजना के लिए 13 जनवरी से आवेदन लिए जाएंगे। यह योजना शहर के जोधपुर लिंक रोड पूनम नगर, बाड़मेर मगरा पर प्रस्तावित है। योजना में पहले आओ पहले पाओ के तहत आवेदन लिए जाएंगे। इस योजना में फ्लैट्स की संख्या 600 निर्धारित है। आवंटन लॉटरी से किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्रोई सहित प्रोजेक्ट अधिकारी मौजूद रहे।

इस तरह मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री जन आवास योजना में 1 बीएचके व 2 बीएचके केटेगरी अनुसार होगा। इसमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के आवासों की कीमत 5 लाख 51 हजार और अल्प आय वर्ग के आवास की कीमत 8 लाख 51 हजार निर्धारित की गई है। राशि का भुगतान बैंक ऋण अनुसार किश्तों में करना होगा। आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के आवास पर 1.50 लाख का अनुदान मिलेगा। अल्प आय वर्ग के आवास पर 2 लाख का अनुदान मिलेगा।

यह रहेगी पात्रता

मुख्यमंत्री जन आवास योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग जिसकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए है। वहीं अल्प आय वर्ग जिसकी 3 से 6 लाख रुपए वार्षिक आय वाले आवेदन कर सकेंगे। योजना के आवेदन शहर के आशियां बिल्डकॉन महावीर नगर व शहर राष्ट्रीयकृत बैंकों में आवेदन मिलेंगे।

श्योपुर।कलेक्टर को मिठाई के डिब्बे में रखकर दे दी 5 लाख रूपए की घूस, और फिर...



श्योपुर।कलेक्टर को मिठाई के डिब्बे में रखकर दे दी 5 लाख रूपए की घूस, और फिर...

कलेक्टर को मिठाई के डिब्बे में रखकर दे दी 5 लाख रूपए की घूस, और फिर...
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल को एक व्यक्ति द्वारा काम के बदले दो हजार और पांच सौ रुपए के नए नोटों के तौर पर पांच लाख रूपए की रिश्वत की पेशकश का मामला सामने आया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर अग्रवाल रविवार देर शाम अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनसे एक व्यक्ति होशंगाबाद के किसी नेता के नाम की सिफारिश से किसी काम के लिए मिलने पहुंचा।

कलेक्टर अग्रवाल ने उसके काम को दिखवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद वह व्यक्ति उन्हें एक मिठाई का डिब्बा देकर चला गया। सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर ने जब मिठाई का डिब्बा खोला तो उसमें दो हजार रुपए की दो नई गड्डी और 500 रुपए की दो नई गड्डियों के तौर पर रखे गए नए नोट मिले। इसे देखते ही कलेक्टर ने अधीनस्थों से उस व्यक्ति को बुलवाकर डांटा फटकारा और उससे माफीनामा लिया।

कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने उस व्यक्ति से लिखित में माफीनामा ले लिया है। मामला ज्यादा तूल नहीं पकड़े, इस लिए पुलिस में रिपोर्ट नहीं की है।

दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक मामले में उस व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर अग्रवाल इसके पहले होशंगाबाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रह चुके हैं। उन्हें रिश्वत की पेशकश देने वाला व्यक्ति इसी परिचय के संदर्भ में उनसे मिलने आया था।

BSF जवान के VIRAL वीडियो पर जांच के हुए आदेश, लेकिन अफसर बोले- 'जवान का सेवाकाल दागदार'



नई दिल्ली।BSF जवान के VIRAL वीडियो पर जांच के हुए आदेश, लेकिन अफसर बोले- 'जवान का सेवाकाल दागदार'

BSF जवान के VIRAL वीडियो पर जांच के हुए आदेश, लेकिन अफसर बोले- 'जवान का सेवाकाल दागदार'

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान तेज बहादुर के वायरल वीडियो के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जवान ने अपने आठ मिनट के वीडियो में अधिकारियों पर घटिया क्वालिटी का खाना मुहैया कराने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में बीएसएफ की तरफ से सफाई सामने आई है।


बीएसएफ के डीआईजी एमडीएस मान ने कहा है, "हमने बीएसएफ जवान के वीडियो में लगाए गए आरोपों की जांच करने का आदेश दे दिया है।" हालांकि बीएसएफ के डीआईजी ने जवान के अब तक के सेवाकाल को दागदार बताया है।

He has 4 bad entries in 20 yrs of service,hence,didn’t get promoted which can be cause of frustration:MDS Mann,DIG BSF on BSF Jawan's videopic.twitter.com/NbOoLBtZp8
10:46 PM - 9 Jan 2017



He has 4 bad entries in 20 yrs of service,hence,didn’t get promoted which can be cause of frustration:MDS Mann,DIG BSF on BSF Jawan's video pic.twitter.com/NbOoLBtZp8


If any of his allegations are found true we will certainly initiate action against the defaulters: MDS Mann,DIG BSF on BSF Jawan's videopic.twitter.com/xbrFu8CHfC
 


2727 Retweets
4343 likes



'20 साल में 4 बुरी एंट्री'

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीएसएफ के डीआईजी ने कहा, "तेज बहादुर के 20 साल के सेवा काल में चार बुरी एंट्री है। इसलिए उसका प्रमोशन नहीं हो सका है। उसकी कुंठा की यह वजह हो सकती है।"


इसके साथ ही बीएसएफ के डीआईजी ने आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है, "अगर उसके लगाए गए एक भी आरोप सही पाए जाते हैं, तो हम निश्चित तौर पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेंगे।"
जवान का वीडियो वायरल
जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास तैनात बीएसएफ जवान तेज बहादुर वीडियो में कहते हैं, "देशवासियों मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहता हूं। हम लोग सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक, लगातार 11 घंटे इस बर्फ में खड़े होकर ड्यूटी करते हैं। कितना भी बर्फ हो, बारिश हो, तूफान हो, इन्‍हीं हालातों में हम ड्यूटी कर रहे हैं।"
बीएसएफ जवान ने वीडियो पोस्ट करते हुए अपील की है कि उसके दर्द को देश समझे। जवान का आरोप है कि बीएसएफ जवानों को घटिया खाना दिया जा रहा है। तेज बहादुर का आरोप है कि अफसर राशन को बाजार में बेच देते हैं।

