गुरुवार, 22 दिसंबर 2016

बाड़मेर राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम मार्च 2017 से रोटा वायरस वैक्सीन टीकाकरण में होगा शामिल



बाड़मेर राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम

मार्च 2017 से रोटा वायरस वैक्सीन टीकाकरण में होगा शामिल


बाड़मेर, 22 दिसंबर। प्रदेश में राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी में आगामी मार्च माह से दस्त रोग प्रतिरक्षक रोटा वायरस टीका शामिल कर बच्चों को यह वैक्सीन लगाना प्रारंभ किया जाएगा। रोटा वायरस वैक्सीन की 5 गुलाबी रंग की बूंदे 6, 10 और 14 सप्ताह की उम्र में नियमित टीकाकरण के साथ पिलाई जाएगी।

केन्द्र सरकार ने दो वर्ष तक की उम्र बच्चों की अकाल मृत्यु में दस्त के मुख्य कारण को ध्यान मंे रखते हुए रोटा वायरस वैक्सीन को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, हरियाणा एवं आंध्रप्रदेश में यह वैक्सीन नियमित टीकाकरण में शामिल है। भारत में 13 प्रतिशत बच्चों की डायरिया से मौत होती है एवं 40 प्रतिशत बच्चों को दस्त होने के कारण चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार की आवश्यकता होती है। विश्व में 81 देशों में पहले से पूर्ण सुरक्षित एवं मीठे स्वाद वाला यह रोटा वायरस वैक्सीन बच्चों को लगाया जाता है। आगामी मार्च माह से प्रदेश में भी समस्त बच्चों को निर्धारित प्रावधानों के अनुसार लगाने प्रारंभ हो जाएंगे। मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने बताया कि रोटा वायरस वैक्सीन के बारे में समस्त जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारियों, पीएचसी-सीएचसी के चिकित्सा प्रभारियों एवं जिला आईईसी समन्वयकों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि एक वैक्सीन वायल में 10 खुराकें होंगी एवं इनका वायल खोलने के बाद अधिकतम चार घंटे तक ही उपयोग किया जा सकेगा। इन्हें ़2 डिग्री से ़8 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर सतर्कतापूर्वक रखने के निर्देश दिए गए हैं।

वाहनों में बकाया कर पर ब्याज में मिलेगी छूट

बाड़मेर, 22 दिसंबर। विभिन्न श्रेणी के वाहनों में बकाया कर पर शास्ति अथवा ब्याज में छूट की एमेनेस्टी योजना लागू की गई है। यह योजना 31 दिसंबर 2016 तक प्रभावी रहेगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि जोधपुर रीजन में संचालित संविदा वाहन, स्टेज कैरिज, भार वाहन एवं गैर परिवहन वाहनों जे सी बी, क्रेन लोडर व हाइड्रो आदि के वाहन स्वामियों को सूचित किया गया है कि जिनके वाहन खुदबुर्द अथवा टूट चुके हैं उन वाहनों को वाहन टूटने की तिथि तक कर जमा कराने पर इस योजना में टूटने अथवा खुर्दबुर्द होने की तिथि से वाहन का पंजीयन निरस्त करवाकर योजना का लाभ उठा सकते है। इसके अलावा जो वाहन संचालन में है तथा जिनका 31 मार्च 2015 के पूर्व का कर बकाया है उनको 31 दिसंबर 2016 तक पूर्व का कर जमा करवाने पर देय शास्ती व ब्याज में छूट होंगी।

ये दस्तावेज आवेदन के साथ देने होंगेः बकाया कर जमा कराने के लिए अंतिम टैक्स रसीद,कबाड़ी को बेचने की रसीद, वाहन स्वामी का शपथ पत्र, स्टेज कैरिज में कर स्वामियों का घोषणा पत्र,नो फीस या टैक्स रिपोर्ट(नष्ट होने की तिथि के पश्चात),नो चालान रिपोर्ट(नष्ट होने की तिथि के पश्चात), परिवहन निरीक्षक, उप निरीक्षक की रिपोर्ट साथ लानी होगी।

ऋणी कृषकों को फसल बीमा के लिए आधार एवं मोबाइल नंबर बैंक को देना होगा




बाड़मेर, 22 दिसंबर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी बैंक शाखाओं द्वारा ऋणी कृषकों का डाटा फसल बीमा करने के लिए पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए ऋणी कृषकों को आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर बैंक शाखा को उपलब्ध करवाना होगा।

मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2016-17 के लिए सभी ऋणी कृषकों का फसल बीमा किया जाना अनिवार्य हैं जिसके लिए सभी बैंक शाखाओं द्वारा ऋणी कृषकों का डाटा फसल बीमा करने के लिए पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि फसल बीमा के लिए पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए ऋणी कृषकों को अपना आधार कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से बैंक शाखा को उपलब्ध करवाना होगा तथा आधार नंबर नहीं होने की स्थिति में ऋणी कृषक को ईआईडी नंबर प्राप्त कर बैंक शाखा को उपलब्ध करवाना होगा। आधार नंबर या ईआईडी संख्या एवं मोबाईल नंबर के अभाव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत ऋणी कृषकों का फसल बीमा किया नहीं जा सकेगा।

उन्होंने जिले के सभी ऋणी कृषकों से अनुरोध किया है कि जिन कृषको ने अभी तक बैंक शाखा को आधार नंबर या ईआईडी उपलब्ध नहीं करवाई हैं वे शीघ्र ही बैंक शाखा को आधार नंबर या ईआईडी उपलब्ध कराए। जिन ऋणी कृषकों ने आधार नंबर प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं किया है वे शीघ्र ही ई-मित्र या आधार रजिस्टेªशन केन्द्र पर आधार रजिस्ट्रेशन करवाकर ईआईडी संख्या प्राप्त कर बैंक शाखा को उपलब्ध करवा सकते है।

34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज
बाड़मेर, 22 दिसंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की मूंगड़ा एवं मंडापुरा, गुड़ामालानी तहसील की बेरीगांव एवं गांधवकला, सिणधरी पंचायत समिति की सड़ा एवं नेहरो की ढाणी, सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काठाड़ी एवं भागवा, चौहटन पंचायत समिति की भोजारिया एवं रतासर, शिव पंचायत समिति की स्वामी का गांव एवं झाफली कला, धोरीमन्ना पंचायत समिति की बोर चारणान एवं डबोई, गडरारोड़ पंचायत समिति की गिराब एवं रतरेड़ी कला, धनाउ की बिसारणिया एवं नेहरो की नाडी, बायतू पंचायत समिति की झाक एवं लूनाड़ा, पाटोदी की चिलानाडी एवं भगवानपुरा, कल्याणपुर की रोड़वाकला एवं गंगावास, गिड़ा की सवाउ मूलराज एवं सवाउ पदमसिंह, रामसर की कंटल का पार एवं गागरिया, समदड़ी पंचायत समिति की भलरो का वाड़ा एवं रानीदेशीपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।

जैसलमेर नवजीवन योजना का कार्य सभी विभागों के समन्वय के साथ संपादित करें - जिला कलक्टर



जैसलमेर नवजीवन योजना का कार्य सभी विभागों के समन्वय के साथ संपादित करें - जिला कलक्टर

अवैध शराब से लिप्त चिन्ह्ति व्यक्तियों को बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाकर स्वरोजगार से जोडने के दिए निर्दे


जैसलमेर, 22 दिसंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देष दिए कि वे अवैध शराब में लिप्त चिन्ह्ति किए गए लोगो को अन्य व्यवसाय से जोडने के लिए बैंको से ऋण उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें ताकि उन परिवारों का अन्य व्यवसाय में पूर्नवास हो। उन्होंनें नवजीवन योजना से जुडें अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य सम्पादित कर इस धंधें मंे लिप्त परिवारों का पूर्नवास करने के साथ ही ऐसी बस्तियों में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करें वहीं चिन्ह्ति किए गए बच्चों को विद्यालय षिक्षा से जोडने की कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नव जीवन योजना की जिला स्तरीय बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में पंचायत समिति के प्रधान अमरदीन, पुलिस उप अधीक्षक(एससीएसटी सेल) वीरेन्द्रसिंह , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक , जिला आबकारी अधिकारी बुद्धि प्रकाष मीणा ,षिक्षा विभाग के अधिकारी कानसिंह भाटी , श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण, जन कल्याण संस्थान के प्रतिनिधि चतुर्भज पालीवाल, कौषल विकास के रूपेष मुनि उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक कविया को निर्देष दिए कि वे संस्था द्वारा शराब के धंधें में लिप्त परिवारों के जो बच्चें ड्रापआउट है या षिक्षा से वंचित है उनकी सूची षिक्षा विभाग को शीघ्र उपलब्ध करावें ताकि वे ऐसे बच्चांे को षिक्षा से जोड दें। उन्होंनें यह भी निर्देष कि जिन बस्तियों में आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के प्रस्ताव भी तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर प्राप्त कर उसमें भी योजना के तहत कार्यो की स्वीकृति करावें।

उन्होंनें पुलिस विभाग को अवैध शराब के संबंध मंे जो मुकदमें दर्ज होते है उसकी मासिक सूचना समय पर सूची सहित पेष करे ताकि ऐसे परिवारों का भी सर्वें कर उनको नवजीवन योजना से जोडकर शराब के धंधें से मुक्ति दिलाई जा सकें। बैठक में जनकल्याण संस्था नाथुसर द्वारा सर्वे कार्य सुचारू रूप से करने पर 50 हजार रूपये का पारिश्रमिक एवं सीमान्त किसान सहयोग संस्थान जैसलमेर को 25 हजार रूपये की पारिश्रमिक राषि स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।

सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने नवजीवन योजना के अन्तर्गत अवैध शराब के धंधे में लिप्त परिवारों के पुर्नवास के लिए की जाने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनंे बताया कि संस्था द्वारा सर्वे के बाद प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों को बैंको में भेजकर उनको स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाकर उनका पूर्नवास किया जाएगा। उन्होंनें बताया कि आधारभूत सुविधाओं के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों पर भी तकनीकी रिपोर्ट बनाकर आवष्यक कार्यवाही की जाएगी।

-----000-----

अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक में

विचाराधीन प्रकरणों पर निर्धारित दर के अनुसार राषि स्वीकृत

जैसलमेर, 22 दिसंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति/जन जाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं माॅनेटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें पुलिस उप अधीक्षक(एससीएसटी सेल) वीरेन्द्रसिंहं, समिति सदस्य एवं अधिवक्ता मदनसिंह सोढा, सदस्य नारायणसिंह तंवर, देवाराम अवाय,केवलराम पोकरण , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0एन.आर.नायक, अतिरिक्त कोषाधिकारी देवकृष्ण पंवार,सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया,भूजल वैज्ञानिक डाॅ.एन.डी.ईणखिया उपस्थित थे।

बैठक में जिला कलक्टर ने अनुसूचित जाति/जनजाति के 13 प्रकरणों पर विचार विमर्ष किया जाकर नियमों के प्रावधानों के अनुरूप सहायता राषि की स्वीेकृति की अनुषंसा की गई। इसमें नवीन नियमों के प्रावधानो के अनुरूप अनुसूचित जाति के 11 व अनुसूचित जनजाति के 2 व्यक्तियों के विरूद्व अत्याचार पीडित दर्ज मुकदमों में प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर राषि स्वीकृति की अनुषंसा की गई तथा शेष राषि के संबंध में न्यायालय में पत्रावली संख्या प्राप्त होने पर तुरन्त नियमानुसार राषि स्वीकृति के निर्देष दिए।

बैठक में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों को विस्तार से रखा।

----000----



जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 के प्रवेश-पत्रों का वितरण

जैसलमेर, 22 दिसंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय मोहनगढ़ , जैसलमेर में कक्षा 6 में 80 रिक्त स्थानों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 का आयोजन 8 जनवरी 2017 को प्रातः 11.30 बजे से निम्नलिखित 10 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी । परीक्षा में सम्मिलित योग्य अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र ब्लाॅंक शिक्षा अधिकारी जैसलमेर, ब्लाॅंक शिक्षा अधिकारी सम एवं ब्लाॅंक शिक्षा अधिकारी सांकड़ा पोकरण से प्राप्त कर सकते है।

प्राचार्य सी.एम.सिंह ने बताया कि परीक्षा केन्द्र रा0 उ0मा0 विद्यालय जैसलमेर, रा0 उ0 मा0 विद्यालय, मोहनगढ़, राजकीय रा.उ.मा.विद्यालय नाचना, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, जैसलमेर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पोकरण पूर्वी भाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पोकरण उत्तरी भाग होगें।

बाड़मेर बैंक के स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन स्वाास्थ्य शिविर में 65 मरीजो की हुई स्वास्थ्य की जांच



बाड़मेर  बैंक के स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

स्वाास्थ्य शिविर में 65 मरीजो की हुई स्वास्थ्य की जांच


बाड़मेर 22 दिसम्बर। सैण्ट्रेल बैंक आॅफ इण्डिया ने अपना 106 वां स्थापना दिवस गुरूवार को स्थानीय राॅय काॅलोनी शाखा में मनाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर एवं ग्राहक को सुविधाओं की जानकारी के लिए कैम्प लगाया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक माहती बानरा ने कहा कि बैंक का प्रयास ग्राहको बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है ओर इसको लेकर समय समय पर ग्राहको से सुझावा मांगे जाते ओर उस पर अमल करते हुए सुविधाओं का विस्तार भी किया जाता है जिससे ग्राहक को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो सकें। उन्होने कहा कि वर्तमान में सैण्ट्रेल बैंक आॅफ इण्डिया की 5000 से अधिक शाखाएं है जिससे लाखो खाताधारक है। बानरा ने बताया कि गुरूवार को स्थानीय शाखा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डाॅ दिलशान ने अपनी सेवाएं दी। सहायक प्रबन्धक निलेश पालीवाल ने बताया कि 65 लोगो का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक ओर बैंक कर्मीयो की ओर से ग्राहको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। उप क्षेत्रिय प्रबन्धक भरत पौदार ने बैंक में उपलब्ध योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राहको से सुझाव भी मांगे गये जिसमें बैंक के खाताधारक सन्दीप दुबे की ओर से केशलेश के लिए पोश मशीने उपलब्ध कराने की मांग की गई।कई खाताधारको की ओर से अपने सुझाव दिये इस पर शाखा प्रबन्धक ने सुझावो पर जल्द ही कार्य प्रारम्भ करने का विश्वास दिलाया। विपिन कुमार खेतान,ज्ञानेश्वर गहलोत,रामनरेश देवडा लुम्बाराम चैधरी सहित बैंक स्टाॅफ के साथ ग्राहक उपस्थित थे।

बाड़मेर मानसिक विमंदितो का होगा उपचार।।पुलिस विभाग और ग्रुप फॉर पीपल करेगा सर्वे।। पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारियों को निर्देश ,शहर में होगा सर्वे




बाड़मेर मानसिक विमंदितो का होगा उपचार।।पुलिस विभाग और ग्रुप फॉर पीपल करेगा सर्वे।।

पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारियों को  निर्देश ,शहर में होगा सर्वे

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर बाड़मेर शहर में घूम रहे मानसिक विक्षिप्तो को उपचार के लिए जोधपुर और भरतपुर भेजा जयेगा।इस सेवा कार्य में पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभग पूर्ण शाहयोग करेगा।।ग्रुप के डेलिगेशन ने आज जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट के साथ अलग अलग चर्चा कर इसकी कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया।पुलिस कप्तान डॉ गगनदीप सिंगला के साथ ग्रुप के डेलिगेशन संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,रणवीर सिंह भादू,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इंदा ,दुर्जन सिंह गुडिसर ने अहम चर्चा की।।डॉ सिंगला ने इस नेक कार्य के लिए पुलिस विभाग का पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।उन्होंने बताया कि बाड़मेर शहर के तीनों थाना क्षेत्रों में पुलिस ऐसे मानसिक विमंदितो को चिन्हित करने का कार्य अगले पांच दिनों में कर लेगी।।उन्होंने कहा कि लॉ एन्ड आर्डर को ध्यान में रख पुलिस विभाग अपना सहयोग देगी।।
 पुलिस अधीक्षक डॉ सिंगला ने कहा कि ग्रुप अच्छा काम कर रहा हैं यह बहुत नेक काम हैं। विभाग पूरी तरह शाहयोग करेगा।इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने ग्रुप के साथ चर्चा करते हुए बताया कि ग्रुप का यह कदम सराहनीय हैं।।शहर के मानसिक विमंदितो को उपचार के लिए गाइड लाइन के अनुसार उन्हें एम् डी एम जोधपुर और अपना घर भरतपुर उपचार के लिए भेज सकते हैं।।इसके लिए आवश्यक कार्यवाही चिन्हीकरण के साथ ही करेंगे।।

