बुधवार, 4 जनवरी 2017

भीनमाल ।विभागीय उदासीनता से न तो कोई स्टोरेज बना और न कोई अन्य स्रोत



भीनमाल ।विभागीय उदासीनता से न तो कोई स्टोरेज बना और न कोई अन्य स्रोत



--- माणकमल भण्डारी ---
भीनमाल । ईआर प्रोजेक्ट के तहत नर्मदा के पानी से हलक तर करने का सपना दस साल बाद भी साकार नहीं हो पाया है। विभाग की उदासीनता के चलते 2006 के बाद शहर में न तो पानी के स्टोरेज बने है एवं ना ही पानी का कोई अन्य स्रोत तलाशा गया है। हर साल विभाग में नए कनेक्शन बढऩे से शहर में पेयजल समस्या भी गहरा रही है। ईआर प्रोजेक्ट के तहत शहर सहित 307 गांवों को नर्मदा का नीर सुलभ करवाने के लिए चल रहा कार्य अब भले ही ठप पड़ा है।




ऐसे में 50 हजार से अधिक की आबादी वाले शहर में साल-दर-साल पेयजल की समस्या विकट हो रही है। सर्दी के मौसम में भी लोगों को पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है। शहर में पिछले छह माह से पांच से सात दिन के अंतराल में पेयजल आपूर्ति हो रही है। ऐसे में लोगों को महंगे दाम देकर टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। विभाग में 2006 में आठ हजार 281 नल कनेक्शन थे। अब तक नवम्बर 2016 तक शहर में 11 हजार 718 कनेक्शन हो गए है। विभाग में हर साल करीब 400 नए कनेक्शन होते है। (प.सं.)




पांच एसआर से होती है जलापूर्ति




शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए 200-300 केएल के पांच एसआर बने हुए है। इनमें से मालवीय नगर, कोर्ट परिसर, हाई स्कूल रोड, पुरानी टंकी व श्रीमाल नगर में पांच एसआर बने हुए है। पिछले दस साल में विभाग की ओर से शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए एक भी स्टोरेज का निर्माण नहीं करवाया गया है। पिछले दस साल में शहर का काफी विस्तार हुआ। कई नई कॉलोनियां बसने से शहर में पेयजल किल्लत की समस्या भी बढ़ गई है। शहर में पांच से सात दिन के अंतराल में पेयजल आपूर्ति हो रही है। हालांकि जलदाय विभाग की ओर से 2006 में शहर के जगजीवनराम कॉलोनी में एसआर का निर्माण करवाया, लेकिन वो एसआर लीकेज व छोटा होने से कोई उपयोग नहीं आ रहा है।







१ घंटे में खाली हो जाता एसआर




जलदाय विभाग में पेयजल आपूर्ति के लिए शहर में पांच एसआर बने हुए है। 10-15 साल पूर्व शहर में पानी आपूर्ति के दौरान एक एसआर करीब दो से ढाई घंटे में खाली होता था, लेकिन अब कनेक्शन बढऩे से एक एसआर एक घंटे में ही खाली हो जाता है।




इनका कहना है...




ईआर प्रोजेक्ट के तहत भीनमाल सहित 307 गांवों में नर्मदा का पानी पहुंचाने के लिए चल रहा कार्य बंद है। कार्य के लिए बजट नहीं मिला है।




अधीक्षण अभियंता, नर्मदा परियोजना वृत्त

कोटा पत्नी को जलाकर मारने वाले दरिंदे पति को उम्रकैद

कोटा  पत्नी को जलाकर मारने वाले दरिंदे पति को उम्रकैद
कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में करीब पौने तीन साल पहले पत्नी की जलाकर हत्या करने के आरोपित पति को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही, उसे 15 हजार रुपए जुर्माने से भी दंडित किया।

आकाश नगर बोरखेड़ा निवाासी उषा कंवर ने 1 अगस्त 2014 को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में झुलसी हालत में पुलिस को बयान दिए थे।

पत्नी को जलाकर मारने वाले दरिंदे पति को उम्रकैद


इसमें बताया था कि उसका विवाह पलायथा निवासी रणजीत सिंह के साथ करीब 6 साल पहले हुआ था। शादी के बाद से ही पति उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करता था।




उसके जेवरात भी शराब पर खर्च कर दिए। 31 जुलाई को दोपहर में जब वह स्कूल से घर आई तो उसका पति झगड़ा करने लगा। विरोध करने पर रणजीत ने स्टोव से केरोसिन निकाला और उस पर डालकर आग लगा दी।




इससे उसके कपड़ों में आग लग गई और वह बुरी तरह से झुलस गई। उसने खुद पर बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाई। इसके बाद परिजनों ने उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया।




वहां से तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी सास भंवर कंवर भी उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करती है।




बयान के आधार पर महिला थाना पुलिस ने पति व सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया। उपचार के दौरान 21 अगस्त को उषा की मौत हो गई।




पुलिस ने हत्या की धारा जोड़कर अनुसंधान शुरू किया। विशिष्ट लोक अभियोजक नित्येन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि महिला उत्पीड़न क्रम एक अदालत ने हत्या का दोषी पाए जाने पर आरोपित रणजीत को उम्रकैद व 15 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया, जबकि भंवर कंवर को संदेह का लाभ देते हुए दोष मुक्त कर दिया।

अमेठी।एक ही परिवार के 10 लोगों की गला रेतकर हत्या, मुखिया का शव फंदे से झूलता मिला

अमेठी।एक ही परिवार के 10 लोगों की गला रेतकर हत्या, मुखिया का शव फंदे से झूलता मिला
एक ही परिवार के 10 लोगों की गला रेतकर हत्या, मुखिया का शव फंदे से झूलता मिला
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक ही परिवार के दस लोगों की हत्या कर दी गर्इ। वहीं परिवार के मुखिया की लाश फंदे पर झूलती मिली है। एक ही परिवार के ग्यारह लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि परिवार के मुखिया की बेटी आैर पत्नी बच गर्इ।


ये मामला जिले के बाजार शुकुल थाने के महोना गांव का है। जहां दस लोगों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा गया। वहीं पर परिवार के मुखिया जमालुद्दीन का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। मृतकों में दो महिलाएं, एक पुरुष आैर आठ बच्चे हैं।


जमालुद्दीन की बेटी आैर उसकी पत्नी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी बेटी ने बताया कि रात को सोते वक्त घर के सभी सदस्यों को दवा पिलार्इ गर्इ थी। इसके बाद वे सब सो गए। सुबह जब रजार्इ हटाकर देखा तो सभी लोगों के गले कटे हुए थे।


घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही कर्इ थानों की पुलिस को भी मौके पर भेजा गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गर्इ है।




बताया जा रहा है कि मृतक जमालुद्दीन बैटरी आैर गैस सिलेंडर की रिपेयरिंग का काम करता था।

रांची।जिसके प्यार के लिए छोड़ा पति आैर बच्चों को उसी ने दोस्त के साथ मिलकर किया दुष्कर्म, हत्या की भी कोशिश



रांची।जिसके प्यार के लिए छोड़ा पति आैर बच्चों को उसी ने दोस्त के साथ मिलकर किया दुष्कर्म, हत्या की भी कोशिश


आप जिस पर विश्वास करते हैं वो ही शख्स यदि आपके विश्वास को ताेड़ दे तो फिर इससे ज्यादा दुख की बात आैर क्या हो सकती है। एक महिला ने अपने प्रेमी से शादी के लिए अपने दो बच्चों आैर पति को छोड़ दिया लेकिन उसी शख्स ने दोस्तों के साथ मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो महिला को लात-घूूंसों से जमकर पीटा गया। बाद में गला दबाकर हत्या की कोशिश की आैर उसे मरा समझकर वे भाग निकले।
जिसके प्यार के लिए छोड़ा पति आैर बच्चों को उसी ने दोस्त के साथ मिलकर किया दुष्कर्म, हत्या की भी कोशिश





आरोपी सुनीत साहनी टाटीसिल्वे का रहने वाला है। उसने अपने दोस्त किशन तिवारी के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के साथ दुष्कर्म किया आैर उसके बाद आरोपियों ने महिला की हत्या करने की भी कोशिश की। हालांकि महिला बच गर्इ।




आरोपी सुनीत का कहना है कि घरवाले उसे अक्सर दो बच्चों की मां से शादी करने की बात कहकर ताना मारा करते थे। साथ ही उसे छोड़ने के लिए दबाव डालने लगे। उसने बताया कि महिला के पूर्व पति ने भी फोन कर उसे छोड़ने के लिए कहा था। इससे वह डर गया था।




उसने कहा कि दोस्त किशन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। इसके लिए वे आॅटो से अनगड़ा के जरगा जंगल में अपनी पत्नी को पिकनिक के बहाने ले गया। जहां दोनों ने दुष्कर्म किया आैर फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। बाद में मरा समझकर दोनों वापस आ गए। हालांकि रात करीब दस बजे जब उसे होश आया तो वह एक बाइक वाले से लिफ्ट मांगकर बाजार के पास तक पहुंची आैर बाद में स्थानीय लोगों के साथ टाटीसिल्वे थाने में रिपोर्ट दर्ज करार्इ।




महिला उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली है आैर उसके दो बच्चे भी हैं। इनमें एक छह साल का बेटा आैर पांच साल की बेटी है। सुनीत भी बलिया का ही रहने वाला है। वह वेल्डिंग का काम करता है। महिला ने बताया कि शादी के सात साल बाद दोंनों चोरी छिपे मिलने लगे आैर इसे लेकर महिला की अपने पति से झगड़ा भी हुआ था। बाद में दोनों घर से भी भाग गए थे। 15 दिनों बाद जब दोनों को पकड़ा गया तो सहमति से सुनीत के साथ शादी करा दी गर्इ।

जयपुर राजस्थान में दिल्ली गैंगरेप जैसी हैवानियत: पूरी तरह ठीक होने की उम्मीदें कम, ऑपरेशन भी संभव नहीं



जयपुर राजस्थान में दिल्ली गैंगरेप जैसी हैवानियत: पूरी तरह ठीक होने की उम्मीदें कम, ऑपरेशन भी संभव नहीं
राजस्थान में दिल्ली गैंगरेप जैसी हैवानियत: पूरी तरह ठीक होने की उम्मीदें कम, ऑपरेशन भी संभव नहीं

चूरू के सारंगसर में रेप के बाद दरिंदों की हैवानियत की शिकार हुई 15 वर्षीय किशोरी की रीढ़ की हड्डी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पीडि़ता के उपचार में जुटे एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अभी रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन करें या नहीं यह संशय बना हुआ है।




हड्डी के साथ ही किशोरी की कॉर्ड भी टूट चुके हैं, जिनका ऑपरेशन संभव नहीं है और फिजियोथैरेपी से उपचार की उम्मीद है। उसकी पसलियां भी टूटी हुई हैं। वहीं चिकित्सकों की एक टीम आज फिर किशोरी की सेहत का परीक्षण करेगी।




24 दिसंबर की काली रात

थानाधिकारी प्रहलाद राय ने बताया कि 24 दिसम्बर की रात को किशोरी घर में एक कमरे में पढ़ाई कर रही थी। परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। रात करीब 11.30 बजे भौमपुरा निवासी आरोपित राकेश भार्गव व उसका एक रिश्तेदार घर में जा घुसे।




गैंगरेप के बाद युवती की रीढ़ की हड्डी-पसलियां तोड़ी व फोड़ दी आंख




किशोरी का मुंह बंद कर बाइक पर बैठाकर गांव से एक किलोमीटर दूर चरला रोड पर निर्जन स्थान पर ले गए। वहां दुष्कर्म के बाद दोनों ने किशोरी को जान से मारने प्रयास किया। उस पर बाइक चढ़ा दी, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी व पसलियां टूट गई। दरिंदों ने किशोरी की आंख तक फोड़ दी और शरीर पर जगह-जगह चोट पहुंचाई। फिर लहूलुहान हालत में उसे छोड़ भागे।

अगले दिन यानी 25 दिसंबर को दोपहर बाद आरोपी राकेश के माता-पिता ने किशोरी की मां को सूचना दी कि तुम्हारी बेटी लहूलुहान हालत में पड़ी है। तब किशोरी की मां उनके गांव ढाणी भौमपुरा पहुंची, जिसके बाद किशोरी को सुजानगढ़ अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर से उसे जयपुर रेफर किया गया। मामले में आरोपी राकेश को सांडवा तथा कालूराम को रामगढ़ शेखावाटी के पास रामसीसर गांव से हिरासत में ले लिया गया है।

5 राज्यों में चुनाव तारीखों को ऐलान, जानें-कब कहां होगी वोटिंग

5 राज्यों में चुनाव तारीखों को ऐलान, जानें-कब कहां होगी वोटिंग
5 राज्यों में चुनाव तारीखों को ऐलान, जानें-कब कहां होगी वोटिंग

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में सात फेज में वोटिंग होगी। यहां पहले फेज की वोटिंग 11 फरवरी को होगी। गोवा-पंजाब में 4 फरवरी और उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोटिंग होगी। मणिपुर में पहले फेज में 38 सीट के लिए 4 मार्च को चुनाव होंगे। दूसरे फेज में चुनाव 8 मार्च को होंगे। उत्तर प्रदेश में सात फेज में वोटिंग कराई जाएगी। पांच राज्य के चुनावों के नतीजों का ऐलान 11 मार्च को एक साथ किया जाएगा।




चुनाव आयुक्त नसीद जैदी ने बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। जैदी ने कहा कि मतदाताओं को कलरफुल वोटर गाइड भी उपलब्ध कराई जाएगी। पोलिंग बूथ के बाहर सभी जानकारियों पोस्टर पर दी जाएंगी। इस पर नियमों का उल्लेख होगा। मतदाताओं के सहयोग के लिए भी बूथ बनाए जाएंगे। गोपनीयता बनाए रखने के लिए 30 इंच ऊंची स्टील और अन्य सामग्री से बनी छोटी केबिन का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान को दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जाएगा। सभी क्षेत्रों में मतदान जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। गोवा में वोट डालने के बाद एक पर्ची दी जाएगी।




चुनाव आयोग ने इस बार अनूठी पहल की है। डिफेंस, पैरा मिलिट्री फोर्सेस में तैनात जवान इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट से वोट डाल सकेंगे। उम्मीदवारों को नॉमिनेशन पेपर पर फोटो लगाना होगा और उनको भारत का नागरिक होना चाहिए। कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए अलग से पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। कई जगहों पर ईवीएम पर नाम के साथ उम्मीदवारों का फोटो भी दिखेगा। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव में खर्च की सीमा 28 लाख होगी। वहीं, मणिपुर में उम्मीदवार 20 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बैंक में अकाउंट खोलवाना होगा और चंदे को यहां जमा कराना होगा।




जानें-कब, कहां और कितने चरण में होगा चुनाव




1. गोवा (40 सीटें)




नोटिफिकेशन 11 जनवरी, लास्ट डेट नोमिनेशन 18 जनवरी बुधवार, स्कूटनी 19 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 21 जनवरी, 4 फरवरी 2017 शनिवार को मतदान।




2. पंजाब (117 सीटें)




11 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 18 जनवरी, स्कूटनी 19 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 21 जनवरी, 4 फरवरी 2017 शनिवार को मतदान।




3. उत्तराखंड (70 सीटें)




20 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 27 जनवरी, स्कूटनी 28 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 30 जनवरी, 15 फरवरी 2017 को मतदान।




4. मणिपुर (60 सीटें)

पहला फेज ( 38 सीटें): 8 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 15फरवरी , स्कूटनी 16 फरवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 18 फरवरी, 4 मार्च 2017 को मतदान।




दूसरा फेज ( 38 सीटें): 11 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 18 फरवरी , स्कूटनी 20 फरवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 22 फरवरी, 8 मार्च 2017 को मतदान।




5. उत्तर प्रदेश (403 सीटें) सात चरणों में चुनाव




पहला चरण (73 सीटें, 15 जिले) :17 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 24 जनवरी , स्कूटनी 31 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 27 जनवरी, 11 फरवरी 2017 को मतदान।




दूसरा चरण (67 सीटें, 11 जिले) : 20 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 27 जनवरी, स्कूटनी 27 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 30 जनवरी, 15 फरवरी 2017 को मतदान।




तीसरा चरण (69 सीटें, 12 जिले): 24 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 31 जनवरी, स्कूटनी 2 जनवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 4 फरवरी, 19 फरवरी 2017 को मतदान।




चौथा चरण (53 सीटें, 12 जिले): 30 जनवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 6फरवरी , स्कूटनी 7 फरवरीतक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 9फरवरी, 23 फरवरी को मतदान।




पांचवां चरण (52 सीटें): 2 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 9 फरवरी, स्कूटनी 11 फरवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 13 फरवरी, 27 फरवरी को मतदान।




छठा चरण (49 जिले, 49 सीटें): 8 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 15 फरवरी, स्कूटनी 16 फरवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 18 फरवरी, 4 मार्च को मतदान।




सातवां चरण (40 सीटें, 7 जिले) :11 फरवरी को नोटिफिकेशन, लास्ट डेट नोमिनेशन 18 फरवरी, स्कूटनी 20 फरवरी तक पूरी, विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 22 फरवरी, 8 मार्च को मतदान।




सभी राज्यों में एक साथ आएगा परिणाम




11 मार्च को सभी राज्यों के मतों की गिनती होगी और सभी राज्यों के परिणाम आएंगे।

जोधपुर। बनाड़ रोड राजस्थान अस्पताल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया।

जोधपुर। बनाड़ रोड राजस्थान अस्पताल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया।

Married woman raped, blackmailed by neighbour
पीड़िता का आरोप है कि उसे पड़ोस के दंपती ने नशीला शरबत पिलाया और वारदात को अंजाम देकर यौन शोषण करते रहे। अब पीड़िता ने पुलिस में इसकी शिकायत की है।




पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 28 मई की दोपहर को वह घर में अकेली थी। तब पडोस के मकान में किराये पर रहने वाले ओम चौहान और उसकी पत्नी पूजा घर पर आए और उसको गर्मी होने का कहकर ठंडा शरबत पिलाया।




शरबत पीने के बाद उसके बेहोश होने के कारण आरोपी ओमप्रकाश ने उसके साथ बलात्कार किया और इस दौरान उसकी पत्नी पूजा ने उसका अश्लील वीडियो और फोटोज बना लिए।




करीब छह माह से आरोपी उसको उक्त फोटो और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर देहशोषण और धन की वसूली कर रहे हैं।




आरोपी दम्पती दो जनवरी को उसके घर पर आए और उसके दोनों भाईयो और मां को बताया कि अगर घर की बेटी की इज्जत बचाकर रखनी है तो उनको उक्त वीडियो और फोटोज लेने के बदले में एक लाख रूपए और सोने के जेवरात देने होंगे। इस पर पीड़िता और उसके परिजन मंडोर थाने पहुंचे।

जैसलमेर एसीबी ने आठ हजार की रिश्वत लेते पंचायत समिति जेटीए बगाराम को दबोचा !

जैसलमेर एसीबी ने आठ हजार की रिश्वत लेते पंचायत समिति जेटीए बगाराम को दबोचा !

जैसलमेर एसीबी ने आठ हजार की रिश्वत लेते पंचायत समिति जेटीए बगाराम को दबोचा !
जैसलमेर में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए जिले की पंचायत समिति जेटीए बगाराम को 8 हजार की रिश्वत लेते दबोचा है। एसीबी के अनुसार जेटीए बगाराम ने यह रिश्वत नरेगा में कार्य कराने के बदले में मांगी थी। एसीबी ने बुधवार सुबह बगाराम को गिरफ्तार कर घर और ऑफिस की तलाशी ली जा रही है।




जैसलमेर एसीबी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर बांदा निवासी अरबान खां के पिता के नाम से नरेगा में टांका निर्माण स्वीकृत हुआ था। इसके तहत 180000 रुपय राशि में 60हजार लेबर और 1.20लाख मटेरियल के लिए स्वीकृत हुए थे। परिवादी ने टांका निर्माण कर पंचायत सम में तैनात कनिष्ट तकनीकी सहायक बगाराम से निरीक्षण भी करवा लिया।




लेकिन आरोपी जेटीए निरीक्षण के बाद भी नरेगा कार्यो के लिए निर्धारित महापुस्तिका में इंद्राज नही कर रहा था। गौरतलब है कि इसी पुस्तिका में इंद्राज के बाद ही प्रार्थी को स्वीकृत राशि का भुगतान हो सकता था।




काफी दिनों चक्कर कटवाने के बाद कल आरोपी ने इंद्राज के बदले रिश्वत की मांग की, जिसपर परिवादी ने एसीबी ने शिकायत दी और एसीबी सत्यापन में पहले 13000. फिर 9000 रुपय रिश्वत पर बात तय हुई। आरोपी ने 1000 रु मौके पर ही ले लिए जबकि 8000 रु बुधवार को देने तय हुए।




एसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक गंगानगर पदमपुर के रहने वाले जेटीए बगाराम ने परिवादी को रिश्वत लेकर घर पर बुलाया और जैसे ही एसीबी टीम को इशारा मिला बगाराम को रंगे हाथो दबोच लिया गया। एसीबी टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाड सिंह ने किया ।




बाड़मेर आश्रय स्थल टाउन हॉल का किया निरीक्षण

बाड़मेर  आश्रय स्थल टाउन हॉल का किया निरीक्षण



बाड़मेर आवास विहीन लोगो की सुविधा के लिए राष्ट्रिय आजीविका मिशन नगर परिषद बाड़मेर द्वारा टाउन हॉल के आगे संचालय आश्रय स्थल का आयुक्त श्रवण विश्नोई और जिला परिवहन अधिकारी डी डी मेघानी ने प्रबंध कमिटी सदस्य चन्दन सिंह भाटी ,राष्ट्रिय आजीविका मिशन के बाड़मेर प्रभारी भंवरू खान के साथ निरीक्षण किया ,आश्रय स्थल में व्यवस्थाए अच्छी पाई गयी ,तथा भवन की साफ़ सफाई बेहतरीन मिली ,आश्रय स्थल के मुख्य द्वार के आगे टेक्सी चालको द्वारा वाहन खड़े कर देने से स्थल आने वाले लोगो को परेशानी होती देख  बाहर कड़ी सारी टेक्सियों को हटवाया तथा आश्रय स्थल के आगे नॉन वेंडिंग और नो पार्किंग के बोर्ड लगाने के निर्देश प्रभारी को दिए ,आयुक्त ने आश्रय स्थल में भोजनशाला शुरू कराने के लिए दानदाताओ का सहयोग लेने की बात कही ,उन्होंने कहा की दान दाताओ को आश्रय स्थल की व्यवस्था बेहतरीन करने करने के लिए दानदाताओ का सहयोग ले ,जिला परिवहन अधिकारी मेघानी से आश्रय स्थल की व्यवस्थाओ की तारीफ करते हुए इसे और बेहतर बनाने की बात कही , प्रबंध कमिटी सदस्य चन्दन सिंह भाटी ने बताया की भामाशाओं से आश्रय स्थल में अतिरिक्त पलँग ,चद्दर ,रजाई ,पथार्ने ,कम्बल ,तकिये सहित बाल्टी ,कूलर ,टी टी ,वाटर कूलर ,गीजर आदि लगाने के प्रयास चल रहे हैं ,स्थल के कार्मिको को सख्त निर्देश दिए गए की यात्री कभी भी ,किसी भी वक़्त आये उन्हें परिचय पत्र लेकर एंट्री कर प्रवेश दे ,आयुक्त ने आश्रय स्थल के बाहर नियमावली और प्रबंध कमिटी के सदस्यो और कार्मिको के मोबाइल नम्बर लिख बेनर लगाने के निर्देश दिए ,

मंगलवार, 3 जनवरी 2017

डूंगरपुर.पुलिसकर्मी की पांच साल की बच्ची को चचेरे भाई ने बनाया हवस का शिकार



डूंगरपुर.पुलिसकर्मी की पांच साल की बच्ची को चचेरे भाई ने बनाया हवस का शिकारपुलिसकर्मी की पांच साल की बच्ची को चचेरे भाई ने बनाया हवस का शिकार


बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार शाम पुलिसकर्मी की पांच साल की मासूम बच्ची को चचेरे भाई ने ही हवस का शिकार बनाकर भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। बच्ची को रात्रि में जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे उदयपुर रैफर किया है।




पुलिस उपाधीक्षक माधोसिंह सोढ़ा ने बताया कि मंगलवार शाम को बच्ची घर पर अकेली थी। इस दौरान चचेरे भाई ने उससे दुष्कर्म किया। माता-पिता के घर आने पर बच्ची ने आप बीती बताई। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पर आए तथा रिपोर्ट दर्ज कराई। उपनिरीक्षक पन्नेसिंह महिला कांस्टेबल के साथ बच्ची को लेकर जिला अस्पताल आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद पर्याप्त जांच सुविधा नहीं होने से देर रात उदयपुर रैफर किया। पुलिस के अनुसार आरोपित चचेरा भाई नाबालिग है। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाड़मेर.बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, यहां कर दिया इतनी मात्रा में अफीम बरामद



बाड़मेर.बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, यहां कर दिया इतनी मात्रा में अफीम बरामद


बाड़मेर पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भाडखा स्थित होटल से एक तस्कर को गिरफ्तार उसके कब्जे से 2 किलो 150 ग्राम अफीम बरामद की है। ग्रामीण पुलिस थानाधिकारी धन्नापुरी ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी रोकथाम व धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंगला के निर्देशानुसार उप अधीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए भाडण्खा कस्बे में होटल संचालक के यहां पुलिस ने दबिश दी।




इस दौरान आरोपित हुकमाराम (45) पुत्र उमाराम सियाग निवासी दुर्गोणियों का तला लुणाड़ा हाल भाडखा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 150 ग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के एएसआई रूपाराम, किशनाराम, युसूफ खां, पदमपुरी, हिम्मतसिंह, नरपतसिंह, नरेन्द्र, आसूराम आदि का कार्रवाई में योगदान रहा।

चूरू अवैध शराब से भरी पिक आप बरामद


चूरू अवैध शराब से भरी पिक आप बरामद 

चूरू  पुलिस थाना तारानगर   हनुमानसिहं एच.सी. न 67मय मुलाजमान श्री भूराराम कानि. 879,श्री रोहताष कानि.1182 ,श्रीमामराज कानि. 1197 ,सुरेन्द्र कानि. 957 जगदीश प्रसाद कानि.1140जीप सरकारी DRबलजेन्द्र कुमार न 689 के वास्ते करने गस्त व अवैध कार्यो की चैकिग हेतु रवाना मौजा ,भनीण, कालवास,को हुआ। गस्त करता हुआ वक्त 5.40PM पर कालवास रोड़ नजद डाबड़ी बड़ी पहुँचा तो सामने से एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप गाड़ी आई। जो पुलिस को देखकर पिकअप गाडी को वापिस घुमायी व वापस कालवास की तरफ भागने लगा तो जीप सरकारी को तुरन्त गाड़ी पिकअप के आगे लगाई तब पिकअप न. RJ. 49GA 1348 चालक मौजा डाबड़ी बडी के ठेका के आगे मैन रोड़ पर गाड़ी को छोड़कर भागगया | गाडी को चैक किया तो गाडी में152कार्टनढोला मारू देशी सादा शराब के पव्वे भरे हुए है। जिस पर सभी कार्टूनो को खोलकर देखा तो सभी कार्टूनो मे 48-48 ढोला मारू देसी सादा शराब 180मि.ली.राजस्थाेन निर्मित के भरे हुए है जो कुल 7296पव्वे है जिस को जरीये फर्द जप्त  कर मुकदमा नम्बर 04/2017 धारा 19/54 ,54कREX ACT पुलिस थाना तारानगर में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भु किया गयाा 


अजमेर जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण



अजमेर जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने पूरे जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

अजमेर, 3 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार आज मंगलवार को जिलेभर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को तत्काल दूर करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।

जिला कलक्टर के निर्देश पर जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों ने आज अपने-अपने क्षेत्रा में संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आयुर्वेद औषद्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ की उपस्थिति, केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाए, आउटडोर की स्थिति, प्रसव की संख्या, लेबोरेट्री जांच, निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता, भवन की स्थिति, स्वच्छता, चिकित्सा अधिकारियों का मुख्यालय पर ठहराव सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गई।

सभी उपखण्ड अधिकारियों ने अपने क्षेत्रा के अधिकारियों के अलग-अलग दल बनाकर औचक निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर स्वास्थ्य केन्द्र बन्द पाए गए। कुछ जगह चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ऐसे प्रकरणों में अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।




अजमेर और पुष्कर को कैशलेस बनाने के लिए निकाली रैली
अजमेर, 3 जनवरी। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा कैशलेस समाज को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत आज बैंक आॅफ बड़ौदा के कर्मचारियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।

अजमेर में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम किशोर कुमार तथा क्षेत्राीय प्रबंधक श्री एम.एस.मेहनोत ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अजमेर में करीब 40 वाहनों के साथ रैली निकाली गई। लीड बैंक अधिकारी श्री आर.के.जांगिड़ ने बताया कि बैंक आॅफ बड़ौदा के कर्मचारियों ने अजमेर शहर के विभिन्न मार्गों पर तथा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय ब्रांच से वैशाली नगर स्थित रिजनल कार्यालय तक रैली निकाली तथा लोगों को कैशलेस ट्रांजेक्शन के प्रति जागरूक किया। इसी तरह पुष्कर में चूुंगी नाका से ब्रह्माजी मन्दिर तक रैली निकाली गई। दोनों ही स्थानों पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित कर कैशलेस समाज के फायदो से अवगत कराया। गौरतलब है कि हाल ही में अजमेर जिले को कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए देश के 5 सर्वश्रेष्ठ जिलो में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर जिले में कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल को सम्मानित किया था। जिले में अजमेर व पुष्कर शहरों सहित 26 गांवों को कैशलेस बनाने के प्रयास किए जा रहे है।




