बाड़मेर 3 साल से फरार षराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढा -
बाड़मेर पुलिस थाना बायतु - मुकदमा नं. 61 दिनांक 20.06.2003 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बायतु में मुलजिम कौषलाराम उर्फ कोषलसिंह पुत्र सांन्दाराम उर्फ सोहनसिंह राणा राजपूत निवासी पांचला सांचोर हाल निवासी लालपुर थाना सरवाणा जिला जालौर काफी समय से अदालत में हाजिर नहीं होने पर अदालत द्वारा दिनांक 29.04.2013 को स्थाई वारण्ट जारी किया गया जिसकी पुलिस द्वारा काफी तलाष की गई मगर उसकी मौजूदगी का पता नहीं चलने पर थाना बायतु की विषेश टीम गठीत कर दस्तयाब करने के निर्देष देने पर टीम द्वारा अथक प्रयास कर मुलजिम की मौजूदगी का पता कर दिनांक 22.08.2016 को गांव लालपुर में एक बेरे पर नाम बदलकर निवास कर रहा था को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उक्त प्रकरण में वांछित होना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया जाकर कोर्ट में पेष कर जेसी करवाया गया । इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा लंम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
बाड़मेर पुलिस थाना बायतु - मुकदमा नं. 61 दिनांक 20.06.2003 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बायतु में मुलजिम कौषलाराम उर्फ कोषलसिंह पुत्र सांन्दाराम उर्फ सोहनसिंह राणा राजपूत निवासी पांचला सांचोर हाल निवासी लालपुर थाना सरवाणा जिला जालौर काफी समय से अदालत में हाजिर नहीं होने पर अदालत द्वारा दिनांक 29.04.2013 को स्थाई वारण्ट जारी किया गया जिसकी पुलिस द्वारा काफी तलाष की गई मगर उसकी मौजूदगी का पता नहीं चलने पर थाना बायतु की विषेश टीम गठीत कर दस्तयाब करने के निर्देष देने पर टीम द्वारा अथक प्रयास कर मुलजिम की मौजूदगी का पता कर दिनांक 22.08.2016 को गांव लालपुर में एक बेरे पर नाम बदलकर निवास कर रहा था को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उक्त प्रकरण में वांछित होना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया जाकर कोर्ट में पेष कर जेसी करवाया गया । इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा लंम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें