बुधवार, 24 अगस्त 2016

राजमहल पैलेस सील: जेडीए कर्मी कब्जा करते रहे, अधिकारियों ने राजकुमारी को उलझाए रखा



जयपुर. पूर्व राजघराने और जेडीए के बीच वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद के बीच जयपुर डवलपमेंट अथॉरिटी (जेडीए) ने बुधवार को सरदार पटेल मार्ग पर होटल राजमहल पैलेस भवन से सटी साढ़े 12 बीघा बेशकीमती जमीन को अपने अधिकार में ले लिया। इस दौरान पूर्व राजघराने व जेडीए के अधिकारियों में जमकर कहासुनी हुई।






वहीं दूसरी ओर जेडीए का अमला पैलेस के हर हिस्से में दाखिल हो गया। होटल की तरफ आ रहे चारों गेट (सड़क हिस्से में) सील कर दिए। यहां तक की सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त रिसीवर कार्यालय की भी सीलिंग कर दी गई।




बुधवार सुबह जेडीए अपनी पलटन के साथ सरदार पटेल मार्ग पर होटल राजमहल पैलेस भवन से सटी साढ़े १२ बीघा जमीन की ओर चला। जेडीए के बांकुरों ने जेसीबी और फावड़ों के जरिए पैलेस से जुड़े हिस्से ध्वस्त किए।



इस बीच विधायक दीया कुमारी (पूर्व राजकुमारी) मौके पर पहुंची और आते ही जेडीसी शिखर अग्रवाल से कार्रवाई के आधार को लेकर सवाल दागती गईं।




सीलिंग जड़ दी, दिखाए दस्तावेज तो रुके

सुबह से ही जेडीए कर्मियों ने जमीन में मौजूद चीजों की तोडफ़ोड़ कर दी। पैलेस बाकी था, पूर्व राजकुमारी के पहुंचते ही सबकी नजरें उन पर टिक गईं। तीखी बहस हुई। पूर्व राजकुमारी ने जेडीसी से कहा- किसने दिया तुम्हें ये हक?




फिर उन्होंने पक्ष में हुई डिक्री के दस्तावेज दिखाए तो जेडीसी बैकफुट पर आ गए। उन्होंने स्ट्रक्चर को ध्वस्त करने की कार्रवाई रुकवाई।

हालांकि, दीया कुमारी को दो टूक कह दिया कि होटल की तरफ के तीनों गेट सील होंगे ही। केवल स्ट्रक्चर नहीं तोड़ा जाएगा। उधर, जेडीए ने वर्ष 1993 में जमीन अवाप्ति का अवार्ड जारी होने का तर्क दिया है।जयपुर में पूर्व राजघराने व जेडीए के बीच इस तनातनी के अलावा इस कार्रवाही के पीछे सियासी हस्तक्षेप को जोड़कर देखा जा रहा है। इस जमीन को लेकर पूर्व राजघराने और जेडीए के बीच पुराना विवाद चल रहा है। जमीन की बाजार कीमत करीब ५५० करोड़ रुपए बताई जा रही है।



मंगलवार, 23 अगस्त 2016

गृहविभाग ने राजस्थान पुलिस सेवा के 102 अधिकारियों के प्रमोशन दिया

गृहविभाग ने राजस्थान पुलिस सेवा के 102 अधिकारियों के प्रमोशन दिया

सांखला होंगे एएसपी, भंवर रणधीरसिंह होंगे डीएसपी




चित्तौड़गढ़।

गृहविभाग ने राजस्थान पुलिस सेवा के 102 अधिकारियों के प्रमोशन दिया है। इसमें कपासन डीएसपी मुकेश सांखला पदोन्नत होकर एएसपी बन गए हैं। एक अन्य सूची में शहर कोतवाल भंवर रणधीर सिंह भी डीएसपी के रूप में पदोन्नत हुए हैं।




मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद सोमवार को पदोन्नत अफसरों की सूची जारी कर दी गई। गृह विभाग के संयुक्त सचिव पवन कुमार जैन के अनुसार इनमें 46 आरपीएस अफसरों को पदोन्नति देकर एडिश्नल एसपी बनाया गया है। वहीं,28 अफसरों को सुपरटाइम स्केल और 28 आरपीएस अफसरों को सलेक्शन स्केल दी गई है।




गृह विभाग के अनुसार डिप्टी एसपी सरजीत सिंह मीणा,दामोदर लाल मीणा,सहदेव सिंह चारण,रिछपाल सिंह,पूरण सिंह,राजेश चौधरी,प्रीति कांकाणी,सुरेंद्र सिंह सागर,मुकेश कुमार सांखला,हिमांशु,राजकमल मीणा,अशोक मीणा,गोपी सिंह,नरेंद्र कुमार पुत्र मनफूल सिंह,परबत सिंह राठौड़,विजय लक्ष्मी,राजेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह,हेमाराम पुत्र लूणा राम,राजेंद्र प्रसाद पुत्र दुर्गा प्रसाद,नरेंद्र सिंह पुत्र जीवराज सिंह,राजेंद्र प्रसाद पुत्र हेतराम,सहीराम विश्नोई,अनिल सिंह,बाघ सिंह,प्रदीप मीणा,अर्जुन सिंह पुत्र खींव सिंह,नरपत सिंह पुत्र अमर सिंह,खेता राम,कैलाश सिंह,सलविंद्र सिंह,चंदन दान बारेठ,चंदाराम,सुरेंद्र सिंह पुत्र किशोर सिंह,खेमराज,सीताराम पुत्र भंवरलाल,प्रेम सिंह देवल पुत्र कृपा दान,तारा सिंह,सुरेंद्र सिंह राठौड़ पुत्र कल्याण सिंह,रामेश्वर दयाल,निर्मल शर्मा पुत्र केके शर्मा,राजेश कुमार पुत्र जोतराम,सुरेंद्र सिंह भाटी पुत्र भगवान सिंह,रतन लाल पुत्र कानाराम,रामस्वरूप राजोरिया पुत्र हरदयाल,गुरमीत सिंह पुत्र अमर सिंह नारायण वर्मा पुत्र कल्याण सिंह को एडिश्नल शर्मा बनाया गया है।




28अफसरों को सुपरटाइम स्केल:आरपीएसशांतनु कुमार सिंह,देवेंद्र कुमार विश्नोई,मारूति जोशी,विनीत कुमार बंसल,श्याम सिंह,नारायण लाल,मनीष त्रिपाठी,सुधीर जोशी,राज कुमार चौधरी,सत्य पाल मिढा,सुरेंद्र सिंह,संजीव नैन,नरेंद्र सिंह,योगेश गोयल,ज्ञानचंद यादव,करण शर्मा,कृष्ण चंद यादव,लक्ष्मण दास,राम जीवन गुप्ता,राजेश कुमार यादव,भूपेंद्र सिंह यादव,हनुमान प्रसाद मीणा,राजेश कुमार कांवट,नरेंद्र सिंह मीणा,राजेंद्र कुमार मीणा,केवल राम राय,राजेंद्र कुमार वर्मा गणपत महावर को राजस्थान पुलिस सेवा की सलेक्शन स्केल से सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत किया गया है।




