रविवार, 8 जनवरी 2017

कोलकाता : इमाम ने मोदी के खिलाफ जारी किया 'फतवा'

कोलकाता : इमाम ने मोदी के खिलाफ जारी किया 'फतवा'


कोलकाता : कोलकाता की एक मुख्य मस्जिद के इमाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फतवा जारी करते हुए आरोप लगाया कि मोदी ने नोटबंदी के जरिए लोगों को ठगा है। भाजपा ने इमाम की गिरफ्तारी की मांग की है। कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम सैयद मोहम्मद नुरुर रहमान बरकती ने कहा कि रोजाना लोग परेशान हो रहे हैं और समस्या का सामना कर रहे हैं। इमाम एक सम्मेलन में बोल रहे थे। इस दौरान नोटबंदी के बारे में उन्होंने कहा कि मोदी समाज और निर्दोष लोगों को नोटबंदी के जरिए ठग रहे हैं और कोई भी नहीं चाहता कि वह प्रधानमंत्री पद पर बने रहें ।




उनके बयान को 'फतवा' करार देते हुए भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि ममता बनर्जी तत्काल उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दें। प्रधानमंत्री के खिलाफ 'फतवा' बहुत निंदनीय है। जब उन्होंने फतवा जारी किया तो तृणमूल कांग्रेस के सांसद इदरीस अली उनके बगल में बैठे थे। सिंह ने कहा कि यदि राज्य सरकार इमाम के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह कोई भाजपा और तृणमूल का मसला नहीं है। यह एक ऐसे धार्मिक नेता द्वारा प्रधानमंत्री का अपमान किया जाना है जिन्हें मुख्यमंत्री का करीबी माना जाता है।




इससे पहले बरकती ने आरोप लगाया था कि जो लोग दाढ़ी रखते हैं वे मौलाना, साधु, सूफी या सिख जैसे धर्मों से जुड़े होते हैं। लेकिन मोदी लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए दाढ़ी रखते हैं। वह देश को धोखा दे रहे हैं। मोदी प्रधानमंत्री के रूप में विश्वसनीयता खो चुके हैं।

मोदी की नई योजना, हर महीने आपको सैलरी देगी सरकार!

मोदी की नई योजना, हर महीने आपको सैलरी देगी सरकार!

मोदी की नई योजना, हर महीने आपको सैलरी देगी सरकार!
नोटबंदी के बाद मोदी सरकार देश भर के लोगों को यूनिवर्सल बेसिक इनकम योजना लागू करने जा रही है। मोदी सरकार के इस नियम के तहत देश के हर नागरिक को आमदनी के तौर पर एक तयशुदा रकम मिलेगी। सरकार यूनिवर्सल बेसिक इनकम योजना लागू कर सकती है। आर्थिक सर्वे और आम बजट में इस बाबत घोषणा हो सकती है। ये योजना मध्य प्रदेश के लिए इसलिए खास है, क्योंकि इसके पायलय प्रोजेक्ट के लिए मध्य प्रदेश के एक गांव को चुना गया था। मध्य प्रदेश में ये पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा।




हर महीने 500 रुपए देने पर विचार

सरकारी सूत्र बताते हैं कि जिनके पास कमाई का जरिया नहीं है उन्हें पैसा दिया जा सकता है। हर अकाउंट में 500 रुपए डाल कर योजना की शुरुआत हो सकती है। इससे करीब 20 करोड़ जरूरतमंदों को फायदा मिल सकता है।




प्रस्ताव है तैयार

लंदन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गायस्टैडिंग ने इस प्रस्तााव को तैयार किया है। उनका दावा है कि मोदी सरकार ने इस प्रस्ताफ को मंजूरी दे दी है और बहुत जल्द सभी देशवासियों को इसका लाभ मिल सकेगा। प्रोफेसर गाय ने यह भी संकेत दिया कि सरकार इसे फेज वाइज लागू करेगी। प्रोफेसर गाय पूरी दुनिया में यूनिवर्सल बेसिक इनकम की वकालत कर रहे हैं।




इंदौर में सफल रहा प्रयोग

इंदौर के 8 गांवों की 6,000 आबादी के बीच साल 2010 से 2016 के बीच इस स्कीम का प्रयोग किया गया। पुरुष-महिला को 500 और बच्चे को हर महीने 150 रुपए दिए गए। इन 5 सालों में इनमें अधिकतर ने इस स्कीम का लाभ मिलने के बाद अपनी आय बढ़ा दी। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में लगभग 200 लोगों के बीच प्रयोग सफल रहा। प्रोफेसर गाय स्टैंडिंग के अनुसार, इनकी केस स्टडी को सरकार ने देखने-समझने के बाद ही आगे बढऩे का मन बनाया है। वहीं, आर्थिक जानकारों का मानना है कि योजना तभी सफल होगी जब अमीर-गरीब का भेद किए बिना हर नागरिक को खास इनकम हर महीने मिले। इसमें भेद किया तो फिर स्कीम अपने मूल रूप में नहीं रहेगी, भ्रष्टाचार बढ़ेगा।




