झुंझुनूं.पति-पत्नी और ये महिला दलाल मिलकर शेखावाटी में करते थे घिनौना काम, पकड़े गए तो खुले इनके कई राज
स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशानुसार शुक्रवार को मुकुंदगढ कस्बे में अवैध सोनोग्राफी मशीन से लिंग जांच करने के आरोप में पति-पत्नी सहित एएनएम दलाल को गिरफ्तार किया है। जयपुर से आई पीसीपीएनडीटी सैल की टीम ने तथाकथित नर्सिंग कर्मी रिटायर्ड सैना के कम्पाउडर रामवतार डूडी व सहयोग करने वाली उसकी पत्नी नीता डूडी तथा दलाल की भूमिका निभाने वाली सोनू विश्वास उर्फ सग्रामी को गिरफ्तार किया गया है।
दलाल सोनू विश्वास उर्फ सग्रामी पश्चिम बंगाल निवासी है जो सीकर जिले के दादिया गांव में अवैध गर्भपात करने का कार्य पिछले 15 वर्षों से वहीं रहकर कर रही हैं।
मिशन निदेशक ने बताया कि गत कई वर्षों से रामवतार डूडी अवैध सोनोग्राफी प्रोटेबल मशीन से लिंग जांच करने का कार्य कर रहा था। उन्होंने बताया कि कई दिनों सेे तिरूपति डेंटल हास्पीटल में अवैध रूप से लिंग जांच व गर्भपात करने की सूचना मुखबीर द्वारा मिल रही थी। सूचना मिलने के बाद पुष्टि करवाई गई थी।
इस दौरान पाया कि आरोपी डूडी द्वारा अवैध रूप से लिंग जांच करने के कार्य में करीब दो दर्जन दलाल गर्भवती महिलाओं को लिंग जांच के लिए लेकर आते हैं। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला व सहयोगी महिला को 25 हजार रुपए की राशि देकर दादिया निवासी दलाल सोनू विश्वास उर्फ सग्रामी के पास भेजा गया जो दादिया से दोनों महिलाओं को मुकुन्दगढ़ लेकर गई।
मुकुन्दगढ़ में तिरूपति डेंटल के संचालक रामवतार डूडी ने गर्भवती व सहयोगी महिला व दलाल को बैठाकर कुछ ही देर में लिंग जांच करने की बात कही। शाम 6 बजे गर्भवती महिला को लिंग जांच के लिए बुलाया गया जिसे 8 बजे तक बैठाए रखा।
उससे पहले डूडी ने अस्पताल के बाहर आकर अपने अस्पताल के शटर व घर के गेट को बंद किया। डूडी पूर्णतया सुनिश्चित होने के बाद अस्पताल के ऊपर अपने स्वयं के आवास में गर्भवती महिला को ऊपर ले गया तथा स्वयं के बैड रूम में अपनी पत्नी की उपस्थित में प्रोटेबल मशीन से लिंग जांच की।
गर्भवती महिला द्वारा इशारा करते ही राज्य
पीसीपीएनडीटी सैल की टीम अस्पताल के अंदर पहुंची। टीम को देखकर रामवतार डूडी घर से बाहर कार लेकर भागने लगा तथा उसकी पत्नी ने प्रोटेबल सोनोग्राफी मशीन को ऊपर से नीचे फैंक दिया। टीम के सदस्यों ने लिंग जांच करने के काम में ली गई मशीन व काम में ली गई जैल को जब्त किया। आरोपीयों से राशि भी बरामद की गई।