28आरपीएस को सलेक्शन स्केल:आरपीएसदशरथ सिंह,कैलाश सिंह सांदू,डा.विक्रम सिंह,सुखदेव जांगिड़,मुकुंद बिहारी,नारायण सिंह राजपुरोहित,सुलेश कुमारी,हर्ष रत्नू, नरेश कुमार मीणा,बुग लाल मीणा,श्रीमन लाल मीणा,रामेश्वर लाल मेघवाल,दिनेश कुमार अग्रवाल,जय पाल सिंह,अनिल राव,भोलाराम यादव,अरूण माच्या,नरेश कुमार सोयल,गुरुशरण राव,सत्येंद्र पाल सिंह,नीतेश आर्य,लालचंद कायल,पहाड़ सिंह,जगदीश प्रसाद शर्मा,राज्यवर्धन सिंह,जेता राम,सुरेंद्र सिंह पुत्र करणी सिंह प्रकाश सिंह को सलेक्शन स्केल दिया गया है।

पोकरण एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सुरेश माथुर गिरफ्तार

 पोकरण एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सुरेश माथुर गिरफ्तार


एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई /जैसलमेर की संयुक्त कार्रवाई / पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सुरेश माथुर गिरफ्तार /70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार / परिवादी पप्पू सोलंकी ने करवाया ट्रेप/ बकाया बिल पास करवाने की एवज में मांगी रिश्वत /एएसपी पहाडसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में हुई कार्रवाई / बाडमेर सीआई जितेन्द्र नारूका रहे साथ/ एसीबी टीम कर रही पूछताछ।

बीकानेर ऐ सी बी ने की दो बड़ी कार्यवाही।।झुंझनुऔर बीकानेर में



बीकानेर ऐ सी बी ने की दो बड़ी कार्यवाही।।झुंझनुऔर बीकानेर में



बीकानेर बीकानेर भरष्टाचार ब्यूरो विभाग की पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई की के निर्देशानुसार दो बड़ी कार्यवाही कर जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को रिश्वत लेते उनके बीकानेर आवास तथा झुंझनू से अधिशाषी अभियंता सतवीर सिंह धनखड़ को परिवादी से कमीशन (रिश्वत)राशि लेते गिरफ्तार किया।बीकानेर की कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और झुंझनू की कार्यवाही सी आई संजीव स्वामी के नेतृत्व में की गयी।दोनों को क्रमश 25 हजार और 20 हज़ार की राशि लेते गिरफ्तार किया।




पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की परिवादी जितेंद्र सिंह ने कुछ रोज पूर्व लिखित शिकायत पेश की थी की उनकी निजी कंस्ट्रक्शन कम्पनी जोधपुर बीकानेर और झुंझनू में विभाग के द्वारा जारी वर्क आर्डर के अनुसार कार्य करता हैं।जिसके बिल आदि पास करवाने के लिए जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता नरेंद्र कालरा और झुंझनू के अधिशाषी अभियंता सतवीर सिंह धनखड़ ने अपने कमीशन की राशि मांगी जिसके चलते पहली क़िस्त के रूप में क्रमश50 हजार और 30 हजार की राशि कमीशन के तौर पे दी।इसके बाद भी और कमीशन देने का दबाव बनाया ।।जिस पर कम्पनी के प्रोजेक्ट मेनेजर जितेंद्र सिंह ने दी।जिसकी गोपनीय तस्दीक कराई जाकर अग्रीम कार्यवाही के लिए टीमेभेज दी।जिस पर नरेंद्र कालरा को परबत सिंह के नेतृत्व में उनके बीकानेर स्थित आवास और झुंझुनू अधिशाषी अभियंता को उनके कार्यालयसे रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ लिया।।कर्यवाही अभी जारी BNT@@$$

बाराबंकी।गेस्ट हाउस में चल रहा था 'गंदा काम', पुलिस ने रेड मारकर 7 युवतियों समेत कुल 14 लोगों को धरा



बाराबंकी।गेस्ट हाउस में चल रहा था 'गंदा काम', पुलिस ने रेड मारकर 7 युवतियों समेत कुल 14 लोगों को धरागेस्ट हाउस में चल रहा था 'गंदा काम', पुलिस ने रेड मारकर 7 युवतियों समेत कुल 14 लोगों को धरा


उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने शहर कोतवाली के एक गेस्टहाउस में देह व्यापार करने के आरोप में 14 युवक और युवतियों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक राजूबाबू सिंह के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने शहर की घनी बस्ती में बने एक गेस्ट हाउस मेें छापा मारकर सात लड़को और सात लडकियों को गिरफ्तार किया।




पकडे गये लडकों में पांच बाराबंकी के हैं जबकि दो लखनऊ के बताये गये हैं। वहीं, पकड़ी गई सातो लड़कियों को पुलिस ने उनके परिजनो के हवाले कर दिया, जबकि लड़को का चालान कर दिया।




पकड़े गये युवकों मे शैलेन्द्र वर्मा, लालजी यादव, मो.शाकिर, शाहिद, मो.सलमान, मनीष और गेस्टहाउस का प्रबंधक गिरिजाशंकर भी शामिल हैं।




दरअसल, पुलिस को काफी दिन से सूचना मिल रही थी कि शहर के कई गेस्टहाउस और मैरिज हॉल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने राजकमल लॉन एण्ड गेस्ट हाउस में छापा मारकर सात लड़को और सात लड़कियों को आपत्तिजनक अवस्था में पकडा।

स्कैंडल: 7 पुरुषों के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई ये राजकुमारी

ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्‍स ने ऐसा खुलासा किया है जिसमें सेक्स स्कैंडल में फंसने वालों में एक राजकुमारी का नाम शामिल होने से सभी हैरान है। अखबार के अनुसार कतर की राजकुमारी को उस समय पकड़ा गया जब कि वह लंदन के एक अपार्टमेंट में सामूहिक यौन संबंध में लिप्त थीं


अखबार के अनुसार कतर की राजकुमारी शेख सल्वा लंदन के एक होटल में सात लोगों के साथ संबंध बनाते रंगे हाथ पकड़ी गई हैं। ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसी एमआई6 और स्‍कॉटलैंड यार्ड ने मिल कर राजकुमारी को ऐसा करते पकड़ा है।राजकुमारी की इस हरकत के बाद जब पुलिस ने कतर को अवगत कराया तो उन्होंने बदनामी से बचने के लिए 5 करोड़ यूरो की पेशकश की, लेकिन फिर भी उनकी पेशकश रद्द करते हुए इस घटना की वास्तविकता को राजकुमारी की तस्वीर के साथ प्रकाशित कर दिया।जब राजकुमारी को पकड़ा गया तो उसने खुद स्वीकार किया कि वह कतर के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। राजकुमारी ने पुलिस से कहा है कि उनका इरादा कतर की इज्जत को नुकसान पहुंचाने का नहीं, बल्कि ब्रिटेश कानून के तहत किसी भी गलत काम को रोकना है। सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि ब्रिटेन में आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्‍यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाना गैरकानूनी है।पुलिस को स्कैंडल के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद छापेमारी में कतर के शाह की सौतेली बहन को 7 यूरोपीय लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते पकड़ा गया। राजकुमारी का नाम शेख सलवा है, जो पूर्व प्रधानमंत्री हमद बिन जसीम बिन जबोर अल थानी की बेटी है। राजकुमारी ने यह भी स्वीकार किया कि एक मध्यस्थ के जरिये वह असाधारण शारीरिक शक्तियों वाले और सामूहिक संबंध को पसंद करने वाले अनुभवी पुरुषों को बुलाती है और उसके बदले में मोटी रकम देती।खबरों के अनुसार जब तक राजाकुमारी के पास डिप्लोम्टिक पासपोर्ट है उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा सकती है। लेकिन इस स्कैंडल में फंसने के कारण वह मीडिया में आ गई हैं। हालांकि कतर की तरफ से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।






जैसलमेर ,सम्प्रेषण एवं किशोर गृह समिति जैलसमेर द्वारा मानसिक विमन्दित पुनर्वास गृह का निरीक्षण



जैसलमेर ,सम्प्रेषण एवं किशोर गृह समिति जैलसमेर द्वारा  मानसिक विमन्दित पुनर्वास गृह का निरीक्षण

जैसलमेर , 23 अगस्त। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 के अन्तर्गत गठित सम्प्रेंषण एवं किशोर गृह समिति का गठन किया गया है। योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जैसलमेर पूर्णिमा गौड़ तथा सदस्यगण अधिवक्ता अरविंद कुमार गोपा एवं परिवीक्षा अधिकारी तुलछाराम चैधरी द्वारा जिलें में स्थित मानसिक विमन्दित पुनर्वास गृह, जेठवाई रोड का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिसमें मानसिक विमन्दित पुनर्वास गृह में आवासित बालकों से संबंधित सारी व्यवस्थाएं जिनमें मुख्य रूप से भोजन व आहार, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, साफ-सफाई, शिक्षा, चिकित्सा तथा बालकों के शारीरिक व मानसिक विकास से संबंधित सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदया द्वारा बताया गया कि बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान सम्प्रेषण किशोर गृह समिति द्वारा बच्चों के मैत्रीपूूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2015 के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। निरीक्षण

के दौरान संस्था सचिव मीरा पालीवाल उपस्थित थी। समिति द्वारा हर माह जिले में स्थित राजकीय एवं गैर राजकीय बालगृह/सम्प्रेषण एवं किशोर गृह/आश्रय गृह/विशेष गृह/मंदबृद्धि विमन्दित गृह का निरीक्षण किया जाता रहेगा।



निरीक्षक वृत जैसलमेर के बीएलओ की बैठक बुधवार 24 अगस्त को

संबंधित बीएलओ अवष्य ही मीटिंग में भाग लेवें

जैसलमेर , 23 अगस्त। जिले की तहसील जैसलमेर के मतदान केन्द्र संख्या 117 से 156 तक समस्त बूथ लेवल अधिकारीगण की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 24 अगस्त बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई.आर.ओ. शाखा में रखी गई है।

निरीक्षक ( भू-अभिलेख) अमृतलाल जसौड़ ने बताया कि संबंधित बीएलओ इस बैठक में आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र की गूगल मेप के लोकेषन की जानकारी ईआरओ शाखा में कम्प्यूटर पर आॅनलाईन दर्ज करवाना सुनिष्चित करावें।

---0000---





बाड़मेर पुलिस डायरी , आज के अपराध समाचार टाटा सुमो में भरे 149 कार्टून अवैध अंग्रेजी षराब बरामद -



बाड़मेर पुलिस डायरी , आज के अपराध समाचार
छात्र संघ चुनाव के मध्यनजर बाड़मेर शहर में यातायात रूट परिवर्तन

कल दिनांक 24.08.16 को काॅलेज के छात्र संघ चुनाव को देखते हुए कल प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक राजकीय महाविधालय बाड़मेर के आगे गुजरने वाली सड़क मार्ग सिणधरी चैराहा से नेहरू नगर रेल्वे फाटक तक व ओवरब्रिज का सड़क पर आवागमन बंद रहेगा। जिसके लिए निम्न सड़क मार्ग निर्धारित किये गये है:-आमजन से अपील की जाती है कि आप निर्धारित किये गये मार्गो का ही उपयोग करें ताकि किसी प्रकार की दुविधा उत्पन्न नहीं हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके:-

1. सिणधरी चैराहा से काॅलेज, नेहरू नगर होते हुए अंहिसा सर्किल व शहर में जाने वाले लोगों के लिए सिणधरी चैराहे से कृषि मण्डी, चामुण्डा चैराहा होते हुए चैहटन चैराहा से शहर में प्रवेष करने का मार्ग निर्धारित किया गया है।

2. ़इसी प्रकार शहर व अंहिसा सर्किल से होते हुए नेहरू नगर, काॅलेज रोड़ से सिणधरी चैराहा की तरफ जाने वाले लोगों के लिए चैहटन चैराहा होते हुए, चामुण्डा चैराहा, कृषिमण्डी रोड़ से सिणधरी चैराहा जाने का मार्ग निर्धारित किया गया है।

टाटा सुमो में भरे 149 कार्टून अवैध अंग्रेजी षराब बरामद -

पुलिस थाना सेड़वा - डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध षराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की ईतला पर श्री षिवलालसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस पार्टी तथा श्री ओमप्रकाष उनि थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा दिनांक 23.08.2016 को प्रातः सरहद बुरान का तला के पास रोड़ पर संयुक्त नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी एक टाटासुमो वाहन नम्बर जीजे 9 बीए 1492 को आते हुए के चालक ने पुलिस पार्टी को बावर्दी देखकर नाकापोईन्ट से दुर ही रोककर गाड़ी छोड़कर अन्धेरे में भाग गया जिसका पिछा किया गया मगर भागने मे सफल हो गया। गाड़ी को दस्तयाब किया जाकर तलाषी ली जाकर अंदर अरूणाचल प्रदेष निर्मित अवैध अंग्रेजी षराब से भरे हुए 149 कार्टूनो मे कुल 1788 बोतल बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। षराब व गाड़ी को जब्त कर पुलिस थाना सेड़वा में प्रकरण संख्या 60 दिनांक 23.8.16 धारा 14/57,19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया जाकर मुलजिम की पतारसी की जा रही है।