जीडीपी का 3 से 4 फीसदी खर्च

स्कीम को पूरे देश में लागू किया जाता है तो जीडीपी का 3 से 4 फीसदी खर्च आएगा। अभी जीडीपी का 4 से 5 फीसदी सरकार सब्सिडी में खर्च कर रही है। स्कीम को लागू करने के बाद सरकार को चरणबद्ध तरीके से सब्सिडी समाप्त करने की दिशा मे भी कदम उठाना पड़ेगा। यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम और सब्सिडी दोनों साथ-साथ नहीं चल सकती। इसके अलावा इस स्कीम के लिए सरकार माइनिंग और बड़े प्रॉजेक्ट पर अलग से सरचार्ज निकालकर राशि जुटा सकती है।

बाड़मेर पुलिस अवैध पोस्त डोडा जब्त करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस 

अवैध पोस्त डोडा जब्त करने में सफलता 

डाॅ.गगनदीप सिंगला के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार की रोकथाम व धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निर्देषानुसार ओम प्रकाष उनि थानाधिकारी मय पार्टी को खास मुखबीर ने ईतिला दी कि चन्द्र प्रकाष पुत्र हनुमानराम जाति जाट निवासी दानाणि मेगवालों की ढाणी ,ग्राम पंचायत नगोणी धतरवालों की ढाणी में पुलिस थाना बायतु जो काफी समय से अवैध पोस्त डोडा के धन्धे में लिप्त है तथा जिनके पास एक बोलेरो डीआई बंद बाॅडी की सिल्वर रंग की पुराने मोडल की गाड़ी है, जिसमें वो अवैध पोस्त डोडा भरकर सप्लायी देता है। आज भी चन्द्र प्रकाष ने अपनी रहवासी ढाणी के आगे अपनी उक्त बोलेरो डीआई बंद बाॅडी गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध पोस्त डोडे भर कर रखे है तथा वह पोस्त डोडा आगे कहीं सप्लायी देने जाने की फिराक में है तथा अपनी रहवासी ढाणी में भी अवैध पोस्त डोडे हो सकते है। जिस पर थानाधिकारी बायतु मय जाब्ता एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गठित टीम के रवाना होकर सरहद दानाणि मेगवालों की ढाणी ,एनडीकेडी पर दबिष देकर अभियुक्त चन्द्र प्रकाष के कब्जा से उसकी बोलेरो डीआई गाड़ी नम्बर आर जे 04 टीए 4772 में तीन किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा का चुरा मय उक्त वाहन के बरामद करने सफलता प्राप्त की गई। इस सम्बध मे मुकदमा नम्बर 03 दिनांक 08.01.2017 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना बायतु में दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में ओम प्रकाष उपनिरीक्षक ,कानि.धर्माराम एवं कानि.रामाराम व स्पेषल टीम के सदस्य प्रेमाराम ,मेहाराम व ओम प्रकाष शामिल रहे।

भीनमाल। नगर विकास में नागरिक सहयोग करे: देवासी मेला राजस्थानी संस्कृति का सूचक है: चौधरी



भीनमाल। नगर विकास में नागरिक सहयोग करे: देवासी

मेला राजस्थानी संस्कृति का सूचक है: चौधरी



नगर पालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी ने कहा कि नागरिक नगर विकास मे सहयोग कर अपना योगदान देवें तथा पालिका द्वारा किये जा रहे जन उपयोगी कार्य में रूचि लेकर अपनी सलाह देवे।

स्थानीय रावण चौक में दैनिक नगर प्रभा समाचार पत्र के तत्वावधान में आयोजित राजस्थान टेड मेगा फेयर मेेले के उदघाटन समारोह में पालिका अध्यक्ष अपना उदबोधन दे रहे थे। देवासी ने मेला आयोजकों से मेले में सुरक्षा के लिए सी.सी. केमरे लगाने का सुझाव दिया। उन्होने मेले को जनता की आवश्यकता बताते हुए कहा कि मेले से जनता का मनोरंजन होता है तथा यहां पर किफायती दर में अलग-अलग घरेलु उपयोगी सामग्री भी उपलब्ध होती है।

समारोह के मुख्य अतिथि उप जिला कलेक्टर चैनाराम चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेले में दूर-दराज से आये व्यापारी जरूर अपने रोजगार के लिए आते है परन्तु वे कम मुनाफे में सामग्री देकर जनता के साथ सौहाद्रपूर्ण व्यवहार से जनता का दिल जीत लेते है। चौधरी ने मेले आयोजक की प्रंशसा करते हुए कहा कि मेला लगाना सराहनीय है परन्तु इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी कठिन है। चौधरी ने प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। दैनिक नगर प्रभा के ब्यूरो चीफ माणकमल भण्डारी ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए मेले लगाने में दिये गये सहयोग की सराहना की। भण्डारी ने कहा कि मेले में नागरिकों को मनोरंजन के साथ-साथ किफायती दरों पर कई प्रकार की सामग्री उपलब्ध होगी। मेला आयोजक राजेश नागर ने प्रशासन तथा नगर पालिका के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि भीनमाल के लिए ये मेला वरदान साबित होगा। दैनिक नगर प्रभा के सम्पादक शेख रईस मोहम्मद ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही दैनिक नगर प्रभा प्रातः कालीन समाचार पत्र का संस्करण जोधपुर-अजमेर के बाद भीनमाल से शुरू किया जा रहा है। समारोह का सफल संचालन करते हुए मीठालाल जांगिड ने अपनी ओजस्वी वाणी से समारोह में चार चांद लगा दिये। उन्होने मेले की उपयोगिता की भी जानकारी दी। इससे पूर्व अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर तथा गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष जयरूपाराम माली, भाजपा नगर अध्यक्ष भरत सिंह भोजाणी, अधिवक्ता ललित भण्डारी, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल सुथार, वरिष्ठ भाजपा नेता शेखर व्यास, जोरावरसिंह राव, पारस घांची, पार्षद महेन्द्र जीनगर, सायर पुरी, पुखराज विश्नोई, जगदीश प्रजापत, साजनराम विश्नोई, मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष मेहबूब माटी सहित कई नागरिको को सम्मानित भी किया गया।

बेंगलुरु।नोटबंदी के 2 महीने पूरे होने पर बोले PM मोदी, 'ज़रुरत हुई तो ऐसे ही साहसिक कदम और उठाएंगे'



बेंगलुरु।नोटबंदी के 2 महीने पूरे होने पर बोले PM मोदी, 'ज़रुरत हुई तो ऐसे ही साहसिक कदम और उठाएंगे'
नोटबंदी के 2 महीने पूरे होने पर बोले PM मोदी, 'ज़रुरत हुई तो ऐसे ही साहसिक कदम और उठाएंगे'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ मुहिम में समर्थन देने के लिए प्रवासी भारतीयों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कालेधन के ' राजनीतिक पुजारी ' उनके प्रयासों को जनता का विरोधी दर्शा रहे हैं। मोदी ने यहां 14वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए यह कटाक्ष किया।




उन्होंने कहा, ' सरकार ने भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ एक बहुत बड़े अभियान का बीड़ा उठाया है। काला धन राजनीति, देश, समाज और शासन को धीरे-धीरे खोखला कर देता है। यह दुर्भाग्य है कि काले धन के राजनीतिक पुजारी हमारे प्रयासों को जनता का विरोधी दर्शा रहे हैं। '




उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और काले धन को खत्म करने के हमारे प्रयासों का प्रवासी भारतीयों ने समर्थन किया है इसके लिए वह उन्हें तहेदिल से धन्यवाद देते हैं।




प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय समुदाय के हजारों लोगों के साथ देशवासियों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, ' देशवासियो, आपने जो सपने संजो रखे हैं वो हमारा संकल्प है। हम सब मिलकर उन्हें साकार करेंगे। उसके लिए अगर व्यवस्था में कानून और नियम में बदलाव करने या कोई साहसिक कदम उठाने की जरूरत होगी तो उसे सबको साथ में लेकर उठायेंगे। '




उन्होंने कहा कि वह विश्वास के साथ कहते हैं कि 21 वीं सदी हिन्दुस्तान की सदी होगी।

दया व करूणा बगैर व्यक्ति अंधा - मुनि सम्यकरत्नसागर



दया व करूणा बगैर व्यक्ति अंधा - मुनि सम्यकरत्नसागर
बाड़मेर, 6 जनवरी। जब पाप रूपी लक्ष्मी का हमारे जीवन में प्रवेश करती है तो मन अभिमानी हो जाता है व उसका ह्दय कठोर हो जाता है। पुण्य से प्राप्त लक्ष्मी आती है तो मन नम्र हो जाता है और ह्दय उदार बनता है। ये बात प्रखर प्रवचनकार मुनि सम्यकरत्नसागर म.सा. ने स्थानीय जैन धर्मशाला में कही।

मुनि सम्यकरत्नसागर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो व्यापारी ग्राहक का चेहरा देखकर उसे किस तरह की वस्तु प्रिय है, पसन्द है उसका अनुमान लगा लेता है व ही व्यापारी सफल व्यापारी की श्रेणी में आता है। असफल व्यापारी कभी भी ग्राहक के मनोभावों को नहीं पहचान सकता है। जिसकी आंख में दया व करूणा के भाव नहीं है वो आंख होते हुए भी अंधा है। आंख में दया व करूणा का स्त्रोत बहता है तो उसके आंख नहीं होते हुए भी मानव व इंसान कहलाने का सच्चा अधिकारी कहलाता है।

मुनि श्री ने दया व करूणा का शाब्दिक अर्थ बताते हुए कहा कि दया अर्थात् दूसरों के दुःख को देखकर दुःखी होना दया है। करूणा अर्थात् दूसरों के दोषों को देखकर हित के भाव उत्पन्न होना करूणा है। जो भव्य जीव है उसका लक्षण है कि दुःखी जीवों को देखकर दया का भाव आता है। जिसकी स्तुति करो, जिस स्वामी की भक्ति कर रहे हो, जिस स्वामी का गुणगान कर रहे हो उस स्वामी के गुणों की पहचान होना जरूरी है। जिन शब्दों के माध्यम से महापुरूषों की स्मृति को स्मृति पटल पर लाओ उन शब्दों का सामान्य व विशेष ज्ञान होना जरूरी है। सामान्य ज्ञान तुम्हें नहीं है तो विशेष ज्ञान हो सकता नहीं है। जब तक सामान्य व विशेष ज्ञान नहीं होगा तब तक कहीं भी कभी भी तुम्हारी भक्ति आत्म शुद्धि, आत्म विशुद्धि का कारण बन सकती नहीं है। जैन कुल में जन्म दूनिया की बक-बक सुनने के लिए नहीं बल्कि दूनिया की बकबक बंद करने के लिए हुआ है। एक व्यक्ति का कहा हुआ भी सत्य हो सकता है तथा अबजों लोगों का कहा वचन भी झूठ हो सकता है। देखने की शक्ति जड़ पुद्गल पिंड में नहीं है, देखने की शक्ति तो आत्मा में है। आत्मा की चेतना शक्ति जाने के बाद ये हाड़ मांस का पिंजरा काम नहीं कर सकता है।

जैन श्रीसंघ चैहटन अध्यक्ष हीरालाल धारीवाल ने बताया कि आचार्य श्री के चैहटन प्रवास तक प्रतिदिन प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक प्रवचन, प्रवचन पश्चात् स्वाध्याय, दोपहर में 2 बजे महिलाओ व बालिकाओं के लिए स्वाध्याय कक्षा एवं रात्रि. में 8 बजे पुरूषों के लिए स्वाध्याय कक्षा रहेगी।

अजमेर.बड़ी खबर- 18 हजार 252 पदों पर होगी रेलवे की मुख्य परीक्षा



अजमेर.बड़ी खबर- 18 हजार 252 पदों पर होगी रेलवे की मुख्य परीक्षा

 बड़ी खबर- 18 हजार 252 पदों पर होगी रेलवे की मुख्य परीक्षा

रेलवे में 18 हजार 252 पद के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा में अजमेर के परीक्षा केन्द्र में 3 हजार 870 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत होने वाली भर्ती परीक्षा अजमेर, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में आयोजित की जाएगी। चारों शहरों में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।




अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे में 1088 पद पर भर्ती होनी है। मुख्य चरण की परीक्षा में कुल 16 हजार 321 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं 17 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित होगी। तीन-तीन पारियों में परीक्षाएं ली जाएगी। एक पारी में लगभग 450 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पारी वाले अभ्यर्थियों को सुबह 7.30 बजे, दूसरी पारी के लिए दोपहर 11 बजे और तीसरी पारी वाले अभ्यर्थियों को दोपहर 2.30 बजे परीक्षा केन्द्र में रिपोर्ट करनी होगी।

चार दिन पूर्व मिलेगा परीक्षा केन्द्र का नाम

रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा में सांठगांठ रोकने की आशंका को देखते हुए महज 4 दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र और पारी की सूचना देने का फैसला किया है। भर्ती बोर्ड की ओर से इस बार दो प्रवेश-पत्र जारी किए जा रहे हैं। परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी वाला प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा तिथि से चार दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र और पारी की जानकारी दी जाएगी।

मुख्य लिखित परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। परीक्षा केन्द्र और पारी की सूचना वाला प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि से चार दिन पूर्व जारी किया जाएगा। अजमेर भर्ती बोर्ड के तहत चार शहरों में लगभग 16 हजार 321 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होगे। पूरे देश में अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 2 लाख 75 हजार है।

आर. के. जैन, अध्यक्ष, रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर।

अजमेर.सिपाही की करतूत- महिला को भेज रहा था अश्लील वीडियो, अब महिला आयोग लेगा एक्शन



अजमेर.सिपाही की करतूत- महिला को भेज रहा था अश्लील वीडियो, अब महिला आयोग लेगा एक्शन


क्रिश्चियनगंज थाने की शास्त्रीनगर पुलिस चौकी के सिपाही की ओर से विवाहित महिला को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज व वीडियो भेजने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने शनिवार मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए जिला पुलिस से मामले की रिपोर्ट तलब की है।




शर्मा ने बताया कि पुलिस आमजन की जानमाल की सुरक्षा के लिए होती है ना कि शोषण करने के लिए। विवाहिता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। क्रिश्चियनगंज थाने की शास्त्रीनगर पुलिस चौकी की करतूत पर पत्रिका में प्रकाशित खबर 'सिपाही ने अश्लीलता की हदें पारÓ पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने शनिवार को प्रसंज्ञान लिया है। उन्होंने पुलिस से मामले में रिपोर्ट भी तलब की है।

अब तक नहीं मिली रिपोर्ट

सिपाही की करतूत को लेकर राजस्थान पत्रिका ने गत गुरुवार सिपाही ने अश्लीलता की हदें पारÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को विवाहिता ने अपने पति के साथ पुलिस महानिरीक्षक व एसपी नितिनदीप ब्लग्गन को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार की थी।




