मंगलवार, 23 अगस्त 2016

राजसमंद कलेक्टर का बेटा कार के साथ नदी में बहा, जानें कैसे बचाई गई जान

कलेक्टर का बेटा कार के साथ नदी में बहा, जानें कैसे बचाई गई जान
Alt Tag

राजसमंद.बनास नदी पर बने पुलिया पर 3 फीट बहते पानी में सवाईमाधोपुर कलेक्टर केसी वर्मा का 25 वर्षीय बेटा शिवम (इनसेट) कार सहित पानी में बह गया। शिवम तैरकर बाहर आया लेकिन उसकी कार (गोले में) बह गई। डेढ़ घंटे के बाद कार को बाहर निकाला गया।

- शिवम सिपाही और ग्रामीणों के मना करने के बावजूद भी कार को तीन फीट बहते पानी में उतार दिया। कुछ दूरी पर कार बह गई।

- बाद में शिवम तैरते हुए बाहर आ गया। ग्रामीणों ने कलेक्टर वर्मा को सूचना दी।

- यहां से शिवम को राजसमंद स्थित निवास पर ले जाया गया। जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। बाद में स्वास्थ्य ठीक होने पर उसे जयपुर के लिए रवाना किया।




डेढ़ घंटे के रेस्क्यू से निकाली कार, दो बार रस्सी टूटी




सूचना पर सोमवार 12 बजे जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। तैराक करण सिंह और गोवर्धन को बुलाकर पौने एक बजे रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान दो बार तैराक ट्यूब के सहारे पानी में उतरा। रस्सी को कार से बांधकर क्रेन से खिंचने पर रस्सी टूट गई। बाद में क्रेन को पुलिया से नीचे उतारा और रस्सी से बांधकर खिंचा तो कार बाहर निकली।

अजमेर यहां सजती थी नोटों की गड्डियां, उड़ती थी करेंसी, लुटकर निकलते थे लोग

यहां सजती थी नोटों की गड्डियां, उड़ती थी करेंसी, लुटकर निकलते थे लोग
Alt Tag

अजमेर। यूं तो हर किसी को मिनटों में अमीर बनने की तमन्ना होती है, लेकिन शहर के कुछ लोगों में इसकी खुमरी यूं सिर चढ़ी कि वो इस कसीनो में आकर अपनी गाढ़ी कमाई दाव पर लगाने लगे। शहर के ही एक होटल में कसीनो का ये धंधा खूब फल-फूल रहा था। पुलिस की नाक के नीचे मिनटों में धनवान और गरीब बनने का खेल चल रहा था। पकड़ी गई 8 मशीनें…




- मामला क्लॉक टॉवर थाना इलाके का है। चूंकि इस कार्रवाई में इस थाने को शामिल नहीं किया गया।

- थाने के एसएचओ की जानकारी के बगैर ही मुखबीर से सूचना के आधार पर ब्यावर आईपीएस ने गुप्त तरीके से इस कसीनो पर सोमवार को छापा डलवा दिया।

- यहां से कसीनो की 8 मशीनों समेत 8 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है।

- सूत्रों की मानें तो ये धंधा क्लॉक टॉवर थाने की पुलिस की नाक के नीचे ही फल-फूल रहा था।

- इससे पहले भी एक होटल से इस तरह के कसीनो का खुलासा हो चुका है।

- इस कसीनो में 100 रुपए से लेकर हजारों रुपए के दाव खेले जाते हैं।

जयपुर सरकारी गाड़ी में लड़के-लड़की का रोमांस, पकड़ाए तो फिर यूं हुआ ड्रामा

सरकारी गाड़ी में लड़के-लड़की का रोमांस, पकड़ाए तो फिर यूं हुआ ड्रामा
सरकारी गाड़ी में लड़के-लड़की का रोमांस, पकड़ाए तो फिर यूं हुआ ड्रामा

जयपुर. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें राजस्थान की सरकारी गाड़ी में एक लड़का किसी लड़की के साथ अश्लील हरकतें करता दिखाई दे रहा है। दोनों को गलत हरकतें करता देख कुछ लोग वहां पहुंच गए और दोनों का वीडियो बना लिया। जिस गाड़ी में दोनों पकड़े गए उसका नंबर RJ14CK2229 है। जो कि जयपुर का है। इसके साथ गाड़ी पर राजस्थान सरकार भी लिखा हुआ है। कार में बिना कपड़ों के थे लड़का-लड़की...

- इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। अलग-अलग जगह इसे लाखों लोग देख चुके हैं।

- वीडियो में लड़का-लड़की लोगों से बहस करते नजर आ रहे हैं। लड़की अपने बचाव में कह रही है कि वो कुछ गलत नहीं कर रहे थे।

- जब लोग वहां पहुंचे दोनों के कपड़े उतरे हुए थे। वीडियो बनता देख कार में बैठे लड़के और लोगों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई।

- इसी बीच वीडियो बना रहे लोगों ने फोन कर किसी को इसकी जानकारी भी थी।

- वायरल हो रहे इस वीडियों में लड़के को सरकारी अफसर बताया जा रहा है। लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

ऐसे होता रहा ड्रामा

- गाड़ी को देख उसके पास पहुंचे लोग लड़के-लड़की को देख गालियां देने लगे।

- लोगों ने लड़की को कुछ देर तक कपड़े भी नहीं पहनने दिए और दोनों को कार से बाहर खींचते रहे।

- वहीं, दूसरी तरफ लड़की खुद को बेकसूर बताती रही।

- वीडियो में दो लोग दिख रहे हैं जिसमें एक पूरी घटना का वीडियो बनाता रहा।

लड़की को घर से भगाकर ले गया था ये लड़का, घरवालों ने पेड़ से बांधकर पीटा

लड़की को घर से भगाकर ले गया था ये लड़का, घरवालों ने पेड़ से बांधकर पीटा
Alt Tag

डूंगरपुर।राजस्थान के सीमलवाड़ा में कुछ लोगों ने लड़के को रातभर पेड़ से बांधकर रखा और उसकी जमकर पिटाई की। सुबह जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो एसआई ने बंधक लड़के को छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया। जानें क्या है पूरा मामला...

- सीमलवाड़ा का रहने वाला लड़का महेंद्र विहात चार महीने पहले शंकर रोत की बेटी को घर से भगाकर ले गया था।

- इस घटना के बाद गांव में पंचायत बैठी और उसने सामाजिक स्तर पर समझाइश कर महेंद्र को लड़की उसके पिता शंकर के हवाले करने को कहा।

- अपनी बेटी को भगा ले जाने की वारदात से नाराज परिवार महेंद्र से रंजिश रखे हुए था।

- जब रविवार रात को महेंद्र विहात अपने किसी रिश्तेदार के घर बाइक लेकर जा रहा था तो रास्ते में ही लड़की के पिता शंकर रोत ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की।

- मारपीट के बाद महेंद्र को पेड़ से बांध दिया, फिर मारपीट की।

- जब पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो महेंद्र को वहां से छुड़वाया गया और उसकी हालत गंभीर होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया।

- इस मामले में महेंद्र ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

सोमवार, 22 अगस्त 2016

मुकेश ग़ज़्ज़ा का अध्यक्ष बनने पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने किया अभिनन्दन।

 मुकेश ग़ज़्ज़ा का अध्यक्ष बनने पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने किया अभिनन्दन।

समाज सेवा पहली प्राथमिकता। गज्जा

जैसलमेर सामाजिक सरोकर और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स के अध्यक्ष बनने पर मुकेश ग़ज़्ज़ा का सोमवार को जैसलमेर विंग द्वारा अभिनन्दन किया गया।ग्रुप के बरिष्ठ सदस्य शरद भाटिया ने साफा पहना कर अभिनन्दन किया।ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अनिल शर्मा,दीन मोहम्मद,देवेन्द्र परिहार,डॉ हितेश चौधरी,दलवीर सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,अमित व्यास,जितेंद्र खत्री,संजय सिंह राहड़,गिरिराज ग़ज़्ज़ा,जाकिर हुसैन,जोरावर सिंह तंवर,रवि तिलवानी,गजेन्द्र सिंह,

