जोधपुर। बनाड़ रोड राजस्थान अस्पताल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया।
पीड़िता का आरोप है कि उसे पड़ोस के दंपती ने नशीला शरबत पिलाया और वारदात को अंजाम देकर यौन शोषण करते रहे। अब पीड़िता ने पुलिस में इसकी शिकायत की है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 28 मई की दोपहर को वह घर में अकेली थी। तब पडोस के मकान में किराये पर रहने वाले ओम चौहान और उसकी पत्नी पूजा घर पर आए और उसको गर्मी होने का कहकर ठंडा शरबत पिलाया।
शरबत पीने के बाद उसके बेहोश होने के कारण आरोपी ओमप्रकाश ने उसके साथ बलात्कार किया और इस दौरान उसकी पत्नी पूजा ने उसका अश्लील वीडियो और फोटोज बना लिए।
करीब छह माह से आरोपी उसको उक्त फोटो और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर देहशोषण और धन की वसूली कर रहे हैं।
आरोपी दम्पती दो जनवरी को उसके घर पर आए और उसके दोनों भाईयो और मां को बताया कि अगर घर की बेटी की इज्जत बचाकर रखनी है तो उनको उक्त वीडियो और फोटोज लेने के बदले में एक लाख रूपए और सोने के जेवरात देने होंगे। इस पर पीड़िता और उसके परिजन मंडोर थाने पहुंचे।