खेत मे छिपाये हुए 50 कार्टून अवैध अंग्रेजी षराब बरामद -

पुलिस थाना धोरीमना - डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध षराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की ईतला पर श्री सुरेष सारण उनि प्रभारी पुलिस चैकी बामणोर पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा दिनांक 23.08.2016 को मुलजिम राजुराम पुत्र पुनमाराम जाति विष्नोई निवासी राणासर कला के रहवासी ढाणी के पास खेत की तलाषी ली गई तो जाल के पेड़ के निचे छिपाये हुए अरूणाचल प्रदेष निर्मित अवैध अंग्रेजी षराब से भरे हुए 50 कार्टूनो मे कुल 600 बोतल बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। षराब को जब्त कर पुलिस थाना धोरीमना में प्रकरण संख्या 273 दिनांक 23.8.16 धारा 14/57,19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया जाकर मुलजिम की पतारसी की जा रही है।


कस्बा बड़नावा में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 3 गिरफतार, जुआ राषी बरामद -


पुलिस थाना पचपदरा - दिनांक 22.08.2016 को श्री राजुसिंह सउनि व श्री खंगाराराम हैडकानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम सिकदंरखां पुत्र जमालखा, हासमखां पुत्र वलीखां व समदेखां पुत्र सुभानखां जाति मुसलमान निवासीयान बड़नावा जागीर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए दस्तयाब कर उनके कब्जे से कुल 740 रूपये बरामद कर पुलिस थाना पचपदरा पर दो अलग अलग प्रकरण दर्ज करने मे कामयाबी हासिल की गई।


ऊंटों की अवैध तस्करी करते 3 मुलजिम गिरफतार 14 ऊंट बरामद

पुलिस थाना सेड़वा - दिनांक 23.08.2016 को पुलिस थाना सेड़वा में मुखबीर से ईत्तला प्राप्त हुई कि बुरहान का तला में कुछ लोग एक ट्रक नम्बर एचआर 73-1478 में अवैध रूप से ऊंट भरकर ले जा रहे है जिस पर श्री जेठाराम सउनि मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बुरान का तला पहूंचे तो वहां पर एक ट्रक मे 4 ऊंट भरेे हुए शेश 10 ऊंट पास खड़े पाये गये जिन्हें ट्रक मे भरने वाले थे। अवैध रूप से भरते हुए पाये जाने पर मुलजिम कलेन्द्र पुत्र आरब, रोषन पुत्र आरब व मुकिम पुत्र मियल जाति मुसलमान निवासी बुरहान का तला को गिरफ्तार किया गया। तथा 14 ऊंटों को दस्तयाब कर उनके भरण पोशण हेतु स्थानीय निवासीयों को सुपूर्द किया एवं ट्रक को जब्त किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना सेड़वा में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।




जैसलमेर, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक में विचाराधीन प्रकरणों पर निर्धारित दर के अनुसार राषि स्वीकृत



जैसलमेर, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक में

विचाराधीन प्रकरणों पर निर्धारित दर के अनुसार राषि स्वीकृत


जैसलमेर, 23 अगस्त। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति/जन जाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं माॅनेटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, समिति सदस्य दलपल मेघवाल, देवाराम भील,केवलराम,दलाराम भील,एडवोकेट मदनसिंह सोढा,लोक अभियोजक किषनप्रतापसिंह राठौड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0एन.आर.नायक, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया,भूजल वैज्ञानिक डाॅ.एन.डी.ईणखिया उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति के 15 प्रकरणों पर विचार विमर्ष किया जाकर नियमों के प्रावधानों के अनुरूप सहायता राषि की स्वीेकृति की अनुषंसा की गई। जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक को निर्देष दिए कि वे इन दर्ज प्रकरणों में वर्तमान की वस्तु स्थिति के संबंध में लोक अभियोजक से राय लेकर सहायता राषि स्वीकृति की कार्यवाही करावें। बैठक में सहायक निदेषक कविया ने अनुसूचित जाति/जनजाति के दर्ज प्रकरणों में 14 अप्रैल 2016 के बाद राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई दरों की जानकारी दी एवं उसी के आधार पर सहायता राषि की स्वीकृति की सदस्यों द्वारा अनुषंसा की गई।

----000----

महाविद्यालय छात्रसंघ के बुधवार को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
जैसलमेर, 23 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर महाविद्यालयों में 24 अगस्त,बुधवार को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए 3 ड्यूटी लगाएं है। आदेष के अनुसार एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर के लिए तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव, श्री मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय के लिए उपखंड अधिकारी जैसलमेर संजयकुमार वासु तथा राजकीय महाविद्यालय पोकरण के लिए तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट मतदान दिवस को मतदान आरम्भ होेने से पूर्व उन्हें आवंटित महाविद्यालयों में उपस्थित रहकर उस क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के समस्त निरोधात्मक उपाय किया जाना सुनिष्चित करेगें।

जयपुर प्रदेष में बाढ से राहत एवं बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ मुस्तैद - सोनी






जयपुर प्रदेष में बाढ से राहत एवं बचाव कार्य हेतु एसडीआरएफ मुस्तैद - सोनी


जयपुर 23 अगस्त। राज्य आपदा प्रतिसाद बल ;ैक्त्थ्द्ध के अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस श्री बी.एल. सोनी ने कहा कि प्रदेष के कुछ जिलों में अत्यधिक बारिष से उपजे बाढ के हालात से निपटने हेतु राज्य आपदा प्रतिसाद बल, सीमित संसाधनों के बावजूद, आरएसी, पुलिस नागरिक प्रषासन व नागरिक रक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर जनधन हानि रोकने हेतु निरन्तर मुस्तैदी से रात दिन बचाव कार्य कर रहा है व आवष्यकता पड़ने पर सैना के हेलीकाॅप्टर की मदद ली जा रही है।

श्री सोनी ने बताया कि राज्य मे आई बाढ से प्रभावित जिलों- कोटा, बारां, झालावाडा, जोधपुर, पाली,जालौर, टोंक,करौली, चितौडगढ, अलवर, भरतपुर आदि में बचाव कार्यों में अहम योगदान दिया जा रहा हैं।

उन्होने बताया कि बाढ प्रभावित जिलों में बाढ में फंसे लोगों को व पषुधन को एडीआरएफ के प्रषिक्षित जवान नावों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद कर रहे है व बीमार लोगों को चिकित्सा सुविधा भी मुहैया करवा रहे है। चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मियों की टीम इन दलों के साथ विभिन्न जिलों में तैनात है।

एसडीआरएफ ने बाढ़ प्रभावितों को ऐसे पहुॅंचाई राहत

15 जुलाई को 15 सदस्यीय बचाव दल ने भवानी मण्डी (झालावाड) के एक नाले के तेज बहाव में बहे षिक्षक की मृत्यु होने पर उसका षव खोजने हेतु रेस्क्यू आॅपरेषन किया।