ब्लग्गन ने प्रकरण की जांच एएसपी (साउथ) मोनिका सैन को दी थी। सैन ने मामले में पीडि़ता, उसके पति तथा आरोपित सिपाही के बयान दर्ज किए थे। पीडि़ता और उसके पति ने आरोपित सिपाही पर अश्लील मैसेज व वीडियो भेजने के साथ झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप भी लगाए थे। लेकिन मामले में चौबीस घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया गया।




नहीं आता मैसेज भेजना

पीडि़ता ने बताया वह मोबाइल फोन अपने बेटे के लिए रखती है लेकिन उसको टैक्स्ट मैसेज करना नहीं आता। आरोपित सिपाही की ओर से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने की जानकारी अपने पति को देने के बाद भी आरोपित ने अश्लील वीडियो डालकर उसे परेशान करना बंद नहीं किया। आरोपित की धमकियों से घबराकर उन्होंने चुप्पी साधे रखी।

जोधपुर पति ने चाचा से करावाया अपनी पत्नी का बलात्कार



जोधपुर पति ने चाचा से करावाया अपनी पत्नी का बलात्कार
पति ने चाचा से करावाया अपनी पत्नी का बलात्कार

नागौरी गेट थानान्तर्गत फतेहसागर में नीलकण्ठ महादेव मंदिर के पास पिछले महीने एक व्यक्ति ने अपने ही भतीजे की पत्नी से दुष्कर्म कर डाला। पीडि़ता का आरोप है कि पुत्र जन्म के लिए पति ने ही अपने चाचा से यह कृत्य करवाया।

जोधपुर से दिल्ली पहुंची पीडि़ता ने न्यू उस्मानपुर थाने में बिना नम्बर की प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके आधार पर अब नागौरी गेट थाना पुलिस ने पति, काकी ससुर व काकी सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल ने बताया कि दिल्ली में न्यू उस्मानपुर निवासी महिला ने गत 15 अगस्त को न्यू उस्मानपुर थाने में मारपीट व दुष्कर्म की बिना नम्बर की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जहां उसका मेडिकल करवाया गया। मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज करवाए गए।

दिल्ली पुलिस से बिना नम्बर की यह प्राथमिकी शुक्रवार को नागौरी गेट थाना पहुंची। जिस आधार पर यूपी में गौतम बुद्ध नगर निवासी राकेश पुत्र नेपालसिंह, उसके चाचा राजकुमार व चाची पूनम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पति राकेश पर मारपीट तथा काकी सास की मदद से चाचा राजकुमार पर दुष्कर्म का आरोप है।

महिला का आरोप है कि सन 2012 में उसकी शादी राकेश से हुई थी। फिर वह उसे जोधपुर लेकर आया, जहां उससे मारपीट करता था। तीन महीने तक उसे जोधपुर में रखा।

इस दौरान वे फतेहसागर में काकी ससुर राजकुमार के पास रहते थे। गत 13 अगस्त की रात पति, काकी ससुर व काकी सास ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही राजकुमार ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके दूसरे दिन वह दिल्ली लौट गई थी।

जोधपुर नशीला शरबत पिला कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार



जोधपुर नशीला शरबत पिला कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
नशीला शरबत पिला कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

मण्डोर थानांतर्गत बनाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल के पीछे मकान में किशोरी को शरबत में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो व फोटो से देह शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शबनम की भूमिका की जांच

थानाधिकारी मुक्ता पारीक के अनुसार प्रकरण में बनाड़ रोड पर न्यू सहारा नगर मिरासी कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। उसकी सहयोगी पत्नी शबनम की भूमिका के बारे में जांच की जा रही है। गौरतलब है कि कॉलोनी की सोलह वर्षीय किशोरी ने दोनों के खिलाफ यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाने तथा डरा-धमका कर आभूषण मांगने का मामला दर्ज कराया था।

सार्वजनिक करने की धमकी

आरोप है कि गत 28 मई को दम्पती उसके घर आए और नशीला शरबत पिलाया। वह बेहोश हो गई। तब आरोपी ओम ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि पत्नी ने अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद आरोपी वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर यौन शोषण करने लगे।

पुलिस के अनुसार बनाड़ रोड पर निजी अस्पताल के पीछे निवासी सोलह वर्षीय किशोरी की शिकायत पर ओम चौहान और उसकी पत्नी पूजा उर्फ शबनम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। थानाधिकारी मुक्ता पारीक जांच कर रही हैं।

मां घर पर नहीं थीं

आरोप है कि गत 28 मई को उसकी मां घर पर नहीं थी। तब दोनों आरोपी किशोरी के घर आए और अपने साथ लाया गया शरबत किशोरी को पिलाया। जिससे उसे चक्कर आने लगे और फिर वह बेहोश हो गई। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी ओम चौहान ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

अश्लील फोटो खींचे व वीडियो बनाया

जबकि उसकी पत्नी ने उसके अश्लील फोटो खींचे व वीडियो बनाया। होश आने पर आरोपियों ने वीडियो व फोटो इंटरनेट पर डालने की धमकी दी। इसके बाद दोनों ने मौका पाकर दो बार फिर डरा-धमका कर यौन शोषण किया। साथ ही उससे एक लाख रुपए व सोने के आभूषण की मांग भी की। एेसा न करने पर अपने मित्र के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने का दबाव भी डाला। ब्लैकमेलिंग बढऩे पर पीडि़ता ने परिजन को अवगत कराया और पुलिस की मदद ली।

जोधपुर कुकर्म की अनोखी सजा : माफी के बदले कबूतरों के लिए पांच बोरी अनाज का लगाया जुर्माना



जोधपुर कुकर्म की अनोखी सजा : माफी के बदले कबूतरों के लिए पांच बोरी अनाज का लगाया जुर्माना

कुकर्म की अनोखी सजा : माफी के बदले कबूतरों के लिए पांच बोरी अनाज का लगाया जुर्माना
बासनी थानान्तर्गत विजय नगर में एक शख्स ने बालक को बहला कर कुकर्म किया। आरोपी को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए समाज के लोगों ने ग्यारह हजार रुपए तथा पांच बोरी अनाज का जुर्माना लगाया, लेकिन आरोपी ने जुर्माना भरने से इनकार कर दिया। आखिरकार परिजन बासनी थाने पहुंचे तथा एफआईआर दर्ज कराई।


पुलिस के अनुसार मूलत: भोजासर, हाल विजय नगर निवासी ट्रक चालक ने अपने नौ साल के पुत्र से कुकर्म के मामले में नागौर जिले के पांचला गांव निवासी रामस्वरूप पुत्र भंवरलाल बिश्नोई के खिलाफ कुकर्म व पोक्सो अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कराया है।


आरोप है कि आरोपी ने गत 4 दिसम्बर को पीडि़त बालक के पिता की बोलेरो कैम्पर मकान के आगे खड़ी थी। इसे कुछ दूर पर खड़ी करने के लिए आरोपी ने परिजन से चाबी मांगी तो नौ साल के पुत्र ने अंदर से चाबी लाकर रामस्वरूप को दी थी। उसने बोलेरो स्टार्ट की और फुसलाकर बालक को भी बिठा लिया। चार-पांच मकान आगे ले जाकर उसने बोलेरो रोकी व बालक को मकान में ले जाकर उसके साथ खोटा काम किया था। घर लौटकर बालक ने मां को अवगत कराया तब महिला ने ट्रक लेकर चेन्नई गए पति को जानकारी दी थी।


मामला दर्ज करने से कोताही

चेन्नई से ट्रक लेकर लौटने पर बालक का पिता आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराने थाने जाने लगा। तब परिचित तथा समाज के लोगों ने आरोपी से माफी मंगवाई। साथ ही ग्यारह हजार रुपए तथा कबूतरों के लिए पांच बोरी अनाज का जुर्माना लगाया। कुछ दिन बाद जब बालक की मां ने जुर्माना राशि की रसीद कटवाने और अनाज की बोरियों के लिए दबाव डाला तो वह मुकर गया। समाज के लोगों से सम्पर्क किया तो उन्होंने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। इसके बाद बालक के परिजन पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन वर्ष समाप्ति के चलते पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। अब पच्चीस-तीस दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई है।

जोधपुर जोधपुर एयरपोर्ट पर पार्सल से पिस्तौल बरामद, स्पीड पोस्ट से जाना था लुधियाना



जोधपुर एयरपोर्ट पर पार्सल से पिस्तौल बरामद, स्पीड पोस्ट से जाना था लुधियाना


स्पीड पोस्ट के जरिए श्रीगंगानगर से लुधियाना (पंजाब) जाने के लिए जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे पार्सल से शनिवार शाम पिस्तौल बरामद हुई। रातानाडा थाने में अज्ञात के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि आठ दिन पहले ही एयरपोर्ट पर महिला के हैण्ड बैग से दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए थे।

एयरपोर्ट पर महिला यात्री के बैग से दो जिन्दा कारतूस जब्त

थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा के अनुसार डाक विभाग से एक पार्सल (बॉक्स) लुधियाना भेजा जाना था। इस पार्सल को हवाई मार्ग से दिल्ली भेजना था। एयरपोर्ट पर शाम को एयर इण्डिया के कर्मचारी एक्स रे मशीन से पार्सलों की जांच कर रहे थे। तभी कागज के बॉक्स में पिस्तौल नजर आते ही सभी हरकत में आ गए। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बॉक्स को खोला तो उसमें प्लास्टिक पैकिंग में एक पिस्तौल निकली।


सूचना मिलने पर पुलिस भी एयरपोर्ट पहुंची तथा बॉक्स को लेकर थाने पहुंची, जहां रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) के अधिकारी की शिकायत पर आम्र्स एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने आर्मोर से भी जांच करवाई। फिलहाल यह असली नजर आ रहा है, लेकिन जांच के बाद ही हथियार की पुष्टि हो पाएगी।


