बुधवार, 4 जनवरी 2017

भीनमाल । विधुत विभाग की लापरवाही : दे रहे है मौत को दावत



भीनमाल । विधुत विभाग की लापरवाही : दे रहे है मौत को दावत

मोदरान कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय जोड़वाड़ा में विधुत विभाग की लापरवाही के कारण आये दिन ये ढीले तार मौत को दावत दे रहे है ! फ़ोटो देख कर प्रतीत होता है की हादसा केसा हो सकता था उसमे खातेदारी की जमीन हो या आबादी क्षेत्र् में हो, आलम एक जैसा ही है पिछले दिनों ऐसे ही हादसे के कारण पूरा ट्रक आग के हवाले हो गया और एक व्यक्ति की मोके पर निर्दयी मौत हो गई ! ठीक उसी प्रकार आज आबादी क्षेत्र् इटो से भरे ट्रक को तार छु गए और गाव में लगी डी पि पर आग लग गई ! समय रहते लाइट कट गई, अन्यथा ट्रक ड्राइवर और खलासी मोके पर स्वाहा हो जाते ! मोके पर आर टी आई एक्टिविस्ट जगदीश आर राजपुरोहित ने वार्ड पंच रूपराम लोहार को कहा की ये जनप्रतिनिधिओ का कार्य है और वार्ड पंच ने कहा की हमने इन तारो की शिकायत जे ई इन, ए ई इन रामसीन को लिखित अवगत करवाया हुआ है फिर भी उनकी नींद नही उड़ रही है ! विभाग एवम् विभागीय कर्मचारियो से विशेष अपील है की इस हादसे के मंजर को देख कर तुरन्त प्रभाव् से पुरे गाव में आबादी क्षेत्र् में विधुत के सब तार की खिसाइ करे और हादसे के शिकार हो रहे लोगो को बचाये अन्यथा जिमेदारी विभाग एवम् लापरवाह अधिकारी की रहेगी । अधिकारियो को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें