शनिवार, 17 दिसंबर 2016

बाड़मेर दो उचित मूल्य दुकानदारों का प्राधिकार पत्र निरस्त

बाड़मेर दो उचित मूल्य दुकानदारों का प्राधिकार पत्र निरस्त




बाड़मेर शेराराम पुत्र श्री प्रहलादराम उचित मूल्य दुकानदार रावतसर तहसील बाड़मेर एवं श्री देराजराम पुत्र श्री फुसाराम उचित मूल्य दुकानदार ईषरोल तहसील चैहटन के द्वारा रसद सामग्री का वितरण पोष मषीन से नही करने एवं अन्य गम्भीर अनियमितताऐं करने के कारण पूर्व में इनके विरूद्ध विभागीय प्रकरण दर्ज करते हुए प्राधिकार पत्र निलम्बित किये गये थे, जिसमें दोनो प्रकरण में सुनवाई के पष्चात् दिनांक 16.12.2016 को उक्त दोनो दुकानदारों के द्वारा गम्भीर अनियमितताऐं बरती जाना सिद्ध होने के फलस्वरूप निर्णय में उनको जारी प्राधिकार पत्र निरस्त किये गये। 







अजमेर, बैंक आॅफ बडौदा ने कैशलेस बनाने के लिए अपनाया नयागांव हरमाडा



अजमेर, राजकीय कन्या महाविद्यालय में ही होगी ग्राम सेवक परीक्षा
अजमेर, 17 दिसम्बर। राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर में दिनांक 18 दिसम्बर को राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्राम सेवक/छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा यथावत सम्पन्न होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय (पूर्व सावित्राी महाविद्यालय) में 17 दिसम्बर को हुई न्यायालय की कुडकी से परीक्षा में कोई व्यवधान नही रहेगा। परीक्षा संबंधी सभी कार्य यथावत सम्पन्न होंगे।




अजमेर, बैंक आॅफ बडौदा ने कैशलेस बनाने के लिए अपनाया नयागांव हरमाडा
अजमेर, 17 दिसम्बर। किशनगढ़ के पास हरमाड़ा ग्राम पंचायत का नयागांव कैशलेस बनाने के लिए कार्यवाही आज शुरू कर दी गई है। बैंक आॅफ बड़ौदा ने नयागांव को गोद लेकर गांव को कैशलेस लेनदेन के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है। बैंक आॅफ बडौदा ने नयागांव हरमाडा के निवासियों को इस हेतु समझाया और सहमत किया कि वे कैशलेस लेनदेन के उपायों के अपना सकें। इस के लिए नयागांव में आयोजित समारोह में कैशलेस लेनदेन के उपायों को विस्तार से समझाया गया। ग्रामीणों को आधार आधारित लेनदेन, कार्ड से लेनदेन, साधारण फोन से रकम भेजना और मंगाना, स्मार्ट फोन से रकम भुगतान करना व प्राप्त करना तथा मोबाइल बटुआ - ई वालेट के बारे में विस्तार से बताया गया।

ग्रामीणो की शिक्षा और जानकारी के स्तर के अनुसार सबसे पहले कार्ड और आधार आधारित लेनदेन पर प्रशिक्षित किया जायेगा। साथ ही साथ उत्तरोतर सबको फोन बैंकिग के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा, सहयोग दिया जाएगा। समारोह में विधायक श्री भागीरथ चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबू सूफियान चैहान, बैंक आॅफ बडौदा के क्षेत्राीय प्रमुख श्री एम एस महनोत, हरमाडा ग्राम सरपंच श्री किशन लाल नोदल मुख्य वक्ता थे।

विधायक श्री भागीरथ चैधरी जी ने नोट बन्दी की आवश्यकता और महत्व को रेखांकित करते हुए नयागांव के लोगो को शिक्षा पर जोर देने का आहान किया। उन्होने कहा कि हमारे ही नही दुसरे देशो में भी इस प्रकार नोटबंदी की जाती रही हैं। भारत के लिए नोट बंदी एक अत्यावश्यक कदम था। नयागांव के लोगो को कैशलेस होने के प्रति आग्रह किया कि जितना आप ज्यादा से ज्यादा पढेगे उतना ही आप सफलता से कैशलेस होगें। इसलिए ईच वन टीच वन नयागांव के सभी नागरिको को कैशलेस होने का बीडा उठाने के लिए बधाई दी और बैंक आॅफ बडौदा को इस गांव को अपनाने के लिए धन्यवाद दिया। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक भागीरथ चैधरी जी द्वारा मुद्रा योजना में ऋण वितरण भी किये गये।

कैशलेस लेनदेन के माध्यमों का प्रेजेण्टेशन संध्या सोनी और रुचिका गर्ग ने दिया। उल्लेखनीय है कि कैशलेस लेनदेन के जागरुकता के कार्यक्रम अग्रणी जिला कार्यालय द्वारा जिले मेें अजमेर डेयरी से प्रारम्भ किये गये।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्राीय व्यवसाय विकास प्रबंधक श्री गोपाल लाल बलाई ने किया।

बाड़मेर आश्रय स्थल के संचाल समिति की बैठक संपन्न।।भामाशाहों के सहयोग से विकसित होगा आश्रय स्थल।।

 बाड़मेर आश्रय स्थल के संचाल समिति की बैठक संपन्न।।भामाशाहों के सहयोग से विकसित होगा आश्रय स्थल।।

बाड़मेर राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के तहत नवनिर्मित महावीर टाउन हॉल आश्रय स्थल।के प्रबंधन एवं संचालन समिति की बैठक शनिवार को आश्रय स्थल में आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार जिला प्रभारी अधिकारी भंवरू खान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।बैठक में समिति सदस्य चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया
, पारस मल मेहता,लूणकरण नाहटा,सराना अख्तर,रमेश सिंह इंदा,दिनेश माली,आदिल भाई समिलित हुए।।बैठक में आश्रय स्थल के बेहतरीन संचालन को लेकर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया कि प्रबंध समिति इसके बेहतर संचालन की पुख्ता व्यवस्था करे। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में तीन कार्मिक एक संस्था के माध्यम से लगे हुए हे।उन्हें मात्र चार हज़ार प्रतिमाह का भुगतान ही किया जा रहा हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वरा श्रम कानून द्वारा निर्धारित मानदेय देने का निर्देश दिया हैं। सर्व समिति से प्रस्ताव पारित किया कि कार्मिक अब प्रबंध समिति द्वारा नियुक्त होंगे।संस्था का अनुबंध समाप्त किया जाये।।कार्मिको को जो कम राशि मानदेय की दी है उसकी वसूली की जाये।।बैठक में आश्रय स्थल में पर्याप्त मात्रा में रजाई, पथरने, पलँग,कम्बल तथा पंखों की व्यवस्था करने ,नियमित साफ़ सफाई के लिए पर्याप्त सामग्री आजीविका मिशन द्वारा स्थल को उपलब्ध कराने,प्रबंध समिति के बोर्ड लगाने स्थल के बाहर नो पार्किंग के बोर्ड लगाने के प्रस्ताव पारित किए।भामाशाह आदिल भाई द्वारा मुमताज़ फाउंडेशन द्वारा वाटर कूलर मशीन लगाने की घोषणा की गयी।जिसका सभी सदस्यो ने स्वागत किया। गरौओ फॉर पीपल द्वारा स्थल को पर्याप्त मात्रा में कम्बल उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी।बैठक में समिति में नए सदस्यो श्रीमती निर्मला सिंघल,पारस मल मेहता,सराना अख्तर,लूणकरण नाहटा ,रमेश सिंह इंदा,के मनोनाय की सिफारिश का प्रस्ताव पारित किया। आश्रय स्थल में आवास विहीन लोगो के ठहरने की निशुल्क व्यवस्था रहेगी।।कोई भी व्यक्ति स्थल में ठहर सकता हैं।उनसे कोई शुल्क नही लिया जायेगा।।यात्री को अपना पहचान पत्र की प्रतिलिपि ,और मोबाइल नम्बर के साथ एंट्री करनी होगी।।स्थल की साफ़ सफाई की पूरी निगरानी की जिम्मेदारी कार्मिको को दी गयी। स्थल में स्वच्छता की पेंटिंग और साद विचार नारे लिखाने का भी निर्णय लिया गया।।हर माह दो बैठक आयोनित होगी ओरबंध कमिटी सदस्यो की।।आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कमिटी के निर्णयानुसार आश्रय स्थल की आवश्यकताओं को दो दिन में पूर्ण करने निर्देश दिए ,

