मंगलवार, 6 दिसंबर 2016

अलग होने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाए और ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान

अलग होने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाए और ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान

अलग होने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाए और ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान
जयपुर। एक साथ जी नहीं पा रहे थे तो मरने की कसम खाकर ट्रेन के आगे कूदकर इस प्रेमी जोड़े ने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। मामला रतनगढ़ तहसील के घुमांदा गांव का है। यहां रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल का शव छत-विक्षत हालत में मिला है। ये है पूरी घटना…




- मंगलवार को रतनगढ़ तहसील के घुमांदा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर छत-विक्षत हालत में एक युवक और युवती का शव मिला।

- शव की शिनाख्त गांव बछरारा निवासी हरिराम (27) और कक्षा 11वीं की छात्रा निरंजना कुमारी (18) के रूप में की गई।

- सूत्रों के मुताबिक दोनों एक दूसरे से प्यार कर रहे थे।

- दोनों के परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। ऐसे में दोनों एक दूसरे से अलग होकर जीना नहीं चाहती थी।

- ये दोनों देर रात घर से निकल गए तथा घुमांदा के पास गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर पहुंचे।

- यहां इन दोनों की जोधपुर-दिल्ली ट्रेन से कटने से मौत हो गई।

- पुलिस ने शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

अपने ही घर में वाइफ और उसके 'प्रेमी' को आपत्तिजनक देखा, तो मार दी गोली

अपने ही घर में वाइफ और उसके 'प्रेमी' को आपत्तिजनक देखा, तो मार दी गोली

Murder of Wife's Lover
भोपाल। एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी वाइफ के कथित आशिक की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने वाइफ और अाशिक को आलिंगनबद्ध देख लिया था। हत्या के बाद हमलावर अपनी पत्नी को लेकर पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। मृतक की लाश नग्न हालत में मिली। पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख बौखला गया था आरोपी...

12 बोर की बंदूक से मारी गोली...

-कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित आम्बेडकर नगर में रहने वाले एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड रामजी तिवारी ने मंगलवार सुबह अपने ही घर में पत्नी के कथित आशिक अरुण कुमार शर्मा की हत्या कर दी। उसने अपनी 12 बोर की बंदूक से मृतक पर दो गोलियां दागीं।

-SP साउथ अंशुमान सिंह के मुताबिक, आरोपी का कहना है कि कि अरुण के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। वह मंगलवार को उसके घर में आया था और आपत्तिजनक अवस्था में पत्नी के साथ पाया गया था। इससे गुस्से में आकर उसने अरुण की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को मृतक की लाश नग्न अवस्था में मिली।

अजमेर,शहर होगा वाई-फाई सुविधायुक्त, अशोक उद्यान से एन्ट्री के साथ ही शुरू हो जाएगी स्मार्ट सिटी



अजमेर,शहर होगा वाई-फाई सुविधायुक्त, अशोक उद्यान से एन्ट्री के साथ ही शुरू हो जाएगी स्मार्ट सिटी
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की पहली बैठक

स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार तय

अजमेर, 6 दिसम्बर। केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से स्मार्ट सिटी अजमेर का शहरवासियों का सपना शीघ्र मूर्त रूप ले लेगा। स्मार्ट सिटी की परिकल्पना जयपुर रोड से शहर के प्रवेश द्वार के साथ ही साकार होने लगेगी।पूरा शहर वाई-फाई सुविधा से युक्त होगा। तीन सड़कों को स्मार्ट रोड के रूप विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ ही शहर सौंदर्यीकरण, सुविधाओं का विकास और तकनीक का विस्तार भी शहरवासियों की सहूलियत को और बढ़ाएगा। योजना के तहत तुरंत काम शुरू होंगे और आगामी 25 जून से पहले कई कामों को पूरा करा लिया जाएगा।

अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स की पहली बैठक आज कंपनी के अध्यक्ष एवं स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मंजीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कंपनी के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार तय करने के पश्चात योजना के तहत कराए जाने वाले कामों की चर्चा की गई। प्रमुख शासन सचिव श्री सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना का लक्ष्य शहर के लोगों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ पंहुचाना तथा उनके जीवन स्तर को सुधारना है। इसके तहत सेनीटेशन, सीवरेज, सफाई, पेयजल तथा सुविधाओं का अधिकतम एवं उपयोगी विस्तार किया जाना है। योजना के क्रियान्वयन के लिए यह कंपनी गठित की गई है जो स्वतंत्र रूप से काम करेगी तथा सभी तरह के प्रशासनिक एवं वित्तीय निर्णय करने में सक्षम होगी।




विकसित होंगी स्मार्ट रोड

कंपनी के सीईओ एवं उपाध्यक्ष तथा जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई काम कराए जाएंगे। इसमें प्रथम चरण में कराए जाने वाले कामों में तीन प्रमुख सड़कों का सौंदर्यीकरण शामिल किया गया है। जयपुर रोड पर अशोक उद्यान से बस स्टैंड, अम्बेडकर सर्किल से नौसर घाटी तथा अद्वैत आश्रम से नौसर घाटी तक की सड़क को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। इस कार्य पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे। सड़कों को चैड़ा करने के साथ ही स्मार्ट होर्डिंग, लाइट एवं साइकिल व पैदल चलने वालों के लिए ट्रैक विकसित किया जाएगा। इसमें कंपनी के साथ अजमेर विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित अन्य एजेंसियों का भी सहयोग लिया जाएगा।










पटेल मैदान में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स काॅम्पलैक्स

महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत ने सुझाव दिया कि पटेल मैदान को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्पोटर्स काॅम्पलैक्स बनाने के लिए शीघ्र कार्य शुरू किया जा सकता है। श्री गोयल ने भी प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि इससे शहर के खेल प्रेमियों को उच्च स्तर की खेल सुविधाएं मिल सकेंगी। विभिन्न स्थानों पर ओपन एयर जिम भी लगो जाएंगे। इसी तरह एरिया बेस्ड डवलपमेंट के तहत शहर की दीवारों का सौंदर्यीकरण कर अजमेर के इतिहास से जुड़ी पेंटिंग करवाई जाएगी। शहर में बाइक शेयरिंग योजना के तहत और अधिक स्थान तय कर योजना लागू की जाएगी। बस शेल्टर का भी पीपीपी मोड पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी।



शहर में मिलेगा फ्री वाइफाई, स्मार्ट होगी पार्किंग

योजना के तहत पूरे शहर में फ्री वाई-फाई सुविदा विकसित किए जाने का प्रस्ताव है। इसके तहत विभिन्न मोबाइल कंपनियों से प्रस्ताव लिए जाकर निर्णय किया जाएगा। शहर में स्मार्ट पार्किंग भी विकसित की जाएगी। नया बाजार स्थित पशु चिकित्सालय को शास्त्राी नगर में स्थानांतरित कर यहां पार्किंग विकसित की जाएगी। पार्किंग पीपीपी मोड पर विकसित होगी। यह पूरी तरह कम्प्यूटरीकृत पार्किंग होगी, जिसमें मार्केंट भी बनेगा। इसी तरह स्काई वाॅक वे का प्रस्ताव भी शामिल किया गया है। यहां भी स्मार्ट पार्किंग विकसित होगी।




सूचना केंद्र में बनेगा खुला रंगमंच

योजना के तहत सूचना केंद्र में खुला रंगमंच तैयार किया जाएगा। यह रंगमंच शहर के रंगकर्मियों के लिए उपलब्ध होगा। जिला कलक्टर श्री गोयल ने बताया कि इसे शीघ्र विकसित किया जाएगा। इसी तरह शहर में ही स्थान चयनित कर पीपीपी मोड पर कन्वेंशन सेंटर तैयार कराया जाएगा, जिसमें विभिन्न सुविधाएं होंगी।




जयपुर की तरह गगनचुम्बी तिरंगा

बैठक में सुभाष उद्यान या निकटवर्ती स्थान पर जयपुर के सेंट्रल पार्क की तरह गगनचुम्बी तिरंगा लगाने पर चर्चा की गई। यह तिरंगा आसपास कई किलोमीटर से देखा जा सकेगा। इसी तरह सहर में विभिन्न स्थानों पर आकर्षक और प्रेरणादायक मूर्तियां तथा ऐसा ही अन्य निर्माण कराने पर भी सहमति बनी। शहर में विभिन्न स्थानों पर पर्याटकों की सुविधा के लिए टूरिस्ट कियोस्क स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही स्मार्ट टाॅयलेट भी बनाया जाएगा। इस बहुआयामी टाॅयलेट के एकतरफ कियोस्क, विज्ञापन बोर्ड एवं एटीम भी होगा। शहर की जलापूर्ति प्रतिदिन करने के लिए योजना तैयार होगी।




यह भी प्रस्तावित है योजना में

- अजमेर विकास प्राधिकरण के सहयोग से अजमेर-पुष्कर टनल।

- हैरीटेज आर्ट एंड कल्चर के तहत जयपुर रोड व सुभाष उद्यान सहित अन्य स्थानों का सौंदर्यीकरण।

- आनासागर झील के चारों ओर सैंदर्यीकरण के तहत पाथ वे का निर्माण।

- स्मार्ट सिटी का एक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर होगा। यह सेंटर विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता एवं कानून व्यवस्था के लिए 24 घंटे कार्यरत रहेगा। गृह मंत्रालय ने भी इसके लिए आदेश जारी किए हैं।

- शहर में ग्रीन बिल्डिंग निर्माण को दिया जाएगा बढ़ावा। इसके लिए नगर निगम व एडीए के नियमों में भी संशोधन होगा।

- जलाशयों का भी सवंर्धन एवं सौंदर्यीकरण होगा। मुख्यमंत्राी शहरी जल स्वावलंबन अभियान के तहत चयनित जलाशयों को किया जाएगा शामिल।

- नगर वन उद्यान में भी घूम सकेंगे शहरवासी। शास्त्राीनगर के पास पहाडियों एवं वन क्षेत्रा में विकसित होगा उद्यान।

- अजमेर के बस स्टैंड को पीपीपी मोड पर अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा।

- स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए बनेगी विशेष योजना।

- सौर उर्जा एवं वाटर हार्वेस्टिंग के लिए भी बनेगी विशेष योजना।

- सीवरेज, सेनीटेशन, जलापूर्ति, आनासागर एस्केप चैनल का विकास भी योजना में हैं शामिल।

- शहर में टेक्नोलाॅजी स्टार्टअप विकसित किया जाएगा।

- शहर के सभी सीनियर सैकंडरी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम।




कंपनी संभालेगी काम, यह है निदेशक मंडल

अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने का काम अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी संभालेगी। स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मंजीत सिंह इसके चेयरमैन होंगे। महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा तथा जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल कंपनी के वाइस चेयैरमैन होंगे। जिला कलक्टर श्री गोययल कंपनी के सीईओ भी होंगे। नगर निगम के आयुक्त श्री प्रियव्रत पांड्या, एडीए सचिव श्री उज्जवल राठौड़, नगर निगमउपायुक्त ज्योति ककवानी, रूडसीको के पीडी श्री सुनील कुमार गोयल, नगर निगम के एसई श्री अनिल विजयवर्गीय तथा सीएओ श्री तुलछाराम चैधरी कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किए गए हैं। कंपनी का काम एक अलग कार्यालय से चलेगा। शीघ्र ही कार्यालय खोला जाएगा।

चैहटन न्यायालय के मुख्य द्वार पर कैबिन लगा किया अतिक्रमण



चैहटन न्यायालय के मुख्य द्वार पर कैबिन लगा किया अतिक्रमण
चैहटन 06 दिसम्बर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बालोतरा को पत्र लिखकर चैहटन न्यायालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पवन शर्मा द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर पक्षकारान पर दबाब बनाकर पैसे ऐंठना एवं अपने भाई को अतिक्रमण करते हुए न्यायालय चैहटन के मख्य द्वार केबिन लगाकर कानुन का उलघन करने का आरोप लगाया। लालित कुमार की ओर से भेजे गये पत्र में बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट चैहटन न्यायालय में वर्तमान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप पवन कुमार लजपतराज शर्मा कार्यरत है। ललित कुमार ने बताया कि पवन शर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चैहटन ग्राम का मूल निवासी है तथा इसका घर न्यायालय से मात्र 300-400 मीटर की दूरी पर स्थित है। पवन शर्मा द्वारा न्यायालय में पेशी पर आने वाले पक्षकारान् पर दबाब बनाकर पैसे की मांग कर न्यायालय की गरिमा को दूषित करता है। पवन शर्मा द्वारा अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर कार्यरत होने का नाजायज फायदा उठाते हुए अपने सगे छोटे भाई सुनिल शर्मा को न्यायालय परिसर के अन्दर कम्प्युटर टाइपिग व फोटो काॅपी की दुकान खोलकर दी है तथा न्यायालय में आने वाले सभी फरियादियों को डरा धमकाकर कहता है कि वो फोटो काॅपी व कोर्ट के कागजात उसके भाई के पास टाइप व फोटो काॅपी करवावे नही ंतो वो उनकी पत्रावली में हेरफेर कर देगा या फाइल गयाब कर देगा व पेशी पर फाइल नहीं मिलेगी। वकीलों की अनुपस्थिति में आने वाले पक्षकारान् को अपने स्तर पर 200-300 रूपये लेकर पेशी तारीख दे देता है। कि पवन शर्मा वर्तमान में नाइट डूय्टी पर है तथा रात्रि में सभी कर्मचारियों के जाने के पश्चात् न्यायालय की महत्वपूर्ण पत्रावलियों की अपने भाई की फोटो काॅपी की दुकान पर फोटो काॅपी करवा कर 500-1000रूपये के एवज में पक्षकारान् को बिना प्रमाणित किए ही फोटो काॅपी दे देता है। पत्र में बताया गया है कि पवन शर्मा द्वारा न्यायिक कर्मचारी होने का रोब दिखाकर बिजली विभाग से अपने भाई को अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन भी दिलवाया गया जिसकी शिकायत होने पर बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया। न्यायालय के मुख्य द्वार पर पंचायत की भूमि पर अवैघ रूप से अतिक्रमण कर अपने भाई की कैबिन लगवाया जो कि न्यायालय के मुख्य द्वार के पास है। जिससे यातायात भी बाधित हो रहा है। यही नही न्यायालय परिसर के अन्दर भी एक केबिन लगवाया हुआ है। न्यायालय के फोटो काॅपी करने का टेन्डर अन्य किसी के पास होने के बावजूद भी सुनिल शर्मा की कैबिन पर न्यायालय की पत्रावलियां पड़ी रहती है। इस संबंध में पूर्व में भी श्रीमानजी के समक्ष लिखित में शिकायत की गई थी लेकिन उस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से पवन शर्मा एवं उसके भाई के हौंसले और भी बुलन्द हो गये है तथा कहते है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। भेजे गये पत्र में ललित कुमार ने नियमानुसार कार्यवाही करने की मांग की।

अजमेर,जल स्वावलम्बन अभियान 9 से



अजमेर,जल स्वावलम्बन अभियान 9 से

जनसहभागिता से अभियान को सफल बनाएं - जिला कलक्टर

धार्मिक संगठनों एवं व्यावसासियों ने पूर्ण सहयोग देने का दिया आश्वासन


अजमेर, 06 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा प्रदेश को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रारंभ किए गए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में अच्छी सफलता मिली हैं। उसी अनुरूप अब द्वितीय चरण में भी अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए अभियान को सफल बनाएं। इसके लिए परिवार में कन्या जन्म पर एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करने का भी संकल्प लें।

जिला कलक्टर मंगलवार का कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में अभियान में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में संतों और सामाजिक संस्थाओं सहित समाज के हर वर्ग ने इस पुनीत अभियान में जिस तरह सहयोग दिया, उसी का परिणाम है कि आज राजस्थान के जलाशय पानी से लबालब भरे हैं। भूमि का जलस्तर बढ़ा है। राज्य सरकार 9 दिसम्बर को अभियान का द्वितीय चरण शरू करेगी।

जिला कलक्टर ने विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अभियान में श्रमदान अथवा आर्थिक रूप से भी सहयोग दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर से अभियान के द्वितीय चरण का प्रत्येक पंचायत समिति, अजमेर तथा किशनगढ़ में आरंभ होगा। उन्होंने सभी धर्मों के संतों एवं समस्त संगठनों से अपील की कि वे समाज को इस अभियान के संबंध म­ जानकारी द­ व आमजनता से श्रमदान व अन्य प्रकार के सहयोग ले इसे सफल बनाएं। सभी धार्मिक ट्रस्ट एवं संगठन स्वप्रेरणा से ग्रामों को चिन्हित कर गोद ल­ व उसके विकास कार्यों म­ सहयोग प्रदान कर­।

जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण में कुल 367 कार्य सार्वजनिक हित के लिए जाएंगे। इसमें चिन्हित किए गए कार्यो में से अधिकाधिक कार्य गोद लेकर उनको कराएं। इसमें तकनिकी सहयोग विभागीय स्तर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। कार्यो का समय समय पर भौतिक सत्यापन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के साथ चारागाह विकास एवं वृक्षारोपण के कार्य में भी सभी सहयोग करें। इसके लिए उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने परिवार में कन्या जन्म पर एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करें।

बैठक में नगर निगम के आयुक्त श्री प्रियव्रत पण्डया ने बताया कि नगर निगम द्वारा अजमेर में सात बावड़ियों का पुनरूद्धार करने के लिए चिन्हित किया गया है। जिसमें सभी आगे आकर गोद लें तथा उसकी साफ सफाई एवं पुनरूद्धार के कार्य करवाएं।




संगठनों ने बढ़ चढ़ कर आगे आकर भाग लेने का दिया आश्वासन

ब्रह्मा मंदिर पुष्कर ट्रस्ट ने दिया 1.11 लाख का चैक

बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अभियान के द्वितीय चरण में भी पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। मौके पर ही ब्रह्मा मंदिर ट्रस्ट की ओर से एक लाख 11 हजार रूपए का चैक जिला कलक्टर को सौंपा गया। इसी प्रकार जय अंबे ट्रस्ट बजरंग गढ़ के श्री राजेश टण्डन ने शहर की दो बावड़ियों चांद बावड़ी एवं भांग बावड़ी के पुनरूद्धार के लिए आर्थिक सहयोग देने की बात कहीं।

बैठक में ब्रह्मा मंदिर ट्रस्ट के श्री अरूण पाराशर ने भट्ट बावड़ी पुष्कर की साफ सफाई एवं पुनरूद्धार कराने, बान्दनवाड़ा के श्री रणजीत चैधरी ने एक सौ घंटे मशीन चलाकर सहयोग करने, शक्तिपीठ विद्यालय पुष्कर द्वारा देराणी-जेठाणी बावड़ी का पुनरूद्धार कराने, श्रीसीमेन्ट द्वारा मसूदा क्षेत्रा में अधिकाधिक सहयोग देने, हिन्दूस्तान जिंक द्वारा मानपुरा में चारागाह की चारदीवारी निर्माण मंे सहयोग देने, होटल एसोसिएशन पुष्कर द्वारा किसी बावड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया।

किशनगढ़ में मार्बल बावड़ी बनाने का आग्रह -

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि किशनगढ़ की नगरी मार्बल नगरी के रूप में जानी जाती रही है। ऐसे में आर.के. मार्बल प्रतिष्ठान किशनगढ़ में मार्बल बावड़ी के रूप में किसी बावड़ी को विकसित करें। जिसमें बावड़ी में मार्बल लगाकर उसका पुनरूद्धार किया जाए। ताकि अभियान में मार्बल बावड़ी विकसित करने के रूप में पहचान बनें।

बैठक में विभिन्न धार्मिक संगठन के प्रतिनिधि, व्यावसायी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

बाड़मेर राज्य सरकार के तीन वर्ष के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा



बाड़मेर राज्य सरकार के तीन वर्ष के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा

सौपे गये दायित्वों का समय पर निर्वहन करे - बिश्नोई


बाड़मेर, 06 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।

इस अवसर पर बिश्नोई कहा कि कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारी पूर्ण गम्भीरता के साथ उन्हें सौपे गये कार्यो का समय पर निर्वहन करें। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 15 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर वृहद स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘ अच्छा काम, ठोस परिणाम ‘‘ विषयक विकास प्रदर्शनी एवं जिला विकास पुस्तिका का प्रकाशन कराया जाएगा। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को आदर्श स्टेडियम का भ्रमण कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वाली स्टॉलों के स्थान चिन्हित कर स्टॉल सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल, रोशनी, माईक आदि की पुख्ता व्यवस्था कराने को कहा। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में माईक द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसकेएस बिष्ट को कार्यक्रम स्थल पर राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी के साथ हैल्थ चैकअप शिविर के साथ स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी पेम्पलेट वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होने रूट चार्ट के अनुसार राज्य सरकार की उपलब्धियों संबंधी मोबाइल वैन को विभिन्न क्षेत्रों में रवाना करने को कहा।

उन्होने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता को खादी एवं सहकार, दस्तकारी, हस्तशिल्प उत्पादों के प्रदर्श सहित रोजगार के लिए पंजीयन, मार्गदर्शन एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सूराराम चौधरी को वृहद कार्यो के लोकार्पण, उद्घाटन की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि विकास पखवाडे के दौरान कार्यो का लोकार्पण, उद्घाटन करवाया जा सकें। इसी प्रकार उन्होने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, रोजगार, उद्यमिता विकास सहित विभिन्न विभागों को विभागीय योजनाओं से संबंधित पोस्टर, बैनर लगाने तथा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विज्ञान मॉडल के प्रदर्शन के साथ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी का अवलोकन कराने के निर्देश दिए।

बैठक में उपवन संरक्षक लक्ष्मण लाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.एस. बिष्ट, अधिशाषी अभियन्ता सानिवि सूराराम चौधरी, डिस्कॉम भैराराम चौधरी, उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-







नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस पर संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन

बाडमेर, 6 दिसम्बर। नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा 54 वां स्थापना दिवस मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिश्नोई ने महामहिम राज्यपाल से प्राप्त सन्देश का पठन किया। इसी प्रकार अतिथि गण द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, मुख्य सचिव, महानिदेशक नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा भारत सरकार एवं शासन सचिव आपदा प्रबन्धक एवं सहायता से नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के संबंध में प्राप्त विभिन्न सन्देशों का पठन किया।

कार्यक्रम के दौरान कलक्ट्रेट परिसर में नागरिक सुरक्षा बाडमेर के स्वयं सेवकों ने संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया गया जिसमें हवाई हमले से जनधन की हानि से बचाव का प्रदर्शन किया गया। सर्वप्रथम खतरे का सायरन बजाकर नागरिकों को हवाई हमले की जानकारी दी इसी मध्य बम्बों की वर्षा होने से कई नागरिक घायल हो गये, कई स्थानों पर छोटी व बडी आगजनी हो गई। नागरिक सुरक्षा की फायर फाईटिंग सेवा के सदस्यों ने छोटी आग पर स्ट्रीप पम्प व बेलचे से रेत डालकर बुझाने एवं बडी आग को अग्निशमन वाहन के माध्यम से बुझाने का मौक प्रदर्शन किया गया।

इसी प्रकार हवाई हमले व बम्प वर्षा के कारण घायल हुए सदस्यों को नागरिक सुरक्षा की रेस्क्यू टीम ने प्राथमिक उपचार देने, गम्भीर घायलों को एम्बूलेन्स के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाने, बम्ब डिस्पोजल स्कार्ड आदि का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर उप अधीक्षक सीआईडी बीआई हुकमाराम बिश्नोई, एनसीसी प्रभारी आदर्श किशोर, आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक एम.एल. मालू, डिप्टी चीफ वार्डन किशोर कुमार शर्मा, वक्ता पवन भूत ने नागरिक सुरक्षा के बारे में जानकारी कराई।

-0-

जैसलमेर अन्तर क्षेत्रिय (सीमान्त स्तरिय) सपोर्ट वेपन्स प्रतियोगिता का उदघाटन

जैसलमेर अन्तर क्षेत्रिय (सीमान्त स्तरिय) सपोर्ट वेपन्स प्रतियोगिता का उदघाटन

दिनांक 6 दिसम्बर 2016 को सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर (उत्तर) केेफील्ड  फायरिंग रेंज किषनगढ मे श्री अमित लोढ़ा, भा0पु0से0, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रिय मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर) द्वारा किया गया । यह प्रतियोगिता दिनांक 6 दिसम्बर 2016 से 7 दिसम्बर 2016 तक चलेगी । इस प्रतियोगिता मे राजस्थान सीमान्त की सभी वाहिनीयां भाग ले रही है तथा इस प्रतियोगिता मे उच्च प्रदर्षन करने वाली टीम  सीमा सुरक्षा बल के सभी सीमांतो के बीच अंतर सीमांतीय सपोर्ट वेपन्स प्रतियोगिता 2016-17 मे  षामिल होगी । इस दौरान श्री अमित लोढ़ा, भा0पु0से0, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रिय मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर) ने सभी प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी कार्मिको का अंभिनदनं किया व षुभकामनाए दी तथा आपना भरपुर कौषल प्रदर्षन करने के लिये प्रेरित किया 

बाड़मेर पुलिस जिले के नव मुख्य आरक्षको को पदोन्नति



बाड़मेर पुलिस

जिले के नव मुख्य आरक्षको को पदोन्नति


जिला पुलिस में वर्ष 2013-14 के लिए कानि. से हैड कानि. परीक्षा में उतीर्ण कानि. प्रषिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त आज दिनांक 06.12.16 को जिला पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार पदोन्नती कार्यक्रम पुलिस काॅन्फ्रेस हाॅल में आयोजित किया गया।

वर्ष 2013-14 के लिए 72 पदो के लिए आयोजित परीक्षा में उतीर्ण कानि. को प्रषिक्षण पूर्ण करने के बाद 71 कानि. को हैड कानि. के पद पर पदोन्नति श्री रामेष्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पुलिस काॅन्फ्रेस हाॅल में एक अनुसंधान अधिकारी व इस पद की जिम्मेवारी को समझाते हुए उक्त सभी मुलाजमानो को हैड कानि. पदौन्नति दी गई।

           














दलि‍त महि‍ला को दबंगों ने फरसे से कि‍या घायल, बचाने वाले पति‍-जेठ पर भी हमला


दलि‍त महि‍ला को दबंगों ने फरसे से कि‍या घायल, बचाने वाले पति‍-जेठ पर भी हमला
दलि‍त महि‍ला को दबंगों ने फरसे से कि‍या घायल, बचाने वाले पति‍-जेठ पर भी हमला

बांदा. जि‍ले के बबेरू थाने में एक दलित महिला के प्राइवेट पार्ट पर कील ठोंकने का मामला सामने आ रहा है। बताया जाता है कि‍ उसे बचाने आए पति‍ और जेठ को भी आरोपी दबंगों ने फरसे से घायल कर दि‍या। पुलिस ने पीड़ित परिवार से सादे कागज पर दस्तखत कराकर उन्‍हें थाने से भगा दि‍या।

मंगेतर के फोन तक पहुंचा होने वाली बीवी का इंटीमेट वीडियो,जानें फिर क्या हुआ

मंगेतर के फोन तक पहुंचा होने वाली बीवी का इंटीमेट वीडियो,जानें फिर क्या हुआ
mms goes viral

हमीरपुर. यहां 3 मिनट 28 सेकेंड के एक वीडि‍यो ने लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी। शादी से दो महीने पहले मंगेतर के मोबाइल पर लड़की का एमएमएस भेज दिया गया, जिसके बाद शादी टूट गई। बताया जा रहा है कि ये एमएमएस लड़की के ब्‍वॅायफ्रेंड ने ही भेजा था।