सहित कई ग्रुप सदस्यों ने मालाएं पहना कर अभिनन्दन किया।इस अवसर पर मुकेश गज्जा ने कहा की ग्रुप सदस्यों ने जिस बिश्वास के साथ मुझे अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हे उस पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा।उन्होंने कहा सर्व समाज हितार्थ सेवा प्राथमिकता रहेगी।।ग्रुप के उद्देश्यों के अनुरूप इसे आगे बढ़ाया जयेगा।ग्रुप के जनहितार्थ कार्यक्रम जारी रहेंगे।इसके साथ नए कार्यक्रम की रुपरेखा तय की जायेगी।।संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की गज्जा के नेतृत्व में ग्रुप अपने लक्ष्य को हासिल करेगी,समाज सेवा का नया आयाम दर्ज करेगी।।

बाड़मेर 3 साल से फरार षराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढा -

बाड़मेर 3 साल से फरार षराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढा -

बाड़मेर पुलिस थाना बायतु - मुकदमा नं. 61 दिनांक 20.06.2003 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बायतु में मुलजिम कौषलाराम उर्फ कोषलसिंह पुत्र सांन्दाराम उर्फ सोहनसिंह राणा राजपूत निवासी पांचला सांचोर हाल निवासी लालपुर थाना सरवाणा जिला जालौर काफी समय से अदालत में हाजिर नहीं होने पर अदालत द्वारा दिनांक 29.04.2013 को स्थाई वारण्ट जारी किया गया जिसकी पुलिस द्वारा काफी तलाष की गई मगर उसकी मौजूदगी का पता नहीं चलने पर थाना बायतु की विषेश टीम गठीत कर दस्तयाब करने के निर्देष देने पर टीम द्वारा अथक प्रयास कर मुलजिम की मौजूदगी का पता कर दिनांक 22.08.2016 को गांव लालपुर में एक बेरे पर नाम बदलकर निवास कर रहा था को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उक्त प्रकरण में वांछित होना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया जाकर कोर्ट में पेष कर जेसी करवाया गया । इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा लंम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।

बाड़मेर कस्बा बालोतरा में सौतेली माॅं के चाकू मारकर हत्या करने वाले बालअपचारी को लिया संरक्षण में -

बाड़मेर कस्बा बालोतरा में सौतेली माॅं के चाकू मारकर हत्या करने वाले बालअपचारी को लिया संरक्षण में -



बाड़मेर पुलिस थाना बालोतरा - दिनांक 20.08.2016 को श्री मनोज पुत्र धनराज जाति खटीक निवासी पोकरण जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना बालोतरा में मुकदमा दर्ज करवाया की उसकी बहिन श्रीमति संतोश पत्नि पारसमल जाति खटीक निवासी खटीको का मौहल्ला बालोतरा की उसके सौतेले पुत्र ने चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया जिसकी ईलाज के दौरान जोधपुर अस्पताल में मृत्यु हो गई वगैरा पर प्रकरण में अन्वेशण किया जाकर हत्या करने के आरोपी सौतेले पुत्र हितेष चन्देल उर्फ नितेष पुत्र पारसमल जाति खटीक को दिनांक 22.08.2016 को रूबरू वारीषान के सरंक्षण में लिया जाकर घटनास्थल का मौका तस्दीक करवाया जाकर बाद अनुसंधान के अदालत में पेष किया गया । 




बाड़मेर 200 ग्राम अफीम के दूध के साथ एक मुलजिम गिरफ्तार -

बाड़मेर 200 ग्राम अफीम के दूध के साथ एक मुलजिम गिरफ्तार -




बाड़मेर पुलिस थाना धोरीमन्ना - जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  मुखबिर की ईतला पर दिनांक 22.08.2016 को श्री विकास कुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस पार्टी द्वारा प्राईवेट बस स्टेण्ड धोरीमन्ना में मुलजिम जगमालराम पुत्र धुडाराम जाति विष्नोई निवासी सरणाउ पुलिस थाना सांचैर को दस्तयाब कर उसकी जामा तलाषी ली जाकर जेब में 200 ग्राम अफीम का दूध बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई । 





बाड़मेर 3 सौ 78 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडे बरामद , 2 लग्जरी कार जब्त तथा 2 मुलजिम गिरफ्तार -



बाड़मेर 3 सौ 78 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडे बरामद , 2 लग्जरी कार जब्त तथा 2 मुलजिम गिरफ्तार -


बाड़मेर पुलिस थाना सिणधरी - डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की ईतला पर जिला मुख्यालय की स्पेषल टीम सदस्य प्रेमाराम , ओमप्रकाष कानि. मय कमाण्डो टीम तथा श्री देवेन्द्रसिंह थानाधिकारी गुडामालानी मय पुलिस पार्टी एवं श्री भंवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा दिनांक 22.08.2016 को प्रातः संयुक्त नाकाबंदी सरहद गादेसरा पर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी एक षिफ्ट कार जो आगे एस्कोर्टीग कर रही थी को रूकवाकर अंदर बैठे व्यक्तियों को दस्तयाब किया गया इसी दरम्यान पीछे आ रही होण्डा सीआरवी कार नाकाबंदी तोड़कर भाग गई जिस पर उसका पीछा किया गया, तो सरहद निम्बलकोट में गाड़ी को छोडकर भाग गये । गाड़ी को दस्तयाब किया जाकर तलाषी ली गई तो अंदर अवैध पोस्त डोडो से भरे हुए 20 कट्टे पाये गये तथा अंदर 6 नम्बर प्लेट अलग-अलग जिलो की पाई गई। षिफ्ट गाड़ी के दस्तयाब मुलजिमानों से नाम पता पूछने पर अपना नाम पुखराज पुत्र ठाकराराम जाट निवासी रामदेरिया व अषोक पुत्र मोटाराम जाति जाट निवासी कोलू होना बताया तथा अवैध डोडो के परिवहन के आगे एस्कोर्टिंग करना बताया । होण्डा कार में 20 कट्टो में कुल 3 सौ 78 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडे जब्त कर दोनो वाहन को जब्त किया जाकर दोनो मुलजिमानों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सिणधरी में प्रकरण दर्ज किया जाकर गहन पूछताछ की जा रही है। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध पोस्त डोडे बरामद करने में सफलता हासिल की गई।




बीकानेर जेल में हुए गोलीकाण्ड की जांच सीबीआई से हो—सोडाला



बीकानेर जेल में हुए गोलीकाण्ड की जांच सीबीआई से हो—सोडाला
आनंंदपाल के परिवार को परेशान करने वालो के खिलाफ आन्दोलन करेगा रावणा राजपूत समाज

विद्याधर नगर स्टेडियम में भरी हुंकार





जयपुर। राजधानी के विद्याधर नगर स्टेडियम के पास राजस्थान रावणा राजपूत समाज का विशाल सामाजिक जन चेतना आंदोलन हजारों की संख्या के साथ सम्पन्न हुआ। राजस्थान के सभी जिलों से बसों व अन्य साधनों द्वारा समाज के लोग पहुंचे। जन चेतना सम्मेलन के विभिन्न मुद्दों पर वक्ताओं ने सम्बोधित किया, जिसमें समाज के परिवारों को परेशान करने व उन पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ दर्ज मुकदमों पर तुरन्त कार्यवाही की मांग की। जैसलमेर में हुए गफूर गट्टा प्रकरण में मुलजिमों को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में जैसलमैर नगरपालिका के पूर्व चैयरमेन उम्मेद सिंह तंवर ने रोष प्रकट किया व निर्णय लिया कि यदि 36 घण्टों में मुलजिमों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदेशभर में आंदोलन होगा। केकडी की पूर्व प्रधानरिंकू कंवर मंच से कहा कि प्रशासन आनंदपाल के परिवार को परेशान कर रहा है। इस​के लिए अब समाज आंदोलन करेगा। साथ ही सरकार से बीकानेर जेल में हुए गोली काण्ड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।

कार्यक्रम संयोजक रणजीत सिंह सोढाला ने बताया की सम्मेलन में 9 वें प्रतिवेदन के रूप में ओबीसी वर्गीकरण लागू करने राजस्थान के राजस्व रिकोर्डो एवं सरकारी रिकोर्डाै में रावणा राजपूत नाम ही दर्ज करवाने की मांग सरकार से की गई है। साथ ही हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस 23 सितम्बर को सरकारी अवकाश घोषित करने आदि मांगों को लेकर निर्णय किया गया और इसके लिए सरकार को 22 सितम्बर तक का समाज की कोर कमेटी ने समय दिया है। इस अवधि में दिल्ली में भारत के गृहमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है। इस सम्मेलन में आनन्द पाल सिंह की माता स्वयं मौजूद थी। इस शानदार सम्मेलन के लिए समाज के की समाज के हर वर्ग ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। मालपुरा कृषि उपज मंडी के पूर्व चैयरमेन रणजीत सिंह पंवार, कोर कमेटी सदस्य मोहन सिंह हाथौज और प्रवक्ता गोपाल ​सिंह,जयपुर जिलाध्यक्ष सुनिल सिंह और सावर सिंह तोगड़ा भी मौजूद रहे।




सरकार सुरक्षा दे तो बेटा कर देगा सरेंडर

आनंदपाल की मॉ ने कहा कि यदि सरकार उसके बेटे को सुरक्षा की गारंटी दे तो वह सरेंडर कर सकता है। वहीं, मां के साथ रावणा राजपूत सम्मेलन में आनंदपाल की पत्नी भी पहुंची। आनंदपाल की मां ने कहा, अपराधी वह है उसका परिवार नहीं। जो इस तरह पीछे पड़े हैं। जीना मुश्किल हो गया है।

शुक्रवार, 19 अगस्त 2016

झालावाड एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ने किया मोक ड्रिल प्रदर्शन



झालावाड एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ने किया मोक ड्रिल प्रदर्शन
झालावाड 19 अगस्त। जिला मुख्यालय स्थित गांवड़ी तालाब पर आज आपदा मोचन गांधी नगर गुजरात की एनडीआरएफ टीम एवं राजस्थान की एसडीआरएफ टीम द्वारा संयुक्त रूप से मोक ड्रिल प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने भी उपस्थित रहकर उक्त टीमों द्वारा किये गये प्रदर्शन को देखा और सराहा।

टीम के इन्स्पेक्टर श्याम सुन्दर सैनी ने बताया कि मोक ड्रिल प्रदर्शन के दौरान विभिन्न प्रकार की टेकनिक से छः लोगोें को रेस्क्यू कर निकाला गया तथा एक डेथ बॉडी को रिकवर किया गया। उन्होंने मौके पर मौजूद विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा आमजन को आपदा के दौरान बचाव संबंधी तरीकों से अवगत कराया ताकि आपदा के दौरान समय रहते लोगों की जान बचाई जा सके। मोक ड्रिल प्रदर्शन के दौरान उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

---00---

बाड़मेर महात्मा गांधी नरेगा कार्याें पर रहेगी तीसरी आंख की नजर



बाड़मेर  महात्मा गांधी नरेगा कार्याें पर रहेगी तीसरी आंख की नजर
बाड़मेर, 19 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कराए कार्यों की निगरानी अब तीसरी नजर करेगी। इससे मनरेगा में सरकारी धन की चोरी, भ्रष्टाचार रोकने और पारदर्शिता लाने में मदद मिलेगी। इसके तहत योजनान्तर्गत कराए सभी कार्यों पर जियो टैग लगाया जाएगा। ग्रामीण रोजगार की इस प्रमुख योजना में अनियमितता की शिकायत पर काबू पाने में आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाएगा।

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सालाना ग्रामीण बेरोजगारों के लिए कार्य दिवस सृजन के साथ बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए 30 से 40 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय को कराए गए कार्यों संबंधित काफी शिकायतें मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर जियो टैग लगाने की शुरूआत की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनरेगा की एक समीक्षा बैठक में सार्वजनिक धन के लीकेज को रोकने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग की जरुरत बताई थी। नई व्यवस्था के मनरेगा योजना के तहत कराए कार्यों की आन लाइन रिकार्डिंग और कारगर निगरानी का बंदोबस्त किया जा रहा है। इससे भविष्य में कराए जाने वाले कार्यों में अनियमितता को रोकने में मदद मिलेगी। जियो टैगिंग में कराए कार्य का पूरा ब्यौरा दर्ज होगा, जिससे उसके लोकेशन का पता किया जा सकेगा। ग्रामीण विकास सचिव अमरजीत सिन्हा के मुताबिक ग्रामीण विकास मंत्रालय और इसरो के बीच इस संबंध मंे 24 जून को एक समझौता हो चुका है। जियो टैगिंग से अतिरिक्त विकास में सहूलियत मिलेगी। मनरेगा के तहत प्राकृतिक संसाधन प्रबंध में जल संरक्षण, भू-संसाधन विकास एवं सिंचाई क्षेत्र में बहुत अधिक कार्य कराए गए गए हैं। इनके अलावा बांध, सिंचाई चैनल्स, चेकडैम, जलाशय, तालाब और आंगनवाड़ी के साथ टांका निर्माण के कार्याें को प्राथमिकता दी जाती है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच के मुताबिक बाड़मेर जिले मंे जियो टैग के लिए अधिशाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। वे प्रशिक्षण लेने के लिए जयपुर जाएंगे।