बुधवार, 21 दिसंबर 2016

दौलतगढ़।गृहकलेश के चलते महिला दो साल के पुत्र के साथ कुएं में कूदी, बचाव में गया पति भी डूबा



दौलतगढ़।गृहकलेश के चलते महिला दो साल के पुत्र के साथ कुएं में कूदी, बचाव में गया पति भी डूबा


आसींद थाना क्षेत्र के नुवालिया उदाबाजी का खेड़ा गांव में रहने वाले दम्पती व उनके दो साल के पुत्र की बुधवार को गुजरात में कुएं में गिरने से मौत हो गई। गृहकलेश से परेशान होकर महिला ने पुत्र के साथ कुएं में छलांग लगा ली थी। बचाव में गए पति की भी डूबने से मौत हो गई। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर रवाना हो गए। तीनों का गुरुवार को पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा।



गृहकलेश के चलते महिला दो साल के पुत्र के साथ कुएं में कूदी, बचाव में गया पति भी डूबा


जानकारी के अनुसार नुवालिया उदाबाजी का खेडा निवासी हेमराज गुर्जर गुजरात के नवसारी जिले के खुदवेल गांव में किराणे की दुकान चलाता है। वहां पत्नी लीला और दो साल के पुत्र मोहित का साथ रह रहा था। दम्पती में किसी बात को लेकर बुधवार को विवाद हुआ। इस दौरान तैश में लीला ने पुत्र को साथ लेकर निकट ही कुएं में छलांग लगा दी। उनको बचाने के लिए दौड़े हेमराज कुएं में कूद गया। इससे तीनों की डूबने से मौत हो गई।






घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर गुजरात की चिकली थाना पुलिस वहां पहुंची। घटना की सूचना नुवालिया उदाबाजी का खेडा में परिजनों को दी गई। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुुर्द कर दिया। परिजन शव लेकर रवाना हो गए।

अजमेर अवैध खनन के विरूद्ध जिले में चला अभियान कई जगह हुई जप्ती की कार्यवाही



जिले में शान्ति समिति की बैठकें आयोजित
अजमेर, 21 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार जिले के समस्त उपखण्डों पर एक साथ बुधवार को स्थानीय उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता मेें शान्ति समिति की बैठकें आयोजित की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि जिले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस थानों में उपखण्ड अधिकारियों ने तहसीलदारों, स्थानीय पुलिस अधिकारियों तथा शान्ति समिति के सदस्यों के साथ क्षेत्रा के विभिन्न संवेदनशील मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। सदस्यों द्वारा दिए गए फीड बैक के आधार पर क्षेत्रा में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने बताया कि मसूदा में आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, एसएचओ तथा बिजयनगर में मसूदा उपखण्ड अधिकारी, नसीराबाद उप पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार और पुष्कर में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं एसएचओ उपस्थित थे।







अवैध खनन के विरूद्ध जिले में चला अभियान

कई जगह हुई जप्ती की कार्यवाही


अजमेर, 21 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशानुसार बुधवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन के विरूद्ध अभियान चलाकर उपकरण एवं सामग्री जप्त की गई। इसके लिए राजस्व अधिकारियों, खनन विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस विभाग के संयुक्त दल का गठन किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि मसूदा तहसील के खरवा गांव में फैल्सपार खनिज से भरे हुए दो ट्रेक्टर मय ट्राॅली जप्त किए गए। इनके मालिक ब्यावर निवासी मदन सिंह रावत के विरूद्ध चालान काटकर 28-28 हजार का जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार सांवर तहसील के मेहरूकलां गांव में बजरी का अवैध खनन करते हुए दो ट्रेक्टर एवं ट्राॅली को भी जप्त किया गया। इसके साथ ही ट्रेक्टर परिवहन करने वाले एक चालक मुकेश पुत्रा रामलाल को भी पकड़ा। इनके विरूद्ध माईन्स मिनरल रेगुलेशन एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इन्हें अग्रिम कार्यवाही के लिए जप्त करके पुलिस थाने में ले जाया गया और एफआईआर दर्ज की गई।

अभियान के दौरान सांवर तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह, खनि अभियंता हरिश गोयल, सहायक खनि अभियंता सांवर सुरेश शर्मा तथा स्थानीय पुलिस थाने की नफरी ने कार्यवाही की।

अजमेर लोहागल में शीघ्र होगी नलों से जलापूर्ति 3.58 करोड़ की पेयजल परियोजना के कार्य का प्रो. देवनानी ने लिया जायजा




अजमेर लोहागल में शीघ्र होगी नलों से जलापूर्ति

3.58 करोड़ की पेयजल परियोजना के कार्य का प्रो. देवनानी ने लिया जायजा

ग्रामीणों ने किया अभिनन्दन, गांव को मिलेगी सांस्कृति केन्द्र की भी सौगात

अजमेर, 21 दिसम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज लोहागल गांव में 3.58 करोड़ की लागत से बनने वाली पेयजल परियोजना के कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। प्रो. देवनानी द्वारा गांव में सांस्कृतिक केन्द्र के निर्माण की स्वीकृति दिलाने तथा उन्हें पंचायतीराज विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर ग्रामीणों ने अभिनन्दन भी किया।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी आज दोपहर लोहागल गांव पहुंचे । उन्होंने ग्रामीणों एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ लोहागल के लिए स्वीकृत की गई 3.58 करोड़ की पेयजल परियोजनाओं के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग के अधीशाषी अभियंता श्री सम्पत जीनगर से जानकारी ली कि परियोजना का कार्य कब तक पूरा हो जाएगा। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि कार्य तेजी से प्रगति पर है और इसे जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।

लोहागल में ग्रामीणों ने पेयजल परियोजना, सांस्कृतिक केन्द्र एवं विद्यालय भवन में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाने पर प्रो. देवनानी का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षा राज्यमंत्राी ने कहा कि लोहागल में लम्बे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई थी। हमने जब चुनाव लड़ा तब ग्रामीणों से वादा किया था कि इस समस्या का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए जलदाय मंत्राी से विशेष आग्रह कर परियोजना को स्वीकृति दिलायी गई। परियोजना का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही गांव में 20 लाख रूपये की लागत से सांस्कृतिक केन्द्र का भी निर्माण कराया जाएगा। गांव के स्कूल के विकास में भी सांसद एवं विधायक कोष से लाखों रूपये खर्च किए गए है गांवों मंे भी अन्य विकास कार्य भी करवाएं जाएगे। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, सरपंच श्री महेन्द्र सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य श्री दरियाव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

अजमेर राज्य सरकार द्वारा संचालित अथवा पंजीकृत सम्प्रेषण एवं बालगृहों का निरीक्षण

अजमेर राज्य सरकार द्वारा संचालित अथवा पंजीकृत सम्प्रेषण एवं बालगृहों का निरीक्षण 
अजमेर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 के अन्तर्गत गठित सम्प्रेषण एवं किषोर गृह समिति द्वारा जिले में स्थित राज्य सरकार द्वारा संचालित अथवा पंजीकृत सम्प्रेषण एवं बालगृहों का निरीक्षण दिनांक 21.12.2016 को किया गया। निरीक्षण टीम में (सीनियर सिविल जज) पूर्णकालिक सचिव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल लाॅयर श्रीमती पूनम मेहरा थी।