क्‍या है पूरा मामला




- झांसी से सटे हमीरपुर जिले में एक लड़की प्राइवेट टीचर है।

- 3 फरवरी को लड़की की शादी होनी थी। बताया जा रहा है ब्‍वॉयफ्रेंड नहीं चाहता था कि उसकी शादी किसी दूसरे लड़के से हो।

- इसलिए उसने लड़की के साथ बिताए इंटीमेट पलों को सोशल मीडि‍या पर वायरल कर दिया।

- यही नहीं उसने ये वीडि‍यो लड़की के होने वाले पति के मोबाइल पर भी सेंड कर दिया।

- किसी दूसरे शख्‍स के साथ फिजिकल रिलेशन बनाते देख मंगेतर ने फोन पर ही शादी से साफ इनकार कर दिया।

- इसके बाद लड़की डिप्रेशन में आ गई और सुसाइड करने की कोशि‍श की।

परिजनों ने लगाया जबरन रेप का आरोप

- पीड़ि‍ता के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ सुमेरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

- रिपोर्ट के मुताबिक‍, लड़की बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर रात में घर लौट रही थी।

- रास्ते में पड़ोसी गोविंद ने उसे अपने घर के सामने रोक लिया और जबरन उसे घसीटकर घर ले गया।

- युवती को नशीला पदार्थ सुंघा दिया और फिर बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया।

- रेप के दौरान वीडि‍यो बना लिया। उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

क्या कहती है पुलिस

- एसओ आरके सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

- उनका कहना है कि आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कराई जा रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना भी कर लिया है।

- आरोपी गोविंद के एमपी में छिपे होने की संभावना है।

- उसके जानने वालों का दावा है कि आरोपी अपनी ननिहाल में हो सकता है, जहां उसके मां-बाप भी साथ होंगे।

ग्रुप के साथ रात बिताकर आई थी ये Girls, इस बात पर हुआ झगड़ा फिर...

ग्रुप के साथ रात बिताकर आई थी ये Girls, इस बात पर हुआ झगड़ा फिर...sex-racket-busted-seven-men-two-girls-held-in-neemrana-alwar, #Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan, rajasthan latest news,  dainik bhaskar, Breaking news, jaipur news live, jaipur news hindi news paper, love,  crime news, jaipur news update, bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur newspaper, Masala news,

नीमराणा-अलवर। अलवर के नीमराना में पुलिस ने दो लड़कियों और एक होटल मैनेजर के साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों लड़कियां होटल मैनेजर के सहयोग से छह लड़कों के साथ रात बिता कर वापस आई थीं, लेकिन इनका पैसों की लेन-देन को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। क्या है पूरा मामला...

- नीमराना कोतवाली इंचार्ज अमृत सोनी ने बताया कि रात को सूचना मिली कि दो लड़कियां और सात लड़के कार में झाड़ियों के पास संदिग्ध परिस्थितियों में हैं।

- झाड़ियों के पास 22 साल और 26 साल की दो लड़कियां इस्लाम होटल ग्रीन चिली के मैनेजर नवीन यादव के साथ वहां गई थी।

- लड़कियां विजय सिंह, इंद्रपाल स्वामी, देशराज सैनी, सुरेश यादव के साथ रात बिता कर वापस आई थी, लेकिन उनका लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया।

- ये लोग नीमराना की अनंतराज हाउसिंग कॉलोनी के पास औद्योगिक क्षेत्र की झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में थीं। रात बिताने के बीच ही वे यहां खड़े होकर आपस में खींचातानी कर झगड़ रहे थे।

- पुलिस गिरफ्तार लड़कियों से पूछताछ कर रही है। औद्योगिक क्षेत्र में आने का कारण भी तलाश कर रही है तथा होटल मैनेजर से भी पूछताछ की गई है।

प्रेमी के साथ घूम रही थी युवती, जब पति ने पकड़ा तो पहचानने से कर दिया इनकार

प्रेमी के साथ घूम रही थी युवती, जब पति ने पकड़ा तो पहचानने से कर दिया इनकार
Police lover, husband and girlfriend brought the police station.

पटना. डाक बंगला चौराहा पर युवती अभी अपने दोस्त के बाइक पर बैठी ही थी कि पीछे से छोटी पहाड़ी के एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद चौराहे पर तकरीबन आधे घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। पति सूरज प्रेमी के बारे में पूछ रहा था और युवती कुछ भी नहीं बता रही थी। चौराहा पर ही हुआ बहस...

नोकझोंक धीरे धीरे धक्का-मुक्की में बदल गई। आसपास के राहगीरों ने तीनों को घेर लिया और जाम लग गई। इसी बीच डाक बंगला चौराहे पर तैनात कुछ पुलिस कर्मी वहां पहुंच गए। आखिरकार तीनों को कोतवाली थाना लाया गया। यह हाई वोल्टेज ड्रामा एक घंटे तक कोतवाली में भी चलता रहा। बाद में थानाप्रभारी अविनाश कुमार ने दोनों समझा बुझाकर घर भेज दिया।

पति मानने को तैयार नहीं थी युवती

सूरज बार बार लोगों से कह रहा था कि युवती उसकी पत्नी है और उसे छोड़कर चली गई है। अपने दोस्तों के साथ घूमती फिरती है। लेकिन युवती यह बात मानने को तैयार नहीं थी। वह छोटी पहाड़ी वाले पति को पहचानने तक से इनकार कर रही थी। जिस युवक के साथ वह जा रही थी वह खुद को युवती का दोस्त बता रहा था। दोनों के बीच हाथापाई तक हो गई। पुलिस के पहुंचने पर युवती ने कहा कि मैं इसे जानती नहीं हूं और ये मुझे अपना पति बता रहा है। मामला बढ़ता देख दोनों को कोतवाली थाने लाया गया।

