बाड़मेर पुलिस डायरी , आज के अपराध समाचार
छात्र संघ चुनाव के मध्यनजर बाड़मेर शहर में यातायात रूट परिवर्तन
कल दिनांक 24.08.16 को काॅलेज के छात्र संघ चुनाव को देखते हुए कल प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक राजकीय महाविधालय बाड़मेर के आगे गुजरने वाली सड़क मार्ग सिणधरी चैराहा से नेहरू नगर रेल्वे फाटक तक व ओवरब्रिज का सड़क पर आवागमन बंद रहेगा। जिसके लिए निम्न सड़क मार्ग निर्धारित किये गये है:-आमजन से अपील की जाती है कि आप निर्धारित किये गये मार्गो का ही उपयोग करें ताकि किसी प्रकार की दुविधा उत्पन्न नहीं हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके:-
1. सिणधरी चैराहा से काॅलेज, नेहरू नगर होते हुए अंहिसा सर्किल व शहर में जाने वाले लोगों के लिए सिणधरी चैराहे से कृषि मण्डी, चामुण्डा चैराहा होते हुए चैहटन चैराहा से शहर में प्रवेष करने का मार्ग निर्धारित किया गया है।
2. ़इसी प्रकार शहर व अंहिसा सर्किल से होते हुए नेहरू नगर, काॅलेज रोड़ से सिणधरी चैराहा की तरफ जाने वाले लोगों के लिए चैहटन चैराहा होते हुए, चामुण्डा चैराहा, कृषिमण्डी रोड़ से सिणधरी चैराहा जाने का मार्ग निर्धारित किया गया है।
टाटा सुमो में भरे 149 कार्टून अवैध अंग्रेजी षराब बरामद -
पुलिस थाना सेड़वा - डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध षराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की ईतला पर श्री षिवलालसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस पार्टी तथा श्री ओमप्रकाष उनि थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा दिनांक 23.08.2016 को प्रातः सरहद बुरान का तला के पास रोड़ पर संयुक्त नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी एक टाटासुमो वाहन नम्बर जीजे 9 बीए 1492 को आते हुए के चालक ने पुलिस पार्टी को बावर्दी देखकर नाकापोईन्ट से दुर ही रोककर गाड़ी छोड़कर अन्धेरे में भाग गया जिसका पिछा किया गया मगर भागने मे सफल हो गया। गाड़ी को दस्तयाब किया जाकर तलाषी ली जाकर अंदर अरूणाचल प्रदेष निर्मित अवैध अंग्रेजी षराब से भरे हुए 149 कार्टूनो मे कुल 1788 बोतल बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। षराब व गाड़ी को जब्त कर पुलिस थाना सेड़वा में प्रकरण संख्या 60 दिनांक 23.8.16 धारा 14/57,19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया जाकर मुलजिम की पतारसी की जा रही है।
खेत मे छिपाये हुए 50 कार्टून अवैध अंग्रेजी षराब बरामद -
पुलिस थाना धोरीमना - डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध षराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की ईतला पर श्री सुरेष सारण उनि प्रभारी पुलिस चैकी बामणोर पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा दिनांक 23.08.2016 को मुलजिम राजुराम पुत्र पुनमाराम जाति विष्नोई निवासी राणासर कला के रहवासी ढाणी के पास खेत की तलाषी ली गई तो जाल के पेड़ के निचे छिपाये हुए अरूणाचल प्रदेष निर्मित अवैध अंग्रेजी षराब से भरे हुए 50 कार्टूनो मे कुल 600 बोतल बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। षराब को जब्त कर पुलिस थाना धोरीमना में प्रकरण संख्या 273 दिनांक 23.8.16 धारा 14/57,19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया जाकर मुलजिम की पतारसी की जा रही है।
कस्बा बड़नावा में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 3 गिरफतार, जुआ राषी बरामद -
पुलिस थाना पचपदरा - दिनांक 22.08.2016 को श्री राजुसिंह सउनि व श्री खंगाराराम हैडकानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम सिकदंरखां पुत्र जमालखा, हासमखां पुत्र वलीखां व समदेखां पुत्र सुभानखां जाति मुसलमान निवासीयान बड़नावा जागीर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए दस्तयाब कर उनके कब्जे से कुल 740 रूपये बरामद कर पुलिस थाना पचपदरा पर दो अलग अलग प्रकरण दर्ज करने मे कामयाबी हासिल की गई।
ऊंटों की अवैध तस्करी करते 3 मुलजिम गिरफतार 14 ऊंट बरामद
पुलिस थाना सेड़वा - दिनांक 23.08.2016 को पुलिस थाना सेड़वा में मुखबीर से ईत्तला प्राप्त हुई कि बुरहान का तला में कुछ लोग एक ट्रक नम्बर एचआर 73-1478 में अवैध रूप से ऊंट भरकर ले जा रहे है जिस पर श्री जेठाराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बुरान का तला पहूंचे तो वहां पर एक ट्रक मे 4 ऊंट भरेे हुए शेश 10 ऊंट पास खड़े पाये गये जिन्हें ट्रक मे भरने वाले थे। अवैध रूप से भरते हुए पाये जाने पर मुलजिम कलेन्द्र पुत्र आरब, रोषन पुत्र आरब व मुकिम पुत्र मियल जाति मुसलमान निवासी बुरहान का तला को गिरफ्तार किया गया। तथा 14 ऊंटों को दस्तयाब कर उनके भरण पोशण हेतु स्थानीय निवासीयों को सुपूर्द किया एवं ट्रक को जब्त किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना सेड़वा में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।