28 जिलांे से होगी शुरूआतः महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत होने वाले कामकाज की तस्वीरें लेने के लिए इसरो ने एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। इसरो के वैज्ञानिकों ने 28 जिलों में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत जियो-मनरेगा के तहत कामकाज की बेहतर निगरानी के लिए इंडियन रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट से हजारों हाई-रिजोल्यूशन तस्वीरें लेनी शुरू कर दी हैं जिन्हें जियो-टैग किया जाएगा। सेटेलाइट से जो तस्वीरें ली जाएंगी वे एकदम सही होंगी। उनसे किसी तरह की छेड़छाड़ संभव नहीं हो सकेगी।

सितंबर में 100 जिलों में शुरू होगा प्रोजेक्टः शुरूआती तौर मंे 28 राज्यों की 28 ग्राम पंचायतों में लांच किए गए पायलट प्रोजेक्ट के तहत नरेगा कार्याें की तस्वीरें ली गई हैं। इसरो की मदद से जियो-मनरेगा को 1 सितंबर तक देश के 100 जिलों और एक नवंबर से बाकी के 528 जिलों में शुरू करने की कवायद चल रही है। इसरो चेयरमैन के मुताबिक अगर हम लेटिट्यूट और लांगिट्यूट की सही तरीके से पहचान कर लेते हैं तो इससे उस जगह की पुख्ता पहचान मिल जाएगी।

सालाना 30 लाख निर्माण मनरेगा में:देश में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सालाना 30 लाख रचनाओं का निर्माण होता है। निर्माण कार्यों की बेहतर निगरानी के लिए सरकार अब इनका डाटाबेस बनाना चाहती है। ताकि इसके जरिए इन कार्यों की मानिटरिंग और अधिकारियों की जवाबदेही बेहतर तरीके से तय की जा सके।

जैसलमेर पाक जासूस के खिलाफ मामला दर्ज ,संयुक्त पूछताछ जारी


जैसलमेर पाक जासूस के खिलाफ मामला दर्ज ,संयुक्त पूछताछ जारी 


जैसलमेर -पुलिस ने शहर के अति महत्वपूर्ण सैन्य व सामरिक ठिकानों के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक कॊ धरदबोचा हैं ! पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि पाकिस्तान के सागड़ जिले का रहने वाला 40वर्षीय नंदू महाराज पासपोर्ट से भारत आया ! उसके पास से मोबाइल , पाकिस्तान व भारतीय मोबाइल सिमो के साथ ही सैन्य व सामरिक ठिकानौ के महत्वपूर्ण दस्तावेज व फोटोगार्फ्स भी बरामद हुए हैं ! पुलिस अधीक्षक श्री यादव ने बताया कि पुलिस ने शहर पुलिस कोतवाली में मामला दर्ज कर विभिन्न खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रुप से पूछताछ शुरू कर दी हैं

जैसलमेर में हिंदू PAK एजेंट गिरफ्तार, डायरी से खुलासा- भारत पहुंच चुका है 35 किलो RDX



जैसलमेर में हिंदू PAK एजेंट गिरफ्तार, डायरी से खुलासा- भारत पहुंच चुका है 35 किलो RDX

राजस्थान में पाकिस्तान के जासूसी और आतंकी नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ है. जैसलमेर में पाकिस्तानी पासपोर्ट पर भारत आए एजेंट नंदलाल महाराज को गिरफ्तार किया गया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान से लगती पाकिस्तान सीमा से अलग-अलग जगहों से अब तक 35 किलो आरडीएक्स भारत में बम ब्लास्ट के लिए पहुंचा चुका है।