कोटा भाजपा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव की नौबत.... चिकित्सा मंत्री की धारीवाल के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता

कोटा भाजपा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव की नौबत.... चिकित्सा मंत्री की धारीवाल के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता

 भाजपा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव की नौबत.... चिकित्सा मंत्री की धारीवाल के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता



कोटा। चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शांति धारीवाल पर पर की गई टिप्पणी से कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए हैं। मंगलवार को दोपहर भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंच गए। इसकी भनक लगते ही भाजपा कार्यकर्ता भी कार्यालय के सामने जुट गए। इससे कार्यकर्ताओं में टकराव की स्थिति खड़ी हो गई है। इसके मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।




मंत्री कालीचरण सराफ के शनिवार को कोटा प्रवास के दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री धारीवाल के खिलाफ टिप्पणी कर दी थी, इससे खफा कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को सब्जीमंडी स्थित भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे। उन्होंने वहां भाजपा व सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की, इससे नाराज होकर बीजेपी के कार्यकर्ता भी कार्यालय पर एकत्रित हो गए और धारीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इससे दोनों कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की नौबत आ गई। हालातों को देखते हुए बड़ी मात्रा में पुलिस का लवाजमा मौके पर पहुंचा और दोनों के बीच दीवार बना रहा। पुलिस ने दोनों के पार्टियों के कार्यकर्ताओं को नहीं मिलने दिया, लेकिन दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन देर तक जारी रहा।




इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ता सरोवर रोड पर ज्वालातोप के पास एकत्रित हुए और यहां से रैली के रूप में भाजपा कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया।

जर्मनी में उठी मांग, वेश्याओं से संबंध बनाने के लिए बीमार लोगों की आर्थिक मदद करे सरकार

जर्मनी में उठी मांग, वेश्याओं से संबंध बनाने के लिए बीमार लोगों की आर्थिक मदद करे सरकार



बर्लिन। जर्मनी में ग्रीन पार्टी की प्रवक्ता एलिजाबेथ स्कैरफेनबर्ग ने एक विवादित मांग की है। स्कैरफेनबर्ग का कहना है कि दिव्यांग और गंभीर रूप से बीमार लोग अगर पैसे देकर सेक्स करते हैं तो उन्हें यह पैसा सरकार से वापस लेने का हक मिलना चाहिए।हालांकि स्कैरफेनबर्ग ने कहा कि उन्हें इसके लिए साबित करना होगा कि उन्हें चिकित्सीय तौर पर सेक्स करने की जरूरत है और सेक्स वर्कर को देने के लिए उनके पास धन नहीं है।सांसद एलिजाबेथ स्कैरफेनबर्ग ने वेल्ट एएम सोनटैग अखबार से बातचीत में कहा कि मेरा विचार है कि सेक्स करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को आर्थिक मदद देनी चाहिए। उन्होंने कहा, ऐसे सेक्स वर्कर्स के बारे में पता लगाया जाना चाहिए। वेल्ट एएम सोनटैग अखबार ने लिखा है कि कई सेक्स वर्करों ने नर्सिंग होम में अपनी सेवाएं दी हैं। नर्सिंग होम में सेक्स संबंधी सलाह देने वाली वैनेसा डेल  का कहना है कि वेश्याएं मरीजों के लिए किसी 'वरदान' से कम नहीं थीं।जर्मनी में 2002 से वेश्यावृति को कानूनी मान्यता प्राप्त है। मालूम हो कि नीदरलैंड में ऐसा सिस्टम पहले से लागू है, जिसमें इलाज में होने वाले खर्च के तौर पर सेक्स पर होने वाले खर्च को भी शामिल किया जाता है और इसे सरकार से वापस लेने का दावा करने का प्रावधान भी है।





बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने मोतीनगर में स्वच्छता का दिया सन्देश।। जरूरतमन्दों को वस्त्र और कम्बल वितरित किये उज्जवल ने

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने मोतीनगर में स्वच्छता का दिया सन्देश।।

जरूरतमन्दों को वस्त्र और कम्बल वितरित किये उज्जवल ने






बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर तथा धारा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में कच्ची बस्ती मोतीनगर में क्लीन बाड़मेर ग्रीन बाड़मेर स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता और वस्त्र वितरण का आयोजन पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उज्जवल ने कहा कि आज पहली बार किसी कार्यक्रम में महिलाओं की शत प्रतिशत उपस्थिति देख दिल खुश हुआ।उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अवश्य अंग हैं।हमारे परिवार में बच्चों की साफ़ सफाई का विशेष ख्याल रखना होगा।उन्होंने कहा जंहा साफ़ सफाई होती है लक्ष्मी का वास भी वही होता हैं।उन्होंने महिलाओं से बच्चों को स्कूल भेजने की ओइल की।साथ ही ग्रुप को जिम्मीदरी देते हुए बच्चो को शिक्षा से जोड़ने को कहा ।साथ ही शिक्षा की अस्थायी व्यवस्था करने का कहा।उन्होंने कहा बस्ती में एक दिन शर्मदान रख सफाई की जाए।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि ग्रुप ने मोतीनगर को अपनी प्लानिंग में ले लिया हैं।बस्ती में आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूल की स्थापना के पूरे प्रयास किये जायेंगे।।उन्होंने कहा कि जिला अधिकारियों को बस्ती में बुलाकर उन्हें हकीकत दिखाई जाएगी।।सुरेश जाटोल ने कहा कि आज जमाना कम्प्यूटर का हैं।ऐसे में इस बस्ती के बच्चे शिक्षा से वंचित हैं।उन्होंने अभिभावकों से कहा बच्चो को पढ़ाओ नही तो बच्चजे कभी आपको माफ़ नही करेंगे।इस अवसर पर महेश पनपालिया ने बस्ती के विकास की योजना राखी।।कार्यक्रम में महिलाओं को कम्बल वितरित किये तो पुरुषों को वस्त्र वितरित किये।।कार्यक्रम में तनेराज सिंह ,रमेश सिंह इंदा,नरेंद्र खत्री ,सुरेज़ह जाटोल जय परमार,जगदीश परमार,छगन सिंह चौहान,स्वरुप सिंह भाटी,हाकम सिंह भाटी ,उतमाराम सहित कई कार्यकरता उपस्थित थे।

जैसलमेर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में स्वरोजगार के लिए 32 ऋण आवेदन पत्रों का चयन



जैसलमेर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में स्वरोजगार के लिए 32 ऋण आवेदन पत्रों का चयन
जैसलमेर, 10 जनवरी/ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत जिलास्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें इस योजना के तहत स्वरोजगार के लिए आॅन लाईन किए गए ऋण आवेदन पत्रों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर उनका चयन किया गया।

बैठक में जिला कलक्टर शर्मा के समक्ष सदस्य सचिव एवं महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र के.सी.सैनी द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के 30 ऋण आवेदन पत्र व खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के 6 ऋण आवेदन पत्रों, खादी ग्रामो उद्योग आयोग के 1 ऋण आवेदन पत्र को रखा गया इसकी समिति सदस्यों द्वारा विस्तार से जांच की गई । बैठक में समिति सदस्यों द्वारा की गई जांच के बाद जिला उद्योग केन्द्र के 25 एव खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के 6 व खादी ग्रामो उद्योग आयोग के 1 ऋण आवेदन पत्रों का चयन किया जाकर उसकी स्वीकृति की गई। बैठक में आर.के भंवरावत लीड बैंक अधिकारी एसबीबीजे, हिमतसिंह कविया प्रबन्धक अनुजा निगम, इन्द्राराम गेंवा प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, किरण कंवर पं.स. सदस्य, अयुब खान सरपंच भीखोडाई एवं केवीआईसी के प्रदीप कुमार मीणा, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने भाग लिया।

----000----

जल संरक्षण के लिए सभी की सहभागिता जरूरी-जिला प्रमुख
जैसलमेर में यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन

जैसलमेर, 10 जनवरी/ जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि वर्षाती जल संरक्षण एवं संग्रहण के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है।उन्होंनें कहा कि जैसलमेर जिले में संचालित हुए मुख्यमंत्री जल संरक्षण अभियान से वर्षाती जल संरक्षण के क्षेत्र में प्रगति हुई है वहीं इस अभियान के तहत चयनित गांवों में प्राचीन जल स्त्रोतों के विकास के कारण भूमि जल क्षमता में बढोतरी हुई है। उन्होंनें कहा कि यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम में भी जल संरक्षण के क्षेत्र में पूर्व में भी कार्य हुए है एवं इस बार इस कार्यक्रम के बजट को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में शामिल किया गया है जिससे भी जल संरक्षण के क्षेत्र में अच्छे कार्य होंगें।

जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल, जिला परिषद के तत्वाधान में यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत होटल प्रिया में आयोजित जिला स्तरीय कार्यषाला में संभागियों को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। कार्यषाला में उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणंिसंह चारण, विकास अधिकारी जैसलमेर समिति धनदान देथा, सम समिति सुखराम विष्नोई, सांकडा समिति टीकमाराम चैधरी के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (ग्रामीण) के द्वितीय चरण में भी प्राचीन जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए विषेष कार्य करने की आवष्यकता जताई एवं कहा कि इस अभियान के संचालन से जो गांव चयनित हुए है वे पानी के लिए स्वावलंबन बनने चाहिए तभी इस अभियान की उपयोगिता सिद्व होगी। इसके साथ ही ये गांव सरकारी पेयजल व्यवस्था पर भी कम से कम निर्भर रहें। उन्होंनें कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी टीम भावना से कार्य कर जल महत्व के इस अभियान में जिले में विषेष कार्य करें।

प्रधान अमरदीन ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (ग्रामीण) के द्वितीय चरण में चयनित गांवों में प्राचीन जल स्त्रोत जैसे बावडिया, कुंए, तालाब, खडीन इत्यादि के कार्यो को अधिक से अधिक संख्या में लेकर उनको विकसित करने पर विषेष जोर दिया ताकि जिले का भूजल स्त्रोत बढें। उन्होंनें इस अभियान में टांकें कम से कम लेने की बात कही वहीं कहा कि जो टांके लिए जाए उनको छत से अवष्य ही जोडा जाएं। उन्हांेनंे इस अभियान के प्रथम चरण में जिन पंचायतों में माॅडल तालाब लिए वे वास्तव में उपयोगी है। उसी अनुरूप द्वितीय चरण में भी माॅडल तालाब विससित करने की सलाह दी।

उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत ने कहा कि जल का जीवन में बहुत महत्व है एवं रहेगा इसलिए हम सभी को जल संरक्षण के क्षेत्र में विषेष सहयोग करना चाहिए एवं आमजन की सहभागिता इसमें जरूरी है। उन्होंनें नदी-नालों से बहने वाले वर्षाती जल को रोक कर वहां जल संरक्षण संरचना विकसित करने की आवष्यकता जताई ताकि वह वर्षाती संग्रहित जल से पानी का रिचार्ज हो। उन्होंनें ऐसे स्थानों को चिन्ह्ति कर वहां विकास कार्य कराने की सलाह दी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने कार्यषाला के उद्देष्यों पर प्रकाष डालते हुए जिले में संचालित मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति के बारे में विस्तार से संभागियों को जानकारी दी एवं कहा कि इस अभियान में प्राचीन जल स्त्रोतो का विकास प्राथमिकता से किया जा रहा है। विकास अधिकारी धनदान देथा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के बारे में प्रकाष डाला एवं कहा कि यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत आवंटित बजट का उपयोग जल संरक्षण महत्व के कार्यो पर किया जाएगा।