समिति द्वारा बाल सम्प्रेक्षण गृह-बाल अधिकारिता विभाग, अपचारी बालिका/किषोरी गृह एवं नारी निकेतन, दयानन्द सदन, अल्लारिप्पु खिलती कलियां का निरीक्षण किया। निरीक्षण में इन गृहों/सदन में बालक-बालिकाओं के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं का निरीक्षण किया गया जिनमें मुख्यतः भवन की स्थिति, भोजन, वस्त्र, रात्रि विश्राम, षिक्षा, सफाई-धुलाई, खेल एवं मनोरंजन, पुस्तकालय/वाचनालय, चिकित्सा सुविधाएं, व्यावसायिक प्रषिक्षण, प्रषासनिक ढांचा, बालक/बालिकाओं की संख्या इत्यादि है। निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली कमियों को दुरूस्त कराने बाबत मौके पर निर्देष प्रदान किये गये। इस प्रकार के निरीक्षण प्रत्येक माह में निरन्तर होते है जिनकी सम्पूर्ण रिपोर्ट माननीय अध्यक्ष-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर को प्रेषित की जाती है।

उल्लेखनीय है कि समिति पूरे जिले में स्थित राज्य सरकार द्वारा संचालित या पंजीकृत संप्रेषण गृह, किशोर गृह, विशेष गृह, आश्रय गृह एवं अन्य किसी भी नाम से संचालित होने वाले बालक गृहों की सूचियां तैयार कर माह में कम से कम एक बार विजिट करती है। उक्त गृहों में सड़कों पर रहने वाले उपेक्षित बच्चे, अनाथ बच्चे विभिन्न माध्यमों से बाल कल्याण समिति तक पहुंचते हैं, बाल कल्याण समिति द्वारा इन बच्चों की वर्गीकरण कर अलग-अलग प्रकार के गृहों में पहुंचाया जाता है। सरकार द्वारा इन बच्चों के समग्र विकास हेतु भवन, भोजन, वस्त्र, रात्रि विश्राम, षिक्षा, सफाई-धुलाई, खेल एवं मनोरंजन, पुस्तकालय/वाचनालय, चिकित्सा सुविधाएं, व्यावसायिक प्रषिक्षण की व्यवस्था कराती है। इन सभी व्यवस्थाओं का मासिक निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर द्वारा किया जाता है। इनमे पाई जाने वाली कमियां को दुरूस्त करने बाबत प्राधिकरण उत्तरोत्तर प्रयासरत है। उपेक्षित/अनाथ बच्चों की सूचना पुलिस को किसी के भी माध्यम से प्राप्त होती है इसके साथ ही चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 पर भी इनकी सूचना प्राप्त होने पर इन बच्चोें को संप्रेषण गृहों में पहुंचाया जाता है।

अजमेर दिव्यांग भी होतें हैं अनूठी प्रतिभा के धनी - डॉ लाल थदानी



अजमेर दिव्यांग भी होतें हैं अनूठी प्रतिभा के धनी - डॉ लाल थदानी
सी आर पी एफ जी सी 2 में दिव्यांग बच्चो और अभिभावकों के लिए मोटिवेशनल सेमीनार का आयोजन रखा गया । मुख्य अतिथि और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लाल थदानी ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी होतें हैं अनूठी प्रतिभा के धनी । कई लोग हादसे के शिकार होने के कारण अपना कोई अंग गवां देते हैं। कुछ लोगों में जन्मजात ही कोई क्षति रह जाती है।मगर ईश्वर उनकी भरपाई भी करता है । अगर दिव्यांग बच्चो के साथ भेदभाव /उपेक्षित नही रखे उनमें अंदर की प्रतिभा को निखारते हुए अभिभावक और शिक्षक प्रोत्साहन देंगे तो कोई न कोई इनमें से ही शिक्षा, स्वास्थ्य, संगीत ,नृत्य, खेल , पेंटिंग आदि में देश का नाम रोशन करते नजर आएंगे ।डॉ थदानी ने वीडियो मूवी के माद्यम से ऐसे नामी गिरामी शक्षियतों के कई उदहारण दिए जिन्होंने अपंगता पर विजय पाते हुए देश विदेश में मिसाल बने ।

समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक संजय सांवलानी ने दिव्यांगों के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया क़ि उनके लिए 2017 में यूनिवर्सल आईडी कार्ड जारी किया जाएगा। इसके जरिए देश के किसी भी हिस्से में दिव्यांग चिकित्सा, प्रशिक्षण, सरकारी नौकरियों में तय आरक्षण के मुताबिक प्राथमिकता, स्वरोजगार के लिए सस्ते लोन के अलावा तमाम सुविधाएं हासिल कर सकेंगे जो उन्हें अब तक जिले या फिर सूबे स्तर पर ही मिलती रही हैं। उक्त सेमीनार में डॉ रंजीता राठौड़, सी ई ओ अरुण मीणा , डॉ हरिदत्त लेफ्टिनेंट बी एल मीणा, डॉ महिमा अग्रवाल, डॉ जीतेन्द्र सिंह , सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष विनीता डूडीडियाल , संस्कार स्कूल की प्राचार्य ऋचा सिंह आदि उपस्थित थे ।

अजमेर शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने किया कैशलेस भुगतान बिग बाजार में डिजीटल भुगतान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित



शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने किया कैशलेस भुगतान
बिग बाजार में डिजीटल भुगतान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जरूरतमंदों को कपड़ा वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन

अजमेर, 21 दिसम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की डिजीटल की अवधारणा देश को तरक्की के एक नए सोपान पर ले जाएगी। देश को आगे बढ़ाना है और भारत का नवनिर्माण करना है तो हमें डिजीटल भुगतान को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना होगा। हम देशहित में कैशलेस समाज के निर्माण की दिशा में अपना योगदान दें। 
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने आज बिग बाजार में आयोजित डिजीटल भुगतान जागरूकता कार्यक्रम एवं जरूरतमंदों को कपड़ा वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने स्वयं भी बाजार से डेबिट कार्ड के जरिए व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुएं खरीदकर डिजीटल भुगतान एवं कैशलेस समाज की ओर कदम बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे देश एवं प्रदेश में कैशलेस डिजीटल समाज को बढ़ावा देने के प्रयास कर रहे है। अब ई बैंकिंग का जमाना है। यह बहुत महत्वपूर्ण है।  बैंकिंग को ज्यादा तेज बनाने एवं पारदर्शितापूर्ण बनाने के लिए अब समय आ गया है कि हम ई बैंकिंग को अपनाएं। इसके कई माध्यम है। हम इंटरनेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग जैसे विकल्प अपना सकते हैं। इससे बैंकिंग में लगने वाला समय तो बचेगा ही भुगतान प्रक्रिया ज्यादा सुरक्षित भी रहेगी। 
उन्होंने कहा कि कैशलेस पेमेंट और ई बैंकिंग के क्षेत्रा में भारत की क्षमता दुनिया के किसी भी विकसित देश से कम नहीं है। बैंकिंग क्षेत्रा का विस्तार ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रा तक हुआ है। इन क्षेत्रों में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिंग से जोड़ा जा रहा है। देश में कैशलेस सोसायटी के निर्माण के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। यह बदलाव अच्छे के लिए हो रहा है। हम सभी को इसमें सहयोग करना होगा। इसके लाभ हमें तभी मिलेंगे जब हम नकदी का प्रयोग कम से कम करेंगे। डिजीटल पेमेंट देश की अर्थव्यवस्था को और बेहतर बनाएगा। सभी भुगतान और आहरण पारदर्शी होंगे। इससे आतंकवाद, अपराध और समाज की अन्य बुराइयों पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने जिले के नागरिकों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा डिजीटल भुगतान को प्राथमिकता दें। 
कार्यक्रम में बैंक आॅफ बडौदा के अधिकारियों ने नागरिकों को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग की तकनीक और फायदों से अवगत कराया। लीड बैंक अधिकारी श्री एस.के. जांगिड़ ने डिजीटल भुगतान एवं कैशलेस ट्रांजेक्शन का प्रजेंटेशन दिया। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, पार्षद श्री प्रकाश मेहरा एवं वीरेन्द्र वालिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। 