आईबी, रॉ और राजस्थान के इंटेलिजेंस एजेंसी ने इस नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार पाकिस्तानी एजेंट के पास से एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें सारे डिटेल लिखे हैं. इसमें लिखा हुआ कि कब-कब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इसके खाते में पैसे डालती थी. इसके काम के बदले आईएसआई 10 से लेकर 60-70 हजार तक देती थी. नंदलाल का पूरा परिवार पाकिस्तान में है, लेकिन पैसों के लालच में ये पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए तैयार हो गया.

दर्जनों पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद

नंदलाल महराज की उम्र 26 साल है और वह पाकिस्तान के खिप्रो सानगढ़ का रहनेवाला है. ये पाकिस्तान में टेक्सटाईल का शोरूम चलाता है, जिसकी रोज की आमदनी तीन हजार रुपये है. बताया जाता है कि इसकी पत्नी और बच्चे पाकिस्तान में रह रहे हैं. एजेंट के पास से दो मोबाईल सेट और दर्जनों पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. इसकी मदद से वह सरहदी इलाके में जाकर पाकिस्तान बात करता था.

रक्षाबंधन: जेल में बंद भाईयों के लिए उमड़ा बहनों का प्यार, आसाराम के लिए भी राखी लाई बहनें

रक्षाबंधन: जेल में बंद भाईयों के लिए उमड़ा बहनों का प्यार, आसाराम के लिए भी राखी लाई बहनें


जोधपुर।  रक्षाबंधन त्यौहार है भाई-बहन के अनोखे रिश्ते का... एेसा रिश्ता जिसमें प्यार के साथ-साथ तमाम भावनाएं जुड़ी हैं... भाई जहां सुरक्षा व दायित्व का कर्तव्य निभाता है तो बहन प्रेम व समर्पण का निर्वहन करती है। दोनों ने चाहे कितनी भी गलतियां की हों, इस दिन सभी कड़वाहट दूर हो जाती है। इसी का एक उदाहरण गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन सेंट्रल जेल में नजर आया। जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद भाईयों को राखी बांधने कई बहनें यहां पहुंची।
रक्षाबंधन: जेल में बंद भाईयों के लिए उमड़ा बहनों का प्यार, आसाराम के लिए भी राखी लाई बहनें


सेंट्रल जेल के बसहर सुबह से ही बहनों का तांता लगा था, जो अपने भाई की कलाई पर राखी बांधना चाहती थीं। कतार में खड़ी बहनें अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं। इस दौरान यहां एक महिला आसाराम को राखी बांधने के लिए भी जेल पहुंची। त्यौहार व बहनों की भीड़ को देखते हुए जेल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।



जेल अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन भाई-बहनों के प्यार का प्रतीक है। इस दिन हर साल बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने आती हैं। भाई चाहे गुनाह कर के जेल में बंद हों, लेकिन बहनों के लिए तो उनका रिश्ता पवित्र है। इसी को मद्देनजर रखते हुए हम हर साल बंदियों की बहनों को राखी बांधने का अवसर देते हैं। हालांकि इसके लिए कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए जाते हैं। सिंह ने बताया कि सुबह सुबह आठ से शाम पांच बजे तक बारी-बारी से समूह में बंदियों को बाहर लाकर राखी उनकी बहनों से राखी बंधवाई गई।

बहनों को इसके लिए अपना पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य था। साथ ही पूरी सुरक्षा जांच के बाद ही उन्हें अंदर आने दिया गया। वहीं दूसरी ओर बंदियों को कड़े सुरक्षा घेरे में बाहर लाया गया। इसी बीच यहां एक महिला आसाराम को भी राखी बांधने पहुंची। सुबह से सेंट्रल जेल के बाहर बैठी ये महिला आसाराम के लिए राखी बनाती देखी गई। इसके बाद उसने कृष्ण भगवान की मूर्ति को वो राखी बांध दी। उसने काफी देर तक आसाराम को राखी बांधने का इंतजार किया, लेकिन सुरक्षा कारणों और आसाराम की तबीयत को देखते हुए महिला को निराशा हाथ लगी।