संदर्भ व्यक्ति नटवर जोषी ने एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन तथा विजय बल्लाणी ने एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन योजनाओं के क्रियान्वयन तथा भूजल वैज्ञानिक डाॅ.एन.डी.ईणखिया ने राज्य जल नीति के बारे में संभागियों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता के जिला समन्वयक किषोर बिस्सा ने किया।

----000----

जिले में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा
जैसलमेर, 10 जनवरी/ निर्वाचन विभाग के निर्देषों की पालना में 25 जनवरी 2017 राष्ट्रीय मतदाता दिवस को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय एवं मतदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) के.एल.स्वामी ने इस संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एसडीएम) जैसलमेर व पोकरण को निर्देषित किया कि वे विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करावें इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र के 4 ऐसे मतदान केन्द्रों के 2-2 फोटोग्राफ जहां उत्कृष्ट समारोह का आयोजन किया गया हो कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी को 28 जनवरी को आवष्यक रूप से भिजवाना सुनिष्चित करें।

उन्होंनंे बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर का मुख्यालय जिला स्तर पर होने के कारण जिला स्तरीय समारोह एवं विधानसभा स्तरीय समारोह संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में 25 जनवरी को आयोजन किया जाएगा। उन्होंनें बताया कि समारोह की सम्पूर्ण तैयारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एसडीएम) जैसलमेर के द्वारा की जाएगी तथा इस कार्य में तहसीलदार जैसलमेर सहयोग करेगें। जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में निबन्ध/चित्रकला/ भाषण प्रतियोगिता आदि के आयोजन की कार्यवाही जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी जैसलमेर द्वारा सुनिष्चित की जाएगी।

शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता शपथ का आयोजन करावें
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे 25 जनवरी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस को जिले की सभी शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता शपथ को एक सक्षिप्त समारोह आयोजित कर दिलवाए जाने की व्यवस्था करावें।

----000----

बायोमैट्रिक सत्यापन को जीवित होने का सत्यापन माना जाएगा
जैसलमेर, 10 जनवरी/ कोषाधिकारी जसराज चैहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं का भामाषाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से लाभ प्राप्त कर रहें लाभार्थियों का किसी भी एक योजना से बायोमैट्रिक सत्यापन के द्वारा लाभ प्राप्त किया जाता है तो इस सत्यापन का अन्य सभी योजनाओं के लिए जीवित होने का सत्यापन माना जाएगा।

उन्होंनें बताया कि जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंषन के ऐसे लाभार्थी, जो वर्ष में एक बार भी यदि राषन की दुकान पर स्वयं के बायोमैट्रिक सत्यापन उपरान्त राषन प्राप्त करता है को जीवितता प्रमाण पत्र के लिए प्रथक से बायोमैट्रिक सत्यापन की आवष्यकता नहीं है।

----000----

जिले में उत्साह के साथ मनाई जायेगी स्वामी विवेकानंद जयंती

12 जनवरी से प्रारंभ होगा राष्ट्रीय युवा सप्ताह

जैसलमेर 10 जनवरी। जिले में जिला प्रशासन के सानिध्य में जिला युवा बोर्ड, नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, एन0सी0सी0, भारत स्काउट गाईड के संयुक्त प्रयासो से दिनांक 12 जनवरी 2017 को प्रातः10ः30 बजे राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय एस0बी0के0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जैसलमेर में किया जा रहा है।

केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने बताया कि इस युवा दिवस समारोह में विशिष्ठ जनो द्वारा युवाओ केे प्रेरणा स्त्रौत स्वामी विवेकानंद की अमर वाणी से युवाओ को लाभान्वित किया जायेगा साथ ही इस अवसर पर प्रतिभागियो में देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है।

कार्यक्रम के प्रभारी राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि 12 जनवरी से प्रारंभ होने वाले सप्ताह को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत विभिन्न ग्रामीण युवा मंडलो के सहयोग से 12 जनवरी को युवा दिवस, 13 जनवरी को सांस्कृतिक दिवस,14 जनवरी सहभागिता दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

इसी कड़ी में 15 जनवरी को सेवा दिवस, 16 जनवरी शारीरिक क्षमता दिवस व 17 जनवरी शांति दिवस, 18 जनवरी व्यवसायिक कौशल दिवस, 19 जनवरी चेतना दिवस के रूप् में मनाया जायेगा। विभिन्न दिवसो को दिवसो के अनुरूप गामीण क्षेत्रो में युवा मंडलो के माध्यम से गतिविधियाॅ का आयोजन कर स्वामी विवेकानंद की अमर वाणी को जनज न तक पहुचाया जायेगा। इसी के साथ युवा मंडल स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल भुगतान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, सहित प्रधानमंत्री की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओ को आम जन तक पहुचाने में अपनी सक्रिय भूमिका अदा करेगे।

----000----



मुख्यमंत्राी अल्प प्रवास पर आयी अजमेर

मुख्यमंत्राी अल्प प्रवास पर आयी अजमेर 
हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने की अगवानी
'
अजमेर, 10 जनवरी। मुख्यमंत्राी श्रीमती श्रीमती वसुन्धरा राजे मंगलवार को अल्प प्रवास पर अजमेर आयी। रीजनल काॅलेज में बनाए गए अस्थायी हैलीपैड पर अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। 
मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे मंगलवार को प्रातः हैलीकाॅप्टर से अजमेर पहुंची। रीजनल काॅलेज में बनाए गए अस्थायी हैलीपैड पर राज्य किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत एवं शत्राुघ्न गौतम, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, उपमहापौर श्री संपत सांखला, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, प्रो. बी.पी.सारस्वत, अरविंद यादव, कवंल प्रकाश किशनानी, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीन दीप ब्ल्लग्गन, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार एवं अरविंद कुमार सेंगवा ने अगवानी की। उन्हें पुलिस दल द्वारा गाॅर्ड आॅफ आॅनर प्रदान किया गया। 