विभिन्न काॅलोनियों में डाली जाएगी 90 लाख की नई पाइपलाइन- प्रो. देवनानी
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के वार्ड 60 में पाइपलाइन कार्य का शुभारम्भ 
अजमेर, 21 दिसम्बर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के विकास के लिए पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। अजमेर शहर की विभिन्न बस्तियों में जलापूर्ति का प्रेशर सुधारने एवं लोगों को राहत देने के लिए करोड़ों रूपए की नई पाइपलाइनें डाली जा रही है। शीघ्र शहर के लोगों को इनका लाभ मिलेगा। 
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज वार्ड संख्या 60 गणपति नगर में पाइपलाइन कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की प्रेरणा से गांवों और शहरों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान शुरू किया गया है। पहले चरण में यह अभियान बहुत सफल रहा। जहां-जहां भी अभियान चला, वहां भू जल स्तर एवं खरीफ के बुवाई क्षेत्रा में वृद्वि हुई है। 
उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में विभिन्न स्थानों पर पेयजल समस्या के निराकरण के लिए राज्य सरकार से विशेष आग्रह किया गया था। इसके तहत विशेष स्वीकृति प्राप्त हुई है। शहर की राज काॅलोनी, कोटड़ा, काजीपुरा, बंजारा बस्ती, श्याम नगर गली नम्बर एक व तीन, साहु विहार, पोस्टमेन काॅलोनी, मुनि महाराज काॅलोनी, हनुमान विहार, श्रीराम काॅलोनी, पंचोली चैराह से दादीधाम मार्ग, दयानन्द काॅलोनी, नृसिंहपुरा, तारा पोल्ट्री फाॅर्म एवं खारीकुई क्षेत्रा में पाइपलाइन डाली जाएगी। इस कार्य पर 90 लाख रूपए खर्च होंगे। 
इसी तरह हाल ही अंदरकोट में केला बावड़ी लाल कोठी वाली गली, लोहार कालोनी, अमीर बेग के मकान से मेहमूद हाउस तक, निजाम चाय वाले से मेहबूब मिस्त्राी के मकान तक, गरीब नवाज कालोनी, डिग्गी बाजार रैगर मोहल्ला तथा शीशा खान गली नम्बर 4 में पाइप लाइन के लिए 44.28 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।  इसी तरह इंदिरा कालोनी, हरिजन बस्ती क्रिश्चयनगंज, आनंद नगर विकास पुरी,  लौंगिया मोहल्ला, रोबर्ट कम्पाउंड तथा तगारा खाना गली शांतिपुरा में भी नई पाइप लाइन डाली जाएगी। इस कार्य पर कुल एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, पार्षद श्री रमेश सोनी, श्री चन्द्रेश संाखला, श्री दीपक शर्मा, श्री दीपक मारोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। 


किसानों को फसल खराबा के लिए मिलेगा 4 करोड़ 67 लाख का अनुदान 
अजमेर, 21 दिसम्बर। जिले के किसानों को फसल खराबा के लिए 4 करोड़ 67 लाख 31 हजार 173 रूपयों का अनुदान स्वीकृत किया गया है। 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार खरीफ फसल 2015 अभाव सम्वत 2072 में 50 से 75 प्रतिशत के 2 हैक्टेयर से अधिक फसल खराबा प्रभावित क्षेत्रों के 98 अभावग्रस्त गांवों के 4 हजार 584 कृषकों को कृषि आदान अनुदान राशि के लिए 4 करोड़ 67 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि अजमेर सैन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक के माध्यम से संबंधित जीएसएस में कृषकों के संधारित खातों में जमा करवायी जा रही है। फसल खराबा प्रभावित काश्तकार क्षेत्रा में स्थित जीएसएस के व्यवस्थापक से सम्पर्क कर राशि का आहरण कर सकते है। 
उन्होंने बताया कि अजमेर तहसील के 8 अभवग्रस्त गांवों में 138 काश्तकारों के लिए 12 लाख 65 हजार 304 रूपए, ब्यावर तहसील के लिए 4 अभावग्रस्त गांवों के 24 कृषकों के लिए 2 लाख 19 हजार 504 रूपए, बिजयनगर तहसील के 35 गांवों के 721 किसानों के लिए 88 लाख 92 हजार 156 रूपए, भिनाय तहसील के 38 गांवों के 2 हजार 945 किसानों के लिए 2 करोड़ 64 लाख 15 हजार 57 रूपए तथा किशनगढ़ तहसील के 13 अभावग्रस्त गांवों के 756 काश्तकारों के लिए 99 लाख 39 हजार 152 रूपए स्वीकृत किए गए।

राजस्व अधिकारियों की बैठक शनिवार को
अजमेर, 21 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियो की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार 24 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे आयोजित की जाएगी। इसमें उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी एवं विकास अधिकारी भाग लेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 21 दिसम्बर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल रविवार 25 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे राजगढ़ स्थित मसाणिया भैरव धाम में मनोकामना पूर्ण स्तम्भ की 14वीं वर्षगंाठ पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर होंगे कार्यक्रम
अजमेर, 21 दिसम्बर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2017 को चित्राकला एवं निबंध प्रतियोगिता तथा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि 24 तथा 25 जनवरी को सूचना केन्द्र में जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर के कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों के लिए चित्राकला तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 20 जनवरी को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। ये प्रतियोगिताएं में भारतीय गणतन्त्रा, संविधान तथा चुनाव प्रक्रिया से संबंधित विषयों पर केन्द्रित होगी। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सूचना केन्द्र में 24 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। चित्राकला प्रतियोगिता राजकीय सावित्राी उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा निबंध प्रतियोगिता राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को छात्रो द्वारा रैली निकाली जाएगी। 

मतदान केन्द्रों पर मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 
अजमेर, 21 दिसम्बर। जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी को प्रातः 10 से नए मतदाताओं का स्वागत करके मतदाता दिवस मनाया जाएगा। साथ ही नए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्रों का वितरण बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। 

संभाग स्तरीय उपभोक्ता जाग्रती सम्मेलन शुक्रवार को 
अजमेर, 21 दिसम्बर। संभाग स्तरीय उपभोक्ता जाग्रती सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे सूचना केन्द्र में किया जाएगा। यह जानकारी संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी एवं उप महाप्रबंधक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम श्री महेन्द्र सिंह ने दी। 

बाड़मेर राजपूत समाज ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा


बाड़मेर  राजपूत समाज ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

बाड़मेर 21.12.201़6

आज बाड़मेर के राजपूत समाज ने गृहमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चुतरसिंह हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से करवाई जाए। ज्ञापन के बाद महावीर पार्क में राजपूत समाज की सभा आयोजित हुई जिसको सम्बोधित करते हुए प्रवीणसिंह आगौर ने कहा 25 जून की रात को चुतरसिंह नाम के 19 वर्षीय युवक का पुलिस ने फर्जी एनकाउण्टर करके मार दिया। इसके कारण राजपूत समाज में भारी आक्रोष फैल गया और सरकार ने उस आक्रोष को शंात करने के लिए राजूतप समाज से समझौता किया था कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाएगी। लेकिन अभी तक 5 महिने बीत गए है लेकिन सीबीआई जांच नहीं हुई है इस कारण राजपूत समाज वापस इस मांग को लेकर आन्दोलन कर रहा है। चुतरसिंह संघर्ष समिति के संयोजक वकील छैलसिंह लूणू ने कहा कि सरकार को 5 दिन का अल्टीमेंटम दिया गया है सीबीआई जांच की मांग मान ली जाए नही ंतो 25 दिसम्बर को चुतरसिंह संघर्ष समिति द्वारा जंतर मंतर दिल्ली में धरना प्रदर्षन व अनषन शुरू किया जाएगा। 5 जनवरी को मनोजसिंह न्यागली, सुखदेव सिंह गोगामेढी, महावीरसिंह सरवड़ी के नेतृत्व में जैसलमेर महापड़ाव व धरना प्रदर्षन किया जाएगा। उसके बाद भी सरकार मांग नहीं मानती है 8 जनवरी को बाड़मेर महापड़ाव किया जायेगा।

रघुवीरसिंह तामलोर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजपूत समाज के साथ सरकार ने धोखा किया है इसका सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। दलपतसिंह सणाउ, ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस धोखे का खामियाजा सरकार को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा। समाज इस मामले को लेकर पुरे प्रदेष में आन्दोलन करेगा।

भोमसिंह बलाई ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया, आज ये रहे उपस्थित - प्रेमसिंह महाबार, मोहनसिंह झाला, लूणसिंह भाटी, देवीसिंह ताणू, जोगराज सिंह महाबार, रघूवीरसिंह तामलोर, गुमानसिंह महाबार, सुमेरसिंह दानजी की होदी , नवलसिंह बलाई, स्वरूपंिसह मुलाणा, महेन्द्रसिंह हड़वा, महिपालसिंह धारवी, लोकेन्द्रसिंह गोरड़िया, राणसिंह मारूड़ी, दलपतसिंह दरूड़ा, भेरसिंह आकोड़ा, छुगसिंह दूधवा, मनोहरसिंह गुगड़ी, विक्रमसिंह कोटड़ा, धर्मसिंह महाबार, राजूसिंह भूरटिया, गणपतसिंह मीठड़ा, दलपतसिंह सणाउ, आसूसिंह मीठड़ा, जालमसिंह जालीपा, गणपतसिहं षिवकर, बाबूसिंह महाबार, हमीरसिंह रेडाणा सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे।

जालोर तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2012 पुनः संशोधित परीक्षा की कट आॅफ जारी



जालोर तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2012 पुनः संशोधित परीक्षा की कट आॅफ जारी

जालोर 21 दिसम्बर - तृतीय श्रेणी अध्यापक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2012 पुनः संशोधित परीक्षा परिणाम की कटआॅप जारी कर जालोर जिले की वेबसाईट पर अपलोड की गई है।

अति. परीक्षा समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2012 पुनः संशोधित परीक्षा परिणाम की कटआॅफ वेबसाईटjalore.rajasthan.gov.in ds Link to Recruitment/Result(3rd grade/JTA) पर अपलोड कर दी गई है जिसे अभ्यर्थी वेबसाईट पर जाकर देख सकते है।

---000---

ऋणी कृषकों को फसल बीमा के लिए आधार व मोबाईल नम्बर बैंक को देना होगा
जालोर 21 दिसम्बर - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी बैंक शाखाओं द्वारा ऋणी कृषकों का डाटा फसल बीमा करने के लिए पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा जिसके लिए ऋणी कृषकों को आधार नम्बर व मोबाईल नम्बर बैंक शाखा को उपलब्ध करवाना होगा।

मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबन्धक एम.एस.राठौड ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2016-17 के लिए सभी ऋणी कृषकों का फसल बीमा किया जाना अनिवार्य हैं जिसके लिए सभी बैंक शाखाओं द्वारा ऋणी कृषकों का डाटा फसल बीमा करने के लिए पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।

उन्होने बताया कि फसल बीमा के लिए पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए ऋणी कृषकों को अपना आधार कार्ड नम्बर एवं मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से बैंक शाखा को उपलब्ध करवाना होगा तथा आधार नम्बर नहीं होने की स्थिति में ऋणी कृषक को ईआईडी नम्बर प्राप्त कर बैंक शाखा को उपलब्ध करवाना होगा। आधार नम्बर या ईआईडी संख्या व मोबाईल नम्बर के अभाव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत ऋणी कृषकों का फसल बीमा किया नहीं जा सकेगा।

उन्होंने जिले के सभी ऋणी कृषकों से अनुरोध किया है कि जिन कृषको ने अभी तक बैंक शाखा को आधार नम्बर या ईआईडी उपलब्ध नहीं करवाई हैं वे शीघ्र ही बैंक शाखा को आधार नम्बर या ईआईडी उपलब्ध करावे तथा जिन ऋणी कृषकों द्वारा आधार नम्बर प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं किया गया है वे शीघ्र ही ई-मित्र या आधार रजिस्टेªशन केन्द्र पर आधार रजिस्ट्रेशन करवाकर ईआईडी संख्या प्राप्त कर बैंक शाखा को उपलब्ध करवा सकते है।

---000---

/211216/

भीनमाल । दस का सिक्‍का लेने से किया इंकार तो जाएंगे जेल


भीनमाल । 
दस का सिक्‍का लेने से किया इंकार तो जाएंगे जेल

--- माणकमल भण्डारी ---

दस रुपए का सिक्का लेने से इंकार करने वाले व्यक्ति को अब जेल की हवा खानी पड़ सकती है। लगातार आ रही शिकायतों के बाद पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि अफवाहों के बहकावे में आकर जो दुकानदार या व्यक्ति दस रुपए का सिक्का नहीं लेंगे, उनके खिलाफ भारतीय मुद्रा के अपमान का मामला दर्ज किया जाएगा। इसकी मॉनिटरिंग के लिए जल्द ही पुलिस एक विशेष दल का गठन करेगा। दल में शामिल पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सादा कपड़ों में बाजार में घूमकर दुकानों पर नजर रखेंगे। इलाके में इन दिनों अफवाह है कि दस रुपए का सिक्का बंद हुआ है। इस अफवाह के चलते लोग दस रुपए का सिक्का लेने में आनाकानी करते हैं। इससे बाजार में खरीददारी करने पहुंच रहे लोगों को खासी परेशानी होती है। हकीकत जानने के लिए बाजार में कुछ दुकानों पर दस रुपए का सिक्का देकर सामान खरीदने का प्रयास किया तो दुकानदारों ने सिक्का लेने से स्पष्ट इंकार कर दिया। इसके बाद स्टेट बैंक के अधिकारियों से चर्चा की तो तथ्य सामने आया कि दस रुपए का सिक्का बंद होने जैसे कोई आदेश नहीं है। यह केवल अफवाह है जिस कारण लोग सिक्का लेने से परहेज कर रहे हैं। यह पूरा मामला एएसपी के समक्ष रखा गया तो उन्होंने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाने की हामी भरी।




दुकानदार नहीं लेते




मैं सामान खरीदने बाजार गई तब पता चला कि दस रुपए का सिक्का कोई ले ही नहीं रहा है। मैंने सामान खरीदते समय दो-तीन दुकानों पर दस रुपए का सिक्का दिया, लेकिन सभी ने मना कर दिया। मोहल्ले के दुकानदार भी बच्चों से यह सिक्का नहीं ले रहे हैं।




कमला , गृहिणी




ग्राहक खुद ही करते हैं इनकार




हम ग्राहकों से दस रुपए का सिक्का ले लेते हैं, लेकिन जब हम सेल्समैन या ग्राहकों को ही दस रुपए का सिक्का वापस करते हैं तो वह इनकार कर देते हैं। हमारे यहां कई सिक्के एकत्रित हुए हैं। इन्हें कोई नहीं ले रहा, इसलिए मजबूरी में हमें भी दस रुपए का सिक्का लेने से परहेज करना पड़ रहा है।




धर्मेन्द्र , दुकानदार,




लेन-देन से इनकार करने पर होगी कार्रवाई




जो दुकानदार या ग्राहक दस रुपए का सिक्का लेने से इंकार करेंगे। उनके खिलाफ भारतीय मुद्रा का अपमान किए जाने का मामला दर्ज किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।




अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,




अफवाह के बहकावे में आ रहे हैं लोग




दस रुपए का सिक्का बंद होने जैसी कोई बात नहीं है। यह सिक्का चालू है। लोग बेवजह अफवाहों के बहकावे में आकर दस रुपए का सिक्का लेने से इनकार कर रहे हैं। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से उन पर कार्रवाई भी हो सकती है।




शाखा प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा



जैसलमेर जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा

जिला कलक्टर षर्मा ने समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देष

26 जनवरी का होगे विविध कार्यक्रम


जैसलमेर, 21 दिसम्बर/ जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आगामी 26 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। प्रातः कालीन मुख्य समारोह एवं सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में रखा गया है। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजनीय विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बिन्दुवार विचार विमर्श किया गया एवं विभिन्न अधिकारियों को अलग - अलग उत्तरदायित्व सौपे गए।