मैं तलाक नहीं दूंगी, यह भुगतेगा

थाने में भी काफी पूछताछ के बाद युवती ने स्वीकार किया कि उसकी शादी छोटी पहाड़ी वाले युवक के साथ 2014 में हुई थी। दोनों का लगभग डेढ़ साल की एक बच्ची भी है। युवती ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वह उसे तरजीह नहीं देता है, उसका संबंध किसी और लड़की के साथ है। इसलिए वह घर छोड़कर अपने मायके छितनावां चली गई। वहीं लड़का बार बार उसपर आरोप लगाए जा रहा था। थानेदार के समझाने के बाद लड़की ने कहा कि मुझे इसके साथ नहीं रहना है ये कोर्ट में जाएं मैं तलाक दे दूंगी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने बांड भरवाकर दोनों को जाने का आदेश दे दिया।

मैं किसी के साथ घूमू मेरी मर्जी

जैसे ही एक महिला सिपाही ने युवती को समझाने लगी। युवती फिर उग्र हो गई और कहने लगी मैं किसी के साथ घूमूं-फिरूं मेरी मर्जी। इस लड़के को तलाक नहीं दूंगी ये भुगतेगा।

प्रेमी के साथ पार्क में थी पुलिसवाले की बेटी, पुलिस ने पकड़ा तो दिया ये जवाब

प्रेमी के साथ पार्क में थी पुलिसवाले की बेटी, पुलिस ने पकड़ा तो दिया ये जवाब
lovers in patna park
पटना.राजधानी पटना के श्रीकृष्णापुरी पार्क में सोमवार शाम झाड़ियों की ओट में अश्लील हरकत करने वाले प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने पकड़ा। पकड़ी गई लड़कियों में एक पुलिसकर्मी की बेटी है। है उसने महिला पुलिस को धमकाते हुए कहा कि मैं 18 साल की हूं, मैं अपने प्रेमी के साथ कुछ भी करूं, इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। पकड़े जाने पर रोने लगीं लड़कियां...

- सोमवार शाम को एक साथ दर्जनों पुलिसकर्मी श्रीकृष्णापुरी के पार्क में घुसे और तलाशी शुरू कर दी।

- अचानक पुलिस को देख प्रेमी जोड़ों में अफरातफरी मच गई। कुछ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में थे।

- कुछ प्रेमी जोड़े पुलिस को देखकर भाग गए वहीं, कुछ को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा लिया।

- पकड़े जाने पर लड़कियों ने रोना शुरू कर दिया तो लड़के मुंह छुपाने लगे।

मैं अपने प्रेमी के साथ कुछ भी करूं

- छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक पुलिसकर्मी की बेटी को भी पकड़ लिया।

- प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर लड़की को डर नहीं था। पुलिस ने जैसे ही उससे माता-पिता का नाम पूछा वह भड़क गई।

- लड़की ने कहा कि मेरी उम्र 18 साल से अधिक है। मैं अपने प्रेमी के साथ कुछ भी करूं, इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

पिता से बात हुई तो पकड़ लिया पैर

- इतने पर महिला पुलिस ने लड़की का मोबाइल छीन लिया और उसमें सेव पापा के नं. पर डायल कर दिया।

- महिला पुलिस ने लड़की के पिता से पूछा कि क्या ये मोबाइल आपकी बेटी का है। सामने से जवाब मिला हां। मैं पुलिसकर्मी हूं।

- महिला पुलिस ने फिर पूछा- बताइए इस वक्त आपकी बेटी को कहां होना चाहिए। पिता ने कहा- कोचिंग में।

- महिला पुलिसकर्मी लड़की के पिता से बात कर ही रही रही थी तभी लड़की ने उसके पैर पकड़ लिया और रोने लगी।

- लाख माफी मांगने पर भी पुलिसकर्मी नहीं मानी और पिता को थाने बुलाकर लड़की को सौंप दिया।

जयललिता को MGR की तरह दफनाया गया: जिन शशिकला पर था जहर देने का आरोप, उन्हीं ने निभाई अंतिम संस्कार की रस्में

जयललिता को MGR की तरह दफनाया गया: जिन शशिकला पर था जहर देने का आरोप, उन्हीं ने निभाई अंतिम संस्कार की रस्में
#RIPAmma, national news in hindi, national news
चेन्नई.छह बार तमिलनाडु की सीएम रहीं जे. जयललिता का मंगलवार शाम अंतिम संस्कार हो गया। उनका दाह संस्कार नहीं हुआ, बल्कि उन्हें दफनाया गया। मरीना बीच के पास जगह भी वही थी, जहां 29 साल पहले जयललिता के राजनीतिक गुरु एमजी रामचंद्रन काे दफनाया गया था। अंतिम संस्कार की रस्में जयललिता की करीबी शशिकला ने निभाईं। शशिकला ही वे नेता थीं, जिन पर पांच साल पहले जयललिता को जहर देने का आरोप लगा था। इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए प्रणब मुखर्जी, नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी पहुंचे। नौ सीएम भी पहुंचे। राजाजी हॉल के बाहर एक किमी लंबी कतार लगी थी। बता दें कि 75 दिन अस्पताल में रहने के बाद सोमवार रात 11.30 बजे 68 साल की जयललिता का निधन हो गया था। आखिरी वक्त तक जया के नजदीक रहीं शशिकला....