मुख्यमंत्राी जयपुर के लिए रवाना
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अजमेर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात दोपहर 1.20 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर मंत्राी, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। 
मुख्यमंत्राी ने हैलीपैड पर लिया अजमेर पुलिस मोबाईल एप को देखा
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जयुपर रवाना होने से पूर्व हैलीपैड पर अजमेर पुलिस मोबाईल एप का अवलोकन किया। पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितीन दीप ब्ल्लग्गन ने एप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। यह एप पुलिस, यातायात तथा आमजन के बीच में सेतु का काम करेगा। इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति यातायात नियमों की अवहेलना की फोटो अपलोड करके पुलिस का सहयोग कर सकता है। इस एप में स्थानीय पुलिस स्टेशन की जानकारी, दूरी, पता तथा अधिकारी के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें यातायात नियमों, अपातकालीन नम्बर, यातायात नियमों की अवहेलना पर जुर्माने तथा रक्तदान के बारे में सूचना उपलब्ध करवायी गई है। हैलीपैड पर मुख्यमंत्राी से इस एप को बनाने वाले राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय नारेली अजमेर के विद्यार्थियों मुकेश भाटी, लक्ष्मण माली तथा रोहित कामरा एवं उनको प्रोत्साहित करने वाले फैकल्टी मैम्बर डाॅ. राकेश राठी, ज्योति गजरानी एवं वीनेश जैन की सराहना कर प्रोत्सहित किया। 
 
 
 
 

जैसलमेर - स्व श्रीमती कोमल अतुल व्यास की प्रथम पुण्यतिथि पर जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान किया

जैसलमेर - स्व श्रीमती कोमल अतुल व्यास की प्रथम पुण्यतिथि पर जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान किया 
जैसलमेर - स्व श्रीमती कोमल अतुल व्यास की प्रथम पुण्यतिथि पर जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान किया गया। चिकित्सालय में श्रीमती व्यास की स्मरति में परिवार व् मित्रो द्वारा सभी वार्डो में जा कर फल वितरण किया गया। मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर फल वितरण के पश्चात 14 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। प्रशांत आचार्य, मुरलीधर रामदेव, श्रीमती मल्लू रैयानी, महेश पुरोहित, अरुण पुरोहित(रॉकी), रोनित भाटिया, भूपेश व्यास, मुकेश पुरोहित, प्रथमेश व्यास, अमित व्यास, दीपक व्यास, कपिल गज्जा, अविनाश पुरोहित ने रक्तदान किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सुमित बल्लाणी, कालूराम पुरोहित, वासुदेव छंगाणी, गिरिराज गज्जा, हरीश पुरोहित, दिलीप चुरा, सुमित व्यास, भुसन बोहरा, पंकज व्यास, जयंत व्यास, गिरिराज बिस्सा, दीपक व्यास, सहित मित्रो द्वारा कार्यक्रम में उपस्तित थे । रक्तदान के बाद सभी ने हर वर्ष आज के दिन रक्तदान करने का संकल्प लिया। परिवार सदस्यो द्वारा डॉ दामोदर खत्री, कैलाश छंगाणी, प्रकाश परिहार, विक्की आचार्य का शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

जालोर जिला प्रमुख डा. गोहिल अध्ययन यात्रा कर लौटे जालोर



जालोर जिला प्रमुख डा. गोहिल अध्ययन यात्रा कर लौटे जालोर
गोवा-महाराष्ट्र की पंचायतीराज व्यवस्था का प्रदेष के मंत्री को दिया फीडबेक
जालोर-10 जनवरी 2017

जिला प्रमुख डा.वन्नेसिह गोहिल इन्दिरा गाॅधी पंचायती राज एवं ग्रामिण विकास संस्थान द्वारा अनुमोदन के आधार पर आठ दिवसीय अध्ययन यात्रा पुर्ण कर राजस्थान दल के साथ रविवार की रात जयपुर पहुॅचे और सोमवार को जालोर आ गये है। जयपुर लौटने पर जालोर जिला प्रमुख श्री गोहिल व चुरू के जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने प्रदेष के पंचायतीराज एवं संसदीय मंत्री माननीय राजेन्द्र राठौड के आवास पर षिष्टाचार भेंट करते हुए आठ दिवसीय यात्रा कार्यक्रम का फीडबैक प्रस्तुत किया। जिला प्रमुख के निजि सहायक ने बताया कि ईयु एसपीपी के तहत महाराष्ट्र-गोवा राज्य की अध्ययन यात्रा के लिए राजस्थान के जनप्रतिनिधियों मे जालोर जिला प्रमुख सहित राजस्थान के बीस जनप्रतिनिधियों को माननिय मंत्री ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान द्वारा नामांकित किया गया था। चयनित दल के प्रतिभागियों ने यूरोपियन यूनियन राज्य सहभागिता कार्यक्रम के अन्र्तगत 01 जनवरी 2017 से लगाकर 08 जनवरी 2017 तक गोवा व महाराष्ट्र की पंचायती राज व्यवस्था का गहन अध्ययन किया। वाटर सैड,जैविक खाद,जैविक कृषि, पेयजल वितरण,बाॅध व नहरी व्यवस्था सहित जल प्रबंधन व पंचायती राज व्यवस्था की विभिन्न योजनाओं के साथ क्रियाकलापों को नजदीक से समझते हुए उसका नवाचार राजस्थान राज्य मे जनता के लिए उपयोगी बनाने के लिए दल द्वारा अपना प्रतिवेदन मंत्रीजी को दिया गया।

जल प्रबंधन और पंचायतीराज प्रणाली पर चर्चा- आठ दिवसिय अध्ययन यात्रा की पुर्णता के बाद जयपुर लौटने पर जालोर जिला प्रमुख वन्नेसिह गोहिल व चुरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने अपने दल द्वारा की गई यात्रा के दौरान प्राप्त किये अनुभवों को प्रदेष के पंचायतीराज मंत्री के साथ वार्ता करते हुए प्रस्तुत किये। महाराष्ट्र-गोवा राज्य की जल प्रबंधन व्यवस्था व पंचायतीराज प्रणाली को गहनता से समझने के बाद इसे प्रदेष मे उपयोगी बनाने की संभावनाओं के बारे मे प्रतिवेदन देते हुए चर्चा की। यात्रा से लौटकर रविवार को जयपुर स्थित मंत्री महोदय के आवास पर जनप्रतिनिधियों ने अपने अनुभव राजस्थान सरकार के मंत्री को दियें।

पंचायतीराज मंत्री ने जानी संभावनाएॅ- प्रदेष के पंचायतीराज एवं संसदीय मंत्री माननीय राजेन्द्र राठौड ने अपने आवास पर अध्ययन यात्रा से लौटे जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए महाराष्ट्र स्थित सतारा की पंचायतीराज व्यवस्था, करेण गौषाला, क्षैत्रसिद्वगिरी मठ की ग्राम्य आचंल प्रदर्षनी व माॅडल,गुरूकुल आश्रम, गौ-पंचगव्य, वर्तमान दौर की स्मार्ट सिटी व स्मार्ट विलेज की परिकल्पना, गाॅवो मे खेती-किसानी कार्य के साथ जल सरंक्षण की संभावना के साथ वहाॅ के अनुभव का लाभ क्षैत्र की जनता को देने के लिए फिडबैक लिया। करेण गौषाला केन्द्र पर पाॅच हजार किसानों के जैविक खेती प्रषिक्षण के प्रावधान की भी इस दौरान चर्चा हुई। साथ ही गोवा के सलाउली बाॅध व नहर प्रोजेक्ट द्वारा पणजी को पेयजल व्यवस्था द्वारा जल उपलब्धता के बारे मे भी विस्तृत चर्चा करते हुए संभावनाओं पर बात हुई।

जनवरी 2016 मे किया था केरल का अध्ययन- इससे पुर्व भी जिला प्रमुख डाॅ0 वन्नेसिंह गोहिल जनवरी 2016 मे राज्य स्तरीय दल के साथ एक सप्ताह के कार्यक्रम पर केरल राज्य में संचालित जलग्रहण परियोजना के अध्ययन हेतु 10 से 16 जनवरी 2016 तक पंचायत राज विभाग के जलग्रहण परियोजना के विषेष अध्ययन प्रो्रग्राम के तहत केरल प्रान्त में प्रदेष से एक मात्र जिला जिला प्रमुख के रूप में भी शामिल हुए थे। जिला प्रमुख के निजी सचिव ने बताया की अध्ययन दल में पंचायतराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल भी षामिल थे।

जालोर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना की यात्राी गाडियों का संचालन



  जालोर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना की यात्राी गाडियों का संचालन
जालोर 10 जनवरी - देवस्थान विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2016 के तहत आठ स्थानों से आगामी 18 जनवरी से तीर्थ यात्राी गाडियों का संचालन किया जायेगा ।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि देवस्थान विभाग राजस्थान उदयपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसान दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2016 के अन्तर्गत चिन्हित आठ स्थानों से अलग-अलग तिथियों पर निर्धारित मार्गो के लिए तीर्थ यात्राी गाडियों का संचालन प्रस्तावित किया गया है जिसके तहत 18 जनवरी से 25 जनवरी तक दुर्गापुरा (जयपुर) से रामेश्वर-जयपुर यात्राी गाडी के लिए बोंडिंग स्टेशन दुर्गापुरा (जयपुर)-कोटा रहेगा इसी प्रकार 28 जनवरी से 3 फरवरी तक जोधपुर से जगन्नाथपुरी - जोधपुर यात्राी गाडी के लिए (बोंडिंग स्टेशन जोधपुर-मेडता रोड-जयपुर-कोटा) रहेगा जबकि 6 फरवरी से 12 फरवरी तक जोधपुर से तिरूपति-जोधपुर यात्राी गाडी के लिए (बोंडिंग स्टेशन जोधपुर-जयपुरप-अजमेर-चित्तौंड- कोटा) रहेगा।

उन्होनें बताया कि इसी भांति 15 फरवरी से 22 फरवरी तक बीकानेर रामेश्वर-बीकानेर यात्राी गाडी (बोंडिंग स्टेशन बीकानेर-मेडता रोड-जोधपुर-आबूरोड), 25 फरवरी से 4 मार्च तक उदयपुर से रामेश्वरम-उदयपुर(बोंडिंग स्टेशन उदयपुर-चित्तौडगढ), 6 मार्च से 11 मार्च तक उदयपुर से वैष्णोदेव-उदयपुर यात्राी गाडी (बोडिंग स्टेशन उदयपुर-अजमेर-जयपुर) 15 मार्च से 21 मार्च तक अजमेर से जगन्नाथपुरी-अजमेर गाडी (बोंडिंग स्टेशन अजमेर-चन्देरिया-कोटा) तथा 24 मार्च से 29 मार्च तक भरतपुर से द्वारकापुरी - भरतपुर यात्राी गाडी (बोडिंग स्टेशन भरतपुर-जयपुर-अजमेर-आबूरोड) है। उन्होंने बताया कि तीर्थ योजना के तहत चयनित यात्राी तीर्थ यात्रा गाडियों के संचान के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं करें तथा प्रत्येक तीर्थ यात्राी गाडी के यात्रियों को पृथक से यथा समय पत्रा एवं दूरभाष पर सूचित किया जायेगा।