बाड़मेर अशरफ तेली को उर्दू अकादमी का अध्यक्ष बनाने के बाद सरहद के सिंधी मुस्लिमो ने बीजेपी से नाता तोड़ने का निर्णय लिया।*



बाड़मेर अशरफ तेली को उर्दू अकादमी का अध्यक्ष बनाने के बाद सरहद के सिंधी मुस्लिमो ने बीजेपी से नाता तोड़ने का निर्णय लिया।*



बाड़मेर वसुंधरा राजे सरकार द्वारा राजस्थान उर्दू अकादमी का चेयरमैन अशरफ अली को बनाने की खबर के बाद बीजेपी से जुड़े सिंधी मुस्लिम समुदाय में जोरदार रोष हैं। लम्बे अर्से से बीजेपी के साथ जुड़े सिंधी मुस्लिम नेताओं का कहना था कि अशरफ अली मुस्लिमो का नेतृत्व नही करते उन्होंने सिंधी मुस्लिमो को गुमराह कर उन पर राजनीती कर गलत तरीके से फायदा उठाया ।।इस पद पर सिंधी मुस्लिमो का अधिकार था ।मौलाना ताज मोहम्मद ,मौलाना अब्दुल करीम जैसे लोगो ने दो दो दशक से बीजेपी में अपनी निष्ठां राखी।उन्होंने बीजो में सारी उम्र गुजरने के बाद कोई पद की लालसा नही की।अब जब उन्हें नवाजने का वक़्त आया तो तेली समुदाय से चंद वोटो का प्रतिनिधित्व करने वाले अशरफ अली को नवाजा गया।जबकि अशरफ अली अपने वार्ड में नगर परिषद के उप चुनावो में बीजेपी के उम्मीदवार को अपने परिवार के वोट नही दिला पाए।।जिसके कारण बीजेपी उम्मीदवार हार गया।खुद भी वार्ड पार्षद का चुनाव हारे ।।अशरफ अली ने पाकिस्तान से आये जिलानी जमात के पीर को बाड़मेर लाने का श्रेय लेकर सिंधी मुस्लिमो विशेष कर जिलानी जमात को लेकर राजनीती शुरू की।इन्ही पीर पर भड़काऊ ऑडियो सरहदी जिलो में भेजकर सिंधी मुस्लिमो को आपस में लड़ने और सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने का आरोप भी हैं। सरहद पर पहली बार सिंधी मुस्लिमो के बीच सिया सुन्नी के मसले पर आपस में मनभेद हुआ।।सिंधी मुस्लिमो के करीब चार लाख वोट हे जिसमे से करीब डेढ़ लाख लोग बीजेपी से जुड़े थे।अशरफ अली के नाम की घोषणा के बाद जिले के मुस्लिमो में कोई हलचल नही दिखी।सिंधी मुस्लिमो ने आज कई स्थानों पर बैठके कर बीजेपी को अलविदा करने का मानस बना लिया।उनकी एक मत राय बनी की कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को बुलाकर उनके समक्ष कांग्रेस ज्वाइन करे।।बीजेपी में सिंधी मुस्लिमो की कोई क़द्र नही ।अशरफ अली मुस्लिमो की अगुवाई नही करते।फिर उन्हें अकादमी अध्यक्ष बनाना समझ से परे।अकादमी का अध्यक्ष बनाने के लिए सिंधी मुस्लिमो में कई योग्य लोग थे जिन्हें मौका देना चाहिए था।।सिंधी मुस्लिमो ने एकमत राय दी की बीजेपी में उनका भला नही होना।।इसीलिए कांग्रेस ही बेहतर विकल्प हैं।।

यहां सास पिलाती है दूल्हे को शराब, तभी होती है शादी

यहां सास पिलाती है दूल्हे को शराब, तभी होती है शादी
Where mother in law offer wine to groom  before marriage - News in Hindi

रायपुर। छत्तीसगढ के कवर्धा जिले में एक अनूठी परंपरा के तहत बैगा-आदिवासियों के विवाह में दूल्हे को दुल्हन की मां शराब पिलाकर रस्म की शुरुआत करती है और इसके बाद पूरा परिवार इसका सेवन करता है। यही नहीं, दूल्हा और दुल्हन भी एक-दूसरे को शराब पिलाकर इस परंपरा का निर्वहन करते हैं। इसके बाद पूरे गांव में शादी का जश्न मनाया जाता है।