पुलिस का कहना है कि श्रीगंगानगर जिले में विजय नगर स्थित अरूण मेडिकल के जय कटारिया ने पंजाब के लुधियाना में रहने वाले किसी व्यक्ति के नाम यह पार्सल डाक विभाग की सेवा स्पीड पोस्ट के जरिए बुक करवाया था।


पहले ट्रेन और फिर हवाई मार्ग से जाना था पार्सल

जय कटारिया ने स्पीड पोस्ट से लुधियाना के लिए यह पार्सल बुक करवाया था। जो आरएमएस के मार्फत ट्रेन से जोधपुर आया था, जहां से इसे हवाई मार्ग से दिल्ली भेजा जाना था। दिल्ली से यह ट्रेन के माध्यम से अमृतसर जाता और वहां से लुधियाना पहुंचता।

महिला को झांसा देकर दिल्ली, आगरा व जयपुर घुमता रहा, दुष्कर्म का आरोपित हॉस्टल संचालक अब भुगतेगा ऐसी सजा

महिला को झांसा देकर दिल्ली, आगरा व जयपुर घुमता रहा, दुष्कर्म का आरोपित हॉस्टल संचालक अब भुगतेगा ऐसी सजा
महिला को झांसा देकर दिल्ली, आगरा व जयपुर घुमता रहा, दुष्कर्म का आरोपित हॉस्टल संचालक अब भुगतेगा ऐसी सजा
कोटा. दादाबाड़ी थाना क्षेत्र से करीब सवा तीन साल पहले एक महिला को झांसा देकर ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपित हॉस्टल संचालक को अदालत ने गुरुवार को 7 वर्ष कठोर कैद व दस हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

रोजड़ी निवासी एक व्यक्ति ने 30 जुलाई 2013 को दादाबाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें कहा था कि उसकी पुत्री का ससुराल में विवाद होने से बाद से ही वह पीहर में रह रही है।


उसकी पत्नी व पुत्री राजीव गांधी नगर स्थित बालाजी हॉस्टल स्थित मैस में खाना बनाने का काम करती हैं। इस कारण उसकी संचालक रंगबाड़ी विस्तार योजना निवासी मनीष राठौर से जान पहचाान थी।


इसी बात का फायदा उठाकर मनीष 11 जुलाई को दिन में उसे मकान दिखाने के बहाने बाइक पर बैठकर ले गया। वहां से दिल्ली व आगरा ले गया।




वहां दो दिन कमरे में रखकर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद जयपुर ले गया। वहां से 8 दिन बाद वापस घर छोड़ दिया। महिला के अदालत में बयान के बाद पुलिस ने 24 अगस्त को आरोपित को गिरफ्तार किया।




फरियादी के अधिवक्ता दिनेश कुमार नामदेव ने बताया कि महिला उत्पीड़न क्रम एक अदालत के न्यायाधीश ने दुष्कर्म का दोषी पाए जाने पर आरोपित मनीष राठौर को 7 साल कठोर कैद व दस हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया

रायपुर।पुलिसवालों ने 16 महिलाओं के साथ किया रेप: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग



रायपुर।पुलिसवालों ने 16 महिलाओं के साथ किया रेप: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक रिपोर्ट जारी करके बताया है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिसवालों ने कथित तौर पर 16 महिलाओं का बलात्कार किया है। इस मामले में आयोग ने सख्ती दिखाते हुए बलात्कार और यौन हिंसा को लेकर राज्य की रमन सिंह सरकार को भी नोटिस जारी किया है। आयोग ने इस तरह की हिंसा और यौन उत्पीड़न के लिए परोक्ष तौर पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिसवालों ने 16 महिलाओं के साथ किया रेप: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग


एनएचआरसी ने बस्तर से मिली शिकायत और अपनी जांच में प्रथम दृष्टतया पाया है कि पुलिसकर्मियों द्वारा 16 महिलाओं के साथ बलात्कार, यौन और शारीरिक हमला किया गया है। बस्तर वही जिला है, जहां के आईजी पुलिस आरपीएस कल्लूरी हैं, जिनकी तैनाती पर कई सामाजिक संगठन और अन्य समूह तानाशाही का आरोप लगा चुके हैं।




आईजी कल्लूरी ने बस्तर की आप नेता सोनी सोरी को सरेआम कथित तौर पर वैश्या तक कह दिया था। इसके साथ कल्लूरी बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार आलोक पुतुल को भी धमका चुके हैं। आयोग ने महिलाओं के उत्पीड़न की जांच के दौरान पाया कि पुलिसकर्मियों ने बीजापुर जिले के पेगदापल्ली, चिन्नागेलुर, पेद्दागेलुर, गुंडम और बर्गीचेरू गांवों में महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया।




यौन हिंसा और रेप के अलावा पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स को नुकसान भी पहुंचाया है। आयोग की टीम मौके पर सिर्फ 14 पीड़ितों का बयान ले पाई, जबकि एफआईआर में 34 महिलाएं पीड़ित थीं।




आयोग ने कहा, “इन घटनाओं की अधिकतर पीड़ित महिलाएं आदिवासी हैं। हालांकि किसी भी मामले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम लागू नहीं किया गया। इसी वजह से पीड़िताओं को एससी/एसटी एक्ट के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता भी नहीं मिल पायी।”




