5 राज्यों में चुनाव तारीखों को ऐलान, जानें-कब कहां होगी वोटिंग
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में सात फेज में वोटिंग होगी। यहां पहले फेज की वोटिंग 11 फरवरी को होगी। गोवा-पंजाब में 4 फरवरी और उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोटिंग होगी। मणिपुर में पहले फेज में 38 सीट के लिए 4 मार्च को चुनाव होंगे। दूसरे फेज में चुनाव 8 मार्च को होंगे। उत्तर प्रदेश में सात फेज में वोटिंग कराई जाएगी। पांच राज्य के चुनावों के नतीजों का ऐलान 11 मार्च को एक साथ किया जाएगा।चुनाव आयुक्त नसीद जैदी ने बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। जैदी ने कहा कि मतदाताओं को कलरफुल वोटर गाइड भी उपलब्ध कराई जाएगी। पोलिंग बूथ के बाहर सभी जानकारियों पोस्टर पर दी जाएंगी। इस पर नियमों का उल्लेख होगा। मतदाताओं के सहयोग के लिए भी बूथ बनाए जाएंगे। गोपनीयता बनाए रखने के लिए 30 इंच ऊंची स्टील और अन्य सामग्री से बनी छोटी केबिन का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान को दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जाएगा। सभी क्षेत्रों में मतदान जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। गोवा में वोट डालने के बाद एक पर्ची दी जाएगी।चुनाव आयोग ने इस बार अनूठी पहल की है। डिफेंस, पैरा मिलिट्री फोर्सेस में तैनात जवान इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट से वोट डाल सकेंगे। उम्मीदवारों को नॉमिनेशन पेपर पर फोटो लगाना होगा और उनको भारत का नागरिक होना चाहिए। कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए अलग से पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। कई जगहों पर ईवीएम पर नाम के साथ उम्मीदवारों का फोटो भी दिखेगा। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव में खर्च की सीमा 28 लाख होगी। वहीं, मणिपुर में उम्मीदवार 20 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बैंक में अकाउंट खोलवाना होगा और चंदे को यहां जमा कराना होगा।जानें-कब, कहां और कितने चरण में होगा चुनाव1. गोवा (40 सीटें)नोटिफिकेशन 11 जनवरी, लास्ट डेट नोमिनेशन 18 जनवरी बुधवार, स्कूटनी 19 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 21 जनवरी, 4 फरवरी 2017 शनिवार को मतदान।2. पंजाब (117 सीटें)11 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 18 जनवरी, स्कूटनी 19 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 21 जनवरी, 4 फरवरी 2017 शनिवार को मतदान।3. उत्तराखंड (70 सीटें)20 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 27 जनवरी, स्कूटनी 28 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 30 जनवरी, 15 फरवरी 2017 को मतदान।4. मणिपुर (60 सीटें)पहला फेज ( 38 सीटें): 8 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 15फरवरी , स्कूटनी 16 फरवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 18 फरवरी, 4 मार्च 2017 को मतदान।दूसरा फेज ( 38 सीटें): 11 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 18 फरवरी , स्कूटनी 20 फरवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 22 फरवरी, 8 मार्च 2017 को मतदान।5. उत्तर प्रदेश (403 सीटें) सात चरणों में चुनावपहला चरण (73 सीटें, 15 जिले) :17 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 24 जनवरी , स्कूटनी 31 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 27 जनवरी, 11 फरवरी 2017 को मतदान।दूसरा चरण (67 सीटें, 11 जिले) : 20 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 27 जनवरी, स्कूटनी 27 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 30 जनवरी, 15 फरवरी 2017 को मतदान।तीसरा चरण (69 सीटें, 12 जिले): 24 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 31 जनवरी, स्कूटनी 2 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 4 फरवरी, 19 फरवरी 2017 को मतदान।चौथा चरण (53 सीटें, 12 जिले): 30 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 6फरवरी , स्कूटनी 7 फरवरीतक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 9फरवरी, 23 फरवरी को मतदान।पांचवां चरण (52 सीटें): 2 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 9 फरवरी, स्कूटनी 11 फरवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 13 फरवरी, 27 फरवरी को मतदान।छठा चरण (49 जिले, 49 सीटें): 8 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 15 फरवरी, स्कूटनी 16 फरवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 18 फरवरी, 4 मार्च को मतदान।सातवां चरण (40 सीटें, 7 जिले) :11 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 18 फरवरी, स्कूटनी 20 फरवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 22 फरवरी, 8 मार्च को मतदान।सभी राज्यों में एक साथ आएगा परिणाम11 मार्च को सभी राज्यों के मतों की गिनती होगी और सभी राज्यों के परिणाम आएंगे।