पुस्तक का लोकार्पण
अजमेर, 3 जनवरी। सूचना केन्द्र में मंगलवार को आकार ग्रुप की वार्षिक चित्राकला प्रदर्शन्ी के उद्घाटन के अवसर पर कुमारी नीहारिका राठौड़ की स्वरचित पुस्तक राजस्थान के विशिष्ट आकल्पन एवं कर्तन कला का लोकार्पण पद्मश्री साहित्यकार सी.पी. देवल के करकमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक महेश चन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे। पुस्तक राजस्थान के राज्य पशु के अलंकरण पर आधारित है जो संदर्भित विषय को कलात्मक पक्ष के साथ प्रस्तुत करती है।

पुस्तक की लेखिका कुमारी राठौड़ ने कहा कि लोक जीवन से जुड़े आग्रह द्वारा लिखित यह पुस्तक राजस्थान के विशिष्ट आकल्पन एवं कर्तन कला के अंतर्गत कर्तन कला जैसे अनूठे विषय पर शिल्पगत आग्रह का सुन्दर आयाम प्रस्तुत करती है। पुस्तक नवीन कला विषयाधारित शोध हेतु एक नूतन पक्ष रखती है। ज्ञातव्य है कि उक्त विषय क्षेत्रा में पुस्तक अद्वितीय प्रयास है जो कर्तन कला के कलात्मक पक्ष का सामान्य जनजीवन से वादात्म्य स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।


स्मार्ट सिटी के संबंध में समीक्षा बैठक कल
अजमेर, 3 जनवरी। स्मार्ट सिटी बनाए जाने के संबंध में समीक्षात्मक बैठक कल बुधवार को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

अजमेर थीम आधारित होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस



अजमेर थीम आधारित होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

अजमेर, 3 जनवरी, 2017। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को मनाया जाने वाला 7वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस युवा एवं भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण की थीम पर आधारित होगा। स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत 12 जनवरी से 14 जनवरी तक जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने क्षेत्रा के विद्यालयों में भ्रमण कर कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत 15 से 17 आयु वर्ग के विद्यार्थियों से निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया पर वार्ता करेंगे।




तीन वर्ष के आयोजन के संबध में बैठक 7 को
अजमेर, 3 जनवरी, 2017। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 12 से 19 जनवरी तक आजाद पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बैठक शनिवार 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। इस संबध में फील्ड विजीट शुक्रवार को प्रातः 11 बजे आजाद पार्क में होगी।




खादी बोर्ड के अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 3 जनवरी, 2017। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष शंभु दयाल बडगूजर बुधवार 4 जनवरी को अजमेर पहुचेंगे। वे स्थानीय कार्यक्रमोें में भाग लेने के उपरान्त खादी संस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।




चित्राकला प्रतियोगिता 10 जनवरी को
अजमेर, 3 जनवरी, 2017। किशनगढ़ क्षेत्रा में प्रत्येक मतदाता की महत्ता के प्रति जागरूक करने के लिए चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

किशनगढ़ के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चित्राकला प्रतियोगिता एवरी वोट काउंटस की थीम पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में मंगलवार 10 जनवरी को प्रातः 10 बजे आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किशनगढ़ एवं अरांई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान से सम्पर्क किया जा सकता है।
पशु पालन विभाग की दो दिवसीय कार्यशाला 4 जनवरी से
अजमेर, 3 जनवरी, 2017। पशुओं में रोगों के नियंत्राण, रोकथाम एवं बचाव के लिए दो दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षिण कार्यशाला का आयोजन बुधवार 4 जनवरी से टोडरमल लेन जवाहर स्कूल के सामने स्थित राजीव गांधी विद्या भवन में किया जाएगा।

पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. जी.एल.मीना ने बताया कि इस प्रशिक्षिण कार्यशाला में अजमेर संभाग के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु धन सहायक भाग लेंगे। इसमें बुधवार को पैरावैट्स तथा गुरूवार को वैट्स के लिए पृथ्क-पृथ्क सत्रा आयोजित होंगे। पशुपालन विभाग अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रोग प्रकोप से निपटने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इससे भविष्य में संभावित रोग प्रकोप की स्थिति में विभाग द्वारा त्वरित गति से उसके रोकथाम एवं बचाव की कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के प्रोफेसर डाॅ. सुनील मेहरचन्दानी, पी. पी. आर. के रोग तथा डाॅ. पंकज कुमार, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, एफ. एम. डी. विषय पर व्याख्यान देंगे। भीलवाड़ा के डाॅ. तरूण गौड़ ब्रूसेलोसिस विषय पर जानकारी देंगे तथा डाॅ. आलोक खरे रोग प्रकोप की स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लागू एनिमल डिसीज एक्ट के बारे में जानकारी देंगे। कार्यशाला के प्रथम चरण में डाॅ. भवानी सिंह राठौड़, अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य), पशु पालन विभाग, ऐसे रोगों से निपटने के लिए पशु चिकित्सकों की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे। कार्यशाला के दूसरे दिन पशु पालन विभाग, जयपुर के निदेशक, डाॅ.अजय कुमार गुप्ता प्रतिभागियों को दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे।