समय रहते सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण कर लेवें

जिला कलक्टर मातादीन षर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गंणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी एवं व्यवस्थाओं की बैठक आयोजित हुई जिसमे उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय पर्व के अनुरूप सभी तैयारियां गरिमामय ढंग से सयम पर सम्पादित करावें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें सौपे गए दायित्व का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी तथा गंभीरता के साथ समय पर करंे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी,उपवन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम हो और अधिक रोचक

जिला कलक्टर षर्मा ने गणंतत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रमों को रोचकपूर्ण बनाए। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकियों के लिए विशेष तैयारी करने एवं झाकी के विषय के चयन पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

समय पर करे कार्यक्रमों का चयन एवं रिहर्सल

बैठक में सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रिहर्सल पर विस्तार से चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों का चयन समय पर करे एवं निर्धारित समय पर ही रिहर्सल करना प्रारंभ कर दे। इसके साथ ही खेल कूद प्रतियोगिता के संबंध में भी चर्चा की एवं बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद् के साथ बाॅलीबाल का मेच आयोजित होगा। इसके लिए खेल अधिकारी को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए।

प्रशंसा पत्रो का सही हो चयन

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विशिष्ट सेवाओं के लिए जिन अधिकारियों,- कर्मचारियों को पुरूस्कृत करवाना चाहते है उसमें वास्तव में जिन्होंने विभाग में सराहनीय सेवाए दी हैं उनके नाम ही प्रस्तावित किए जावे एवं उपलब्धियों के संबंध में पूर्ण जानकारी सहित आवेदन पत्र 18 जनवरी तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत किए जावे। उन्होंनें व्यवस्था समिति के संयोजकों को निर्देष दिए कि वे कार्यक्रम रिहर्सल के पूर्व अपने स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दें।

साफ सुथरा हो शहर

बैठक में जिला कलक्टर ने नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देश दिए की वे राष्ट्रीय पर्व को ध्यान में रखते हुए षहीद पूनम सिहं स्टेडियम व पूरे षहर की समुचित साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे एवं समारोह से पूर्व पूरे शहर को साफ सुथरा कर दे एवं राष्ट्रीय पर्व पर ऐतिहासिक स्मारको पर रोशनी की व्यवस्था समय पर करे।

ये होगे कार्यक्रम

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि 26 जनवरी 2017 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक की अवधि में जैसलमेर नगर में स्थित शिक्षण संस्थाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी और विद्यालयों से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए विद्यार्थी शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में पहुचेगें। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम ध्वजारोहण किया जायेगा। वे परेड का निरक्षण करेगे। दोपहर में खेल प्रतियोगिता होगी तथा सायं को स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

समितियों के गठन पर चर्चा

बैठक में अलग अलग कार्यक्रमों के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे गए। इसी प्रकार व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया जाकर उनके सयोजक , उपसयोजक एवं सदस्यों का निर्धारण किया जाकर उन्हे दायित्व सौपे गए व कहा गया कि वे पूर्ण जिम्मेदारी से उनका निर्वहन करे।

बैठक में समारोह को और अधिक रोचक बनाने एवं नवीन कार्यक्रमों को समावेश करने के लिए अधिकारियों ने अपनी और से सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किए।

---000---

एसआईक्यूई के अन्तर्गत शीतकालीन प्रषिक्षण होगे
जैसलमेर, 21 दिसम्बर/ एसआईक्यूई कार्यक्रम के शीतकालीन प्रषिक्षण के कार्यक्रम के अन्तर्गत शीतकालीन 6 दिवसीय प्रषिक्षण आयोजित किये जायेगें, जिनमें वे प्राथमिक कक्षाओं को पढाने वाले षिक्षक जिन्होने ग्रीष्मावकाष में उक्त प्रषिक्षण प्राप्त नहीं किया था। इस प्रषिक्षण की अवधि दिनांक 26-31 दिसम्बर रखी गयी है, जिसका नियमित समय प्रातः 10ः00 बजे से 05ः00 बजे तक रहेगा।

एडीपीसी(रमसा) दलपतसिंह ने बताया कि षिक्षक/षिक्षिकाओं के सम्बन्धित विद्यालयों में प्रषिक्षण के निर्देष ईमेल द्वारा पहुॅचा दिये गये है। प्रषिक्षण से कोई भी षिक्षक/षिक्षिका वंचित रहेगी तो संस्थाप्रधान पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगे। प्रषिक्षण की पूर्व तैयारी डाईट जैसलमेर में जिला कौर समूह तथा जिला अकादमिक समूह की संयुक्त मासिक समीक्षा बैठक जिला षिक्षा अधिकारी मन्नाराम तथा प्रधानाचार्या डाईट श्रीमती लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रमसा दलपतसिंह ने बताया कि उक्त प्रषिक्षण में प्रतिदिन राज्य से जारी एजेण्ड़ा तथा प्रषिक्षण सामग्री के जरिये आॅडियों विडियों, बाल केन्द्रित गतिविधियों तथा सतत् आंकलन के तरीकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण षिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस प्रषिक्षण में बोध षिक्षा समिति/यूनिसेफ से प्रषिक्षित हुए जिले के प्रमुख प्रधानाचार्य दक्ष प्रषिक्षक के रूप में प्रोजेक्टर द्वारा प्रषिक्षण को सफलता पूर्वक सम्पादित करने के लिए कृत संकल्पित है। बोध षिक्षा समिति/यूनिसेफ से डीएसएफ ओमप्रकाष सरगरा रमसा से कार्यक्रम अधिकारी उम्मेदाराम अंकादमिक व तकनीकी समर्थन के लिए प्रषिक्षण स्थल पर रहेगें। जिला स्तरीय अधिकारियों तथा डाईट सकाय द्वारा नियमित अंकादमिक व प्रषासनिक रूप से माॅनिटरिग की जायेगी।

----000----

रोजगार मेले में इलेक्ट्रीषिन ट्रेड पास आउट 40 आषार्थियों का चयन
जैसलमेर, 21 दिसम्बर/ राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर सफलतापूर्वक पुर्ण होने के उपलक्ष में चल रहे जिले में साप्ताहिक कार्यक्रम में रोजगार मेला आयोजित किया गया।

जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि बुधवार को प्रतिष्ठित कंपनी जैफरसन इलेक्ट्रो मेक प्रा.लि. व द्वारा आई.टी.आई के इलेक्ट्रिषियन ट्रेड पास आउट 40 आषार्थियों का चयन मेला स्थल पुनम स्टेडियम में मौके पर ही साक्षात्कार लेकर चयन किया गया व मारूति विजिलेस सिक्युरिटी कंपनी द्वारा 66 आषार्थियों का सुरक्षा गार्ड के पद पर ठव्ैब्भ् लिमिटेड द्वारा ब्रिज प्रोगाम के लिए 30 आषार्थियों का नांमाकन किया गया एवं त्ैस्क्ब् जैसलमेर द्वारा 235 आषार्थियों का विभिन्न ट्रेड में प्रषिक्षण के लिए पंजीयन किया गया व आई.टी.आई. काॅलेज जैसलमेर द्वारा विभिन्न ट्रेड में प्रषिक्षण के लिए प्रवेष के लिए सतीष पुरोहित (समुह अनुदेषक) द्वारा जानकारी दी गई।

चारण ने बताया कि अंसगठित क्षेत्र श्रमिकों के मेला स्थल पर ही बैंक खाते खोले गये व जानकारी दी गई।

मेले में आई.टी.आई. अधीक्षक आई.आर.गेंवा, सार्वजनिक निर्माण के अधिषांषी अभियन्ता एस.के. चावड़ा, बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल, पार्षद बाबू लाल ओड, श्रम कल्याण विभाग के प्रबंधक राहुल टांक, जीवन दान, सुमेर सिंह, सतीष पुरोहित, सुजान सिंह मजदुर युनियन के नरेष दान, लुन दान एवं कृषि विभाग, वन विभाग, चाईल्ड लाईन, पषुपालन के प्रतिनिधि उपस्थित थे तथा रोजगार मेले में आने वाले आगन्तुकों का चिकित्सा विभाग के डाॅ. मनीषा गर्ग एवं डाॅ. महेन्द्र सिंह द्वारा स्वास्थ्य जांच कर परामर्ष दिया गया व कई समाजसेवी इस अवसर पर उपस्थित थे।