16 जुलाई को करौली जिले के देवरामपुरा व गुनसेरी में राज्य आपदा प्रतिसाद बल की ‘‘सी’’ कम्पनी एवं एनडीआरएफ के बचाव दल ने मिलकर तालाब टूटने से जलमग्न हुए गांव के सभी लोगों को सुरक्षित बचा कर निकाला। दौसा के जिले रामगढ पचावरा क्षेत्र में नदी के बीच में फंसे दो युवको को रात्रि में ‘‘ए’’ कम्पनी के कमाण्डर के नेतृत्व में बचाकर बाहर निकाला।

8 अगस्त को चितौडगढ जिले में बाढ राहत कार्य हेतु राज्य आपदा प्रतिसाद बल की ‘‘डी’’ कम्पनी को तैनात किया गया।

9 अगस्त को भीलवाडा जिले के माण्डलगढ में राज्य आपदा प्रतिसाद बल की ‘‘ई’’ कम्पनी ने एनडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू आपॅरेषन किया, बाॅरा जिले में ‘‘बी’’ कम्पनी के 6 सदस्यीय बचाव दल ने कानि0 रामबाबु के नेतृत्व में दो लोगों को बचाया। इसके साथ ही ‘‘बी’’ कम्पनी के 15 सदस्यीय बचाव दल ने एनडीआरएफ दल के साथ गागरोन दुर्ग के पास जिला झालावाड आहु व कालीसिंध नदियों के संगम स्थान पर एक 45 वर्षीय वृद्ध महिला के षव को संगम स्थान से निकालने का रेस्क्यू आॅपरेषन किया।

11 अगस्त को राज्य आपदा प्रतिसाद बल की ‘‘बी’’ कम्पनी के 15 सदस्यीय बचाव दल ने भवानी मण्डी जिला झालावाड में एक नाले के तेज बहाव में फंसे तीन व्यक्तियों को बचा कर निकाला। ‘‘सी’’ कम्पनी के बचाव दल ने जिला करौली के सपोटरा में रेस्क्यू आॅपरेषन किया व ‘‘ए’’ कम्पनी के 20 सदस्यीय बचाव दल को जिला अलवर में बाढ बचाव हेतु तैनात किया व ‘‘बी’’ कम्पनी के बचाव दल ने जिला झालावाड में मनोहर थाना के पास पालीखाड नदी में फसें दो लोगो को सुरक्षित निकाला। ‘‘बी’’ कम्पनी के 06 सदस्यीय बचाव दल ने जिला बाॅरा में पानी में से 02 लोगों को बचाया। ‘‘एफ’’ कम्पनी के 20 सदस्यीय बचाव दल ने सुकरलाई गांव में पानी में फंसे दो परिवारो के 08 सदस्यों व 06 बकरियों को बचा कर निकाला।

13 अगस्त को राज्य आपदा प्रतिसाद बल की ‘‘बी’’ कम्पनी के 15 सदस्यीय बचाव दल ने भिलडी गांव जिला झालावाड में आहु नदी मे से रेस्क्यू आपॅरेषन कर 25 वर्षीय लडके का षव निकाला। ‘‘एफ’’ कम्पनी के बचाव दल ने जिला जोधपुर में लूणी नदी में फंसे पषुओं को बचाकर निकाला।

15 अगस्त को ‘‘ए’’ कम्पनी के बचाव दल के द्वारा जिला कलेक्टर टोंक, पुलिस अधीक्षक टोंक व अन्य प्रषासनिक अधिकारीयों की उपस्थिति में रात्रि 8ः30 बजे से 12ः30 बजे तक पुलिस थाना बैरोनी जिला टोंक में बनास नदी में से 1 महिला व 8 पुरूषों को बचाया गया व ‘‘ए’’ कम्पनी की बचाव दल द्वारा जिला टोंक में बनास नदी में सेे एक व्यक्ति के शव को निकाला। ‘‘बी’’ कम्पनी के 06 सदस्य बचाव दल ने कानि0 रामबाबु के नेतृत्व में जिला बाॅरा के कस्बा थाना के गुनाखेडी गांव के पास गुनी नदी में डूबे युवक का शव खोजकर निकाला व ‘‘एफ’’ कम्पनी के 15 सदस्य बचाव दल ने कानि0 नानुराम के नेतृत्व में पुलिस थाना डाॅगियावास जिला जोधपुर में तालाब में एक युवक श्री रामचन्द्र के डुब जानेे पर उसका शव खोजने हेतु थानाधिकारी डाॅगियावास की उपस्थिति में रेस्क्यू आपॅरेषन चलाया तथा दूसरे दिन युवक का शव खोज निकाला।

16 अगस्त को ‘‘एफ’’ कम्पनी के 10 सदस्यीय बचाव दल ने कम्पनी कमाण्डर श्री गुलाबाराम के नेतृत्व में जोधपुर के बचाव दल (एक कम्पनी कमाण्डर व 10 कानि0) द्वारा ग्राम लालपुरा पुलिस थाना चितलवाना में 34 आदमी व 16 बकरियों को पानी में से सुरक्षित निकाला तथा वर्तमान में गांव अगडावा में लुणी नदी में से 06 लोगों को बचा कर निकाला। ‘‘सी’’ कम्पनी के 10 सदस्य बचाव दल ने कानि0 रम्भोसिंह के नेतृत्व में उधोग नगर पुलिस थाना की रार पुलिस चैकी के पास गोर्वधन के नाले में सायं 04ः00 बजे एक युवक के डूब जाने पर षव को निकालने हेतु रेस्क्यू आपॅरेषन किया परन्तु युवक का षव नही मिला।

17 अगस्त को ‘‘एफ’’ कम्पनी के कम्पनी कमाण्डर के नेतृत्व में 10 सदस्य दल ने जिला जालौर पुलिस थाना चितलवाना में ग्राम पादडी में बीमार व्यक्तियों को नाव से लूणी नदी को पार करवा कर सुरक्षित स्थान पर निकालकर हास्पिटल पहुचाया । ‘‘एफ’’ कम्पनी के कम्पनी कमाण्डर के नेतृत्व में 10 सदस्य दल ने पुलिस थाना चितलवाना के ग्राम ढुटावा में लूणी नदी में डूबे व्यक्ति का षव निकालकर परिवार के सपुर्द किया।

19 अगस्त को ‘बी’’ कम्पनी के बचाव दल ने द्वितीय बटा0 के हैड कानि0 सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिला सवाईमाधोपुर ग्राम जडावता में बनास नदी में डूब 17 वर्षीय युवक का षव निकालकर परिवार को सुपुर्द किया।

20 अगस्त को ‘‘बी’’ कम्पनी के 15 सदस्य बचाव दल द्वारा हैड कानि0 बाबूलाल के नेतृत्व में जिला बांरा थाना अटरू, ग्राम कालापुरा अन्धरी नदी में से एक व्यक्ति व महिला को सुरक्षित निकाला तथा एनडीआरएफ व सेना की टीम के साथ हेलिकोप्टर की सहायता से 36 लोगो को पानी से सुरक्षित निकाला।

21 अगस्त को ‘‘बी’’ कम्पनी के बचाव दल ने जिला झालावाड थाना मनोहरथाना के ग्राम जामोलिया के उजाड़ नाले से एक व्यक्ति का षव निकाल कर परिवार को सुपुर्द किया। ‘‘डी’’ कम्पनी के बचाव दल ने एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर होटल नटराज से 42 व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला। ‘‘बी’’ कम्पनी के बचाव दल हैड कानि0 महावीर के नेतृत्व में जिला चितौडगढ में जलमग्न कालोनी से 20 परिवारो को सुरक्षित बाहर निकाला तथा इसी टीम ने धार नदी से एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।

22 अगस्त को ‘‘डी’’ कम्पनी के बचाव दल ने हैड कानि0 कॅवरपाल के नेतृत्व में सलूम्बर तहसील की सोम नदी में डूबी वेन जिसमें 10 व्यक्ति सवार थे, जिसमें सेे 04 व्यक्तियो को गाॅव वालो की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला व डूबे 06 व्यक्तियो में से 03 लोगों के षव को बाहर निकाला तथा 03 लोगो के षवों को निकालने का कार्य जारी है।

आज एसडीआरएफ के 2 दल एनडीआरएफ की 2 टुकड़ियों के साथ जोधपुर से पाली व जयपुर से टोंक व उनियारा भेजे

श्री सोनी के अनुसार पाली जिले में लूनी नदी के बहाव क्षेत्र में व टोंक व उनियारा में बनास नदी के बहाव के मध्य नजर एसडीआरफ के 15-15 सदस्यों के 2 दल एनडीआरएफ की छोटी टुकड़ियों के साथ जोधपुर से पाली व जयपुर से टोंक व उनियारा में बचाव एवं राहत कार्यों हेतु भेजे गये हैं ।







------

जालोर हस्तशिल्पी, हाथकरघा व दस्तकारों की जानकारी होंगी आॅनलाईन प्रदर्शित



जालोर हस्तशिल्पी, हाथकरघा व दस्तकारों की जानकारी होंगी आॅनलाईन प्रदर्शित
जालोर 23 अगस्त -राज्य के समस्त हस्तशिल्पी, हाथकरघा एवं दस्तकारों से सम्बन्धित समस्त जानकारी को आॅनलाईन प्रदर्शित किया जायेगा जिससे उनके उत्पादों की जानकारी बाहरी क्रेताओं को प्राप्त हो सकें।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.आर.मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य के समस्त हस्तशिल्पी, हाथकरघा एवं दस्तकारों से सम्बन्धित समस्त जानकारी को आॅनलाईन प्रदर्शित किया जाना हैं जिससे उनके उत्पादों की जानकारी राज्य के बाहर के क्रेताओं को उपलब्ध हो सकें ताकि क्रेता उत्पाद क्रय करने के सम्बन्ध में हस्तशिल्पी, हाथकरघा बुनकर एवं दस्तकार से सीधा सम्पर्क कर सकें।

उन्होंने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के तहत जारी विकास गतिविधियों की सूची में भीनमाल को चर्म जूती कलस्टर्स के लिए चिन्हित किया गया हैं इसके लिए जिले के सभी चर्म जूती में कार्यरत दस्तकार ई-मित्रा के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए भामाशाह कार्ड अथवा भामाशाह पावती अनिवार्य हैं।

---000---

बीसूका की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को

जालोर 23 अगस्त - बीस सूत्राी आर्थिक कार्यक्रम की प्रगति, समीक्षा, उत्पन्न समस्याओं के निराकरण वं माॅनिटरिंग सम्बन्धी द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 24 अगस्त बुधवार को दोपहर 2 बजे कलेक्टेªेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

---000---

उम्मीदवारों को मतदान प्रक्रिया के आवश्यक निर्देश
जालोर 23 अगस्त - श्री राजेन्द्र सूरि कुन्दन जैन राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में छात्रासंघ चुनाव 2016 के लिए सभी उम्मीदवारों की बैठक आयोजित की गई जिसमें उम्मीदवारों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।

महाविद्यालय की मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीमती अनुराधा सक्सेना ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय में 24 अगस्त को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक कक्ष संख्या 2 में चुनाव करवाया जायेगा तथा अपरान्ह 2 बजे मतगणना प्रारम्भ होगी तत्पश्चात् चुनाव परिणामों की घोषणा की जाकर विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलवाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि मतदान के लिए नियमित छात्राओं केा अपना परिचय पत्रा साथ में लाना अनिवार्य हैं। परिचय पत्रा के अभाव में किसी भी विद्यार्थी को मतदान नहीं करने दिया जायेगा तथा बाहरी व्यक्ति का महाविद्यालय परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिसर में मोबाईल लाना व उसका उपयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा । बैठक के दौरान प्रत्याशियों को लिंगदोह समिति के अनुसार चुनाव आचार संहिता की पूर्णतया पालना करने के निर्देश प्रदान किये गये।

--000---

जैसलमेर वार्षिक जिला योजना निर्माण 2016-17 के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर विभागीय अधिकारी शीघ्र प्रस्तुत करें-जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल



जैसलमेर वार्षिक जिला योजना निर्माण 2016-17 के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर विभागीय अधिकारी शीघ्र प्रस्तुत करें-जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल
योजनाओं में आबंटित बजट का समय पर उपयोग कर आमजन को योजनाओं से लाभाविन्त करें-विधायक श्री भाटी

जैसलमेर, 23 अगस्त। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को अटल सेवा केन्द्र जिलापरिषद में जिला आयोजना समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें उन्होंने वार्षिक जिला योजना 2016-17 के लिए राज्य सरकार से प्राप्त सीलिंग के अनुसार पंचायत समिति/ग्राम पंचायतवार कार्य योजना प्रस्ताव तैयार कर विभागीय अधिकारियों को शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देष दिए ताकि जिलें की समेकित योजना तैयार कर जिला आयोजना समिति से अनुमोदन करवाकर राज्य सरकार को भिजवाई जा सके। बैठक में जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी,उपजिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ आयोजना समिति के सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने बैठक के दौरान वर्ष 2015-16 के वार्षिक भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यांे के विरूद्व 9 जुलाई तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे समय पर लक्ष्यों की पूर्ति करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आयोजना समिति की बैठक की अनुपालना रिपोर्ट समय पर पेष करें एवं विभाग की अपडेट सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होवें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे योजनाओं की क्रियान्विती में जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सहयोग लेवें।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वार्षिक लक्ष्यों के अनुरूप विभिन्न मदों में उपलब्धि अर्जित कर योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करें। उन्होंने अधिकारियों को अब तक वार्षिक जिला योजना 2016-17 के प्रस्ताव नहीं भेजने को गंभीरता से लिया एवं निर्देष दिए कि वे शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार कर आयोजना समिति को प्रस्तुत कर दें। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देष दिए कि समिति सदस्यों द्वारा जो भी सूचनाएं मांगी जाती है उसको समय पर उपलब्ध करावें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस बैठक को गंभीरता से लें एवं सही सूचनाओं सहित उपस्थित रहें ताकि वे सदस्यों को विभागीय योजनाओं के संबंध में सही जवाब पेष कर सकें।

बैठक में उपजिला प्रमुख नरावत ने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों द्वारा किए गए विद्यालयों की निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने,नहर में जिलें की निर्धारित मात्रा के अनुरूप सिंचाई पानी नहीं मिलने के संबंध में इस समिति के माध्यम से राज्य सरकार को प्रस्ताव पेष करने की आवष्यकता जताई। बैठक में समिति सदस्य पिराणे खां,अषोक कुमार,श्रीमती राणी चाण्डक,हरिसिंह भाटी,लालसिंह,डाॅ धवना धणदैं,कुन्दनलाल प्रजापत,पे्रमडंूगरसिंह,जसवंतसिंह सोढा ने भी अपने सार्थक सुझाव प्रस्तुत किए।

मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बृजलाल मीणा ने बैठक में वर्ष 2015-16 के वार्षिक भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की माह जुलाई तक की विभागवार प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला एवं अधिकारियों को कहा कि वे वार्षिक जिला योजना 2016-17 के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें।

----000----

जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी 29 अगस्त को जिला अधिकारियों की बैठक लेगें

जैसलमेर, 23 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी की अध्यक्षता में सोमवार,29 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई है। इस बैठक में जिला प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव गृह विभाग श्री सुबीर कुमार भी उपस्थित रहेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया कि इस बैठक में जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेधवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, अध्यक्ष नगर विकास न्यास डाॅ.जितेन्द्रसिंह, अध्यक्ष नगर पालिका पोकरण श्री आनंदीलाल गुचिया,पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान श्री अमरदीन, सम की प्रधान श्रीमती उषा राठौड, सांकडा प्रधान अमतुल्ला मेहर के साथ ही संबंधित जिला अधिकारियों को आमन्त्रित किया गया है।

उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभागीय प्रतिवेदन एवं 27 जून को पूर्व में आयोजित हुई बैठक की पालना रिपोर्ट 24 अगस्त तक अनिवार्य रूप से कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को जरिए ई-मेल एवं हार्ड व साॅफ्टकाॅपी भिजवाना सुनिष्चित करें।

झालावाड उमंग के साथ खेल भावना से खेलें- श्रीकृष्ण पाटीदार उमंग-2016 आवासीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज



झालावाड उमंग के साथ खेल भावना से खेलें- श्रीकृष्ण पाटीदार

उमंग-2016 आवासीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

झालावाड 23 अगस्त। राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने आज श्रीमती विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल झालावाड में आवासीय छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता उमंग-2016 का विधिवत ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया।

उन्होंने इस अवसर पर आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि उमंग-2016 खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज प्रदेश में आज झालावाड़ से हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे वैसे तो झालावाड़ से कई योजनाओं, कार्यक्रमों का शुभारंभ करती रहती है। लेकिन जिले में संचालित आवासीय छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता उमंग-2016 एक नवाचार के रूप में शुरूआत है। उन्होंने खिलाड़ियों से आव्हान किया कि खेल मैदान में खेल को हमेशा खेल भावना से खेलें और जिस उमंग के साथ यहां आये हैं उसी उमंग से आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा कि इन छात्रावासों में अधिकांश बच्चे गरीब वर्ग से होते हैं जिन्हें ऐसे आयोजनों में अपने प्रदर्शन के माध्यम से प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से झालावाड़ का नाम रोशन करें।

राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष ने समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों को सच्ची क्रीडा से खेलने की शपथ दिलाई तथा मार्चपास्ट की सलामी ली।

समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल के दौरान आपसी सद्भाव रखते हुए खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आव्हान किया कि वे खेलों में रूचि रखें, इससे उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

समारोह में खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर ने कहा कि प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिये उचित मंच का होना बहुत आवश्यक होता है। उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झालावाड़ में आयोजित ऐसी प्रतियोगिताओं से निश्चित रूप से प्रतिभाएं निकलकर आयेंगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मन में लक्ष्य बनाकर खेलें तो सफलता जरूर हांसिल होती है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे एवं सांसद श्री दुष्यन्त सिंह की प्रेरणा से हैप्पीनेस इंडेक्स के तहत आवासीय छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता उमंग-2016 को तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि नवाचार के रूप में उमंग प्रतियोगिता के माध्यम से जिले के समस्त छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आव्हान किया कि खेलों के माध्यम से देश, प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में सिखने की कोई सीमा नहीं होती है। मन में हौंसला रखते हुए आगे बढ़ें, खेल मानसिकता को दृढ़ करेगा।

कार्यक्रम में पूर्व ओलम्पियन खिलाड़ी श्री लिम्बाराम जिला खेल अधिकारी बांसवाड़ा ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करते हुए खेल के दौरान ध्यान रखने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सही मार्ग पर चलने और कोशिश करने वाले खिलाड़ी जीत जाते हैं। उन्हांेने खेल संकुल में खिलाडियों की पोशाक को देखकर भुरी-भुरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से यहां के बच्चे आगे बढे़गे। अन्त में जिला खेल अधिकारी रायसिंह मोजावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, हॉकी जादूगर श्री ध्यानचंद जी के सुपौत्र एवं जिला खेल अधिकारी बारां विशाल सिंह, पंचायत समिति अकलेरा के प्रधान श्री बेनाथ मीणा, पूर्व चेयरमेन श्रीमती शारदा अग्रवाल, सुरेन्द्र काशवानी, नरेन्द्र तोमर, अनिता शर्मा, राकेश भील सहित गणमान्य नागरिक एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। प्रशिक्षक कृपाशंकर शर्मा एवं वीरेन्द्र सिंह राजावत ने अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में आवासीय विद्यालय रैबारी धनवाड़ा के छात्र एवं बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई तथा महिला शिक्षण विहार की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र दुबे एवं कवि अनिल उपहार ने किया।