सरकार के तीन वर्ष के कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
अजमेर, 3 जनवरी, 2017। वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों एवं आजाद पार्क में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को अंजाम दने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार सेंगवा को नोडल अधिकारी एवं सहायक कलक्टर (मुख्यालय) को सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।




एक मिलीयन से अधिक लोगो ने किया मास्टर क्लास में पंजीयन
सोनाक्षी सिन्हा ने किया ट्वीट

भारत दिखा रहा है विश्व को आध्यात्मिक राह

अजमेर, 3 जनवरी, 2017। हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा आयोजित 3 दिवसीय आॅनलाईन निःशुल्क मास्टर क्लास में अब तक एक मिलीयन से भी अधिक व्यक्तियों ने अपना पंजीयन करवाकर ध्यान का लाभ उठाया। संस्थान द्वारा किए गए इस आयोजन पर अभिनेत्राी सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट करके सभी को नए साल पर ध्यान सीखने का आह्वान किया।

अभिनेत्राी सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्वीट में कहा कि इस नए वर्ष पर अपने व्यक्तिगत सर्वोत्तम को हां कहने का समय है। इसके लिए हार्टफुलनेस संस्थान के लर्न टू मेडिटेट एवं मास्टर क्लास को अपनाना उपयुक्त रहेगा। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ हार्टफलनेस के लिंक का भी जिक्र किया है।

हार्टफुलनेस संस्थान के अजमेर केन्द्र समन्वयक भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि संस्थान के मार्गदर्शक एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री कमलेश डी.पटेल (दाजी) द्वारा 3 दिवसीय आॅनलाईन मास्टर क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत मंगलवार तक विश्व में एक मिलीयन से भी अधिक व्यक्तियों ने अपना पंजीयन करवाया तथा प्राप्त लिंक के माध्यम से आॅनलाइन कक्षा अटेंड की। इसके माध्यम से समग्र कुशलक्षेम एवं कल्याण के लिए तनाव मुक्ति, ध्यान तथा मन का निर्मलीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें हृदय पर ध्यान करके प्राणाहुति (प्राणस्य प्राणः) का अनुभव प्राप्त किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को शुद्धिकरण के बारे में अभ्यास करवाया गया। शुद्धिकरण के दौरान दिव्य ऊर्जा हृदय के माध्यम से प्रवेश करके सिर से लेकर सम्पूर्ण मेरूदण्ड की सफाई कर देती है। अवचेतन मन पर विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से पड़ने वाली छापों को साफ किया जा सकता है। एक गुलाब का पुष्प देखने से उसके सुगंध, फिर छूने तथा अंत में उसे तोड़ने का भाव जाग्रत होता है। जिससे मन एवं आत्मा पर छापे उत्र्कीण हो जाती है और हमारी मूल स्थिति को ढ़क देती है। इस पद्धति से शुद्धिकरण करने से भारीपन, चिड़चिड़ापन एवं गुस्से से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। बुधवार को आॅनलाइन कक्षा ध्यान की गहराई बढ़ाने पर केन्द्रित रहेगी।

जालोर जिला कलक्टर की तीन स्थानों पर रात्रि चैपालें



जालोर जिला कलक्टर की तीन स्थानों पर रात्रि चैपालें
जालोर 3 जनवरी -जिला कलक्टर अनिल गुप्ता जनवरी माह में तीन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर रात्रि चैपाल करते हुए ग्रामीणजनों की जन समस्याओं को सुनेगें

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता 6 जनवरी को बागोडा उपखण्ड क्षेत्रा के धुम्बडिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपाल करेगे वही 13 जनवरी को सायला उपखण्ड के माण्डवला तथा 27 जनवरी को सांचैर उपखण्ड के विरोल ग्राम में सायं 5 बजे से रात्रि चैपाल कार्यक्रम करेंगे तथा उपस्थित ग्रामीणजनों की जन समस्याओं को सुनेगे।

---000---

जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक 4 को
जालोर 3 जनवरी - जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की तृतीय त्रौमासिक बैठक 4 जनवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की वर्ष 2016-17 की तृतीय त्रौमासिक बैठक 4 जनवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

---000---

अजा के 3 व्यक्तियों को 2.25 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
जालोर 3 जनवरी - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में अनूसचित जातियों के व्यक्तियों पर होने वाले उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए 3 अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को 2 लाख 25 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिले में अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों पर होने वाले उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए बावतरा निवासी श्रीमती सीता पुत्राी उकाराम पत्नी भमराराम जाति बांसफोड व श्रीमती गीता पुत्राी बागाराम पत्नी जोगाराम तथा धानता निवासी मोहन पुत्रा करणाजी जाति मेधवाल को अनुसूचित जाति कल्याण मद से 75-75 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

---000---