इस मामले में आयोग ने अपने मुख्य सचिव के माध्यम से राज्य सरकार को नोटिस भेजकर इस बात का कारण पूछा है कि क्यों नहीं इसे उनके लिए अंतरिम 37 लाख रुपये की आर्थिक मदद की अनुशंसा करनी चाहिए।




इसमें बलात्कार की आठ पीड़िताओं के लिए तीन-तीन लाख रुपये और यौन हमले की छह पीड़िताओं के लिए दो-दो लाख रुपये और शारीरिक हमले की दो पीड़िताओं के लिए 50-50 हजार रुपये शामिल हैं।

शनिवार, 7 जनवरी 2017

बाडमेर, लम्बित राजस्व प्रकरणों का शीध्र निस्तारण कर आम जन को राहत पहुचाएं - शर्मा



बाडमेर, लम्बित राजस्व प्रकरणों का शीध्र निस्तारण कर आम जन को राहत पहुचाएं - शर्मा
बाडमेर, 07 जनवरी। पिछले कई वर्षो से लम्बित राजस्व प्रकरणों का शीध्र निस्तारण कर आमजन को राहत पहुचाई जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने राजस्व न्यायालय वार बकाया प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए पुराने प्रकरणों विशेषकर तीन वर्ष से अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों पर विशेष ध्यान दिया जाकर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन, आरक्षण, विद्यालय खेल मैदान, श्मशान, कब्रिस्तान भूमि आरक्षण, सीएचसी, पीएचसी, एसएचसी, औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र तथा सार्वजनिक उपयोग के अन्य भवनों इत्यादि के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की तथा अभियान चलाकर 15 दिवस में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदया की घोषणा के अनुसार प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर एक आईटीआई केन्द्र होगा, जिसके लिए 16.5 बीघा जमीन चिन्हित की जाएगी। उन्होने आबादी विस्तार के प्रस्ताव के साथ सम्पूर्ण जानकारी भिजवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों की प्रगति की समीक्षा करते हुए शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने भामाशाह सुविधा शिविरों में भामाशाह नामांकन एवं सीडिंग में धीमी प्रगति वाले ब्लॉक में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने नई पेंशन स्वीकृति की शीध्र सीडिंग करने तथा भामाशाह कार्ड वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में न्यायालय वार बकाया म्युटेशन खोलने, विभाजन प्रस्ताव, सीमा ज्ञान, बैंक रहन, 16 एवं 17 सीसीए के प्रकरणों, कृषि पास बुक वितरण, तरमीम इत्यादि राजस्व संबंधी विभिन्न कार्यो की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पाक विस्थापितों को भूमि आवंटन के कब्जा देने के संबंध में केम्प आयोजित कर तथ्यात्मक रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विधानसभा प्रश्नों का शीध्र जवाब भिजवाने तथा मुख्यमंत्री बजट घोषणा की तत्काल क्रियान्विति करने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति की विस्तार के साथ समीक्षा की। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होने मार्च 2017 तक व्यक्तिगत शौचालयों के लक्ष्य पूर्ण करने तथा 50 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, आदर्श विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय, आदर्श पीएचसी, पेजयल परियोजनाओं के भूमि आवंटन एवं अवाप्ति संबंधी प्रकरणों, वन भूमि से संबंधित अमददरामद के प्रकरणों, खनन गतिविधियों की निगरानी एवं पर्यावरण सुरक्षा तथा अवैध खनन की रोकथाम, केशलेस डिजिटल ट्रांजेक्शन, लाईव ट्राजेक्शन आदि पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक समीक्षा पश्चात् आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होने बताया कि यह मुख्यमंत्री महोदया का समयबद्ध कार्यक्रम है। उन्होने सभी उपखण्ड अधिकारियों को सम्बन्धित कनिष्ठ अभियन्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर फिडर इम्पुमेन्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने रात्रि चौपाल के दौरान आम जन से समझाईस करने को कहा। इस दौरान डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता जी.आर. सिरवी ने बताया कि विद्युत सुधार के लिए मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान को चरणबद्ध समय सीमा के अन्तर्गत पूरा किया जाना है। जिले की कुल विद्युत छीजत मार्च, 17 तक 10.34 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि बाडमेर जिले में प्रथम चरण में कुल 347 फीडरों का चयन किया गया है एवं इसके लिए 347 फीडरों पर फीडर मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस योजना के तहत जिले में 347 फीडरों के मैटेनेस कार्य हेतु कार्यदेश जारी कर दिए गए है तथा 132 फीडरों पर कार्य पूर्ण कर दिया गया एवं एवं 166 फीडरों पर कार्य प्रगति पर है।

बैठक के प्रारम्भ में राज्य सरकार की फ्लेगशिप याजनाओं एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी के संबंध मे मूल्यांकन परीक्षा ली गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग नेमाराम परिहार, डिस्कॉम जी.आर. सिरवी, उप वन संरक्षक लक्ष्मण लाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।