----000----

“अच्छा काम-ठोस परिणाम“ विकास प्रदर्षनी का किया अवलोकन
जैसलमेर, 21 दिसम्बर/राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में शहीद पूनमसिंह स्टेेडियम में जिला प्रषासन के सहयोग से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई “अच्छा काम-ठोस परिणाम“ विकास प्रदर्षनी के अन्तिम दिवस रोजगार मेले में आने वाले बेरोजगार आषार्थियों ने राज्य सरकार एवं जिले की तीन वर्ष की उपलब्धियों से संबंधित प्रदर्षित किए गए रंगीन फ्लेक्स का बारिकी से अवलोकन किया एवं प्रदर्षनी में प्रदर्षित सामग्री से अपने ज्ञान में बढोतरी की एवं इसकी सराहना की।

सात दिवसीय जिला विकास प्रदर्षनी के अन्तिम दिवस षिक्षण संस्थाओं के साथ ही अन्य लोगों ने भी उसका अवलोकन किया एवं रूचि के साथ रंगीन छायाचित्रों को देखा तथा विकास गाथा की जानकारी प्राप्त की। इस प्रदर्षनी का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दामोदरा के कार्यवाहक प्रधानाचार्य गेमरसिंह, के साथ ही षिक्षकों ने भी अवलोकन किया।

जैसलमेर राजस्व अधिकारी बकाया एवं चालू वसूली प्राथमिकता से कर - जिला कलक्टर



जैसलमेर राजस्व अधिकारी बकाया एवं चालू वसूली प्राथमिकता से कर - जिला कलक्टर
ईजी - 1 के प्रपत्रों को शीघ्र भरकर अपडेट करने के दिए निर्देष

राजस्व अधिकारी क्षेत्र की प्रत्येक घटना के प्रति चैकस रहे

जैसलमेर, 21 दिसम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बकाया एवं चालू राजस्व वसूली प्राथमिकता से करे एवं इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई नही बरते। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे धारा 91 के प्रकरणों को गम्भीरता से निस्तारित करे। उन्होंने तहसीलदारों को जमा बन्दी सेग्रीगेषन प्रमाणिकरण व नक्षे अपडेट सत्यापन का कार्य 31 दिसम्बर तक कराने के निर्देष दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे क्षेत्र की प्रत्येक घटना के प्रति चैकस रहे एवं समय रहते आवष्यक कार्यवाही अमल में लावे।

जिला कलक्टर श्री शर्मा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की मासिक बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा, पोकरण मूल सिंह राजावत, फतेहगढ़ रण सिंह, तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्र सिंह, पोकरण नारायणगिरी, फतेहगढ़ तुलछाराम विष्नोई, भणियाणा पुखराज भार्गव के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रोड एक्ट वसूली में बैकर्स को पूरा सहयोग दे एवं इसके लिए प्रतिमाह तारीख निर्धारित कर बैकर्स को बुलाकर वसूली में प्रगति लावे। उन्होंने तहसीलदारों को मूलनिवास एवं जाति प्रमाण पत्र समय पर जारी करने के निर्देष दिए। उन्हांेनंे उपनिदेषक सूचना एवं प्रौद्योगिकी को कहा कि वे ई-मित्र धारकों को पाबंद कर समय पर इस संबंध में हार्ड-काॅपी तहसीलदारों के पास जमा करावें।

उन्होंनें ईजी-1 व ईजी-2 की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि ईजी-1 की सूचना ग्राम प्रभारियों से शीघ्र ही प्रपत्र में पूर्ति करवाकर अपलोड करने की कार्यवाही करें। उन्होंेनंे यह भी निर्देष दिए कि जो नये ग्राम प्रभारी लगाए है उनको प्रषिक्षण प्रदान करावें। सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीणा ने ईजी-1 एवं ईजी-2 की प्रगति से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंनें फसल कटाई प्रयोगषाला के प्रपत्र तत्काल भेजने की बात कही तो इस संबंध में तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे आज ही फसल कटाई प्रयोगषाला के प्रपत्र पेष कर दें।

जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे रास्तों के प्रकरण के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके क्षेत्र में इस प्रकार के प्रकरण बकाया नहीं है। उन्होंनंे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में उनके स्तर से बकाया प्रकरणों एवं एडोप्टर्स के रूप में जो प्रकरण सत्यापन करने शेष है उनको समय पर निस्तारित करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे फीडिंग से बकाया रही जमाबंदी एवं नामान्तरकरण को शीघ्र आॅनलाईन फीडिंग कराने के निर्देष दिए एवं साथ ही जमाबंदियों के पटवारी व गिरदावर स्तर से प्रमाणीकरण कराने के निर्देष दिए। उन्होंनें रिकाॅर्ड नष्टीकरण की कार्यवाही 15 दिवस में कराने के निर्देष दिए।

उन्होंनें राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जोड, पायतन, तालाब के आगौर में जो अतिक्रमण रिपोर्ट किए गए है उनको हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करावें। उन्होंनंे उपखंड अधिकारियों को माह के प्रथम गुरूवार को जनसुनवाई के साथ सतर्कता समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देष दिए। उन्होंनें खनिज अभियंता को निर्देष दिए कि वे अवैध खनन रोकथाम के लिए तहसीलदारों, पुलिस अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बैठक में बिन्दुवार प्रकरणों को विस्तार से रखा एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विधानसभा प्रष्नों का समय पर जवाब प्रस्तुत करें। उन्होंनें मासिक सारांष समय पर भेजने के निर्देष दिए। उन्होंनें उपखंड अधिकारियांे को चिकित्सा विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही समय पर करने के निर्देष दिए।

बैठक में सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रेष कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, उपनिवेषन कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, खनिज अभियंता मूलसिंह उपस्थित थे।

-

जिला अधिकारियों को बिना कैश के भुगतान की प्रक्रिया के संबंध में दी जानकारी
जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियांे को इस प्रक्रिया को प्रेरित करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 21 दिसम्बर। राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र, जैसलमेर के तत्वावधान में बिना कैश के भुगतान हेतु डिजिटल भुगतान के बारे में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयेाजित की गई जिसमें उन्होंनें पावर पाॅईन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से मेरा मोबाईल, मेरा बैंक बटुआ ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया के बारे में अधिकारियांे को विस्तार से जानकारी दी।

जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे डिजीटल ट्रांजेक्शन के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर कैषलेस भुगतान प्रक्रिया को अपनावें एवं इसके संबंध मंे लोगो को भी पे्ररित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी के साथ ही अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अतिरिक्त आसूचना अधिकारी, जैसलमेर चन्द्रेश कुमार के द्वारा बिना कैश डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान करने सम्बंधी जानकारियों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि बिना कैश के भुगतान करना अब मुमकिन है। इससे मेरा मोबाइल, मेरा बैंक बटुआ के माध्यम से डिजिटल ट्रांजेक्शन आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि डिजिटल भुगतान के माध्यम से बिना कैश के किसी भी बिल का भुगतान तथा वस्तुएं खरीदी जा सकती है। साथ ही उन्होनें भुगतान की विभिन्न तरीकों से भी उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारी को अवगत कराया। आगामी वर्षों में कैशलेश भुगतान ही मुख्य धारा से जुड़ जायेगा।

श्री चन्द्रेश कुमार ने स्मार्ट फोन को डिजिटल भुगतान के लिए उपयुक्त साधन बताते हुए यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इन्टरफेस), यूएसएसडी, प्रीपेड-वाॅलेट, कार्डस-पीओएस, आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के बारे में परजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने इसके साथ ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग से डिजिटल पेंमेंट करते समय भी रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया। उन्होंने एटीएम पिन, इन्टरनेट बैंकिंग पासवर्ड आदि को गुप्त रखने की जानकारी दी।

इस दौरान स्टेट बैंक आॅफ बीकानेर एण्ड जयपुर तथा स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के प्रतिनिधियों ने भी पाॅवर पाईन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से वीडियोंग्राफी द्वारा कैषलेष भुगतान प्रक्रिया की विस्तार से संभागियो कों जानकारी दी।