----0000---

केन्द्रीय दल बुधवार को लेगा जायजा
जालोर 10 जनवरी - तीन सदस्यी केन्द्रीय दल 11 जनवरी बुधवार को जिले में मानसून -2016 के दौरान बाढ से क्षतिग्रस्त सडकों एवं परिसम्पतियों का जायजा लेगा तथा अधिकारियों से आवश्यक चर्चा करेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिले में मानसून-2016 में बाढ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए तीन सदस्यों का अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल 11 जनवरी को जालोर व आहोर क्षेत्रा में वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई सडकों एवं परिसम्पतियों का मौके पर निरीक्षण करने के साथ ही क्षेत्रा के प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों से भी वार्ता करेगें। उन्होनें बताया कि तीन सदस्यी केन्द्रीय दल में के.नारायण रेडृी, अंडर सेंके्रट्री एमडीडब्ल्यूएस, देवांश नुवाल सहायक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं डा. एच.आर. खन्ना डी.ए.डी.एफ. क्षेत्रा का जायजा लेने के उपरान्त दोपहर 3.30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगे।

----000---

जालोर जिला परिषद के सामान्य बैठक बुधवार को


जालोर 10 जनवरी - जालोर जिला परिषद के सामान्य बैठक जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में 11 जनवरी बुधवार को जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि जालोर जिला परिषद की सामान्य बैठक 11 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी जिसमें जिले में पेयजल, विधुत, चिकित्सा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा कृषि विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा के साथ ही मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान तथा जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।

----000---

जिला आयोजना समिति की बैठक
जालोर 10 जनवरी - जालोर जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति की बैठक 11 जनवरी को दोपहर 3.00 बजे परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला आयोजना समिति के सदस्य सचिव ने बताया कि जिला परिषद की सामान्य बैठक के उपरान्त दोपहर 3.00 बजे जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न होगी जिसमें जिला वार्षिक योजना -2016 (ग्राम पंचायत विकास योजना एवं जिला संदर्भ समूह) की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

----000---

जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की त्रौमासिक बैठक बुधवार को
जालोर 10 जनवरी - जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की त्रौमासिक बैठक 11 जनवरी बुधवार को मध्यान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

जिला कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने बताया कि बैठक में कार्यालय व पेंशन विभाग के स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में पेंशन विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक व समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

---000---

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने रामगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने रामगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया

पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित करावें,
सफाई व्यवस्था के दिये निर्देष

जैसलमेर, 10 जनवरी। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ का औचक निरीक्षण किया एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की जायजा लिया। उन्होंनें चिकित्सालय के दवा वितरण केन्द्र का भी अवलोकन किया एवं उपलब्ध दवाईयों को देखा तथा दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने को गंभीरता से लिया एवं चिकित्सा प्रभारी को निर्देष दिए कि वे जिला स्तर से सम्पूर्ण दर्वाइयां तत्काल पर्याप्त मात्रा में प्राप्त करें ताकि मरीजों को निःषुल्क दवा का पूरा लाभ मिलंे।

उन्होंनें चिकित्सालय में वार्डों का निरीक्षण किया वहां सफाई व्यवस्था उचित नहीं होेने पर नाराजगी जताई एवं चिकित्सा प्रभारी को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय के शौचालयों के साथ ही सभी वार्डों में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था करावें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

उन्होंनें चिकित्सा प्रभारी से राजश्री योजना के भुगतान की जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि समय पर राजश्री योजना में भुगतान नहीं मिल रहा है इस संबंध में उन्होंनें निर्देष दिये कि वे राजश्री योजना में समय पर भुगतान करें।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे संस्थागत प्रसव के साथ ही क्षेत्र में हो रहें प्रसव की रिपोर्टिग सहीं ढंग से करावें। उन्होंनें यह भी निर्देष दिए कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजो का समय पर उपचार करें वहीं निःषुल्क जांच का लाभ प्रदान करावें।

बाड़मेर, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष प्रतिभाआंे को सम्मानित करेंगे



बाड़मेर, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष प्रतिभाआंे को सम्मानित करेंगे
बाड़मेर, 10 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश 16 जनवरी को भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रतिभा सम्मान समारोह मंे प्रतिभाआंे को सम्मानित करेंगे।

निजी सचिव रतनलाल ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा उप मंत्री विकेश खोलिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 जनवरी को प्रातः 7 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां वे भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मंे प्रतिभाआंे को सम्मानित करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2.10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत उनका धोरीमन्ना मंे सामाजिक कार्यक्रम मंे शिरकत कर रात्रि विश्राम बाड़मेर सर्किट हाउस मंे करने का कार्यक्रम निर्धारित है। दूसरे दिन 17 जनवरी को प्रातः 8 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला स्तरीय जन सुनवाई कल

बाड़मेर, 10 जनवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह जनवरी की जिला स्तरीय जन सुनवाई माह के द्वितीय गुरूवार 12 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित होगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आमजन की समस्याआंे के समाधान के लिए आवश्यक रूप से जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिथि प्रवक्ताआंे के आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 10 जनवरी। राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर मंे अतिथि प्रवक्ताआंे के मानदेय अनुसार अध्यापन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि एमएससी भौतिक विज्ञान प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अभ्यर्थी 17 जनवरी को दोपहर तीन बजे अपने मूल दस्तावेजांे के साथ अतिथि प्रवक्ता के चयन के लिए राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे उपस्थित हो सकते है। चयनित अतिथि प्रवक्ता को प्रति घंटे 250 रूपए की दर से मानदेय दिया जाएगा।

मिड-डे-मील की समीक्षा बैठक आज

बाड़मेर, 10 जनवरी। मिड डे मील कार्यक्रम अन्तर्गत जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बुधवार को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने दी।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन द्वितीय चरण संबंधित बैठक आज
बाड़मेर, 10 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण मंे यथासंभव सहयोग एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे बुधवार को प्रातः 11 बजे बैठक रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे सीमा सुरक्षा, सेना, वायुसेना, पुलिस अधीक्षक, केयर्न इंडिया, राजवेस्ट, बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारियांे को आमंत्रित किया गया है।

किसान मेला आज
बाड़मेर, 10 जनवरी। जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेला बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर दांता मंे आयोजित होगा।

उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि किसान मेले मंे 1245 किसानांे को आमंत्रित किया गया है। किसान मेले मंे आने वाले किसानांे को आने-जाने का बस अथवा रेल के वास्तविक किराये का भुगतान किया जाएगा। मेले मंे आत्मा योजनान्तर्गत पुरस्कृत किसानांे, कृषक मित्रांे, लघु,सीमांत, अजा, अजजा एवं महिला काश्तकारांे को भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

सेवानिवृत पेंशनरांे के परिचय पत्र बनाए जाएंगे

बाड़मेर, 10 जनवरी। पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के निर्देशांे की पालना मंे 01 अप्रैल 2008 से 30 जून 2013 तक सेवानिवृत सिविल पेंशनरांे के परिचय पत्र तैयार किए जाने है।

कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि जिले के इस अवधि मंे सेवानिवृत हो चुके पेंशनर जिनकी मेडिकल डायरियां नहीं बनी हुई है, वे पेंशन विभाग के निर्धारित प्रपत्र मंे कोष कार्यालय मंे परिचय पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रपत्र कार्यालय समय मंे कोष कार्यालय बाड़मेर मंे प्राप्त किया जा सकता है। जिन पेंशनरांे की मेडिकल डायरियां बनी हुई है, उन्हें आवेदन करने की जरूरत नहीं है। उक्त अवधि मंे सेवानिवृत पेंशनरांे मंे पारिवारिक पेंशनर भी शामिल है।

शिव मंे गौरव सेनानी समस्या समाधान शिविर कल
बाड़मेर, 10 जनवरी। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे के समस्या समाधान शिविर एवं ई-जीवित प्रमाण पत्र पंजीकरण के लिए 12 जनवरी को शिव एवं 13 जनवरी को कल्याणपुर पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाडंर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस दौरान पेंशन संबंधित समस्या, ई-जीवित प्रमाण पत्र का पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए गौरव सेनानियांे को अपने डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति साथ लाना आवश्यक होगा।

यूआईटी की पहली आवासीय योजना मंे बनेंगे 600 फ्लैटः डा.चौधरी

बाड़मेर, 10 जनवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आर्थिक दृष्टि से कमजोर एवं अल्प आय वर्ग को आवास उपलब्ध कराने के लिए 600 फ्लैट की यूआईटी की पहली आवासीय बाड़मेर मगरा मंे प्रारंभ होगी। इस योजना मंे पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवास प्राप्त किए जा सकेंगे। यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने मंगलवार को यूआईटी कार्यालय मंे पत्रकारांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।

इस दौरान डा.प्रियंका चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बाड़मेर जिले मंे गरीबो को छत मुहैया कराने के लिए यह आवासीय योजना लांच की जा रही है। इसमंे दो प्रकार के आवास पहले आओ पहले आओ के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। इसमंे प्रथम श्रेणी के आवास का पंजीकरण शुल्क 25 हजार रूपए एवं कुल लागत 5 लाख 51 हजार रूपए तथा द्वितीय श्रेणी का पंजीकरण 40 हजार तथा कुल लागत 8 लाख 51 हजार रूपए रहेगी। उन्हांेने बताया कि इसमंे संपरिवर्तन शुल्क नहीं लगेगा। इसके लिए 6 लाख से अधिक आय वाले व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकते है। डा.चौधरी ने बताया कि आवास योजना के लिए आवेदन 14 जनवरी के बाद प्रारंभ होंगे। यह आवासीय योजना 630 बीघा जमीन पर क्रियान्वित होगी। आवास के लिए सभी प्रमुख बैंकांे मंे ऋण सुविधा भी मिलेगी। उन्हांेने बताया कि यूआईटी की ओर से सवाईराम एवं जोगाराम को पटटे जारी किए गए है। पत्रकार वार्ता के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं यूआईटी जोधपुर के एटीपी सुनील चौहान उपस्थित रहे।

सदभावना यात्रा सराहनीय प्रयासः कपूर

बाड़मेर, 10 जनवरी। पश्चिमी सरहद पर सदभावना यात्रा के जरिए सीमा सुरक्षा बल से रूबरू होने के साथ बेटी बचाओ एवं स्वच्छ भारत मिशन तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेश देने की सराहनीय पहल की गई है। सीमा सुरक्षा बल इस तरह के प्रयासांे की प्रशंसा करता है। बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक शाम कपूर ने मंगलवार को सदभावना दल के सदस्यांे से रूबरू होते हुए यह बात कही।

सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक उप महानिरीक्षक शाम कपूर, द्वितीय कमान अधिकारी राजीव ठाकुर, राजेन्द्र यादव ने गुजरात के कोटेश्वर से वाघा बोर्डर तक सदभावना यात्रा के अनुभवांे को साझा किया। इस दौरान शाम कपूर ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से इस तरह के प्रयास समय-समय पर होते रहते है। लेकिन सिविलियन की ओर से यह अच्छी पहल की गई है। उन्हांेने कहा कि करीब चार हजार किमी के लंबे सफर मंे विशेषकर सरहदी इलाकांे मंे इस तरह के प्रयासांे से आमजन मंे बेटी बचाने एवं स्वच्छ भारत अभियान मंे सक्रिय भागीदारी के प्रति जागरूकता आएगी। इस दौरान सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, अशोक राजपुरोहित, विजय कुमार, प्रवीण बोथरा, जसवंतसिंह, दीपक जैलिया, ठाकराराम मेघवाल एवं मोहन बृजवाल ने सदभावना यात्रा के अनुभवांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सदभावना यात्रा मंे शामिल सदस्यों का स्वागत किया गया। वहीं सदभावना दल की ओर से भी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे को साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।