अगर आप सोच रहे हैं कि शराब बुरी चीज है और शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्य में इसका क्या काम, तो आप गलत हैं। बैगा-आदिवासियों का समुदाय इस पूरे मामले में पूरी तरह से अलग है, क्योंकि इस समुदाय में शादी-ब्याह से लेकर मातम में भी शराब का सेवन किया जाता है।

जिले के सुदूर वनांचल में निवासरत बैगा-आदिवासी परिवार में अब शादी का सिलसिला शुरू हो जाएगा। शादी पर्व का इन परिवारों को बेसब्री से इंतजार होता है।

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016

विजय दिवस पर वीर सपूतों को किया शान से याद

विजय दिवस पर वीर सपूतों को किया शान से याद

remember brave sons with pride on Victory Day - News in Hindi
बाड़मेर। 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सेना के जवानों को विजय दिवस पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इन शहीदों की कुर्बानी को सलाम करने के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद व जिला प्रशासन के तत्वावधान में शुक्रवार को विजय दिवस पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम स्थानीय शहीद चौराहे पर आयोजित हुआ। इसमें देश के लिए शहीद हुए सेना के जवानों की वीरांगनों को सम्मानित किया गया। आयोजन में बड़ी तादात में लोगों ने शिरकत की।

नागौर नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म

नागौर नागौर नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म
नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म
नागौर थानाधिकारी भारत रावत ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने रिपोर्ट दी कि करीब आठ माह पहले उसकी 17 वर्षीय पुत्री एक शादी समारोह में शरीक होने गई थी। इस दौरान नोखा चांदावता निवासी आरोपित सुरेश नायक, धाकडऱाम नायक, रामनिवास नायक, सेवडिय़ा उर्फ सीताराम नायक, पूनमचंद ब्राह्मण, गोपाल वाल्मीकि तथा सुमेरसिंह राजपुत उसको वहां से अन्य ले गए। वहां एक कमरे में बंद रखकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

इस दौरान आरोपितों ने नाबालिग के अश्लील फोटो खींच लिए और फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। गत13 दिसम्बर को बालिका खेत में काम कर रही थी इस दौरान आरोपित सुरेश वहां आया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। पीडि़ता को आरोपित ने परिवार वालों को जान से मारने व फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी। इस कारण उसने घटना किसी को नहीं बताई। अब हिम्मत करके बालिका ने पूरी घटना माता पिता को बताई है। थानाधिकारी रावत ने बताया कि सभी आरोपित के खिलाफ मामला एससीएसटीएक्ट, आईपीसी की धारा 376 व पोक्सोएक्ट में दर्ज किया है। मामले की जांच मेड़ता पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद दिवाकर करेंगे।

कीटनाशक सेवन से प्रेमी की मौत, प्रेमिका की हालत गंभीर

नागौर कीटनाशक सेवन से प्रेमी की मौत, प्रेमिका की हालत गंभीर

कीटनाशक सेवन से प्रेमी की मौत, प्रेमिका की हालत गंभीर
नागौर पुलिस के अनुसार युवक-युवती के परिजनों एवं मौके के हालात को देखने के बाद जो स्थिति सामने आई है, उसके अनुसार लाडनूं के धुड़ीला गांव निवासी मंजू एवं पुरखाराम एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन रिश्ते में भाई-बहन होने के कारण परिजनों के सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। करीब बारह दिन साथ रहने के बाद जब उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आया तो दोनों ने जान देने की ठानी । बुधवार रात को दोनों ने छोटी खाटू स्थिति बीएड कॉलेज के पास पहुंचकर आत्महत्या करने के लिए कीटनाशक का सेवन कर लिया। कीटनाशक सेवन से पुरखाराम अचेत हो गया, जबकि मंजू ने होश में थी। उसने मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन लाडनूं थाने पहुंचे तथा पूरी जानकारी दी।