प्रथम दिन के परिणाम

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि उमंग-2016 आवासीय छात्रावास खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न 31 छात्रावासों के 620 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिताओं में वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो एवं एथलेक्टिस के 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, लम्बीकूद, ऊँची कूद की प्रतियोगिताऐं होंगी। प्रतियोगिता के प्रथम दिन आयोजित खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे - कबड्डी में महिला शिक्षण विहार एवं शारदे चौमहला के मध्य खेला गया जिसमें महिला शिक्षण विहार विजेता रही। दूसरा मैच केजीवीपी रटलाई एवं केजीवीपी चौमहला के मध्य हुआ जिसमें केजीवीपी चौमहला विजेता रही। खो-खो में अजजा कन्या छात्रावास एवं शारदे बकानी के मध्य खेला गया जिसमें शारदे बकानी विजेता रही। द्वितीय मैच अजजा कन्या छात्रावास एवं अजजा सरड़ा के मध्य खेला गया जिसमें अजजा कन्या छात्रावास विजेता रही। वालीबॉल में अजजा अकलेरा एवं अजजा धनवाड़ा के मध्य खेला गया जिसमें धनवाड़ा की टीम विजेता रही। माडा झालरापाटन एवं अजजा उन्हैल नागेश्वर के बीच हुआ जिसमें माडा झालरापाटन विजेता रही। अजजा भिलवाड़ी एवं माडा पचौला के मध्य खेला गया जिसमें अजजा भिलवाड़ी विजेता रही। स्वच्छकार भवानीमण्डी एवं देवनारायण अकलेरा के मध्य हुआ जिसमें देवनारायण अकलेरा विजेता रही। पांचवां मैच अपिव झालरापाटन एं देवनारायण खानपुर के बीच खेला गया जिसमें अपिव झालरापाटन विजेता रही।

---00---

चन्द्रभागा पशुमेला सलाहकार समिति की बैठक 26 अगस्त को

झालावाड 23 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में श्री चन्द्रभागा पशुमेला सलाहकार समिति की बैठक 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जी.के. श्रीवास्तव ने दी।

बाड़मेर अभावग्रस्त घोषित 14 हजार 790 गांवों में आबियाना वसूली की अवधि बढ़ाई



बाड़मेर अभावग्रस्त घोषित 14 हजार 790 गांवों में आबियाना वसूली की अवधि बढ़ाई
बाड़मेर, 23 अगस्त। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर 30 जिलों के अभावग्रस्त घोषित 14 हजार 790 गांवों में आबियाना वसूली स्थगन की अवधि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 अक्टूबर, 2016 कर दी है।

प्रदेश के बाड़मेर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमन्द, उदयपुर एवं प्रतापगढ़ के 14 हजार 487 एवं अलवर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली एवं नागौर के 303 गांवों को अभावग्रस्त घोषित गांव शामिल किया गया था।

अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंः नेहरा
-मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास योजनाआंे की समीक्षा करते हुए विकास कार्याें मंे गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिले मंे अधिकतर स्थानांे पर बारिश हो चुकी है ऐसे मंे प्राथमिकता से पौधारोपण करवाया जाए।

बाड़मेर, 23 अगस्त। अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्याें के कार्य पूर्णता तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र 31 अगस्त तक आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह बात कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा एवं केन्द्र सरकार की प्राथमिकता वाले विकास कार्याें के प्रस्ताव भिजवाए जाएं। उन्हांेने कहा कि प्रगतिरत कार्याें की संबंधित अधिकारी नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए निर्धारित अवधि मंे पूर्ण करवाएं। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें को आवश्यक रूप से 31 अगस्त तक पूर्ण करवाने के साथ इनके कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र ग्राम स्तरीय तकनीकी समिति की अनुशंषा के साथ भिजवाए। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कराए गए कार्याें का भुगतान 31 अगस्त करवा दिया जाए। उन्हांेने एमजेएसए कार्याें के फोटो पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने इस दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, गुरू गोलवलकर योजना, स्व विवेक, अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की पंचायत समिति एवं एजेंसीवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत केटल शेड, आंगनबाड़ी केन्द्र, खेल मैदान,श्मशान घाट निर्माण एवं व्यक्तिगत कार्याें को प्राथमिकता से भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बजट घोषणा के अनुरूप प्रस्ताव भिजवाएं। उन्हांेने मौजूदा समय मंे नियोजित श्रमिकांे का आधार कार्ड सीडिंग करवाने के निर्देश दिए। ताकि उनके मजदूरी के भुगतान मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने अपूर्ण कार्याें को पूर्ण करवाने तथा विलंबित भुगतान की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारियांे को दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक जलग्रहण हीरालाल अहीर ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें को आवश्यक रूप से 31 अगस्त तक पूर्ण करवाया जाए। उन्हांेने पूर्ण हो चुके एवं प्रगतिरत कार्याें के फोटो अपलोड की धीमी गति मंे सुधार लाने एवं यथाशीघ्र समस्त कार्याें के फोटो ग्राफ अपलोड करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि सीडीपी एवं पीआईए के पिछले वर्षाें मंे हो चुके कार्याें के यूसी-सीसी भिजवाए जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण मंे हुए कार्याें पर पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए। समीक्षात्मक बैठक के दौरान अधिशाषी अभियंता एस.पी.एस.माथुर के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 23 अगस्त। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे बुधवार 24 अगस्त को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट मंे रखी गई है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस दौरान विगत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, महत्वपूर्ण निर्णयांे की अनुपालना के साथ लंबित प्रकरणांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी संबंधित समीक्षा बैठक 26 को
बाड़मेर, 23 अगस्त। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2016 की तैयारियांे की समीक्षा के लिए 26 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक के दौरान परीक्षा से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने एवं अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक आज
बाड़मेर, 23 अगस्त। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के माह जुलाई 2016 के विरूद्व अर्जित उपलब्धियांे की समीक्षा के लिए मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे बुधवार 24 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को इस बैठक मंे माह 2016 तक अर्जित उपलब्धियांे एवं सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

चित्तौड़गढ़ मां को बांधकर उसके सामने ही बेटी से किया रेप, जानिए क्या हुआ उस रात

चित्तौड़गढ़ मां को बांधकर उसके सामने ही बेटी से किया रेप, जानिए क्या हुआ उस रात

मां को बांधकर उसके सामने ही बेटी से किया रेप, जानिए क्या हुआ उस रात

चित्तौड़गढ़। देर रात घर में घुसे चोरों ने मां के सामने ही बेटी का दुष्कर्म कर दिया। इस मामले में पंचायत भी बुलाई गई। पंचायत में आरोपी के सरेंडर करने के बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया। बुधवार को पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी समेत उसके सहयोगी को हिरासत में ले लिया है। जानिए पूरी घटना…


- चित्तौड़गढ़ में चोरों ने एक घर में चोरी ही नहीं की बल्कि अपनी बची-खुची इंसानियत को भी ताख पर रख दिया।
- मामला चंदेरिया थाना स्थित पारोली गांव की भील बस्ती का है।
- समाज के डर से चलते पहले तो पीड़िता ने थाने में केवल चोरी की ही रिपोर्ट दिया था।
जुदा होने के डर से कपल ने की सुसाइड, आखिरी सांस तक पकड़े रहे हाथ
- दो दिन बाद जब समाज के लोगों को जब सच्चाई का पता चला तो पंचायत बुलाई गई।
- पंचायत में अरोपी को बुलाया गया।
- पीड़िता ने आरोपी को पहचान लिया।
- इसके बाद पीड़िता ने अारोपी के खिलाफ चंदेरिया थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।
- बुधवार को मुख्य आरोपी और उसका एक साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।