1# जिस शशिकला पर लगा था जहर देने का आरोप उसी ने अंतिम संस्कार की रस्में निभाईंं

-शशिकला दो दशक तक जयललिता की परछाई की तरह रहीं। लेकिन 2011 में आरोप लगा कि शशिकला ने पति नटराजन को सीएम बनाने के लिए जयललिता को धीमा जहर देकर मारने की कोशिश की।

- इसके बाद जयललिता ने शशिकला को अपने घर और पार्टी से निकाल दिया। यह अलगाव 100 दिन चला। शशिकला द्वारा माफी मांगने पर जयललिता ने उन्हें दोबारा दोस्त के तौर पर अपना लिया।

- मंगलवार को उन्हीं ने भतीजे दीपक के साथ अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं। सीएम पन्नीरसेल्वम की बजाय अम्मा के लिए शशिकला की नजदीकी ज्यादा नजर आई।

- राजाजी हॉल में भी पूरे वक्त शशिकला ही जयललिता की पार्थिव देह के पास रहीं। जब अंतिम यात्रा मरीना बीच के लिए रवाना हुई तो शव वाहन में भी शशिकला बैठी हुई थीं।

- अंतिम संस्कार के वक्त पहले बड़े नेताओं ने फूल चढ़ाए। बाद में एक पुरोहित ने शशिकला से अंतिम रस्में करवाईं।

- मद्रास रेजीमेंट ने राजकीय सम्मान के तहत फायर कर आखिरी सलामी दी।

2# जयललिता का नहीं हुआ दाह संस्कार, दफनाया गया

- पहले यह साफ नहीं था कि जयललिता का दाह संस्कार होगा या उन्हें दफनाया जाएगा।

- दोपहर 3 बजे खबरें आईंं कि जयललिता के आयंगर ब्राह्मण होने के बावजूद उन्हें दफनाया जाएगा।

- ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि किसी धर्म या जाति का प्रतिनिधित्व नहीं करने की अपने बड़े नेताओं की सोच के चलते AIADMK में पहले भी ऐसा हुआ है। अन्ना दुराई और एमजीआर को भी दफनाया गया था। ये नेता द्रविड़ आंदोलन से जुड़े थे।

- पार्टी के फैसले के बाद जयललिता को चंदन की लकड़ी से बने ताबूत में एमजीआर के स्मारक के नजदीक दफनाया गया। ताबूत पर अंग्रेजी और तमिल में जयललिता लिखा था।

3# मोदी ने दिया शशिकला-पन्नीरसेल्वम को दिलासा

- नरेंद्र मोदी सुबह करीब 11:45 बजे चेन्नई पहुंच गए थे। वे एयरपोर्ट से सीधे राजाजी हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने जयललिता को श्रद्धांजलि दी।

- वे पुष्प अर्पित करने के बाद पार्थिव शरीर के सामने कुछ देर तक हाथ जोड़े खड़े रहे। इस दौरान उन्होंने जयललिता की करीबी शशिकला नटराजन के सिर पर हाथ रख कर भरोसा दिलाया।

- शशिकला पार्थिव शरीर के पास खड़ी रो रही थीं। तमिलनाडु के नए सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम जब पीएम से मिले तो अपने आंसू रोक न सके। इस पर मोदी ने पन्नीरसेल्वम के कंधे पर हाथ रखा और गले लगाकर हिम्मत दी।

- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी सीएम अखिलेश यादव, ओडिशा सीएम नवीन पटनायक और महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़णवीस पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और करुणानिधि के बेटे और डीएमके नेता स्टालिन भी जयललिता को आखिरी विदाई देने आए।

रविवार, 4 दिसंबर 2016

जरूरतमंद परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये ग्रुप फॉर पीपल ने


जरूरतमंद परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये ग्रुप फॉर पीपल ने


जरूरतमंद सेवा पुनीत कार्य अंजना मेघवाल





जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल ने रविवार को कच्ची बस्ती गफ्फूर भट्टा पर मजदूर बस्ती में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल के हाथो जरुरत मन्द परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये गए ,ग्रुप द्वारा मजदूर बस्ती के महिला ,पुरुष और बच्चो को उनकी आवश्यकता अनुसार गर्म वस्त्र और कम्बल वितरित किये गए ,इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की गरीब और जरूरतमंद परिवारों की सेवा पुनीत कार्य हैं ,उन्होंने कहा ग्रुप फॉर पीपल सदैव जनहित कार्यो में अग्रणी रहा हैं ,इनको सकारात्मक सोच समाज के न निर्माण में सहायक होगी ,अंजना मेघवाल ने कहा की शहर स्थित कच्ची बस्तियों में ऐसे सेकड़ो परिवार हे जिनके पास तन ढकने को कपडे नही हैं ,उन्होंने शहर के लोगो से अपील की की आपके पास पुराने कपडे हो वो ग्रुप को दे ताकि जरूरतमंद परिवारों तक पहुँच जाये उनके काम आये ,इस अवसर पर सत्यजीत खत्री ने कहा की नेक कार्यो के लिए सभी साथ खड़े हैं ,उन्होंने कहा की कच्ची बस्तियों के जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र और कम्बल वितरण नेक कार्य हैं इसे जारी रखे ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप जैसलमेर में वेस्ट बैंक स्थापित करेगा जिसके माध्यम से जरूरतमंद परिवारों वस्त्र की जरूरते पूरी करने का प्रयास किया जायेगा ,इस अवसदर पर पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,हरीश धनदे ,दलवीर सिंह भाटी ,नत्थू बन्ना चौहान।,देवेंद्र सिंह परिहार ,जाकिर हुस्सैन ,जितेंद्र खत्री ,मान सिंह देवड़ा ,पंकज तंवर,नवीन ,वाधवानी ,पुखराज सोनी ,अमित व्यास ,शैतान सिंह देवड़ा ,अशोक भार्गव ,ताराचंद इणखिया ,अमित व्यास ,योगेश गज्जा ,मदन कटारिया ,सहित ग्रुप के कई सदस्य थे।