चाचा की लड़की से किया प्रेम

खुनखुना थानाधिकारी हरलाल गुर्जर ने बताया कि मंजू मृतक पुरखाराम के चाचा की लड़की है। मंजू गत 3 दिसम्बर से लापता थी, जिसको लेकर परिजनों ने लाडनूं थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवाई। बुधवार रात को लाडनूं थाना पुलिस ने खुनखुना थाने में सूचना दी कि छोटी खाटू के पास युवक-युवती ने कीटनाशक का सेवन कर लिया है। सूचना मिलने पर वे कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा युवक-युवती को अचेत अवस्था में स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पुरखाराम को मृत घोषित कर दिया और युवती को डीडवाना रेफर किया।

शाम को पहुंचे युवक के परिजन

गुरुवार को लाडनूं थानाधिकारी नागरमल प्रजापत मय जाब्ते के खाटू पहुंचे तथा पुरखाराम के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया, लेकिन वे दिनभर नहीं आए। गुरुवार शाम करीब छह बजे पुरखाराम के पिता श्रवणराम नायक खाटू पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुरखाराम महाराष्ट्र में ट्रेक्टर चलाने का काम करता था, मंजू उसके पास कब पहुंची, इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

अजमेर।पुलिस पहुंची आरबीएसई ऑफिस, सहायक निदेशक को किया गिरफ्तार



अजमेर।पुलिस पहुंची आरबीएसई ऑफिस, सहायक निदेशक को किया गिरफ्तारपुलिस पहुंची आरबीएसई ऑफिस, सहायक निदेशक को किया गिरफ्तार


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के लेखा विभाग में सहायक निदेशक व बोर्ड एससीएसटी यूनियन के महासचिव रवि शंकर बंजारा को सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बंजारा के खिलाफ चैक अनादरण का मामला लंबित था। पुलिस उसे शुक्रवार को अदालत में पेश करेगी।

पुलिस के अनुसार माशिबो लेखा विभाग के सहायक निदेशक रवि शंकर बंजारा को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बंजारा के खिलाफ चैक अनादरण का मामला लम्बे समय से लंबित चल रहा था।

चैक अनादरण के मामले में लम्बे समय से तलाश थी। गुरुवार को बंजारा के बोर्ड परिसर में मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली तो टीम ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

करण सिंह खंगारोत, थानाप्रभारी सिविल लाइन्स

व्‍हाट्सऐप चलाने वालों के लिए खुशखबरी, भेजा हुआ मैसेज भी कर सकते हैं डिलीट!



व्‍हाट्सऐप चलाने वालों के लिए खुशखबरी, भेजा हुआ मैसेज भी कर सकते हैं डिलीट!



दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच जब भी कोई मैसेज भेजना होतो सबसे पहले व्‍हाट्सऐप याद आता है, और याद भी क्यों न आए व्‍हाट्सऐप में आसानी से अपने दोस्‍तों और ग्रुप में कोई संदेश, फाइल, फोटो और ऑडियो मैसेज के साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। लेकिन इसमें सबसे बड़ी परेशानी एडिट और डिलीट करने को लेकर आती है। गलती तो सभी से होती है। शायद कभी न कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ हो, जब कोई मैसेज भेजने के बाद आपको अहसास हुआ हो कि इसे नहीं भेजना था। लेकिन एक बार भेजे गए मैसेज में कोई बदलाव संभव नहीं है।


आपकी इसी परेशानी को देख्खते हुए अब व्हाट्सऐप एक ऐसा फीचर डवलप कर रही है, जिसके जरिए आप किसी को भेजा हुआ मैसेज भी डिलीट या एडिट कर सकेंगे। इस 'रिवोक' फीचर से आपकी कई मुश्किलें आसान हो जाएंगी। फिलहाल यह फीचर सिर्फ आईओसएस (ऐपल) के बीटा वर्जन पर ही उपलब्‍ध है।




ऐसे काम करेगा यह 'रिवोक' फीचर




किसी भी चैट मैसेज को कुछ सेकेंड्स के लिए टच दबाकर रखने से मोबाइल स्‍क्रीन पर 'रिवोक' का ऑप्शन आएगा। इस ऑप्‍शन से मैसेज को हटाया जा सकता है। लेकिन अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि इसे ग्रुप चैट में इस्तेमाल किया जा सकेगा या नहीं।




एक बार रिवोक ऑप्शन को चुन लेने पर यह सामने वाले के इनबॉक्स से उस मैसेज को हटा देता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने पर सामने वाले को हटाए गए मैसेज की जगह 'भेजने वाले यानि सेंडर ने मैसेज को रिवोक कर दिया है' लिखा दिखेगा। इस नोटिफिकेशन से उस व्यक्ति को पता चलेगा कि मैसेज डिलीट कर दिया गया है।व्‍हाट्सऐप अब बिजनेस यूजर्स के लिए भी एक अलग ऐप पर काम कर रहा है। इस नए ऐप को व्‍हाट्सऐप फॉर बिजनेस कहा जा रहा है। व्‍हाट्सऐप ने पिछले महीने वीडियो कॉलिंग फीचर भी शुरू किया कर दिया है जिसे व्‍हाट्सऐप का सबसे महत्‍वपूर्ण फीचर माना जा रहा है।

बाड़मेर पुलिस भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता, दो मुलजिम गिरफतार





बाड़मेर पुलिस भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता, दो मुलजिम गिरफतार
खेत मे बने ओरे मे छिपाकर रखी भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब तथा इस खेप से पीकअप भरकर अन्य स्थान पर ले जाते अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता, दो मुलजिम गिरफतार

डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब की धड़पकड़ अभियान के तहत दिनांक 16.12.16 को श्री देवेन्द्रसिंह उ नि थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर नाकाबन्दी के दोरान एक बिना नम्बरी पीकअप गाड़ी को रूकवा कर अन्दर बैठे आसूराम पुत्र श्री भारमलराम विश्नोई निवासी मीठड़ा खुर्द को दस्तयाब कर गाड़ी की तलाषी ली गई तो अन्दर 174 कार्टून अंग्रेजी शराब के पाये जाने पर बरामद कर थाना सेड़वा पर मुकदमा नम्बर 95/ 16 धारा 14/57,19/54 आबकारी अधिनियम दर्ज किया जाकर पुछताछ की गई तो शराब सोहनलाल पुत्र भागीरथराम जाति विश्नोई निवासी सरहद खारी पुलिस थाना धोरीमना के वहां से भरकर ले आना बताया जिसपर थानाधिकारी धोरीमना को ईत्तला दी गई। इस ईत्तला पर श्री अनील पुरोहित नि पु थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना के नेतृत्व में श्री सुरेश सारण एसआई, श्री रावताराम सउनि, श्री हरीराम हैडकानि, श्री पूनमचन्द कानि. 210, मय जाब्ता द्वारा मुलजिम सोहनलाल पुत्र भागीरथराम जाति विश्नोई निवासी सरहद खारी के खेत में बने पतरों के ओरा पर पहुंचे तो उक्त सोहनलाल का खेत में काश्तकार मुलजिम शम्भूराम पुत्र श्री राणाराम जाति मेगवाल निवासी बामरला जो ओरा की निगरानी करता मिला, जिसको पूछने पर उक्त ओरा सोहनलाल का होना बताया जिस पर ओरा की तलासी लेने पर ओरा में विभिन्न ब्राण्ड की कुल 211 कार्टुन अंग्रेजी शराब जिसमें 98 कार्टुन राॅयल स्टाईल, 59 कार्टुन राॅक एन स्ट्रोम, 4 कार्टुन राॅयल जनरल बोतलों के , 50 कार्टुन हाई टाईम अंग्रेजी शराब के पव्वों से भरे हुए पाये जाने पर बरामद किये जाकर मुकदमा नम्बर 383/16 धारा 14/57,19/54 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर मुलजिम शम्भूराम को गिरफतार किया गया । मुलजिम शम्भूराम से पुछताछ करने पर उक्त शराब परसों रात में मुलजिम सोहनलाल, अशोक कुमार पुत्र श्री खूंमाराम जाति विश्नोई निवासी भारते की बेरी खारी व आसूराम पुत्र श्री भारमलराम विश्नोई निवासी मीठड़ा खुर्द द्वारा रखना तथा उक्त शराब में से एक पीकअप बिना नम्बरी में भरकर बेचने के लिये ले जाना बताया। मुलजिम अशोक व सोहनलाल की तलास जारी है। इस प्रकार कुल 385 कार्टून अंग्रेजी शराब किमतन करीब 16 लाख रूपये की बरामद करने मे सफलता अर्जित की गई।



नर्इ दिल्ली।मासूम बेटी का सपना पूरा करने के लिए बाप ही बन गया पति, 6 साल की बच्ची से रचार्इ शादी



नर्इ दिल्ली।मासूम बेटी का सपना पूरा करने के लिए बाप ही बन गया पति, 6 साल की बच्ची से रचार्इ शादी

एक पिता ने अपनी बच्ची की हसरत को उससे शादी कर पूरा किया। जी हां, सुनने में ये अजीब लगता है लेकिन चीन के शैनडोंग प्रोविंस में एक पिता ने एेसा किया है। इस शादी के लिए बच्ची की मां भी रजामंद हाे गर्इ। अस्पताल में भर्ती छह साल की इस बच्ची की शादी में पूरा हाॅस्पिटल स्टाॅफ भी शामिल हुआ।
मासूम बेटी का सपना पूरा करने के लिए बाप ही बन गया पति, 6 साल की बच्ची से रचार्इ शादी


छह साल की शी हेकिंग का सपना दूसरे बच्चों से अलग नहीं था। परियों की कहानी सुनते-सुनते हेकिंग को भी लगता था कि वह भी एक दिन किसी राजकुमारी की ही तरह शादी करेगी। हालांकि नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित हेकिंग ने ज्यादातर वक्त अस्पताल में ही बिताया है। डाॅक्टर्स का कहना है कि शायद ही वह उसकी जान बचा सके। इसीलिए शी के पेरेंटस ने उसका दुल्हन बनने का सपना साकार करने के लिए ये शादी रचार्इ।




हाॅस्पिटल में ही छोटा सा शादी सामारोह रखा गया। अपने पिता से शादी कर वो काफी खुश नजर आर्इ। इस शादी के लिए उसे खासतौर पर एक प्रिंसेस की तरह से सजाया गया था।




नेफ्रोटिक सिंड्रोम एक एेसी बीमारी है जिसमें किडनी काफी मात्रा में प्रोटीन रिलीज करती है, जो यूरीन के जरिए बाहर निकलता है। बीमारी का हेकिंग पर काफी प्रभाव पड़ा है। दो बार डाॅक्टर्स ने उसकी हालत को गंभीर बता चुके हैं।

2 रात गायब रहने के बाद सीकर की यह विवाहिता जब मिली तो पूरे गांव में हो गए सिर्फ इसी के चर्चे

2 रात गायब रहने के बाद सीकर की यह विवाहिता जब मिली तो पूरे गांव में हो गए सिर्फ इसी के चर्चे
2 रात गायब रहने के बाद सीकर की यह विवाहिता जब मिली तो पूरे गांव में हो गए सिर्फ इसी के चर्चे

नीमकाथाना. सुनीता सैनी रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई। दो रात बाद उसका शव गांव के कुएं में पड़ा मिला तो हर चौंक गया। घटना सीकर जिले के नीमकाथाना थाना इलाके के गांव मानपुरा की है।



पुलिस के अनुसार गांव मानपुरा निवासी सुनीता सैनी मंगलवार को गुढ़ा अपने ससुराल से गांव मानुपरा आई थी। बुधवार को सुबह 4 बजे वह घर से निकल गई। जिसकी परिजनों ने सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

फतेहपुर के बेसवा में लोगों ने पुलिस से छुड़वाया दुष्कर्म का आरोपी, पुलिसकर्मियों को यूं दौड़ाकर दौड़ाकर मारा




दो दिन से परिजन उसकी अपने रिस्तेदारों व गांव में तलाश कर रहे थे। शुक्रवार को सुबह घर के लोग सामने स्थित कुएं के पास खड़े थे।



कुएं के पास जब बदबू आई तो उन्होंने कुएं में झांक कर देखा। जब विवाहिता सुनिता का शव पानी में दिखाई दिया तो वह हरकत में आ गए। गांव में विवाहिता का कुएं में शव मिलने की सूचना से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से महिला को बाहर निकाला।

सीकर के होटल में विवाहिता से हुए दुष्कर्म का सच सामने आया तो पुलिस भी चौंक गई







राजकीय कपिल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर विवाहिता का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया। विवाहिता के भाई ने सदर थाने में मृग दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जोधपुर जोधपुर कोर्ट के बाहर ही लड़ पड़े महिला व वकील, चले हाथ और चप्पल...वीडियो हुआ वायरल

जोधपुर जोधपुर कोर्ट के बाहर ही लड़ पड़े महिला व वकील, चले हाथ और चप्पल...वीडियो हुआ वायरल

जोधपुर कोर्ट के बाहर ही लड़ पड़े महिला व वकील, चले हाथ और चप्पल...वीडियो हुआ वायरल
पावटा प्रथम पोलो स्थित पारिवारिक न्यायालय में पेशी के बाद बाहर आई एक वृद्धा ने मोटरसाइकिल पर बैठे दामाद को पीट दिया। कोर्ट से बाहर आ रहे दामाद के वकील ने अपने क्लाइंट को पिटते देखा तो आवेश में आ गया। उसने वृद्धा को धक्का देकर वृद्धा को सड़क पर ही गिरा दिया। यह देख वृद्धा की पुत्री आक्रोशित हो गई और हंगामा करने लगी। 

उसने वकील का विरोध जताया, लेकिन वकील ने उसका हाथ पकड़ लिया। साथ ही उससे भी धक्का-मुक्की की। वृद्धा की पुत्री ने चप्पल निकाला और वकील पर फेंका। अन्य अधिवक्ता ने बीच-बचाव का प्रयास किया। हंगामा व धक्का-मुक्की के दौरान भीड़ जमा हो गई। उनमें से किसी ने घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। फिलहाल इस संबंध में दोनों तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। 
  

फिर से दिखे जवान, दाढ़ी-मूछों के सफेद बालों को ये घरेलू उपाय करेंगे काला!






फिर से दिखे जवान, दाढ़ी-मूछों के सफेद बालों को ये घरेलू उपाय करेंगे काला!


आजकल कम उम्र में ही बाल और दाढ़ी-मूछ सफेद होना आम समस्या बन गई है। बदलते खानपान, टेंशन, शराब और ज्यादा गर्मी पैदा करने वाले भोजन का अत्यधिक सेवन आदि दाढ़ी-मूछों को सफेद करने का कारक बनते जा रहे हैं। कई लोगों में कम उम्र में दाढ़ी-मूछों का सफेद होना हेरीडीटी भी हो सकता है। क्योंकि जिनके दादा और पिता के बाल कम उम्र में सफेद हुए हैं, उनके बच्चों के साथ भी ऐसी समस्या आम बात है। लेकिन कुछ आसान से घरेलु उपायों के द्वारा इन असमय सफेद हो रही दाढ़ी-मूछों की सफेदी को रोका जा सकता है।




फिटकरी और गुलाब जल

गुलाबजल और फिटकिरी का प्रयोग भी आपकी दाढ़ी-मूछों को वापस काला कर सकता हैं। इसके लिए फिटकिरी को बिल्कुल बारीक पीस लें, और इसको गुलाबजल में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपनी दाढ़ी और मूछों पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद अपना चेहरा धो लें। लगातार इसका इस्तेमाल करने से आप देखेंगे कि आपकी दाढ़ी-मुछें काली होने लगेंगी।



कड़ी पत्ते का उपयोग

थोड़ा कड़ी पत्ता लें और इसे पानी में तब तक उबाले जब तक पानी आधा ना रह जाए। अब इसे छान कर थोड़ा ठंडा होने पर इसे पी लें। इसके लगातार सेवन से आपके बाल प्राकृतिक रूप से काले होने लगेंगे।





आंवला का जूस
जिन लोगों की दाढ़ी-मूछें कम उम्र में ही सफेद होने लगे, उन्हें आंवले के जूस का सेवन करना चाहिए। लगातार इसके सेवन से प्राकृतिक रूप से आपकी दाढ़ी-मुछें काली होने लगेगी।



दाल और आलू
दाल और आलू का प्रयोग एक बेहतरीन आयुर्वेदिक उपचार है। इसके लिए आलू को उबाल कर पिसी हुई दाल में मिक्स कर पेस्ट बना लें और इसे अपनी दाढ़ी-मूछों पर लगाएं। सूखने पर चेहरा अच्छे से धो लें। कुछ ही दिनों में सफ़ेद बाल भी काले होने लगेंगे।



पुदीने की चाय
पुदीने की चाय का लगातार सेवन करने से जल्द ही सफेद दाढ़ी-मुछें काली होने लगेगी।